/* remove this */
Showing posts with label News. Show all posts
Showing posts with label News. Show all posts

Sunday, March 13, 2016

News - - ऑनलाइन होंगे मुकदमे, बस एक क्लिक में मिलेगा ब्यौरा

News - ऑनलाइन होंगे मुकदमे, बस एक क्लिक में मिलेगा ब्यौरा

इलाहाबाद
Updated 02:06 रविवार, 13 मार्च 2016
भारत के मुख्य न्यायाधीश तीरथ सिंह ठाकुर ने शनिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेंटर फॉर इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी का उद्घाटन किया। देश में अपनी तरह के पहले केंद्र को न्यायपालिका के डिजिटाइजेशन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। केंद्र में प्रतिवर्ष एक करोड़ फाइलों को डिजिटल फार्म में तब्दील किया जा सकेगा। जस्टिस ठाकुर ने सबसे पहले केंद्र के प्रवेश द्वार के समीप बने शिलापट का अनावरण किया। फिर पास ही लगे कंप्यूटर को ऑन कर ‘सेसक्यूसेनटेनियल ऑफ इलाहाबाद हाईकोर्ट’ वेबसाइट का उद्घाटन किया।
केंद्र के बेसमेंट में करीब 30 लाख फाइलें स्टोर करने की व्यवस्था है। भूमितल पर दो वीडियो कांफ्रेंस हॉल, डाटा सेंटर, न्यायिक अधिकारियों के केबिन, ई-कोर्ट प्रोजेक्ट के केबिन तथा तकनीकी टीम के बैठने की जगह है। डिजिटाइजेशन का कार्य प्रथम तल पर किया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कर्मचारियों का प्रवेश बायोमैट्रिक कार्ड के जरिए ही संभव होगा। केंद्र में उच्च क्षमता के बुक टू नेट स्कैनर और 288 टीवी क्षमता के सैन स्टोरेज सर्वर लगाए गए हैं, जो प्रतिदिन 35,000 फाइलों को स्कैन करेगा। एक वर्ष में 50 करोड़ पेज स्कैन किए जा सकेंगे। सेंटर हाईकोर्ट द्वारा निस्तारित मुकदमों की फाइलों को ऑनलाइन भी उपलब्ध कराएगा, ताकि कोई भी व्यक्ति अपने मुकदमे से संबंधित सूचना एक क्लिक में प्राप्त कर सके।
हाईकोर्ट की स्थापना के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में दो दिनी समारोह के पहले दिन इनफॉरर्मेशन सेंटर का उद्घाटन किया गया। दो हजार वर्गमीटर के क्षेत्रफल में बने केंद्र की स्थापना में लगभग 80 करोड़ रुपये की लागत आई है।
तय कार्यक्रम के अनुसार भारत के मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर शनिवार को ही दोपहर में इलाहाबाद पहुंचे । हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ.डीवाई चंद्रचूड ने उनकी अगवानी की। फिर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर सूचना तकनीकी केंद्र को आकर्षक रूप से सजाया गया था। कार्यक्रम में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्तिगण, कई उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायमूर्ति, हाईकोर्ट के सभी जज, अवकाश प्राप्त जज तथा शहर के विशिष्ट एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेंटर फॉर इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी की स्थापना हाईकोर्ट प्रशासन के लिए आसान लक्ष्य नहीं था लेकिन दृढ़ इच्छाशक्ति ने इस नामुमकिन जैसे दिखने वाले कार्य को मुमकिन बना दिया। चीफ जस्टिस डॉ.डीवाई चंद्रचूड के अक्तूबर 2013 में चार्ज लेने के बाद यहां फाइलों के रखरखाव और स्थान की कमी की जबर्दस्त समस्या को देखते हुए डिजिटाइजेशन का कार्य शुरू कराया गया। जिस भवन में सेंटर बना है उसके बेसमेंट में पांच फिट सीवेज का पानी भरा था, जो सेंटर के लिए सबसे बड़ी चुनौती थी। इसे दूर करने के लिए देश भर से बुलाए गए इंजीनियरों को समाधान खोजने में महीनों लग गए। देश का पहला डिजिटाइजेशन सेंटर शुरू करने की राह में और भी कई चुनौतियां थीं जिसमें निर्माण से लेकर उपकरण लगाने और सुरक्षा के प्रबंध जैसे काम शामिल थे। केंद्र के निर्माण में जस्टिस दिलीप गुप्ता, जस्टिस अश्वनी कुमार मिश्र और और ई-कोर्ट प्रोजेक्ट देख रहे जस्टिस पीके श्रीवास्तव की समिति का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

News - - लगातार पांच दिन बंद रहेंगे बैंक

 News - -  लगातार पांच दिन बंद रहेंगे बैंक

जासं, लखनऊ : इस माह के आखिरी हफ्ते में सार्वजनिक और निजी बैंकों में लगातार पांच दिन तक कार्य नहीं होगा। दरअसल, त्योहार और साप्ताहिक अवकाश के चलते 23 से 27 मार्च तक बैंक बंद रहेंगे। 1बैंककर्मियों की छुट्टियों की शुरुआत 23 मार्च से होगी। 23 व 24 मार्च को होली का अवकाश रहेगा। वहीं 25 मार्च को गुड फ्राइडे के चलते बैंक बंद रहेंगे। 26 मार्च को माह का चौथा शनिवार और 27 को रविवार होने से बंदी रहेगी।1बैंकों का कहना है कि छुट्टियों के दौरान ग्राहकों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी। त्योहार को देखते हुए यह इंतजाम किया जाएगा कि एटीएम में पर्याप्त मात्र में नकदी मौजूद रहे। इसके अलावा बैंकों की ई- लॉबी भी इस दौरान 24 घंटे काम करती रहेंगी

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

Saturday, March 12, 2016

News - - इंटर के नंबर बढ़वाने को करने लगे वाहन चोरी नंबर बढ़वाने के लिए ब्रोकर को 35 हजार रुपये देने थे

 News - 

इंटर के नंबर बढ़वाने को करने लगे वाहन चोरी

नंबर बढ़वाने के लिए ब्रोकर को 35 हजार रुपये देने थे


जासं, लखनऊ : समाज में खुद को अच्छा और पढ़ा लिखा दिखाने की चाह ने इंटर के छात्र को शातिर वाहन चोर बना दिया। वह परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक नंबर पाने के लिए वाहन चोरी करता था।
उसे नंबर बढ़वाने के लिए ब्रोकर को 35 हजार रुपये देने थे।
 परंतु इंटर का रिजल्ट आने से पहले ही वह साथी संग ठाकुरगंज पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने गुरुवार शाम एक चोर को साथी समेत गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की छह बाइक बरामद कर ली है। थानाध्यक्ष समर बहादुर यादव के मुताबिक पूछताछ में उसने बताया कि वह पढ़ने में कमजोर है। हाल में ही उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई थी। उसने कहा था कि 35 हजार रुपये में वह उसके नंबर 70 प्रतिशत से अधिक करा देगा। इस कारण वह वाहन चोरी कर ब्रोकर के लिए रुपये इकट्ठा कर रहा था। एक चोर बाजार खाला संजय नगर का रहने वाला है और उसका साथी बिल्लौचपुरा निवासी है। थानाध्यक्ष के मुताबिक गिरफ्तारी की टीम में शामिल पुलिस कर्मियों में दारोगा जनार्दन सिंह यादव, एचसीपी जमाल अहमद, सिपाही मृत्युंजय लाल व अन्य पुलिस कर्मी हैं।1थानाध्यक्ष के मुताबिक एक चोर अंबरगंज स्थित चाइल्ड केयर इंटर कॉलेज से 12वीं का छात्र है। उसका साथी अमीनाबाद इंटर कॉलेज से 11वीं का छात्र है। उसके पिता की बुलाकी अड्डा चंदा मार्केट में बटन और सुई, धागे की दुकान है। 1एरा में खड़े करता था चोरी के वाहन1पुलिस ने बताया कि दोनों के पास मौके से दो बाइक बरामद हुई थी। दोनों बाइक हाल में ही चौक क्षेत्र से चोरी की थीं। दोनों चोरी के वाहन एरा अस्पताल के स्टैंड में खड़ा करते थे। फिर ग्राहक मिलने पर उन्हें बेच देते थे

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

Friday, March 11, 2016

UPTET SARKARI NAUKRI News - - एक क्लिक पर जानें पीएफ खाता का भूला नंबर

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 



एक क्लिक पर जानें पीएफ खाता का भूला नंबर

जागरण संवाददाता, नोएडा : यदि आप अपने पीएफ (प्रोविडेंट फंड) का खाता नंबर भूल गए हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह नंबर ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है। यह सुविधा इपीएफओ इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध है। 1पुराना खाता नंबर प्राप्त करने के लिए सबसे पहले इपीएफओ की वेबसाइट http://ीस्रऋ्रल्ल्िरं.ङ्घे के मुख्य पेज पर जागर आवर सर्विसेज के कॉलम में से फॉर इंप्लाइज के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके खुलने पर सर्विसेज का कॉलम दिखेगा। इसमें आठवें नंबर पर इनऑपरेटिव एकाउंट हेल्प डेस्क के लिंक को खोलना होगा। यहां फस्र्ट टाइम यूजर पर क्लिक करने के बाद सबमिट प्रॉब्लम डिटेल्स का बॉक्स खुल जाएगा। इसमें अपना नाम, माता-पिता का नाम, कंपनी का नाम और सर्विस पीरियड डालना होगा। साथ ही मोबाइल नंबर भी डालना होगा। इसे सबमिट करने के बाद विस्तृत ब्योरा डालने के लिए एक फॉर्म खुल जाएगा। इसमें जरूरी सूचनाएं डालने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना होगा। उसके बाद पीएफ विभाग अपने रिकॉर्ड में से खाता संख्या ढूंढ़कर मोबाइल नंबर पर उपलब्ध कराएगा। खाता संख्या उपलब्ध कराने में सात दिन से 30 दिन का समय लगता है

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

Thursday, March 10, 2016

अय्याश विजय माल्या सुप्रीम कोर्ट को छकाकर 9000 करोड़ रूपए के सरकारी बेंको के कर्ज के साथ फरार 9 हजार करोड़ के कर्ज के बाद भी नहीं बदली थी माल्या की लाइफस्टाइल Flirt kissing king escaped from Indian Law, taken 9 thousand crore rupees of Indian Nationalized Banks सोशल मीडिया पर - चुम्मी किंग फरार लेकर जोक चले

अय्याश विजय माल्या सुप्रीम कोर्ट  को छकाकर 9000 करोड़ रूपए के सरकारी बेंको के कर्ज के साथ फरार 

9 हजार करोड़ के कर्ज के बाद भी नहीं बदली थी माल्या की लाइफस्टाइल
Flirt kissing king escaped from Indian Law, 
taken 9 thousand crore rupees of Indian Nationalized Banks
सोशल मीडिया पर - चुम्मी किंग फरार लेकर जोक चले 
स्पेशल स्टोरी  -

किस बैंक का कितना पैसा लेकर भागे :- 
एसबीआई-1600
पीएनबी-800
आईडीबीआई-800
बैंक ऑफ इंडिया- 650
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया-430
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया-410
यूको बैंक- 320
कॉर्पोरेशन बैंक-310
स्टेट बैंक ऑफ मैसूर-150
इंडियन ओवरसीज बैंक-140
फेडरल बैंक- 90
पंजाब एंड सिंध बैंक-60
एक्सिस बैंक-50
(सोर्स- PTI रिपोर्ट 2014)

Social Media Jokes :-


****************************
Flirting Kissing King Ayyash Life -































Photo source: internet

राहुल बोले- माल्या को सरकार ने जाने दिया; जेटली ने पूछा- क्वात्रोची कैसे भागा था?


शराब कारोबारी विजय माल्या के देश से भागने के मुद्दे पर गुरुवार को संसद के अंदर-बाहर सरकार और अपोजिशन के बीच तीखी बयानबाजी हुई। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार ने माल्या को भागने दिया। जबकि जेटली ने कहा कि माल्या के बाहर जाने और क्वात्रोची के भागने में फर्क है। बता दें कि इटली के नागरिक क्वात्रोची पर बोफोर्स तोप सौदे में दलाली लेने का आरोप था।जेटली और राहुल-आजाद के बीच ऐसे हुई बयानबाजी...
1# राहुल v/s जेटली
- राहुल गांधी ने गुरुवार को संसद भवन से बाहर मीडिया से बात करते हुए सरकार को घेरा।
- उन्होंने कहा- ''अभी हमने जेटलीजी से सवाल पूछा। माल्या देश से बाहर कैसे भागे। उन पर लुकआउट नोटिस है तो वे राज्यसभा मेंबर कैसे हैं? आपकी सरकार ने इनको भागने क्यों दिया? जिन पर 9000 करोड़ रुपए बकाया है, उनको आपकी सरकार ने जाने क्यों दिया?''
- इस पर जेटलीने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "राहुलजी याद रखें कि माल्या के बाहर जाने और क्वात्रोची के बाहर जाने में अंतर है। स्विट्जरलैंड के अफसरों ने जब इतिल्ला किया था कि बोफोर्स घोटाले में फायदे पाने वालों में क्वात्रोची भी हैं, तब जांच कर रहे अधिकारी माधवन ने सरकार को बताया था कि इन्हें रोका जाए। तब भी उस वक्त की सरकार ने क्वात्रोची को रोका नहीं था। वे दो दिन में देश से बाहर चले गए थे। राहुलजी को शायद तारीखें समझ में नहीं आईं।''
2# आजाद v/s जेटली
- राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजादने कहा, ''विजय माल्या सुई नहीं है जो ऐसे लापता हो जाए। एक किलोमीटर दूर से दिखने वाला शख्स, लंबा-चौड़ा, परियों-हूरों के साथ चलता है। वो गायब हो जाता है? सीबीआई के लुक आउट नोटिस देने के बाद पासपोर्ट जब्त क्यों नहीं हुआ? सबसे पहले तमाम एजेंसियों को उसका पासपोर्ट जब्त करना चाहिए था। भागने में यह सरकार पार्टी है। कोर्ट में सरकार को पार्टी बनाना चाहिए।''
- इस पर राज्यसभा में अरुण जेटली ने कहा, ''माल्या की कंपनी को 2004 सितंबर में पहली बार सुविधा दी गई। 2 फरवरी, 2008 को फिर लोन दिया गया। जब उस वक्त अकाउंट बिगड़ा था, तो लोन क्यों दिया गया? अब सीबीआई इसकी जांच कर रही है। 30 अप्रैल 2009 को पहली बार अकाउंट एनपीए हुआ। लेकिन फिर 21 दिसंबर 2010 को इसे रिस्ट्रक्चर किया गया।''
- ''ये मामला कैसे चल रहा था। ये तारीखें अपनी कहानी खुद बताती हैं। एनपीए को किसके सपोर्ट से रिस्ट्रक्चर किया गया? हम (बीजेपी) तो विपक्ष में थे।"
- ''30 नवंबर 2015 तक ब्याज मिलाकर माल्या पर 9091 करोड़ रुपए की टोटल लाइबिलिटी है। 22 केस दर्ज हैं।"
- ''कई एसेट्स अटैच कर लिए गए हैं। बैंक भी कदम उठा रहे हैं पैसा रिकवर करने के लिए।''
यूके में माल्या का घर तलाशना है मुश्किल
- सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि माल्या को इंडियन एम्बेसी के जरिए नोटिस भेजा जाए। लेकिन माना जा रहा है कि बिना सटीक पोस्टल ऐड्रेस के यूके में माल्या का घर खोजना मुश्किल है।
- यूके में Queen Hoo road पर माल्या का एक बहुत बड़ा बंगला है, लेकिन कहा जा रहा है कि कुछ दिनों से वे यहां नहीं देखे गए।
- वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ पड़ोसियों ने माल्या को दो दिन पहले यहां देखने का दावा किया है।
- एक पड़ोसी का कहना है कि वह पब में रेग्युलर आते हैं। कल फोर्स इंडिया की लोगो वाली ब्लैक ऑडी कार से एक महिला उनसे यहां मिलने भी आई थी।''
- ''जब वे यहां आते हैं तो इलाके में हलचल-सी रहती है, क्योंकि कई फैन्सी कारें इधर-उधर देखी जाती हैं।''
- बता दें कि माल्या के विदेश जाने का खुलासा बुधवार को अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट में किया।
- उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी था। अब यह नोटिस ब्रिटेन के सुपुर्द किया जाएगा।
इस केस से उठते पांच सवाल, क्या माल्या ने बैंकों को रिश्वत देकर लोन लिया...




1. लुक आउट नोटिस के बावजूद माल्या देश से चले गए?
यह सवाल इसलिए उठता है, क्योंकि जिसके खिलाफ लुक आउट नोटिस होता है, उसे एयरपोर्ट पर जरूर रोक लिया जाता है।
2. माल्या भागे हैं या भगाए गए?
शक इसलिए गहराता है, क्योंकि एक दिन पहले सरकार के वकील माल्या को भागने से रोकने की गुहार लगा रहे थे। एक दिन बाद वे बताते हैं कि माल्या 2 मार्च को ही भाग गए हैं।
3. क्या माल्या ने बैंकों को रिश्वत देकर लोन लिया?
शक इसलिए है, क्योंकि सीबीआई सवाल उठा रही कि जब माल्या की कंपनी डूब रही थी, तो एक बैंक ने उन्हें 800 करोड़ रुपए का लोन कैसे दे दिया।
4. किस आधार पर बैंकों ने दे दिए 9 हजार करोड़ रुपए के कर्ज?
यह बात इसलिए उठी, क्योंकि अटॉर्नी जनरल का दावा है कि माल्या ने लोन के लिए जो संपत्ति बैंकों में गिरवी रखी थी, वो लिए गए कर्ज का 15वां हिस्सा भी नहीं थी। फिर बैंक भी जिम्मेदार हैं।
5. सरकार दिखावा कर रही है?
वकील प्रशांत भूषण का कहना है कि सरकार अब भी चाहे तो माल्या को वापस ला सकती है। उन्होंने कहा कि अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कल सुप्रीम कोर्ट से कहा कि माल्या को देश छोड़ने से रोका जाए। आज वही पूछने पर कोर्ट से कह रहे थे- "वह तो देश से भाग चुका है।" तो सरकार ने उसे रोका क्यों नहीं?
4000 करोड़ विदेश भेज दिए?
- आरोप है कि माल्या ने कर्ज के 4 हजार करोड़ रुपए विदेश भेजे। सीबीअाई ने जुलाई में ही संबंधित देशों से संपर्क करने को कहा था।
- सीबीआई का कहना है कि बार-बार गुजारिश के बावजूद बैंकों ने माल्या को फ्रॉड घोषित कर शिकायत दर्ज नहीं कराई। जांच एजेंसी ने अपनी पहल पर ही केस दर्ज किया।
- मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, माल्या 2 मार्च को प्राइवेट जेट से देश छोड़कर निकले। जाते वक्त उनके पास 11 लगेज थे।
- इससे पहले सोमवार को ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत माल्या के खिलाफ केस दर्ज किया था।
- इसमें किंगफिशर के सीएफओ ए. रघुनाथन और आईडीबीआई बैंक के कई अनाम अधिकारियों को भी आरोपी बनाया गया।
515 करोड़ रुपए की डील पर लग चुकी है रोक, फिर भी मिल गए 275 करोड़?
- कर्ज रिकवरी ट्रिब्यूनल ने सोमवार को ही डियाजियो कंपनी की तरफ से माल्या को 7.5 करोड़ डॉलर (515 करोड़ रु.) देने पर रोक लगा दी थी।
- डियाजियो यूनाइटेड स्पिरिट्स का चेयरमैन पद छोड़ने के एवज में माल्या को यह पैसा देने पर राजी हुई थी।
- ट्रिब्यूनल ने स्टेट बैंक के कर्ज का मामला सुलझने तक यह रोक लगाई थी।
- लेकिन माल्या को इस डील के 275 करोड़ रुपए पहले ही मिल चुके हैं।
- अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि जब 17 बैंकों का कंजोर्टियम माल्या को 515 करोड़ की डील के पेमेंट पर रोक लगाने के लिए ट्रिब्यूनल पहुंचा, तब तक देर हो चुकी थी।
- रोहतगी के मुताबिक, डियाजियो 4 करोड़ डॉलर यानी करीब 275 करोड़ रुपए माल्या को दे चुकी थी।
सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ?
- एजी मुकुलु रोहतगी ने बुधवार को कोर्ट के पूछने पर बताया कि माल्या तो 2 मार्च को ही देश छोड़कर जा चुके हैं।
- अब सवाल सरकार पर उठ रहे हैं। पूर्व सीबीआई चीफ जोगिंदर सिंह का कहना है कि माल्या के भागने की पूरी जानकारी सरकार को थी।
- वहीं, वकील प्रशांत भूषण का कहना है कि सीबीआई को पता था कि माल्या भाग सकते हैं, तो कोई कदम क्यों नहीं उठाया? माल्या के खिलाफ लुकआउट नोटिस तक जारी था। ऐसे में, वे भाग कैसे गए?
- अटॉर्नी जनरल के जवाब के बाद कोर्ट ने माल्या को नोटिस जारी कर दो हफ्ते में जवाब मांगा है। साथ ही, कहा कि उन्हें ईमेल के जरिए नोटिस भेजा जा सकता है।
- संभवत: माल्या इंग्लैंड गए हैं, इसलिए लंदन में भारतीय उच्चायोग के जरिये भी नोटिस दिया जा सकता है।
- माल्या को 2 हफ्ते के भीतर जवाब देना होगा। मामले की अगली सुनवाई 30 मार्च को होगी।
- माल्या ने कुछ दिन पहले ही यूबी ग्रुप से रिटायरमेंट के बाद लंदन में सेटल होने की बात कही थी।
- उन पर 9000 करोड़ रुपए का कर्ज है।
- किंगफिशर या माल्या ने 2012 से इस कर्ज पर न तो ब्याज दिया है और न ही प्रिंसिपल अमाउंट लौटाया है।
बैंकों का माल्या पर कितना बकाया?
(पैसा करोड़ रुपए में)
एसबीआई-1600
पीएनबी-800
आईडीबीआई-800
बैंक ऑफ इंडिया- 650
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया-430
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया-410
यूको बैंक- 320
कॉर्पोरेशन बैंक-310
स्टेट बैंक ऑफ मैसूर-150
इंडियन ओवरसीज बैंक-140
फेडरल बैंक- 90
पंजाब एंड सिंध बैंक-60
एक्सिस बैंक-50
(सोर्स- PTI रिपोर्ट 2014)
माल्या के भारत में कितने एसेट्स?
- यूबी में 33 पर्सेंट हिस्सेदारी की वर्थ है 7 हजार करोड़। लेकिन इनमें से आधे से ज्यादा प्रॉपर्टी एसबीआई के पास गिरवी रखी है।
- मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स की कीमत 140 करोड़ है। लेकिन इसके एक-तिहाई शेयर गिरवी पड़े हैं।
- यूबी का 52 पर्सेंट हिस्सा बेंगलुरु और कई दूसरे स्थानों में रियल एस्टेट में लगा है। लेकिन सारा किराया गिरवी होने के चलते निकल जाता है।
राजा से रंक बनने का सफर
1# कहां से आए विजय माल्या?
- 1983- पिता के निधन के बाद विजय माल्या यूबी (यूनाइटेड ब्रेवरीज) ग्रुप के चेयरमैन बने। तब उनकी उम्र 28 साल थी।
- 1999- किंगफिशर एयरलाइन्स लॉन्च की। इसने देश में एयर ट्रैवल के मायने बदल दिए। आज भी यह सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड है।
- 2002- माल्या को राज्यसभा में नॉमिनेट किया गया।
2# किन-किन कंपनियों को खरीदा?
- 2005- किंगफिशर एयरलाइन्स ने शराब कंपनी शॉ वॉलेस को खरीदा।
- 2006- बैगपाइपर व्हिस्की और रोमानोव वोदका बनाने वाली शराब कंपनी हरबर्ट सन्स को खरीदा।
- 2007- फॉर्मूला-1 रेसिंग टीम स्पाइकर को खरीदा। इसका नाम 'फोर्स इंडिया' कर दिया गया। कंपनी ने एयर डेक्कन समेत ब्रिटिश शराब कंपनी 'Whyte and Mackay' को खरीदा।
- 2008- आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को खरीदा। बेंगलुरु में यूबी सिटी बनाई।
3# शुरू हुआ डाउनफॉल
-2012- किंगफिशर एयरलाइन्स के स्टाफ ने सैलरी न मिलने को लेकर स्ट्राइक कर दी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एयरलाइन्स के अकाउंट फ्रीज कर दिए। अक्टूबर में एयरलाइन्स का लाइसेंस रद्द कर दिया गया। ब्रिटिश शराब कंपनी डियाजियो ने यूनाइटेड स्पिरिट्स लि. (यूएसएल) के ज्यादातर शेयर खरीदने की सहमति जताई।
- 2013- डियाजियो ने यूएसएल के 27 पर्सेंट शेयर को 6500 करोड़ में खरीदा। लेकिन एयरलाइन्स में पैसा लगाने वालों को कुछ भी नहीं मिला।
- 2014-यूनाइटेड बैंक ने यूबी को डिफॉल्टर घोषित किया।
- 2015-डियागो ने माल्या से शराब कंपनी के चेयरमैन पद से हट जाने को कहा। माल्या ने इससे मना कर दिया।

- 2016-सभी बैंक बकाए के लिए ट्रिब्यूनल में चले गए। ट्रिब्यूनल ने 515 करोड़ रुपए का आकलन किया। ये पैसे माल्या को डियागो से सेटलमेंट करने पर मिले थे।

News Source: http://www.bhaskar.com/news-ht/UT-DEL-HMU-NEW-vijay-mallya-defaulter-case-followups-5270990-PHO.html

विजय माल्या को दे चुके हैं 275 करोड़ रुपए : डियाजियो



ब्रिटिश शराब कंपनी डियाजियो ने बुधवार को उद्योगपति विजय माल्या को 25 फरवरी को हुए 7.5 करोड़ डॉलर सौदे के तहत चार करोड़ डॉलर (275 करोड़ रुपए) का भुगतान करने की पुष्टि की। डियाजियो के प्रवक्ता क्रिस्टी किंग ने कहा, हमने 25 फरवरी को माल्या और हमारी कंपनी के बीच हस्ताक्षरित समझौते के हिस्से के तौर पर माल्या को तत्काल चार करोड़ डॉलर का भुगतान कर दिया था। शेष 3.5 करोड़ डॉलर का भुगतान समान किस्तों में अगले पांच साल में किया जाएगा।
ऋण वसूली न्यायाधिकरण (डीआरटी) द्वारा उसके सामने आए मामले की 28 मार्च को अगली सुनवाई तक डियाजियो को माल्या को भुगतान करने से रोकने वाले सात मार्च के आदेश के बारे में पूछने पर किंग ने कहा कि कंपनी को अब तक आदेश की सूचना नहीं मिली है। किंग ने कहा, हम समझते हैं कि डीआरटी एक अंतरिम आदेश देने की प्रक्रिया में है। पूरा विवरण उपलब्ध होने पर हम उसकी समीक्षा करेंगे।
न्यायाधिकरण के पीठासीन अधिकारी आर बेंकनहल्ली ने सात मार्च को डियाजियो और उसकी भारतीय सहायक कंपनी युनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (यूएसएल) को आदेश दिया था कि भारतीय स्टेट बैंक के आवेदन के निपटारे से पहले माल्या
को भुगतान न किया जाए। न्यायाधिकरण ने साथ ही सौदे की राशि 28 मार्च तक अस्थायी रूप से जब्त किए जाने का भी आदेश दिया था।
माल्या और डियाजियो के बीच सौदा 25 फरवरी को हुआ था और भारतीय स्टेट बैंक ने डीआरटी में 26 फरवरी को आवेदन दाखिल कर जून 2013 में दाखिल मूल आवेदन की सुनवाई की मांग की थी। बैंक को यह जानकारी नहीं थी कि सौदे के तहत माल्या को किसी राशि का भुगतान कर दिया गया है।
बैंक के वकील ने नई दिल्ली में आईएएनएस से कहा, हमें यह जानकारी नहीं थी कि डियाजियो ने माल्या को चार करोड़ डॉलर का भुगतान कर दिया है। माल्या के वकील ने भी चार मार्च को न्यायाधिकरण में सुनवाई के दौरान इस भुगतान की
जानकारी नहीं दी। हम माल्या पर सूचना दबाने की एवज में कार्रवाई किए जाने की मांग करेंगे।






9 हजार करोड़ के कर्ज के साथ फरार
विंटेज कार्स, याट्स, हॉर्स रेस के अलावा डिफरेंट लुक्स फॉलो करने के लिए फेमस माल्या पर 17 बैंकों का करीब 9 हजार करोड़ रुपए





फोन पर एयर डेकन की डील
किंगफिशर एयरलाइन को अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनी बनाने के लिए माल्या ने कैप्टेन गोपीनाथ की कंपनी एयर डेकन खरीदी थी. इस बारे में एक कहानी मशहूर है कि माल्या ने अपने यॉट से गोपीनाथ को फ़ोन किया कि वो एयर डेकन खरीदना चाहते हैं. गोपीनाथ ने कहा, एक हजार करोड़ रुपए. माल्या ने एयर डेकन की बैलेंस शीट तक नहीं देखी और गोपीनाथ को डिमांड ड्राफ्ट भिजवा दिया.



लिकर किंग के नाम से मशहूर विजय माल्या जहां अपनी लग्जरी लाइफ, दौलत और शोहरत को लेकर चर्चा में रहते थे। वहीं, आज उनकी इमेज एक डिफॉल्टर के रूप में बन गई है। विंटेज कार्स, याट्स, हॉर्स रेस के अलावा डिफरेंट लुक्स फॉलो करने के लिए फेमस माल्या पर 17 बैंकों का करीब 9 हजार करोड़ रुपए कर्ज है। कर्ज में डूबने के बावजूद माल्या के ऐशो आराम और पेज थ्री की पार्टीज में कोई कमी नहीं आई। बता दें कि, कर्ज अदा किए बगैर ही विदेश जाने का खुलासा बुधवार को अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट में किया



पॉलिटिशियन, सहारा फोर्स इंडिया, रॉयल चैलेंजर्स, मैक्डोवेल, मोहन बगान, किंगफिशर और ईस्ट बंगाल के मालिक रहे विजय माल्या का जन्म 18 दिसंबर, 1955 को हुआ था। कोलकाता में पैदा हुए माल्या के पिता विठ्ठल माल्या भी देश के जाने-माने कारोबारी थे। उनकी माता का नाम ललिता रमैया है।


माल्या ने की दो शादियां
1986 में उन्होंने एयर होस्टेस समीरा तायबजी से शादी की। सिद्धार्थ माल्या, समीरा के बेटे हैं। विजय और समीरा में जल्दी ही तलाक हो गया। माल्या ने पड़ोस में रहने वाली रेखा से की, जो तलाकशुदा और दो बच्चों की मां थी। माल्या और रेखा की दो बेटियां हैं।


मीडिया फील्ड में आजमाई किस्मत
माल्या का बिजनेस बढ़ता गया और उन्होंने 1988 में बेस्ट एंड क्रॉम्पटन, 1990 में मालाबार केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स सहित अन्य कंपनियों पर अपना अधिकार जमा लिया। मीडिया फील्ड में भी किस्मत आजमाई। 'द एशियाई एज' न्यूजपेपर और बॉलीवुड मैगजीन 'सिने ब्लिट्ज' 2011 में शुरू की।


कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य चुने गए

विजय पहली बार 2002 में कर्नाटक से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा सदस्य चुन गए थे और इस दौरान रक्षा मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य बने थे। 2004 में उद्योग समिति के सदस्य बने। इसके बाद कई मंत्रालयों के सलाहकार समिति के सदस्य रहे। वर्तमान में वे केमिकल एंड फर्टिलाइजर कमेटी के सदस्य हैं


हेलिकॉप्टर हादसे में बचे
जुलाई 2003 में विजय को ले जा रहा एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। माल्या कर्नाटक के बागलकोट इलाके में राजनीतिक प्रचार के लिए जा रहे थे जब उनका हेलिकॉप्टर जमीन पर टुकड़े-टुकड़े हो गया। अंदर बैठे किसी भी व्यक्ति को गहरी चोट नहीं आई


टीपू सुल्तान की तलवार खरीदी

उन्हें एंटीक चीजों को खरीदने का भी शौक है। 2004 में उन्होंने लंदन में एक ऑक्शन में टीपू सुल्तान की तलवार 1,66,76,025 रुपए (£175,000) में खरीदी थी। 2010 में उन्हें 'एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर' का खिताब भी दिया गया था।


2005 में शुरू की किंगफिशर एयरलाइन्स

2005 में उन्होंने किंगफिशर एयरलाइन्स की शुरुआत की। 2007 में एयरलाइन्स घाटे में आ गई। 2012 में एयरलाइन का लाइसेंस छिन गया और 2013 में इसे बंद करना पड़ा। वे कर्मचारियों को 15 महीने की सैलरी नहीं दे पाए थे। विजय माल्या और साढ़े तीन साल से बंद पड़ी उनकी किंगफिशर एयरलाइंस से बैंकों को करीब 7,800 करोड़ रुपए वसूलने हैं


डियाजिओ के हाथ में गया यूनाइटेड स्पिरिट्स का कंट्रोल

विजय के नेतृत्व में यूबी ग्रुप की मुख्य कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी शराब बेचने वाली कंपनी बनीं। 2012 में यूबी स्पिरिट्स का कंट्रोल लंदन बेस्ड डियाजिओ के हाथ में जाने के बाद विजय माल्या को चेयरमैन पद से इस्तीफा देना पड़ा।


250 से ज्यादा कारें

दुनियाभर में माल्या के कई आलीशान घर और विला हैं। इसके अलावा उनके पास 250 से ज्यादा कारें हैं। इनमें विंटेज और देशी-विदेशी ब्रांड की लग्जरी कारें शामिल हैं। हालांकि, अब इनमें से गोवा विला और कई कारों को विभिन्न बैंकों ने नीलाम कर दिया है।


एक्ट्रेसेस से रहा अफेयर

विजय के बेटे सिद्धार्थ पिता के साथ बिजनेस हैंडल करते हैं। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, मशहूर गोल्फर और मॉडल र्मिला निकोलेट, एक्ट्रेस सोफी चौधरी, फ्रीडा पिंटो समेत कई एक्ट्रेस के साथ अफेयर को लेकर वे चर्चा में रहे हैं।


किंगफिशर कैलेंडर की शुरुआत



किंगफिशर कैलेंडर की शुरुआत 2003 में हुई थी। 2010 से बाकायदा इस कैलेंडर के लिए 'मॉडल हंट' कॉम्पिटीशन शुरू हुआ। हर साल किंगफिशर कैलेंडर पब्लिश किया जाता है।





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com
Read more...

Wednesday, March 9, 2016

UPTET SARKARI NAUKRI News - - मेरठ के जवाहर नवोदय विद्यालय में जूनियर्स पर टूटा कहर शिक्षकों ने आठवीं के 44 छात्रों को 3 घंटे बंधक बनाकर पीटा

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 



मेरठ के जवाहर नवोदय विद्यालय में जूनियर्स पर टूटा कहर
शिक्षकों ने आठवीं के 44 छात्रों
को 3 घंटे बंधक बनाकर पीटा
अमर उजाला ब्यूरो
मेरठ। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा आठ के छात्रों पर कमरे में बंधक बनाकर कहर बरपाया गया। आरोप है कि विद्यालय के दो शिक्षकों और चौकीदार ने कक्षा 11 के छात्रों के साथ मिलकर जूनियर छात्रों को बीती चार मार्च की रात तीन घंटे तक डंडों और लात-घूंसों से पीटा। एक छात्र की हालत बिगड़ने पर जब सूचना पाकर मंगलवार को अभिभावक कालेज पहुंचे तो पूरा मामला खुल गया। अभिभावकों के हंगामा काटने पर प्रधानाचार्य ने सात सीनियर्स को सस्पेंड करते हुए शिक्षकों और चौकीदार के खिलाफ जांच बैठा दी है। वहीं, डीएम ने भी इस प्रकरण पर सख्त रुख अपनाते हुए एसडीएम सरधना से रिपोर्ट मांग ली है।
जूनियर छात्रों के अनुसार 4 मार्च (शुक्रवार) की रात चौकीदार ओमवीर की कक्षा आठ के छात्रों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी। ओमवीर ने इसकी जानकारी कक्षा 11 के छात्रों के साथ शिक्षक रमन और रणवीर को दी। छात्रों का आरोप है कि उस रात करीब 9 बजे करीब 44 छात्रों को एक ही कमरे में बंद कर दिया गया। जिसके बाद उन्हें मुर्गा बनाकर बेरहमी से पीटा गया। रात करीब 12 बजे तक कक्षा 11 के छात्र, दोनों शिक्षक और चौकीदार हमारी पिटाई करते रहे। जिसमें गौरव मीना, अमरजीत बक्सर को काफी चोटें लगीं।
पीड़ित छात्रों ने एक साथ अपने परिजनों को फोन करके घटना की जानकारी दी। परिजनों ने मोबाइल फोन पर मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मंगलवार को सभी छात्रों के परिजनों ने एक साथ विद्यालय पहुंचकर प्रधानाचार्य डॉ. अमरनाथ राय से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की मांग की। प्रधानाचार्य से संतोषजनक जवाब न मिलने पर अभिभावकों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया।

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News - - ईपीएफ पर टैक्स नहीं चौतरफा दबाव के बाद सरकार ने वापस लिया प्रस्ताव

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 



ईपीएफ पर टैक्स नहीं
चौतरफा दबाव के बाद सरकार ने वापस लिया प्रस्ताव

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) में जमा हुई राशि की निकासी पर अब कर नहीं लगाया जाएगा। इस संदर्भ में वर्ष 2016-17 के बजट में जो प्रस्ताव किया गया था, उसे सरकार ने मंगलवार को वापस ले लिया। इस प्रस्ताव का पूरे देश में विरोध हुआ था, जिसमें सिर्फ विपक्षी दल ही नहीं बल्कि संघ (आरएसएस) समर्थित भारतीय मजदूर संघ भी शामिल था।
ईपीएफ से निकाली जाने वाली राशि के 60 फीसदी हिस्से पर कर लगाने को लेकर समाज के विभिन्न वर्गों की आलोचनाओं के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को इस विवादास्पद प्रस्ताव को वापस लेने की घोषणा की। लोकसभा में स्वत: संज्ञान लेते हुए दिये बयान में जेटली ने कहा, ‘हमें मिले कई सुझावों के मद्देनजर सरकार इस प्रस्ताव की समग्र समीक्षा करना चाहती है और इसलिए इस प्रस्ताव को वापस लेती है।’ हालांकि, उन्होंने कहा कि नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) से जुड़े लोगों को राशि निकालने के समय 40 प्रतिशत की छूट बनी रहेगी। अपने बजट प्रस्ताव में जेटली ने प्रस्ताव किया था कि ईपीएफ से 40 प्रतिशत राशि निकालना कर-मुक्त होगा और शेष 60 राशि भी कर से छूट की श्रेणी में तभी आएंगी जब उसका निवेश किसी पेंशन योजना में किया जाता है। बजट में किए इस प्रस्ताव की विभिन्न राजनीतिक दलों और कर्मचारी संगठनों ने आलोचना की थी और कहा था कि यह कर्मचारियों को पेंशन योजना में निवेश करने के लिए मजबूर करने वाली बात है। इस प्रस्ताव का औचित्य बताते हुए जेटली ने कहा कि कर्मचारियों के पास यह विकल्प होना चाहिए कि वे कहां निवेश करें।

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

Tuesday, March 8, 2016

Former ABVP Workers and AISA Student union protested against Manusmriti and Burn its Copies Publicly in JNU Campus due to the reason that Manusmriti contains derogatory remark for Womens

JNU में खड़ा हुआ नया विवाद, Former ABVP और  AISA के कार्यकर्ताओं ने मनु स्मृति में महिलाओं पर आपत्ति जनक दिप्पणी के कारण मनु स्मृति के प्रतियों को आग के हवाले किया 

Former ABVP Workers and AISA Student union protested against Manusmriti and Burn its Copies Publicly in JNU Campus due to the reason that Manusmriti contains derogatory remark for Womens


Tuesday, March 8, 2016-9:22 PM


नई दिल्ली: देशविरोधी गतिविधियों के चलते चर्चाओं में रहा प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान जेएनयू एक बार फिर विवादों में घिर गया है। इस बार विवाद एआईएसए के कार्यकर्ताओं द्वारा मनुस्मृति की प्रतियों को आग के हवाले करने से हुआ है। मनुस्मृति की कॉपी जलाकर एआईएसए के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं जिसमें एबीवीपी के कुछ पूर्व कार्यकर्ता भी शामिल बताए जा रहे हैं।




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com
Read more...

Sunday, March 6, 2016

मोदी ने दिया दखल, ईपीएफ पर कर का प्रस्ताव हो सकता है वापस / Proposed EPF Taxation may be cancelled

मोदी ने दिया दखल, ईपीएफ पर कर का प्रस्ताव हो सकता है वापस / Proposed EPF Taxation may be cancelled



नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ)से पैसे की निकासी के समय कर लगाने के प्रस्ताव पर मचे घमासान के बाद इसे वापस लिया जा सकता है। इसे लेकर पीएम मोदी ने वित्त मंत्री जेटली से कहा है कि इस मामले में अच्छे सुझावों को माना जाना चाहिए। हालांकि, इसमें किसी भी बदलाव की घोषणा संसद में ही होगी।
वित्त मंत्री ने 2016-17 के बजट में ईपीएफ को टैक्स के दायरे में लाने का प्रस्ताव रखा था जिसके मुताबिक 1 अप्रैल 2016 से ईपीएफ खाते से पैसा निकालने पर 40% राशि करमुक्त होगी। जबकि शेष राशि पर कर लगेगा। अभी तक इस योजना से राशि की निकासी पर कर नहीं लगता है। सरकार के इस प्रस्ताव का मजदूर संगठनों ने भी विरोध किया। विपक्ष ने भी इसे वापस लेने की मांग की। कुछ लोगों का कहना है कि वित्त मंत्रालय ने पीएफआरडीए की योजना एनपीएस को लोकप्रिय बनाने के लिए ईपीएफ एवं इसके जैसी अन्य पेंशन योजनाओं को कर के दायरे में ला दिया है। दरअसल पीएफआरडीए वित्त मंत्रालय के तहत काम करता है जबकि ईपीएफओ श्रम मंत्रालय के तहत।
•पीएम ने वित्त मंत्री जेटली से बात की
•मोदी ने कहा, अच्छे सुझावों को माना जाए



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com
Read more...

Friday, March 4, 2016

अफजल गुरु नहीं, रोहित वेमुला मेरा आदर्श है: कन्हैया कन्हैया बनकर आया हीरो , राजनैतिक पार्टियों में उसको अपनी पार्टी में शामिल करने की होड़

अफजल गुरु नहीं, रोहित वेमुला मेरा आदर्श है: कन्हैया


कन्हैया बनकर आया हीरो , राजनैतिक पार्टियों में उसको अपनी पार्टी में शामिल करने की होड़ 

नई दिल्ली। जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने आज शुक्रवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फिर मोदी सरकार पर हमला किया। देशद्रोह के आरोपी कन्हैया जेल से बाहर आने के बाद दूसरी बार लोगों से मुखातिब होते हुए कहा कि जेएनयू को बदनाम करने की साजिश रची गई। कन्हैया ने कहा कि मेरा आदर्श अफजल गुरु नहीं, बल्कि रोहित वेमुला है। जेएनयू लोकतंत्र के साथ खड़ा होने वाला एतिहासिक संस्थान है। जेएनयू से पढ़ने वाला कभी देशद्रोही नहीं हो सकता।
अफजल गुरु पर पूछे गए सवाल के जवाब में कन्हैया ने कहा कि अफजल गुरु इस देश का नागरिक था। वह अखंड भारत के हिस्से जम्मू-कश्मीर का निवासी था। उसे भारतीय कानून के मुताबिक सजा दी गई थी। मेरे लिए अफजल गुरु आइकन नहीं है, रोहित वेमुला है। कन्हैया ने कहा कि तुम कितने रोहित मारोगे, घर घर रोहित निकलेगा।







कन्हैया के कहा कि कुछ काले बादल हैं लेकिन जब वो छंटते हैं तो घनघोर बारिश होती है औऱ फिर धरती सोना उगलती है। ये काले बादल छंटेंगे। काले बादल लाल सूरज को कभी छिपा नहीं पाएंगे। जब-जब देश के अंदर लोकतांत्रिक आवाज को सत्ता दबाने की कोशिश करती है तो JNU उठ खड़ा होता है। कन्हैया ने कहा कि आप लोग जो टैक्स देते हैं, उसकी सब्सिडी से हम लोग यहां पढ़ पाते हैं। हम आप लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि JNU वाले कभी भी देशद्रोही नहीं हो सकते।

जेएनयू कैंपस में कन्हैया का भाषण, मोदी पर ली चुटकी : -

मोदी सरकार की ओर इशारा करते हुए कन्हैया ने कहा कि संविधान के नाम पर साजिश रची जा रही है। आपसे मतभेद है, मनभेद नहीं। मतभेद रखने का संविधान अधिकार देता है। हमें संविधान पर पूरा भरोसा है। कुछ चैनलों ने हमें बदनाम करने की कोशिश की। हक की लड़ाई लड़ना हमारा अधिकार है। संविधान के दायरे के बाहर की किसी चीज का न जेएनयू कभी समर्थन करता है और न करेगा


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com
Read more...