/* remove this */
Showing posts with label CTET 2012. Show all posts
Showing posts with label CTET 2012. Show all posts

Sunday, November 18, 2012

CTET : सीटीईटी की परीक्षा देने दूरदराज से पहुंचे परीक्षार्थी


CTET : सीटीईटी की परीक्षा देने दूरदराज से पहुंचे परीक्षार्थी

गाजियाबाद : महानगर के विभिन्न स्कूलों में केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की परीक्षा देने दूरदराज के शहरों से परीक्षार्थी पहुंचे। परीक्षा की को-आर्डिनेटर ज्योति गुप्ता ने बताया कि परीक्षा के लिए करीब 13 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से आठ सौ से अधिक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। रविवार को करीब 25 स्कूलों में दस से साढ़े ग्यारह और डेढ़ से तीन बजे तक दो चरणों में परीक्षा हुई। केडीबी पब्लिक स्कूल के परीक्षा केंद्र में परीक्षा देकर आई शालिनी सिंहा ने बताया कि पहला प्रश्न पत्र थोड़ा सरल था लेकिन दूसरा काफी मुश्किल था। कुछ प्रश्न तो ऐसे थे, जिनके बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी। मुरादाबाद से परीक्षा देने आए वैभव ने बताया कि प्रश्न पत्र काफी जटिल था, जिसके लिए डेढ़ घंटे का समय भी काफी कम लग रहा था।


News Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-9859517.html / Jagran (18.11.12)
***************************************
Views of candidate's in previous CTET exams was -

CTET : लंबे विकल्प, सीमित समय, चकराए परीक्षार्थी

पटना, शिक्षा प्रतिनिधि : राजधानी के 16 केंद्रों पर रविवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा- 2012 (सीटीईटी) शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। यह परीक्षा प्राइमरी और मिडिल स्तर के शिक्षकों के लिए आयोजित की गई थी। सूबे में इस परीक्षा के केंद्र पटना, गया और मुजफ्फरपुर थे। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया। राज्य के दूरदराज के हिस्सों से परीक्षा देने अभ्यर्थी राजधानी आए थे। कंकड़बाग के केंद्रीय विद्यालय में बने केंद्र पर परीक्षा देने आई सुपौल की अनुपम कुमार ने बताया कि बीटीईटी की तुलना में यह परीक्षा कठिन थी। वहीं भभुआ से आए प्रवीण कुमार ठाकुर के अनुसार प्रश्नों के विकल्प लंबे थे। इस कारण प्रश्न पढ़ने में अधिक समय लग रहा था। जिससे डेढ़ घंटे का समय काफी कम लगा। भागलपुर से आए ब्रजेश कुमार के अनुसार पिछले साल जून में आयोजित परीक्षा की तरह ही इस बार का भी पैटर्न था। बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (बीटीईटी) की तुलना में यह परीक्षा कठिन थी। निगेटिव मार्किंग न होने के कारण अधिकतर परीक्षार्थियों ने सभी प्रश्नों के उत्तर दिए।
दानापुर प्रतिनिधि के अनुसार यहां के पांच केन्द्रों पर दो हजार से ज्यादा परीक्षार्थी पहुंचे। 5 से 10 फीसदी परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रत्येक केन्द्र पर आब्जर्वर तैनात किए गए थे। दानापुर के रेडियेन्ट इंटरनेशनल, डीएवी पब्लिक स्कूल-कैंट रोड, केंद्रीय विद्यालय- खगौल, डीपीएस एवं आर्मी पब्लिक स्कूल में सेंटर बनाये गये थे।
प्रथम पाली में आयोजित परीक्षा कक्षा पांच तक के लिए थी। इसमें पांच खंड थे। बाल विकास एवं शिक्षण विधि, गणित, पर्यावरण विज्ञान, भाषा- प्रथम, भाषा-द्वितीय के 30-30 प्रश्न थे। द्वितीय पाली की परीक्षा कक्षा 6 से 8 के लिए थी। इसमें विज्ञान खंड का विकल्प देने वालों के लिए 60 व सामाजिक विज्ञान विकल्प देने वालों के लिए 60 प्रश्न अलग थे।
News Source : Jagran Paper (Leading Paper North India)

*************************************

As per information CTET paper was tough and special time management is needed to solve this paper.
CTET pass percentage of candidates is very low and from its start, candidats passed is appox. 5%/lower than 5%.

Read more...

Wednesday, August 22, 2012

CBSE Launched New Website ( Sepcial Section for CTET and its Preparation)

CBSE Launched New Website ( Sepcial Section for CTET and its Preparation)


The Central Board of Secondary Education (CBSE) Shri Vineet Joshi launched the official website.
The board’s website will provide information regarding examination dates, course material and results.
The official website of CBSE will also focus CBSE policies, scope of new activities, teachers training material, student curriculum as prescribed by the board
There will be a dedicated section on the Central Teacher Eligibility Test or the CTET. The CIET section will have teachers training and research material; information on special leadership workshops; and regular news on education related sessions and seminars throughout the country.

New website : www.cbseacademic.in

Read more...

Tuesday, August 21, 2012

CTET Examination Nov. 2012


CENTRAL BOARD OF SECONDARY EDUCATION (CBSE)
Shiksha Kendra-2, Community Centre, Preet vihar, Delhi - 110092

Conduction of CTET Examination

Central Teacher Eligibility Test   (CTET) Nov-2012 for Primary/ Elementary Teachers / Upper Primary Teachers


Government is conducting CTET exam for  effective implementation of RTE (Right To Education) and to maintain quality in teaching as per NCTE guidelines. CTET is required for Teachers (Primary or Elementary level) in all schools of Central Government  like Kendriya Vidyalaya (KVS) (Central Schools) , Navodaya Vidyalaya, Tibetan Schools etc. and schools of Union Territories like Chandigarh and  Andaman & Nicobar Islands etc. This may be extended or adopted by private schools for teacher recruitment. The responsibility of this examination is given the Central Board of Secondar Education (CBSE). 

The Central Board of Secondary Education (CBSE), Delhi will be conducting the Central Teacher Eligibility Test (CTET) for a person to be eligible for appointment as a teacher for classes I to VIII on 18/11/2012. Candidates can apply On-line for CTET-NOV 2012 on CBSE/ CTET website. 

CTET qualified candidates can reappear in exam to improve score. (See NCTE Guidelines also)
Read more...

Friday, August 10, 2012

CTET (CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST) November 2012

CTET (CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST) November 2012 

Last Date to Apply (Online ) - 31st August 2012
Date of Exam - 18-November-2012



CENTRAL BOARD OF SECONDARY EDUCATION, DELHI
CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST
Date for Submission of On-Line Application: 01.08.2012 to 31.08.2012
Last date for submission of On-line Application: 31.08.2012
Last date for receipt of confirmation page in the CBSE Office: 07.09.2012
(By Registered/Speed post only)
CTET- NOV 2012
INFORMATION BULLETIN
Date of Examination: 18.11.2012

For Complete Details, Visit : - http://ctet.nic.in/ctetnovwebsite/pdf/IB_2012.pdf

Read more...