/* remove this */
Showing posts with label UGC-NET. Show all posts
Showing posts with label UGC-NET. Show all posts

Saturday, May 2, 2015

UPTET SARKARI NAUKRI News - जरूरी नहीं नेट क्वालिफाई करना

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 

जरूरी नहीं नेट क्वालिफाई करना


नेशनल काउंसिल फार टीचर एजूकेशन (एनसीटीई) ने टीचिंग से संबधित तमाम पाठ्यक्रमों के शिक्षकों की नियुक्ति की अर्हता में बड़ा बदलाव किया है।
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) की नियमावली को दरकिनार करते हुए एनसीटीई ने एमए एजूकेशन, एमएड और एपीएड वालों को भी पढ़ाने की छूट दे दी है।
इसमें नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) की अनिवार्यता नहीं रखी गई है। प्रिंसिपल के लिए पीएचडी और टीचर्स ट्रेनिंग स्कूल में पढ़ाने का अनुभव मांगा गया है लेकिन इनमें नेट अनिवार्यता नहीं है।
एनसीटीई ने टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में पढ़ाने का अनुभव भी कम कर दिया है। अब 5 या 8 साल पढ़ाने का अनुभव रखने वाले भी प्रिंसिपल या विभागाध्यक्ष बन सकेंगे।
नए शैक्षिक सत्र से लागू होंगे नियम
एनसीटीई ने इतना जरूर कहा है कि नेट, जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ) और असिस्टेंट प्रोफेसर की अर्हता वालों को शिक्षकों की नियुक्ति में वरीयता दी जाएगी लेकिन यूजीसी के नियमों को सख्ती से लागू नहीं किया गया है।
ये बदलाव शैक्षिक सत्र 2015-16 से होंगे। इसकी शुरुआत जुलाई 2015 से हो रही है। शिक्षकों की नियुक्ति की अर्हता में जो भी बदलाव हुए हैं, उसका ब्यौरा छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी प्रशासन को मिल गया है।
रजिस्ट्रार सैय्यद वकार हुसैन ने कहा है कि इस बार नई नियमावली से ही शिक्षकों की नियुक्ति होगी।
ये हैं टीचिंग कोर्स, उसके शिक्षकों की नियुक्ति की अर्हता
डीईसीई
नेशनल टीचर ट्रेनिंग को अब डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्ड हुड एजूकेशन (डीईसीई) कर दिया गया है। दो साल के कोर्स की पढ़ाई चार सेमेस्टर में होगी।
इसके शिक्षकों की नियुक्ति की अर्हता सामान्य रखी गई है। 50 फीसदी मार्क्स के साथ किसी सब्जेक्ट से परास्नातक व्यक्ति शिक्षक बन सकता है।
पहले 50-50 सीटों की दो यूनिट की मान्यता मिलेगी। इसके लिए 10 शिक्षकों की नियुक्ति जरूरी है। शिक्षकों की नियुक्ति में पांच साल पढ़ाने का अनुभव आवश्यक किया गया है।
एमपीएड वालों के लिए...
मास्टर आफ फिजिकल एजूकेशन (एमपीएड) की पढ़ाई दो साल और चार सेमेस्टर में कराई जाएगी। पहले एक यूनिट यानी 40 सीटों की मान्यता मिलेगी।
इसके लिए प्रिंसिपल या विभागाध्यक्ष सहित छह पूर्ण कालिक और तीन अंशकालिक शिक्षकों की नियुक्ति जरूरी है। प्रिंसिपल के दावेदार का शारीरिक शिक्षा सब्जेक्ट में पीएचडी का होना जरूरी है।
आठ साल का टीचिंग अनुभव भी चाहिए। सामान्य शिक्षकों की अर्हता 55 फीसदी मार्क्स के साथ एमपीएड या एपीई है। एनसीटीई ने नेट की अनिवार्यता से छूट दी है। यूजीसी की तरह अनुभव भी 15 साल साल नहीं रखा है।
बीएड टीचर के लिए ये हैं ‌नियम
बैचलर आफ एजूकेशन (बीएड) की पढ़ाई दो साल और चार सेमेस्टर की हो गई है। पहली बार बीएड की 50-50 सीटों की दो यूनिट की मान्यता मिलेगी।
इसके लिए प्रिंसिपल या विभागाध्यक्ष सहित 16 शिक्षकों की नियुक्ति जरूरी है। प्रिंसिपल या विभागाध्यक्ष के लिए टीचिंग स्कूल में 8 साल पढ़ाने का अनुभव जरूरी है।
एनसीटीई ने पीएचडी के लिए एजूकेशन सब्जेक्ट की अनिवार्यता खत्म कर दी है। अब किसी भी सब्जेक्ट से पीएचडी करने वाले बीएड कॉलेज के प्रिंसिपल या विभागाध्यक्ष बन सकते हैं।
55 फीसदी मार्क्स पाने वाले एमएड डिग्रीधारक भी शिक्षक बन सकते हैं। वहीं, यूजीसी ने जो व्यवस्था की थी, उसके मुताबिक 15 साल पढ़ाने का अनुभव जरूरी था।
नेट की अनिवार्यता भी रखी गई थी। इसे अब एनसीटीई ने सुपरसीड कर दिया है।
बीटीसी के लिए ये हैं ‌नियम
बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (बीटीसी) की पढ़ाई दो साल और चार सेमेस्टर में पूरी होगी। पहले 50-50 सीटों की दो यूनिट की मान्यता मिलेगी। इसके लिए प्रिंसिपल या विभागाध्यक्ष सहित 16 शिक्षकों की नियुक्ति होगी।
इनकी शैक्षिक अर्हता एमएड या एमए एजूकेशन, एमएलएड रखी गई है। इनमें 50 फीसदी मार्क्स के साथ पास होने की अनिवार्यता है।
प्रिंसिपल या विभागाध्यक्ष की शैक्षिक अर्हता भी सामान्य रखी गई है। इससे पहले यूजीसी ने पीएचडी की अनिवार्यता रखी थी, जो अब नहीं है
बीपीएड टीचिंग के लिए अर्हता
बैचलर आफ फिजिकल एजूकेशन (बीपीएड) की पढ़ाई दो साल और चार सेमेस्टर में होगी। पहले 50 सीटों की एक यूनिट की मान्यता मिलेगी।
इसके लिए प्रिंसिपल (प्रोफेसर), दो एसोसिएट प्रोफेसर और छह असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति होगी। आठ पार्ट टाइम शिक्षक रखे जाएंगे। शिक्षकों की अर्हता 55 फीसदी के साथ एमपीएड या एमपीई है।
शारीरिक शिक्षा सब्जेक्ट से पीएचडी डिग्री लेने वाले ही प्रिंसिपल बन सकते हैं। टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में 5 साल पढ़ाने का अनुभव जरूरी है।
यूजीसी ने प्रिंसिपल के लिए 15 साल के अनुभव का नियम बनाया और नेट अनिवार्य किया था, जिसे एनसीटीई ने नहीं माना है।



 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

Thursday, April 16, 2015

UGC NET Exam 2015 SARKARI NAUKRI News - नेट के लिए आज से आवेदन, सौ रुपये बढ़ा शुल्क

UGC NET Exam 2015 SARKARI NAUKRI   News   -
नेट के लिए आज से आवेदन, सौ रुपये बढ़ा शुल्क

अभ्यर्थियों को नहीं जमा करने होगी फार्म की हार्ड कॉपी


लखनऊ (एसएनबी)। विविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से साल में दो बार आयोजित होने वाली नेशनल पात्रता परीक्षा (नेट) के जून सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो जाएगी। आवेद पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 16 मई निर्धारित की गयी है। परीक्षा 28 जून को निर्धारित किया गया है। अभी तक यह परीक्षा विविद्यालयों के माध्यम से आयोजित किया जाता था, लेकिन इस बार परीक्षा सीधे सीबीएसई आयोजित करा रहा है। इस बार आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किये जाएंगे। पिछले साल तक ऑनलाइन आवेदन करने के बाद फार्म की हार्ड कॉपी विविद्यालयों में जमा करानी होती थी, लेकिन इस बार सीबीएसई ने अभ्यर्थी को छूट दे दी है। उन्हें विविद्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इस बार प्रदेश के नौ शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये जाएंगे। इसमें से अभ्यर्थियों को चार विकल्प चुनने होंगे। इनमें क्रमवार के हिसाब से परीक्षा केंद्र निर्धारित किया जाएगा। इनमें गोरखपुर, लखनऊ, आगरा, अलीगढ़ मेरठ, कानपुर, बरेली, वाराणसी और इलाहाबाद में सेंटर बनाये जाएंगे। इस वर्ष आवेदन शुल्क में सौ रुपये की बढ़ोतरी कर दिया है। पिछले साल तक सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए पांच सौ रुपये निर्धारित था। इस वर्ष बढ़ाकर छह सौ रुपये कर दिया गया है जबकि नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी के लिए तीन सौ और एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपये निर्धारित किया गया है




 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

Tuesday, March 3, 2015

CSIR-UGC - (JRF) NET Exam June 2015 Last Date: 11/03/2015 Online Fill

CSIR-UGC - (JRF) NET Exam June 2015

Last Date: 11/03/2015 Online Fill

CSIR will hold  the Joint CSIR-UGC Test Tentatively on 21st June, 2015 for determining the eligibility of the Indian National candidates for the award of Junior Research Fellowships (JRF) NET and for determining eligibility for appointment of Lecturers (NET) in certain subject areas falling under the faculty of Science & Technology.
SUBJECTS OF THE TEST
         1. Chemical Sciences 2. Earth, Atmospheric, Ocean and Planetary Sciences   3. Life Sciences 4. Mathematical Sciences 5. Physical Sciences 6. Engineering Sciences

AGE LIMIT& RELAXATION
For JRF (NET):Maximum 28 years as on 01-01-2015 (upper age limit may be relaxed up to 5 years  in case of candidates belonging to SC/ST/OBC, Physically handicapped/Visually handicapped and female applicants). For LS (NET): No upper age limit.
Examination Fee:
Candidates applying for the Test may deposit their Examination fee in any branch of the Indian Bank throughout the country by paying the following fee in cash:
1. General -Rs.1000/-
2. Other Backward Classes(OBC)-Non Creamy Layer -Rs.  500/-
3. SC/ST/Physically Handicapped (PH) or  Visually Handicapped  (VH ) -Rs.  250/-
Important Dates:
Exam Tentatively  on:-  21.06.2015                      
B. Schedule for On-Line Application (i)  Start of On-Line Submission of Application Form and Fee deposit through -13.02.2015
Bank Challan (ii)  Date of close of deposit of fee (at  All stations-  11.03.2015
(iii) Date of close of On-Line submission of Applications (at  All stations)-12.03.2015
C. Last date of receipt of duly completed hard copy of on line application in the Examination Unit -17.03.2015
D. Last date of receipt of duly completed hard copy of on line application in the Examination Unit (from remote areas) - 23.03.2015
E. Last Date for receipt of written request for change of Examination Centre only on merit basis-20.04.2015
F. Tentative date of Publication of list of candidates registered for test on CSIR, HRDG website-15.05.2015
G. Last date for accepting of  representation about non-registration for this test -20.05.2015
H. Issue of e-Admission Certificate to registered candidates Mid June, 2015

Download Notification: Click here >> http://www.csirhrdg.res.in/notification_main_june2015.pdf

Fore More informaion: http://www.csirhrdg.res.in/


Sarkari Naukri Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs -http://sarkari-damad.blogspot.comPublished at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
Read more...

Thursday, February 19, 2015

UGC NET EXM 2015 SARKARI NAUKRI News - जून 2015 में होने वाले नेट में देनी होगी ढाई गुना फीस

UGC NET EXM 2015 SARKARI NAUKRI News  -
जून 2015 में होने वाले नेट में देनी होगी ढाई गुना फीस

नई दिल्ली। अब नेट परीक्षा देना महंगा हो गया है। क्योंकि नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) की जून 2015 में आयोजित होने वाली परीक्षा की फीस में ढाई गुनी बढ़ोतरी कर दी गई है। फीस बढ़ोतरी का असर सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी, विकलांग व नेत्रहीन वर्ग के सभी छात्रों पर पड़ेगा। यह 26 जून को आयोजित होगी।

सीएसआईआर (काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ) और यूजीसी (यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन) द्वारा आयोजित होने वाली नेट परीक्षा (जूनियर रिसर्च फेलोशिप और एलिजबिलिटी फॉर लेक्चररशिप) की फीस में बढ़ोतरी कर दी गई है। नेट परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च को ऑफलाइन जबकि 12 मार्च को ऑनलाइन बंद हो जाएगी

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

Tuesday, February 17, 2015

UGC NET ANSWER KEY SARKARI NAUKRI News - Ugc net Dec 2014 answer key

UGC NET ANSWER KEY SARKARI NAUKRI News  -
Ugc net Dec 2014 answer key




 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

Saturday, December 27, 2014

गुणवत्ता पर जोर , केंद्रीय विश्वविद्यालय में निखारे जाएंगे सरकारी शिक्षक सुधार के निर्देश

गुणवत्ता पर जोर , केंद्रीय विश्वविद्यालय में निखारे जाएंगे सरकारी शिक्षक
सुधार के निर्देश


 UGC-NET, Lecturer, Teacher Eligibility Test (TET),
 मालवीय नेशनल मिशन ऑन टीचर्स एंड टीचिंग के तहत विश्वविद्यालयों को शिक्षा विभाग की स्थापना के निर्देश

अगले पांच सालों में दस लाख सेवारत शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे विश्वविद्यालय,

गुणवत्ता में सुधार की कवायद

’ 12 लाख शिक्षकों की कमी देश में

5.5 लाख शिक्षकों के पास कोई पेशेवर प्रशिक्षण नहीं।

’ सेवारत शिक्षकों के लिए नियमित प्रशिक्षण के इंतजाम नहीं है’ चुनिंदा संस्थाओ के पास ही शिक्षकों को ट्रेनिंग की सुविधा’

अच्छे शिक्षकों की कमी शिक्षा की गुणवत्ता खराब होने की बड़ी वजह

नई दिल्ली

मदन मोहन मालवीय नेशनल मिशन ऑन टीचर्स एंड टीचिंग की शुरुआत के साथ ही सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों को आदेश दिया गया है कि वे अपने यहां स्कूल ऑफ एजुकेशन विभाग की स्थापना करें। इसमें बीएड एवं एमएड के कोर्स तो चलाए ही जाएं, साथ ही स्कूल शिक्षकों को इन सविस ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की जाए। मानव संसाधन विकास मंत्रलय की योजना है कि अगले पांच वर्ष में दस लाख स्कूलों शिक्षकों को इन सविस ट्रेनिंग दी जाए।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष डा. वेद प्रकाश के अनुसार इस मिशन का उद्देश्य अच्छे शिक्षकों की उपलब्धता बढ़ाने के साथ सेवारत शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर उनकी गुणवत्ता में सुधार करना है। बदलते माहौल में शिक्षकों को निरंतर प्रशिक्षण देकर उनकी गुणवत्ता बेहतर करने की जरूरत है। सवाल यह था कि उन्हें ट्रेनिंग कहां दी जाए? अब यह कार्य विश्वविद्यालयों में होगा। इस मिशन को लांच करते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि शिक्षक को डॉक्टर या इंजीनियर की तरह पेशेवर का दजा नहीं मिलने से इस क्षेत्र में अच्छे नौजवान नहीं आ रहे हैं।

देश में 40 केंद्रीय विश्वविद्यालय काय कर रहे हैं लेकिन सभी में शिक्षा विभाग नहीं है। लेकिन अब सभी को विभाग बनाना होगा। इसी प्रकार यूजीसी ने राज्यों के विश्वविद्यालयों से भी कहा है कि वे भी शिक्षा विभाग की स्थापना करें जिसके लिए यूजीसी उन्हें आर्थिक सहायता भी देगा। डा. वेद प्रकाश ने कहा, इसके लिए यूजीसी ने 110 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के इंटर यूनिवसिटी केंद्र की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

यह केंद्र विश्वविद्यालयों एवं स्कूलों के बीच समन्वय का काय करेगा। मंत्रलय के एक अधिकारी के अनुसार शिक्षकों के प्रशिक्षण की योजना का खाका तैयार किया जा रहा है। इसके तहत साल में शिक्षकों के लिए एक निश्चित अवधि की ट्रेनिंग लेनी अनिवार्य होगी और यह प्रक्रिया नियमित रूप से चलेगी। डाक्टरों, इंजीनियरों को दी जाने वाले सतत पेशेवर शिक्षा की तर्ज पर शिक्षकों को भी यह प्रशिक्षण दिया जाएगा।


Read more...

Wednesday, December 24, 2014

UGC NET PREPARATION BOOKS

UGC NET PREPARATION BOOKS















IAS PREPARATION BOOK :-




Read more...

Tuesday, December 16, 2014

Lecturer, UGC NET,


Lecturer, UGC NET,



Read more...

Thursday, August 7, 2014

UGC NET : स्टूडेंट्स ने क्रिश्चियन कॉलेज में की तालाबंदी

UGC NET : स्टूडेंट्स ने क्रिश्चियन कॉलेज में की तालाबंदी


लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज के स्टूडेंट्स ने अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को भी कॉलेज में प्रदर्शन जारी रखा। स्टूडेंट्स ने सुबह से ही क्लासें बंद करावाकर कॉलेज में तालाबंदी करवा दी। इससे कॉलेज में पढ़ाई से लेकर काउंसलिंग तक का कोई काम नहीं हो पाया। स्टूडेंट्स ने बुधवार को कॉलेज के प्रवक्ता रॉकी जॉन की ओर से दिये गए बयान के विरोध में एलयू कुलपति को शिकायत पत्र भी दिया। बुधवार को प्रवक्ता ने कहा था, 'यह अल्संख्यक कॉलेज है और उस पर ऐसा अनैतिक दबाव बनाना उसके अधिकारों का हनन है। स्टूडेंट्स की नैतिक मांगें पूरी की जाएंगी।' इस पर स्टूडेंट्स ने कुलपति से शिकायत की है कि स्टूडेंट किसी भी तरह का अनैतिक दबाव नहीं बना रहे हैं। स्टूडेंट्स ने कहा कि यह अल्पसंख्यक कॉलेज है तो क्या नियमों के विरुद्ध शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। स्टूडेंट्स का आरोप है कि कॉलेज में यूजीसी के नियमों के विरुद्ध बिना पीएचडी और नेट के अयोग्य शिक्षकों की भर्ती की गई हैं। स्टूडेंट्स की मांग है कि कॉलेज में योग्य शिक्षकों की भर्ती की जाए। स्टूडेंट्स ने एमपीएड और एमकॉम दोबारा शुरू कराने, शारीरिक शिक्षा को एक विषय के रूप में चलाने और पीने के पानी की व्यवस्था समेत दस सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया

News Sabhaar : नवभारत टाइम्स | Aug 7, 2014, 08.39PM IST
Read more...

Thursday, July 24, 2014

UGC NET : नेट के आयोजन का जिम्मा सीबीएसई को

UGC NET : नेट के आयोजन का जिम्मा सीबीएसई को

लखनऊ। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) अब राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के आयोजन की जिम्मेदारी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) को सौंपने जा रहा है। दिसंबर 2014 में आयोजित होने वाली नेट को सीबीएसई आयोजित करेगी। अभी तक नेट के आयोजन का जिम्मा यूजीसी खुद ही उठाती आई है। मगर अब बीते सालों में जिस तरह से नेट में अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ रही है उसके चलते इसके आयोजन की जिम्मेदारी अब सीबीएसई को सौंपे जाने की तैयारी की जा रही है। देश भर की यूनिवर्सिटीज व कॉलेजों में लेक्चरर की भर्ती के लिए यह राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) आयोजित की जाती है। वर्ष 1989 से नेट का आयोजन किया जा रहा है और अभी तक इसे यूजीसी ही आयोजित करवाती आयी है।
यूजीसी की बैठक में यह फैसला लिया गया कि अब नेट के आयोजन के लिए आउटसोर्सिंग के जरिए सीबीएसई को यह जिम्मेदारी सौंप दी जाए। क्योंकि इंजीनियरिंग व मेडिकल सहित तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन की सफलता पूर्वक जिम्मेदारी सीबीएसई निभा रहा है। यही नहीं पहली बार इस तरह की परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी सीबीएसई को दिए जाने के कारण यूजीसी अपने रिसोर्स को इससे साझा भी करेगा ताकि वह आसानी से परीक्षा का आयोजन कर सके। पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स 80 सब्जेक्ट में यूजीसी साल में दो बार जून व दिसंबर में देते हैं।
अब ट्रांसजेंडर को भी स्कॉलरशिप
अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की सभी स्कॉलरशिप व फेलोशिप का लाभ ट्रांसजेंडर को भी मिलेगा। यूजीसी के सेक्रेट्री प्रो. जसपाल एस संधु के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने ट्रांसजेडर को थर्ड जेंडर के रूप में मान्यता दी है। ऐसे में अब इन्हें भी यूजीसी की सभी स्कीम का लाभ दिया जाएगा। इससे बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स को फायदा होगा।

Read more...

Wednesday, April 23, 2014

UGC NET : संभल कर करें ऑनलाइन आवेदन

UGC NET : संभल कर करें ऑनलाइन आवेदन

इलाहाबाद : यूजीसी नेट जेआरएफ के लिए आवेदन करने पहुंचीं ज्योति इंटरनेट पर पांच घंटे बिताने के बाद भी आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं कर सकीं। कभी फोटो व हस्ताक्षर की डिजीटल फाइल का आकार ज्यादा होता तो कभी कोड नंबर गलत हो जाता। इसके चलते आवेदन पूरा नहीं हो पा रहा था। ज्योति की तरह ही तमाम अभ्यर्थी इन दिनों ऑनलाइन आवेदन करने में गलती कर रहे हैं। छोटी गलतियों का बड़ा खामियाजा यह है कि आवेदन ही अस्वीकृत हो जा रहे हैं। थोड़ी सावधानी बरत कर आवेदन अस्वीकृत होने की परेशानी से बच सकते हैं।
कटरा स्थित एक साइबर कैफे संचालक अतहर उमर बताते हैं कि अभ्यर्थी पूरे दिशा निर्देश को पढ़े बगैर ही आवेदन के लिए पहुंच जाते हैं। इससे उन्हें परेशानी होती है। उन्होंने ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान बरती जाने वाली महत्वपूर्ण बातें बताई। कहा कि अगर अभ्यर्थी अपने आवेदन करते समय हड़बड़ी न करें तो कोई भी आवेदन अस्वीकृत नहीं होगा।
--------
मानें सलाह, नहीं होगा आवेदन अस्वीकृत
-आमतौर पर अभ्यर्थी आवेदन के लिए दिए गए दिशा निर्देशों को पढ़ने से परहेज करते हैं। यह गलती की शुरूआत है। बिना निर्देश पढ़े फार्म भरना शुरू न करें। आवेदन के लिए यह जांच लें कि इंटरनेट कनेक्टिविटी ठीक है या नहीं। यह भी पता रहना जरूरी है कि आवेदन कितने से कितने बजे तक संभव है। यह गलत धारणा है कि सभी ऑनलाइन आवेदन 24 घंटे होते हैं। ऑनलाइन के लिए ईमेल आइडी व मोबाइल फोन नंबर की जरूरत होती है। ईमेल आइडी न हो तो अपनी एक ईमेल आईडी बना लें।
-ऑनलाइन आवेदन में डिजीटल फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की जरूरत पड़ती है। साल भर में एक बार अपनी डिजीटल फोटो खिंचवा कर उसे कम 'फाइल साइज' मसलन दस से 25 केबी में बदल कर रख लें। इस फोटो का प्रिंट भी रखें। सादे कागज पर अपना हस्ताक्षर कर उसकी फोटो ले लें। इस फोटो की पांच से 20 केबी की फाइल बना लें। यह सभी सामग्री अपनी ईमेल पर भी सुरक्षित रख लें। तमाम आवेदन में यह काम आएगी।
-आवेदन करने के लिए साइबर कैफे पहुंचने या फिर इंटरनेट ऑन करने से पहले शैक्षिक व सभी आवश्यक प्रपत्रों की छाया प्रतियां साथ रखें। ऑनलाइन आवेदन दो खंडों में होता है। एक में पंजीकरण करना होता है फिर शुल्क जमा कर आवेदन पूरा करना होता है। आवेदन 'सबमिट' करने से पहले पूरा फार्म जांच लें।
-ऑनलाइन आवेदन करने वालों के लिए 'ई-चालान' या 'ऑनलाइन फीस डिपाजिट' की सुविधा दी जाती है। ई-चालाना का प्रिंट लेकर दिए गए समय के अनुसार बैंक जाकर शुल्क जमा करें। ऑनलाइन शुल्क जमा करते समय बताए गए दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। जिस संस्थान की ओर से आवेदन मांगे गए हैं, उनकी वेबसाइट के जरिए ही आवेदन करें। किसी समस्या पर संस्थान की हेल्पलाइन का प्रयोग करें।
-कुछ आवेदन प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन के बाद भरे फार्म की हार्ड कॉपी जमा करना होता है। इसके लिए भरे फार्म का निर्धारित प्रारूप में प्रिंट निकाल कर निर्धारित समय सीमा के अनुरूप आवेदन जमा करें। आवेदन करने के बाद पंजीकरण संख्या और भरे फार्म की एक प्रति अपने पास जरूर रखें


News Sabhaar : Jagran (Tuesday,Apr 22,2014 08:35:47 PM)
Read more...

Sunday, December 29, 2013

UGC-NET : नेट-जेआरएफ : पहले पेपर ने खूब छकाया

UGC-NET : नेट-जेआरएफ : पहले पेपर ने खूब छकाया

नेट-जेआरएफ : पहले पेपर ने खूब छकाया

 गोरखपुर : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित नेट-जेआरएफ की परीक्षा में पहला प्रश्नपत्र अपेक्षाकृत कठिन रहा। रविवार को दो पालियों में हुई परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों में इस बात लेकर विशेष चर्चा रही कि सभी विषयों के लिए सामूहिक होने वाला पहला प्रश्नपत्र सामान्य से कहीं ज्यादा कठिन रहा। रीजनिंग के साथ साथ इसमें लगभग सभी विषयों का समावेश रहता है। वहीं दूसरे और तीसरे विषय के प्रश्नपत्र जो संबंधित विषय के होते हैं, को लेकर अलग-अलग विषयों के अभ्यर्थियों के अलग-अलग विचार रहे। अभ्यर्थियों की मानें तो अंग्रेजी,समाजशास्त्र और इतिहास विषय का दूसरा प्रश्नपत्र सामान्य रहा जबकि पत्रकारिता एवं जनसंचार, इतिहास, हिंदी, आदि के दूसरे और तीसरे प्रश्नपत्र में खासी मुश्किल हुई।
पहले पाली में 1462 दूसरे में 1485 ने छोड़ी परीक्षा :
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के समन्वयन में रविवार को शहर के विश्वविद्यालय केंद्र के अलावा मारवाड़ बिजनेस स्कूल और सेंट एंड्रयूज कालेज में संपन्न हुई परीक्षा की पीली पाली में कुल पंजीकृत 9231 अभ्यर्थियों में से 1462 ने परीक्षा में भाग नहीं लिया जबकि दूसरे पाली में उक्त के अलावा 23 और परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
ढूंढते रहे परीक्षा केंद्र : यूं तो नेट-जेआरएफ की परीक्षा के दौरान किसी अप्रिय घटना के समाचार नहीं हैं लेकिन सुबह के वक्त सैकड़ों अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र को ढ़ढते नजर आए। दरअसल किस विषय का परीक्षा केंद्र कहां है इस संबंध में विश्वविद्यालय की ओर से संतोषजनक व्यवस्था पूर्व में नहीं की जा सकी थी। जिससे छात्रों को समस्या हुई और पहली पाली में कई विश्वविद्यालय परिसर में अफरातफरी की स्थिति रही

News Sabhaar : Jagran जागरण संवाददाता, (Sun, 29 Dec 2013 09:52 PM (IST))



Read more...

Saturday, June 29, 2013

UGC NET June 2013: परीक्षा कल, पहले पढ़ें यह जरूरी खबर


UGC NET June 2013: परीक्षा कल, पहले पढ़ें यह जरूरी खबर

Kindly confirm from authority / relevant websites also-

यूजीसी नेट परीक्षा देने वालों के लिए कुछ निर्देश जारी किए गए हैं, उनमें सबसे महत्वपूर्ण यह है परीक्षार्थी प्रवेशपत्र राजपत्रित अधिकारी से अटेस्ट करा लें, क्योंकि अगर प्रवेशपत्र अटेस्ट नहीं कराया तो परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा।

रविवार को होने वाली परीक्षा के लिए सीसीएसयू ने सभी जानकारियां वेबसाइट पर डाल दी है। इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरते समय प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किया था, वह अभी भी अपने मेल आईडी और पासवर्ड से प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

निर्देश में स्पष्ट कर दिया था कि प्रवेशपत्र अटेस्ट होना चाहिए। अगर किसी ने नहीं कराया है तो फोटो लगाकर अटेस्ट करा लें।

बिना अटेस्ट प्रवेश पत्र के अभ्यर्थी की एंट्री नहीं होगी। विषय के हिसाब से किस रोल नंबर का सेंटर कहां है, यह जानकारी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है। शनिवार को सेंटरों पर अभ्यर्थियों की सूची लगा दी जाएगी।

ये है परीक्षा प्रारूप

तीन पेपर दो बार में होंगे। पहला पेपर सुबह साढ़े नौ से पौने ग्यारह बजे तक, दूसरा पौने ग्यारह से दोपहर 12 बजे तक। तीसरा पेपर दूसरी पाली में दोपहर डेढ़ से चार बजे तक होगा
Read more...

Friday, December 7, 2012

csirhrdg.nic.in Download CSIR NET December 2012 Admit Card/Hall Tickets csirhrdg.rres.in | Council of Scientific/Industrial Research Admit Card 2012


csirhrdg.nic.in Download CSIR NET December 2012 Admit Card/Hall Tickets csirhrdg.rres.in | Council of Scientific/Industrial Research Admit Card 2012

Council of Scientific/Industrial Research (CSIR) will conducts its UGC Net December exam 2012 at various centres. This exam was conducted to become eligible for Indian National Candidates for the Award of the Junior Research Fellowship (JRF) NET and for Lectureship (NET) in a certain Subject under the Faculty of Science.

Its exam will be on 23rd December 2012. We advise all the applicants who has applied for this UGC NET exam to get Admit Card and Hall Ticket in there Possession.


Without Admit Card and Hall Ticket no one can enter in the examination premises. It is mandatory for all exams.

Candidates can download there admit card in two ways listed below-

1- Applied Through Bank
2- Applied Through Online Application

Follow this Url to Download Admit Card and Hall Ticket- 14.139.227.217/regjune12/admitcard.asp

If anyone is having any problem than they can contact to below info-

Read more...

Saturday, September 22, 2012

B Ed / M Ed /NET / STET : इंटर शिक्षकों के 92 हजार पद स्वीकृत

B Ed / M Ed /NET / STET : इंटर शिक्षकों के 92 हजार पद स्वीकृत


पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य सरकार की पदवर्ग समिति ने राज्य के स्कूलों में 92 हजार इंटर शिक्षकों के पद को स्वीकृति दे दी है। इसके साथ उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए पात्रता परीक्षा पास कर बैठे शिक्षकों की नियुक्ति का भी रास्ता साफ हो गया है। अब शिक्षा विभाग इनकी नियुक्तियों के लिए वित्त मंत्री की विदेश यात्रा से लौटते ही प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजेगा। वित्त की स्वीकृति के बाद प्रस्ताव पर राज्य कैबिनेट की मुहर लगेगी।


गुरुवार को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि माध्यमिक कक्षाओं में 17 हजार नए शिक्षक दिसम्बर तक ज्वॉयन कर लेंगे। उम्मीद है कि फरवरी-मार्च तक प्लसटू स्कूलों में भी शिक्षक नियोजित कर लिए जाएंगे। यह पूछे जाने पर कि 92 हजार शिक्षक कहां से लाएंगे, एसटीईटी पास अभ्यर्थियों की संख्या तो करीब 21 हजार ही है, प्रधान सचवि ने कहा कि न्यूनतम योग्यता रखने वाले माध्यमिक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण भी प्लसटू में नियोजित होंगे
वैसे भी क्रमबद्ध तरीके से पद भरे जाएंगे। फिर भी यदि जरूरत हुई तो फिर एसटीईटी परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रधान सचवि ने कहा कि शिक्षा विभाग प्लसटू शिक्षकों की नियुक्ति के बाद चरणबद्ध तरीके से डिग्री कालेजों से इंटर की पढ़ाई को समाप्त करेगा। जैसे-जैसे हम इंटर स्कूलों को मजबूत विकल्प के रूप में तैयार करते जाएंगे, वैसे-वैसे कालेजों से इंटर की पढ़ाई समाप्त की जाएगी। रेशनेलाइजेशन में वैसे भी अब अंगीभूत डिग्री कालेजों में इंटर स्तर के व्याख्याता के पद समाप्त हो गए हैं


News : LiveHindustan.com (21.9.12)
******************************************
Its a Good News for STET / NET Qualified candidates in Bihar , STET Qualifide teachers are going to RECRUIT for 12th / PG Classes.
Normally for Inter / 10+2 classes , PG Degree+ B Ed is required. 

However as number of Qualified Candidates increase , Minimum qualification also going to increase OR new fundas like TET etc. implemented.


Read more...

Thursday, May 10, 2012

Special teachers will have to pass RTET, says HC


Special teachers will have to pass RTET, says HC


Jaipur: The Rajasthan high court has disposed of the petitions filed by special teachers to consider them for the third grade teacher recruitment without appearing in the Rajasthan teacher eligibility test (TET).

Justice Manish Bhandari ordered the dismissal of the petition of Deepak Kumar and 36 other petitioners.

While hearing the case, the court observed that they have not challenged the rules. On this, the petitioners requested the court that they would withdraw the old petition and file a new one before the bench. Then, the court dismissed the petitions.

In the petition, the petitioners said, “We hold diploma from Rehabilitation Council of India (RCA) and are authorised to teach special children. However, it is not mentioned in the rules that special teachers who are appearing in the third grade teacher recruitment exams compulsorily have to pass Rajasthan teacher eligibility test.”

*********************
NAT or SLATE must to clear M Phil, Phd, asks HC

The Rajasthan High Court has directed the HRD Ministry to submit a report by May 21 on whether the obligation to pass NET or SLATE is compulsory to clear MPhil and PhD. 

A bench of Chief Justice Arun Mishra and Justice Narendra Kumar ordered this to Swati Meena and others while hearing the petition.

Earlier, it was not mandatory to clear NAT or SLATE for the recruitment of college lecturers and assistant professors after passing PhD and M Phil, but after July 11, 2009, the UGC made it mandatory to clear NAT or SLATE.

In the petition, it has been said that the UGC cannot enforce the rules with immediate effect. The rule does not apply on those who have completed M Phil and PhD before the rules came into force.

The court observed on September 12, 2010, the UGC has said the rule does not apply to those who have completed M Phil and PhD till July 2009. The court showed resentment to the HRD Ministry for not taking any decision on it yet.

News : Bhaskar.com ( 10.5.12)
Read more...

Tuesday, May 1, 2012

UGC NET : Dreams of Thousands of Candidates can be broken due to Server Problem/Applying Online



'सर्वर' की भेंट चढ़ जाएगा हजारों छात्रों का सपना


(UGC NET : Dreams of Thousands of Candidates can be broken due to Server Problem/Applying Online)
Last Date Extended up to 2nd May 2012

जमशेदपुर, नगर संवाददाता : यूजीसी की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा(नेट) को आवेदन करना अभ्यर्थियों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। इंटरनेट का सर्वर डाउन होने के कारण अभ्यार्थी कहीं 'सर्वर' की भेंट चढ़ जाएगा हजारों छात्रों का सपना

ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद प्रिंट आउट नहीं ले पा रहे, तो कहीं ऑनलाइन आवेदन ही कर पाना मुश्किल हो रहा है।

कुल मिलाकर यूजीसी की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा(नेट) के लिए आवेदन करना अभ्यर्थियों के लिए संभव नहीं हो पा रहा। आलम यह है कि बीते पाच दिन से अभ्यर्थी कंप्यूटर के सामने टकटकी लगाए बैठे हैं, लेकिन यूजीसी का सर्वर है कि चलने का नाम ही नहीं ले रहा।

परेशानी को देखते हुए यूजीसी ने दो दिन का समय और दिया है। अब दो मई तक आवेदन किया जा सकता है। लेकिन, इसका कोई लाभ मिलता नहीं दिख रहा है। अगर वेबसाइट की स्पीड ऐसी ही रही तो हजारों छात्रों का सपना सर्वर की भेंट चढ़ जाएगा।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा(नेट) पास कर विश्वविद्यालयों में शिक्षक व शोधकर्ता बनने का सपना यूजीसी के सर्वर के कारण टूटने की कगार पर है। दरअसल यूजीसी द्वारा ऑनलाइन आवेदन को बड़ी संख्या में युवा इंटरनेट पर जुटे तो यूजीसी की साइट गच्चा दे गई।

-------

लाखों आवेदक होने से परेशानी

एक साथ लाखों आवेदक आवेदन कर रहे हैं और सीमित सर्वर स्पीड के कारण वेबसाइट बार-बार हैंग हो रही है। आलम यह हैं कि युवा पूरे दिन इंटरनेट के सामने इस आस में बैठे हैं कि एक बार पेज खुले तो आवेदन पूरा किया जा सके। यूजीसी ने समस्या को देखते हुए दो दिन का समय बढ़ाया, लेकिन इसका भी कोई खास लाभ मिलता नहीं दिख रहा।

--------

देश भर में यही हाल

यूजीसी ने पाच दिन से सर्वर डाउन रहने की समस्या को देखते हुए ऑनलाइन आवेदन को दो दिन की राहत दी है, अब अभ्यर्थी दो मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जमशेदपुर में तो हालात ऐसे हैं ही हमारे देहरदून संवाददाता ने भी शहर में ऐसी ही स्थिति होने की जानकारी दी है।

-------

बेकार हो जाएगा चालान

सैकड़ों युवा बैंक में फीस जमा कराने के बावजूद फार्म भरने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। आवेदन करने के लिए तीन दिन से परेशान योगेश व मुकुल का कहना है कि अच्छी तैयारी के बावजूद लग रहा है कि सर्वर की स्पीड के कारण इस बार आवेदन नहीं हो पाएगा।

News : Jagran (30.4.12)
Read more...

Thursday, April 26, 2012

UGC National Eligibility Test (NET) June 2012 Last Date 30 April 2012

UGC National Eligibility Test (NET) June 2012 Last Date 30 April 2012



The National Educational Testing Bureau of University Grants Commission (UGC) conducts National Eligibility Test (NET) for Indian nationals in order to ensure minimum standards for the entrants in the teaching profession and research.

The tests are conducted twice in a year generally in the months of June and December. For candidates who desire to pursue research, the Junior Research Fellowship (JRF) is available for five years subject to fulfilment of certain conditions.
The JRFs are awarded to the meritorious candidates from among the candidates qualifying for eligibility for lectureship in the NET. JRFs are available only to the candidates who opt for it in their application forms.
Name of the post
  • Lectureship NET: for appointment as Lecturers
  • JRF (Junior Research Fellowship) NET: for appointment as Lecturers and also receive fellowship from UGC
Important Dates for National Eligibility Test (NET) 2012 June
  • Opening date for online registration: 12 April 2012
  • Closing date for online registration: 30 April 2012
  • Last date for sending documents at the test centre: 7 May 2012
  • Date of Written Test: 24 June 2012 (Sunday)
Eligibility Criteria for National Eligibility Test (NET) 2012 June
Educational Qualification
  • Candidates who have secured at least 55% marks (50% for SC/ ST/ PH/ VH) (without rounding off) in Master's Degree OR equivalent examination from universities/ institutions recognised by UGC in Humanities (including languages) and Social Sciences, Computer Science & Applications, Electronic Science etc. are eligible for this Test.
  • Final year candidates can also apply. Such candidates must complete their PG degree examination within two years from the date of NET result with required percentage of marks, failing which they shall be treated as disqualified.
  • The PhD degree holders whose Master's level examination had been completed by 19 September 1991 (irrespective of date of declaration of result) shall be eligible for a relaxation of 5% in aggregate marks (ie, from 55% to 50%) for appearing in NET.
  • Candidates are advised to appear in the subject of their post-graduation only. The candidates, whose post-graduation subject is not covered in the list of subjects, may appear in a related subject.
  • Candidates with post-graduate diploma/certificate course(s), should in their own interest, ascertain the equivalence of their course(s) with Master's degree of recognized Indian universities from Association of Indian Universities (AIU), New Delhi. (www.aiuweb.org)
Read more...

Sunday, April 8, 2012

Allahabd University : No Written Exam for Selection, Selection is Based on UGC Rules :Phd , NET , JRF , Papers Published in Journals etc.

शिक्षक भर्ती में नहीं होगी लिखित परीक्षा
(Allahabd University : No Written Exam for Selection, Selection is Based on UGC Rules :Phd , NET , JRF , Papers Published in Journals etc.)


इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद 405 पदों के लिए आए फार्मो की स्क्रीनिंग की जा रही है। आगे की प्रक्रिया तय करने के लिए विभिन्न संकायों के डीन की एक बैठक सोमवार को हुई जिसमें इस बात पर सहमति बनी है कि लिखित परीक्षा नहीं कराई जाएगी।

विभिन्न संकाय के अधिष्ठाताओं की बैठक में निर्णय लिया गया कि यूजीसी मानकों के तहत निश्चित अर्हताओं के आधार पर अंक दिए जाएंगे। इन अर्हताओं में नेट और जेआरएफ होने, पीएचडी पूरी करने, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में पेपर पढ़ने व जर्नल में लेख आदि प्रकाशित होने से संबंधित हैं, पर अंकों का निर्धारण किया जाएगा। अंकों के आधार पर ही साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। यह भी तय हुआ कि जिन लोगों ने यूजीसी रेगुलेशन 2009 के तहत पीएचडी कर रखी है, उनको मौका दिया जाएगा। हालांकि इन सब पर अभी चर्चा ही हुई है अंतिम निर्णय बुधवार को फिर होने वाली डीन की बैठक में लिया जाएगा। मानक तय करने के बाद प्रस्ताव को कार्यसमिति की बैठक में अंतिम रूप देने के बाद इस मामले पर विभागीय स्क्रीनिंग कमेटी आगे की कार्रवाई करेगी।


News : Jagran (3.4.12)
Read more...

Sunday, February 19, 2012

CSIR UGC Test For Junior Research Fellowship And Eligibility for Lectureship – 17th June, 2012

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com/COUNCIL OF SCIENTIFIC AND INDUSTRIAL RESEARCH (CSIR)HUMAN RESOURCE DEVELOPMENT GROUP, EXAMINATION UNIT
CSIR COMPLEX, LIBRARY AVENUE, PUSA, NEW DELHI-110012.
NATIONAL ELIGIBILITY TEST (NET)
Joint CSIR-UGC Test For Junior Research Fellowship And Eligibility for Lectureship – 17th June, 2012
Advertisement No.10-2(5)/2012(i) - E.U.II


NOTIFICATION
DATE OF SINGLE MCQ EXAMINATION : 17.06.2012
DATE OF START OF SALE : 21.02.2012
OF APPLICATION FORM THROUGH
BANKS & ON-LINE SUBMISSION
(i) DATE OF CLOSE OF SALE : 20.03.2012
OF APPLICATION FORM THROUGH
BANKS & ON-LINE DEPOSIT OF FEE
(ii) DATE OF CLOSE OF SUBMISSION OF
ONLINE APPLICATION : 21.03.2012
A. Date of Single MCQ Examination 17.06.2012
B. Schedule for sale of Information Bulletin through Bank
(i) Start of sale of Information Bulletin
(ii) Date of close of sale of Information Bulletin by post only
(iii)Date of close of sale of Information Bulletin by cash at all branches/ stations
21.02.2012
14.03.2012
20.03.2012
C. Schedule for On-Line Application
(i) Start of On-Line Submission of Application Form and Fee deposit through Bank Challan
(ii) Date of close of On-Line deposit of fee (at All stations)
(iii)Date of close of On-Line submission of Applications (at All stations)
21.02.2012
20.03.2012
21.03.2012
D. Last date of receipt of completed application forms (including duly completed hard
copy of on line application in the Examination Unit
26.03.2012

2.2 EDUCATIONAL QUALIFICATION
M.Sc. or Equivalent degree under the subjects mentioned in para 2.1 above, with minimum 55% marks for General & OBC candidates; 50% for SC/ST candidates, Physically and Visually Handicapped candidates and Ph.D. degree holders who had passed Master's degree prior to 19th September 1991.
A candidate can also apply for the Test under RA (Result Awaited) category, if he/she is appearing or has appeared in his/her final year (Last Semester where Semester system is there) of M.Sc. OR equivalent Degree Examination in subjects mentioned in para 2.1 above during the academic Session 2011-2012. Such candidates will have to submit the attestation format (given at the reverse of the application form) duly certified by the Head of the Deptt./Institute over his/her signature and rubber stamp (with address and name) from where the candidate is appearing or has appeared in the final year(Last Semester where Semester system is there) M.Sc. or equivalent degree examination. However,


Read more...