/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Wednesday, August 27, 2014

72825 Teacher Recruitment : साकार होने लगा शिक्षक बनने का सपना

72825 Teacher Recruitment : साकार होने लगा शिक्षक बनने का सपना

  बरेली: तीन साल पहले आवेदन करने के बाद से परिषदीय स्कूलों में नियुक्ति की बाट जोह रहे अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द खत्म होगा। विभाग की हरी झंडी मिलने के बाद डायट फरीदपुर में काउंसलिंग की तैयारियां शुरू हो गई हैं। काउंसिलिंग 29, 30 और 31 अगस्त को होनी है

विभागीय सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को मेरिट घोषित हो जाने की उम्मीद है। इसके लिए राज्य शैक्षिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान परिषद(एससीईआरटी) ने अभ्यर्थियों के टीईटी परीक्षा के रोल नंबर का डेटा एनआइसी को उपलब्ध करा दिया है।

गौरतलब है कि वर्ष 2011 में बसपा सरकार ने 72825 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। इस बीच सत्ता बदल गई। सपा सरकार ने नियुक्ति के नियमों में फेरबदल कर फिर से दिसंबर 2012 में आवेदन मांगे। नियुक्ति के नियमों को लेकर विवाद खड़ा होने पर मामला टला रहा। इस साल हाईकोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार को ठप शिक्षक भर्ती फिर से शुरू करनी पड़ी है।

--------

15 सौ पदों के लिए 1.77 लाख आवेदक

सूबे के बेसिक स्कूलों में कुल 72825 पदों पर सहायक अध्यापकों की नियुक्ति होनी है। इसमें से जिले में करीब 1500 पद है। इसके सापेक्ष एक लाख 77 हजार संशोधित आवेदन आए हैं। बीते जुलाई में पूर्व में आवेदन किए अभ्यर्थियों से संशोधित आवेदन मांगे गए थे।

---------------

अभ्यर्थी एक दावेदारी अनेक

बरेली के मनोज कुमार ने सूबे के 40 जिलों में आवेदन किया है। इसके अलावा राजेश दीक्षित ने 60 जिलों में शिक्षक बनने की दावेदारी की है, ताकि किसी भी जिले की मेरिट में स्थान नसीब हो सके और शिक्षक बनने का मौका मिल जाए। मनोज और राजेश की तरह तमाम अभ्यर्थियों ने कई जिलों में आवेदन किए हैं। कारण कि कई जिलों में ऊंची मेरिट के कारण अनेक अभ्यर्थी वंचित रह जाते हैं। जबकि कुछ जिलों में लो मेरिट होने पर कम परसेंटेज वाले अभ्यर्थियों को भी मौका मिल जाता है।

घटती जाएगी मेरिट

किसी एक जिले में स्थान कन्फर्म हो जाने पर अभ्यर्थियों को दूसरे जिलों में दावेदारी छोड़नी पड़ेगी। इससे हर जिले में कई बार मेरिट गिरेगी, जिससे नीचे की मेरिट के अभ्यर्थियों को भी मौका मिलेगा।

-------------------

हमारी सभी तैयारियां पूरी हैं। गुरुवार तक मेरिट जारी हो जाने की उम्मीद है। 29, 30 और 31 अगस्त से काउंसिलिंग शुरू होने की सूचना मिली है। हालांकि अभी कोई अधिकृत लेटर प्राप्त नहीं हो सका है।

नरेंद्रपाल सिंह, प्राचार्य, डायट

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Wed, 27 Aug 2014 06:50 PM (IST) | Updated Date:Wed, 27 Aug 2014 06:50 PM (IST))





UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |
 



15 comments:

  1. Dosto- Good Evening ...........Bhai
    ab ye bramhand satya hai ki 72825
    honhar shikshak tet merit se bharti
    hone ja rahe . Pichale 3 saal se
    kuchh rakshasi pravatti ke logo ne
    isme ji bhar ke vyavdhan utpann
    karne ki koshish ki par hamare
    jabaj shero ke chattani hausalo ke
    samane inhone ghutane tek diye . I
    am proud of you all tet merit
    supporter brothers and sister. भाई
    हम आपसे कहना चाहेगे Ki itani badi
    kushi ka slowly slowly
    anandanubhuti kare jyada adhirta
    na dikhaye . Bhai kal ke
    newspapers me aapki districtwise
    कट आफ aa jayegi atah apne apne
    dacuments 29,30,31 ki councelling
    ke liye ready kar le. AAJ RAAT 10
    PM TAK RANK SHOW HO JAYEGI.
    भाई उ0प्र0
    टी.ई.टी.
    उत्तीर्ण संघर्ण मोर्चा आप
    सभी चयनित भाईयो के उज्ज्वल
    भविष्य की कामना करता है ।
    Aur chayan me sthan na pa sakne
    wale apne sabhi BEd Tet Pass
    bhaiyo ki job me antim saans tak
    sangharsh kare ka VADA karta
    hai .Bhai ham Uptet 2011 uttirn
    har BEd bhai ki job chahte hai aur
    iske liye tan man dhan se apna
    Bhagirth prayas jari rakhege . JAI
    TET MERIT.

    ReplyDelete
  2. जबकि पूरा यु0 प़ी0 नेट पर नजरे लगाये है अफवाहों का बाजार गर्म है जो खुद परेशान है वे भी दुसरो से मजा ले रहे है। पर ये जान ले की जब अँधेरा हद से ज्यादा बढ़ जाता है तो समझ जाना है की उम्मीदों की किरण फूटने वाली है अपने इष्ट पर भरोसा रखे कल का सूरज आप की उम्मीदों को पूरा करेगा ।आप जो खोज रहे है कल वो निश्चित मिलेगा। आप के कागज तैयार है ही रही शपथ पत्र की तो भारत सरकार ने अधिसूचना जरी क्र के इसे खत्म क्र दिया है सिर्फ एक सादे कागज पर हाथ से लिख कर स्व प्रमाणित करे।(इस खबर की पुष्टि कर ले)

    ReplyDelete
  3. अभी तक किसी जिले की कोई कट ऑफ कोई रैंक कुछ भी घोषित नहीं हुई है।
    सिर्फ और सिर्फ अफवाह उड़ाइ जा रही है।
    हमारे शीर्ष नेताओं का दावा आज ही कट ऑफ और रैंक जारी की जाएगी और 29 को ही काउंसलिंग होगी।
    लेकिन कोई मुझे यह समझा दें कि कल अगर कट ऑफ अखबार में आ भी जाएगा तो कोई भी कैसे पूरी तैयारी करेगा और कोई बलिया का लड़का बरेली कैसे पहु्ंचेगा?
    ये हीरा लाल गुप्ता हर बार हम लोगों को सुपर मैन क्यों समझ लेते हैं।
    ये भर्ती इनके बस की बात नहीं लग रही।

    ReplyDelete
  4. सेवा में,
    अखिलेश यादव
    मुख्यमंत्री
    उ.प्र.
    विषय:- काउंसिलिंग में सम्मिलित होने हेतु 'हेलीकाप्टर' उपलब्ध कराने के सम्बंध में।
    महोदय,
    निवेदन है कि प्रार्थी, आपका बेरोजगार है और बेसिक विभाग की 72825 भर्ती का आवेदक भी है।
    तथा 16 जिलों में आवेदन किया है जिसकी काउंसिलिंग 29 अगस्त को है
    इस हेतु रैंक एवं कट-आफ 26 अगस्त को जारी होनी थी, पर आज 27 अगस्त तक भी नही आयी।
    महोदय, काउंसिंलिंग शुरु होने में सिर्फ एक ही दिन ही शेष है।
    तथा उ.प्र. की खस्ताहाल सड़कों व खटारा रोडवेज बसों के सहारे दूर-दराज जिलों के बीहड़ों में बसे डायटों पर पहुँच पाना संभव नही है।
    अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि प्रार्थी को हेलीकाप्टर उपलब्ध कराने की कृपा करें।
    अति कृपा होगी।
    आपका
    Mr. T.M.N.T.B.N.

    ReplyDelete
  5. अभी अभी प्राप्त सूचना के अनुसार

    G.O महाराज जाग चुके है । और अभी घुसलखाने मे घुसे हुए है । वहा से निकलने के बाद स्नान ध्यान होगा तत्पश्चात् अखिलेश स्तुति । और फिर मुलाकात ,शिवपाल, रामगोपाल ,भौजी
    काकी का चर्णाम्रत लेकर दो चार दिन बाद पधारेगे .....तब तक आप लोग
    चैन की नीद लो ।

    प्रेम से बोलो टेढीनाक बाले कुत्ते की भौ भौ .......!

    ReplyDelete
  6. ये भर्ती हम सबको आवारा पागल दीवाना करके छोडेगी ।
    दिन भर आंशकाओं का बाजार गर्म रहा ।

    लम्बे लम्बे नेताओं की लम्बी लम्बी पोस्ट आयीं और अभी भी आ रही है ।
    ऐसा लग रहा है कि रैंक , मेरिट सब यही जारी कर,रहे हैं । जैसे सचिव और एनआईसी अधिकारी तो इनके स्टूडेन्टस हैं ।

    ReplyDelete
  7. बस करो यह अत्याचार ,,अब जो भी हो होने दो,,रात भर में या कल भर में या पता नही आयेगी कि नही आयेगी ,,जब भी कुछ भी जारी होगा ,,उसका स्वागत है। तब तक न ही किसी आफवाह में खुद कौ लिपटने दीजिए । आज बहुत से लोग जमकर मस्ती के मूड में हैं ।

    ReplyDelete
  8. कोई पुराने डाटा को ही नया बताकर पेश कर रहा है। कोई कल अखबार में तडके ही कट आफ की सूचना दे रहा है। कोई पुराने जीओ को नया बताकर पन्ने अपलोड कर रहा है।

    सीधी बात नो बकवास
    चैन की नींद आज सोइये , कल की कल देखेंगे ,,

    रात बिरात अगर आँख खुल जाये ,,तो चेक कर लेना ,, वरना जय हो गंगा मईया,,पार लगेगी नईया

    ReplyDelete
  9. भईल बवाल ! इ ता लगत हौ की आजौ मेरिटवा नहीं आई। असल में यी जउन है न , वक्री नाक , ई आला दर्जा का हौ वाला है , एकरी बाबू तनिक काम लायक आदमी रहें , लेकिन इ ता ससुरा आपन पुरा बिरादरी के नाक कटवावे पर तुलल हौ। औॅर , जवन ई बार बार हमन के भर्ती के लोल्लिपोप देखा के ठेंगा देखवत हउअन , बुझ ले ! हमन के त खलिहर आदमी हई जा , आज नौकरी न देबे , काल देबे , लेकिन तोर पिंड नहीं छोड़ब जा , आपन नौकरी ले के रहब जा। । बनारस से लेकर ,इलाहाबाद , लखनऊ , दिल्ली कहीं पे भी तोर बैंड बजा देम जा। और सुन ले , अपना कान के खोंट साफ़ करके !! आवे दे २०१७ , २०२२ ,२०२७ ,२०३२ .... अगर कबौ जीत गइले , ता वोही दिन्ने आपन नौकरी छोड़ के संन्यास ले लेब। ....... डोमड़ा कही का .........

    ReplyDelete
  10. open challenge ............वो कौनसी सब्जी है :- जिसका पहला अक्षर काट दो तो एक कीमती चीज का नाम, लास्ट अक्षर काट दो तो एक मिठाई का नाम ! अगर पहला और लास्ट अक्षर काट दो तो एक लड़की का नाम आता है ! अगर दिमाग काम करता है तो उस सब्जी का नाम बताओ !
    I am waiting i am waiting

    ReplyDelete
  11. एक और निक्कमेपन की और सरकारी नियत फिर बनाया मुर्ख और दिखाए सपने, और फिर ली लाखो परिवारों की बद-दुआ, क्योंकि 29 अगस्त से काउन्सलिंग की संभावना लगभग समाप्ति की ओर, बात अब साफ़ होती जा रही है, आखिर वास्तविकता क्या है, क्योंकि कल अखबार में कट ऑफ जारी होने की बात भी कही अधिकारिक घोषणा नही है, फिर हमारी मज़बूरी हमारा परिवार या फिर ईश्वर ही जनता है, बस हम आज भी पूरी रात वेबसाइट और फेसबुक को बार-बार देखते रहेगे, कुछ मिल जाये इसी कामना के साथ

    ReplyDelete
  12. आपके संघर्ष का परिणाम आपको शीघ्र प्राप्त होगा

    कथित सर्वशक्तिमान सरकार को उसके घुटनों पर झुकाने का आनन्द प्राप्त होगा

    और कपिल को उसके पाप कर्मों का परिणाम भोगना होगा

    अब तो आपको पता चल ही गया होगा कि
    आपकी भर्ती हेतु आवश्यक दिशा निर्देश सभी डायटों को भेजे जा चुके हैं

    कल कट-आफ प्रदेश के सभी राष्ट्रीयकृत समाचार पत्रों में प्रकाशित की जायेगी

    और आपकी सभी कठिनाइयों का अंत हो जायेगा

    आप अपने सभी अंक पत्रों और प्रमाणपत्रों की छायाप्रतियों के तीन-तीन सैट तैयार रखें साथ ही 20 फोटो भी
    तो तैयार हो जायें operation councling
    चलो डायट

    भारत माता की जय

    ReplyDelete
  13. परसों से काउंसिलिंग शुरू होने वाली हैं लेकिन अब तक न रैंक का पता हैं और नहीं कट ऑफ का| पता नहीं कैसे काउंसिलिंग होगी| जिसका प्रथम लिस्ट में नाम आएगा वो क्या एक दिन में तैयारी कर सकता हैं? ऐसे ही प्रत्यावेदन के समय सुपर मैन बनाए जाने की आशा की गयी थी| क्या अब जादूगर बनना पड़ेगा या जिनी को बुलाना पड़ेगा अपने सारे डाक्यूमेंट्स रेडी करने के लिए???????????

    ReplyDelete
  14. प्रिय मित्रों!
    जब से प्रशिक्षु शिक्षक के पद विज्ञापित हुए है तब से आज तक हम सभी ने अकथनीय धैर्य और अप्रतिम साहस का परिचय दिया है। हमने झंझा को हराया है, तूफानों को शांत किया है। वेगवती नदियों की धारा मोड़ी है। प्रलय से टकरा कर उसे मंद किया है। इतनी कठिनाइयों ने हमें वज्र बना दिया है। अब इस मोड़ पर निराश होने का कोई प्रयोजन ही नहीं है। हम योद्धा अध्यापक हैं और सैनिक न तो मुंह मोड़ना जानता है और न ही पीछे हटना। वह सिर्फ मरना जानता है और मारना जानता है। शेष आप खुद समझदार हैं। फिलहाल परिस्थितियाँ हमारे नियंत्रण में है।

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।