/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, May 19, 2014

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : भर्ती के लिए लखनऊ में आंदोलन करेंगे टीईटी अभ्यर्थी

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : भर्ती के लिए लखनऊ में आंदोलन करेंगे टीईटी अभ्यर्थी 



Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 72825 Teacher Recruitment, UP-TET 2011, 

लखीमपुर खीरी। यूपी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक विलोबी मेमोरियल हाल के मैदान में की गई। इसमें भर्ती प्रक्रिया पर चर्चा की गई और लखनऊ में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।
यूपी टीईटी उर्त्तीण अभ्यर्थियों की बैठक विलोबी मेमोरियल हाल के मैदान में की गई। इसमें देवेश चंद्र त्रिवेदी ने कहा सर्वोच्च न्यायालय के 12 सप्ताह में भर्ती के निर्णय के बाद 8 महीने बीत गए हैं, लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार ने भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की है। प्रक्रिया शुरू नहीं की जाती तो टीईटी अभ्यर्थी लखनऊ में आंदोलन करेंगे। इस संबंध में 21 मई को डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। बैठक में बूटा सिंह, संदीप वर्मा, दिलीप रस्तोगी, मनोज कुमार द्विवेदी, श्रीधर मौर्य, अनूप कुमार शुक्ला, कौशल किशोर वर्मा, रविंद्र मिश्रा, संजय चौरसिया और श्याम किशोर पांडे सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे

News Source/ Sabhaar : Amar Ujala (19.05.2014)
******************




UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup

Read more: http://joinuptet.blogspot.com/#ixzz327ViXNjQ

50 comments:

  1. यदि सीनियर काउन्सिल पी पी राव,आर नरीमन(recommended judge) ,पी एस पटवालिया ,सोली सोराबजी, सतीश चन्द्र मिश्रा ,अमरेन्द्र शरण ,मीनाक्षी अरोड़ा समेत सभी वकील जाकर मुकुल रोहतगी की सहायता करते तब भी सरकार टेट मेरिट का बाल भी बाँका नही कर पाती ,,,,, टेट मेरिट यदि वकीलों की मोहताज होती तो अब तक टेट मेरिट बीच चौराहे पर नीलाम हो चुकी होती और एकेडमिक वाले अब तक एक साल की तनख्वाह ले चुके होते ,,

    ReplyDelete
  2. इलाहाबाद उच्च न्यायालय में ऐसा चक्रव्यूह रचा गया है कि ना सिर्फ 72825 बल्कि उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में अब जितनी भी भर्तियाँ होंगी टेट मेरिट से ही होंगी,,,

    ReplyDelete
  3. 25 मार्च को न्यायमूर्ति दत्तू ने सरकार को 12 हफ्ते में हर हाल में भर्ती करने का आदेश दिया था जबकि दत्तू साहब अच्छी तरह जानते थे कि लोकसभा चुनाव के कारण किसी भी हाल में सरकार के लिए तय समय सीमा में भर्ती करना संभव नही है ,,,भर्ती के लिए 12 हफ्ते और माँगने का मतलब है सरकार भर्ती करने की अनुमति माँग रही है ,,,,, इससे ज्यादा और क्या चाहिए आपको कि सर्वशक्तिमान सरकार का 72825वाँ शत्रु एक सितम्बर तक नियुक्तिपत्र हासिल कर लेगा,,,, टेट मोर्चे में भय के व्यापार को तत्काल प्रभाव प्रतिबंधित किया जाता है ,,, ख़ुशी-ख़ुशी कोई चन्दा देना चाहता तो स्विस बैंक के एकाउंट नंबर दस अंडे में एक दो अंडे डाल सकता है ,,,,टेट मेरिट समर्थकों का डरना मना है क्योंकि डराकर जेब काटने के experts की टेट मोर्चे में कमी नही है ....

    ReplyDelete
  4. 1
    1
    1
    Girl : I'm jealous when other Girls are Looking but You..
    Boy : Don't be jealous baby..
    Girl : Why??
    Boy : B'coz u have
    something that they don't...
    Girl : What??
    Boy : My heart

    ReplyDelete
  5. आखिरकार सॉफ्टवेयर वाली बात गलत निकली,,, किसी डाइट को कोई सॉफ्टवेयर उपलब्ध नहीं कराया गया है बल्कि सिर्फ उन्हे वो फ़ारमैट दिया गया है जिसमे वो एक्सेल शीट पर सभी अभ्यर्थियों का डाटा फीड कर रहे हैं ....
    सहारनपुर डाइट से प्राप्त सूचना के अनुसार,,,, फीडिंग का कार्य पूरा हो गया है तथा पुनः निरीक्षण किया जा रहा है जो कि कल तक पूरा हो जाएगा,,, अभी तक btc के छात्रों द्वारा फीडिंग कराई जा रही थी लेकिन आज उन्हे डाइट से वापस लौटा दिया गया... हो सकता है कल शाम तक वे पूरी एक्सेल शीट scert को ईमेल कर दें ... क्योंकि 20 मई डाटा भेजने की अंतिम तिथि है ।
    इसी शीट के द्वारा सॉफ्टवेयर की सहायता से NIC पूरा डाटा ऑनलाइन करेगा ...
    हम आप सभी की हेल्प करने मे सदा तत्पर हैं बस एक ही विनती है कि सही भाषा का प्रयोग करते हुए ही डिस्कसन करें... धन्यवाद

    ReplyDelete
  6. निरहुआ क्रांतिकारी ' विद्रोही ' ---
    साथियों,
    समय बढ़वाने की सरकारी अपील को रजिस्ट्रार महोदय ने स्वीकार कर लिया है,,अब निश्चित डेट पर होगी सुनवाई और इस अपील पर फैसला।
    जय हिन्द जय टेट।

    ReplyDelete
  7. SC UPDATE....APPEAL REGARDING EXTENDING TIME LIMIT HAS BEEN ACCEPTED IN REGISTRAR OFFICE IN SC .....WAIT FOR FULL UPDATE

    ReplyDelete
  8. साथियों,
    सरकारी अपील रजिस्ट्रार द्वारा स्वीकार कर ली गई है।
    सुनवाई के बाद होगा फैसला।
    जय हिन्द।

    ReplyDelete
  9. 26 may andolan? Kya ye theek bat h friends?
    Morche ki agrim pankti se to aisi koi b awaj nahi ayi hai abhi tak.
    Please koi b ek leader is bat ko confirm kijiye
    Dhanyavaad

    ReplyDelete
  10. सरकार के इस कारनामेँ का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवकोँ की कमर तोड़कर अपनी पराजय की ज्वाला को शान्त करना है,,,,,,
    वर्तमान सरकार एवं पूर्व सरकार (माया,मुलायम) ने सर्वदा बदले की राजनीति की है, जिसका परिणाम इन दोनो को लोकसभा चुनाव मेँ मिल चुका है ।
    मेरे किसी मित्र ने एक सुझाव दिया था कि क्योँ न अपने इस मुद्दे को पूर्व शिक्षामन्त्री, मुख्यमन्त्री, बीजेपी अध्यक्ष एवं भावी गृहमन्त्री 'राजनाथ सिँह' तक पहुँचायी जाए,,,,,,,
    मेरे हिसाब से यदि कानूनी रुप से देखा जाए तो हम वैसे हीँ बेहद मजबूत स्थिति मेँ हैँ, और देखा जाए तो 73 जनपदोँ मेँ इस समय बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद हैँ, जिनके द्वारा हम बड़ी सरलता से अपनी बात केन्द्र तक पहुँचा सकते हैँ।
    आवश्यकता है तो एक प्रभावशाली ज्ञापन तैयार करने की जिसमेँ निम्न बातेँ सम्मिलित होँ-
    1. सपा सरकार की कुटिल राजनीति ।
    2. 72825 भर्ती से सम्बन्धित मृतक अभ्यर्थियोँ की सूची ।
    3. उत्तर प्रदेश मेँ भारी संख्या मेँ प्राथमिक शिक्षकोँ की कमी ।
    4. शिक्षक भर्ती सम्बन्धित सर्वोच्चन्यायालय द्वारा समय-समय पर उत्तर प्रदेश सरकार को दी जाने वाली चेतावनी ।
    5. उत्तर प्रदेश मेँ आर टी ई के उल्लघंन सम्बन्धित दस्तावेज ।
    6. 72825 शिक्षकोँ की भर्ती सम्बन्धित विभिन्न स्तर के न्यायालय द्वारा प्रदत्त न्यायालयी आदेश ।
    7. 72825 शिक्षकोँ की भर्ती मेँ, अभ्यर्थियोँ द्वारा निवेशित सकल आर्थिक व्यौरा ।

    ReplyDelete
  11. निश्चित रुप से देखा जाए तो राजनैतिक रुप से प्रताड़ित 72825 अभ्यर्थियोँ का हल इस वर्तमान असंवैधानिक सपा सरकार के कूटनीतिक रवैए को नष्ट करके, किया जा सकता है ।

    ReplyDelete
  12. साथियों,
    सरकार की समय सीमा बढ़वाने वाली अपील स्वीकार हो गई है।
    सुनवाई के बाद होगा फैसला।

    ReplyDelete
  13. टेट साथियो जैसा कि आप सभी जानते है कि सरकार ने sc मे शिक्षक भर्ती के लिए 12 सप्ताह का अतिरिक्त समय माँगते समय अभी तक शिक्षक भर्ती के संबंध मे कछुआ चाल से हुई प्रगति का पूरा विवरण शपथ पत्र के माध्यम से दिया है फिर भी कुछ लोगों को भर्ती होने या न होने पर संदेह करना समझ से परे है । हम और आप चाहकर भी सरकार के रुख मे परिवर्तन नही ला सकते । जो कुछ हो रहा है या होगा sc के आदेश के अनुपालन मे होगा । कब और कैसे होगा यह तय करना sc का काम है और उसका अनुपालन सुनिश्चित करना सरकार का काम है । सरकार को समय मिलेगा या नही । मिलेगा तो कितना मिलेगा यह निर्णय sc उसकी प्रगति रिपोर्ट के आधार पर लेगी इसके लिए हमे परेशान होने की आवश्यकता नही है । जब वह अपनी दुर्गति से सीख नही ले सकते तो अन्य उपाय नाकाफी होने की ज्यादा संभावना है । फिर भी आवश्यकता पड़ने पर सभी विकल्प खुले है और उन पर अमल करने के लिए हम सब कटिवद्ध है । आज अग्रिम पंक्ति के कई साथियों से हुई फ़ोन वार्ता मे संकेत मिले है कि अब हमारे मामले मे एक सप्ताह के अंदर हर हाल मे आवश्यक कार्यवाही सरकार द्वारा पूर्ण कर ली जाएगी । यह निर्णय वह स्वेच्छा से नही बल्कि sc के दबाव मे लेगी । उम्मीद है तब तक समय सीमा की माँग संबंधी याचिका का भी निस्तारण हो जाएगा । सरकार भर्ती शुरू कर प्रगति रिपोर्ट शपथ पत्र के माध्यम से sc मे दे चुकी है इसलिए बिना वजह अपना रक्तचाप न बढ़ाएँ । यह भर्ती sc के दिशा निर्देशन मे हो रही है और उसी के दिशा निर्देशन मे पूर्ण होगी । टेट मोर्चा सरकार की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है । टेट मोर्चा आवश्यकता पड़ने पर हर स्थिति से निपटने मे आप सभी के सहयोग से सक्षम है । इसलिए खुश रहे स्वस्थ रहे व्यस्त रहे अच्छे दिन आने की शुरुआत हो चुकी है तो साक्षात्कार भी होगा ऐसी परमपिता से अपेक्षा है । सत्यमेव जयते ।

    ReplyDelete
  14. Time Extenson ki puri copy read karne par mai itna kahna chahunga ki isme sarkar dawara koi bhi negative baat nahi kahi gayi hai..
    siway time maange ke..aur mere anusaar sarkar ko time 4-6 weeks ka mil sakta hai..
    Sarkar ne saaf likha hai apni prayer me ki hum bharti shuru kar chuke hain par time kam pad raha hai..ap 12 weeks ka time de chuke hain 12 weeks ka aur de dijye..ya apne anusar time de dijiye..
    bharti jarur puri hogi shuruat ho chuki hai.khatam june na sahi july to me.

    ReplyDelete
  15. MITRO AB U.P. MAIN SUDHAR HOGA KYOKI JIS DAMDARI SE AAPNE U.P. KI 73 SEATS PAR B.J.P KE SANSAD BAITHAYE HAIN USKA MANOVAGYANIK DABAW SAMAJWADI PARTY KI SARKAR PAR JAROOR DIKHEGA.

    ReplyDelete
  16. आज सरकारी वकील सत्य मित्र गर्ग द्वारा समय बढवाने के लिये अर्जेंसी कोर्ट में जो अपील डाली गयी है
    तो रजिस्ट्रार महोदय ने उस अपील को सुनवाई के लायक मानते हुये डेट देने का फैसला कर लिया है।
    और बाद मे डेट भी मिल जायेगी
    सरकार अपने मैटर को जल्द से जल्द अर्जेंसी कोर्ट में छुट्टियों में ही सुनवा लेना चाहती है।
    क्योंकि जुलाई में तो कानूनन अपने आप ही दत्तू सर की बेंच में जाना पड़ता ।
    इसलिए छुट्टियों में किसी और बेंच में सुनवाई चाहती है ताकि राहत मिल सके
    फिलहाल डेट बाद मे पता चल पायेगी ।कि कब सुनवाई होनी है ।
    उम्मीद है जल्द के दिनों की ही डेट मिलेगी

    ReplyDelete
  17. 'आँखे' कितनी अजीब होती है,
    जब उठती है तो दुआ बन जाती है,
    जब झुकती है तो हया बन जाती है,
    उठ के झुकती है तो अदा बन जाती है
    झुक के उठती है तो खता बन जाती है,
    जब खुलती है तो दुनिया इसे रुलाती है,
    जब बंद होती है तो दुनिया को ये रुलाती है...!!
    "हर रिश्ते में विश्वास रहने दो; जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो;
    यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का; न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो..!"

    ReplyDelete
  18. सरकार का एक और दांव अर्जेंसी एप्लीकेशन भी लगायी और पहुंचे भी नहीं |
    मंशा साफ़ दिख रही है कुत्तों की टाइम निकलने की |
    आज सत्य मित्र गर्ग नहीं पहुंचे थे कोर्ट |
    कल पता चल सकता है डेट का |||||||||||||
    घटिया नीति आखिरी दांव भी खुल के नहीं आ रहे हैं सामने |||||||||
    छी छी छी छी छी !!!!!!!!!!!!

    ReplyDelete
  19. Supreme court ne Sahara Malik ko fatkar lagate hue kaha ki logical proposal ke sath court me aana,
    tab tak tihad jail me marte raho..
    Agla no up c.m. Ka

    ReplyDelete
  20. मित्रो मोदी जी तो पीएम बन गये... कोई गृह मंत्री, कोई विदेश मंत्री, कोई रक्षा मंत्री, कोई रेल मंत्री, कोई वित्त मंत्री... फलाना ढिमका तमाम मंत्री बनाएँ जायेंगे... लेकिन कोई ये भी तो बताये कि विपक्ष का नेता कौन बनेगा ...??

    ReplyDelete
  21. NAMSKAAR SATHIYO,,,,,,
    U.P. GPVT NE 72825 PRATHMIK
    SHIKSHAKO KI NIYUKTU HETU H'BLE
    S.C. ME "TIME EXTEND" KARANE
    HETU JO "URGENCY APPLICATION"
    DAKHIL KI HAI, USKI COPY HUM LOGO
    { SUJEET JI, JITENDRA. SADANAND JI}
    KO PRAPT HO CHUKI HAI, JISKI HUM
    LOGO NE STUDY KAR LI HAI.
    "URGENCY APPLICATION" ME GOVT
    NE 25/03/2014 KE NIYUKTI SE
    RELATED AB TAK KE KARYO KO
    VISTAAR SE S.C.KO BATAYA HAI,
    ISKE KE SATH-SATH NIYUKTI
    PRKRIYA COMLETE KARNE HETU 12-
    WEEK TIME AUR MAGA HAI.,,,,,,
    "URGENCY APPLICATION" ME GOVT
    DWARA NIYUKTI PRKRIYA COMLETE
    NA KAR PAANE KA KOI JIKRA NHI
    KIYA GAYA HAI ARTHAT YE MATRA
    EK AFWAH HAI,,,,,,
    AAJ VISHAM PARISTHITIYO ME
    SUJEET BHAI, Mr. PRASHANT SHUKLA
    ADVT KE SATH SUBAH HI DELHI
    PAHUCH GAYE THE. KINTU Mr.
    SATYAMITRA GARG ADVT KE S.C.
    NA AANE KE KARAN ABHI HEARING
    KI KOI DATE FIX NHI HO SAKI HAI.
    DATE NEXT FRIDAY OR MONDAY KO
    LAGNE KI SAMBHAVANA HAI,,,,,,,,,
    SADANAND JI ALLAHABAD ME HAIN
    AUR HAMARE ADVOCATES KE
    SAMPARK ME BANE HUE HAIN,,,,,,,
    MAIN, JITENDRA SINGH PRADESH KE
    ACTIVE SATHIYO SE LAGATAR
    SAMPARK BANAYE HAI,,,,,,,,
    HUM LOG {SUJEET, SADANAND,
    JITENDRA} EK-DUSRE KE LAGATAR
    SAMPARK ME HAI AVM SAARI
    PARISTHITIYO PAR NAZAR RAKHE
    HUE HAIN,,,,,, THANX;

    ReplyDelete
  22. lekin jin logo ka data miss ho gaya hai aisa gov, kah rahi hai unka hya ho aur kahi aisa na ho ki 2012 ke vigyapan ke logo ka data uplode kar ke barti kar de to is bare me kya kahegen

    ReplyDelete
  23. attantaion for tet merit nahi to bharti nahi

    ReplyDelete
  24. बड़ा कठिन ये प्रश्न है भैया आये बारम्बार।।।
    इतनी उम्र होगी तुम्हारी क्या करते हो कारोबार।।।
    कैसे कहे उनसे कि हम तो 72825 का करते हैं इन्तेजार।।

    ReplyDelete
  25. SC news-
    "mitro aaj Extnsn k liye date nahi mili kyu k sarkar k Satya Mitra garg abhi bhi hmare liye Bharti shatru Garg bane huye hai." abhi bhi nhi sudhar rhe h inko pata h bachnge nhi lekin beman se kiya gya kaam aise hi hota h.
    "dont wry

    ReplyDelete
  26. आजकल हमारे टेटियन योद्धा सरकार द्वारा समय बढ़वाने के लिये सुप्रीम कोर्ट मेँ लगाये गये प्रार्थऩापत्र को लेकर अफवाओँ की वजह से बे वजह परेशान हैँ। सैक्सन विभाग उ॰ प्र॰ सरकार को सुनवाई के लिये कोई तारीख नहीँ दे सकता। आगे सम्भावना यह है कि सरकार जून के पहले या दूसरे सप्ताह मेँ सुनवाई के लिये कोर्ट मेँ मेन्शन करायेगी तभी कोई तारीख मिलेगी। इसकी सूचना हमारे सभी ए ओ आर को पहले ही दे दी जायेगी। सरकार के पास अभी कोर्ट मेँ मेन्शन कराने के लिये कोई ठोस आधार नहीँ है इसके लिये सरकार को भर्ती की प्रगति रिपोर्ट दिखानी होगी जो अभी तक कुछ नहीँ है। हमारी ए ओ आर शारदा देवी के अनुसार कोर्ट मेँ पैरवी के लिये हमेँ किसी सीनियर वकील की आवश्यकता नही है।
    धन्यवाद !

    ReplyDelete
  27. साथियोँ सुप्रभात!
    __________________________________________________
    सच्ची दुआऐँ दुनिया मेँ सर्वशक्तिशाली है तो आज आप सभी साथी दिल से दुआ करो क्योँकि हमारे वरिष्ठ और कर्मठ साथी अनिल भाई (बागपत) के पिताजी कैँसर से पीड़ित हैँ और अनिल भाई उनके उपचार के लिए हिमाचल प्रदेश गये हुए हैँ।मैँ स्वयं उनके स्वस्थ्य होने की भगवान से प्रार्थना करता हूँ।

    ReplyDelete
  28. jab se time extention ki bat chali hai prakriya aur dhire ho gayi hai.ye lok klyankari rajya ho kar samanti nirankus ,ghamandi shashan ki tarah vyavhar kar rahe hai. Kahi se ye nahi lag raha hai ki ye sarkar court ke order ke anupalan ka puri kshamta se palan kar rahi hai. In pristhitiyo15-20 dino me koi counsling ki bat karana bemani lag rahi hai.

    ReplyDelete
  29. आज का विचार
    _________________________________________________
    बिखरने दो होंठों पे हंसी की फुहारों को दोस्तों,
    प्रेम से बात कर लेने से जायदाद कम
    नहीं होती.......!!!!!

    ReplyDelete
  30. सुप्रभात मंगलवार ..............
    हमारे देश में मस्जिदों में महंगी चादरे चढ़ाई जाती है, मंदिरों में भगवान की मूर्ति को स्नान कराने के लिए दूध, दही, घी, पानी आदि का उपयोग किया जाता है जो अंततः नालियों की शोभा बनता है। हमारे देश की नालियाँ तो उन गरीब बच्चों से भी कई ज्यादा भाग्यशाली है जिन्हें दो वक्त का खाना भी नसीब नहीं होता। फिर 45 रुपये लीटर का दूध, 600 रुपये किलो का घी, दही आदि तो उनके लिए दिवा स्वप्न सा ही है।
    देश में करोड़ों लोग गरीबी, भूखमरी और कुपोषण के शिकार हैं उनके तन पर मौसम की मार से बचने लायक कपडे भी नहीं होते। इस बात को नजरंदाज कर मंदिर मस्जिदों में चादर, दूध, दही , घी की नदियाँ बहाने वाले महान भक्तों से मैं पूछना चाहता हूँ कि क्या उन्हें सच में ऐसा लगता है कि वो कोई अच्छा काम कर रहें हैं जिससे प्रसन्न होकर भगवान उनकी मनोकामनाएं पूरी करेंगे। अगर उन्हें ऐसा लगता है तो फिर उनसे बड़ा मुर्ख और कोई नहीं।
    मेरी नज़र में उनका यह कृत्य अमानवीय है। दूध, दही, घी और अन्य खाने की उपयोगी वस्तुओं का इस तरह व्यर्थ उपयोग जो लाखों लोगों के जीवन को बचाने में काम आ सकती थी, एक घोर अपराध है। बेहतर होता अगर भगवान के नाम पर ही ये चीजे जरुरतमंदों में बाँट दी जाती

    ReplyDelete
  31. इस हफ्ते होंगे कई अहम फैसले
    लखनऊ । लोकसभा आम चुनाव 2014 की आचार
    संहिता सोमवार को खत्म हो गयी है। अब
    मंगलवार से लेकर शुक्रवार तक शिक्षा विभाग
    में कई अहम फैसले होंगे। मसलन अध्यापक
    पात्रता परीक्षा 2014 की मेरिट घोषित होगी।
    इसके साथ ही बीटीसी 2013 में बची सीटों पर
    प्रवेश को लेकर निर्णय भी इसी सप्ताह में
    होगा। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर
    72825 सहायक अध्यापकों के पदों पर
    भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की दिशा में काम
    होगा। अभी तक छह लाख
    आवेदनपत्रों की फीडिंग का काम चल रहा है,
    जो इसी सप्ताह पूरा होना है। बेसिक
    शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने
    कहा कि अभी तक चुनाव आचार संहिता लागू होने
    के कारण नीतिगत फैसलों के लेने पर रोक
    लगी थी। अब यह रोक हट चुकी है। ऐसे में
    विभागीय कार्य तेजी से शुरू किये जाएंगे,
    ताकि नये शैक्षिक सत्र से पहले
    सभी तैयारियों को पूरा किया जा सके।

    ReplyDelete
  32. सरकारी AOR सत्यमित्र गर्ग की अनुपस्थिति के कारण , कोई तारीख फिक्स नहीं हो पाई ,
    सम्भवतः अगले शुक्रवार या सोमवार को लग सकती है डेट ,
    उत्तर प्रदेश टेट संघर्ष मोर्चा , के सक्रीय सदस्य delhi में डटे है , पुरे प्रदेश के जिला अध्यक्षों एवम सक्रीय सदस्यों से फोनिक संपर्क और तालमेल बना हुआ है , वे सभी परिस्थितियों पर बनाये हुए है नजर ,

    ReplyDelete
  33. यदि भारत की 121 करोड़
    लोगों में से
    सिर्फ 10% लोग
    प्रतिदिन 10 रुपये
    का घरेलू रस पियें तो महीने भर
    मे होता है
    लगभग " 3600 करोड़ "...!!!!
    अगर आप...
    कोका कोला या पेप्सी पीते
    हैँ तो ये " 3600 करोड़ " रुपये
    देश के बाहर चले
    जायेँगे....
    क्योकि ये लुटेरी विदेशी कंपनियाँ हैं...।

    ReplyDelete
  34. बाबा रामदेव की 300+ सीट
    वाली भविष्यवाणी सही साबित
    हो गयी, अब 400 लाख करोड़
    काला धन वाली भी सही हो जाए
    तो हम अपना हिस्सा लेकर मास्टरी की जॉब का इन्तजार छोड़ें !

    ReplyDelete
  35. !
    बे
    !
    बी
    !
    !

    !

    !
    !
    बा
    !

    !
    !
    तो
    !
    !
    सु
    !
    नो
    !
    !
    !

    !
    रा
    !
    !
    मैं अक्सर जानबूझ कर पेन्सिल की नोंक तोड़ देता था !
    क्योँकि पूरे क्लास में शार्पनर लाने वाली इकलौती लड़की एक ही थी !

    ReplyDelete
  36. भर्ती को ले कर कुछ मित्र बिचलित हो रहे ऐसे सभी भाई बहन ये कटु सत्य हैँ ये भर्ती जरुर होगी ।
    आंदोलन पर अभी निर्णाय इस लिये नही लिया जा रहा क्यो की बेसिक शिक्षा सचिव तथा मुख्य सचिव ने कहा था 20 तारिख तक आप लोगो के आवेदन की फीडिँग तथा स्कैनिँग का कार्य पुरा कर के मिडिया के माध्यम से अवगत करा देगेँ ।
    मेँ चाहता हु आंदोलन जुन के प्रथम सप्ताह मेँ किया जाये तथा तब तक इंतजार कर लिया जाये बाकी आप लोग जैसा चाहे मेँ तैयार हु।

    ReplyDelete
  37. !
    !
    !
    !
    !
    !
    सु
    !
    नो
    !
    !
    !

    !

    !
    नी
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    Hamein Aapki Jaan Nahi Sirf Saath Chahiye,
    Sacchi Dosti Ka Sirf Ek Ehsaas Chahiye,
    Jaan To Dost Ek Pal Mein Di Ja Sakti Hai,
    Par Hume Aapka pyar Aakhri Saas Tak Chahiye.

    ReplyDelete
  38. 1
    1
    1
    Pani Se Tasveer Kaha Banti Hai,
    Khawabo Se Taqdeer Kaha Banti Hai,
    Kisi B Rishte Ko Schche Dil Se Nibhao, Kyuki
    Ye Zindagi Phir Wapas Kaha Milti Hai,
    Kon Kisi Se Chah Kar Dur Hota Hai, Har
    Koi Apne Halaat Se Majbur Hota Hai,
    Hum To Bus Itna Jaante Hai, Har Dost
    Moti Aur Har pyar Kohinoor Hota Hai.

    ReplyDelete
  39. मेने प्रारंभ से देखा है कुछ लोग ब्लाग पर बहुत मेहनत करके लम्बी-लम्बी पोस्ट लिखते है, जिसमे भर्ती सम्बन्धित अनके समश्याओ का ज़िक्र होता है और बाकि लोग उन्हें पड़कर सिर्फ परेशान होते है।
    जिन लोगो को आज भी ये भरोषा है कि सरकार भर्ती करने के मूड में नही है वो अच्छा हो कि कोई और रोजगार खोज ले क्योकि जब भ्रम टूटते है तो अच्छा होने पर भी दुःख पहुँचता है। आप सभी की जानकारी के लिए बता दूँ कि अब भर्ती सरकार के मूड पर निर्भर नही है "भर्ती तो होगी और ये ही करेंगे" और रही बात समय बडवाने की तो ये SC याचना लेकर गये है कोई फरमान सुनाने नही। इनकी प्रार्थना पर क्या होगा और कितना समय इनको मिलेगा ये माननीय कोर्ट के अपने विवेक पर निर्भर करेगा। किसी भी दशा में आदेश में फेरबदल नही होगा। ना ही सरकार को कोई राहत मिलने जा रही है। अधिकारियो के चुनाव में व्यस्त होने के बहाने पर फटकार के साथ अधिकतम 2-4सप्ताह ऒर मिल जाये तो कोई समश्या की बात नही है। और ना ही इसके लिए टेट मोर्चे को वकीलों की फ़ौज खड़ी करने की आवश्यकता है।
    भर्ती पूर्ण होने हेतु कार्य कछुआ गति से ही सही लेकिन अनवरत जारी है। जिसे हर-हाल में पूरा करना सरकार की जिम्मेदारी/मजबूरी है।
    "हम सभी को समश्याओ का सामना करना पड़ता है, परन्तु महत्वपूर्ण बात यह है कि हम इनका सामना किस ढंग से करते है।"
    जय हिन्द जय टेट जय भारत

    ReplyDelete
  40. फ्रेंड्स आज शायद सरकार द्वारा डाइट्स को दिए गए समय की आखिरी तारीख है |
    मेरिट बनाके लिस्ट सौंपनी थी उस पैटर्न में जो बहुत दिन से ग्रुप पे पोस्ट किया जा रहा था |
    उसकी जानकारी जैसे ही पता चले बताइयेगा यहाँ |
    मेरे अनुसार कुछ नहीं है आज क्यूंकि कैबिनेट की मीटिंग है और शिक्षा शत्रुओं से प्रेम प्रसंग देख ही लिया होगा आपने|
    बाकी देखते हैं शाम तक |

    ReplyDelete
  41. एक विचार है जिसे मैं दिल्ली मे उपस्थित अपने टेटयोद्धायों से कहना चाहता हुँ...कोर्ट की भाग दौड के बाद यदि थोडा भी समय मिले तो 72825 के मैटर को लेकर एक ज्ञापन पत्र टेट मोर्चा उ.प्र. के तरफ से भाजपा अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह या यूपी के प्रभारी श्री अमित शाह को सौंप कर दिल्ली के अंग्रेजी मीडिया मे प्रकाशित कराने का यथासंभव प्रयास किया जाय...सभी साथी अपने विचार दें..

    ReplyDelete
  42. कल शेरो का आगमन लखनऊ के पावन धरती पर
    __________________________________________________
    Dosto-
    उ0प्र0 टी0ई0टी0 उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की अति महत्वपूर्ण बैठक 21 मई 2014 दिन बुधवार को बरादरी पार्क केसरबाग लखनऊ मे होगी जिसमे सभी जिलाध्यक्षो एवं सक्रिय सदस्यो की गरिमामयी उपस्थिति आवश्यक होगी ।
    Thanks

    ReplyDelete
  43. इतना तो यकीं है किनारा भी नसीब होगा मुझे...
    सासें रोकने का हुनर मुझे बख़ूबी आता है..
    वजन तो खुली आंखों का पानी में पता चलता है...
    आंखे बंद करके उतराने का हुनर हमें आता है..
    तबाही को क्यों गिनते हो हर रोज तुम लोग..
    तुम्हारे घर में भी तो शक़ रोज आता है..
    ख़ुद की ज़मीन पर हैसियत बिछा के देखो..
    मखमली गद्दों से बेहतर नींद का गट्ठर आता है..
    आज़मा के देखो तो सही एक बार...
    कैसे लड़ने का तज़ुर्बा काम आता है.

    ReplyDelete
  44. आंदोल के अगुआ
    नबीन जी
    पाठक जी
    निरहुआ जी
    गणेश जी
    अनिल बागपत
    सदान्नंद
    रमा तिवारी
    राजेश तिवारी
    परवेज भाई
    अबिनास यादव
    सुजीत जी
    राम बाबु
    दुबे जी
    बिबेका न्नंद जी
    राजेश जी
    मीना तोमर
    चौधरी जी
    राकेश यादव
    ये वो लोग हैँ जो पुरे आंदोलन को धार देने मेँ सक्रिँय भुमिका निभाते थे हैँ तथा रहेगेँ भी

    ReplyDelete
  45. 1
    1
    1
    Zindagi mein aap kitne khush h this is not important But… Zindagi mein apki wajah se kitne log khush hai this is important…!!

    ReplyDelete
  46. काम की बात
    प्राप्त जानकारी के अनुसार बैसिक शिक्षा सचिव को कल ही सभी जिले के डायट प्रार्चाय अपने अपने जिले का डाटा फिडिँग कर के सीक्रेट को भेज देने की सुचना दे दिये हैँ ।

    ReplyDelete
  47. अब चलो बेबी ऊपर छत पर चलते हैं देखो न कितनी धूल भरी आँधी चल रही है

    ReplyDelete
  48. टेटवीरों ... तुम लोग भर्ती करवाओ यार .... भर्ती ना होने की वजह मेरी गर्लफ्रेंड मुझसे शादी नहीं कर रही है ... !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    वो भी मुझे डेट पर डेट दे रही है ......

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।