/* remove this */

Friday, January 6, 2012

UP TET 2011 Merit / Primary Teacher Selection News : Candidates using Forged documents for Selection in Primary Teacher Jobs

अब लड़कियां चलीं मुन्ना भाई की राह
(UPTET / Primary Teacher Selection News : Candidates using Forged documents for Selection in Primary Teacher Jobs)

एनबीटी न्यूज ॥ नोएडा
मुन्ना भाई की तर्ज पर फर्जी तरीके से डॉक्टर, वकील बनने के के मामलों में अभी तक लड़के ही दोषी पाए जाते थे, लेकिन नकौर पुलिस कोतवाली में दो लड़कियों के खिलाफ फर्जीवाड़े की रिपोर्ट दर्ज हुई है। यह दोनों लड़कियां महज आठवीं पास हैं और फर्जी डॉक्युमेंट्स के सहारे वह टीचर बनने चलीं थीं उन्होंने 10 वीं, 12वीं और गै्रजुएशन तक की फर्जी मार्कशीट तैयार भी करा ली थी। कमाल की बात ये है कि इन फर्जी डॉक्युमेंट्स के सहारे दोनों का चयन बीटीसी-2010 के लिए हो भी गया। लेकिन इससे पहले कि वह टीचर बनकर राज्य के नौनिहालों का भविष्य खराब करती, उनका फर्जीवाड़ा पकड़ में आ गया। इसके बाद दोनों लड़कियों के खिलाफ दनकौर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।

बीटीसी-2010 के लिए पिछले दिनों 50 कैडिंडेट्स का चयन किया गया था। दनकौर स्थित डायट में सभी के डॉक्युमेंट जमा करा लिए गए। ट्रेनिंग शुरू करने से पहले डायट की प्रिंसिपल मंजू सिंह ने सभी के डॉक्युमेंट की जांच कराई। चयनित आवेदकों में दादरी निवासी राजकुमारी और जेवर निवासी मधू भी थीं। दोनों की 10 वीं, 12 वीं और ग्रैजुएशन की मार्कशीट वाराणसी स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की थीं। डायट की तरफ से अधिकारी डॉक्युमेंट्स जांच के लिए संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय भेजे गए। जांच में अधिकारियों ने दोनों लड़कियों के सभी एजुकेशनल डॉक्युमेंट्स को जाली पाया। डायट की प्रिंसिपल मंजू सिंह ने दनकौर कोतवाली में राजकुमारी और मधू के खिलाफ फर्जीवाड़े़ की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।
News : Navbharat Times (5.1.12)
**************************
बीटीसी फर्जीवाड़ा 2010: सीबीसीआइडी जांच से अभ्यर्थियों में

बड़ौत (बागपत)। बीटीसी फर्जीवाड़ा 2010 के संबंध में मेरठ ब्रांच के सीबीसीआइडी इंस्पेक्टर आरपी सिंह ने भी बुधवार को भी छानबीन कर साक्ष्य जुटाए। हालांकि दूसरे दिन भी डायट से अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं हो सके। सीबीसीआइडी की सरगर्मी से मामले से जुड़े अभ्यर्थियों में हड़कंप मचा रहा।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश भर की डायटों पर पकड़े गए फर्जी प्रमाणपत्र धारकों की सीबीसीआइडी से जांच कराई जा रही है। बड़ौत डायट से इतर मवाना, मुजफ्फरनगर, हापुड़ सहित प्रदेश की कई डायटों से संबंधित सैकड़ों अभ्यर्थियों पर जांच की तलवार लटकी है। हाईकोर्ट द्वारा निर्धारित तीन महीने की समय सीमा के मद्देनजर सीबीसीआइडी की कई टीमें गठित कर छानबीन कार्य युद्धस्तर पर है।
बड़ौत डायट से संबंधित 13 अभ्यर्थियों की जांच इंस्पेक्टर आरपी सिंह कर रहे हैं। गोपनीय रूप से जारी जांच में मंगलवार और बुधवार को संबंधित अभ्यर्थियों के घर-घर जाकर उनके ब्यान दर्ज किए गए। डायट पहुंचे इंस्पेक्टर आरपी सिंह को बुधवार को भी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की प्रमाणित छायाप्रति प्राप्त नहीं हो सकी। जब उनसे केस के संबंध में बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने गोपनीयता का हवाला देते हुए कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।
कई प्रदेशों से जुड़े हैं तार
इस फर्जीवाड़े के तार दूसरे प्रदेशों से भी जुड़े होने के कारण यह जांच सीबीआइ को सौंपे जा सकती है। हाईकोर्ट ने अपने फैसले में इसकी संभावना भी जताई थी। कूटरचित शैक्षिक प्रमाणपत्र मध्य प्रदेश के भोपाल बोर्ड, दिल्ली के संस्कृत महाविद्यालयों, उत्तराखंड के महाविद्यालयों से बनवाए गए थे। प्रदेश में लखनऊ विवि, आगरा विवि, संपूर्णानंद संस्कृत विवि वाराणसी का काफी स्टाफ इस गड़बड़झाले में सीधे तौर पर जुड़ा है। इनमें संपूर्णानंद विवि के दो कर्मचारी तो फिलहाल जेल में बंद हैं
News : Jagran (05.1.12)
************************

फर्जी डिग्री लेकर बने शिक्षक

फीरोजाबाद, निज प्रतिनिधि: फर्जी प्रमाण पत्र से बेसिक शिक्षा विभाग में नौैकरी पाने वाले दो और गुरुजी की सेवा समाप्ति पर मंगलवार को शिक्षाधिकारियों की मुहर लग गई। उक्त दोनों शिक्षकों ने संपूर्णानंद विवि वाराणसी की अंकतालिका लगाई थीं, लेकिन डायट द्वारा कराए गए सत्यापन में यह फर्जी पाई गई हैं। इन दोनों की बर्खास्तगी आदेश के साथ में एबीएसए को इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश ने मंगलवार को जारी कर दिए गए।
मामला विलासपुर एवं शादीपुर प्राथमिक स्कूलों से जुड़ा है। बताया जाता है कमल प्रताप सिंह एंवं हरीमोहन की शिक्षक के रूप में कुछ माह पूर्व इन स्कूलों में तैनाती हुई थी। तैनाती के बाद सभी शिक्षकों के साथ इनके भी प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराने के लिए भेजा गया। इन दोनों शिक्षकों के पास में संपूर्णानंद विवि वाराणसी के शैक्षिक प्रमाण पत्र थे। डायट द्वारा कराए गए सत्यापन में संपूर्णानंद विवि वाराणसी ने इन दोनों ही शिक्षकों के प्रमाण पत्रों को फर्जी करार देते हुए कहा यह प्रमाण पत्र उनके यहां के नहीं हैं।
गत दिनों डायट से आई सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर बीएसए नरेश वर्मा ने इन दोनों शिक्षकों से जवाब तलब भी किया, लेकिन इनमें से एक शिक्षक ने फिर से जांच कराने की मांग की। नियम के अनुरुप जवाब न मिलने पर बीएसए ने दोनों शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दीं।
एफआईआर होगी
इस संबंध में बीएसए नरेश वर्मा ने कहा कि उक्त दोनों शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर कराने के निर्देश एबीएसए को दिए गए हैं
News : Jagran Epaper
****************************

बीटीसी फर्जीवाड़ा : डायट पर पहुंची सीबीसीआइडी

बड़ौत(बागपत)। चौधरी चरण सिंह जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़ौत में बुधवार को सीबीसीआइडी अधिकारी ने बीटीसी 2010 में पकड़े गए फर्जी डिग्रीधारकों और फर्जीवाड़े में शामिल शिक्षा रैकेट के संबंध में जानकारी जुटाई।
शासन ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से बनाई गई फर्जी डिग्रियों की जांच सीबीसीआइडी को सौंपी है। छानबीन के सिलसिले में बुधवार को कानपुर से सीबीसीआइडी इंस्पेक्टर रामपाल सिंह बड़ौत डायट पर पहुंचे और फर्जी प्रमाण-पत्रधारकों सहित इस रैकेट में शामिल शिक्षा माफिया के संबंध में दस्तावेज एकत्र किए। खुफिया विभाग के इंस्पेक्टर रामपाल सिंह ने बताया कि वाराणसी के संपूर्णानंद विवि से जांच शुरू की गई है। वहां जांच में फर्जीवाडे़ रैकेट में शामिल लोगों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। मामले में लिप्त विवि के रजिस्ट्रार कार्यालय के दो लिपिकों विजयशंकर शुक्ल और मेहर मिश्र की गिरफ्तारी हो चुकी है। रिमांड पर की गई पूछताछ में उन्होंने इस मामले में बागपत जिले के मां अंबा बालिका महाविद्यालय के ब्रजपाल शास्त्री, श्री दादू बलराम संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य साधुराम शास्त्री और तेजपाल शास्त्री का शामिल होना स्वीकारा है। इसके अलावा इस फर्जी रैकेट में मथुरा के पातीराम शास्त्री और अभय शास्त्री का नाम भी सामने आया है।
लगातार जांच जारी रहेगी
बड़ौत : इंस्पेक्टर आरपी सिंह ने बताया कि अभी तक की जांच में दो अभ्यर्थियों रेखा तोमर और शमा प्रवीण के प्रमाणपत्र फर्जी सिद्ध मिले हैं। इनके अलावा संपूर्णानंद विवि से संबंधित कुल 146 अभ्यर्थियों ने फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्र बनवाए थे। इनकी जांच प्रगति पर है। बड़ौत डायट के बाद मवाना, हापुड़ डायटों पर जांच की जाएगी। वहीं बागपत में खेकड़ा, ग्वालीखेड़ा और मेरठ के संस्कृत महाविद्यालयों के रिकार्ड भी खंगाले जाएंगे। अधिकतर फर्जी प्रमाण-पत्र यहीं से बनवाए गए हैं।
अभी सिर्फ बीटीसी 2010 के फर्जियों की जांच
बड़ौत : शासन के निर्देश में संपूर्णानंद संस्कृत विवि वाराणसी से संबंधित सिर्फ बीटीसी 2010 के फर्जी प्रमाण-पत्रधारकों पर जांच केंद्रित की गई है। बड़ौत डायट पर ऐसे 59 अभ्यर्थियों का नाम प्रकाश में आया है। इनके खिलाफ पूर्व में एफआइआर दर्ज कराई जा चुकी है। इस जांच के पूरी हो जाने के बाद यहां से पूर्व के सालों में बनवाए गए फर्जी प्रमाण-पत्रधारकों पर शिकंजा कसा जाएगा
News : Jagran Epaper
*********************************

जांचा तो मिले 12 नटवर लाल

कुशीनगर : इस जिले में 12 शिक्षक प्रशिक्षु फर्जी पाये गये हैं। विशिष्ट बी.टी.सी. 2008 सामान्य व विशेष चयन में चयनित और यहां के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षित इन शिक्षकों में 11 देवरिया तथा 1 गोरखपुर जनपद का निवासी है। जांच में उजागर इनके चौकाने वाले कारनामों को देख सभी के दांत खट्टे हो रहे हैं। लगता है नटवर लाल की पूरी टीम उतर आई है।
आइये कुछ बानगियां देखें। चयनित होने के बाद बाकायदा सैद्धांतिक व क्रियात्मक प्रशिक्षण ले चुके 12 पुरुष व महिला प्रशिक्षुओं ने कुशीनगर के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद की नौकरी के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आवेदन किया। नियुक्ति के पूर्व गहन जांच में फर्जी पाये गये देवरिया के दो अभ्यर्थी प्रमोद कुमार यादव पुत्र चन्द्रिका यादव ने सामान्य तो दूसरे प्रमोद कुमार यादव पुत्र चन्द्रिका यादव ने विशेष चयन के तहत प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इन दोनों ने जिस मूल व्यक्ति के अंक पत्र व प्रमाण पत्रों का प्रयोग किया है वह बलिया जनपद स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है। इसी तरह का दूसरा मामला देवरिया के शिवेन्दु त्रिपाठी पुत्र सीताराम त्रिपाठी का है। इस प्रशिक्षु ने जिस व्यक्ति के शैक्षिक अभिलेखों का प्रयोग किया है जांच में वह सतीश चन्द्र महाविद्यालय बलिया में प्रवक्ता के रूप में कार्यरत पाया गया। देवरिया की ही धारणा आर्या पुत्री मकसूदन आर्या नाम की महिला प्रशिक्षु भी फर्जी निकली। इस नाम की मूल महिला दिल्ली में नौकरी कर रही है। देवरिया के ही सुरेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र मयन बहादुर सिंह नाम का प्रशिक्षु भी फर्जी मिला। सुरेन्द्र ने जिसका अंक पत्र व प्रमाण पत्र प्रयोग कर चयन पाया है इस नाम का मूल व्यक्ति जौनपुर जनपद स्थित प्राथमिक विद्यालय में बतौर शिक्षक कार्यरत है। देवरिया के अमरेन्द्र नाथ तिवारी पुत्र हीरम नाथ तिवारी का हाईस्कूल से लेकर बी.एड. तक का अंक पत्र व प्रमाण पत्र जांच में फर्जी पाया गया। इसी क्रम में देवरिया के राजेश कुमार पाण्डेय पुत्र जनार्दन पाण्डेय, धीरेन्द्र कुमार यादव पुत्र लालता प्रसाद यादव, अर्चना त्रिपाठी पुत्री सुदामा राम त्रिपाठी के अंक पत्र व प्रमाण पत्र फर्जी मिले। देवरिया के शैलेन्द्र कुमार यादव एवं संगीता यादव आपस में भाई-बहन हैं। इन दोनों का बी.ए. का अंक पत्र फर्जी पाया गया है। गोरखपुर जनपद निवासी राजन पुत्र जवाहिर का अंक पत्र व प्रमाण पत्र भी फर्जी मिला।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आर.पी. पाल ने कहा कि श्री पाल ने कहा कि ऐसे नटवर लाल जेल जायेंगे। फर्जीवाडे़ में चिह्नित सभी 12 अभ्यर्थियों को मूल अभिलेखों के साथ 20 दिसम्बर को बेसिक कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के लिए एक मौका दिया जा रहा है।
News : Jagran Epaper
*******************************

फर्जीवाडा की शुरू हुई जांच, हड़कम्प

पडरौना, कुशीनगर :कमिश्नर पी.के.महान्ति के आदेश पर कुशीनगर में विशिष्ट बी.टी.सी. 2008 सामान्य चयन के सभी मामलों की गहनता से जांच शुरू हो गयी है। फर्जीवाड़ा पर अंकुश लगाने व प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अपात्रों तक पहुंचने की कवायद से जहां कईयों के हाथ-पांव फूलने लगे हैं तो प्रतीक्षा सूची की राह निहार रहे अभ्यर्थियों में उम्मीद जगी है।
विशिष्ट बी.टी.सी. 2008 सामान्य चयन में दूसरों के उच्च प्राप्तांक अंक पत्र के आधार पर चयन कराने वाले कई नटवर लाल के पुख्ता प्रमाण होने के बाद एक महिला अभ्यर्थी द्वारा शपथ पत्र पर मण्डलायुक्त से की गयी शिकायत अब रंग लायी है। कमिश्नर पी.के. महान्ति ने डायटों में संचालित हो रहे फर्जीवाड़ों की गम्भीरता पर त्वरित एक्शन लेते हुए 1 सितम्बर को त्रिस्तरीय जांच टीम गठित कर दी थी। जिसमें शीतला प्रसाद अपर आयुक्त प्रशासन गोरखपुर, डा. राम नरायण क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी गोरखपुर तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी कुशीनगर को नामित किया। साथ डायट पहुंच पत्रावलियों की गहन जांच करने, शिकायत कर्ता का बयान दर्ज करते हुए 25 सितम्बर तक दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम का उल्लेख करते हुए आख्या देने का निर्देश दिया था। जांच शुरू न होने पर दोबारा शिकायत पर जांच टीम रविवार को डायट पहुंची और चयन से जुड़ी सारी पत्रावलियों को खंगालना शुरू कर दिया। शीतला प्रसाद की देखरेख में शुरू हुई जांच सभी सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिविनि व डायट से जुड़े कर्मचारी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अंक पत्र, प्रमाण पत्र, गुणांक आदि की गहन जांच की जा रही है। शीतला प्रसाद बताते हैं कि पंचायत चुनाव के कारण जांच में थोड़ा विलम्ब हुआ लेकिन अब जांच शुरू हो गयी है। दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान फर्जीवाड़ा में संलिप्तता पाये जाने पर दोषी चाहे जो भी हो निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी।
इनसेट
संदिग्धों का प्रशिक्षण रोका गया : जिविनि
पडरौना : जिला विद्यालय निरीक्षक व डायट के प्रभारी प्राचार्य रामचेत कहते हैं कि विशिष्ट बी.टी.सी. 2008 सामान्य चयन में कुल 800 अभ्यर्थियों का चयन होना था जिसमें 360 सीट पुरुष व 360 महिला तथा 80 शिक्षा मित्रों के लिए आरक्षित था। उन्होंने बताया कि प्रथम बैच के 158 की नियुक्ति हो चुकी है। द्वितीय बैच के 289 अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है। जिनकी सूची नियुक्ति के लिए बेसिक कार्यालय भेजी गयी है। जबकि तृतीय बैच के 45 अभ्यर्थी ट्रेनिंग ले रहे हैं और 4 प्रशिक्षण छोड़ चुके हैं। जिविनि बताते हैं कि चयन के बाद संदिग्ध पाये जाने पर तमाम अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण रोक दिया गया है।
इनसेट
27 के फर्जी होने का आरोप
पडरौना : महिला अभ्यर्थी द्वारा मण्डलायुक्त पी.के. महान्ति को शपथ पत्र पर की गयी फर्जीवाड़ा की शिकायत में 14 पुरुष व 13 महिला अभ्यर्थियों के नाम तो सूचीबद्ध कर दिये गये हैं। जिसमें कई तो ऐसे हैं जो सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं और उनके अंक पत्र व प्रमाण पत्र पर यहां चयन करा लिया गया है
News : Jagran Epaper
******************************

फर्जी साबित हुए तो पड़ेगा महंगा

बड़ौत, बागपत। चौधरी चरण सिंह जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर फर्जी डिग्री के सहारे बीटीसी में चयनित होने का ख्वाब अभ्यर्थियों को महंगा पड़ने वाला हैं। डायट प्राचार्य ऐसे अभ्यर्थियों को सस्ते में छोड़ने के मूड में नहीं हैं और गोपनीय रूप से इनके प्रमाण-पत्रों की जांच कराई जा रही है।
डायट पर बीटीसी चयन प्रक्रिया 2010 में फर्जी प्रमाण-पत्र लगाकर चयनित होने के सपने देखने वालों पर प्राचार्य कड़ी नजर रखे हुए हैं। वर्तमान में डायट पर शासन से बढ़ी पचास सीटों पर काउंसिलिंग का कार्य प्रगति पर है। पूर्व में सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी से डिग्री प्राप्त करने वाले अधिकतर अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्र फर्जी पाए गए थे। इसी के चलते वर्तमान काउंसलिंग में ऐसे अभ्यर्थियों पर पैनी नजर रखी जा रही है और इनके प्रमाण-पत्रों की गोपनीय जांच कराई जा रही है। इस बार प्राचार्य डा. राजकुमार दुबे ऐसे अभ्यर्थियों को सस्ते में छोड़ने के मूड में नहीं दिख रहे और सबूतों के साथ इन पर कड़ी कार्रवाई करना चाहते हैं। ऐसे में अगर डायट पर काउंसलिंग के दौरान जमा सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के प्रमाण-पत्र फर्जी निकले तो इन अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण से तो हाथ धोना ही पड़ेगा और मुकदमा भी झेलना पडे़गा। मगर अभी तक सभी अभ्यर्थी अपने प्रमाण-पत्रों को सही होने का दावा कर रहे है और अपने प्रमाण-पत्रों को जांच विश्वविद्यालय से कराए जाने की बात कर रहे हैं।
शिक्षा माफिया की साठगांठ से बने प्रमाण-पत्र
बड़ौत : जनपद में सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी से संबद्ध तीन संस्कृत महाविद्यालय हैं। इनमें ग्वालीखेड़ा, खेकड़ा, किरठल शामिल हैं। इनसे छात्रों को बीए, एमए में क्रमश: शास्त्री और आचार्य की उपाधि लेते हैं। इनसे प्राप्त डिग्री को अधिकतर विश्वविद्यालय मान्यता देते हैं। मगर शिक्षा माफिया की साठगांठ के चलते सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से हाईस्कूल से लेकर बीए तक के फर्जी प्रमाण-पत्र धड़ल्ले से बनवाए जा रहे हैं। इन माफिया के झांसे में आकर अभ्यर्थी फर्जी प्रमाण-पत्रों सहारे बीटीसी में चयनित होना चाहते हैं। ज्ञात रहे सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के बीएड कॉलेज भी संचालित हैं
News : Jagran Epaper
Read more...

Thursday, January 5, 2012

Allahabad Highcourt : Seeking Clarification for Recruitment of PRT on the Basis of TET Exam

टीईटी के आधार पर भर्ती मामले में जवाब तलब
(UPTET : Allahabad Highcourt : Seeking Clarification for Recruitment of PRT on the Basis of TET Exam)

 लखनऊ : इलाहाबाद उच्च न्यायालय में शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी के आधार पर शिक्षकों की भर्ती किए जाने संबंधी राज्य सरकार के शासनादेश को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। अगली सुनवाई नौ जनवरी को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति प्रदीपकांत व न्यायमूर्ति रितुराज अवस्थी की खंडपीठ ने याची कुलदीप श्रीवास्तव की ओर से दायर जनहित याचिका पर दिए हैं। जनहित याचिका में कहा गया कि राज्य सरकार द्वारा जारी शासनादेश विधि विरुद्ध हैं। इसे रद किया जाए। कहा गया शिक्षकों की भर्ती उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षक अध्यापक सेवा नियमावली के तहत की जानी चाहिए। याचिका में तर्क दिया गया है कि टीईटी केवल अध्यापकों की पात्रता तय करने के लिए है
News : Jagran (05.1.12)
****************************
अब प्रधान डाकघर में होगी शॉर्टिंग
(UPTET2011 : Huge submission of Primary Teacher Applications causing Problems in Sorting and Dispatching to Correct Place) 

डाक विभाग
आवेदनों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर लिया गया निर्णय
अभी तक रेल मेल सर्विस में होती आवेदनों की शॉर्टिंग
इलाहाबाद। स्पीड पोस्ट की बुकिंग के बाद अब उनकी शॉर्टिंग भी सिविल लाइंस स्थित प्रधान डाकघर में होगी। अभी तक बुकिंग के बाद सारे फार्मों की शॉर्टिंग रेल मेल सर्विस (आरएमएस) में होती थी। प्रधान डाकघर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में बेसिक शिक्षा परिषद के सहायक अध्यापक पद के फार्म जमा हो रहे हैं। इसके साथ ही कर्मचारी चयन आयोग और माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड के फार्म भी जमा करने को अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं
अभी तक साल भर से शॉर्टिंग का काम आरएमएस में ही होता रहा है। टीईटी के परिणामों की घोषणा के बाद सहायक अध्यापक पद के लिए फार्म जमा करने को अभ्यर्थी उमड़ पड़े हैं। प्रतिदिन हजारों की संख्या में फार्म स्पीड पोस्ट बुकिंग के बाद आरएमएस में शॉर्टिंग के लिए पहुंच रहे हैं। आरएमएस में शॉर्टिंग हब बनने से कौशाम्बी, प्रतापगढ़ और आसपास के जिलों से पहले से ही चिट्ठियां और आर्टिकल पहुंच रहे हैं। जिस वजह से वहां फार्मों की शॉर्टिंग सही तरीके से नहीं हो पा रही है और अभ्यर्थियों द्वारा जमा किए गए फार्म गलत केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। पोस्ट मास्टर जनरल एके शर्मा का कहना है कि फार्मों की संख्या और कर्मचारियों की सहूलियत के लिए यह निर्णय लिया गया है। इससे फार्मों की शॉर्टिंग प्रधान डाकघर में करने से फार्म जल्दी तो पहुंचेंगे ही गलतियां भी कम होंगी।
News : Amar Ujala (05.1.12)
*********************************
This is an UNCERTIFIED copy for information/reference. For authentic copy please refer to certified copy only. In case of any mistake, please bring it to the notice of Deputy Registrar(Copying).
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD, LUCKNOW BENCH ?Court No. - 1

Case :- MISC. BENCH No. - 25 of 2012

Petitioner :- Kuldeep Srivastava [P.I.L.] Civil
Respondent :- State Of U.P. Through Prin. Secy. Deptt. Of Basic Edu. Lko.
Petitioner Counsel :- In Person
Respondent Counsel :- C.S.C.

Hon'ble Pradeep Kant,J.
Hon'ble Ritu Raj Awasthi,J.
As prayed, list on Monday i.e. 9.1.2012, as fresh.
Order Date :- 4.1.2012
MFA

****************
See Case Details - http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=1611430
**************
Read more...

Wednesday, January 4, 2012

UPTET : Stay on Primary Teacher Recruitment Process in UP Basic Education Department

 Stay on Primary Teacher Recruitment Process in UP Basic Education Department 

Dear All,
Don't be panic, Matter is not So serious enough -
See Case Details of Allahabad Highcourt -

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD ?Court No. - 33

Case :- WRIT - A No. - 76039 of 2011

Petitioner :- Yadav Kapildev Lal Bahadur
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- Alok Kumar Yadav,Rajesh Yadav
Respondent Counsel :- C.S.C.,K.S. Kushwaha

Hon'ble Sudhir Agarwal,J.
It is contended that the advertisement in question has been issued as if it is being issued on behalf of all the District Basic Education Officers of 75 districts while under the Rules it is only the appointing authority of the individual district who can issue advertisement under Rule 14 of U.P. Basic Education (Teachers) Service Rules, 1981 but on their behalf the impugned notification has been issued by District Education Board. These kinds of matter are coming in large number of cases where District Education Board whether Secretary or Board are working in a manner which is not supported by the relevant statute causing unnecessary litigation before this Court.
Let respondents No.1 and 2 both shall appear before this Court on 11.1.2012 to explain and justify how this kind of advertisement can be issued on behalf of all District Basic Education Officers and whether it is so permissible under the Rules. Respondent No.1 is represented by learned Standing Counsel and 2 is represented by Sri K.S.Kushwaha. They shall inform respective respondents about this order and shall ensure their presence on the next date.
Put up on 11.01.2012.
Till then no selection/appointment shall be made pursuant to the impugned advertisement which is ex facie contrary in the teeth of Rule 14(1) of U.P. Basic Education (Teachers) Service Rules, 1981 as amended till date. Order Date :- 4.1.2012
KA

********************************
See Judjement - http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=1610630
************************
72 हजार 825 अध्यापकों की नियुक्तियों पर रोक

इलाहाबाद। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अध्यापक पात्रता परीक्षण (टीईटी) चयन के तहत राज्य के 75 जिलों में 72 हजार 825 प्राथमिक सहायक अध्यापकों की नियुक्ति एवं चयन पर रोक लगा दी है। न्यायालय ने कहा कि प्रथम दृष्टया 30 नवम्बर 11 को बोर्ड द्वारा राज्य के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों की तरफ से जारी विज्ञापन नियम 14 के विपरीत हैं।
अदालत ने मामले की सुनवाई 11 जनवरी को नियत करते हुए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश एवं बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को अगली तिथि पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायाधीश सुधीर अग्रवाल ने वाराणसी के यादव क पिलदेव लाल बहादुर की याचिका पर यह आदेश है।

याची अधिवक्ता ने बहस की कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा "शिक्षक सेवा नियमावली" के नियम 14 के अन्र्तगत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ही नियुक्ति, चयन का विज्ञापन जारी करने का अधिकार है। बोर्ड के सचिव द्वारा सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों की तरफ से विज्ञापन जारी किया गया नियम का उल्लघंन है। ऎसे में 30 नवम्बर को जारी विज्ञापन निरस्त होने योग्य है। बोर्ड को विज्ञापन जारी करने का अधिकार नहीं है

***********************
If you see - Appointment Authority is Individual District for PRT.
No objection is on TET merit OR Selction criteria.
Appointment process/ Counselling etc. not started.

I personally felt seniour authority have more power in terms of selection/recruitment, And advertisement issued on behalf of District Basic Education Officers by a seniour authority level of secratary/Board.
So the matter is not so serious enough, already counselling process,merit is on district level.
**********************

गाजीपुर डायट को एक लाख से ज्यादा आवेदन पत्र मिले

(UP TET : Gazipur DIET received more than One Lakh PRT Application Form)
गाजीपुर। विशिष्ट बीटीसी-2011 की जिले में 24 सौ सीटें हैं। इसके सापेक्ष बुधवार तक 1 लाख 5 हजार 503 आवेदन डायट को प्राप्त हो चुके है। अभी इसकी अंतिम तिथि 9 जनवरी है। यह जानकारी सर्वशिक्षा अभियान प्रभारी रामअवतार यादव ने दी है। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्रों की फीडिंग का काम चल रहा है। इसके लिए 10 कंप्यूटर लगाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि बुधवार तक 35 हजार आवेदन पत्रों की फीडिंग का कार्य पूरा कर लिया गया था। दूसरी तरफ डायट के सभी स्टाफ एवं बीटीसी प्रशिक्षणार्थियों की तरफ से आवेदनपत्रों को सूचीबद्ध करने का काम किया जा रहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार यह बताया जा रहा है कि इसका चयन चुनाव के बाद ही संभव हो पाएगा। आवेदनपत्रों को देखने से कई तथ्य ऐसे सामने आए हैं कि कुछ अभ्यर्थी जो अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में उत्तीर्ण नहीं है, उन्होंने भी आवेदन किया है। दूसरी तरफ एक-एक अभ्यर्थी के तीन-तीन आवेदन भी प्राप्त हुए है। ऐसी स्थिति में डायट कर्मचारियों को छंटनी करने एवं सूचीबद्ध करने में कई दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।
News : Amar Ujala (5.1.12)
*******************************
सहायक अध्यापकों की नियुक्ति पर रोक
(UPTET : Breaks on Recruitment of Assistant Teacher)
शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की मेरिट के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग में हो रही 72 हजार 825 सहायक अध्यापकों की भर्ती पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। न्यायालय ने कहा है कि 30 नवंबर को बोर्ड की तरफ से जारी विज्ञापन में प्रदेश के समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों का जिक्र किया गया है जो प्रथम दृष्टया नियम 14 के विपरीत है। इस मामले में अगली सुनवाई के लिए न्यायालय ने 11 जनवरी की तिथि नियत की है। कोर्ट ने सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश सरकार और बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को अगली तिथि पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

यह आदेश न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल ने वाराणसी के कपिल देव यादव और लाल बहादुर की याचिका पर सुनवाई के बाद दिया है। याची के अधिवक्ता ने मुद्दा उठाया कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा (शिक्षक) नियमावली के नियम 14 के अंतर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ही सहायक अध्यापकों की नियुक्ति/चयन का विज्ञापन जारी करने का अधिकार है। समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का उल्लेख कर बोर्ड के सचिव की तरफ से विज्ञापन जारी किया जाना नियमों का उल्लंघन है। ऐसे में 30 नवंबर को जारी विज्ञान निरस्त करने योग्य है क्योंकि बोर्ड को विज्ञापन जारी करने का अधिकार नहीं है। कोर्ट ने याची का पूरा तर्क सुनने के बाद अगली सुनवाई तक नियुक्ति पर अंतरिम रोक लगा दी है।

ज्ञात रहे कि बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए टीईटी पास अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए थे। टीईटी में प्रदेश भर से 11 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे जिसमें प्राथमिक स्तरीय परीक्षा में ढाई लाख अभ्यर्थी सफल हुए थे। कोर्ट के निर्देश पर अभ्यर्थियों को सभी जिलों में आवेदन करने की अनुमति मिली थी। ज्यादातर अभ्यर्थियों ने 40 से 50 जिलों में आवेदन किए जिसके कारण सोमवार तक जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थानों में लगभग एक करोड़ आवेदन पहुंच चुके थे
News : Amar Ujala (5.1.12)
***************************
जजों की नियुक्ति प्रक्रिया का खुलासा करे सुप्रीमकोर्ट
(Supreme Court : Disclose Recruitment Process of Judges)
नई दिल्ली, एजेंसी : सुप्रीम कोर्ट के रुख को दरकिनार करते हुए केंद्रीय सूचना आयोग (सीआइसी) ने कहा है कि जजों की नियुक्ति प्रक्रिया और इसमें संशोधन के किसी भी प्रस्ताव को सार्वजनिक किया जाना चाहिए आयोग ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि वह जजों की नियुक्ति की प्रक्रिया में संशोधनों के सवाल पर देश के प्रधान न्यायाधीश व कानून मंत्रालय के बीच हुई वार्ता का खुलासा करे। मुख्य सूचना आयुक्त सत्यानंद मिश्रा ने सूचना अधिकार कार्यकर्ता सुभाष चंद्र अग्रवाल की याचिका पर दिए आदेश में कहा है कि जजों की नियुक्ति की प्रक्रिया या इसमें बदलाव का कोई प्रस्ताव जरूरी रूप से सार्वजनिक पटल पर उपलब्ध होना चाहिए ताकि नागरिकों को जानकारी हो कि इस मामले में प्रमुख पक्षों (भारत सरकार व प्रधान न्यायाधीश के बीच) हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट में जजों की नियुक्ति जैसे अहम मसले के संदर्भ में क्या हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि जजों की नियुक्ति से संबंधित जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता क्योंकि इस पर रोक है। इस दलील को खारिज करते हुए आयोग ने कहा है कि किसी व्यक्ति की नियुक्ति जज के तौर पर करने की प्रक्रिया व इस तरह की नियुक्तियों की प्रक्रिया के बीच भेद करने की जरूरत है। अग्रवाल ने अपने आवेदन में हाईकोर्टो में जजों की नियुक्ति प्रक्रिया के संशोधित ज्ञापन के कानून मंत्रालय के मसौदे पर देश के तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश के जी बालकृष्णन एवं कानून मंत्री के बीच हुए संवाद को सार्वजनिक करने की मांग की थी। सुप्रीमकोर्ट की रजिस्ट्री ने जजों की नियुक्ति से संबंधित जानकारी सार्वजनिक करने पर रोक का जिक्र करते हुए कहा, आवेदक ने जो जानकारी मांगी है वह आरटीआइ दायरे में नहीं आती। भारत के प्रधान न्यायाधीश के कार्यालय को संवैधानिक या वैधानिक रूप से इस जानकारी को रखने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह आरटीआइ कानून की धारा 2 (जे) के दायरे में नहीं आती।
News : Jagran (5.1.12)
Read more...

UPTET ( UTTAR PRADESH TEACHER ELIGIBILITY TEST) UPDATED ITS RESULT ONCE AGAIN ON 04-01-2012

UPTET ( UTTAR PRADESH TEACHER ELIGIBILITY TEST) UPDATED ITS RESULT ONCE AGAIN ON 04-01-2012

To see Updated Primary Result - Click Here
To see Updated Upper Primary Result - Click Here

UPTET News :

आक्रोशित शिक्षक बोले, टीईटी का पारिश्रमिक देने में बोर्ड फेल

( Teachers Angry for not paying there Remuneration for TET Exam by UP Board)

कानपुर, शिक्षा संवाददाता: यूपी बोर्ड उप्र. शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के दो माह बाद भी शिक्षकों को पारिश्रमिक नहीं दे पाया है। बोर्ड शिक्षकों के साथ हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा जैसा व्यवहार कर रहा है। इसे लेकर शिक्षकों में आक्रोश है।
यूपी बोर्ड ने गत 13 नवंबर को टीईटी कराई थी। मंडल के एक लाख से अधिक अभ्यर्थियों की परीक्षा संचालन के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक माया निरंजन ने 34.79 लाख रुपये की मांग की थी। लेकिन बोर्ड ने 20 लाख रुपये का चेक भेजा वह भी कैश नहीं हुआ।
परीक्षा से पहले यहां के 93 केंद्रों के प्रधानाचार्यो को पांच- पांच हजार रुपये के चेक केंद्र व्यय के लिए जारी किए गए लेकिन वह भी बैंक ने लौटा दिए। कक्ष निरीक्षकों के पारिश्रमिक का अभी तक पता नहीं है। बोर्ड ने कक्ष निरीक्षकों के लिए प्रति दिन पांच सौ रुपया मानदेय तय किया था। प्रति 40 अभ्यर्थियों पर दो कक्ष निरीक्षक लगाए गए। लगभग पांच हजार कक्ष निरीक्षकों ने काम किया। तमाम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, पर्यवेक्षक सहित परीक्षा में लगे अन्य लोगों को पारिश्रमिक मिलना है। शिक्षकों ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं के पारिश्रमिक का भुगतान परीक्षा समाप्त होते ही केंद्र पर ही करने का नियम है लेकिन बोर्ड इसमें फेल हो गया।
उधर केंद्र बने 50 कालेजों ने पारिश्रमिक की मांग कर संयुक्त शिक्षा निदेशक को पत्र भेजे हैं। बोर्ड ने 12 लाख रुपये और जारी किए हैं लेकिन अभी तक यह धन ट्रेजरी के खाते में नहीं पहुंचा है। वहीं अधिकारी कहते हैं कि प्रधानाचार्य बिल भेजें, धन आते ही भुगतान कर दिया जाएगा।
News : Jagran (3.1.12)
Read more...

UPTET :70000 TET passed Candidates are Out from Counselling

काउंसलिंग से पहले बाहर हो गए 70 हजार अभ्यर्थी ( UPTET :70000 TET passed Candidates are Out from Counselling)
आवेदन पत्रों में खामियां, निरस्त किए फार्म ( UPTET: Discrepancies in Application Forms causes Cancellation)

इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में अच्छी मेरिट के बाद भी प्रदेश के तमाम अभ्यर्थियों का शिक्षक बनने का सपना टूट सकता है। शिक्षक चयन के लिए जो आवेदन पत्र जमा हो रहे हैं उनमें तमाम खामियों के कारण 70 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के फॉर्म निरस्त कर दिए गए हैं। यह संख्या तब है जबकि केवल 40 फीसदी आवेदन पत्रों की ही स्क्रूटनी हो सकी है। माना जा रहा है कि सभी आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी होने के बाद निरस्त फॉर्म की संख्या डेढ़ लाख से ऊपर पहुंच सकती है।
Read more...

UPTET : Heavy crowd for submission of Primary Teacher Form

शिक्षक भर्ती फार्म जमा करने को उमड़ी भीड़
(UPTET : Heavy crowd for submission of Primary Teacher Form)

लखनऊ, 3 जनवरी (जासं) : जीपीओ हजरतगंज में शिक्षक भर्ती फार्म जमा करने के लिए मंगलवार को अभ्यर्थियों की रिकार्ड भीड़ उमड़ी। स्पीड पोस्ट काउंटरों पर फार्म जमा करने वालों की लम्बी-लम्बी कतार लगी रही। घंटों कतार में खड़े अपनी बारी का इंाजार कर रहे अभ्यर्थी डाक विभाग की बदहाल व्यवस्था को लेकर खासे नाराज थे। भीड़ के अनुपात में काउंटरों की संख्या बहुत कम थी। इससे हाल में अव्यवस्था का माहौल रहा। नाराज अभ्यर्थियों ने कई बार हंगामा भी किया। हालात यह थे कि महिला काउंटर पर भी लम्बी कतार लगी हुई थी। महिलाओं को फार्म जमा करने में नाको चने चबाने पड़े। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि नौ जनवरी है। इसलिए संभव है कि आने वाले दिनों में भीड़ और बढ़े। जीपीओ के डिप्टी पोस्ट मास्टर योगेन्द्र मौर्या ने कहा कि फार्म जमा करने के लिए अतिरिक्त काउंटर खोले गये हैं लेकिन अत्याधिक भीड़ के कारण सभी व्यवस्था बेकार साबित हो रही है। एक अभ्यार्थी 20-20 फार्म जमा कर रहे है। हमारे पास साधन व स्टाफ सीमित हैं। करीब पांच हजार फार्म सोमवार को जमा हुए थे।
News : Jagran (04.1.12)
Read more...

UPTET : Couter statement for TET will be very high in UP

टीईटी : प्रत्यावेदन की होगी भरमार
 (UPTET : Couter statement for TET will be very high)

गोरखपुर। टीईटी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी लगातार हो रहे संशोधनों से परेशान हैं। नंबर बढ़ने के बाद आवेदन करने वाले 2 हजार से अधिक अभ्यर्थी अपना मार्कशीट चेंज कराने के साथ मेरिट को लेकर चिंतित हैं। अभ्यर्थियों को यह भय सता रहा है कि यदि आवेदन में संशोधन नही हुआ तो मेरिट लिस्ट में होने के बाद भी अभ्यर्थियों का चयन फंसेगा। टीईटी पास अभ्यर्थियों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। परीक्षा शुरू होने से पहले शुरू हुई अटकलबाजी परीक्षाफल घोषित होने के बाद भी सुलझ नहीं पाई है। आवेदन और चयन की प्रक्रिया के बीच हजारों छात्र उलझ गए हैं। आवेदन करने के बाद संशोधित हुए परीक्षाफल में नंबर बढ़ जाने से अभ्यर्थी नए प्रमाण पत्र को लेकर परेशान हैं। गोरखपुर में शिक्षकों के 500 सीटों के लिए 3 जनवरी तक 32 हजार के आसपास आवेदन पहुंच चुके हैं। प्रतिदिन डायट पर 2 से 3 हजार आवेदन पत्र पहुंच रहे हैं। मंडल में टीईटी पास होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 32 हजार के आसपास है। 9 जनवरी आवेदन की अंतिम तिथि है।
डायट प्राचार्य जेएन सिंह का कहना है कि अंतिम तिथि तक आने वाले आवेदनों की जांच होगी। संशोधन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी प्रत्यावेदन देकर संशोधन करा सकते हैं। गड़बड़ियों के बारे में उन्होंने बताया कि मेरिट लिस्ट बनने के बाद प्रत्यावेदन की भरमार होगी।
News : Amar Ujala (04.1.12)
Read more...

Tuesday, January 3, 2012

CTET 2012 (Central Teacher Eligibility Test) Sample paper English Language Solved Paper

CTET (Central Teacher Eligibility Test)  Sample paper English Language Solved Paper

English Language : Solved Paper
 
Read more...

CTET 2012 Solved Sample paper SCIENCE

CTET(CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST) 2012 Solved Sample paper SCIENCE

1. Stem is modified into cladode :
(A) Casuarina
(B) Asparagus
(C) Opuntia
(D) Euphorbia

2. Verticillaster type of inflorescence is found in :
(A) Cotton
(B) Datura
(C) Lilium
(D) Ocimum
Read More : http://syllabus123.blogspot.com/2012/01/ctet-2012-solved-sample-paper-science.html
Read more...

CTET SAMPLE OBJECTIVE PAPER MATHEMATICS

CTET SAMPLE OBJECTIVE PAPER MATHEMATICS

Test of Numerical Ability for Forthcomming Exam

1. Let A = (x + 1)/(x – 1 ) and B = (x – 1)/(x + 1). Determine the value of A – B
a. 0
b. x/(x² - 1)
c. 4x/(x² - 1)
d. None of these

2. Ashok had to do a multiplication. Instead of taking 35 as one of the multipliers, he took 53. As a result, the product went up by 540. What is the new product ?
a. 1050
b.1590
c. 1440
d. none of these

READ MORE - http://syllabus123.blogspot.com/2012/01/ctet-sample-objective-paper-mathematics.html
Read more...

UPTET : Ex-Service Man and Physically Handicapped Candidates are not able to get Reservation Benefits, where number of posts are very less for eg. 12 in some districts of UP

पूर्व सैनिकों और विकलांगों को नहीं मिलेगा आरक्षण
(UPTET : Ex-Service Man and Physically Handicapped Candidates are not able to get Reservation Benefits, where number of posts are very less for eg. 12 in some districts of UP)

फतेहपुर। विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों की भर्ती में इस बार जिले में विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित और पूर्व सैनिकों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि अन्य सभी वर्गो को आरक्षण की सुविधा यथावत मिलेगी। जिले में कुल 12 विशिष्ट बीटी शिक्षकों का चयन होना है। इसमें विकलांग, स्वतंत्रता सेनानी आश्रित एवं पूर्व सैनिक का निर्धारित कोटा सीट कम होने से मानक के लिए अर्ह न्यूनतम अंक सीमा से कम हो रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने विशिष्ट बीटी के 12 पदों के चयन की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। टीईटी परीक्षा उत्तीण करने वालों को विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि नौ जनवरी है। अभी तक ढाई हजार आवेदन फार्म डायट में जमा हो चुके हैं। डायट ने आरक्षण देने के लिए जो फार्मूला तय किया है, उसके तहत जिले में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, पूर्व सैनिक और विकलांगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल सकेगा। फार्मूला के तहत तीन बीसी, दो एससी, एक एसटी, एक शिक्षमित्र और जनरल कोेटे के पांच अभ्यर्थियों को शिक्षक पद  पर चयन का मौका मिलेगा। विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया प्रभारी बीरेंद्र सिंह यादव ने बताया जिस वर्ग के आरक्षण में .5 से अधिक हिस्सा आ रहा है, उसके लिए एक सीट आरक्षित की गई है। जिस वर्ग के हिस्से में इससे कम आ रहा है, उसे आरक्षण की सुविधा से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने बताया विकलांग, पूर्व सैनिक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित के लिए .5 से कम हिस्सा आ रहा है। ऐसी हालत में इन तीनों वर्गो के लिए कोई सीट आरक्षित नहीं की गई है। ऐसी हालत में इन वर्गो को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। आरक्षण का लाभ पिछड़े, अनुसूचित, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को ही मिल सकेगा
News : Amar Ujala (02.1.12)
Read more...

UPTET : IMPORTANT TO EVERY ONE for TET Updated Details/News

UPTET : IMPORTANT TO EVERY ONE for TET Updated Details/News


If you Join this BLOG / SUBSCRIBE THROUGH EMAIL, then YOU will get all Updated details on Your Email.

If you want to KNOW - ANSWER OF YOUR COMMENT THROUGH EMAIL, then Take Comment
Subscription while Making Comment.

So that Whenever Any Person - Give Answer of Your Question, You get it THROUGH EMAIL.

Take subscription through email for this blog, and you can follow you comments also.
i.e. If you need some answer of YOUR COMMENT, then FOLLOW COMMENT THROUGH EMAIL.

ALL THE DETAILS OF THIS BLOG , AND JOINUPTET.BLOGSPOT.COM you can get easily ON your BLOG.
Abhee Bahut see Details aanee bakee hai - Counselling, Cut-off etc., If process Continues.
Therefore - Be a Blog member for - http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/ and http://joinuptet.blogspot.com/ to get UPDATED Details on your EMAIL

In your Email You Can Filter Details Easily also.
Read more...

UPTET2011 : Shocking News for TET Candidates : Joining/Posting of new PRT Teachers is not possible due to Election Code of Conduct in UP

टीईटी का अंतिम परिणाम जल्द
(UPTET : TET Final Result Coming Soon)

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का अंतिम संशोधित परिणाम एक सप्ताह के भीतर आ जाएगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद यूपी बोर्ड को प्रदेशभर से करीब 12,500 आपत्तियां मिली हैं। सोमवार को आपत्तियां लेने का अंतिम दिन था। आज ही सभी आपत्तियों को निस्तारण के लिए संबंधित एजेंसी को भेज दिया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा में कई प्रश्नों और उनके विकल्पों पर अभ्यर्थियों ने आपत्तियां जताई थी। परिषद ने कुछ आपत्तियों का संज्ञान लिया और उन्हें संशोधित भी कर दिया। इसके बाद संशोधित परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया गया। इस संशोधन में अभ्यर्थियों को कुछ अंकों का लाभ हुआ। हालांकि परिषद द्वारा दूर की गई आपत्तियों के दूर करने के बाद भी अभ्यर्थी कई प्रश्नों के जवाब से संतुष्ट नहीं थे। यूपी बोर्ड को प्रार्थना पत्र देने के बाद भी जब आपत्तियां दूर नहीं की गई तो अभ्यर्थी हाईकोर्ट चले गए। याचिकाएं दायर कर दीं। इन याचिकाओं की सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अभ्यर्थियों की सभी आपत्तियों का निस्तारण करने का 17 दिसंबर को आदेश दिया। हाईकोर्ट ने ग्रीवांस सेल का गठन करने और 100 रुपये शुल्क के साथ आपत्तियां लेने का निर्देश दिया। इसके बाद परिषद अभ्यर्थियों की आपत्तियां ले रहा था। इस बीच बोर्ड ने दो बार परीक्षा परिणाम को संशोधित भी कर दिया। अभी हाल ही में चार हजार परीक्षार्थियों के परीक्षा संशोधित किए गए हैं। परिषद द्वारा कुछ दिनों में फाइनल और अंतिम परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड सूत्रों के मुताबिक परिषद द्वारा अंतिम संशोधित परिणाम को निकालने के बाद अब कोई संशोधन नहीं किया जाएगा
News : Jagran (03.1.12)
*************************************
टीईटी अभ्यर्थियों को झटका चुनाव आचार संहिता के कारण नहीं हो सकेगी शिक्षकों की तैनाती
( Shocking News for TET Candidates : Joining/Posting of new PRT Teachers is not possible due to Election Code of Conduct)

एक करोड़ से अधिक फॉर्म पहुंचे डायट, स्क्रूटनी में ही लगेंगे हफ्तों 

कुलदीप इलाहाबाद। चुनाव से पहले प्राइमरी स्कूलों में नियुक्ति की उम्मीद में रात-रात भर लाइन में खड़े रहकर फॉर्म जमा करने वालों को जोर का झटका लग सकता है। विधि विशेषज्ञों ने शासन को सलाह दी है कि चुनाव आचार संहिता के कारण शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो सकती। चयन प्रक्रिया पहले से चल रही है इसलिए उप पर रोक नहीं लगेगी लेकिन जो हालात हैं, जिलों में लिस्ट फाइनल करने में ही चुनाव गुजर जाएगा। दो दिन पहले लखनऊ में डायट और सर्व शिक्षा अभियान अधिकारियों की संयुक्त बैठक में यह तथ्य सामने आया कि विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने से पहले नियुक्तियां नहीं हो सकती और तब तक सभी जिलों में चयन की सूची फाइनल न हुई तो आगे का फैसला नई सरकार पर होगा। हालांकि बैठक में चयन प्रक्रिया को लेकर कोई नया फैसला नहीं हुआ। अधिकारियों का कहना है कि चयन प्रक्रिया चलती रहेगी लेकिन परिणाम पर रोक लग सकती है। हालांकि परिणाम निकलने की स्थिति बनेगी, इसी में संदेह है। चयन प्रक्रिया से जुड़े सर्व शिक्षा अभियान अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश भर में एक करोड़ से अधिक फॉर्म पहुंच चुके हैं और नौ जनवरी तक जाहिर है यह संख्या बढ़ेगी। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद लगभग 15 हजार अभ्यर्थियों ने यूपी बोर्ड में परिणाम संशोधन के लिए आवेदन किया है। इन अभ्यर्थियों के परिणाम सात जनवरी तक जारी हो सकते हैं ये अभ्यर्थी भी अन्य जिलों से आवेदन करेंगे। अफसरों के मुताबिक ज्यादातर अभ्यर्थियों ने 40 से 45 जिलों से आवेदन किया है। जिन जिलों में 50 हजार या अधिक फॉर्म पहुंचे, वहां स्क्रूटनी में ही दो हफ्ते से अधिक लग जाएंगे। स्क्रूटनी के बाद उन पर आपत्तियां और उसके संशोधन के लिए वक्त देना होगा। फिर काउंसलिंग में हफ्ते भर से अधिक लग सकते हैं। यानी नौ जनवरी को फॉर्म जमा करने की तिथि खत्म होने के बाद भी स्क्रूटनी होने लगे तो भी वक्त पर पूरा होना मुश्किल है। बैठक में शामिल निदेशालय के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि जो हालात बन रहे हैं, नियुक्तियां अटक सकती हैं।
News : Amar Ujala (03.1.12)
Read more...

UPTET : Candidates who gave Money to increase Marks in TET Exam are now Worried

टीईटी : रुपया देने वाले परेशान

(UPTET : Candidates who gave Money to increase Marks in TET Exam are now Worried)

गोरखपुर। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में क्वालीफाई करने और अच्छी मेरिट के लिए ढाई से तीन लाख रुपये देने वाले अब परेशान हैं। परीक्षा होने के बाद लगातार पेंच फंसता देख अभ्यर्थी अब रुपया लेने वालों से संपर्क कर रहे हैं। हालांकि वह उन्हें आश्वस्त कर रहे हैं लेकिन साथ में जोड़ भी रहे हैं कि उनका काम हो गया है अब प्रक्रिया में देर हो रही है तो वह कर ही क्या सकते हैं।13 नवंबर 11 को प्रदेश में एक साथ परीक्षा हुई थी। गोरखपुर मंडल में साठ हजार से ज्यादा अभ्यर्थी दोनों पालियों में शामिल हुए थे। इनमें हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने परीक्षा के पहले ही रुपये दे दिए थे। मंडल में शिक्षा विभाग के अधिकारी और एक व्यापारी ने रुपये वसूले हैं। रिजल्ट घोषित होने के बाद से टीईटी को लेकर रोज नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं।
अब यह तय ही है कि सारी प्रक्रिया विधान सभा चुनाव के बाद ही पूरी होगी। इधर, आगरा के रमाबाई नगर में 87 लाख रुपयों के साथ कुछ शिक्षकों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में पता चला कि रुपये टीईटी के 50 अभ्यर्थियों से वसूले गए हैं और इन्हें लखनऊ में सरगना के पास पहुंचाया जा रहा था। इसकी जानकारी होने के बाद रुपया देने वाले अभ्यर्थी काफी परेशान हैं।
News : Amar Ujala (03.1.12)
**********************************
Read more...

UPTET : Culprit Primary Teacher Suspended for involvement in TET forgery/Scam

टीईटी: घोटाले में दो शिक्षक निलंबित

(UPTET : Culprit Primary Teacher Suspended for involvement in TET forgery/Scam)

आगरा, जागरण संवाददाता: शिक्षा के नाम पर लगा कलंक गहरा है। उन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में धांधली के लिए सौदे किए। पैसा लिया। यह पकड़े जाने के बाद आरोपी प्राइमरी स्कूल शिक्षकों पर विभाग की गाज गिर गई। सोमवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जैतपुर कलां ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी की संस्तुति पर दो शिक्षक विनय सिंह सिकरवार और रतन कुमार मिश्रा को निलंबित कर दिया। मामले की गोपनीय जांच भी शुरू करा दी गई है
घटना क्रम में दो दिन पूर्व रमाबाईनगर (कानपुर देहात) में आयकर विभाग की टीम ने उक्त दोनों शिक्षकों को तीन साथियों व 87 लाख रुपए के साथ पकड़ा था। यह पैसा टीईटी अभ्यर्थियों से पास कराने की एवज में लिया गया था। पकड़े गए शिक्षक विनय सिंह सिकरवार जैतपुर कलां के बालैनी प्राइमरी स्कूल और रतन कुमार मिश्रा प्राथमिक विद्यालय नगलाबृज में कार्यरत थेबताया जा रहा है कि रतन मिश्रा और विनय के संबंध टीईटी का रिजल्ट तैयार करने वाली एजेंसी कर्मचारी से थे। उन्होंने प्रति अभ्यर्थी ढाई लाख रुपये में सौदा तय किया था। पहली किस्त अदा हो चुकी थी और इस बार वे दूसरी किस्त देने के लिए लखनऊ जा रहे थे
प्रारंभिक जांच में यह भी खुलासा हुआ कि दोनों शिक्षक लंबे समय से स्कूल से गैर हाजिर थे। साठगांठ कर पूरी तनख्वाह पा रहे थे। मामला उजागर होने पर प्राथमिक शिक्षक संघ में भी उबाल है। बीएसए सत्येन्द्र कुमार का कहना है कि दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इनके खिलाफ जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
लाभार्थी कौन
शिक्षकों ने किन अभ्यर्थियों से रुपये वसूले, विभागीय अधिकारी अब इसका जवाब ढूंढ रहे हैं। सूत्रों की मानें तो दोनों शिक्षकों के नजदीकियों से भी पूछताछ की जा रही है। मथुरा और एटा के कुछ विश्वस्त लोगों से भी गोपनीय रूप से जानकारी जुटाई जा रही है।
News : Jagran (02.1.12)
*****************************************
जैतपुर के दोनों शिक्षक निलंबित (Jaitpur - UP Primary teacher suspended for involvement in TET forgery)


आगरा/बाह। टीचर पात्रता परीक्षा (टीईटी) में अच्छी मेरिट बनवाने के नाम पर लाखों का सौदा करने वाले जैतपुर ब्लाक के दोनों शिक्षकों को सोमवार को अमर उजाला के खुलासे के बाद बीएसए ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अगर सही से जांच हुई तो कई और चेहरे बेनकाब हो सकते हैं
अमर उजाला ने सोमवार के अंक में ‘सरकारी टीचर निकला आरोपी रतन’ खबर प्रकाशित की थी। जिसमें रतन मिश्रा के जैतपुर ब्लाक के नगला बृज गांव के प्राइमरी स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त होने का खुलासा किया था, जबकि आरोपी ने अपने आप को मथुरा के एक कालेज में अस्थायी शिक्षक बताया था। 87 लाख की रकम के साथ रमाबाई नगर में पकड़ा गया विनय सिंह सिकरवार भी जैतपुर ब्लाक के मालौनी गांव में प्राइमरी स्कू ल में नियुक्त था। खुलासे के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कुमार ढाका ने दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। निष्पक्ष जांच में कई और चेहरे बेनकाब हो सकते हैं। बता दें कि टीईटी की मेरिट में गड़बड़ी करने के नाम पर छात्रों से पैसा एकत्रित कर लखनऊ ले जाया जा रहा था। आयकर विभाग और पुलिस ने रमाबाई नगर में पांच आरोपियों को पैसे के साथ पकड़ा था। जिसमें जैतपुर ब्लाक के दोनों शिक्षक भी पकडे़ गए है।
News : Amar Ujala (03.1.12)
**********************************

स्पीडपोस्ट के लिए मारामारी

(Speedpost / RMS Counter facing a long queue of UPTET Candidates )

मिर्जापुर। आम तौर पर खाली रहने वाले आरएमएस (रेलवे मेल सर्विस) का नजारा इन दिनों बदला हुआ है। काम के दबाव में डाककर्मियों के पास बात करने तक की फुर्सत नहीं है। स्पीड पोस्ट करवाने के लिए टीईटी के आवेदकों की लंबी लाइन काउंटर खुलने के घंटों के पहले ही लग जा रही है। काउंटर भले तीन बजे खुलता है पर लाइन सुबह सात बजे से लग जाती है। एक-एक व्यक्ति चालीस से पचास लिफाफे लेकर पहुंच रहा है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जीआरपी को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है
प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त 77 हजार पदों पर भर्ती के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए डाकघरों पर घंटों कतार में खड़े हो रहे हैं। यह स्थिति कई दिनों से बनी हुई है। आवेदन की अंतिम तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर स्थित डाकघर पर दबाव बढ़ता जा रहा है। नगर के अतिरिक्त चुनार, अहरौरा, अदलहाट से लेकर मांडा, मेजा, जिगना, लालगंज, हलिया आदि स्थानों के लोग भी अपने आवेदन यहीं से भेज रहे हैं। कोन विकास खंड के पखवैया निवासी ओपी बिंद, विक्रम, सुरेश, हुसैन आदि ने बताया कि वह सुबह आठ बजे से कतार में लगे हैं। राजगढ़ के धौरहां निवासी सुनीता और मडि़हान के शीतला व चितावनपुर निवासी कासिफ, एसएन मिश्र ने बताया कि वह तीन दिन से चक्कर लगा रहे हैं। रविवार को घंटों बारिश में खड़े रहने के बाद भी नंबर नहीं आ पाया था। शहर निवासी सूरज सोनी व अल्पिका का कहना है यहीं के होकर भी कई दिन से डाकघर का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन स्पीड पोस्ट नहीं हो पा रहा है। एक-एक अभ्यर्थी 40 से 50 डाक लेकर पहुंच रहे हैं। तीन बजे के बाद भीड़ और भी बढ़ जाती है। प्रधान डाकघर के बंद होने के बाद वहां से निराश लोग यहां पहुंच जाते हैं। ज्ञात है कि पहले पांच जिले में ही आवेदन का प्रावधान था लेकिन बाद में नए शासनादेश के तहत सभी जिलों में आवेदन का प्रावधान हो गया है। जिसके चलते एक अभ्यर्थी अधिक से अधिक डाक लेकर पहुंच रहा है।
सोमवार को स्टेशन के डाकघर पर काफी हंगामा हो गया। जिसके चलते जीआरपी को हस्तक्षेप करना पड़ा। जीआरपी के सिपाही अवधेश सिंह यादव, रामचंद्र तिवारी, वेद प्रकाश, दिनेश चंद्र भारी मशक्कत कर आवेदकों को कतारबद्ध कर रहे हैं।
News : Amar Ujala (03.1.12)
Read more...

Monday, January 2, 2012

UPSC IES 2011 INTERVIEW DETAILS

UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION (UPSC)
ENGINEERING SERVICES EXAMINATION 2011
INTERVIEW DETAILS

Read more...

Boycott BSP in Election

चुनाव में बसपा का करेंगे बहिष्कार

(Boycott BSP in Election)

भैया फरेन्दा। 2004 के बीटीसी अभ्यर्थियों ने विधानसभा चुनाव में बसपा का बहिष्कार करने की घोषणा की है। इस संबंध में बैठक कर रणनीति बनाई गई। विरोध में छह जनवरी को सभी अभ्यर्थी डीएम कार्यालय पर बसपा सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए अखिलेश सिंह ने कहा कि हम लोगों को शासन-प्रशासन उपेक्षित कर रहा है। अगर समय रहते नियुक्ति नहीं होती है तो विधानसभा चुनाव में सरकार को मुंहतोड़ जवाब देते हुए बसपा का बहिष्कार किया जाएगा। राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि सितंबर 2004 में आवेदन करने के बाद न्यायालय के आदेश पर फरवरी 2009 में प्रशिक्षण शुरू हुआ, लेकिन शासन की लापरवाही के कारण प्रशिक्षण दो वर्ष की बजाय ढाई वर्ष में पूरा हुआ। उसके बाद 38 अभ्यर्थियों की नियुक्ति भी कर दी गई, शेष बचे 56 अभ्यर्थियों की नियुक्ति सरकार की दोहरी नीति के कारण आज तक नहीं हो पाई। सरकार कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं करती है तो बसपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
बैठक में मोहन कुमार, संतोष कुमार, राजकुमार, श्यामलाल, लक्ष्मीनारायण, राकेश तिवारी, अनीता, श्वेता, कल्पना द्विवेदी, अपर्णा सिंह, प्रियंका सिंह, सुशील, संतोष सिंह, अरुण कुमार मिश्र और रजनीश पांडेय उपस्थित रहे।
News : Amar Ujala (02.01.12)
Read more...

UPTET: All TET objections/problems possibly solved upto 07 January 2012

As per Amar Ujala News , All TET objections/problems possibly solved upto 07 January 2012


As last of PRT application in UP is 9th January 2012, on 8th is Sunday.
Therefore most possibly all TET problems are resolved by 7th Jan 2012, So that UP Edu. Dept. can send updated CD to DIETs in UP and to make merit according to UPTET2011 marks.

http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20120102a_005174001&ileft=-6&itop=1273&zoomRatio=274&AN=20120102a_005174001
Read more...

UPTET : 2500 Vishist BTC Primary Teacher applied for Transfer

ढाई हजार शिक्षकों ने किया तबादले को आवेदन

(UPTET : 2500 Vishist BTC Primary Teacher applied for Transfer )

फतेहपुर। बेसिक शिक्षा विभाग की नए साल में दुश्वारियां बढ़ेंगी। विशिष्ट बीटीसी के तहत चयनित ढाई हजार शिक्षकों में डेढ़ हजार ने गैर जनपदों में स्थानांतरण के लिए आनलाइन आवेदन कर दिए हैं। अगर आवेदकों का तबादला हो गया, तो जिले के परिषदीय विद्यालयों में एक बार फिर ताले झूलने लगेंगे
जिले में कुल 2546 परिषदीय विद्यालय हैं। इनमें पढ़ाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के पास कुल 52 सौ शिक्षक हैं। इनमें 25 सौ शिक्षक चार साल के दौरान विशिष्ट बीटीसी के तहत भर्ती किए गए हैंमैरिट के आधार पर चयनित इन शिक्षकों में ज्यादातर ने सीबीएससी बोर्ड से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिले में सीबीएससी बोर्ड से संबद्ध गिने- चुने ही विद्यालय हैं। ऐसी हालत में ज्यादातर जिले के अभ्यर्थी शिक्षक बन पाए हैं।हाल ही में शासन ने गैर जिलों के लिए शिक्षकों के तबादले को मंजूरी दे दी है। इसके लिए आनलाइन आवेदनपत्र मांगे गए हैं। अबतक डेढ़ हजार शिक्षकों ने तबादले के लिए आनलाइन आवेदन किया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने आवेदनों का सत्यापन कराना शुरू कर दिया है। अगर आवेदक डेढ़ हजार शिक्षकों के तबादले गैर जिले के लिए हो जाते हैं, तो जिले में कुल शिक्षकों की संख्या 37 सौ बचेगी। ऐसी हालत में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में एक बार फिर शिक्षकों की कमी हो जाएगी। विभाग की शिक्षक भर्ती की कवायद बेकार साबित होगी। पहले से ही जिले में बेसिक शिक्षकों की कमी चली आ रही है। जब 15 सौ शिक्षक तबादले पर चले जाएंगे, तब परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई की व्यवस्था क्या होगी, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
पटल प्रभारी दिनेश मिश्रा ने बताया गैर जिलों में तबादले के लिए जिले के पंद्रह सौ शिक्षकों के आनलाइन आवेदनों का सत्यापन शुरू करा दिया गया है। सत्यापन के बाद रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी। उधर, बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार पंडित का कहना है स्थानांतरण सेवा शर्तो में शामिल है। इसमें विभाग कुछ नहीं कर सकता है।
News : Amar Ujala (02.01.2012)
********************************************
Important Point is : Through Acadmic Merit most of the Candidates are from CBSE Board, Made  good score in HighSchool and Intermediate.
Read more...
आज भी ली  टीईटी की आपत्तियां
(UPTET : Due to bad weather problem UPMSP give grace period to submit TET Complaints)

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने एक जनवरी को अवकाश के दिन भी शिक्षक पात्रता परीक्षा की आपत्तियां प्राप्त कीं। रविवार को मौसम खराब होने के कारण परिषद ने सोमवार को भी आपत्तियां लेने का निर्णय लिया । आपत्तियां देने के लिए यूपी बोर्ड दफ्तर पर अभ्यर्थियों की भीड़ जुटी।
*********************
UP Board Revised its TET Result for Some Candidates (on 02/01/2012) -
To See Result (For Primary Level Teacher TET Result ) - Click Here
To See Result (For Upper Primary Level Teacher TET Result ) - Click Here
OR Visit - http://uptet2011.com/

However UPTET not uploaded UPDATED ANSWER KEYS
Read more...

UPTET : Rs. 87 Lakh scandal may lead to one More Controversy

UPTET : Rs. 87 Lakh scandal may lead to one More Controversy

सरकारी टीचर निकला मथुरा का अस्थाई शिक्षक

रतन मिश्रा सरकारी शिक्षक के पद पर तैनात होते हुई भी मथुरा के लॉ कालेज में पढ़ा रहा है। मामला प्रकाश में आने से हड़कंप मच गया।
Two Jobs - One is Primary Teacher
Second - Law Teacher in Mathura

सरकार की आंख में धूल झोंककर वह दूसरे स्थान पर नौकरी कर रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं है

कभी पढ़ाते नहीं देखा गया
बाह। मालौनी में विनय सिंह सिकरवार व नगला बृज में रतन मिश्रा की नियुक्ति की जानकारी अब तक गांव वालों को भी नहीं थी। ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने भी दोनों को कभी गांव में पढ़ाते नहीं देखा। इसके बाद भी दोनों को लगातार वेतन मिलता रहा। इससे साफ होता है कि विभाग में दोनों की अच्छी सांठगांठ है।बाह, जैतपुर के कई लोगों  फंस सकते है
News : Amar Ujala ( 2.1.12)
************************
बाह/आगरा। टीईटी में पैसे लेकर नंबर बढ़वाने के खेल में फंसे आरोपियों में से एक मथुरा के लॉ कालेज में अस्थायी शिक्षक के तौर पर काम करने वाला रतन मिश्रा शातिर निकला।वह फर्जीवाडे़ के साथ-साथ सरकार को भी चपत लगा रहा था। जानकारी पर जो खुलासा हुआ वह चौंकाने वाला है। रतन मिश्रा सरकारी शिक्षक के पद पर तैनात होते हुई भी मथुरा के लॉ कालेज में पढ़ा रहा है। मामला प्रकाश में आने से हड़कंप मच गया।
टीईटी में अच्छी मेरिट बनवाने के लिए छात्रों से मोटी रकम वसूल कर लखनऊ में पैसा देने जाते समय रमाबाई नगर में पकडे़ गए रतन कुमार मिश्रा पुत्र कैलाश चंद्र मिश्रा निवासी अलीगंज एटा ने पुलिस को बताया था कि वह मथुरा स्थित वृंदावन लॉ कालेज में अस्थाई शिक्षक के रूप में कार्यरत है। मगर, इसके आगे का सच यह है कि रतन मिश्रा जैतपुर ब्लाक के नगला बृज गांव के प्राइमरी स्कूल में सहायक शिक्षक के रूप में तैनात हैं। सरकार की आंख में धूल झोंककर वह दूसरे स्थान पर नौकरी कर रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं है। वहीं कानपुर में पकडे़ गए पांच लोगों में से दो शिक्षकों के जैतपुर ब्लाक के सरकारी स्कूल में तैनात होने के साथ ही बाह क्षेत्र के टीईटी परीक्षा में गड़बड़झाले से तार जुड़ गए हैं।
कभी पढ़ाते नहीं देखा गया
बाह। मालौनी में विनय सिंह सिकरवार व नगला बृज में रतन मिश्रा की नियुक्ति की जानकारी अब तक गांव वालों को भी नहीं थी। ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने भी दोनों को कभी गांव में पढ़ाते नहीं देखा। इसके बाद भी दोनों को लगातार वेतन मिलता रहा। इससे साफ होता है कि विभाग में दोनों की अच्छी सांठगांठ है।
बाह, जैतपुर के कई लोगों को फंसे हो सकते है
बाह। 87 लाख रुपए के साथ पकडे़ गए शातिरों में दो लोगों के बाह क्षेत्र से जुडे़ होने से दिनभर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों ने बाह और जैतपुर क्षेत्र के कई लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर अपना शिकार बनाया होगा। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कौन-कौन इनके जाल में फंसा है।
News : Amar Ujala (2.1.12)
Read more...

CTET : 8.7 Lakh Candidates appearing in CTET- Central Teacher Eligibility Test

8.7 लाख अभ्यर्थी देंगे सीटीईटी परीक्षा

(CTET : 8.7 Lakh Candidates appearing in CTET- Central Teacher Eligibility Test)

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 29 जनवरी को आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा-2012 (सीटीईटी) में इस बार लगभग नौ लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे। बोर्ड ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए कंफर्मेशन पेज सीटीईटी.एनआइसी.इन पर अपलोड कर दिया है। अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्रों का विवरण वेबसाइट पर देख सकते हैं।
केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, तिब्बती स्कूलों व अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन विद्यालयों में कक्षा एक से 8वीं तक शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीटीईटी का आयोजन करता है।
Read more...

Sunday, January 1, 2012

Revised advertisement in Hindi for Primary Teacher in UP

Revised advertisement in Hindi  for Primary Teacher in UP

As many candidates are going to submit there forms to other districts and searching here & there to chack mistakes if any.
Looking to there problems, we are going to give revised advertsisment details / other details once again for your kind refernce ( But you are advised to check each & every details from ORIGINAL ADVERTSEMENTS PUBLISHED in Various News Papers of UP, and its links also give below)


विज्ञप्ति मा॰ उच्च न्यायालय, इलाहाबाद में योजित रिट याचिका संख्या-70682/2011 सरिता शुक्ला एवं अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य में पारित आदेश दिनांक 12 दिसम्बर, 2011 द्वारा पूर्व प्रकाशित विज्ञप्ति दिनांक 30.11.2011 में वर्णित 05 जनपदों में आवेदन किये जाने संबंधी प्रावधान‍‌ को निरस्त कर दिया गया है। मा॰ उच्च न्यायालय के आदेश के समादर में दिनांक 30 नवम्बर, 2011 एवं 01 दिसम्बर,2011 को समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञप्ति को एतद्द्वारा इस सीमा तक संशोधित किया जाता है कि उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा (प्राथमिक स्तर) उत्तीर्ण अभ्यर्थी पूर्व विज्ञापन में वर्णित प्रक्रियानुसार प्रदेश के किसी भी जनपद में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। यह भी स्पष्ट किया जाता है कि जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में एक से अधिक जनपदों में आवेदन पत्र दिया गया है, उन्हें पुनः उन जनपदों में आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी फिर भी यदि वे चाहते हैं तो प्रदेश के अन्य जनपदों में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। शासन स्तर पर लिये गये निर्णयानुसार अब अभ्यर्थी के द्वारा किसी एक जनपद में आवेदन पत्र के साथ प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के नाम से निर्धारित शुल्क के बैंक ड्राफ्ट को मूल रूप में संलग्न किया जाएगा तथा यदि वह प्रदेश के अन्य जनपदों में आवेदन प्रस्तुत करना चाहता है तो उसे अपने आवेदन पत्र के साथ जमा किये गये बैंक ड्राफ्ट की फोटोकॉपी जिस पर सम्बंधित अभ्यर्थी अपने हस्ताक्षर करेगा, बैंक ड्राफ्ट का ब्योरा यानि बैंक का नाम, जारी करने वाली ब्रान्च का नाम, ड्राफ्ट नम्बर एवं ड्राफ्ट का दिनांक, अपने आवेदन के साथ टंकित कराकर अपने हस्ताक्षर सहित, जिस जनपद में बैंक ड्राफ्ट प्रस्तुत किया गया है उस जनपद के आवेदन पत्र की फोटोकॉपी तथा रजिस्ट्री/स्पीडपोस्ट के रसीद की फोटोकॉपी स्वयं सत्यापित करते हुये अन्य जनपदों में आवेदन पत्र के साथ संलग्न करेगा। अभ्यर्थियों द्वारा अब केवल किसी एक जनपद के आवेदन पत्र के साथ बैंक ड्राफ्ट मूलरूप में संलग्न किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों ने एक से अधिक जनपदों में आवेदन करते समय एक से आधिक बैंक ड्राफ्ट जमा कर दिये हैं उनमें से केवल एक बैंक ड्राफ्ट को रोकते हुये शेष बैंक ड्राफ्ट को वापस करने के विषय में अलग से आदेश जारी किये जाएंगे।
**************************
See complete advt. published in Amar Ujala Epaper - Click on Below Image OR click on link - http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20111220a_009163014&ileft=515&itop=311&zoomRatio=130&AN=20111220a_009163014

**************************
Details of Revised advertisement published by us - Click Here
**********************
UPTET 2011 :Candidates can download marksheet/certificate through internet
नेट से निकाला गया प्रमाण पत्र होगा मान्य
वेबसाइट से प्रमाणपत्र डाउनलोड कर आवेदन कर सकेंगे टीईटी अभ्यर्थी
*******************
DIET Addresses UP - DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION & TRAINING  Uttar Pradesh
*****************
Vacancies in descending order - helpful to candidates : - सीतापुर 6000 ,लखीमपुर 6000 , गोण्डा 4000 ,बहराइच 3600 ,कुशीनगर 3600 .हरदोई 3000
शाहजहॉपुर 2800 ,महराजगंज 2500 ,आजमगढ़ 2500 ,गाजीपुर 2400 ,सिद्धार्थ नगर 2000 ,
बलरामपुर 1700 , मीरजापुर 1650 , बदायूं 1600 , इलाहाबाद 1500 , जौनपुर 1500 , सुल्तानपुर 1400
बरेली 1400 , सोनभद्र 1250 , पीलीभीत 1200 , चन्दौली 1200 , कौशाम्बी 1000 ,श्रावस्ती 900 .
मुरादाबाद 900 , संत कबीर नगर 800 , ललितपुर 800 , बॉदा 800 , महोबा 800 ,भीमनगर 800
रामपुर 800 , संतरविदासनगर 800 , रायबरेली 800 , सहारनपुर 800 , देवरिया 800 ,
एटा 700 , काशीरामनगर 700 , उन्नाव 700 , अम्बेडकरनगर 500 , प्रतापगढ़ 500 ,
इटावा 500 , गोरखपुर 500 , बस्ती 400 , जालौन 400 , बाराबंकी 400 ,
फर्रुखाबाद 400 , कन्नौज 400 , हमीरपुर 300 , फैजाबाद 300 , हाथरस 300 ,
चित्रकूट धाम 250 , बिजनौर 200 , ज्योतिबाफुलेनगर 200 , मऊ 200 , मुजफरनगर 200 ,
प्रबुद्धनगर 200 , बुलन्दशहर 195  ,बागपत 100 , आगरा 100 , मैनपुरी 100 , अलीगढ़ 100
वाराणसी 100 , झॉसी 50 , कानपुरदेहात 50 , फिरोजाबाद 48 , गौतमबुद्धनगर 12 ,
गाजियाबाद 12 , पंचशीलनगर 12 , मथुरा 12 ,छत्रपति साहू जी महराज 12 ,
फतेहपुर 12 , कानपुरनगर 12 , औरैया 12 , लखनऊ 12 , बलिया 12 ,मेरठ 12 
योग 72825

************************
http://joinuptet.blogspot.com/2011/12/join-uptet-blog-httpjoinuptetblogspotco.html
*************************

Click on UPTET-2011 Label below to See Earlier Related Posts/News publised on this blog
Read more...

UPTET : TET scandel Accused accepted that they are going to deliver money to Officers

TET परीक्षा केस: पांच लोगों के साथ 87 लाख रुपए बरामद (UPTET :Accused accepted that they are going to deliver money to Officers)

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में टीईटी परीक्षा में हुए घोटाले में 5 लोगों को 87 लाख रूपए के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों ने कबूल किया कि वो ये पैसा लखनऊ में बैठे शिक्षा विभाग के कुछ बड़े अफसरों तक पहुंचाने वाले थे। आपको बता दें कि आईबीएन7 ने ही कुछ दिन पहले टीईटी परीक्षा में धांधली का खुलासा किया था।
उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक कानपुर देहात से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 87 लाख रूपये नगद और टीईटी परीक्षा से जुड़े तमाम अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि टीईटी परीक्षा में रिजल्ट संशोधन के नाम पर धांधली कराई जा रही थी और इस काम में शिक्षा महकमे के कुछ बड़े अधिकारी भी शामिल थे। इन अधिकारियों को ही काम के बदले लाखों रूपए पहुंचाए जा रहे थे

News : http://khabar.ibnlive.in.com/news/64913/3/21
****************************************

सरकारी टीचर निकला मथुरा का अस्थाई शिक्षक

बाह/आगरा। टीईटी में पैसे लेकर नंबर बढ़वाने के खेल में फंसे आरोपियों में से एक मथुरा के लॉ कालेज में अस्थायी शिक्षक के तौर पर काम करने वाला रतन मिश्रा शातिर निकला।वह फर्जीवाडे़ के साथ-साथ सरकार को भी चपत लगा रहा था। जानकारी पर जो खुलासा हुआ वह चौंकाने वाला है। रतन मिश्रा सरकारी शिक्षक के पद पर तैनात होते हुई भी मथुरा के लॉ कालेज में पढ़ा रहा है। मामला प्रकाश में आने से हड़कंप मच गया।
टीईटी में अच्छी मेरिट बनवाने के लिए छात्रों से मोटी रकम वसूल कर लखनऊ में पैसा देने जाते समय रमाबाई नगर में पकडे़ गए रतन कुमार मिश्रा पुत्र कैलाश चंद्र मिश्रा निवासी अलीगंज एटा ने पुलिस को बताया था कि वह मथुरा स्थित वृंदावन लॉ कालेज में अस्थाई शिक्षक के रूप में कार्यरत है। मगर, इसके आगे का सच यह है कि रतन मिश्रा जैतपुर ब्लाक के नगला बृज गांव के प्राइमरी स्कूल में सहायक शिक्षक के रूप में तैनात हैं। सरकार की आंख में धूल झोंककर वह दूसरे स्थान पर नौकरी कर रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं है। वहीं कानपुर में पकडे़ गए पांच लोगों में से दो शिक्षकों के जैतपुर ब्लाक के सरकारी स्कूल में तैनात होने के साथ ही बाह क्षेत्र के टीईटी परीक्षा में गड़बड़झाले से तार जुड़ गए हैं।
कभी पढ़ाते नहीं देखा गयाबाह। मालौनी में विनय सिंह सिकरवार व नगला बृज में रतन मिश्रा की नियुक्ति की जानकारी अब तक गांव वालों को भी नहीं थी। ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने भी दोनों को कभी गांव में पढ़ाते नहीं देखा। इसके बाद भी दोनों को लगातार वेतन मिलता रहा। इससे साफ होता है कि विभाग में दोनों की अच्छी सांठगांठ है।बाह, जैतपुर के कई लोगों को फंसे हो सकते है
बाह। 87 लाख रुपए के साथ पकडे़ गए शातिरों में दो लोगों के बाह क्षेत्र से जुडे़ होने से दिनभर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों ने बाह और जैतपुर क्षेत्र के कई लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर अपना शिकार बनाया होगा। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कौन-कौन इनके जाल में फंसा है।
News : Amar Ujala (2.1.12)
*****************************************

टीईटी पर नया सवाल

[स्थानीय संपादकीय: उत्तरप्रदेश]
उत्तर प्रदेश में कई कारणों से चर्चा में रही शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी के संदर्भ में यह जो नया मामला सामने आया कि कुछ लोगों ने अभ्यर्थियों से लाखों रुपये की वसूली की उससे इस परीक्षा को लेकर संदेह गहराता ही है। आयकर विभाग के एक दल ने जिस तरह कानपुर देहात में टीईटी अभ्यर्थियों से वसूले गए 87 लाख रुपये बरामद करने के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया उससे यह आशंका मजबूत होना स्वाभाविक ही है कि इस परीक्षा में गड़बड़ी करने की कोशिश की गई। यह संभव है कि जो लोग गिरफ्तार किए गए वे किसी बड़े गिरोह का हिस्सा हों अथवा उनके संबंध उन लोगों से भी हो सकते हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली को अंजाम देते हैं। इस आशंका को एकदम आधारहीन नहीं कहा जा सकता कि कहीं परीक्षा परिणाम को प्रभावित करने में इन लोगों का हाथ तो नहीं रहा? धांधली की आशंका इसलिए भी है, क्योंकि जो लोग गिरफ्तार किए गए हैं उनमें कुछ शिक्षक भी हैं और उनके पास से अभ्यर्थियों के दो दर्जन से अधिक प्रवेश पत्र भी बरामद किए गए हैं। यह आवश्यक है कि इस मामले की गहन जांच हो और यह पता लगाया जाए कि कहीं परीक्षा की गोपनीयता भंग करने की कोशिश तो नहीं की गई।
टीईटी के संदर्भ में इसकी भी अनदेखी नहीं की जा सकती कि यह परीक्षा प्रारंभ से ही गड़बड़ियों की शिकार होती रही। इन गड़बडि़यों के संदर्भ में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यह कहकर अपना पल्ला नहीं झाड़ सकता कि उसे इतने बड़े पैमाने पर प्रतियोगी परीक्षा के आयोजन का अनुभव नहीं था अथवा उसे तैयारी करने का पर्याप्त समय नहीं मिला। सच तो यह है कि परीक्षा के आयोजन में अनेक ऐसी गड़बड़ियां हुईं जिनसे बचा जा सकता था। यह इन गड़बडि़यों का ही परिणाम था कि टीईटी के संदर्भ में न केवल अनेक याचिकाएं उच्च न्यायालय में दाखिल की गईं, बल्कि परीक्षा परिणाम भी संशोधित करना पड़ा। यह सही है कि इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी बैठे और इस कारण यूपी बोर्ड के लिए परीक्षा का आयोजन एक बड़ी चुनौती बन गया था, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि गड़बडि़यों की एक पूरी श्रृंखला बन जाती।
[स्थानीय संपादकीय: उत्तरप्रदेश]
Jagran News (02.12.11)
*****************************************
Some blog visitor give following comments (I compose some of them and try to compose some more for both sides positive and negative and there views for selection process -

For Hindi Typing you can use - http://www.google.com/transliterate (Google Editor)
And Please Join - http://joinuptet.blogspot.com  ( I will compose all of UPTET news details on this blog also, where you people can easily share your view and in future you can take help if any)
******************************
अनुज  प्रसाद  जी  बेशक  दो   दिन  पहले  ये  कहा  गया  हो  की  मेरिट  टेट   पे  बनेगी  लेकिन  ये  फैसला  सब  पर  लागू  हुआ  है  न  की  जिनके  नंबर  कम  आये  हैं  केवल  उन  पर  लागू  हुआ  है . जिनकी  अकादमिक  मेरिट  मेहनत  के  दम  पर  मेन्टेन की  गयी  है  उनके  लिए  इस  एक्साम  मै  105 या  इस  से  उपर  नंबर  लाना  कोई   बड़ी  बात  नहीं  होनी  चाहिए , ऐसा  मुझे  लगता  है . किसी  भी  जॉब  मै  सेलेक्सन  भी  हमेशा  रिटन  एक्साम  मै  पर्फोर्मांस  पर  निर्भर  करता  है  न  की  अकादमिक  मेरिट  पर .रही  धान्द्ली  वाली  बात  तो  इसकी  जाँच  होगी  अगर  इस  हद  तक  धान्द्ली  हुई  है  तो  एक्साम  दोबारा  करा  लिया  जाये  और  सीधे  उसी  के  आधार  पर  पोस्टिंग  कर  दी  जाये .एक्साम  वही  लोग  दे  सके  जो  टेट  पास  कर  गए  हैं .इस  से  वो  बाहर  हो  जायेंगे  जो  धान्द्ली  या  और  किसी  रस्ते  से  नंबर  लाये  हैं . अकादमिक  मेरिट  मै  केवल  फर्जी   मार्कशीट  वाले  ही  नहीं  हैं  बल्कि  नकलची  और  नंबर  बद्वाने  वाले  भी  हैं  और  सीबीएसई  तथा  यु पी   बोर्ड  की  परसेंटेज % मै  बहुत  विसमता  है . यही  हाल  बी .एड . का  भी  है , कोए  मैनेजमेंट  कोटे  से  है  तो  कोइ  पैसे  देके  परसेंटेज  % मेन्टेन  किये  है . टेट  की  मेरिट  से  ऐसे  लोगो  को  फायदा  होगा  जो  पहले परसेंटेज  % मेन्टेन  नहीं  कर  पाए  लेकिन  प्रेसेंट  टाइम  पर  अच्छी  पर्फोर्मांस  दे  सकते  हैं .टेट  सबके  लिए  कोमन  भी  है  और  भी  कई  रीजन     दिए  जा  सकते  हैं . हम  लोग  कितनी  भी  बहस  कर  लें  आगे  तो  सब  कुछ  हाई कोर्ट  और यु पी  सरकार पे  डिपेंड करेगा  की  क्या  होगा . मेरी  तो  कामना  है  की  किसी  के  भी  साथ  बुरा  न  हो , सबके  साथ  अच्छा  ही  होगा . "काबिलियत  हमेशा  भीड़  से  ही  निकल  के  आती  है "
- ब्रिजेश राजपूत
******************************
हाई फ्रेंद्ज़  , अब  न  तो  अकादमिक  पर  भरोसा  रहा  और  न  ही  टेट  पर . टेट  की  इस  हद्द  तक  कुअलिटी  गिर  चुकी  है  की  अब  मेरिट  टेट  पर  बनाना  बेवकूफी  होगी . अगर  देखा  जाये  तो  गलती सरकार  की ही   है  जो  एक  क्वालिफ्यिंग   एक्साम  को  कोम्पीटेटिव बना  दिया . अगर  अकादमिक  बसे  पर  मेरिट  बनायीं  जाये  तो  सबसे  पहले  फर्जी  मार्कशीट  वालो  को  पकड़ा  जाये ,  युपी बोर्ड  और  सीबीएसई  बोर्ड  की  अलग -अलग  मेरिट  बनायीं  जानी  चाहिए  अन्यथा  मेरिट  अकादमिक  नही  होनी  चाहिए लेकिन   में  सोचता हूँ ये संभव नहीं है . टेट  का  दोबारा  एक्साम  भी   नही  कराया  जा  सकता  क्यूंकि   अब  इतना  टाइम  भी  नही  है  और  अगर  दोबारा  एक्साम  करा  भी  लिया  जाये  तो  क्या  गारंटी   है  की   उसमे  धांधली  नही  होगी . सिर्फ  एक  ही  रास्ता  नज़र  आता  है - बी .एड . थेओरी +  टेट  क्वालिफ्यिंग ..
- अनुज प्रसाद
----------------------------------------
ये  जो  लोग  टेट  के  दुश्मन  है .ये  कोई  एक्साम  पास  नहीं  कर  सकते .जिन्होंने  गलत  काम  किया  उसकी  निंदा  करने  की  जगह  टेट  को  कोस  रहे  हो .दस  लोगो  की  गलतियों  की  सजा  नब्बे लोग  नहीं  भुगत  सकते ...ये  मई  नहीं  हाईकोर्ट   कहा  है .और  जहा  तक  उन  लोगो  की  बात  है  जो  बार  बार  अकादमिक  मेरिट  की  बात  कर  रहे  है  वो  कान  खोल  क  सुंन  ले  अपने  दिमाग  में  बैठा  ले  ज्यादा  न  उड़े ..बार  बार  हाईकोर्ट  जाने  से  वो  राईट  नहीं  हो  सकते .एक  बार  हाई  कोर्ट  ने  धक्के  मार  के   भगाया  था .लेकिन   अभी  भी अकडन  नहीं  गयी  है .नक़ल  मार  मार  के  पिताजी   के  पैसे  से  नंबर  बना  के आये हो  नौकरी  पाने .मै  तो  हाई  कोर्ट  जा  कर  वो  लोगो  की  नौकरी  को  भी  चुनौती  देने  वाला  हूँ  जो  अकादमिक  मेरिट  से  नौकरी  पे  चुके  है .और  मेरे  पास  ऐसे ऐसे  सबूत  और  लोजिक  है  बहुत  आराम  से  उनकी  नौकरी  चली  जाएगी . टेट  वाले  दोस्तों  अप  बिलकुल  मत  परेशान मत  हो ...ये  जो  रेकेट  पकड़ा  गया  है  ये  फर्जी  रेकेट   था  जिसमे  कुछ  टीचर्स   भी  शामिल  थे  ..ये  उन  लोगो  को  पास  करने  के  लिए  दिए  गए  पैसे  थे  जो  फेल  हो  चुके  है .उन्हें  पास  करा  नहीं  पाए  है  ये  बस  पैसे  लेकर  भाग  रहे  थे .ध्यान  से  न्यूज़  पढ़ा  कीजिये .टीवी  पे  भी  दिखा  रहा  था .और  अभी  इन्होने  ऐसा  कोई  सबूत  भी  नहीं  दिया  की  इनकी  बात  पे  भरोसा  हो  सके .हर  किसी  के  रोल  नंबर  का  रिकॉर्ड  स्टेट  लेवल  के  अधिकारियो  के  पास  है .एक  सीडी   हाई  कोर्ट  के  पास  है ..किसी  भी  हालत  में  कोई  धांधली  नहीं  हो  सकती .और  जहा  तक  मेरिट  की  बात  है  आप  ही  अपने कोमन   सेन्स से  सोचो  की  एक्साम  से  पहेले  ये  अधिसूचना  जरी  हो  गयी  थी  की  इसी  के  आधार  पे  मेरिट  बनेगा .अब  ये  कोई  भी  चेंज   नहीं  कर  सकता .इवेन  हाई कोर्ट  भी  नहीं .बार  बार किसी  झूठ  को  कहने   से  वो  सच  नहीं  बन  जाता .ये  वही  लोग  है  जो  मार्क्स  तो  पाए  नहीं  है  बस  ऐसे  उजुल  फिजूल  की  बातो  से  अपना  मन  बहला  रहे  है .अभी  तक  टेट  से  सम्बंधित  कई  अर्ज़िया  हाई कोर्ट  में  ख़ारिज  हो  चुकी  है .सिर्फ  दो  केस  पे  हाई कोर्ट   ने  फैसला  सुनाया  जो  टेट  अभ्यर्थियों  के  फेवर  में  ही  रहा  है .फर्स्ट  सभी  जिले  से  आवेदन  करने  वाला  और  सेकंड  मार्क्स  ठीक  करने  वाला .अब  आप  ही  सोचो  क्यों  परेशान  हो  हमलोग ..परेशान  इन्हें  होना . चाहिए  और  परेशान  आप  लोग  हो  रहे  हो .
.. आशीष   
-------------------
क्या NCTE से मन्जूरी मिल गयी कोई बताएगा
- एनोनिमस
---------------------
ये  रोज  की  टेंसन  से  अच्छा  है  की  टेट  कैंसल  हो  जाये ..और  बोर्ड  गलतियों  से  सबक  ले .. आर के टी
-------------------
इस बात को नकारा नही जा सकता कि अ.पा.प. मेँ भ्रष्टाचार नही हुआ है । और इस भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का लिये पूरा का पूरा समय प्रदान कर दिया गया था, तो जाहिर सी बात है कि बार-बार के संशोधित परिणाम मे मन चाहा परिवर्तन किया जा सकता है । अत: इस परीक्षा की सुचिता, पवित्रता एंव विश्वनीयता पर प्रश्न चिन्ह लगना स्वाभाविक है । ऐसी परीक्षा तो पूर्व मेँ कभी हुयी ही नही है जिसके परिणाम मेँ ऋतुओ की तरह परिवर्तन हुए हो । ¥अमित सिँहानिया¥
------------------
ये  यु पी  में  बाबुओ  को  कुछ  नहीं   आता  वो  माउस  पकड़ना  तो  जानते  नहीं   .. केवल  पान  चबाना  और   शासन    का  हवाला  दे  कर  हम  लोगो  को  इधर  उधर  टहलाते  है
- एनोनिमस
  ----------------------
टेट  से  भर्ती  होगी  भी  या  नहीं  और  कब  तक  इंतजार  करे  क्या  नई  सरकार  पुरानी सरकार के  आदेश  के  अनुसार   भर्ती  टेट  मेरिट  से  करेगी .
- एनोनिमस
-------------------
ये  अकादमिक  से  मेरिट  की  डिमांड  करने  वाले  चोर  है ,गलत  रोल नंबर  दे  के  क्या  साबित  करना  चाहते  है ,अब  तो  पक्का  यकीन  हो  गया  की  गलत  तरीके  से  टेट  में नंबर   .बढवाने  में  इनका  भी  पैसा  लगा  है ,यदि  ऐसा  न  होता  तो  ये  श्रीमान  अपना  सही  नंबर  देते .
- अजय
----------------------
अब  टेट  की  मेरिट  पर  सेलेक्सन  करना  बिलकुल  गलत  होगा ,मेरे  127 मार्क्स  है  पर  मै  ये  मानता  हु  की  जिस  परीशा  में  यु पी बेसिक   एजुकेसन   विभाग खुद  करप्सन पर  उतर  गया  हो  वहां  मेरा  ही  नहीं  कई  हजार  लोगों  का  फ्यूचर    बर्बाद  कर  दिया  जायेगा  अब  या  तो  टेट  को  कैंसल  कर  दोबारा  एक्साम  कराया  जाये ,अगर  समय  कम  है  तो  टेट +अकादमिक  पर  मेरिट  बने 
- एनोनिमस
---------------------
अरे  कोई  ये  बताओ  फॉर्म  पोस्ट  करे  या  नही ? कुछ  समझ  नही  आ रहा  है .
- एलिक्स
Read more...

AIPVT-2012 for B.V.Sc. & A.H. Course VETERINARY COUNCIL OF INDIA Last Date : 15-02-2012

Latest/Updated Admission Notice / Alert India 2011 - http://admissionquery.blogspot.com/
VETERINARY COUNCIL OF INDIA
(A statutory body of the Government of India established under the
Indian Veterinary Council Act, 1984)
“A” Wing, 2nd Floor, August Kranti Bhawan, Bhikaji Cama Place,
New Delhi-66
Last Date : 15-02-2012
NOTIFICATION FOR ALL INDIA PRE- VETERINARY TEST (AIPVT)-2011 FOR
ADMISSION TO B.V.Sc. & A.H. COURSE
http://www.vci-india.in/Verterinary-Council-Bulletin.pdf

Read more...

CBSE Delhi - MBBS/BDS ENTRANCE EXAMINATION, 2012 Last Date - 25-01-2012


Latest/Updated Admission Notice / Alert India 2011 - http://admissionquery.blogspot.com/
CENTRAL BOARD OF SECONDARY EDUCATION : DELHI
ALL INDIA PRE-MEDICAL/PRE-DENTAL ENTRANCE EXAMINATION, 2012
ADMISSION TO MBBS/BDS COURSE UNDER 15% MERIT POSITIONS IN MEDICAL/DENTAL COLLEGES.
ADMISSION NOTICE
Read more...

UPTET : TET Qualified Candidates gets Upset due to Election Notification in UP

अधिसूचना से टीईटी उत्तीर्ण मायूस

( UPTET : TET Qualified Candidates gets Upset due to Election Notification)

महोबाशिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण छात्रों की नौकरी अधर में लटक गई। हालत यह है कि दिसंबर 2011 में टीईटी उत्तीर्ण छात्राें को नौकरी दिए जाने के शासन ने आदेश जारी कर दिए थे लेकिन अचानक अधिसूचना जारी हो जाने से उत्तीर्ण छात्र छात्राएं मायूस हो गए। इससे सबसे ज्यादा नुकसान वर्ष 2004 के बीटीसी के दूसरे बैच को उठाना पड़ा
गौरतलब है कि वर्ष 2004 के करीब 90 छात्र-छात्राआें ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चरखारी से बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए वर्ष 2009 में प्रवेश लिया था। 60 प्रशिक्षार्थियाें का परिणाम जुलाई 2011 में आ जाने से उनकी विद्यालयाें में नियुक्ति हो गई लेकिन उनके करीब 30 साथियाें की चौथे सेमेस्टर की परीक्षा देर से होने के कारण उनका परीक्षा परिणाम भी देर में आया। जब तक शासन द्वारा टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर ली गई। इससे इन बीटीसी प्रशिक्षुआें की विद्यालयाें में नियुक्ति नहीं हो सकी। बीटीसी उत्तीर्ण छात्र-छात्राआें ने टीईटी परीक्षा दी जिसमें आधे बीटीसी प्रशिक्षु फेल हो गए जिससे उनकी नौकरी अधर में लटक गई। इधर आधे उत्तीर्ण हुए प्रशिक्षुआें को नौकरी की आस बंधी थी लेकिन अधिसूचना जारी होने से उनके लिए भी अब मुश्किलें बढ़ गई हैं
दिसंबर 2011 में हुई टीईटी परीक्षा में उत्तीर्ण बीएड, बीटीसी और मोअल्लिम-ए-उर्दू डिग्री धारकाें को नौकरी की आस बंध गई थी। कारण, शासन ने दिसंबर के अंतिम सप्ताह में नियुक्ति करने के आदेश दिए थे लेकिन अचानक विधान सभा चुनाव की अधिसूचना ने टीईटी उत्तीर्ण छात्राें के सपनाें पर पानी फेर दिया। अब नौकरी की आस लगाए टीईटी उत्तीर्ण छात्राें का भविष्य अधर में लटक गया है।
News : Amar Ujala ( 1.1.12)
Read more...

UPTET : Tension increases OR become teacher in New Year

नए साल में टीचर बनेंगे या टेंशन बढ़ेगी

(UPTET : Tension increases OR become teacher in New Year)

सहारनपुर। शिक्षक पात्रता परीक्षा देने के बाद हजारों अभ्यर्थी अपने टीचर बनने के सपने को लेकर असमंजस में हैं। उनके सामने सबसे बड़ी दुविधा यही है कि नए साल में वे टीचर बनेंगे या उनकी टेंशन और बढ़ेगी। इस हालात के बीच टीईटी के अभ्यर्थी नियुक्ति पाने की आस में आवेदन करते ही जा रहे हैं। दूसरी ओर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान इस इंतजार में हैं कि आवेदन प्रक्रिया के बाद नियुक्ति की स्थिति को लेकर शासन से कोई स्पष्ट दिशा निर्देश जल्द मिल जाए।डायट सूत्रों की माने तो जनवरी के पहले सप्ताह तक यदि टीईटी के बारे में आगे कोई निर्देश नहीं मिलते हैं तो संस्थान के माध्यम से ही बाकी प्रक्रिया के लिए मार्गदर्शन मांगा जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि फरवरी माह से तो विधानसभा चुनाव की हलचल और तेज हो जाएगी और तब कुछ भी कर पाना आसान न होगा। डायट पर आवेदनों की स्थिति यह है कि अभ्यर्थियों की संख्या 50 हजार से ऊपर पहुंच चुकी है।टीईटी के अभ्यर्थी अशोक सैनी, कुसुम, दीपक कुमार सहित अन्य का कहना है कि उन्हें तो खतरा इस बात का सता रहा है कि कहीं विधानसभा चुनाव के बाद नई सरकार इन नियुक्तियाें पर कोई नकारात्मक फैसला न ले ले। यदि ऐसा हुआ तो उनके सारे अरमानों पर पानी फिर सकता है। उन्होंने मांग उठाई कि शासन को भी जल्द ही यह स्पष्ट कर देना चाहिए कि आवेदनों के बाद नियुक्ति कब होंगी और चुनाव के बाद इसकी स्थिति किस तरह की होगी। इस बारे में डायट प्राचार्य संजय उपाध्याय का कहना है कि जब तक शासन से नए दिशा निर्देश नहीं आ जाते तब तक संस्थान के पास आवेदन फार्म लेने और उनकी फीडिंग कराने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने टीईटी पास कर ली है तो उन्हें आवेदन फार्म तो जमा करने ही चाहिएं।
News : Amar Ujala (1.12.11)
Read more...

UPTET : Teachers Gand nabbed, Who make pass TET failed candidates, Making forge makrks/marksheets UP

टीईटी में फेल अभ्यर्थियों को पास कराने वाले शिक्षकों के गिरोह का भंड़फोड़
(UPTET : Teachers Gang nabbed, Who make pass TET failed candidates, Making forge makrks/marksheets)

कानपुर। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में फेल हुए छात्रों को पास कराने और मेरिट में नंबर दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए वसूलने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया। शनिवार को आगरा से लखनऊ जा रहे पांच लोगों को रमाबाई नगर पुलिस ने कार चालक समेत गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से 87 लाख रुपए बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक लखनऊ में जहां रुपए पहुंचाना था, वे प्राथमिक स्कूल के दो शिक्षक हैं। पकड़े गए लोगों में भी दो शिक्षक ही हैं। टीईटी में पास कराने वाले इस गिरोह का खुलासा शनिवार शाम पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र दुबे ने किया। पत्रकार वार्ता में एसपी ने बताया कि आज दोपहर मेें उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि औरैया जिले की ओर से एक कार (यूपी 83 टी-2326) आ रही है। जिसमें एक गिरोह लाखों रुपए लेकर लखनऊ जा रहा है। मुखबिर ने इस गिरोह को संदिग्ध बताया था। एसपी के मुताबिक फौरन ही कई थानों की पुलिस को सतर्क कर हाइवे पर चेकिंग लगा दी गई तो अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में कोतवाल दिनेश त्रिपाठी और सीओ सदर सुभाषचंद्र शाक्य ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर गाड़ी को रोक लिया। बताया कि गाड़ी में बैठे रतन कुमार मिश्रा पुत्र स्व. कैलाश चंद्र निवासी छतसारी थाना अलीगंज (एटा), अमरेंद्र कुमार जायसवाल पुत्र काशी प्रसाद निवासी मठियापार थाना दुधरा (संत कबीर नगर), विनय सिंह सिकरवार पुत्र मलखान सिंह निवासी कुबेर गंज थाना हतिमादपुर (आगरा), देशराज परिहार पुत्र दर्शन सिंह निवासी मुटलई थाना डौकी (आगरा) को हिरासत में लिया गया। साथ ही गाड़ी चालक अशोक मिश्रा पुत्र योगेश मिश्रा निवासी याकूबगंज थाना शहावर (एटा) को हिरासत में लिया गया। इन सभी के कब्जे से दो बैग बरामद हुए हैं, जिनमें एक हजार और पांच सौ रुपए की गड्डियां भरी थीं। पूछताछ में पता चला कि आगरा और इसके आसपास के जिलों में टीईटी के प्रति अभ्यर्थियों से दो से ढाई लाख रुपए लिए गए थे। बैग में 87 लाख रुपए की बरामदगी हुई। बताया कि इन रुपयों को लखनऊ में बैठे दो लोगों तक पहुंचाना था। ये दो लोग औरैया जिले के दिबियापुर प्राथमिक पाठशाला में शिक्षक मनीष चतुर्वेदी और प्राथमिक पाठशाला, बदायूं में शिक्षक माधव सिंह हैं। इनकी गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस कर रही है। इन दोनों शिक्षकों के पकड़े जाने पर ही सही जानकारी मिल सकेगी। गिरोह में पकड़े गए रतन कुमार मिश्रा वृंदावन लॉ कालेज, मथुरा में अस्थाई शिक्षक है। उनके पास से 51 लाख रुपए बरामद हुए हैं। वहीं अमरेंद्र कुमार जायसवाल बीएड हैं, और खुद भी टीईटी परीक्षा दे चुके थे, इनके पास से 28 लाख रुपए जबकि विनय सिंह प्राथमिक विद्यालय, पाह, आगरा में शिक्षक है और इनके पास से 8 लाख रुपए मिले हैं। देशराज, विनय का चचेरा भाई है, और उसके कहने पर साथ चला आया था। इधर पुलिस अधीक्षक ने गुडवर्क होते ही कानपुर से आयकर विभाग के एक दल को बुला लिया। बताया गया कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाएगा। बरामद रुपयों को सीज कर सरकार के कोष में जमा कराया जाएगा। आयकर विभाग की टीम पता लगाएगी कि इतने रुपए से कहां से किसके पास आए। टीईटी अभ्यर्थियों ने की सीबीआई जांच की मांग ः टीईटी परीक्षा के परिणाम में कई बार हो चुके संशोधन और शनिवार को इस खुलासे पर कुछ अभ्यर्थियों ने शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों पर ही उंगली उठा दी है। अभ्यर्थियों ने मामले की लोकायुक्त और सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। घूस देने वाले अभ्यर्थियों की फंस सकती है गर्दन ः टीईटी परीक्षा के अभ्यर्थियों से लाखों रुपए घूस लेने वालों के साथ अब आयकर विभाग की जांच में वे अभ्यर्थी आ सकते हैं जिन्होंने गिरोह को रुपए उपलब्ध कराए थे। आयकर अधिकारियों ने कहा कि इस बड़े मामले की विस्तृत जांच होगी। इस दौरान सहायक आयकर निदेशक पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि इन रुपयों को सरकारी कोष में जमा करवाने के साथ ही गिरोह के लोगों के अलावा उन लोगों को सम्मन भेजा जाएगा, जिनसे यह रुपए लिए गए थे पकड़े गए लोगों से रुपयों के अर्जन का स्टेटमेंट लिया जाएगा। टीम के साथ आयकर निरीक्षक विपिन पांडे और आयकर निरीक्षक विवेक सिंह भी आए थे।
News : Amar Ujala (1.1.12)

Read more...

Happy New Year 2012 - This year 2012, Heavy recruitments in Banking, Defence/Central Security Forces/ Education Sector (to implement RTI)

Happy New Year 2012 To All
नया साल खोलेगा भर्तिओं/ नोकरीओं का पिटारा
नया साल ले कर आया है नोकरीओं की सोगात  -
बैंकिंग सेक्टर खोलेगा लाखों लोगों के लिए नोकरीओं की द्वार
केंद्रीय सशस्त्र बल देगा लाखों को नोकरी
शिक्षा क्षेत्र में  लाखों  नोकरियाँ
आर्मी करेगी जवानों की बड़ी भर्ती (चीन की सीमा से लगे स्थानों पर )

This year 2012, Heavy recruitments in Banking, Defence/Central Security Forces/ Education Sector (to implement RTI)
Read more...