/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, July 7, 2014

Shiksha Mitra News Samayojan शिक्षामित्रों के समायोजन के खिलाफ याचिका

Shiksha Mitra News Samayojan शिक्षामित्रों के समायोजन के खिलाफ याचिका

Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News

Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra, Shiksha Mitra Vs BTC

लाहाबाद : बड़ी संख्या में शिक्षामित्रों के समायोजन को उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई है। बीटीसी संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश एवं टेट मोर्चा उत्तर प्रदेश ने इस संबंध में याचिका दायर की है। आरोप है कि प्रदेश सरकार नियमों की अनदेखी करके शिक्षामित्रों को लाभ देने पर उतारू है। इसमें उच्चतम न्यायालय के फरमान एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देशों की अनदेखी हो रही है। प्रकरण की सुनवाई नौ जुलाई को होगी

प्रदेश में 2001-02 में संविदा के आधार पर शिक्षामित्रों  को नियुक्ति मिली थी। अधिकांश शिक्षामित्र हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट पास थे। इसमें आरक्षण प्रक्रिया लागू नहीं हुई थी। सरकार ने शिक्षामित्रों को स्नातक कराने के लिए अनुमति ली और दूरस्थ शिक्षा के तहत कई ने स्नातक किया, वहीं करीब आधे से अधिक शिक्षामित्रों ने नियमों को ताक पर रखकर कॉलेजों में रेगुलर स्नातक किया। सरकार ने शिक्षामित्रों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए बीटीसी दूरस्थ शिक्षा के तहत करवाने का निर्णय लिया।
बीटीसी संघर्ष समिति के एहतेशाम ने बताया कि इन विसंगतियों को लेकर संतोष कुमार मिश्र ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। प्रकरण में निर्णय सुरक्षित रखा गया है। इसके बाद भी प्रदेश सरकार टीईटी के बिना समायोजन करने जा रही है। जबकि टीईटी पास होना सुप्रीम कोर्ट का आदेश और मानव संसाधन विकास मंत्रालय का निर्देश है। अधिवक्ता जीके सिंह, वीके सिंह ने याची नीलेश कुमार सिंह एवं चार अन्य ने स्टेट ऑफ यूपी और वकील अशोक खरे एवं सिद्धार्थ खरे ने आनंद कुमार यादव व दो अन्य की ओर से स्टेट ऑफ यूपी के तहत याचिका दाखिल की है
.....................
एक और याचिका पर सुनवाई

इलाहाबाद : शिक्षामित्रों   के समायोजन के खिलाफ बीटीसी वालों ने भी याचिका दायर की है। शिवम राजन व अन्य की याचिका पर सुनवाई चल रही है। हालांकि यह याचिका उस समय हुई थी जब शिक्षामित्रों के समायोजन का शासनादेश भी जारी नहीं हुआ था

News Source Sabhaar : Jagran (
Publish Date:Monday,Jul 07,2014 07:33:31 PM | Updated Date:Monday,Jul 07,2014 07:33:22 PM)

87 comments:

  1. ये तो इस समस्या का कोई खास हल नहीँ हुआ, मतलब अभी भी आपको प्रिँट आउट निकाल कर भेजना होगा तत्पश्चात् पुन: फीडिँग, स्कैनिँग, मर्जिँग और सबसे बड़ी बात यह है कि इस बात की क्या गारंटी कि दोबारा ये सही फीडिँग करेँ ।

    ReplyDelete
  2. एक बार रजनीकांत तलवारबाजी के एक
    मुकाबले में पहुंचे।
    वहां चीन, जापान और कई अन्य देशों से
    तलवारबाजी के लिए योद्धा पहुंचे थे।
    पहले चाइनीज तलवारबाज ने एक बाल के
    दो टुकड़े कर दिए।
    उसके बाद आए जापानी ने उड़ती हुई
    मक्खी की गर्दन काट दी।
    रजनीकांत ने मच्छर उड़ाया..
    अपनी तलवार घुमाई…
    लेकिन मच्छर उड़ता रहा।
    जापानी और चाइनीज
    दोनों ही काफी खुश
    हुए और उन्होंने रजनीकांत से पूछा,
    “मच्छर तो अभी भी उड़ रहा है?”
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    रजनीकांत ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया,
    “उड़ तो रहा है, लेकिन अब वह कभी बाप
    नहीं बन पाएगा।

    ReplyDelete
  3. शिक्षामित्रों के समायोजन के विरोध में बी.टी.सी. और टेट मोर्चा द्वारा संयुक्त रिट आज फाइल हो गई है,,,हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट अशोक खरे के असिस्टेंट द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस रिट पर सुनवाई 9 जुलाई को होगी। जूनियर भर्ती मामले में आज हमारे केस का नंबर नहीं आया किन्तु कल इस पर भी सुनवाई होनी है।
    जय हिन्द-जय टेट।।

    ReplyDelete
  4. जूनियर वाले आज खुश हैं कि स्टे नही लगा और मैं यह सोचता रहा कि पहले से स्टे लगी भर्ती पर स्टे का भय दिखाकर एकेडमिक वालों को मैंने मुफ्त का टेंशन दिया .....
    नीलम कुमारी वाली याचिका पर पहले से ही नियुक्ति पर स्टे लगा हुआ है ना ?,,,,,,
    सरकार से कहो पहले उस स्टे को डिवीजन बेंच से vacate कराये तब लम्बी फेंके ....

    ReplyDelete
  5. रिश्ते बनते रहें.....
    इतना ही बहुत है
    सब हँसते रहें......
    इतना ही बहुत है......
    हर कोई हर वक़्त
    साथ नहीं रह सकता.....
    याद एक दुसरे को
    करते रहें.....
    इतना ही बहुत है.....

    ReplyDelete
  6. If
    you
    love
    me
    only
    in
    my
    dreams
    .
    .
    .

    let
    me
    sleep
    F
    O
    R
    E
    V
    E
    R__________________________________
    .
    .
    I had Never cared for someone As
    I do for You

    I wanna tell this to you,
    You are my heart and soul
    too..

    I wanna tell this to you..
    I Am nothing without you..

    I wanna tell this to you..
    Few Expressions cant be expressed
    In words..

    I Wanna tell this to you..
    My heart is beating and Its beating
    for you..

    I Wanne tell this to you..
    I LOVE YOU MY SWEETHEART !!

    ReplyDelete
  7. लड़की लड़के से आखरी बार मिलने आई है ♡♡" लड़का चुपचाप है..
    फिर लड़का मुस्कुराता कहता है-
    .
    .
    .
    .
    .

    कोई तुमसे मेरा नाम जो ले,कह देना पागल लड़का था,,
    इस झूठी दुनिया में मुझसे,जो सच्ची मोहब्बत करता था
    मेरे रूठने पे वो रो देता,मेरी डांट पे भी खुश हो लेता
    जब सारे साथ छुड़ा लेते,चुपके से साथ वो हो लेता
    हिम्मतवाला था यूँ तो पर,मुझको खोने से डरता था
    मुझसे मिलने की खातिर वो,बारिश में भीगकर आता था
    जिस रोज मैं खाना न खाऊं,उस दिन उपवास मनाता था
    कोई और नहीं था उसका बस,मुझसे ही जीता- मरता था
    गलती मेरी भी होने पर,माफ़ी की गुजारिश करता था
    हर हाल में मैं हंसती जाऊं,इस कोशिश में रहता था
    मैं कैसे उसकी हो जाऊं,हर पल ये सोचा करता था
    मेरे लाख मना करने पर भी,मेरा नाम लेता था
    मेरी एक हंसी की खातिर गाने भी गा देता था
    मेरा हाथ पकड़ दुनिया से वो,लड़ने की बातें करता था
    मुझसे मिलने से पहले वो,दुनिया में बहुत अकेला था
    जब पहली बार उसे देखा,चेहरे पे दर्द का मेला था,,
    वो,हरदम ही हँसता रहता था,वो डांट के मुझे सुलाता था
    अपनी बातों से,अक्सर वो मुझे रुलाता था
    उसका जीवन बिखरा था पर,मेरा ख़याल वो रखता था
    कुछ मजबूरी के चलते जब,मैंने उससे हाथ छुड़ाया था
    उसने न कोई शिकायत की,बस धीरे से मुस्काया था,,
    वो पागल लड़का तन्हा ही,मेरी यादों से लड़ता है
    मेरे बिन जिंदा रहने की,नाकाम वो कोशिश करता है,,
    वो आज भी मुझपे मरता है,वो कल भी मुझपे मरता था
    कोई तुमसे मेरा नाम जो ले,कह देना पागल लड़का था

    ReplyDelete
  8. If
    you
    love
    me
    only
    in
    my
    dreams
    .
    .
    .

    let
    me
    sleep
    F
    O
    R
    E
    V
    E
    R__________________________________
    .
    .
    24 sweet hours make 1 sweet
    day!
    7 sweet days make 1 sweet
    week!
    4 sweet weeks make 1 sweet
    month!
    But 1 sweet friend like ‘U’
    Make my whole life sweet.

    ReplyDelete
  9. साथियोँ,
    आप सभी विद्धवान हैँ,आपके जज्बे को नमन करता हूँ।बिल्कुल मत घबराईये क्योँकि यह भर्ती पूर्णतः 30-11-2011 के विज्ञापन के अनुसार होगी और मेरिट भी काफी लो जायेगी क्योँकि अब तो रैँक इसने उन अभ्यर्थियोँ को भी शामिल करते हुए बनायी है जो बाहर हो चुके हैँ और इस निकम्मी सरकार की पूर्व नियोजित योजना है जो कभी सफल नहीँ होगी।यदि प्राईमरी मेँ शान के साथ जॉब करना चाहते हो तो राजेश पाण्डेय जी को सहयोग करेँ।

    ReplyDelete
  10. Kya Neelam Kumari M'am ko bhi jr teacher hi banana hai
    Principal nahi.

    ReplyDelete
  11. 1 - मेरठ - 12
    2 - बागपत - 100
    3 - बुलन्दशहर - 195
    4 - गौतमबुद्धनगर - 12
    5 - गाजियाबाद - 12
    6 - पंचशीलनगर - 12
    7 - आगरा - 100
    8 - फिरोजाबाद - 48
    9 - मैनपुरी - 100
    10 - अलीगढ़ - 100
    11 - एटा - 700
    12 - काशीरामनगर - 700
    13 - हाथरस - 300
    14 - मथुरा - 12
    15 - बरेली - 1400
    16 - बदायूॅ - 1600
    17 - पीलीभीत - 1200
    18 - शाहजहाॅपुर - 2800
    19 - इलाहाबाद - 1500
    20 - फतेहपुर - 12
    21 - प्रतापगढ़ - 500
    22 - कौशाम्बी - 1000
    23 - वाराणसी - 100
    24 - चन्दौली - 1200
    25 - गाजीपुर - 2400
    26 - जौनपुर - 1500
    27 - मीरजापुर - 1650
    28 - सोनभद्र - 1250
    29 - संतरविदासनगर - 800
    30 - लखनऊ - 12
    31 - हरदोई - 3000
    32 - सीतापुर - 6000
    33 - रायबरेली - 800
    34 - उन्नाव - 700
    35 - लखीमपुर - 6000
    36 - गोरखपुर - 500
    37 - देवरिया - 800
    38 - कुशीनगर - 3600
    39 - महराजगंज - 2500
    40 - बस्ती - 400
    41 - संत कबीर नगर - 800
    42 - सिद्धार्थ नगर - 2000
    43 - झाॅसी - 50
    44 - ललितपुर - 800
    45 - जालौन - 400
    46 - चित्रकूट धाम - 250
    47 - बाॅदा - 800
    48 - महोबा - 800
    49 - हमीरपुर - 300
    50 - फैजाबाद - 300
    51 - बाराबंकी - 400
    52 - सुल्तानपुर - 1400
    53 - छत्रपति साहू जी महराज - 12
    54 - अम्बेडकरनगर - 500
    55 - गोण्डा - 4000
    56 - बलरामपुर - 1700
    57 - बहराइच - 3600
    58 - श्रावस्ती - 900
    59 - मुरादाबाद - 900
    60 - भीमनगर - 800
    61 - रामपुर - 800
    62 - बिजनौर - 200
    63 - ज्योतिबाफुलेनगर- 200
    64 - कानपुरनगर - 12
    65 - कानपुरदेहात - 50
    66 - इटावा - 500
    67 - औरैया - 12
    68 - फर्रुखाबाद - 400
    69 - कन्नौज - 400
    70 - आजमगढ़ - 2500
    71 - बलिया - 12
    72 - मऊ - 200
    73 - सहारनपुर - 800
    74 - मुजफ्फरनगर - 200
    75 प्रबुद्धनगर - 200
    योग - 72825

    ReplyDelete
  12. आज राम मेहर मन बागपत वालो से बात हुई समस्या यह थी की जो लोग पुराने बिज्ञापन में जनरल के 40 साल के अंदर थे तथा obc 45 साल के अंदर थे उनकी ऑनलाइन फीडिंग में रैंक नहीं शो हो रही उन्होंने बताया की इस समश्या से शारदा देवी से भी अवगत करा दिया है शारदा देवी के अनुशार आप सभी डिटेल विद प्रूफ scert में भेज दे तथा अपने पास भी फोटोकॉपी रख ले ,इस मुद्दे को s c में भी रखा जायेगा ;टेट मोर्चा पुराने बिज्ञापन की शर्तो को न मानने पर मीटिंग करके दैनिक समाचार पत्रो में भी शिकायत करेगा

    ReplyDelete
  13. If
    you
    love
    me
    only
    in
    my
    dreams
    .
    .
    .

    let
    me
    sleep
    F
    O
    R
    E
    V
    E
    R__________________________________
    .
    .
    अंदाज बदलने लगते है,
    जिसके होँठो पर शरारत होती है,
    नजरोँ से पता चल जाता है,
    जिस दिल मेँ मुहब्बत होती है।

    ReplyDelete
  14. दोस्तों
    आज जा रहा हूँ साइबर कैफ़े
    10 बजे निकल जाऊंगा
    लंच डिनर ब्रेकफास्ट सब ले जा रहा हूँ
    पानी 10 लीटर और रात को ओड़ने बिछाने के लिए चादर भी ले जा रहा हूँ

    ReplyDelete
    Replies
    1. Brush aur manjan bhi le Jana Bhai. Toilet ke liye dibba bhi. I'm sorry

      Delete
    2. So..do you found all ur data...or still srvr bzy?

      Delete
  15. शिव कुमार पाठक वाली रिट पर अगले हफ्ते सुनवाई है लेकिन अनिल कुमार सिंह वाली रिट पर सुनवाई कल है,,,
    ये मामला न्यायधीश देवी प्रसाद सिंह (डी पी सिंह) की बेंच में सुना जाएगा और हमारी ओर से सीनियर काउन्सिल आर के ओझा जी बहस करेंगे।

    ReplyDelete
  16. 1- 72825 bhartee govt abhi lamba kheechna chahti hai, isiliye ye sab natak kar rhi hai

    2- isi 72825 bhartee ko website/court me fnsakar govt apni bhartee 29933 aur 10000 btc karegi so junior/b.t.c per stay lgna jaruri hai

    3- junior wale kis muh se kah rhe hai ki junior hone de, are prt ka vigyapan 2011 me aaya tha aur junior ka 2013 me to prt pahle hona chahiye

    4- jao join karo junior lekin s.c. Ke order ke baad naukari se nikale bhi jaoge dekh lena

    ReplyDelete
  17. ७२८२५-
    पूत-बापू मैंने भर्ती ऑन लाइन कर दी ।
    बापू-बुडवक जल्दी क्यूं कर रहा है ?

    पूत-ना बापू , बड़े फायदे हैं ।
    बापू-तो बता पूत ।

    पूत-एक भी ऐसा अभ्यर्थी नहीं जिसका पूरा डाटा सही फीड हो और ऐसे अनेकों - अनेक अभ्यर्थी हैं जिनका पूरा डाटा गायब है ।

    बापू-तो वो तो गये डिपरेशन में
    पूत-हां बापू

    बापू-वाह पूत ! भर्ती भी लेट, कोर्ट भी गुमराह और ............
    ............टेट मेरिट वालों का पका पकाया भेजा ।( पूत बीच में ही बोला)

    बापू-Yammy पर कैसे पूत ?
    पूत-वेबसाइट न खुलने से भेजा पक रहा है और यदि खुल भी जाये तो "डाटा नॉट फाउंड" तो ऐसे में बापू वो क्या करेगा ? तो मिलेगा ना हमें पका पकाया भेजा !

    बापू-वाह पूत वाह.....मेरी तो लार टपक रही है ।

    ReplyDelete
  18. Koi hal nai nikla wahi rona dhona..... meri rank' mera draft" mera printout" hsi hai. Bharti ka bharta kar dia is gov ne. Aur ham apna paisa aj bhi is gov ko bheek me dene ko vivas hai.

    ReplyDelete
  19. BTC(PRIMARY TEACHER)BINA NOC LIYE KAISE JRT KI COUNCILING KRA SAKTE HAI..........UNKO COUNCILING SE BAHAR KIYA JANA CHAIYE.

    ReplyDelete
  20. दोस्तों 72825 की साईट को खोलने का आज का मेरा रिपोर्ड कार्ड ।
    सुबह 6से 12
    दोपहर 2से 4
    शाम 6से9
    टोटल घंटे 11घंटे
    परीछा परिणाम
    000000
    आप भी बताये अपना हाल ।

    ReplyDelete
  21. अब तो ऐसा लगता हैं कि ये साईट केवल मुफ्त में बाटे गए लैपटॉप पर खुलेगी ।

    ReplyDelete
  22. 1) अगर लगातार दौडने से लक्ष्मी मिलती तो, आज कुत्ता लक्ष्मीपति होता.....
    2) मौत रिश्वत नही लेती लेकिन, रिश्वत मौत ले लेती है.....
    3)काम मेँ ईश्वर का साथ मांगो लेकिन, ईश्वर काम कर दे ऐसा मत मांगो......
    4) कडवा सत्य एक गरीब पेट के लिए सुबह जल्दी उठकर दौडता है और एक अमीर पेट कम करने के लिए सुबह जल्दी उठकर दौडता है.....
    5) 50 रुपये मेँ 1 लीटर कोल्डड्रिँक आती है जिसमे स्वाद और पोषण जीरो, और
    कमाता कौन ?? मल्टीनेशनल कंपनिया और उसके सामने 50 रुपये मेँ 1 किलो फल
    आते है स्वाद भरपुर और पोषण लाजवाब और कमाता कौन ?? धुप मेँ, सर्दी मेँ, बरसात मेँ लारी लेकर घुमता अपना एक गरीब भारतवासी......
    6) सबंध भले थोडा रखो लेकिन ऐसा रखो कि शर्म किसी की झेलनी ना पडे, मौत के मुह से जिदंगी बरस पडे और मरने के बाद शमशान की राख भी रो पडे.......
    7) जब तालाब भरता है तब मछलियाँ चीटिँयोँ को खाती है और जब तालाब खाली होता है तब चीँटिँया मछलियोँ को खाती है, मौका सबको मिलता है बस अपनी बारी का इन्तजार
    करो......
    8)दुनिया मेँ दो तरह के लोग होते हैँ, एक जो दुसरोँ का नाम याद रखते है और दुसरा जिसका नाम दुसरे याद रखते है......
    9) सुख मेँ सुखी हो तो दु:ख भोगना सिखो, जिसको खबर नही दु:ख की तो सुख का क्या मजा.......??
    10) जीवन मेँ कुछ बडा मिल जाए तो छोटे को मत भुलना, क्योकिँ जहाँ सुई काम आती हो वहाँ तलवार काम नही आती.......
    11) माँ-बाप का दिल दुखाकर आजतक दुनिया मेँ कोई सुखी नही हुआ.......
    12) भगवान का उपकार है कि आँसुओँ को रंग नही दिया वरना रात को भींगा तकिया सवेरे कुछ ना कुछ भेद खोल देता.....
    13) जो इंसान प्रेम मेँ निष्फल होता है वो जिँदगी मे सफल होता है.......
    14) आज करे कल कर कल करे सो परसोँ ईतनी भी क्या जल्दी है जब जीना है बरसोँ.......
    15) दुनिया का सबसे कीमती प्रवाही कौनसा है ?? आँसु जिसमेँ 1% पानी और 99% भावनाएँ होती है.......
    16) दुनिया का सबसे अमीर आदमी भी माँ के बिना गरीब है.......
    17) गुस्से मेँ आदमी कभी कभी व्यर्थ बातेँ करता है, तो कभी मन की बात भी बोल देता है.......
    18) भगवान खडा है तुझे सब कुछ देने के लिए, लेकिन तू चम्मच लेकर खडा है पूरा सागर माँगने के लिए.......

    ReplyDelete
  23. Sabka haal yhi h tmntbn Ji......
    Itni baarish hui fir b paseene se tar batar ho gye

    ReplyDelete
  24. If
    you
    love
    me
    only
    in
    my
    dreams
    .
    .
    .
    let
    me
    sleep
    F
    O
    R
    E
    V
    E
    R_______________________
    .
    Apne Seene Se Laga Kar Mere Gum Dur Karde....
    Tujhse Juda Na Ho Pau Itna Majbur Karde....
    Meri Nas-Nas Me Bas Jaye Pyar Tera...
    Main Kisi Ko Na Dekhu tu itna majbur karde..

    ReplyDelete
  25. If
    you
    love
    me
    only
    in
    my
    dreams
    .
    .
    .
    let
    me
    sleep
    F
    O
    R
    E
    V
    E
    R_______________________
    .
    Bichhadte Waqt Usne Kaha Tha..Na Sawaal Karna Na Jawaab Milega..Mujhe Bhool Jana Qaraar Milega....Hum Uss Muqaam Par The..Na Sawaal Kiya Na Jawaab Mila..Na Bhool Sake Na Qaraar Mila …!!

    ReplyDelete
  26. If
    you
    love
    me
    only
    in
    my
    dreams
    .
    .
    .
    let
    me
    sleep
    F
    O
    R
    E
    V
    E
    R__________________________________
    .
    इस उम्मीद के साथ अपनी पलकोँ को बन्द करने जा रहा हूँ कि आने वाली हसीन सुबह के दर्शन हो सके...!
    *शुभ रात्रि मेरे प्रिय *

    ReplyDelete
  27. If
    you
    love
    me
    only
    in
    my
    dreams
    .
    .
    .
    let
    me
    sleep
    F
    O
    R
    E
    V
    E
    R_______________________
    मुझसे मेरे ही खयालों में बात करती हो !
    बंद रखता हूं तेरे खातिर अपने दोनों पलकेँ !!

    ReplyDelete
  28. If
    you
    love
    me
    only
    in
    my
    dreams
    .
    .
    .
    let
    me
    sleep
    F
    O
    R
    E
    V
    E
    R__________________________________
    एक फूल भी अक्सर बाग सजा देता हैँ
    एक सितारा संसार चमका देता हैँ
    जहाँ दुनिया भर के रिश्ते काम नही आते
    वहाँ एक दोस्त जिन्दगी बना देता हैँ....!!

    ReplyDelete
  29. If
    you
    love
    me
    only
    in
    my
    dreams
    .
    .
    .
    let
    me
    sleep
    F
    O
    R
    E
    V
    E
    R__________________________________
    "ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक हैं, तू सितम कर ले,
    तेरी हसरत जहाँ तक हैं, वफ़ा की उम्मीद,
    जिन्हें होगी उन्हें होगी,
    हमें तो देखना है,
    तू बेवफ़ा कहाँ तक हैं."

    ReplyDelete
  30. साथियोँ नमस्कार!
    आज की जूनि. भर्ती मेँ हर डायट पर काउंसलिँग कराने पहुँचे अभ्यर्थियोँ की संख्या 20 से 50 तक रही तो इस बात का तात्पर्य दो ही हो सकते हैँ एक तो विज्ञान अभ्यर्थियोँ की संख्या कम हो सकती है दूसरा कोर्ट केस से भी डर रहे हैँ !

    ReplyDelete
  31. यूपी में प्राइमरी स्कूलों में
    72,825 शिक्षकों की भर्ती मामले में सुप्रीम
    कोर्ट ने राज्य सरकार को हर हाल में
    प्रक्रिया 31 अगस्त तक पूरी करने को कहा है।
    अदालत ने साफ किया कि दिए गए समय में
    सरकार अगर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने में नाकाम
    रहती है तो उसे
    अवमानना का सामना करना पड़ेगा।
    सर्वोच्च अदालत ने यह आदेश राज्य सरकार के
    उस आग्रह पर दिया जिसमें उसने भर्ती में लग
    रहे समय का हवाला देते हुए 12
    हफ्तों की मोहलत मांगी थी। जस्टिस एचएल
    दत्तू की पीठ ने साफ किया कि यूपी सरकार
    को प्रक्रिया पूरी करने के लिए आठ हफ्ते तक
    की मोहलत दी जा सकती है। इससे ज्यादा समय
    राज्य सरकार को नहीं दिया जा सकता।
    हालांकि याचिकाकर्ता शिव कुमार पाठक की ओर
    से और समय दिए जाने का विरोध किया गया।
    तर्क दिया गया कि राज्य सरकार जान-बूझकर
    मामले में देरी कर रही है।
    लखनऊ। प्रशिक्षु शिक्षकों के चयन के लिए
    मेरिट जारी हुए सोमवार को चार दिन बीत गए पर
    बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट का हाल
    नहीं सुधरा। अभ्यर्थी मेरिट देखने के लिए परेशान
    रहे। अब एससीईआरटी की वेबसाइट पर भी मेरिट
    डाली जाएगी। मंगलवार शाम तक
    अभ्यर्थी एससीईआरटी की वेबसाइट पर
    अपनी मेरिट देख सकेंगे। वहीं सभी डायटों पर
    मेरिट का ब्यौरा एससीईआरटी मुहैया कराने
    जा रही है। एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र
    विक्रम सिंह ने बताया कि अब
    अभ्यर्थी संबंधित डायट को उपलब्ध कराई गई
    एक्सेल शीट पर ब्यौरे देख सकेंगे।
    एससीईआरटी की वेबसाइट पर भी इसे
    डाला जा रहा है।

    ReplyDelete
  32. नमस्कार दोस्तों,
    ●शिक्षक भर्ती में सुप्रीम कोर्ट का आदेश।
    ●8सप्ताह का अतरिक्त समय ऒर दिया सरकार को।
    ●अब भर्ती को 31अगस्त तक हर हाल में पूरा करना होगा।
    माननीय दत्तु साहब ने कहा- "तय समय में प्रक्रिया पूरी करने में सरकार नाकाम
    रही तो करना पड़ेगा अवमानना का सामना।"
    ●अब आप मेरिट रैंक को एससीईआरटी की वेबसाइट पर भी देख सकते है।
    ●वेबसाइट का लिंक ==> http:// scertup.in/

    ReplyDelete
    Replies
    1. Yet....I could not see my single form..
      I knew that...Ye bharti kabhi hongI hi nahi...AB fir se 8 week...Iske baad...koi NTT. Vale person ko government ...yachika k liye bolegi...n fir se stay...wow...it's the great gobarment....

      Delete
  33. If
    you
    love
    me
    only
    in
    my
    dreams
    .
    .
    .
    let
    me
    sleep
    F
    O
    R
    E
    V
    E
    R__________________________________
    'रूठना मत हमें मनाना नहीं आता
    दूर मत जाना हमें बुलाना नहीं आता
    तुम हमें भूल जाओ तुम्हारी मर्जी
    मगर हम क्या करें,
    हमें तो भुलना भी नहीं आता'

    ReplyDelete
  34. If
    you
    love
    me
    only
    in
    my
    dreams
    .
    .
    .
    let
    me
    sleep
    F
    O
    R
    E
    V
    E
    R__________________________________
    'आइना हूं मैं, मेरे सामने एक बार आकर तो देखो।
    खुद ही नजर आओगे, जरा आँखें मिलाकर तो देखे॥

    ReplyDelete
  35. If
    you
    love
    me
    only
    in
    my
    dreams
    .
    .
    .
    let
    me
    sleep
    F
    O
    R
    E
    V
    E
    R__________________________________
    Feelings are many but words are few,
    clouds are dark but sky is blue;
    Love is a paper, life is glue,
    every thing is false, only My Love is TRUE

    ReplyDelete
  36. If
    you
    love
    me
    only
    in
    my
    dreams
    .
    .
    .
    let
    me
    sleep
    F
    O
    R
    E
    V
    E
    R__________________________________
    'तू दिल से ना जाये तो मैं क्या करू
    तू ख्यालों से ना जाये तो मैं क्या करू
    कहते है ख्वावों में होगी मुलाकात उनसे
    पर नींद न आये तो मैं क्या करूं'

    ReplyDelete
  37. If
    you
    love
    me
    only
    in
    my
    dreams
    .
    .
    .
    let
    me
    sleep
    F
    O
    R
    E
    V
    E
    R__________________________________
    Apne Seene Se Laga Kar Mere Gum Dur Karde....
    Tujhse Juda Na Ho Pau Itna Majbur Karde....
    Meri Nas-Nas Me Bas Jaye Pyar Tera...
    Main Kisi Ko Na Dekhu tu itna majbur karde..

    ReplyDelete
  38. If
    you
    love
    me
    only
    in
    my
    dreams
    .
    .
    .
    let
    me
    sleep
    F
    O
    R
    E
    V
    E
    R__________________________________
    कल फुर्सत न मिली तो क्या होगा ,
    इतनी मोहलत न मिली तो क्या होगा ,
    रोज कहते हो कल मिलेंगे , कल मिलेंगे ,
    कल मेरी आँखे न खुली तो क्या होगा

    ReplyDelete
  39. सबसे बड़ा सवाल ---
    डायटों पर तो सिर्फ रैंक भेज रहे हैं पर "प्रत्यावेदन फॉर्म" कैसे निकलेगा वहां से ?
    और आज 8 जुलाई हो गयी तो फिर जबकि कितने लोगों को फॉर्म्स के दर्शन ही नहीं हुए जिसमे से एक मैं हूँ तो वो 15 जुलाई तक कैसे प्रत्यावेदन भेजेंगे ?
    उससे भी बड़ी बात शासन की तरफ से कोई स्पष्टीकरण नहीं किया गया है कि प्रत्यावेदन कैसे भेजने हैं ---- बाई हैण्ड या स्पीड पोस्ट से भी या फिर दोनों से।
    कहीं कहीं डायट वाले डाक से भेजे गए प्रत्यावेदन लेने से इंकार कर रहे हैं।
    अजीब असमंजस की स्थितियां हैं।

    ReplyDelete
  40. एससीईआरटी ने भेजी प्रशिक्षु शिक्षकों की मेरिट लिस्ट
    प्राइमरी स्कूलों में रिक्त 72825 पदों पर प्रशिक्षु शिक्षकों की चयन कार्यवाही के लिए चार दिन से अनंतिम मेरिट देखने के लिए परेशान आवेदकों को राहत देने के लिए एससीईआरटी ने दो नए कदम उठाए हैं। पहला, अभ्यर्थियों के चयन संबंधी विवरण एक्सल सीट पर प्रदेश के समस्त डायटों को उपलब्ध कराई जा रही है। दूसरा, ब्यौरे की कापी एससीईआरटी की वेबसाइट पर भी डाली जाएगी जिसे आवेदक देखकर सुधार के आवेदन कर सकेंगे।
    बताते चलें प्राइमरी स्कूलों में रिक्त 72825 पदों पर प्रशिक्षु शिक्षकों की चयन कार्यवाही में अनंतिम मेरिट सूची के विवरण देखने की सुविधा वेबसाइट पर उपलब्ध कराने का ऐलान किया गया था। चार दिन बीतने के बावजूद वेबसाइट की सुविधा पूरी तरह फेल साबित हुई।

    ReplyDelete
  41. आँखें पसिया गयी काम करते-करते पर एक फॉर्म जो दिखा हो |
    कुछ दोस्त ऐसे हैं जो कहने लगे हैं की भाई हम तो चले जूनियर अब देखा जाएगा जो होगा तुम कानून झाड़ते रहो अपना|
    मेरा तो मूल जनपद का गायब है ?
    मेरा ५ जगह का नहीं दिखा |
    मेरे पितजीका नाम जन्मदिवस सभी में गड़बड़ी है , मेरी रैंक शो नहीं हुई |
    दोस्तों ये सभी बातें मेरे साथ भी हैं , अब बताओ मैं आपको ही क्या जवाब दूँ ?
    देखेंगे जो होगा प्रयास कर ही रहे हैं निरंतर |
    कल की मीटिंग में भी कुछ नहीं निकला निष्कर्ष डाइट वाले कह रहे हैं की अभी तो डेटा ही मर्ज नहीं हुआ है तो नए प्रत्यावेदन मांगने के नाम पे डाइट प्राचार्यों के खुद हाथ-पैर फूले हुए हैं |
    अब देखते हैं क्या होगा अभी तक तो वो ही निर्देश है |
    साइट के लिए कह रहे हैं की एस.सी.आर.टी अपनी ही साइट पे देगा एक ऑप्शन पर मुझे नहीं लगता अब उससे कुछ बात बनेगी |

    ReplyDelete
  42. Ye Disttwise # nic ki website hai , aaj sham tk
    lagbhag sabhi pr pdf form me data aa jayega
    aap # name k alawa bhi anya option se # search
    kr skenge.
    jin dist ki ‪# nic‬pr na ho us jile ki # diet pr chq kr
    le
    * अब एससीईआरटी/NIC/Diet की वेबसाइट पर
    भी मेरिट......
    * Link for merit http:// scertup.in/
    Agra : http:// agra.nic.in/& http:// dietagra.org/
    Aligarh : http:// aligarh.nic.in/& http://
    dietaligarh.org/
    Allahabad : http:// allahabad.nic.in /& http://
    dietallahabad.org/
    Ambedkar Nagar : http:// ambedkarnagar.ni c.in/
    & http:// dietambedkarnaga r.org/
    Amroha : http:// jpnagar.nic.in/& http://
    dietjpnagar.org/ etc.....
    Auraiya : http:// auraya.nic.in/
    Azamgarh : http:// azamgarh.nic.in/
    Baghpat : http:// bagpat.nic.in/
    Bahraich : http:// behraich.nic.in/
    Ballia : http:// ballia.nic.in/
    Balrampur : http:// balrampur.nic.in /
    Banda : http:// banda.nic.in/
    Barabanki : http:// barabanki.nic.in /
    Bareilly : http:// bareilly.nic.in/
    Basti : http:// basti.nic.in/
    Bijnor : http:// bijnor.nic.in/
    Budaun : http:// badaun.nic.in/
    Bulandshahar : http:// bulandshahar.nic .in/
    Chandauli : http:// chandauli.nic.in /
    Chitrakoot : http:// chitrakoot.nic.i n/
    Deoria : http:// deoria.nic.in/
    Etah : http:// etah.nic.in/
    Etawah : http:// etawah.nic.in/
    Faizabad : http:// faizabad.nic.in/
    Farukkhabad : http:// farrukhabad.nic/ in/
    Fatehpur : http:// fatehpur.nic.in/
    Firozabad : http:// firozabad.nic.in /
    Gautam Buddha Nagar : http:// gbnagar.nic.in/
    GauriGanj : N.A.
    Ghaziabad : http:// ghaziabad.nic.in /
    Ghazipur : http:// ghazipur.nic.in/
    Gonda : http:// gonda.nic.in/
    Gorakhpur : http:// gorakhpur.nic.in /
    Hamirpur : http:// hamirpur.nic.in/
    Hapur : N.A.
    Hardoi : http:// hardoi.nic.in/
    Hathras : http:// hathras.nic.in/
    Jalaun : http:// jalaun.nic.in/
    Jaunpur : http:// jaunpur.nic.in/
    Jhansi : http:// jhansi.nic.in/
    Kannauj : http:// kannauj.nic.in/
    Kanpur Dehat : http:// kanpurdehat.nic. in/
    Kanpur Nagar : http:// kanpurnagar.nic. in/
    KasGanj : http:// Kanshiramnagar.n ic.in/
    Kaushambi : http:// kaushambhi.nic.i n/
    Kushi Nagar (Padrauna) : http://
    kushinagar.nic.in/
    Lakhimpur Kheri : http:// kheri.nic.in/
    Lalitpur : http:// lalitpur.nic.in/
    Lucknow : http:// lucknow.nic.in/
    Maharajganj : http:// maharajganj.nic/ in/
    Mahoba : http:// mahoba.nic.in/
    Mainpuri : http:// mainpuri.nic.in/
    Mathura : http:// mathura.nic.in/
    Mau : http:// mau.nic.in/

    ReplyDelete
  43. Mirzapur : http:// mirzapur.nic.in/
    Moradabad : http:// moradabad.nic.in //
    Muzaffar Nagar http:// muzaffarnagar.ni c.in/
    Pilibhit : http:// pilibhit.nic.in/ Pratapgarh:
    http:// pratapgarh.nic.i n/
    Raebareli : http:// raebareli.nic.in /
    Rampur : http:// rampur.nic.in/
    Saharanpur : http:// saharanpur.nic.i n/
    Sambhal : N.A.
    Sant Kabir Nagar : http:// sknagar.nic.in/
    Sant Ravidas Nagar : http:// srdnagar.nic.in/

    ReplyDelete
  44. पहले 'अपनों' की होगी काउंसिलिंग
    * शिक्षामित्रों की तिथियां तय नहीं
    जागरण संवाददाता, इलाहाबाद :
    'हमको डांटें औरों को बाटें'
    की नीति विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों की नियुक्ति में
    लागू
    नहीं होगी। बल्कि इसमें पहले 'अपनों'
    को ही मौका दिया जाएगा।
    इसके बाद बारी 'गैरों' की आएगी। शिक्षा विभाग के
    अफसरों ने
    नियुक्ति का पूरा खाका खींच लिया है। अब उसके
    अनुपालन
    का इंतजार भर है।
    प्रदेश सरकार ने दस हजार विशिष्ट
    बीटीसी शिक्षकों की नियुक्ति करने का आदेश
    दिया है।
    इसकी काउंसिलिंग प्रक्रिया दस जुलाई से शुरू
    हो रही है। अपने
    शहर इलाहाबाद में 100 सीटों पर नियुक्तियां होंगी।
    इसके लिए
    कोई कटऑफ मेरिट जारी नहीं की जाएगी। इसके
    बजाय
    अपना और बाहरी का सिद्धांत रखा गया है। जिन
    अभ्यर्थियों ने
    जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान 'डायट'
    इलाहाबाद से उर्दू
    बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी या फिर बीटीसी का कोर्स
    किया है
    उनकी काउंसिलिंग दस जुलाई को होगी। वहीं ग्यारह
    जुलाई
    को अन्य जनपदों के शिक्षामित्रों को काउंसिलिंग के
    लिए
    बुलाया जाएगा। जिला बेसिक
    शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने
    बताया कि विशिष्ट
    बीटीसी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग
    भी ममफोर्डगंज मोहल्ले में स्थित सर्व
    शिक्षा अभियान के
    जिला परियोजना कार्यालय में सुबह दस बजे से
    होगी।
    -----------
    शिक्षामित्रों की तिथियां तय नहीं
    इलाहाबाद : सरकार ने शिक्षामित्रों के समायोजन
    का आदेश
    दिया है। इसकी भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर
    दी गयी है। इलाहाबाद
    में 1459 सीटों पर भर्ती होनी है।
    शिक्षामित्रों की काउंसिलिंग
    कब से शुरू हो इसकी तिथियां अभी तय नहीं है।
    माना जा रहा है
    कि एक दो दिन में तय होंगी। काउंसिलिंग का आधार
    शिक्षामित्रों की जन्मतिथि होगी।

    ReplyDelete
  45. चलो आज एक वाकया बताता हूँ सभी को ::::::::
    ये प्रकरण है मुलायम सिंह ने हार के समय जो मीटिंग ली थी तब का |
    मुलायम ने अपने निजी सलाहकार से हार की समीक्षा के लिए जिम्मेादार मंत्रियों की लिस्ट बनवाई और पुछा की इन्होने कौन से काम नहीं किये पूरा ब्यौरा चाहिए और कल मंत्रियों को बुला लो |
    सलाहकार ने उनके हाथ में सबसे पहली लिस्ट भर्तियों की दे दी जिसमे शिक्षा विभाग का नाकारापन सामने आया बस फिर क्या हुआ ये सुनिए :
    मुलायम सिंह to राम गोविन्द चौधरी : ये क्या किया तुमने हमारा युवा वोट ही छीन लिया बर्बाद कर दिया वोट बैंक |
    क्यों बयानबाजी किये थे बलिया में अखिलेश को लेकर की प्रदेश को टेट मुक्त कर देंगे ?
    राम गोविन्द चौधरी चुप |
    मुलायम सिंह to रामगोविंद चौधरी : बता बीप बीप बीप ............ एक काम करो आप अपने पदों से इस्तीफा दो और २ महीने में शिक्षा विभाग सुधार के लाओ और सुनो शिक्षा मंत्री के पद का रेसिग्नेशन साइन करके जाओ |
    ये मीटिंग में हुआ था मंत्रियों के सामने , अब आगे सुनिए जब गंजेड़ी बालिया पहुंचा शराब पिके तो उसने क्या किया ?
    अपने सेक्रेटरी से बोले शिक्षा मंत्री जी : नीतीश्वर को फ़ोन लगाओ :
    नीतीश्वर: हाँ सर बताइये |
    रामगोविंद चौधरी: तेरी बीप बीप बीप बीप .............. सेल बर्बाद कर दिए हो , भर्ती कब करोगे ?
    नीतीश्वर : गाली मत दीजिये मुझे आपके कहे अनुसार किया हूँ और अब कोई भी भर्ती बिना सर्वोच्च न्यायलय के होनी मुश्किल है क्यूंकि आपने डंडा दिया था की भर्ती को फँसाओ नाकि करो अब मैं कुछ नहीं कर सकता हूँ और सुनो आप आज मंत्री हो कल संत्री आई बात समझ में मैं आई.ए.एस हूँ और हमेशा रहूँगा आपकी सरकारें बदलती हैं मेरा औधा नहीं बदलेगा |
    अगले दिन विधान सभा में हंगामा इसी बात पे फिर :
    राम गोविन्द चौधरी ने हटा दिया सचिव को |
    तभी हीरो हीरालाल आये थे
    और सुपरमैन की तरह काम किया जा रहा है |

    ReplyDelete
  46. सत्ता सत्ताधीश को आम जनता से दूर कर देती हैं जब वो सता में आकर जनता की कम और अपनी सुख सुबिधा के बारे में सोचने लगता है| यहाँ तक तो ठीक हैं लेकिन जब इनका गठजोड़ भ्रष्ट और पदलोलुप नौकरशाही से हो जाता है तो जनता की स्थती दो पाटों में फसे गेहू की तरह हो जाती हैं| चाहे कितना भी जोर लगा लो आटा बनना ही हैं| जिस समय से प्राथमिक अध्यापको की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुयी हैं नेता और नौकरशाह के अवैध गठजोड़ ने इसे इतना कठिन बना दिया की आज हर प्रत्यासी तबाह और बर्बाद हो गया हैं आर्थिक और मानसिक रूप से | रात रात भर जग कर प्रत्यावेदन निकालना , और सुबह तक एक भी प्रत्यावेदन न निकलना उलझन को गुस्सा में बदल देता हैं|.
    .

    ReplyDelete
  47. मुख्य मुद्दा यह हैं की आईएस पास नौकरशाहों को क्या इस बात का इल्म नहीं था की सर्वर काम नहीं करेगा? अगर नहीं था तो ये आईएस के अयोग्य हैं और था तो फिर इसको बड़ा सर्वर क्यों नहीं दिया गया| उत्तर प्रदेश की सरकार आग लागने पर कुआं खोदने के लीये फावड़ा खोज रही हैं| रोज मीटिंग हो रही हैं| इसमे पता नहीं क्या करते हैं? इन सब के बीच मुख्य मुद्दा ये हैं की जब गलती इनकी हैं तो प्रत्यावेदन हमसे क्यों भराया जा रहा हैं | इसमे गलती तो डाइट की हैं तो उसको सजा क्यों नहीं? वहा पर हमारे फॉर्म पड़े हैं| लगभग सारे फॉर्म की फीडिंग में गड़बड़ी है तो क्यों न डाइट पर फिर से फीडिंग का मिलन कर लिया जाता हैं| आखिर जब हम प्रत्यावेदन जमा करेंगे तो फिर से फॉर्म निकाल कर मिलान करना ही पडेगा|

    ReplyDelete

  48. कुल मिला कर हमें सरकार ने अपने हाल पर छोड़ दिया हैं | कोर्ट भी डेट बढा ही चुकी हैं | अब बस इस जिले से उस जिले सुपरमैन बन कर घुमा जाये| कम से कम इसी बहाने टूरिज्म बढेगा UP में साथ की रोडवेज की कुछ आमदनी भी हो जाएगी|

    ReplyDelete
  49. DIETS address
    ----------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING
    SHAHGANJ,
    AGRA-282010
    0562-265080, 2212540
    ------------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION AND
    TRAINING,MADRAK,,ALIGARH
    05722-231825
    -----------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING73, M.G.
    MARG,ALLAHABAD
    0532-2600674
    -----------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING
    ZAFARPUR,
    AZAMGARH-276001
    ---------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING CIVIL
    LINES,
    BADAUN-243601
    05832-26049, 05832-26049(Fax)
    -----------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING
    PAYAGPUR,
    KOT BAZAR,
    BAHRAICH-271871
    05252-220319
    ------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING PACKWAI
    NAGAR,
    POST - NAWAPURA (RASRA),
    BALLIA
    ----------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING BAHRAM-
    GHAT,,
    GANESHPUR,
    BARABANKI-225201
    05240-234119
    -------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING
    FARIDPUR,
    BAREILLY-243503
    05821-224120
    -----------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING PLASTIC
    COMPLEX, ,
    PO - BAYAPOKHAR, ,
    BASTI-272001
    05542-284859
    ------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAININGISMAILP
    UR,
    VIA - CHANDPUR,
    BIJNAUR
    01345-41536
    -----------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING D. M.
    COLONY ROAD,,
    BULANDSHAHAR-203001
    05732-27695
    ----------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING
    SHIVRAMPUR,
    CHITRAKOOT-205210
    -------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING
    KARKHANA, RAMPUR,
    DEORIA-274405
    05568-84047
    --------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING
    HARCHANDPUR KALAN,
    PO. CHHACHHENA,
    ETAH
    05742-283161
    ----------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING
    AJEETMAL,
    AURAIYA,ETAWAH-206121
    05683-284173
    ------------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION AND TRAINING
    ETAWAH,ETAWAH-
    ------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING OLD JTC
    CAMPUS,
    HAIDAR GANJ,
    FAIZABAD-224001
    05278-225332
    ------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAININGCHHIBRA
    MAU,
    FARRUKHABAD-209721
    05691-20810
    ----------------------

    ReplyDelete
  50. DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING,FATEHP
    UR-212601
    0518-53445, 223445
    -----------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAININ GVILL.
    NAGLA AMAN,
    P.O. NAIPAI, KOTLA ROAD,
    FIROZABAD-283203
    05642-40220, 05612-280724
    ----------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING
    DANKAUR,
    GAUTAM BUDHNAGAR-
    ---------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING HAPUR,
    GHAZIABAD-245101
    0122-2314126, 314126
    ------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING SAIDPUR,
    GHAZIPUR-233304
    05495-222287
    -------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING
    DARZIKUNWA, GONDA
    05262-238215
    -----------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING,GORAKH
    PUR-273001
    0551-2340369
    -------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAININ
    GHARDOI,HARDOI-241001
    05852-35287
    ---------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING
    RAMANPUR,HATHRAS-204101
    05722-231825
    ----------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING
    PINDARI,JALAUN
    05165-242131
    ----------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAININGNEAR
    KOTWALI,
    ALFESTEENGANJ,
    JAUNPUR-222001
    05452-264644
    --------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING BARWA
    SAGAR,
    JHANSI-284201
    0517-2735028
    -----------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING
    CHHIBRAMAU,
    KANNAUJ-209721
    05691-220810
    ---------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING NARWAL,
    KANPUR-209401
    0512-714285
    -----------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING
    BHAISAU,,
    KANPUR DEHAT-209401
    -----------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING
    MANJHANPUR,
    KAUSHAMBI-212207
    --------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING
    RAJAPUR,LAKHIMPUR
    KHERI-262701
    05872-254464
    ------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING,LALITP
    UR-284401
    05176-74463, 05176-74463(Fax)
    ------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING NISHAT
    GANJ,LUCKNOW-226001
    0522-2780368
    -------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION AND
    TRAINING,DHANAJ
    MAHARAJGANJ,MAHARAJGANJ
    -----------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING
    CHARKHARI,MAHOBA-210421
    05283-266596
    ---------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING
    BHOGAUN,MAINPURI-205262
    05673-263791
    -------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING
    BAAD,MATHURA-281006
    0565-2430823
    --------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING IMALIA,
    MAU-275101
    0547-2223126
    -----------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING CHHOTA
    MAWANA, MEERUT-250401
    01233-241285
    ---------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING
    PATEHARA KALAN,KUBORI KALAN,
    MIRZAPUR-231309
    05442-84634

    ReplyDelete
  51. DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING
    KANTH,MORADABAD-244501
    0591-2228759
    -----------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING
    CIRCULAR ROAD,
    NEAR M.G. PUBLIC SCHOOL,
    MUZAFFAR NAGAR-251001
    0131-2620408
    ----------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING
    ATTARSAND, PRATAPGARH-230401
    05342-283489
    ---------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING
    DOORBHASH NAGAR,
    RAI BAREILLY-229001
    0535-2204517
    -----------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING VILLAGE:
    PATNI,PO. CHILKANA,
    SAHARANPUR-247231
    0132-2696201
    ---------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING
    GYANPUR, BHADOI,
    SANT RAVIDASNAGAR
    ----------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING
    DADRAUL,
    SHAHJAHANPUR-242001
    05842-75260
    -------------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING
    BANSI,SIDDHARTH NAGAR-272153
    05545-55562
    ------------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING
    KHAIRABAD,SITAPUR-261131
    ---------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING
    ROBERTSGANJ,SON
    ABHADRA-231216
    ----------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING VIVEK
    NAGAR,MOH,
    SULTANPUR-228001
    -------------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING BABU
    GANJ, MOTI NAGAR, ,
    UNNAO-209801
    0515-2820635
    ---------------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF
    EDUCATION & TRAINING
    SARNATH,VARANASI
    0542-585968

    ReplyDelete
  52. लखीमपुर के डेटा में 83451 महिलाये हैं ,इस डेटा में BTC अभ्यर्थी भी शामिल हैं क्योकि इसमें शाकुल गुप्ता और शिव प्रकाश कुशवाहा का भी नाम शामिल है इसमें आवेदन करने वाले कुल अभ्यर्थी 2 लाख 9 हज़ार 380 हैं।

    ReplyDelete
  53. Kal shaam ko
    SCERT ki meeting me liye gaye faisle kuch is prakar hai
    .
    1. ab Scert har zile ke DIET me candidate ki
    EXCEL data sheet bhej rahi hai jo
    DIETS ki official website par
    Online bhi dekhi ja sakegi .... Ab
    VIVRAN dekhne ke liye website
    khule ya na khule is excel data
    sheet ki pdf file se hum apna
    poora Vivran dekh sakte hain ....
    2-Pratyaavedan processior me kuch
    badlaav nahi kiya gaya
    hai ...matlab ya to swayam jaakar
    ya phir by post bhejna hai
    3- Ye excel data sheets DIET ki
    website par aur SCERT ki
    website ... http:/ scertup.in/ .. par der
    shaam tak upload kar di
    jayengi .......
    Jin sathiyo ko apna data nahi mil raha tha wo sambandhit diet ki pdf file se check kar sakate hai
    Aaj sham se sabhi ki dikkate khatam ho jaayengi.
    Dhanywaad

    ReplyDelete
  54. एक बार एक आदमी को अपने बगीचे में
    टहलते हुए किसी टहनी से लटकता हुआ
    एक तितली का कोकून दिखाई पड़ा. अब
    हर रोज़ वो आदमी उसे देखने लगा , और
    एक
    दिन उसने notice किया कि उस कोकून
    में एक
    छोटा सा छेद बन गया है.

    उसदिन वो वहीँ बैठ गया और घंटो उसे
    देखता रहा.उसने देखा की तितली उस
    खोल से बाहर निकलने की बहुत कोशिश
    कर रही है ,
    पर बहुत देर तक प्रयास करने के बाद
    भी वो उस छेद से नहीं निकल पायी ,
    और फिर वो बिलकुल
    शांत हो गयी मानो उसने हार मान
    ली हो.

    इसलिए उस आदमी ने निश्चय
    किया कि वो उस
    तितली की मदद करेगा. उसने एक
    कैंची उठायी और
    कोकून की opening
    को इतना बड़ा कर दिया की
    वो तितली आसानी से बाहर निकल सके.

    और यही हुआ,तितली बिना किसी और
    संघर्ष के आसानी से बाहर निकल आई,
    पर उसका शरीर सूजा हुआ था,और पंख सूखे हुए थे.

    वो आदमी तितली को ये सोच कर
    देखता रहा कि वो किसी भी वक़्त
    अपने पंख फैला कर उड़ने लगेगी, पर
    ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. इसके उलट
    बेचारी तितली कभी उड़ ही नहीं पाई
    और उसे अपनी बाकी की ज़िन्दगी इधर-
    उधर घिसटते हुए बीतानी पड़ी.

    वो आदमी अपनी दया और
    जल्दबाजी में ये नहीं समझ
    पाया की दरअसल कोकून से निकलने की प्रक्रिया को प्रकृति ने इतना कठिन इसलिए बनाया है
    ताकि ऐसा करने से तितली के शरीर में
    मौजूद तरल उसके पंखों में पहुच सके और
    वो छेद से बाहर निकलते ही उड़ सके.

    वास्तव में कभी-कभी हमारे
    जीवन में संघर्ष ही वो चीज
    होती जिसकी हमें सचमुच
    आवश्यकता होती है.
    यदि हम बिना किसी संघर्ष के सब कुछ
    पाने लगे तो हम भी एक अपंग के समान हो जायेंगे.

    बिना परिश्रम और संघर्ष के हम कभी उतने मजबूत नहीं बन सकते जितना हमारी क्षमता है.
    इसलिए जीवन में आने वाले कठिन पलों को सकारात्मक दृष्टिकोण से
    देखिये वो आपको कुछ
    ऐसा सीखा जायेंगे
    जो आपकी ज़िन्दगी की उड़ान को संभव
    बना पायेंगे.

    ReplyDelete
  55. जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : बड़ी संख्या में
    शिक्षामित्रों के समायोजन को उच्च न्यायालय
    में चुनौती दी गई है। बीटीसी संघर्ष
    समिति उत्तर प्रदेश एवं टेट मोर्चा उत्तर प्रदेश
    ने इस संबंध में याचिका दायर की है। आरोप है
    कि प्रदेश सरकार नियमों की अनदेखी करके
    शिक्षामित्रों को लाभ देने पर उतारू है। इसमें
    उच्चतम न्यायालय के फरमान एवं मानव संसाधन
    विकास मंत्रालय के
    निर्देशों की अनदेखी हो रही है। प्रकरण
    की सुनवाई नौ जुलाई को होगी।
    प्रदेश में 2001-02 में संविदा के आधार पर
    शिक्षामित्रों को नियुक्ति मिली थी। अधिकांश
    शिक्षामित्र हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट पास थे।
    इसमें आरक्षण प्रक्रिया लागू नहीं हुई थी।
    सरकार ने शिक्षामित्रों को स्नातक कराने के
    लिए अनुमति ली और दूरस्थ शिक्षा के तहत कई
    ने स्नातक किया, वहीं करीब आधे से अधिक
    शिक्षामित्रों ने नियमों को ताक पर रखकर
    कॉलेजों में रेगुलर स्नातक किया। सरकार ने
    शिक्षामित्रों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए
    बीटीसी दूरस्थ शिक्षा के तहत करवाने
    का निर्णय लिया।
    बीटीसी संघर्ष समिति के एहतेशाम ने
    बताया कि इन विसंगतियों को लेकर संतोष कुमार
    मिश्र ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
    प्रकरण में निर्णय सुरक्षित रखा गया है। इसके
    बाद भी प्रदेश सरकार टीईटी के बिना समायोजन
    करने जा रही है। जबकि टीईटी पास होना सुप्रीम
    कोर्ट का आदेश और मानव संसाधन विकास
    मंत्रालय का निर्देश है। अधिवक्ता जीके सिंह,
    वीके सिंह ने याची नीलेश कुमार सिंह एवं चार
    अन्य ने स्टेट ऑफ यूपी और वकील अशोक खरे
    एवं सिद्धार्थ खरे ने आनंद कुमार यादव व
    दो अन्य की ओर से स्टेट ऑफ यूपी के तहत
    याचिका दाखिल की है।
    .....................
    एक और याचिका पर सुनवाई
    इलाहाबाद : शिक्षामित्रों के समायोजन के
    खिलाफ बीटीसी वालों ने भी याचिका दायर की।

    ReplyDelete
  56. अगर व्यक्ति का चरित्र देखना हो तो उसका...
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    ..
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .

    MEMORY CARD/sent box/ fb chat box चेक कर लो।

    ReplyDelete
  57. प्राइमरी शिक्षक भर्ती 2011 की जारी की गयी रैंक की सच्चाई---------------टी ई टी में फ़ैल होने वालों की भी रैंक जारी कर दी गयी है ।
    इसका प्रत्यक्ष प्रमाण बलरामपुर जिले में देखने को मिला है ।
    पियूष श्रीवास्तव पुत्र दिनेश चन्द्र को टी ई टी में 73 अंक मिले और उनकी रैंक भी प्रदर्शित कर दी गयी है ।ऐसी ही विसंगतियां हजारों आवेदन पत्रों में देखने को मिली ।
    इस रैंक से मेरिट का अनुमान बिलकुल ना लगायें ।
    एक मोहतरमा 150 में 150 हैं उनका रैंक 62 प्रदर्शित किया गया है ।

    ReplyDelete
  58. Azamgarh Diet Principal ne Ptayavedan lene se hath khade kar diye

    Aaj Ghaziyabad se N.I.C engineer Jitendra singh ko bulaya gya hai ki kya koi vikalp hai iska??

    Aaj Raat tak ya to website sahi hoga ya koi any option aayega

    waise iss tarah to bhartee impossible hai, logo ka data gayab hai
    Like

    ReplyDelete
  59. प्रत्यावेदन डाक से भेजे जाने के मामले पर कल डाईट बाबू यही बोला कि अभी तक तो यहाँ एक भी डाक से प्रत्यावेदन नही आया है । अगर सभी जरूरी कागजों सहित आयेगा भी तो उसे ले लिया जायेगा और एक अलग से डाक रजिस्टर बनाकर उसमें चढा देंगे ,
    फिर वो बोला कि पहले तो वो पता करेंगे कि डाक वाला आदेश है भी या नही क्योंकि यहाँ कोई इस सम्बन्धी आदेश नही आया है।

    ReplyDelete
  60. अब जूनियर की अगली सभी कट आफ 2 या 3 अंक नीचे गिरेंगी । ऐसी स्थिति में कई लोग दूसरी काउंसिलिंग में जाने के लिये तैयारी कर रहे होंगे । कुछ बातें जो कल जूनियर काउंसिलिंग में आंखो से होते हुये देखीं ।
    ncte letter लगभग गिने चुने लोंगों के पास ही था। वो भी मांगा नही गया था । फिर भी अभ्यर्थियों ने अपने शौक में जमा कर दिया ।चरित्र प्रमाणपत्र भी नही मांगा गया था , वो भी कई अभ्यर्थी अपने शौक बस जमा कर आये जबकि उपस्थित अधिकारी सिर्फ मूल दस्तावेजों पर ही निगाह रखे थे अन्य प्रमाणपत्र से उन्हें कोई मतलब नही था।
    किसी किसी के पास न तो जाति प्रमाणपत्र था और न ही मूल निवास प्रमाणपत्र , तो उनकी भी काउंसिलिंग हुई और एक सफेद कागज पर लिखा लिया गया कि वे शीघ्र जमा कर देंगे ।

    ReplyDelete
  61. यदि आपके पास कोई भी कागज़ या दस्तावेज नही है तो परेशान न होना , इन सबको काउंसिलिंग में कोई महत्व नही दिया जा रहा है सिवाय गुणांक कागजों के जिनसे आपकी मेरिट बनी ,
    दो खाली लिफाफे जरूर ले जाना
    20या 25 रूपये की टिकटें लिये जाना
    दो काले रंग के स्केच ले जाना फाइल पर मोटे अक्षरों में विवरण लिखना होगा ।
    और दो फाइल सेट ले जाना
    डाकूमेन्ट फाईल तो ले ही जाना क्योंकि वो जमा हो जायेगी ।

    ReplyDelete
  62. खुश खबरी......
    पहले 2012 वाले फी 29000 फिर
    10000btc फिर फर्जी लोग......बाहर हुए....और अब
    प्रत्यावेदन न दे पाने वाले भी होंगे बाहर....जिनमे मै
    भी हूँ...सब बाहर तो भर्ती कौन होगा...?
    सोचिये....कम लोग कम मेरिट...अब कोई
    भी नहीं बचाएगा...कोई भी नहीं पूछेगा...मेरा होगा के
    नहीं....20 फॉर्म वाले 2 पर ही रह जायेंगे....और सब
    ख़त्म....

    ReplyDelete
  63. हमने कल एक डायट के अधिकारी से बात की उन्होने कहा जो प्रकिया चल रही है एक उलझाउ प्रकिया है हमें भी समझ में नही आ रहा यह सब होगा कैसे । डाटा फिड करने में इतनी मसक्क्त हुई अब इसे सुधारने में क्या होगा। हम तो सुपर मैन है नही अपनी क्षमता एवं येाग्यता के अनुसार ही काम करेंगे। जो आर्डर मिला है वही करेंगे। सब प्रकिया उलझ रही है । और ये सब हो रहा कुछ नामी नेताओं उनके सहयोगियों एवं उनसे जुडे हुए आपके बीच बैठे हुए टेट नेता लेाग। जो अपना किसी तरह होने के चक्कर में ये सब डामा रच रहे है। पहले तो ये प्रकिया उलझी है । उसमे अगर यह सब जल्दी जल्दी कोर्ट के अनुसार हुआ तो सब जुगाडिये सेट हो जायेंगे । और आप सब नेट और साईट प्रत्यावेदन लेकर रह जाओगे। तब हम कुछ नही कर पायेंगे। हमारी बात को समझीए और सोचिए ।

    ReplyDelete
  64. १२ बजे रात वाली बुलेटिन में आया है----:::
    नहीं बढ़ पायेगीसर्वर की स्पीड ,
    ७२८२५ शिक्षको की भर्ती खटाई में ,
    सरकार के नए सिरे से रिकॉर्ड लेने पर विचार कर सकती है।

    ReplyDelete
  65. 2011 के टेट पास अभ्यर्थियोँ से एक आनलाइन आवेदन लेकर और केन्द्रीय काउंसिलिँग कराकर नियुक्तियोँ को किया जा सकता है

    ReplyDelete
  66. .दोस्तो ं आप सब को आप सब को विदित आज कल एक वेब साइटwww.upbesic
    educationboard. gov.in काफी चर्चा की विषय बानी हुई है कल से हमारे सरकारी अधिकारियो ने एक और लोलीपोप वाली साइट दे दी है वो है http://164.100.181.130/ सब टेट २०११ वाले मिल के चाटो और उत्तरप्रदेश सरकार शिक्षा सत्रु और अकादमिक
    भर्ती जारी रखे और आप लोग इन दोनों साइटो के बीच में झूलते रहो और एक दूसरे को फोन कर के पूछते रहे की कह की मेर्रिट क्या है और अपना लक्षय (नौकरी) भूल जाओ।
    जैसा की हम सभी अच्छी तरहे जानते है टेट २०११ में १०० से ऊपर अंक प्राप्त करने
    वालो की कुल संख्या ४६९१३ थी बाकि सब उसके निचे अंको वाले थे तो फिर १०५ की मेर्रित में ८७००० कहा से दिखाया जा रहा है। ये तो सिर्फ एक बानगी है। जैसा की हमे
    पता चला है की डाइट में डेटा फीडिंग का काम हमारे शिक्षा सत्रु के द्वारा करवाया गया है तभी तो मेर्रिट इतनी उच्च दिख रही है दोस्त। क्या आप सहमत है मेरी इस बात से
    मै करबद्द निवेदन करता हु टेट संघर्ष मोर्चा के अग्रणी लोगो से की ७२८२५ की भर्ती तभी सही तरीके से संभव है जब तक शिक्षा सत्रु पर स्टे और हमारी भर्ती सर्विच्च न्यालय के संरक्षण के पुनः डेटा फीडिंग कर के करवाई जय वरना इस सरकार पर हमे बिलकुल भरोसा नहीं है। अगर मैं गलत हु तो जो चह सजा दे देना पर हमे अपने साथियो का साथ
    देना ही होगा।

    ReplyDelete
  67. सभी मित्र जिनका फॉर्म अभी तक
    वेबसाइट से डाउनलोड
    नहीं हो पाया प्लीज ध्यान दे
    परेशान नो हो अगर घर मैं इंटरनेट
    हो तो रात मैं कोशिश करे
    क्योंकि रात मैं वेबसाइट पैर लोड कम
    होता है और अगर घर मैं इंटरनेट नहीं है
    तो किसी साइबर कैफ़े वाले की मदद
    ले
    वेबसाइट चल रही है और फार्म
    डाउनलोड हो रहे है परन्तु स्पीड बहुत
    कम है
    जिन मित्रो का डेटा नहीं खुल
    रहा है बे सम्बंधित जिला सेलेक्ट करने
    के बाद अपने नाम के
    शुरुआती दो अक्षर लिखकर सर्च करे
    निश्चित रूप से डेटा मिल जायेगा

    ReplyDelete
  68. SUPREME COURT ORDER

    UPON hearing the counsel the Court made the following O R D E R ......
    Another eight weeks' time from today is granted to the applicants to comply with our earlier order dated 25.03.2014.
    All the Interlocutory Applications are disposed of accordingly.
    (G.V.Ramana) Court Master (Vinod Kulvi) Asstt.Regist

    ReplyDelete
  69. जिले की कंप्यूटर आई डी डालकर सर्च करने पर उस जिले प्रत्यावेदन डाटा पलक झपकते ही खुल जा रहा है।
    अभी SCERT की वेबसाइट ( http:// scertup.in) अंडर कंस्ट्रक्सन है , शीघ्र ही लगभग 4-5 बजे शाम तक आपको सुचारू रूप से आपके द्वारा भरे गए जिलों के फॉर्म की "कंप्यूटर आई डी" मिलनी शुरू हो जाएगी और आप अपने समस्त जिलों के डाटा देख सकेंगे। एवं अब सभी लोगों के डाटा दिखाई देंगे , अब डाटा नाट फाउंड की समस्या ख़त्म।
    एवं आप अपना प्रत्यावेदन दे सकेंगे।
    बस अपने भरे गए फॉर्म के सम्बंधित जिले की "कंप्यूटर आई डी" SCERT की साइट से लीजिये और इस लिंक ( http:// 164.100.181.130/ Print.aspx) पर क्लिक करिये एवं अपना प्रत्यावेदन फॉर्म निकालिये और उसे शुद्ध करके आप -- "स्वयं बाई हैण्ड या बाई स्पीड पोस्ट भेज दीजिये। "
    उज्जवल भविष्य की कामना के साथ --
    Mr. тεт мεяιт ηαнι тσ внαятι внι ηαнι

    ReplyDelete
  70. अभ्यर्थी अपना विवरण देखने हेतु बेवसाइट पर निम्न प्रक्रिया अपनायें-
    • अपना जनपद चयन करें।
    • अपना कंप्यूटर आई डी टाइप करें, PRINT बटन दबायें तथा इस पृष्ठ का प्रिन्ट आउट लें।
    • कंप्यूटर आई डी जानने के लिए यहाँ पर क्लिक करें (http://scertup.in/)
    • प्रिन्ट आउट में अभ्यर्थी के विवरण अंकित हैं। अभ्यर्थी के आवेदन पत्र से भिन्न विवरण प्रदर्शित होने की दशा में अभ्यर्थी को इसी प्रारूप में, अपना विवरण (जो संशोधन वांछित हो) को अंकित करना होगा। तत्पश्चात् संबंधित अभिलेखों/साक्ष्यों की स्वप्रमाणित प्रतियों एवं आई0डी0 प्रूफ के साथ अपना हस्ताक्षरित प्रत्यावेदन संबंधित डायट मेंदिनांक 15.07.2014 की सांय 5:00 बजे तकजमा करना होगा।
    जिस अभ्यर्थी के जनपद रैंकिंग में '-' प्रदर्शित है ऐसे अभ्यर्थी अपना प्रत्यावेदन सम्बंधित डाइट पर दें |
    आवेदित जनपद का नाम*
    कंप्यूटर आईडी:*
    फिर Print

    ReplyDelete
  71. जूनियर भर्ती मामले में प्रक्रिया पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक,
    अगली सुनवाई सोमवार को,
    काउंसलिंग प्रक्रिया चलती रहेगी किन्तु अन्य प्रक्रिया पर रहेगा प्रतिबन्ध।
    जय टेट-जय हिन्द

    ReplyDelete
  72. दोस्तों,
    साईट को ओपन करने में हो रही परेशानी को देखते हुए अब सरकार डाटा को प्रत्येक डाइट की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा रही है। जहाँ से आप अपना प्रत्यावेदन डाउनलोड कर सकते है। डाइट की वेबसाइट पर डाटा को पीडीऍफ़ फोर्मेट में अपलोड किया जा रहा है।

    ReplyDelete
  73. धमाका
    जिले का नाम और कम्प्यूटर आईडी डालने पर प्रत्यावेदन फार्म मोबाइल में भी खोल ररहा है।
    मैंने खुद चेक किया।
    बस किसी तरह से डाईट या किसी और माध्यम से कम्प्यूटर आईडी पता कर लो , तत्काल प्रत्यावेदन का प्रिंट निकलेगा
    जिसे विश्वास न हो तो निकले हुये किसी भी फार्म से चेक करके देख ले

    ReplyDelete
  74. es process se to bharti kabhi nahi ho sakti so tet mircha i request pls kuch karo

    ReplyDelete
  75. दोस्तो
    जैसा की हम सब देख रहे लगातार की सरकार ने टेट 2011 के अभ्यार्थियों के से कितना गंदा मज़ाक कर रही हर कदम पे नया नया पैतरा लगा रखा है जिससे अभ्यार्थी खुद ब खुद पागल होके सब कुछ छोड़ दे॥
    जैसे //- आज के इस विकसित विज्ञान के जमाने मे जहा लाख रूपये मे गूगल।कॉम जैसी सर्च इंजन बनाई जा सकती है वही सरकार ने जान बूझ की ऐसी वेबसाइट बनवाई है जिससे अभ्यार्थी को जादा से जादा परेशान किया जा सके और उधारण के तौर कई ऐसी सरकारी वैबसाइट है जो पॉइंट मिली सेकेंड पे रेस्पोंस देती है..
    लगातार मीटिंग होने के बाद deit की वेबसाइट पे डाटा अपलोड करने का फैसला लिया गया है जो की सिर्फ 15% ही मददगार है अभ्यार्थी अपना डीटेल मात्र सिर्फ देख सकते है की nic द्वारा
    अपलोडेड फॉर्म सही है की गलत ... सही हुआ तो ठीक वरना गलत हुआ तो diet पे अपलोडेड डाटा से आप प्रत्यावेदन फॉर्म
    निकालने की कोई सुविधा नही है ..
    तो इस स्थिति मे हम क्या करे ???????

    ReplyDelete
  76. अब आते है की स्टे क्यों हुआ ?
    स्टे हुआ है मात्र और मात्र आर्टिकल १४ के उल्लंघन पे |
    अब चाहे कैसे भी देख लो |
    नीलम भौजी के नाम पे ,
    १५ वे संशोधन के नाम पे ,
    साइंस और मैथ्स में बराबरी के मौके के नाम पे आदि |

    ReplyDelete
  77. “थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी
    मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे...!!”

    ReplyDelete
  78. एक बड़ी खुशखबरी,,
    आज शाम 5 बजे के बाद आप अपना प्रत्यावेदन फॉर्म प्रिंट करने के लिए वेबसाइट ऐसे ही खोल पाएंगे जैसे कि ये आपकीं प्यारी फेसबुक की वेबसाइट हो..,,
    www.scertup.in पर सभी जिलो के प्रत्यावेदन की pdf कॉपी डाली जा रही है,
    जिसे आप सीधे प्रिंट कर सकते है,
    या फिर सेव भी कर सकते है,
    साथ ही बेसिक की वेबसाइट पर कम्पुटर आई डी डालकर भी अपना प्रत्यावेदन लिया जा सकता है, ये कम्पुटर आई डी आपको www.scertup.in से मिल जायेगी,
    जिले की वेबसाइट के लिए जिले के नाम के बाद .nic.in लिखकर खोल सकते है,मुख्य बेसिक वाली वेबसाइट पर जो कि अब www.upbasiceduboard.gov.in है इस पर भी लिंक बढ़ाये जा रहे है, जिनकी संख्या पाँच हो सकती है, तो अब तनाव मुक्त हो जाये, ,,,,

    ReplyDelete
  79. आज भी वही हुआ है जो सितम्बर-अक्टूबर में हुआ था |
    नीलम कुमारी की रिट को संज्ञान में लेते हुए जिस प्रकार विक्रम नाथ जी की बेंच ने मामले को गंभीर बताते हुए जूनियर पे स्थगन दिया था अब मामला फिर वही अटका हुआ है |
    कुछ साइंस के कैंडिडेट्स के लिए ख़ुशी की बात है तो दूसरी और कुछ के बीच शोक साबित होगा |
    ख़ुशी की लहर क्यों ?
    अगर प्राइमरी हो जाती तो प्रमोशन के मामले में वे पीछे रह जाते जो उन्हें अपनी नियुक्ति पाने के पश्चात मिलता क्यूंकि जगह तो ये इस भर्ती से भर देते |
    शोक की लहर क्यों ?
    इसे बताने में थोड़ा कष्ट है मुझे भी पर ये भर्ती असंवैधानिक साबित होती जा रही है क्यूंकि इसमें जो अकादमिक का बेस सरकार बनाये हुए है उसको भूषन साहब ने ख़त्म कर दिया है |
    क्या था नीलम कुमारी की प्रार्थना में :
    नीलम कुमारी ने सरकार से प्रार्थना की थी की अगर ये प्रक्रिया होती है तो इससे विज्ञान के आवेदकों के प्रमोशन का दायित्व ख़त्म हो जायेगा जबकि आर्ट-साइंस में बराबरी से प्रमोशन होता है और ये सिर्फ आप साइंस के कैंडिडेट्स को लेके नहीं कर सकते हैं |

    इसी बात को विक्रम नाथ जी ने प्रक्रिया पे स्थगन न लगाते हुए नियुक्ति पात्र देने पे रोक लगायी थी |
    आज भी वही है अब सरकार की बारी है जवाबदेही की जब तक जवाब नहीं लगेगा तब तक स्थगन रहेगा काउंसलिंग चलती रहेगी |
    सरकार के सचिव अब बदल दिए गए हैं तो देखते है हीरा लाल जी इस मामले को कितनी गंभीरता से लेते हैं और फिर अभी टेट भारांक का भी मुद्दा फंसा हुआ है उसको सरकार किसी भी तरह से दरकिनार नहीं कर सकती है |

    ReplyDelete
  80. bhai sidha rasta h .ya to edit optn hame onlne de dete or coulng bed ki tarah kra lete..ya ek new frm onlne le le security k sath...kya itni nrmal bate ye nhi jante h?agr ye solution hamare leadrs ko jordar dhang se uthani chahiye .

    ReplyDelete
  81. अब एक नई समस्या कंप्यूटर आई डी.....

    http://164.100.181.130

    ReplyDelete
  82. Ab kya samsya!!! Mr.TMNTBBN..abi to aap bol rhe the ...opn ho rha h mobile pr b..

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।