टीईटी टॉपर छात्र के घर जश्न का माहौल (UP-TET Topper Celebrating Time)

बिनौली (बागपत)। सिरसली गांव के दीपक तोमर ने माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में उच्च प्राथमिक स्तर पर प्रदेश टॉप किया है। इस शानदार उपलब्धि पर उसके घर जश्न का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
जनपद के सिरसली गाव के दीपक तोमर ने टीईटी में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। दीपक ने कुल 150 अंकों के पेपर में 129 अंक प्राप्त किए हैं। वर्तमान में वह दिगंबर जैन कालेज बड़ौत के बीएड सत्र 2010-11 के प्रशिक्षु हैं। दीपक ने बताया कि इस परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने प्रतिदिन छह से आठ घंटे तक पढ़ाई की थी। दीपक के पिता तेजवीर सिंह एक किसान हैं। कुशाग्र बुद्धि के दीपक का एकेडमिक रिकार्ड भी काफी उन्नत रहा है। उन्होंने हाइस्कूल में 66, इंटर में 67 और बीएससी में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे।
News : Jagran (27.11.11)
--------------------------------------
With 86 % marks , Deepak Tomar becomes topper of 2nd Exam (Class VI-VIII) Teacher Eligibility Test conducted by UP
congrats deepak bytheway apke 1st paper me kitne marks hai?i want 2 know that..............
ReplyDelete