RAIL BUDGET INDIA HIGHLIGHTS
Rail Budget - किराये में बढ़ोतरी नहीं, टिकट पर लगेगा सरचार्ज
IMPORTANT NEWS FOR JOB SEEKING CANDIDATES - - 1.5 लाख खाली पदों को भरने के लिए 60 शहरों में एक्जाम.
रेल मंत्री ने बजट में नए रेल कारखानों के साथ ही कुछ और महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी किए जो इस प्रकार हैं:
- पालाकाड केरल में नई कोच फैक्ट्री लगाने का प्रस्ताव.
- सोनीपत में कोच मैन्युफैक्चिरिंग इकाई निर्माण का प्रस्ताव.
- रोजगार बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय इस्पात निगम के साथ रायबरेली में परियोजना लगाने के लिए एमओयू साइन.
- 9000 करोड़ रुपये बंदरगाहों को नेटवर्क से जोड़ने के लिए प्रस्तावित.
- रेल स्टेशन विकास प्राधिकरण के लिए 1000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव.
- रेलवे के स्टोर डिपो में पड़े स्क्रैप बेचकर इससे 4500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य.
- रायबरेली में एक और फैक्ट्री (इस्पात निगम के साथ व्हील फैक्ट्री) का प्रस्ताव.
- 1.5 लाख खाली पदों को भरने के लिए 60 शहरों में एक्जाम.
- रेलवे एनर्जी मैनेजमेंट कंपनी स्थापित होगी, सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ाया जाएगा.
- कैटरिंग में प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.
- रेलवे के 14 लाख कर्मचारी के लिए भी कुछ प्रस्ताव.
- उड़ीसा के कालाहाड़ी में मालडिब्बा बनाने का कारखाना लगेगाः पवन बंसल.
- केरल में नई कोच फैक्ट्री लगेगीः पवन बंसल.
- नागपुर में इलेक्ट्रॉनिक तकनीक सेंटर खुलेगाः पवन बंसल.
- बंदरगाहों को रेलवे से जोड़ने के लिए 9000 करोड़ः रेल मंत्री
- लोहे के खदानों को रेलवे से जोड़ने के लिए 800 करोड़ः रेल मंत्री.
- रेल का कचरा बेचकर 4500 करोड़ जुटाने का लक्ष्यः रेल मंत्री.
- राजीव गांधी खेल रत्न विजेताओं को रेलवे पास मिलेगाः रेल मंत्री
- रेल मंत्री ने कहा, पैसा बचाना ही पैसा कमाना है.
- रेलवे में फिजूलखर्ची की इजाजत नहीं होगीः रेल मंत्री
सिंगल वीमन रेलवे इम्पलाइ को सुरक्षा आदि की वयवस्था दी जाएगी और हास्टल बनाया जाएगा। ये व्यवस्था सभी रेल मंडलों में होगी। कमजोर वर्गों के लिए पहले से खाली 47 हजार पदों को भरा जाएगा। 25 जगहों पर युवाओं के रेल से जुड़े कामों के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। नागपुर में मल्टी डिसिप्लनरी ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाएगा। सिंकदाराबाद में भारतीय रेल वित्त प्रबंधन संस्थान बनाया जाएगा। हर साल 5 फेलोशिफ उन लोगो को दी जाएगी जो रेलवे के कामकाज को स्टडी करेंगे।रेलवे टेरी में बेंच स्थापित करेगी ताकि कार्बन फुट प्रिंट घटाने का काम किया जा सके। राजीव गांधी खेल रत्न और ध्यानचंद पुरस्कार वाले खिलाड़ियों को रेल पास दिया जाएगा
शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस में और भी सुविधाओं की मांग हो रही है। इसके हिसाब से डिब्बे लगाए जाएंगे जिनका नाम अनुभूति होगा और इस सुविधा के लिए किराए भी भिन्न होंगे। आधार स्कीम का इस्तेमाल रेलवे में किया जाएगा। इस कलैंडर के अंत में सरल उपयोग के लिए ई टिकट का प्रयोग करने जा रहे हैं। 7 हजार 200 टिकट सपोर्ट किए जाते हैं, हालांकि फिलहाल ये करीब 2 हजार टिकट ही सपोर्ट किए जाते हैं