/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Saturday, March 5, 2016

UTET : शिक्षक भर्ती के पद 653 से बढ़कर हो गए 1200

UTET :   

शिक्षक भर्ती के पद 653 से बढ़कर हो गए 1200


Publish Date:Sat, 05 Mar 2016 01:00 AM (IST) | Updated Date:Sat, 05 Mar 2016 01:00 AM (IST)

राज्य ब्यूरो, देहरादून


बीएड-टीईटी बेरोजगारों का संघर्ष रंग लाया। आखिरकार सरकार को प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए रिक्त पदों की संख्या 653 से बढ़ाकर 1200 करनी पड़ी। पदों की संख्या बढ़ाने के साथ ही राज्य के किसी भी सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण की अवधि में भी संशोधन किया गया है। अब पंजीकरण भर्ती प्रक्रिया की विज्ञप्ति जारी होने से पहले नहीं, बल्कि आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम अवधि तक मान्य होगा।


बीएड-टीईटी पास अभ्यर्थियों के पास 31 मार्च तक प्राथमिक शिक्षक बनने का अंतिम अवसर है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय बीएड-टीईटी योग्यताधारी अभ्यर्थियों के लिए प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया बीती 17 फरवरी को शुरू कर चुका है। इसमें शिक्षकों के रिक्त पद 653 घोषित किए गए थे। पदों की कम संख्या से उत्तेजित प्रशिक्षित बेरोजगार प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय पर धरने पर बैठे थे। बीएड-टीईटी बेरोजगारों के दबाव में सरकार को प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों में इजाफा करना पड़ा। 653 पदों में अब और 547 पद जोड़े गए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले 653 शिक्षकों के पद में सामान्य वर्ग के लिए महज 305 ही पद थे। 304 पद आरक्षित तो 28 पद उर्दू शिक्षकों और 16 दिव्यांगों के लिए नियत किए गए हैं। पदों को बढ़ाने के लिए महकमे को काफी मशक्कत करनी पड़ी है। रिक्त पदों में भविष्य में शिक्षकों की सेवानिवृत्ति से रिक्त होने वाले पदों को जोड़ा गया है तो पदोन्नति और नगरीय क्षेत्रों में एक ही परिसर में संचालित विद्यालयों के एकीकरण से रिक्त होने वाले तकरीबन 547 नए पद शामिल किए गए हैं। बेरोजगारों को पहले के मुकाबले रोजगार के ज्यादा अवसर मिलेंगे। उक्त संबंध में अपर मुख्य सचिव शिक्षा एस राजू ने आदेश जारी किए हैं। उधर, शासन से निर्देश मिलते ही प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने भी पदों की संख्या में संशोधन के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने भी भर्ती प्रक्रिया में 1200 पद शामिल करने के आदेश जारी किए हैं।