/* remove this */

Saturday, March 9, 2013

UP LT GRADE SELECTION - PG DEGREE ISSUE

UP LT GRADE SELECTION - PG DEGREE ISSUE


विवाद का विषय 

पी जी आर्ट्स में और सलेक्शन साइंस के टीचर पर पी 

जी आर्ट्स के क्वालिटी पॉइंट्स से 


एल टी ग्रेड की भर्ती - फिलहाल  पी जी डिग्री के पॉइंट्स वालों को नहीं मिलेगा नियुक्ति पत्र 




HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

Court No. 30

Civil Misc. Writ Petition No. 6333 of 2013
Ravindra Babu Shriwas & Ors. Vs. State of U.P. & Anr.
With

Civil Misc. Writ Petition No. 6835 of 2013
Gaurav Tiwari & Ors. Vs. State of U.P. & Ors.
With

Civil Misc. Writ Petition No. 8847 of 2013
Ashutosh Sharma Vs. State of U.P. & Anr.
With

Civil Misc. Writ Petition No. 52188 of 2012
Km. Neelam Singh Vs. State of U.P. & Ors.
With

Civil Misc. Writ Petition No. 34343 of 2011
Pratibha Singh & Ors. Vs. State of U.P. & Anr.
With

Civil Misc. Writ Petition No. 34698 of 2011
Smt. Madhuri Devi & Anr. Vs. State of U.P. & Ors.

*****

Hon'ble A.P. Sahi,J.

These batch of writ petitions relate to an issue that was earlier raised in writ petition no. 34698 of 2011 and has again been raised in the other writ petitions which has been noted in the order passed in writ petition no. 6333 of 2013 on 8.2.2013.
  The dispute in short relates to the award of quality point marks as against the possession of a post graduate degree as per Rule 15(2) read with Appendix - D of the Uttar Pradesh, Subordinate Educational Service Rules, 1983.

The rules read with the appendix make a provision that a candidate has to be awarded quality point marks in accordance with the calculation given in the said appendix and if a candidate possesses a post graduate decree for appointment against Trained Graduate Teaching Post, then for first division marks fifteen quality point marks will be awarded, for second division, ten quality point marks will be awarded and for third division, five additional marks will be awarded.

The petitioners in all these writ petitions contend that this award of a post graduate degree weightage should be in respect of the subject concerned for which the selection is being made and not in any other subject. For illustration, if the selection is being made of a science teacher and he has subsequently obtained a post graduate degree in Arts then the same should not be counted for the purpose of weightage.

The learned Standing Counsel for the State had been granted time to file a counter affidavit whereafter the learned Additional Advocate General, Sri C.B. Yadav had appeared and had made a request that the matter be adjourned to enable him to obtain instructions in the matter.

^

Sri C.B. Yadav however inspite of these instructions which clearly indicate that the selections are being held as per Rules contends that if the argument of the petitioners is accepted then the court can proceed to correlate the possession of the post graduation degree to the subjects which have been mentioned in the qualification at the graduation level to be possessed by the candidate.

Learned counsel for the petitioners have not been able to counter this position taken by Sri C.B. Yadav and to the mind of the court the same also appears to be reasonable that the post graduation degree should be correlated to any of the subjects of the candidate for the post in question at the bachelors level, for example, if the requirement at the graduate level is of a bachelors degree in History, Geography, Political Science or Economics for the post of an Assistant Teacher General (History, Geography, Civics, Economics) then the post graduation degree should relate to any of the said four subjects. Similarly, even in the case of Science subject if the requirement is of a bachelors degree with Physics, Chemistry, Mathematics or Biology then in that event a post graduation degree in Arts will not be a degree against which quality point marks could be awarded under the Appendix - D. This being the position, the matter could have been disposed of with the aforesaid interpretation in relation to the possession of a post graduation degree for the purpose of quality point marks as per Rule 15, but in the meantime during the pendency of these writ petitions, it is informed that some selections have been finalized and candidates have joined on the basis of the selections held. At this juncture it may be relevant to point out that even with regard to previous years selection the order passed by the Court was clearly to the effect that any selections made shall be subject to the result of the writ petition against the advertisement then issued.

In the instant cases of the year 2013 a similar order has been passed on 8.2.2013. Accordingly, it would be appropriate that the State files an affidavit indicating as to the results which have been declared and appointments were made prior to passing of the interim order dated 8.2.2013 alongwith the names of the candidates alongwith their place of posting. It is further provided that the said affidavit shall be filed within a week.

The respondents shall in the light of what has been stated above shall now not proceed to issue any letter of appointment to a candidate who has been extended the benefit of quality point marks on the basis of a post graduate degree other than the subjects at the graduate level until further orders of the court.

Put up on Tuesday next.

A copy of the order may be given to the learned Standing Counsel, Sri Upendra Singh free of charges for communicating it to the authority within 24 hours.

Order date: 5.3.2013
Sahu

Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2419133


Read more...

UPTET : अब वृहद पीठ सुनेगी बीएड अभ्यर्थियों का मामला


UPTET : अब वृहद पीठ सुनेगी बीएड अभ्यर्थियों का मामला
गैर टीईटी बीएड को सहायक अध्यापक बनाने पर नए सिरे से होगी सुनवाई

प्रभाकर सिंह केस में खंडपीठ के आदेश से एकल न्यायपीठ असहमत

TET is COMPULSORY OR NOT, 3 JUDGES BENCH WILL HEAR THIS CASE.
Recently contempt (Avmanna Case) is imposed on Senior Officers/ Secretary of UP of not implementing Double Bench Allahabad HC order in this regard.

Without TET, teacher selection process again face problem as at many places NCTE specifies TET is MANDATORY to become teacher, And all over INDIA, TET qualification is MUST to become teacher and due to this many states conducted TET (Teacher Eligibility Test) Exam e.g. Bihar, Rajasthan, West Bengal etc.


इलाहाबाद। बिना टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्री धारकोें को भी सहायक अध्यापक चयन प्रक्रिया में शामिल करने का मामला एक बार फिर खटाई में पड़ गया है। इस मामले पर प्रभाकर सिंह केस में दिए हाईकोर्ट की खंडपीठ के फैसले को वृहद पीठ को संदर्भित कर दिया गया है। अब तीन न्यायाधीश की पीठ नए सिरे से पूरे मामले पर विचार करने के बाद फैसला सुनाएगी।
प्रदेश सरकार द्वारा बिना टीईटी उत्तीर्ण कई बीएड डिग्री धारकोें का अभ्यर्थन रद किए जाने के बाद शिवकुमार शर्मा, यतींद्र कुमार त्रिपाठी आदि ने याचिका दाखिल की थी। इनका कहना था कि खंडपीठ के निर्णय के बावजूद प्रदेश सरकार ने उनका अभ्यर्थन नहीं माना। ऐसी स्थिति में सरकार को निर्देश दिया जाए। मामले की सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति एपी साही ने कहा मेरी समझ से टीईटी सभी के लिए अनिवार्य है। ऐसी स्थिति में उन्होंने खंडपीठ के फैसले से असहमति जताते हुए मामले को वृहद पीठ को संदर्भित किया। अब मुख्य न्यायाधीश इस मामले की सुनवाई के लिए तीन जजों की पीठ गठित करेेंगे।
उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट ने 11 नवंबर 2011 को टीईटी की अनिवार्यता समाप्त करने को लेकर दाखिल सैकड़ों याचिकाओं को खारिज करते हुए सहायक अध्यापक भर्ती में टीईटी सभी के लिए अनिवार्य बताया था। इस फैसले के खिलाफ अपील दाखिल की गई। अपील भी खारिज कर दी गई परंतु खंडपीठ ने कहा कि एनसीटीई की अधिसूचना के मुताबिक सहायक अध्यापक भर्ती के लिए अनिवार्य अर्हता के अंतर्गत ही बीएड डिग्री धारकोें को इससे छूट दी गई है। इसलिए बीएड डिग्री धारी अभ्यर्थियों को जो टीईटी उत्तीर्ण नहीं हैं प्रवेश प्रक्रिया में शामिल कर लिया जाए। खंडपीठ ने बीएड डिग्री धारकों को मौका देने का निर्देश दिया था। इस आदेश का पालन नहीं होने पर दाखिल अवमानना याचिका पर बेसिक शिक्षा सचिव को नोटिस भी जारी किया जा चुका है



News Source : AMAR UJALA / अमर उजाला  (9.3.2013)

Read more...

Friday, March 8, 2013

UPTET : Next Date of Hearing on 11th March 2013

UPTET : Next Date of Hearing on 11th March 2013

UTTAR PRADESH TEACHER ELIGIBILITY TEST

Next Date 11 March Frîends Monday ki date mili hai..Monday ko Hearing Court no 33 me Harkauli ji ki Bench me Hogi..Sambhavtah Monday Ko Rejoinder Tet Advocates Dwara Dakhil Kar diya jayega.Rejoinder Dakhil hote hi Hearing Rejoinder par start ho jayegi..agar usme Kuch mudde naye Nikalte Hain ya Court ko kuch aur Documents ki jarurat Padti hai Final decision Dene ke liye To Maximum Date 1-2 Extend Ho Sakti hai..Warna Most Probabily Final Decision Next week me Hone Ki puri ummed Hai...!!

***********************
Neelesh Purohit
सोमवार को कोर्ट न॰33 मेँ अपने SLP की सुनवाई होगा
स्टे जारी रहेगा 
हरकौली खिलाएगेँ होली
जय टी॰ ई॰ टी
********************
Rammehar Maan
NAMASKAR, MERE SABHI TET MERIT SUPORTER FRIENDS.AAJ KI LATEST COURT NEWS.NEXT DATE 8 MARCH 13. STAY CONTINIOU.CASE TAKE NAHI HUA.AAJ BHI REJOINDER JAMA NAHI KARAYA GAYA. THANKS

Read more...

UPTET : 'टीईटी ऐसी बला जो हम सबको परेशान किये है'


UPTET : 'टीईटी ऐसी बला जो हम सबको परेशान किये है'

***************************  

ब्लॉग संपादक की कलम से -
टीईटी  शिक्षा की गुणवत्ता के लिए बनाया गया है न की किसी को परेशान करने के लिए 

अगर हम इसका सकारात्मक पक्ष देखेंगे तो हम पाएंगे कि गुणवत्ता परक शिक्षा देने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है ।
कल मेने  पढा कि शक्ति यादव नाम की लडकी ने टी ई टी में अच्छे अंक लाने के बाद भी नियुक्ति में होने वाली देरी से 
आत्म हत्या कर ली , आखिर उसका क्या कसूर 

जिन लोगो ने यू पी टी ई टी परीक्षा में मेहनत से अच्छे मार्क्स प्राप्त किए , उनका क्या दोष 
***********************

See News Published in Jagran -



-विधान परिषद में छलका नेता सदन का दर्द

जागरण ब्यूरो, लखनऊ : कक्षा एक से आठ तक में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अनिवार्य की गई अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को लेकर विधान परिषद में नेता सदन अहमद हसन का दर्द गुरुवार को छलक गया। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारी हमें टीईटी के नाम पर धमकाते हैं। यह एक ऐसी बला है जो हम सबको परेशान किये हुए है।'

हुआ यूं कि शून्यकाल के दौरान शिक्षक दल के ओम प्रकाश शर्मा व सुरेश त्रिपाठी ने कार्यस्थगन प्रस्ताव के तहत सदन को अवगत कराया कि 2007-08 में विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 88000 अभ्यर्थियों में से पांच प्रतिशत की परिषदीय स्कूलों में नियुक्ति नहीं हो पा रही है क्योंकि इन अभ्यर्थियों ने टीईटी उत्तीर्ण नहीं किया है। इस पर नेता सदन ने कहा कि प्रकरण में बेसिक शिक्षा निदेशक से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट मिलने पर कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कांग्रेस के नसीब पठान यदि मदद करें तो केंद्र में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार शिक्षकों की भर्ती में टीईटी से छूट दे सकती है।

इससे पहले टीईटी का मुद्दा प्रश्नकाल के दौरान भी उठा। भाजपा के हृदय नारायण दीक्षित ने बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी से पूछा क्या मोअल्लिम-ए-उर्दू उपाधिधारकों को परिषदीय स्कूलों में शिक्षक नियुक्त करने की कोई प्रक्रिया चल रही है? जवाब में बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि 1997 से पहले मोअल्लिम-ए-उर्दू उपाधिधारकों को शिक्षक नियुक्त करने की प्रक्रिया विचाराधीन है लेकिन इसमें टीईटी बाधा बन रही है। मोअल्लिम-ए-उर्दू उपाधिधारक टीईटी से छूट दिये जाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया इस प्रकरण पर विचार करने के लिए उन्होंने 14 मार्च को अफसरों की बैठक बुलायी है


News Source : Jagran (Updated on: Thu, 07 Mar 2013 07:58 PM (IST))
*************************************************

ब्लॉग संपादक की कलम से -
टीईटी  शिक्षा की गुणवत्ता के लिए बनाया गया है न की किसी को परेशान करने के लिए 

अगर हम इसका सकारात्मक पक्ष देखेंगे तो हम पाएंगे कि गुणवत्ता परक शिक्षा देने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है ।
कल मेने  पढा कि शक्ति यादव नाम की लडकी ने टी ई टी में अच्छे अंक लाने के बाद भी नियुक्ति में होने वाली देरी से 
आत्म हत्या कर ली , आखिर उसका क्या कसूर 

जिन लोगो ने यू पी टी ई टी परीक्षा में मेहनत से अच्छे मार्क्स प्राप्त किए , उनका क्या दोष 


Read more...

Thursday, March 7, 2013

UPTET : यू पी टी ई टी अभ्यर्थीयों के दिलों को झकझोरने वाली घटना


UPTET : यू पी टी ई टी अभ्यर्थीयों के दिलों को झकझोरने वाली घटना 

आज यू पी टी ई टी अभ्यर्थीयों के दिलों को झकझोरने वाली घटना सुनी गयी ।
काफी सारे अभ्यर्थी अवसाद ग्रस्त चल रहे हैं 

देखीये क्या है खबर -


****************************

नौकरी संग शादी भी टली आहत छात्रा ने दी जान

कानपुर। टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) मामले की कोर्ट में लगातार तारीखें बढ़ने और इस कारण शादी भी आगे बढ़ने से आहत एक छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी।

उस्मानपुर नौबस्ता निवासी बंशराज यादव तंबाकू का व्यापार करते हैं। उनकी 26 वर्षीय पुत्री शक्ति बीएड और टीईटी की परीक्षा पास कर चुकी थी। लेकिन टीईटी का मामला कोर्ट में पहुंचने से शिक्षिका के पद पर उसकी नियुक्ति लटक गई थी। इससे वह परेशान थी। उधर, नौकरी न मिलने के कारण शादी की तारीख भी आगे टल गई थी। इसे लेकर सका तनाव और बढ़ गया था। बुधवार सुबह शक्ति ने कमरा बंद कर पंखे के कुंडे से फांसी लगा ली। मां ललिता देवी ने बेटी को फंदे पर लटका देख शोर मचाया। दरवाजा तोड़कर परिजनों पड़ोसियों की मदद से शव को फंदे से उतारा और हैलट अस्पताल ले भागे, पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्रा चार बहनों में सबसे बड़ी थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पिता के मुताबिक टीईटी में अच्छे अंक आने के बाद भी मामला कोर्ट में होने से बेटी परेशान थी। उसकी शादी की तारीख भी आगे बढ़ गई थी। शक्ति शिव-पार्वती के विवाह के दिन शिवरात्रि को शादी करना चाहती थी


News Source : Jagran ( Thu, 07 Mar 2013 11:00 AM (IST)) /http://www.jagran.com/news/national-students-suicide-in-kanpur-10194693.html
*****************************************
पिता के मुताबिक टीईटी में अच्छे अंक आने के बाद भी मामला कोर्ट में होने से बेटी परेशान थी। उसकी शादी की तारीख भी आगे बढ़ गई थी
***************************************

Recently it is heard that some more candidates also taken this step. Please note that suicide is NOT a solution. Ups and Downs comes in LIFE, therefore put your best to effort to get success and struggle for your career/life. Think about your family/parents and future. There are many opportunities in life , which will make you success with a good path.



Read more...

Shiksha Mitra News : शिक्षा मित्रों की परीक्षा में जमकर नकल


Shiksha Mitra News : शिक्षा मित्रों की परीक्षा में जमकर नकल

अछनेरा: द्वितीय बैच में बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षा मित्रों के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान जमकर नकल का खेल चला। हालात ये थे कि शिक्षा मित्र खुले में किताब रखकर न सिर्फ नकल कर रहे थे, बल्कि एक दूसरे की मदद भी ले रहे थे।

अछनेरा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को हुई परीक्षा के दौरान जमकर नकल की गई। परीक्षा देने आए 128 शिक्षा मित्रों में से अधिकांश के पास परीक्षा से संबंधित किताबें थीं। वे खुले में नकल कर प्रश्न पत्र हल कर रहे थे। बताया जाता है कि ड्यूटी पर तैनात पांच शिक्षा कर्मियों में से सिर्फ एक ही तैनात था। पता करने पर बताया गया कि परीक्षा के बारे में किसी को पता ही नहीं है। शासन द्वारा शिक्षामित्रों को शिक्षक का दर्जा दिए जाने की मंशा के तहत गुरुजनों द्वारा इस तरह नकल करके पास होने के तरीके से सब हैरान हैं। लोगों में चर्चा है कि वे आगे चलकर बच्चों को क्या पढ़ा पाएंगे



News Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/agra-city-10193476.html / Jagran (06.3.2013)
**********************************
One side TET exam is facing blame of cheating even though candidates having OMR copy of examination and other side this happens. When teacher themselves do such cheating then what they will teach to children.

However it doesn't mean that other Shiksha Mitra are also of same type, many of them are doing work but TET exam inducted for quality in education and we should not ignore it.

Read more...

UPTET : टीईटी के पैसों का नहीं मिल रहा हिसाब


UPTET : टीईटी के पैसों का नहीं मिल रहा हिसाब

लखनऊ (ब्यूरो)। टीईटी के फार्मों की बिक्री से आए पैसों का हिसाब नहीं मिल पा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग अब वित्त विभाग से इसकी विशेष ऑडिट कराने की तैयारी कर रहा है, ताकि पैसे कहां गए इसका पता लगा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
नवंबर 2011 में टीईटी आयोजित कराई गई थी। 11,53,155 अभ्यर्थियों ने फार्म भरे। जानकारों की मानें तो टीईटी फार्म भरने से माध्यमिक शिक्षा विभाग को 64 करोड़ रुपये मिले। परीक्षा कराने के लिए प्रत्येक मंडलों को 30 से 32 लाख रुपये दिए गए। रिजल्ट तैयार करने वाली कंप्यूटर कंपनी को 5 करोड़ रुपये के आसपास दिए गए। बाकी पैसे कहां खर्च किए गए पता नहीं चल पा रहा है और न ही माध्यमिक शिक्षा परिषद इसका हिसाब बेसिक शिक्षा विभाग को दे पा रहा है। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद के निदेशक को कई बार पत्र लिख चुके हैं। सूत्रों के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग ने तय किया है कि टीईटी के पैसों की विशेष ऑडिट करा ली जाए, ताकि पैसे के बारे में जानकारी मिल सके। यह भी बताया जा रहा है कि हिसाब न मिलने पर तत्कालीन माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव प्रभा त्रिपाठी के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है



News Source : Amar Ujala (7.3.2013)
*********************************************
What Blog Editor thinks -
In these days electronic system is so fast that you can check each transaction details in bank, so any inquiry can reveal all such details.

Read more...

Wednesday, March 6, 2013

UPTET : यूपीटीईटी परीक्षा कि क्या है सच्चाई


UPTET : यूपीटीईटी परीक्षा कि क्या है सच्चाई 


आजकल बहुत से केंडीडेट यूपीटीईटी परीक्षा के बारे मैं  धांधली धांधली कहते हुए नजर आते हैं 
मगर ये भी सामने आया है कि यूपीटीईटी परीक्षा मैं काफी सारे केंडीडेट के 100 से कम मार्क्स हैं और 
गुणांक बेहद अच्छा ।
तो क्या ऐसे केंडीडेट ने परीक्षा में कम मार्क्स के लीए पैसे दीये थे ।
आखिर ऐसे कोन  से कोलेज , यूनिवर्सिटी हैं जहां से अभ्यर्थीयों को अच्छे अंक मिले हैं ।

यूपीटीईटी परीक्षा में मेहनती अभ्यर्थीयों का क्या दोष ??

और अगर धांधली वास्तव में किसी केंडीडेट / केंडीडेटस ने की है तो ऐसे केंडीडेटस पर कानूनी कार्यवाही  हुए 
भर्ती से बाहर कर देना चाहिए (परन्तु आज भी लोगो को एक भी केंडीडेट का नाम नहीं पता जिसने पैसे देकर नंबर बद्वाये हैं )
 और धांधली सुधार योग्य न होने पर एक परीक्षा दोबारा से कराई जा सकती है ।

मगर इस पर बहुत से लोगो का कहना है कि इस बात की गारंटी  कोन  लेगा कि परीक्षा 100% शुद्धता से संपन्न होगी

यू पी टी ई टी परीक्षा में गलत प्रश्नों के फायदे से काफी सारे अभ्यर्थीयों को टी ई टी पात्रता भी हासिल हुई  परन्तु  न्यूज़ 
पेपर में कुछ समय पहले इसको अनियमितता बताया गया था ।
इस अनियमतता में मेहनती छात्र का क्या दोष ??
अगर अनियमतता दूर करनी है तो भी टी ई टी मेरिट से भर्ती सही विकल्प है क्योंकि गलत प्रश्नों का फायदा सभी अभ्यर्थीयों को मिला था 


टी ई टी (प्राइमरी)  परीक्षा एन सी टी ई के निर्धारित मानकों के अनुरूप एक विशेष परीक्षा थी जो की प्राइमरी शिक्षकों को चुनने के  लिए बनी थी और एन सी टी ई ने साफ़ साफ़ शब्दों में इसकी वेटेज लेने को लिखा था  न कि किसी अकादमिक परीक्षा के अंको को ।
नोट - अकादमिक परीक्षा के अंकों को भी भर्ती में उपयोग मैं लिया जा सकता है परन्तु एन सी टी ई गाइड लाइन मैं इसके वेटेज का कोई उल्लेख नहीं है 
इसके अंको को भी चयन मैं इस्तेमाल किया जा सकता है परन्तु भर्ती का आधार तय होने का बाद , और परीक्षा आदि होने का बाद , जिसने मेहनत से टी ई टी परीक्षा मैं अंक पाए उसका क्या दोष क्योंकि उसको तो नोकरी इन्ही अंको के आधार पर मिलने जा रही थी 

सबसे महत्वपूर्ण बात है कि यहाँ प्राइमरी शिक्षकों का चुनाव होना है न की किसी साइंटिस्ट /इंजिनियर /विषय विशेषज्ञ का और टी ई टी (प्राइमरी) परीक्षा प्राइमरी शिक्षकों को चुनने के लिए योग्यता मापन थी ।
जिस प्रकार बैंक क्लर्क के लिए क्लेरिकल एप्टीत्युड परीक्षा होती है , आफिसर्स के लिये अलग एप्टीत्युड परीक्षा होती है उसी प्रकार टी ई टी (प्राइमरी) परीक्षा प्राइमरी शिक्षकों को चुनने के लिए एप्टीत्युड परीक्षा है


मुझे लगता है कि अगर ये मामला देश की सर्वोच्च अदालत में जाता है - 
तो उसका मत तो यही होगा कि अगर परीक्षा में धांधली है तो धांधली वालों को बाहर किया जाये 
 और अगर धांधली हटाई नहीं जा सकती तो परीक्षा उन्ही अभ्यर्थीयों की दोबारा से आयोजित की जाये ।
आखिर धांधली मैं ईमानदार अभ्यर्थी (जिसने मेहनत से मार्क्स प्राप्त किये) का क्या दोष ??




Read more...

UPTET : सचिव बेसिक शिक्षा को अवमानना का नोटिस

UPTET : सचिव बेसिक शिक्षा को अवमानना का नोटिस

गैर टीईटी अभ्यर्थियों के मामले में खंडपीठ के आदेश की अवहेलना का आरोप

इलाहाबाद(ब्यूरो)। गैर टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों को भी सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने के आदेश का पालन न करने पर हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा सचिव और अन्य अधिकारियोें को अवमानना का नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने कहा है कि जवाब न देने पर दोषीजनों पर आरोप तय किए जाएंगे। यह आदेश न्यायमूर्ति डीपी सिंह ने विश्वनाथ प्रताप सिंह की ओर से दाखिल अवमानना याचिका पर दिया है।
अदालत ने इस दौरान आदेश के पालन का एक और मौका अधिकारियों को दिया है। एक माह में यदि वह आदेश का पालन नहीं करते हैं तो उनको न्यायालय में हलफनामा दाखिल कर कारण बताना होगा। यदि आदेश का पालन और हलफनामा दोनों नहीं दाखिल किया जाता है तो अधिकारियों को अदालत में स्वयं उपस्थित होना होगा। 16 जनवरी 2013 को खंडपीठ ने आदेश पारित किया था कि बिना टीईटी उत्तीर्ण किए बीएड पास अभ्यर्थियों को भी सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाए



News Source : Amar Ujala (6.3.2013)
****************************************
NOTE - Today is another important hearing in Allahabad Highcourt DB in the bench of Hon'ble Justice Harkoli and Justice Manoj Mishra regarding 72825 posts of Old Advertisement.
And due to this stay happens on new advertisement.

Read more...

Tuesday, March 5, 2013

UPTET : 72825 Teachers Recruitment Hearing in Allahabad HC on tomorrow (6th March 2013)

UPTET : 72825 Teachers Recruitment Hearing in Allahabad HC on tomorrow (6th March 2013)



Additional Cause List
06/03/2013
COURT NO.33
HON'BLE MR. JUSTICE SUSHIL HARKAULI
HON'BLE MR. JUSTICE MANOJ MISRA
SPECIAL APPEAL
5. DF 150/2013 NAVIN SRIVASTAVA AND OTHERS ABHISHEK SRIVASTAVA
SHASHI NANDAN
Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.
C.B.YADAV
BHANU PRATAP SINGH
WITH SPLA- 149/2013 SUJEET SINGH AND OTHERS NAVIN KUMAR SHARMA
SHAILENDRA
Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.
WITH SPLA- 152/2013 RAJEEV KUMAR YADAV SADANAND MISHRA
SEEMANT SINGH
Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.
SHYAM KRISHNA GUPTA
WITH SPLA- 159/2013 ANIL KUMAR AND OTHERS SIDDHARTH KHARE
ASHOK KHARE
Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.
A.K. YADAV
WITH SPLA- 161/2013 ALOK SINGH AND OTHERS ABHISHEK SRIVASTASVA
Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.
A.K. YADAV
R.A. AKHTAR
WITH SPLA- 205/2013 AMAR NATH YADAV AND OTHERS PANKAJ LAL
INDRA RAJ SINGH
Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.
MRIGRAJ SINGH
B.P. SINGH
S. NADEEM AHMAD
WITH SPLA- 206/2013 YAJUVENDRA SINGH CHANDDEL AND KSHETRESH CHANDRA SHUKLA
-ANOTHER
Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.
R.A. AKHTAR
WITH SPLA- 220/2013 AMITESHWARI DUBEY AND OTHERS MANOJ KUMAR DUBEY
Vs. STATE OF U.P. THRU' SECRY. C.S.C.
- BASIC EDUCATION LOK. AND ORS. A.K. YADAV
R.A. AKHTAR
WITH SPLA- 248/2013 UMA SHANKER PATEL AND OTHERS NAVIN KUMAR SHARMA
Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.
R.A. AKHTAR
A.K. YADAV
WITH SPLA- 249/2013 DEVESH KUMAR AND OTHERS NAVIN KUMAR SHARMA
Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.
MRIGRAJ SINGH
R.A. AKHTA R
WITH SPLA- 246/2013 PRIYANKA BHASKAR AND OTHERS VIJAY SHANKAR TRIPATHI
VINOD SHANKAR TRIPATHI
Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.
RAM CHANDRA SINGH
WITH SPLA- 261/2013 SANJAY KUMAR AND OTHERS HEMANT KUMAR RAI
Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.
R.B. PRADHAN
WITH SPLA- 262/2013 SANJAY KUMAR AND OTHERS HEMANT KUMAR RAI
Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.
WITH SPLA- 264/2013 RAMA TRIPATHI AND OTHERS HEMANT KUMAR RAI
Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.
WITH SPLA- 265/2013 NAGENDRA KUMAR YADAV AND OTHER NAVIN KUMAR SHARMA
-S
Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.
R.A. AKHTAR
SANJAY CHATURVEDI
WITH SPLA- 266/2013 HARVENDRA SINGH AND OTHERS NAVIN KUMAR SHARMA
Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.
R.A. AKHTAR
Y.S. BOHAR
WITH SPLA- 268/2013 RAJIV KUMAR SRIVASTAVA AND OTH NAVIN KUMAR SHARMA
-ERS
Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.
R.A. AKHTAR
B.P. SINGH
WITH SPLA- 244/2012 DR. PRASHANT KUMAR DUBEY ALOK MISHRA
Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.
WITH SPLA- 307/2013 VINEET KUMAR SINGH AND OTHERS JAGDISH PATHAK
Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.
A.K. YADAV
WITH SPLAD-200/2013 RAJPAL SINGH AND OTHERS MURTUZA ALI
Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.
AYANK MISHRA
R.A. AKHTAR
SHYAM KRISHNA GUPTA
WITH SPLA- 333/2013 SATENDRA SINGH AND OTHERS R.K. MISHRA
G.K. MISHRA
Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.
H.K. YADAV
ILLEGIBLE
WITH SPLAD-227/2013 PRAVEEN KUMAR IRSHAD ALI
Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.
SHYAM KRISHNA GUPTA
WITH SPLAD-228/2013 MAHENDRA KUMAR VERMA AND OTHER VIJAY CHAURASIA
-S
Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.
WITH SPLAD-237/2013 SHIV KUMAR PATHAK AND OTHERS V.K. SINGH
G.K. SINGH
Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.
A.K. YADAV



Read more...

UPTET : टीईटी प्रकरण में अधिकारियों के खिलाफ आरोपपत्र की चेतावनी...........


UPTET : टीईटी प्रकरण में अधिकारियों के खिलाफ आरोपपत्र की चेतावनी...........

Court gave one month time for implementation of new advertisement along with reply by 24th April 2013 else charges may be framed on concerned authorities.



 इलाहाबाद : बेसिक शिक्षकों की भर्ती के मामले की सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को कहा कि प्रथमदृष्टया इस प्रकरण में आदेशों की अवहेलना प्रतीत होती है। कोर्ट ने सख्त कदम उठाते हुए अधिकारियों को आदेश के अनुपालन के लिए एक माह का समय दिया है। साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि ऐसा न होने पर आरोप पत्र तैयार किया जाएगा। मामले की अगली तिथि 24 अप्रैल निर्धारित की गई है। इस तिथि को अधिकारियों से जवाबी हलफनामा भी मांगा गया है

विश्वनाथ प्रताप सिंह की ओर से दाखिल अवमानना याचिका की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति डीपी सिंह ने यह आदेश सुनाया। याचिका में कोर्ट के उस आदेश की अवहेलना किए जाने की बात कही गई थी जिसमें बीए-बीएससी, बीएड अभ्यर्थियों को भी भर्ती में शामिल करने के लिए कहा गया था। मंगलवार को याची का पक्ष रखते हुए अधिवक्ता आशीष त्रिपाठी ने कोर्ट के संज्ञान में यह तथ्य रखा कि बेसिक शिक्षा विभाग ने अभी तक भूल-सुधार नहीं प्रकाशित किया है और वेबसाइट भी नहीं शुरू की गई है। गौरतलब है कि अदालत भूल-सुधार प्रकाशित करने और वेबसाइट शुरू करने का आदेश पूर्व में ही दे चुकी है

उल्लेखनीय है कि गत 16 जनवरी को अदालत ने बीए, बीएससी के साथ बीएड उत्तीर्ण अभ्यर्थियों भर्ती में शामिल करने का निर्देश दिया था। इसके लिए 15 दिन की समय सीमा निश्चित की गई थी। आदेश का अनुपालन न होने पर यह अवमानना याचिका दायर की गई है


News Source : जागरण Jagran (5.3.2013)
*****************************************************
See, What court said -
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD 

?Court No. - 40 

Case :- CONTEMPT APPLICATION (CIVIL) No. - 910 of 2013 

Petitioner :- Bishwanath Pratap Singh 
Respondent :- Sanjay Sinha, Secry., Basic Education And Others 
Petitioner Counsel :- Ashish Tripathi 

Hon'ble Devendra Pratap Singh,J. 
It is alleged that the order dated 16.1.2013 passed by this Court� in writ petition no. 2366� of 2011� has been violated. From a perusal of the petition, a prima facie case is made out. 
Issue notice to opposite parties fixing 24.4.2013. 
The counter affidavit may be filed within the aforesaid period or else charges may be framed after summoning the noticee. 
However, one more opportunity is granted to the opposite parties to comply with the order within a month. 
If by the next date fixed the directions of the writ court are not complied with and an affidavit to that effect is not filed, the opposite parties shall remain present before this Court on the next date. 
The office may send a copy of this order along with the notice

Order Date :- 5.3.2013 
AU



Read more...

UPTET : टी0ई0टी0 प्रशिक्षु की सुनवाई 06-03-2013 को


UPTET : टी0ई0टी0  प्रशिक्षु की सुनवाई 06-03-2013 को

मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद में टी0ई0टी0प्रशिक्षु की सुनवाई की जानी थी, मा0जज श्री हरकौली आज
अवकाश पर होने के कारण सुनवाई की कार्यवाही नहीं की जा सकी। जिस कारण उक्त याचिका को अन्यत्र बेन्च में स्थानान्तिरत किया गया था, परन्तु अदालत का समय आज समाप्त हो गया है और सुनवाई नहीं हो पायी। विदित हुआ है कि अगली सुनवाई 6 मार्च को होगी


Read more...

ANUDESHAK RECRUITMENT IN UP : अनुदेशक आवेदन में दिन भर माथापच्ची


ANUDESHAK RECRUITMENT IN UP : अनुदेशक आवेदन में दिन भर माथापच्ची

इलाहाबाद (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रदेश के जूनियर हाईस्कूलों में अंशकालिक अनुदेशकों की भर्ती का ऑनलाइन आवेदन तकनीकी खामियों की भेंट चढ़ रहा है। सर्वर धीमा होने के कारण अभ्यर्थी फीस के लिए पंजीकरण नहीं कर सके।
बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से अंशकालिक अनुदेशकों के पदों पर भर्ती के लिए 25 फरवरी से आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 18 मार्च है। ई-चालान से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 21 मार्च है। पूरी तरह से भरे आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 मार्च है। आवेदन की तिथि नजदीक आने के साथ अभ्यर्थियों का रुझान आवेदन के लिए बढ़ रहा है। आवेदकों की शिकायत है कि बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर दिनभर सर्च करने के बाद आधा फार्म भरने के बाद वेबसाइट हैंग होने की घटना बढ़ गई है


News Source: Amar Ujala (5.3.13)

Read more...

SBI PO : एसबीआई पीओ में भी बड़ा बदलाव


SBI PO : एसबीआई पीओ में भी बड़ा बदलाव
गणित के पेपर में अब टेबल और ग्राफ से पूछे जाएंगे सवाल


इलाहाबाद। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनोल सेलेक्शन (आईबीपीएस) के बाद भारतीय स्टेट बैंक की पीओ भर्ती परीक्षा पैटर्न में भी बड़ा बदलाव किया गया है। गौर करने वाली बात यह भी है कि इस परिवर्तन से आईबीपीएस और एसबीआई की परीक्षा के प्रारूप में काफी अंतर हो गया है। ऐसे में प्रतियोगियों को अब तैयारी में दोहरी रणनीति बनानी होगी।
एसबीआई की भर्ती परीक्षा में वस्तुनिष्ठ आधारित पेपर में पूर्व की तरह चार खंड ही होंगे लेकिन प्रश्नों का तरीका बदल जाएगा। पहले गणित के खंड में सामान्य गणित के सभी टॉपिक से सवाल होते थे लेकिन आगामी भर्ती परीक्षा में केवल टेबल और ग्राफ पर आधारित सवाल होंगे। ऐसे में इस तरह के सवालों पर कमांड है तो पूरे अंक अन्यथा, मुश्किलें ही मुश्किलें। इसके अलावा सामान्य अध्ययन के खंड में अब कं प्यूटर ज्ञान और स्किल टेस्ट से जुड़े सवाल भी शामिल होंगे। तीनों सेक्शन से बराबर प्रश्न होंगे। इसके विपरीत अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों में भर्ती के लिए आईबीपीएस की परीक्षा में गणित के खंड में सभी टॉपिक से सवाल होंगे। दूसरे खंड में भी सिर्फ सामान्य अध्ययन के सवाल हाेंगे।
बदलाव के इस क्रम में हिन्दी भाषी क्षेत्र के प्रतियोगियों को भी झटका लगने जा रहा है। निबंध, पत्र लेखन के पेपर में प्रतियोगियों को मात्र अंग्रेजी में जवाब देना होगा। पहले यही व्यवस्था आईबीपीएस में भी थी लेकिन प्रतियोगियों के विरोध के बाद यह खंड ही हटा दिया गया है। काउंसलर पद्मा पांडेय का कहना है कि इस तरह से प्रतियोगियों को एक ही नेचर की दो परीक्षाओं के लिए अलग-अलग तरीके से तैयारी करनी होगी।
स्नातक में प्रथम श्रेणी की बाध्यता समाप्त
एसबीआई ने पीओ भर्ती से स्नातक में प्रथम श्रेणी की बाध्यता समाप्त कर दी है। इसके लिए सिर्फ स्नातक उत्तीर्ण पास आवेदन कर सकते हैं। इसके विपरीत आईबीपीएस की भर्ती में प्रथम श्रेणी वाले ही आवेदन कर सकते हैं। पहले इसके लिए सभी स्नातक आवेदन कर सकते थे।
जीएस के खंड में कंप्यूटर, स्किल टेस्ट के भी होंगे सवाल


News Source : अमर उजाला (5.3.2013)

Read more...

Saturday, March 2, 2013

Anudeshak Recruitment in UP : संशोधित --बदली योग्यता से अनुदेशकों भर्ती पर संकट


Anudeshak Recruitment in UP : संशोधित --बदली योग्यता से अनुदेशकों भर्ती पर संकट


-वर्ष 2011 के विज्ञापन में अलग योग्यता को बनाया गया था आधार

- अस्थाई नियुक्त अनुदेशक व अन्य हाईकोर्ट की शरण में

 इलाहाबाद : प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के बाद अब 41,307 अंशकालिक अनुदेशकों की भर्ती पर भी संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। प्रदेश सरकार ने इस भर्ती के लिए योग्यता के मानकों में परिवर्तन कर दिया है। इसके चलते पूर्व में अस्थाई रूप से नियुक्त अनुदेशक व इस पद के लिए प्रयासरत हजारों अन्य अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो गए हैं। यह सभी लगातार उच्चाधिकारियों के पास गुहार लगाते रहे पर अब तक इनकी सुनवाई नहीं हुई है। इसके चलते अब यह अभ्यर्थी उच्च न्यायालय की शरण में जा रहे हैं

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए सात फरवरी को शुरू हुई काउंसिलिंग उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद पहले ही रोकी जा चुकी है। अब अनुदेशकों का मामला भी अदालत जाने को तैयार हैं। गड़बड़ी की जड़ में अनुदेशक भर्ती के लिए जारी शैक्षिक योग्यता है। इस बार जारी विज्ञापन में प्रदेश के 13769 विद्यालयों में कुल 41307 अंशकालिक अनुदेशकों की भर्ती के लिए 23 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

इस भर्ती प्रक्रिया में अनुदेशक के लिए बीएससी कृषि के साथ फल संरक्षण में डिप्लोमा होना अनिवार्य रखा गया है। इससे पूर्व 24 अगस्त 2011 को बीएसए, इलाहाबाद ने अंशकालिक अनुदेशक का जो विज्ञापन जारी किया था उसमें खाद्य एवं फल संरक्षण को एक अलग ट्रेड बनाया था। इसके लिए डिप्लोमा होना अनिवार्य था। बीएससी कृषि की बाध्यता नहीं थी।

अभ्यर्थियों के अनुसार शैक्षिक योग्यता में इस परिवर्तन से फल संरक्षण व अन्य विधाओं में डिप्लोमा करने वाले दूसरे विषयों के स्नातक छात्र वंचित हो जा रहे हैं। साथ ही पिछले वर्ष नियुक्त अंशकालिक अनुदेशकों को भी अब इसमें अवसर नहीं मिलने जा रहा है। फिलहाल, अभ्यर्थियों ने उच्चाधिकारियों द्वारा सुनवाई न होने पर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने का मन बनाया है। उनके अनुसार सोमवार को इस मामले में अपील फाइल हो जाएगी। इसमें उम्र सीमा भी लोक सेवा आयोग की तर्ज पर बढ़ा कर 40 वर्ष करने की मांग की जा रही है।

18 तक कराएं पंजीकरण

अभ्यर्थी 18 मार्च तक डब्ल्युडब्ल्युडब्ल्यु डॉट यूपीबेसिकइडीयूपरिषद डॉट जीओवी डॉट इन पर पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के बाद दूसरे दिन दो बजे से चालान और उसके दो दिन बाद आवेदन किया जा सकेगा। 21 मार्च तक चालान जमा होंगे और 23 मार्च तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थी को अपने ही जिले में आवेदन करने की छूट दी जा रही है।

नहीं लिया सबक

बेसिक शिक्षा परिषद ने प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के दौरान आई समस्या से कोई सबक नहीं लिया है। भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया सहज होने के बजाय मुसीबत का सबब बनती जा रही है। चालान जमा करने के लिए बैंकों में उमड़ने वाली भीड़ से बचने के लिए अभ्यर्थियों की ऑनलाइन भुगतान की मांग पर भी कोई विचार नहीं किया गया। आवेदन के लिए केवल एक वेबलिंक उपलब्ध होने के चलते दिन में कई बार वेबसाइट बंद हो जाने और सर्वर जाम की समस्या आ रही है


News Source : Jagran (Updated on: Sat, 02 Mar 2013 09:33 PM (IST))
**************************
Earlier recruited Anudeshak (previous year) is unable to apply due to change in rule, And therefore they are going to court for relief.
There job is of contractual nature.
Read more...

HPTET : सरकार ने रखी शर्त, हजारों टीचर्स को भी देनी होगी 'परीक्षा' 

HPTET : सरकार ने रखी शर्त, हजारों टीचर्स को भी देनी होगी 'परीक्षा'


शिमला। प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में सेवाएं दे रहे 3482 प्राथमिक सहायक अध्यापकों (पैट) के नियमितिकरण पर तलवार लटक गई है। नए भर्ती-पदोन्नति नियमों के अनुसार अब इन्हें टीचर्स एलिजीबिलिटी टेस्ट (टीईटी) पास करना होगा। इन्हें प्रशिक्षण देने का काम पूरा हो चुका है। 

प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक एचआर शर्मा के अनुसार आरटीई एक्ट के अनुसार टीईटी परीक्षा पास करना जरूरी है। यह शर्त पैट पर भी लागू होगी। केंद्रीय कानून होने के कारण प्रदेश स्तर पर इसमें संशोधन नहीं किया जा सकता। यदि केंद्रीय मंत्रालय नियमों में छूट दे, तो पैट शिक्षकों को राहत मिल सकती है।

इसी माह पूरा किया था 52 दिन का प्रशिक्षण

सरकार ने पैट शिक्षकों को 52 दिन का प्रशिक्षण दिया है। यह प्रशिक्षण इसी माह पूरा हुआ है। इससे पैट शिक्षकों को जेबीटी के पद पर तैनाती दी जा सकती है। हालांकि, नए नियमों के शिक्षकों को अब टीईटी परीक्षा को पास करना होगा।

आरटीई एक्ट से परेशानी

आरटीई एक्ट के अमल में आने से अब शिक्षकों को टीईटी परीक्षा पास करनी होगी। यह परीक्षा पैट शिक्षकों को भी देनी होगी। पैट को इससे तभी छूट मिल सकती है, जब प्रदेश सरकार इस मामले को केंद्रीय मंत्रालय से छूट दिलाए।

शिक्षक संघ नाराज, महाधिवेशन में उठाया जाएगा मुद्दा

हिमाचल प्रदेश प्राथमिक सहायक संघ के अध्यक्ष सुनील चौहान के अनुसार शिक्षक 52 दिन की ट्रेनिंग पूरी कर चुके हैं। पूर्व सरकार ने 1400 शिक्षकों को तो नियमित किया था, लेकिन कांग्रेस शासनकाल में लगे 3482 शिक्षकों को इससे अलग रखा गया। जब उनकी भर्ती हुई थी, तो उस समय आरएंडपी रूल अलग थे। ऐसे में उन पर टीईटी की शर्त लागू नहीं होती। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने उनको नियमित करने का आश्वासन दिया है, जिसके लिए संघ जल्द महाधिवेशन का आयोजन करेगा



News Source : भास्कर न्यूज ( Mar 02, 2013, 05:11AM IST)
***************************
After all to make quality in Teachers, Himachal Govt. make TET Qualifications mandatory to get PROMOTION.

However many employee may oppose it due to the fact that their collegues / seniors etc. gets promotion on the basis of seniority. Then why such examination is for them only.And it is new rule for them etc. etc.

Earlier TET is mandatory to become teacher, now a new trend comes to make quality in Education.

I think TET concept comes after success of UGC NET concept.

Recently many organizations make common examination all over India like IBPS implemented - CWE (Common Written Examination ) for Officers and Clerks.

Almost all PSU (HPCL, NTPC, ONGC, SAIL etc.) using GATE Aptitude Examination for screening of Candidates. This examination gives equal chance to all candidates to perform on same platform.

DRDO uses SET ( Scientist Entrance Test). SET exam is designed by IITs in India.

For engineering also, a new concept is coined recently like a common examination which covers IIT and all other engineering colleges. Before this IITs conducts separate exams, CBSE conducts AIEEE and states in India conducts their separate exams. This new concept opposed by IIT Kanpur with a fact that UP Board candidates gets less marks comparing to other Boards. And after this a scaling system adopts to make equality in different Boards.

Therefore India is going slowly in new dimensions of Common Examination system for officers/employees/and other entrances.
Read more...

UP ANUDESHAK RECRUITMENT : वेबसाइट बना आवेदकों के लिए मुसीबत का सबब


UP ANUDESHAK RECRUITMENT : वेबसाइट बना आवेदकों के लिए मुसीबत का सबब

सर्वर में अटका अनुदेशक भर्ती फार्म

इलाहाबाद : कटरा के एक साइबर कैफे में आवेदन करने पहुंचे रामकुमार, महेंद्र, आनंद आदि शुक्रवार को दोपहर एक बजे से शाम छह बजे तक अनुदेशक भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए जूझते रहे। इन सबने फार्म भरने के बाद फोटो अपलोड की तो पेज ही रिजेक्ट हो गया। साइबर कैफे संचालक से शिकायत की तो उसने सर्वर डाउन होने की समस्या बताकर पल्ला झाड़ लिया। शनिवार को अनुदेशक भर्ती के अभ्यर्थी सर्वर के चलते परेशान हुए।

प्रदेश के 13769 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 41307 अंशकालिक अनुदेशकों की भर्ती के लिए 23 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन के लिए एनआइसी की ओर से डब्ल्युडब्ल्युडब्ल्यु डॉट यूपीबेसिकइडीयू परिषद डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट तैयार की है। इस वेबसाइट पर फार्म भरने के लिए एक ही लिंक दिया गया है। इसी पर पूरे प्रदेश भर के लाखों अभ्यर्थी अपना आवेदन कर रहे हैं। 18 मार्च तक पंजीकरण कराया जा सकता है। इसके बाद दूसरे दिन दो बजे से चालान और उसके दो दिन बाद आवेदन किया जा सकता है। 21 तक चालान जमा होंगे और 23 मार्च तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थी को अपने ही जिले में आवेदन की छूट दी जा रही है।

दो बजे के बाद जमा करें चालान

अभ्यर्थियों के लिए वेबसाइट पर जारी निर्देशों के तहत आवेदन के लिए पंजीकरण के अगले बैंक कार्य दिवस में दोपहर दो बजे के बाद चालान जमा किए जाने की व्यवस्था की गई है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से 9695775169, 9919472775, 9935168881, 0522-4132703, 4132707 और बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 0522-2782853 आदि हेल्पलाइन जारी की गई है।

पात्रता की पूछताछ सबसे ज्यादा

सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में जिले के लिए बनाए गए हेल्पलाइन नंबर पर प्रतिदिन पांच सौ से ज्यादा फोन कॉल आ रहे हैं। हेल्पलाइन के संचालन के लिए तैनात अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर फोन पात्रता के नियम के बारे में पूछने को आ रहे हैं।

बेसिक शिक्षा सचिव को ज्ञापन

अनुदेशक भर्ती में बीए के अतिरिक्त बीएससी और बीकॉम के अभ्यर्थियों को शामिल किए जाने की मांग को लेकर बेसिक शिक्षा सचिव को एक ज्ञापन भेजा गया है। वहीं उम्र सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर भी एक मांग पत्र बेसिक शिक्षा निदेशक और सचिव को भेजा गया है। इसमें अनुदेशक भर्ती की आयु सीमा 35 से बढ़ाकर 40 वर्ष किए जाने की मांग की गई है


NEWS SOURCE : JAGRAN (2.3.2013)/जागरण

Read more...

UP POLICE SI RECRUITMENT पैटर्न चेंज होने से भड़के दारोगा भर्ती के अभ्यर्थी


UP POLICE SI RECRUITMENT पैटर्न चेंज होने से भड़के दारोगा भर्ती के अभ्यर्थी
      

इविवि साइंस फैकल्टी के सामने किया प्रदर्शन
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : कैबिनेट द्वारा उत्तर प्रदेश उप निरीक्षक और निरीक्षक (नागरिक पुलिस) सेवा नियमावली 2008 में पंचम संशोधन को मंजूरी देने के खिलाफ छात्रों ने शुक्रवार को साइंस फैकल्टी के सामने प्रदर्शन किया। ये वह छात्र हैं जो उप निरीक्षक की प्रारंभिक परीक्षा देने के बाद फिजिकल परीक्षा भी पास कर चुक हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि 34,588 अभ्यर्थियों में से अभी सिर्फ 23 हजार अभ्यर्थियों के फिजिकल हुए हैं। यदि दौड़ को एक घंटे में दस किलोमीटर से घटाकर 4.8 किलोमीटर करके सिर्फ 35 मिनट में पूरी करने की छूट दी गई तो फिजिकल में अधिकांश अभ्यर्थी पास हो जाएंगे। दूसरे यह एक घंटे में 10 किमी. की दौड़ पूरी करने वालों के साथ अन्याय होगा।
ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों शारीरिक भर्ती परीक्षा के दौरान कई लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये थे और एक अभ्यर्थी की मौत हो गयी, इस वजह से यह बदलाव किया गया है। छात्रों का कहना है कि यह दारोगा की तीसरी भर्ती प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
इससे पूर्व भी कई मौतें हुई हैं तो पहले क्यों नहीं बदलाव किया गया। भर्ती प्रक्रिया के बीच में बदलाव करने का क्या मतलब है। यदि बदलाव करना ही है तो अगली भर्ती प्रक्रिया में की जाए। अभ्यर्थी सरकार के इस फैसले के विरोध में तीन मार्च को आगे की रणनीति तय करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से उमेश राय, प्रशांत पांडेय, आशुतोष यादव व प्रमोद यादव आदि शामिल रहे

NEWS SOURCE : JAGRAN (2.3.2013)

Read more...

Friday, March 1, 2013

CTET 2013


As per some sources next CTET exam will be conducted on July 28, 2013. It it the last Sunday of July in 2013

When details on CTET website will  be available then same will be shared on blog.

Thanks

~ Blog Editor







Read more...

UP TGT / PGT RECRUITMENT : -टीजीटी व पीजीटी की लंबित परीक्षाओं के आयोजन पर फैसला नही


UP TGT / PGT RECRUITMENT : -टीजीटीपीजीटी की लंबित परीक्षाओं के आयोजन पर फैसला नही

इलाहाबाद :
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड बोर्ड आने वाले दिनों में पूरी तरह से कंप्यूट्रीकृत हो जाएगा। बोर्ड के ढांचे में बदलाव होगा। बुधवार को चयन बोर्ड की बोर्ड बैठक में इस पर सहमति बनी। बैठक में लंबित परीक्षाओं के आयोजन को लेकर कोई बड़ा फैसला तो नहीं किया गया पर इसे लेकर नए सिरे से कवायद शुरू करने पर जोर दिया गया
बैठक के आरंभ में बोर्ड अध्यक्ष प्रो.देवकीनंदन शर्मा ने कहा कि बोर्ड की छवि सुधारने को लेकर सरकार चिंतित है लिहाजा इस दिशा में बहुत काम किए जाने की जरुरत है। तय किया गया कि आने वाले दिनों में बोर्ड को पूरी तरह से कंप्यूट्रीकृत कर दिया जाए इससे काम में तेजी के साथ पारदर्शिता आएगी। अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए। बैठक में बोर्ड के वर्तमान ढांचे की समीक्षा की गई। संबंधित अधिकारियों से बातचीत के बाद ढांचे को मानक के अनुरूप किए जाने पर सहमति बनी। बैठक में प्रशिक्षित स्नातक व प्रवक्ता (पीजीटी) की लंबित परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में विचार विमर्श किया गया लेकिन कोई बड़ा निर्णय नहीं किया जा सका। अध्यक्ष ने कहा कि ढांचा दुरुस्त किए जाने के बाद इस पर कोई भी निर्णय लिया जाना उचित होगा। लेकिन इसके लिए विभागीय कवायद जारी रहनी चाहिए। अध्यक्ष ने पिछली बोर्ड बैठक में किए गए निर्णयों की समीक्षा भी की


News Source : Jagran / जागरण ब्यूरो (3.1.2013)
*****************************
It appears that some changes may happen in TGT/PGT Board and related matters.
No decision taken on postponement of recruitment process.
Wait and Watch and keep trying for better alternatives of job in the meantime.
Read more...

UP Police SI (Sub-Inspector) Recruitment : दारोगा


UP Police SI (Sub-Inspector) Recruitment :  दारोगा बनने की दौड़ होगी कम


कैबिनेट ने दी मंजूरी

-अब 10 के बजाय दौड़ना होगा सिर्फ 4.8 किलोमीटर

-अभ्यर्थी को 35 मिनट में पूरी करनी होगी दौड़

-------------------
 लखनऊ : कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश उप निरीक्षक और निरीक्षक (नागरिक पुलिस) सेवा नियमावली 2008 में पंचम संशोधन को मंजूरी दे दी है। उप निरीक्षक की शारीरिक योग्यता परीक्षा में एक घंटे में दस किलोमीटर की दौड़ की जगह 4.8 किलोमीटर की दौड़ सिर्फ 35 मिनट में पूरी करनी होगी, वहीं उप निरीक्षक से निरीक्षक पद पर पचास प्रतिशत ज्येष्ठता और पचास प्रतिशत लिखित परीक्षा के आधार पर प्रोन्नति होगी। परीक्षा पाठ्यक्रम भी बदला गया है। पहले अभ्यर्थी को 60 मिनट में दस किलोमीटर की दौड़ लगानी होती थी।

पिछले दिनों शारीरिक भर्ती परीक्षा के दौरान कई लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये थे और एक अभ्यर्थी की मौत हो गयी, इस वजह से यह बदलाव किया गया है।

उपनिरीक्षकों की निरीक्षक पद पर प्रोन्नति के लिए पचास प्रतिशत पद ज्येष्ठता और पचास प्रतिशत लिखित परीक्षा के आधार पर भरे जायेंगे। प्रमुख सचिव गृह आरएम श्रीवास्तव और डीजीपी एसी शर्मा ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि उपनिरीक्षक से निरीक्षक पद पर सात साल से प्रोन्नति नहीं हो पायी। प्रदेश में 2634 निरीक्षक के पद हैं, लेकिन नागरिक पुलिस में केवल 311 निरीक्षक तैनात हैं। इसमें भी पचास निरीक्षक जल्द ही पुलिस उपाधीक्षक पद पर प्रोन्नत होंगे। इसलिए भारी संख्या में निरीक्षकों के पद खाली हैं, जबकि हर थाने का प्रभारी निरीक्षक को बनाने की प्रक्रिया चल रही है। अधिकारियों से जब पूछा गया कि आधा परीक्षा और आधा लोगों को ज्येष्ठता के आधार पर प्रोन्नत करने से क्या व्यवस्था प्रभावित नहीं होगी, उनका कहना था कि जो वरिष्ठता में आया तो ठीक, अन्यथा लिखित परीक्षा होगी। अफसरों ने कहा कि इस मामले में अंतिम निर्णय होना शेष है। लेकिन इस व्यवस्था से अनुभवी और युवा दोनों तरह के निरीक्षक होंगे


News Source : Jagran (Updated on: Fri, 01 Mar 2013 01:04 AM (IST))
**********************************
Recently postponement on SI recruitment happens, Now rules changed and running of 4.8 Km is required instead of 10 Km.


Read more...