News Sabhaar : Amar Ujala (23.8.14)
*************
Ek Dusree News Ke Anusaar : -
मिले एक तिहाई भावी शिक्षक
विज्ञान-गणित काउंसिलिंग
दो दिन में महज 68 प्रशिक्षुओं ने जमा किए आवेदन 14
इलाहाबाद : पूर्व माध्यमिक स्कूलों के लिए विज्ञान एवं गणित के शिक्षक नहीं मिल रहे हैं। शिक्षा विभाग की ओर से तीन चरणों की काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है, अभी तक एक तिहाई शिक्षक ही मिल पाए हैं अब भी दो तिहाई सीटें खाली हैं। यह हाल तब है जब काउंसिलिंग के ऐन मौके पर मेरिट को संशोधित करते हुए घटाया गया था। प्रदेश सरकार के फरमान पर 29 हजार विज्ञान एवं गणित शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इलाहाबाद में बेसिक शिक्षा परिषद के पूर्व माध्यमिक स्कूलों के लिए 676 शिक्षक भर्ती होने हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने बताया कि काउंसिलिंग के तीसरे चरण के पहले दिन विज्ञान के 12 एवं गणित के 16 अभ्यर्थी पहुंचे। वहीं दूसरे दिन शुक्रवार को विज्ञान के 21 एवं गणित के 19 अभ्यर्थी फव्वारा चौराहा स्थित मम्फोर्डगंज स्थित सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना कार्यालय पहुंचे। तीनों चरणों में आने वाले अभ्यर्थियों की संख्या जोड़ दी जाए तो यह महज 240 पहुंचती है। ऐसे में अभी करीब चार सौ अधिक भावी शिक्षकों की दरकार होगी। अब चौथे चरण की काउंसिलिंग का इंतजार है
3rd counseling kra the aur etna bhi nhi dikh rha tha ki 71 merit wala bachcha ab tk kahi aur counseling kra liya hoga ya... bachcho ne average 30 30 jagah form dale honge... to jha ki merit low gyi waha wo chala jayega....
ReplyDeletehr jile me alg alg counseling karakr kewal shiksha vibhag ne kewal bachcho ko luta h..... dist wise merit ke karan jyadatr bachcho ko apne dist me high merit ke chalte dusare dist me jana pada h...
jai up shiksha vibhag
jai sapa sarkar
bure dino ke 2 sal aur khelne padenge..
aur bsa sahab office me baith ke chai nashta lenge..
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteBekar aur kharchili bharti prakria ka maha bekar result.....
ReplyDeletefees 500 lete time to bhut khush rahe hoge..
bachcho ke rs 20,000 - 20,000 kharch karakr kya bekar si ulluo wali counseling karayi h...
job ke liye shoshan karne walo tumhe janta maaf nhi karegi..
netaji logo ko apne aaram aur saat pushto tk ke liye kamane se fursat mile tb to public ki taraf dekhe..
jat pat ke naam pr public lo ladate h.. aur apne kisi bhi jati ke rahe jis parti me unko fayada hota h usi me jake netaji ban kr public ko bhadkakr 5 saal ke liye raja bn jate h......
Teacher bharti krane ka to buta h nhi prt aur jrt me wajeel to bna hi denge........
Gonda Me Maths Teachers ki Concilling Ke Liye Bulaaye Gaye 230 Candidates Me se Sirf 111 Ne Karaya Concilling
ReplyDeleteBaaki Sheets 119 Rah Gai
1सितम्बर को प्रोफेशनल के हटते ही जूनियर शिक्षक भर्ती मे कोई बाधा नही रहेगी हाईकोर्ट के जाने माने वकील की राय - ये भर्ती विषय शिक्षक की होने के कारण स्नातक मे मुख्य विषय होना अनिवार्य है
ReplyDeletejrt third councelling.:-):-):-):-):) banda diet maths me puri seats fill ho gai......
ReplyDeletejrt azamgarh
ReplyDeleteGeneral.104 for 97 seats
Obc..94 for 71 seats
Sc..32 for 54 seats
शिक्षक भर्ती: तीसरी काउंसिलिंग के बाद भी नौ सीटें रिक्त
ReplyDeletePublish Date:Fri, 22 Aug 2014 07:21 PM (IST) | Updated Date:Fri, 22 Aug 2014 07:21 PM (IST)
शिक्षक भर्ती: तीसरी काउंसिलिंग के बाद भी नौ सीटें रिक्त
-जूनियर हाईस्कूलों में 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती
-रिक्त 32 सीटों के सापेक्ष 23 अभ्यर्थियों ने ही कराई काउंसिलिंग
संवाद सहयोगी, बड़ौत : चौधरी चरण सिंह जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान पर शुक्रवार को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए चल रही दो दिवसीय काउंसिलिंग प्रक्रिया संपन्न हुई। तीसरी कट ऑफ के आधार पर दस गुना अभ्यर्थी बुलाने के बावजूद जिले की 170 सीटों में से नौ सीटें रिक्त रह गईं।
डायट पर शुक्रवार को दूसरे दिन गणित विषय के अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच की गई। बागपत में रिक्त एससी और विकलांग श्रेणी की सीटों पर ही काउंसिलिंग की गई। एससी वर्ग में गणित की कटऑफ 63.19 रखी गई और रिक्त छह सीटों के दस गुना (60) अभ्यर्थियों की जांच सूची जारी की गई। लेकिन डायट पर सिर्फ तीन अभ्यर्थी ही काउंसिलिंग कराने पहुंचे। इसके अलावा विज्ञान वर्ग के दो अभ्यर्थियों की भी काउंसिलिंग की गई। इससे पूर्व गुरुवार को विज्ञान विषय की रिक्त 26 सीटों के सापेक्ष 18 अभ्यर्थियों ने ही काउंसिलिंग कराई। दो दिवसीय कार्यक्रम के बाद विज्ञान और गणित की क्रमश: छह व तीन सीटें खाली रह गई। चयन समिति के सदस्य सचिव बीएसए एमपी सिंह ने बताया कि काउंसिलिंग के बाद चयन सूची तैयार की जा रही है। इसका प्रकाशन आगामी शासनादेशों के बाद किया जाएगा। वहीं रिक्त रह गई सीटों को भरने के लिए अगले आदेश का इंतजार किया जाएगा। काउंसिलिंग में चयन समिति के अध्यक्ष डायट प्राचार्य संजय रस्तोगी, जय सिंह यादव, गीता शर्मा आदि मौजूद थे।
दूसरे दिन भी नहीं ली आवेदकों ने रुचि
ReplyDeletePublish Date:Fri, 22 Aug 2014 07:13 PM (IST) | Updated Date:Fri, 22 Aug 2014 07:13 PM (IST)
दूसरे दिन भी नहीं ली आवेदकों ने रुचि
मैनपुरी (भोगांव): परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए शासन के तमाम प्रयास फिलहाल बेकार जा रहे हैं। निर्धारित पदों के सापेक्ष कई गुना आवेदक बुलाए जाने के बावजूद तीन दौर की काउंसिलिंग के बाद भी रिक्त पदों की संख्या अभी भी पूर्ण नहीं हो पाई है। तीसरे दौर की दो दिवसीय काउंसिलिंग में केवल 31 आवेदकों ने ही डायट पर पहुंचकर प्रक्रिया को पूर्ण किया। गणित के लिए केवल 13 आवेदकों ने ही शुक्रवार को डायट पर काउंसिलिंग कराई। तीन दौर की काउंसलिंग में 340 पदों के लिए 266 ने ही प्रक्रिया में भाग लिया।
जनपद में संचालित परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित और विज्ञान के शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए पिछले वर्ष सपा सरकार ने आवेदन मांगे थे। एक वर्ष बाद प्रक्रिया जुलाई माह में सरपट दौड़ी और दो दौर की काउंसलिंग इस माह में कराई गई। 340 पदों के लिए काउंसलिंग के दौरान कई गुना ज्यादा संख्या में आवेदकों को डायट पर बुलाया गया था। लेकिन दोनों ही दौर की कवायद के बाद भी केवल 235 आवेदकों ने ही काउंसलिंग कराई थी। खाली छूट रहे 105 पद जिनमें 54 विज्ञान और 51 गणित को भरने के लिए शासन ने तीसरी काउंसिलिंग का निर्णय लिया था। पहले दिन गुरुवार को विज्ञान वर्ग के 54 सीटों के लिए दस गुना आवेदकों को बुलाए जाने के बावजूद केवल 18 ने ही प्रक्रिया में भाग लिया। शुक्रवार को गणित के आवेदकों की बारी थी और इसके कट ऑफ ने 10 गुना आवेदकों को डायट पर काउंसलिंग के लिए आना था। चयन समिति के अध्यक्ष डायट प्राचार्य आरएस बघेल, सचिव बीएसए प्रदीप वर्मा, प्रधानाचार्य जीजीआइसी सुमन यादव, प्रवक्ता जीआइसी कमल बाबू, उपप्राचार्य गंगा सिंह की टीम के समक्ष केवल 13 आवेदकों ने ही काउंसिलिंग प्रक्रिया में अपने अभिलेखों की जांच पड़ताल कराई। दो दिनों में केवल 31 आवेदकों के द्वारा काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग लेने से अभी भी 74 पदों के खाली रहने की संभावना बढ़ गई है। डायट प्राचार्य ने बताया कि शुक्रवार तक काउंसिलिंग करा चुके आवेदकों की सूचना बीएसए कार्यालय द्वारा जल्द ही शासन को भेजी जाएगी।
फीरोजाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग को गणित
ReplyDeleteएवं विज्ञान विषयों के शिक्षक ढूंढने के बाद
भी नहीं मिल पा रहे हैं। तीसरी काउंसलिंग के बाद
भी सीटे खाली पड़ी है।
उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित एवं विज्ञान
शिक्षकों की भर्ती की जानी हैं। जनपद में कुल 400
पदों पर भर्ती होनी है। पहले दिन विज्ञान में 64
लोग आए तो दूसरे दिन महज 7 अभ्यर्थी ही पहुंचे।
वहीं, गणित में पहले दिन 26 तो दूसरे दिन 18
अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की गई। अब तक
विज्ञान में 200 पदों के सापेक्ष लगभग 133 एवं गणित
में 156 पद भरे जा चुके हैं।
मिले एक तिहाई भावी शिक्षक
ReplyDeleteविज्ञान-गणित काउंसिलिंग
दो दिन में महज 68 प्रशिक्षुओं ने जमा किए आवेदन 14
इलाहाबाद : पूर्व माध्यमिक स्कूलों के लिए विज्ञान एवं
गणित के शिक्षक नहीं मिल रहे हैं। शिक्षा विभाग की ओर से
तीन चरणों की काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है, अभी तक एक
तिहाई शिक्षक ही मिल पाए हैं अब भी दो तिहाई सीटें
खाली हैं। यह हाल तब है जब काउंसिलिंग के ऐन मौके पर
मेरिट को संशोधित करते हुए घटाया गया था। प्रदेश सरकार
के फरमान पर 29 हजार विज्ञान एवं गणित
शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इलाहाबाद में
बेसिक शिक्षा परिषद के पूर्व माध्यमिक स्कूलों के लिए 676
शिक्षक भर्ती होने हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने
बताया कि काउंसिलिंग के तीसरे चरण के पहले दिन विज्ञान
के 12 एवं गणित के 16 अभ्यर्थी पहुंचे। वहीं दूसरे दिन
शुक्रवार को विज्ञान के 21 एवं गणित के 19
अभ्यर्थी फव्वारा चौराहा स्थित मम्फोर्डगंज स्थित सर्व
शिक्षा अभियान के जिला परियोजना कार्यालय पहुंचे।
तीनों चरणों में आने वाले अभ्यर्थियों की संख्या जोड़
दी जाए तो यह महज 240 पहुंचती है। ऐसे में अभी करीब
चार सौ अधिक भावी शिक्षकों की दरकार होगी। अब चौथे
चरण की काउंसिलिंग का इंतजार है।
29,334 शिक्षक भर्ती: तीसरी काउंसलिंग के बाद भी पद खाली
ReplyDeleteब्यूरो / अमर उजाला, सुल्तानपुर
Updated @ 2:51 AM IST
उच्च प्राथमिक विद्यालयों में चल रही गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में तीसरी काउंसलिंग के बाद भी 269 पद खाली हैं।
जिले को आवंटित गणित-विज्ञान टीचर के 400 पद के सापेक्ष तीन काउंसलिंग में महज 131 अभ्यर्थी ही शामिल हुए हैं। आवंटित पद के सापेक्ष गणित के 129 और विज्ञान के सर्वाधिक 140 पद खाली हैं।
शासन स्तर पर परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए जिले को गणित और विज्ञान के 200-200 पद आवंटित किए गए हैं।
आवंटित पद के सापेक्ष जिले में तीन बार काउंसलिंग कराई गई। बेसिक शिक्षा महकमे की ओर से जारी की गई तीसरी मेरिट लिस्ट में मेरिट काफी नीचे भी रही।
बावजूद इसके अभी तक मात्र 131 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई है। इनमें गणित के 71 और विज्ञान के 60 अभ्यर्थी शामिल हैं।
पहली काउंसलिंग में गणित के 35 और विज्ञान के 24, दूसरी में गणित के 19 और विज्ञान के 15 और तीसरी काउंसलिंग में गणित के 17 और विज्ञान के 21 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई है।
इस हिसाब से तीन काउंसलिंग के बाद भी 269 पद खाली हैं।
चौथी काउंसलिंग के आसार
तीन काउंसलिंग के बाद भी आधे पद न भरने से गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में चौथी काउंसलिंग के आसार बढ़ गए हैं।
विभागीय सूत्रों की मानें तो जिले को आवंटित सीट के सापेक्ष काउंसलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों की संख्या काफी कम होने से अभी दो काउंसलिंग और कराई जा सकती है।
हालांकि अभी चौथी काउंसलिंग के लिए कोई आदेश नहीं आया है।