MPTET :
अध्यापकों के बाद अब शिक्षक भी प्रदेशव्यापी आंदोलन की राह पर
Mar 04, 2016, 02:30 AM IST
PrintDecrease FontIncrease Font
EmailGoogle PlusTwitterFacebookCOMMENTS0
20 से 35 वर्ष की सेवा कर चुके सहायक शिक्षकों की पदोन्नति नहीं की गई है। इसके विपरीत उनसे सेवा में कनिष्ठ यानी 1998 में नियुक्त सहायक अध्यापक को पदोन्नत कर अध्यापक /BAC/CAC बना दिया गया है। इस कारण वरिष्ठ सहायक शिक्षक को अपने से सेवा में कनिष्ठ अध्यापक संवर्ग के अधीन कार्य करना पड़ रहा है। इस व्यवस्था से सहायक शिक्षक के स्वाभिमान को चोट पहुंच रही है। शिक्षकों की मांग है कि अध्यापक वर्ग 1 और 2 के स्थान पर केवल वर्ग 3 की ही नियुक्ति की जाए। इससे वरिष्ठ सहायक शिक्षक/शिक्षकों की पदोन्नति हो सकेगी।
प्रमोशन तो चाहिए ही
1981 से भर्ती हुए शिक्षक 30 साल से अधिक नौकरी कर चुके हैं। उन्हें तीसरा प्रमोशन मिलना ही चाहिए। जूनियर अध्यापकों को हमारा बोस बनाया जा रहा है। अध्यापकों से हमारा विरोध नहीं है, पर हमें उनके अधीनस्थ नहीं किया जा सकता।  दिनेश चाकणकर, प्रदेश सह संयोजक, मप्र शिक्षक, सहायक शिक्षक संयुक्त मोर्चा
News Sabhar : Bhaskar News Network