UTET : Good News for All TET Pass एसीएस घिरे तो टीईटी पास को नियुक्ति
एसीएस घिरे तो टीईटी पास को नियुक्ति
Publish Date:Sat, 10 Oct 2015 01:02 AM (IST) | Updated Date:Sat, 10 Oct 2015 01:02 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, देहरादून
शिक्षा महकमे को सर्वोच्च अदालत के आदेश की अनदेखी भारी पड़ी। हीलाहवाली पर महकमे के मुखिया अपर मुख्य सचिव शिक्षा एस राजू के खिलाफ अदालत की अवमानना और अदालत में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हड़कंप मच गया। आफत टूटने के अंदेशे के बाद आनन-फानन में महकमे को टीईटी में उत्तीर्ण घोषित एक अभ्यर्थी को प्राथमिक शिक्षक के तौर पर नियुक्ति देने के आदेश जारी करने पड़े। हालांकि, इस कार्यवाही के बाद महकमे को भविष्य में और परेशानी उठानी पड़ सकती है।
दरअसल, शिक्षा महकमे को अपनी ही एक चूक का खामियाजा भुगतने को विवश होना पड़ा है। एनसीटीई की ओर से टीईटी अनिवार्य किए जाने के बाद प्रदेश में पहली बार वर्ष 2012 में आयोजित टीईटी की परीक्षा में पूछे गए एक सवाल के सही उत्तर को गलत बताकर असफल घोषित किए गए अभ्यर्थी ने महकमे के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। पिथौरागढ़ निवासी अभ्यर्थी भगवती प्रसाद जोशी को हाईकोर्ट के आदेश पर राहत मिली। उन्हें पर्यावरण संबंधी एक सवाल के सही जवाब के लिए एक अंक दे दिया गया। इस अंक के आधार पर बाद में वह टीईटी परीक्षा में सफल घोषित किए गए। महकमे की इस गलती का हवाला देते हुए उक्त अभ्यर्थी ने प्राइमरी विद्यालय में ¨हदी भाषा के सहायक अध्यापक के तौर पर नियुक्ति देने की पैरवी की। महकमे के इन्कार के बाद भगवती प्रसाद ने दोबारा अदालत की शरण ली। बाद में यह मसला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। सुप्रीम कोर्ट ने महकमे को उक्त अभ्यर्थी को बतौर शिक्षक नियुक्ति देने के आदेश दिए। इस आदेश पर अमल नहीं करना महकमे को भारी पड़ गया। सुप्रीम कोर्ट ने इसे गंभीरता से लेते हुए अपर मुख्य सचिव शिक्षा एस राजू को अदालत की अवमानना के दायरे में लेते हुए व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के आदेश दिए। सुप्रीम कोर्ट के इस रुख से महकमे में
हड़कंप मचा हुआ है। शासन ने आनन-फानन में उक्त शिक्षक को नियुक्ति देने का फरमान प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को जारी किया है। संपर्क करने पर अपर मुख्य सचिव शिक्षा एस राजू ने उक्त अभ्यर्थी को नियुक्ति देने का आदेश जारी होने की पुष्टि की
CTET, TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET), NCTE, RTE, UPTET, HTET, JTET / Jharkhand TET, OTET / Odisha TET ,
Rajasthan TET / RTET, BETET / Bihar TET, PSTET / Punjab State Teacher Eligibility Test, West Bengal TET / WBTET, MPTET / Madhya Pradesh TET, ASSAM TET / ATET
, UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET , APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TET, HPTET / Himachal Pradesh TET
Rajasthan TET / RTET, BETET / Bihar TET, PSTET / Punjab State Teacher Eligibility Test, West Bengal TET / WBTET, MPTET / Madhya Pradesh TET, ASSAM TET / ATET
, UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET , APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TET, HPTET / Himachal Pradesh TET