/* remove this */
Showing posts with label Vishist BTC. Show all posts
Showing posts with label Vishist BTC. Show all posts

Sunday, April 28, 2013

UPTET / SBTC / BTC Recruitment : प्राथमिक विद्यालयों में 10,800 शिक्षकों का चयन/नियुक्ति हेतु समय सारिणी


UPTET / SBTC / BTC Recruitment : प्राथमिक 

विद्यालयों में 10,800 शिक्षकों का चयन/नियुक्ति हेतु 

समय सारिणी

**************************************************
To See All Updated Information News Related to UPTET / Basic Education Dept. Recruitment, Visit - http://joinuptet.blogspot.in/
**********************************************



  • समस्‍त कार्यवाही पूर्व शर्तो की भॉति सम्‍पन्‍न की जायेगी।
  • आवेदन हेतु शैक्षिक अर्हता - दो वर्षीय बी0टी0सी0/वि0बी0टी0सी0/दो वर्षीय बी0टी0सी0 उर्दू प्रवीणताधारी व टी0ई0टी0/सी0टी0ई0टी0 परीक्षा उत्‍तीर्ण
  • आयु सीमा - न्‍यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 35 नियमानुसार आरक्षण के अनुसार छूट प्रदान की जायेगी। भूतपूर्व सैनिकों को नियमानुसार सम्‍पूर्ण सेवा अवधि वास्‍तविक आयु से घटाते हुए अधिकतम आयु सीमा 03 वर्ष से अधिक न हो, अर्थात वास्‍तविक आयु 62 वर्ष से अधिक न हो।
  •  विशेष - कुछ दो वर्षीय बी0टी0सी0/वि0बी0टी0सी0/दो वर्षीय बी0टी0सी0 उर्दू प्रवीणताधारी जिन्‍हे विभागीय प्रक्रिया में नियुक्ति नहीं दी जा सकी है, उनके लिए अध्‍यापक सेवा नियमावली 1981 के परन्‍तुक में दिये प्राविधानों के अनुसार उतने की छूट देय होगी, परन्‍तु किसी भी दशा में अधिकतम आयु 50से अधिक न होगी।


  • (Note - Kindly verify all details from Concerned Dept. website / Relevant Advt. also, Info given here is for Public Interest )


    लखनऊ । सूबे के बेसिक स्कूलों में दस हजार आठ सौ शिक्षकों की भर्ती संबंधी शासनादेश जारी कर दिया है। इसके लिए तीन मई को जिलेवार विज्ञापन जारी किया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया 30 जून तक पूरी करने की तैयारी है। यह शासनादेश प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने जारी किया।
    शासनादेश के अनुसार बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और दो वर्षीय उर्दू प्रवीणताधारी अभ्यर्थी इन पदों के लिए पात्र होंगे। तीन मई को जिलेवार पूरे प्रदेश में एक साथ विज्ञापन जारी होगा। एक हफ्ते बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन के लिए 21 दिन का मौका दिया जाएगा। फार्म भरने की अंतिम तिथि केएक सप्ताह बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और एससी-एसटी के लिए 200 रुपये तय किया है। निशक्त अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। (साभार-:-अमर उजाला)
    *****************************
     (साभार-:-हिन्दुस्तान)
    ******************************

    कहां कितने पदों पर होगी भर्ती 
    -मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ, बलरामपुर, कानपुर नगर में से प्रत्येक में 10
    -एटा में 30
    -मिर्जापुर, सोनभद्र व हमीरपुर में प्रत्येक में 40
    -लखीमपुर खीरी-45
    -श्रावस्ती, औरैया, जालौन व महोबा में प्रत्येक में 50
    -संत रविदास नगर, बांदा व महाराजगंज में प्रत्येक में 60
    -चंदौली व महाराजगंज में प्रत्येक में 70
    -सिद्धार्थनगर में 80
    -पीलीभीत व गोंडा में प्रत्येक में 85
    -सीतापुर व संत कबीर नगर में प्रत्येकमें 90
    -कुशीनगर में 95
    -मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, बहराइच, रामपुर, अमरोहा, इटावा व कानपुर देहात में प्रत्येक में 100
    -संभल में 105
    -शाहजहांपुर व चित्रकूट में प्रत्येकमें 110
    -कासगंज में 115
    -शामली व ललितपुर में प्रत्येक में 120
    -फिरोजाबाद व कौशाम्बी में प्रत्येक में 125
    -हाथरस में 135
    -मथुरा व सहारनपुर में प्रत्येक में 140
    -झांसी में 145
    -सुल्तानपुर, अमेठी, फर्रुखाबाद, कन्नौज में प्रत्येक में 150
    -अंबेडकरनगर में 160
    -मैनपुरी व मऊ में प्रत्येक में 180
    -वाराणसी में 190
    -अलीगढ़ में 195
    -गाजीपुर, फतेहपुर, बस्ती में प्रत्येक में 200
    -प्रतापगढ़, बदायूं में प्रत्येक में 215
    -बाराबंकी में 220
    -आगरा, हरदोई में प्रत्येक में 230
    -फैजाबाद में 235
    -गोरखपुर में 245
    -बिजनौर में 250
    -बरेली में 275
    -देवरिया में 285
    -रायबरेली में 290
    -उन्नाव में 310
    -आजमगढ़ में 330
    -बलिया में 350
    -इलाहाबाद में 485
    -बुलंदशहर में 500
    -जौनपुर में 580



    Read more...

    UPTET : प्राइमरी स्कूलों में अब हर साल होगी शिक्षकों की भर्ती


    UPTET : प्राइमरी स्कूलों में अब हर साल होगी शिक्षकों की भर्ती

    बीटीसी वालों को सर्वाधिक मोका 

    लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद अब हर साल प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती करेगी। इसमें सर्वाधिक मौका दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षितों को मिलेगा। अधिक सीटें खाली होने पर ही राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से अनुमति लेकर बीएड वालों को मौका दिया जाएगा। शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले टीईटी पास करना जरूरी है। प्राइमरी स्कूलों में बीटीसी प्रशिक्षितों को सर्वाधिक मौका देने के लिए निजी बीटीसी कॉलेजों में सीटें बढ़ाने का फैसला किया गया है।
    बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली के मुताबिक प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक रखने की योग्यता स्नातक व बीटीसी है। प्रदेश में नियमित बीटीसी कोर्स न होने और सीटें कम होने की वजह से बीएड वालों को छह माह का विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण देकर शिक्षक बनाया जाता रहा है। 
    एनसीटीई ने प्राइमरी स्कूलों में बीएड वालों को विशिष्ट बीटीसी का प्रशिक्षण देकर शिक्षक बनाने के लिए 31 मार्च 2014 तक ही अनुमति दे रखी है। इसलिए बेसिक शिक्षा विभाग चाहता है कि बीटीसी की इतनी सीटें हो जाएं कि बीएड वालों को प्राइमरी स्कूलों में रखने की जरूरत ही न पड़े।

    राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) इसके आधार पर ही बीटीसी की सीटें बढ़ा रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में मौजूदा समय 10,400 और 97 निजी बीटीसी कॉलेजों में 4850 सीटें थीं। निजी कॉलेजों में सीटें बढ़ाने के लिए 216 और कॉलेजों को संबद्धता दी गई है। इन कॉलेजों में 10,800 सीटें बढ़ जाएंगी। इस हिसाब से प्रदेश में बीटीसी की 26,050 सीटें हो जाएंगी।


    News Sabhaar : Amar Ujala (28.4.2013)
    *****************************************
    B. Ed Courses / Candidates are decrease in Demand, See this -
    एनसीटीई ने प्राइमरी स्कूलों में बीएड वालों को विशिष्ट बीटीसी का प्रशिक्षण देकर शिक्षक बनाने के लिए 31 मार्च 2014 तक ही अनुमति दे रखी है। इसलिए बेसिक शिक्षा विभाग चाहता है कि बीटीसी की इतनी सीटें हो जाएं कि बीएड वालों को प्राइमरी स्कूलों में रखने की जरूरत ही न पड़े

    One Side Govt. is saying that there is shortage of Qualified Teachers and due to this they extended deadline for Recruitment of Teachers for RTE implementation Other Side B.Ed + TET pass are avoided.

    Read more...

    Saturday, April 27, 2013

    BTC / SBTC UP: 10,800 शिक्षकों की भर्ती का शासनादेश जारी


    BTC / SBTC UP: 10,800 शिक्षकों की भर्ती का शासनादेश जारी

     सूबे के बेसिक स्कूलों में दस हजार आठ सौ शिक्षकों की भर्ती संबंधी शासनादेश जारी कर दिया है। इसके लिए तीन मई को जिलेवार विज्ञापन जारी किया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया 30 जून तक पूरी करने की तैयारी है। यह शासनादेश प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने जारी किया।
    शासनादेश के अनुसार बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और दो वर्षीय उर्दू प्रवीणताधारी अभ्यर्थी इन पदों के लिए पात्र होंगे। तीन मई को जिलेवार पूरे प्रदेश में एक साथ विज्ञापन जारी होगा। एक हफ्ते बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन के लिए 21 दिन का मौका दिया जाएगा। फार्म भरने की अंतिम तिथि केएक सप्ताह बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और एससी-एसटी के लिए 200 रुपये तय किया है। निशक्त अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा


    कहां कितने पदों पर होगी भर्ती -मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ, बलरामपुर, कानपुर नगर में से प्रत्येक में 10
    -एटा में 30
    -मिर्जापुर, सोनभद्र व हमीरपुर में प्रत्येक में 40
    -लखीमपुर खीरी-45
    -श्रावस्ती, औरैया, जालौन व महोबा में प्रत्येक में 50
    -संत रविदास नगर, बांदा व महाराजगंज में प्रत्येक में 60
    -चंदौली व महाराजगंज में प्रत्येक में 70
    -सिद्धार्थनगर में 80
    -पीलीभीत व गोंडा में प्रत्येक में 85
    -सीतापुर व संत कबीर नगर में प्रत्येकमें 90
    -कुशीनगर में 95
    -मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, बहराइच, रामपुर, अमरोहा, इटावा व कानपुर देहात में प्रत्येक में 100
    -संभल में 105
    -शाहजहांपुर व चित्रकूट में प्रत्येकमें 110
    -कासगंज में 115
    -शामली व ललितपुर में प्रत्येक में 120
    -फिरोजाबाद व कौशाम्बी में प्रत्येक में 125
    -हाथरस में 135
    -मथुरा व सहारनपुर में प्रत्येक में 140
    -झांसी में 145
    -सुल्तानपुर, अमेठी, फर्रुखाबाद, कन्नौज में प्रत्येक में 150
    -अंबेडकरनगर में 160
    -मैनपुरी व मऊ में प्रत्येक में 180
    -वाराणसी में 190
    -अलीगढ़ में 195
    -गाजीपुर, फतेहपुर, बस्ती में प्रत्येक में 200
    -प्रतापगढ़, बदायूं में प्रत्येक में 215
    -बाराबंकी में 220
    -आगरा, हरदोई में प्रत्येक में 230
    -फैजाबाद में 235
    -गोरखपुर में 245
    -बिजनौर में 250
    -बरेली में 275
    -देवरिया में 285
    -रायबरेली में 290
    -उन्नाव में 310
    -आजमगढ़ में 330
    -बलिया में 350
    -इलाहाबाद में 485
    -बुलंदशहर में 500
    -जौनपुर में 580

    Read more...

    Friday, April 26, 2013

    UPTET : 10,800 शिक्षकों की भर्ती को आवेदन अगले महीने


    UPTET : 10,800 शिक्षकों की भर्ती को आवेदन अगले महीने 

    -टीईटी/सीटीईटी उत्तीर्ण बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और बीटीसी उर्दू प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे आवेदन
    -30 जून तक पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया


     लखनऊ : प्रदेश में बेसिकशिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक स्कूलों में 10,800 शिक्षकों की भर्ती के लिए तीन मई को जिलावार विज्ञापन प्रकाशित किये जाएंगे। इन पदों पर भर्ती के लिए राज्य या केंद्र द्वारा आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी/सीटीईटी) उत्तीर्ण करने वाले वे अभ्यर्थी पात्र होंगे जिन्होंने स्नातक के साथ विशिष्ट बीटीसी, दो वर्षीय बीटीसी या बीटीसी उर्दू प्रवीणताधारी प्रशिक्षण प्राप्त किया हो। शिक्षकों की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाएंगे। इस संबंध में शुक्रवार को जारी शासनादेश में भर्ती प्रक्रिया 30 जून तक पूरी करने का निर्देश दिया गया है।

    मेरिट के आधार पर चयन : अभ्यर्थियों काचयन मेरिट के आधार पर होगा। मेरिट के लिए गुणवत्ता अंक का निर्धारण हाइस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक और प्रशिक्षण परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा।
    अभ्यर्थियों की आयुसीमा : आवेदन करने के लिए पहली जुलाई 2013 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
    ऐसे करना होगा आवेदन : अभ्यर्थी विज्ञापन प्रकाशन की तारीख के एक हफ्ते बाद निर्दिष्ट वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के बाद ई-चालान से जिले में भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में सचिव उप्र बेसिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद के नाम निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क जमा करने के दो बैंकिंग कार्यदिवस बाद अभ्यर्थी को ऑनलाइन ई-आवेदन पत्र भरना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने से 21 दिन तक ई-आवेदन पत्र भरे जा सकेंगे। ई-आवेदन पत्र ई-आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख से दो दिन पहले तक ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और ई-चालान जमा किये जा सकेंगे।
    रिजल्ट जून में : मेरिट के आधार पर जिले में चुने गए अभ्यर्थियों की श्रेष्ठता सूची ई-आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख के एक हफ्ते बाद यानी जून में वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों की काउन्सिलिंग श्रेष्ठता सूची जारी होने के तीन दिन बाद शुरू हो जाएगी। अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन और उनका चिकित्सीय परीक्षण काउन्सिलिंग की तारीख से अगले 10 दिनों में कराया जाएगा।
    यह होगी फीस : सामान्य और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को ई-चालान के जरिये 500 रुपये तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों से 200 रुपये बतौर आवेदन शुल्क जमा करना होगा। विकलांग अभ्यर्थियों को शुल्क में छूट होगी।
    ---------------------
    कहां कितने पदों पर होगी भर्ती -मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ, बलरामपुर, कानपुर नगर में से प्रत्येक में 10
    -एटा में 30
    -मिर्जापुर, सोनभद्र व हमीरपुर में प्रत्येक में 40
    -लखीमपुर खीरी-45
    -श्रावस्ती, औरैया, जालौन व महोबा में प्रत्येक में 50
    -संत रविदास नगर, बांदा व महाराजगंज में प्रत्येक में 60
    -चंदौली व महाराजगंज में प्रत्येक में 70
    -सिद्धार्थनगर में 80
    -पीलीभीत व गोंडा में प्रत्येक में 85
    -सीतापुर व संत कबीर नगर में प्रत्येकमें 90
    -कुशीनगर में 95
    -मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, बहराइच, रामपुर, अमरोहा, इटावा व कानपुर देहात में प्रत्येक में 100
    -संभल में 105
    -शाहजहांपुर व चित्रकूट में प्रत्येकमें 110
    -कासगंज में 115
    -शामली व ललितपुर में प्रत्येक में 120
    -फिरोजाबाद व कौशाम्बी में प्रत्येक में 125
    -हाथरस में 135
    -मथुरा व सहारनपुर में प्रत्येक में 140
    -झांसी में 145
    -सुल्तानपुर, अमेठी, फर्रुखाबाद, कन्नौज में प्रत्येक में 150
    -अंबेडकरनगर में 160
    -मैनपुरी व मऊ में प्रत्येक में 180
    -वाराणसी में 190
    -अलीगढ़ में 195
    -गाजीपुर, फतेहपुर, बस्ती में प्रत्येक में 200
    -प्रतापगढ़, बदायूं में प्रत्येक में 215
    -बाराबंकी में 220
    -आगरा, हरदोई में प्रत्येक में 230
    -फैजाबाद में 235
    -गोरखपुर में 245
    -बिजनौर में 250
    -बरेली में 275
    -देवरिया में 285
    -रायबरेली में 290
    -उन्नाव में 310
    -आजमगढ़ में 330
    -बलिया में 350
    -इलाहाबाद में 485
    -बुलंदशहर में 500
    -जौनपुर में 580

    News Source : Jagran (Updated on: Fri, 26 Apr 2013 09:11 PM (IST))
    ************************
    TET a Mandatory Qualification is Required for BTC/SBTC candidates.

    Earlier when Non-TET judgement comed by Allahabad DB, then many rumors/news was that this selection does not require TET.

    Now You can asume what may be the decision of Triple Bench about TET Qualification.

    Read more...

    Tuesday, March 19, 2013

    BTC / VBTC / UPTET / Primary Teacher News : कार्रवाई से फर्जी शिक्षकों में हड़कंप

    BTC / VBTC / UPTET / Primary Teacher News : कार्रवाई से फर्जी शिक्षकों में हड़कंप


    आजमगढ़ : जनपद में फर्जी शिक्षकों के प्रति नवागत मुख्य विकास अधिकारी की भृकुटी तन गई है। फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करने वालों की शामत-सी आ गई। शिक्षा विभाग के साथ ही डायट में भी हड़कंप की स्थित है। अब तक की जांच में यह साफ संकेत मिला है कि फर्जी अभिलेख के जरिए नौकरी कर रहे कुछ और लोग जिले में बचे हैं। इस खेल में कहीं न कहीं डायट के लोग भी शामिल हैं। वैसे इस राज से जल्द ही पर्दा उठने की संभावना है।

    यहां किस हद तक फर्जीवाड़ा हुआ है इसका अंदाजा सिर्फ अजीत कुमार यादव के प्रकरण से ही लगाया जा सकता है। इसने इंटरमीडिएट की परीक्षा जनता इंटर कॉलेज निजामाबाद से उत्तीर्ण की। उसे 234 अंक प्राप्त हुआ। फर्जी सार्टीफिकेट लगाकर उसने विशिष्ट बीटीसी 2008 की चयन प्रक्रिया में भाग लिया। चयन न होने पर इसने प्रार्थना-पत्र के साथ एक दूसरी मार्कशीट लगाई जिसका वर्ष और अनुक्रमांक तो सही था लेकिन अंक 388 व श्रेणी प्रथम प्रथम दर्शा दी। इस अंकपत्र के आधार पर उसका चयन भी हो गया और प्राथमिक विद्यालय नौबरार त्रिपुरारपुर खालसा में नियुक्ति भी मिल गई लेकिन भेद तब खुला जब फर्जी अंकपत्र को जांच के लिए जनता इंटर कॉलेज भेजा गया। यहां गजट के साथ मार्कशीट के सही होने का प्रमाण-पत्र संलग्न जांच अधिकारी को दे दिया गया। इसके बाद उसके अभिलेखों के सही होने की रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेजने की तैयारी भी शुरू हो गई थी लेकिन जब फाइल सीडीओ के पास पहुंची तो उन्हें अंकपत्र फर्जी होने का संदेह हुआ। वजह जाली मार्कशीट को बनाने में एक चूक हो गई थी। अंकपत्र में अंग्रेजी विषय में प्रयोगात्मक का नंबर अंकित कर दिया गया था। जब अजीत को अपने पकड़े जाने का भय सताने लगा तो उसने नौकरी से इस्तीफा दे दिया। सीडीओ द्वारा इस प्रकरण की जांच का जिम्मा सहायक अर्थ एवं संख्या अधिकारी को सौंपा गया। उन्होंने मार्कशीट को आधार बनाकर मामले की जांच शुरू की। वह 234 नंबर वाले अंकपत्र को लेकर जनता इंटर कॉलेज पहुंचे। यहां विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस अंकपत्र को भी सही प्रमाणित कर दिया गया। जब उन्होंने इस संबंध में विद्यालय प्रबंधन से जानकारी मांगी तो उन्होंने एक दूसरा पत्र निकालकर उन्हें पकड़ा दिया और बताया कि उन्होंने उस प्रमाण-पत्र को गलत लिखकर भेजा था। अब सोचने वाली बात यह है कि अगर विद्यालय द्वारा 388 के अंक पत्र को फर्जी करार दिया गया था तो वह अधिकारी तक पहुंचते पहुंचते असली कैसे हो गया।

    इतना ही नहीं जब उसने विशिष्ट बीटीसी की चयन प्रक्रिया में अपने अंक को 388 दर्शाया तो आखिर उसके अंकों की गणना 234 पर क्यों की गई। इससे जांच अधिकारी द्वारा फार्म के बदले जाने की भी संभावना जताई जा रही है। यदि उनका शक सही है तो इस खेल में डायट के लोगों का शामिल होना तय है। यही नहीं अन्य तीन शिक्षकों के खिलाफ जो कार्रवाई चल रही है उसमें एक डायट के लिपिक की पत्नी व चचेरा भाई है। ऐसे में विभाग की संलिप्तता का शक और भी गहरा हो रहा है


    News Source : Jagran (18.3.13) / http://www.jagran.com/uttar-pradesh/azamgarh-10227940.html
    **************************************
    Many such happenings occurred in recent past and bad for education system in UP.
    UPTET one such examination to filter such cheaters.
    Read more...

    UPTET : विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षितों ने मांगी नौकरी

    UPTET : विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षितों ने मांगी नौकरी 


    जागरण संवाददाता, लखनऊ : सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगारों ने सोमवार को विधान भवन के सामने धरना दिया। विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के आान पर जुटे प्रशिक्षितों ने सरकार से खाली पदों के सापेक्ष उनकी भर्ती करने की मांग की। देर शाम प्रशिक्षितों ने विधानभवन के सामने से हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा तक कैंडल मार्च भी निकाला।


    संयोजक राजनारायण ने कहा कि हम लोगों के साथ वर्ष 2007-08 में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों की नियुक्ति कर दी गई, लेकिन उस समय करीब पांच फीसद लोगों की नियुक्ति नहीं हो सकी थी। छह महीने बाद डायट में विशेष प्रशिक्षण पूरा होने के बावजूद उनकी नियुक्ति नहीं की जा रही है। प्रशिक्षितों ने जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त सहायक अध्यापकों के पद पर नियुक्ति की मांग की


    News Source : Jagran ( 18.3.13) / http://www.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-10227664.html
    *********************************************
    For BTC candidates , UP govt. going to fill there posts shortly as in recent news it comes that approx 11000 posts are going to fill and its G.O announced.
    I felt, major problem is that many BTC candidates are not TET qualified and TET qualification is  also required to get selection for teacher.

    To solve issue of Non TET vs. TET , Allahabad Highcourt formed a special bench and some sources said this hearing may be on 3rd April 2014.
    Read more...

    Monday, January 14, 2013

    BTC/ Allahabad Highcourt : Candidature is rejected due to discrepancy in Marksheet

    BTC/ Allahabad Highcourt : Candidature is rejected due to discrepancy in Marksheet


    HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD, LUCKNOW BENCH

    Court No. - 20

    Case :- MISC. SINGLE No. - 6891 of 2011

    Petitioner :- Ram Swarup
    Respondent :- State Of U.P. Thru. Prin. Secy. Deptt. Basic Education & Ors
    Petitioner Counsel :- Jitendra Singh
    Respondent Counsel :- C.S.C.,R.K. Kushwaha,Shashi Prakash Singh

    Hon'ble Devendra Kumar Arora,J.
    Heard Shri Jitendra Singh, learned counsel for the petitioner, learned Standing Counsel and Shri Shashi Prakash Singh, learned counsel for Chhatrapati Shahuji Mahraj University, Kanpur.
    By means of present writ petition, the petitioner is seeking a writ in the nature of certiorari for quashing the impugned order dated 12.10.2011 passed by the District Magistrate, Lakhimpur Kheri, denying to admit the petitioner in Special B.T.C. Training-2007. Petitioner is further seeking a writ in the nature of mandamus for commanding the opposite parties to consider and admit the petitioner, counting the marks of correct mark-sheet of B.A. third year and if he comes in the merit list then he may be sent for Special B.T.C. Training-2007.

    Read more...

    Friday, December 14, 2012

    UP : Teacher's Transfer According To Seniority / Strictly in accordance with Law

    UP : Teacher's Transfer According To Seniority / Strictly in accordance with Law




    HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

    Reserved



    Case :- WRIT - A No. - 48572 of 2012

    Petitioner :- Smt. Rajni Goyal
    Respondent :- State Of U.P. And Others
    Petitioner Counsel :- Siddharth Khare,Ashok Khare
    Respondent Counsel :- C.S.C.,K. Shahi

    Connected with

    1.Case :- WRIT - A No. - 56081 of 2012

    Petitioner :- Shanu Khanna
    Respondent :- State Of U.P.And Others
    Petitioner Counsel :- Kshetresh Chandra Shukla
    Respondent Counsel :- C.S.C.,Vijai Kr. Srivastava
    2.Case :- WRIT - A No. - 56083 of 2012

    Petitioner :- Neeraj Khatana
    Respondent :- State Of U.P.And Others
    Petitioner Counsel :- Kshetresh Chandra Shukla
    Respondent Counsel :- C.S.C.,Vijai Kr. Srivastava


    Hon'ble V.K. Shukla,J.
    Common questions of fact and law are involved in all the above writ petitions, hence all of them have been taken up together for final hearing and disposal with the consent of the parties. Civil Misc. Writ Petition No.48572 of 2012 is being treated as leading writ petition.
    In this bunch of writ petitions, the grievance of the petitioners is that they have been performing and discharging duties as Assistant Teachers in Senior Basic School and Junior Basic Schools run by the Board of Basic Education. In December, 2011, the State Government amended the provisions of U.P. Basic Education Teachers' Service Rules, 1981 by substituting Rule 21 thereof known as U.P. Basic Education (Teachers Services) (Thirteenth Amendment) Rules, 2011 and permitting options to be submitted by the assistant teachers for seeking one time inter district transfer in accordance with the said Rules and such options were to be submitted on or before 31st December, 20111, on line, and in the applications so submitted, the incumbents were required to specify three districts in order of preference for transfer.
    Smt. Rajni Goyal, the petitioner of leading writ petition, submits that she had specified three districts, viz., Lucknow, Rai Bareli and Barabanki for her transfer. On the transfer list being published on 14.08.2012, she has been shown to have been transferred to district Rai Bareli and as far as petitioners of other writ petitions are concerned, their claim has not at all been considered Thereafter, it is reflected that another list had been published on 31.08.2012, wherein a number of teachers have been shown to have been transferred from one district to another, and perusal of the order dated 31.08.2012 issued by the Secretary, Basic Shiksha Parishad reflects that this transfer order has been passed on the intervention of the Chief Minister and the Minister for Basic Education. At this juncture, petitioners have rushed to this Court.
    The order dated 31.08.2012 appears to have been issued by the Secretary, Basic Shiksha Parishad, U.P. Allahabad, wherein it has been mentioned that in U.P. Basic Education Teachers' Service Rules 1981 amendment has been introduced and the Rules for inter district transfer have been changed, and the list received from the offices of the Chief Minister and the Minister for Basic Education is being accepted and the same should not be treated as precedence.

    Read more...

    Wednesday, December 5, 2012

    UPTET : TET Qualifide BTC / VBTC Candidate's Merit/Selection List is Released

    UPTET : TET Qualifide BTC / VBTC Candidate's Merit/Selection List is Released



    उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद् के अधीन प्राथमिक विद्यालयों में प्रशिक्षु अध्यापक चयन - 2012 हेतु आनलाइन आवेदन प्रणाली

    बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन प्राथमिक विद्यालयो में सहायक अध्यापकों के पद पर आनलाइन किये गये
    आवेदन के आधार पर अभ्यार्थी की जनपद में काउंसलिंग हेतु रैंक


    For Counslling etc. details visit Website - http://upbasiceduboard.gov.in/

    For any correction/ update/ change. Kindly 
    inform us through comments OR through email to - muskan24by7@gmail.com

    Read more...

    Saturday, August 18, 2012

    Vishist BTC : विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षितों पर बेरोजगारी की गाज

    Vishist BTC : विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षितों पर बेरोजगारी की गाज


     एटा: विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षितों पर फिर बेरोजगारी की गाज गिरी है। वर्ष 2007-08 में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अब वे न शिक्षामित्र ही रहे हैं, न सहायक शिक्षक बन सके हैं। बढ़ती उम्र और उस पर बीटीसी प्रशिक्षण पाने के बाद भी शिक्षक बनने से वंचित रहे विशिष्ट बीटीसी धारकों को अब भविष्य की चिंताए सताने लगी हैं

    दरअसल इन प्रशिक्षित बेरोजगारों द्वारा सहायक शिक्षक बनने के एवज में 7 जून वर्ष 2008 को सर्वोच्च न्यायालय में याचिका योजित की गई थी। राज्य और अन्य बनाम भूपेन्द्र नाथ त्रिपाठी द्वारा 29 अक्टूबर 2010 को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किया। जिसमें राज्य सरकार को स्पष्ट निर्देशित किया गया था, वह वर्ष 2007 का 1 जुलाई 2011 से 31 दिसम्बर 2011 तक विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण पा सके अभ्यर्थियों को अविलम्ब नियुक्ति दी जाए। उन पर टैट जैसी कोई बाध्यता न लागू हो। इसके बाद भी राज्य सरकार ने टैट की बाध्यता अनिवार्य करके विशिष्ट बीटीसी धारकों की चिंता बढ़ा दी है। शनिवार को उन्होंने छह सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व एमएलसी स्नातक हरनाथ सिंह यादव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया, मांग की गई कि सभी प्रशिक्षितों की उम्र 43 वर्ष से अधिक हो चुकी है। यदि उनके स्नातक में 40 प्रतिशत से कम अंक हैं और शिक्षामित्रों की संख्या 70 फीसदी है, ऐसे में उन्हें बिना टैट के ही नियुक्ति प्रदान की जाए

    ज्ञापन सौंपने वालों में राजेश कुमार गुप्ता, योगेश कुमार, रामप्रकाश, विनेश कुमार, हरेन्द्र कुमार चौहान, सुरेश चन्द्र, अनिल कुमार सोनी, राजेश यादव, विजेन्द्र प्रताप सिंह, मोहरपाल, राजीव कुमार शर्मा आदि अनेक प्रशिक्षित उपस्थित थे।

    गंजडुंडवारा: गांधी पार्क में टैट बेरोजगार संघ की बैठक की गई। जिसमें संजय बोस ने आड़े आ रही अनेक तकनीकी बाधाओं को नियुक्ति प्रक्रिया से बाहर किए जाने की मांग की। मांग करने वालों में मो. सलीम, मनोज, मोहित गुप्ता, गौरव गुप्ता, मो. कमर, मनोज सिंह, नीरज दुबे, मो. काशिफ, मो. आइश, अजहर, राकेश तिवारी, जमाल अख्तर, जावेद, अनूप चौहान आदि उपस्थित थे


    News Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/etah-9559470.html / Jagran (11.8.12)
    ********************************
    Craze for Permanent Government job and education sector is dream of many candidates.
    But court/Government rules to qualify TET is a problem for many BTC/VBTC candidates
    Many candidate are now overage and seeking relief.
    Read more...