सरकारी नौकरी शिक्षक भर्ती/नियुक्ति परिणाम / टीईटी Sarkari Naukri Recruitment/Appointment Result. Latest/Updated News - UPTET, CTET, BETET, RTET, APTET, TET (Teacher Eligibility Test) Merit/Counselling for Primary Teacher(PRT) of various state government including UP, Bihar
नियुक्ति न मिलने पर भड़के, प्रभारी बीएसए को सौंपा ज्ञापन प्रशिक्षु शिक्षकों ने बीएसए दफ्तर में जड़ा ताला
सीतापुर। मौलिक नियुक्ति न मिलने सहित अन्य मांगों को लेकर नाराज प्रशिक्षु शिक्षक सोमवार को उग्र हो गए। गुस्साएं प्रशिक्षुओं ने बीएसए कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। वहीं बैठ कर प्रदर्शन करने लगे। दफ्तर में करीब दो घंटे तक ताला पड़ा रहा। उसके बाद प्रभारी बीएसए रमन सिंह ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर ज्ञापन लिया। जिस पर प्रदर्शनकारियों ने ताला खोल दिया। इस दौरान ऑफिस के अंदर कर्मचारी कैद रहे। प्राइमरी विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर शिक्षकों की भर्ती हुई है। इन प्रशिक्षुओं को छह माह का प्रशिक्षण दिलाया जा चुका है। उसके बाद इनकी परीक्षा हो चुकी है। लेकिन इन प्रशिक्षुओं को अभी तक मौलिक नियुक्ति नहीं मिली है। इसको लेकर वह भड़क गए। सोमवार को टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक संघ के बैनर तले प्रशिक्षु बीएसए कार्यालय के सामने एकत्र हुए। यही पर शासन के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी। गुस्साएं प्रशिक्षुओं ने बीएसए कार्यालय के मेनगेट पर ताला जड़ दिया। वहीं बैठकर नारेबाजी करने लगे। कर्मचारियों ने कई बार ताला खोलने की गुहार लगाई। लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने। करीब दो घंटे बाद प्रभारी बीएसए रमन सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर ज्ञापन लिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी मान गए। चेतावनी दी मांगों पर कार्रवाई न होने पर तीन अक्टूबर से प्रशिक्षु शिक्षक कार्य बहिष्कार करेंगे। इसी दिन बीएसए कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उसके बाद पांच अक्टूबर को विधानसभा का घेराव होगा। इस मौके पर देवेंद्र कुमार सिंह, पुनीत शुक्ल, अविनाश पांडेय, बाल सरोज चतुर्वेदी, विजय कुमार श्रीवास्तव, राजीव गौड़, आशीष पांडेय आदि मौजूद रहे। जल्द मिले मानदेय जिलाध्यक्ष विवेक सिंह ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को संबोधित ज्ञापन प्रभारी बीएसए को सौंपा। जिसके जरिए मांग की प्रशिक्षण के बाद सफल हुए प्रशिक्षुओं को मौलिक नियुक्ति दी जाए। द्वितीय चक्र की परीक्षा शीघ्र कराई जाए। आर्थिक तंगी से जूझ रहे प्रशिक्षुओं को जल्द मानदेय दिलाया जाए। मौलिक नियुक्ति का शीघ्र शासनादेश जारी किया जाए। UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
जल्द हो द्वितीय चरण की परीक्षा टीईटी उत्तीर्ण प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन
बलरामपुर। टीईटी उत्तीर्ण प्राथमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन बीएसए को सौंपा। ज्ञापन में गतिमान भर्ती प्रक्रिया में मौलिक नियुक्ति, द्वितीय चरण की परीक्षा एवं बकाया मानदेय जल्द दिलाने की मांग की गई है। सोमवार को टीईटी उत्तीर्ण प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्य पूनम उपाध्याय, बबिता, दिनकर गोस्वामी, रोली श्रीवास्तव, स्वाती, विपिन पांडेय, दीपक कुमार, मंजू, रेनू व पल्लवी समेत तमाम शिक्षकों ने बीएसए जय सिंह को सौंपे गये मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन के जरिये कहा है कि भर्ती प्रक्रिया में प्रथम चरण की परीक्षा में सफल होने वाले 42 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों को प्राथमिक स्कूलों में तैनाती देकर छह माह का प्रशिक्षण पूरा कर लिया गया है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद भी परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गई है। प्रशिक्षु शिक्षकों के अवशेष मानदेय का भुगतान भी अभी तक नहीं किया गया है। 1 अक्तूबर तक शासनादेश जारी न होने की स्थिति में 3 अक्तूबर से सभी प्रशिक्षु शिक्षक कार्य बहिष्कार करेंगे और 5 अक्तूबर को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इस अवसर पर निर्मल द्विवेदी, वैष्णवी त्रिपाठी, नेहा भारद्वाज, लवकुश तिवारी व दीपक कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे। बलरामपुर के बीएसए कार्यालय पर सोमवार को मांगों को लेकर बीएसए प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपते प्रशिक्षु शिक्षक। UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
शिक्षकों ने डीएम और एडीएम से कार्यमुक्ति आदेश देने की मांग की है। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान और गणित विषय के शिक्षकों के चयन का मामला अपर जिलाधिकारी को मांगों संबंधी ज्ञापन दिया
संतकबीरनगर। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान और गणित विषय के लिए सहायक अध्यापक के पद चयनित हुए शिक्षकों ने पूर्व की तैनाती वाले स्थल से कार्य मुक्त किए जाने की मांग की है। इस बावत शिक्षकों ने डीएम और एडीएम को ज्ञापन देकर कार्यमुक्त करने के लिए बीएसए को निर्देशित करने की मांग की है। शिक्षक माधुरी यादव, चंदन श्रीवास्तव, अभय सिंह, अनुपम श्रीवास्तव, सुशील कुमार, दिनेश पांडेय, विजय कुमारी, राकेश यादव, संदीप राय, राजेंद्र प्रसाद, प्रेमनाथ वर्मा, सर्वेश विश्वकर्मा आदि का कहना है कि वे प्राथमिक विद्यालय पर सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है। उनका चयन उच्च प्राथमिक विद्यालय में गणित और विज्ञान विषय के सहायक अध्यापक के पद पर हुआ है। बीएसए कार्यालय ने 10 दिनों के अंदर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है। इधर पंचायत चुनाव में डियूटी लगा दी गई है। बीएसए कार्यालय पूर्व की तैनाती वाले स्थल से कार्यमुक्त नहीं कर रहा है। जिससे वे लोग नई तैनाती वाले जगह पर नहीं जा पा रहे है। अगर समय सीमा के अंदर नई तैैनाती वाले जगह पर ज्वाइन नहीं किया गया तो नौकरी जा सकती है।
नियुक्ति, मानदेय की उठाई मांग प्रशिक्षु शिक्षकों ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन
बदायूं। परीक्षाफल आने के बाद प्रशिक्षु शिक्षकों ने भी मौलिक नियुक्ति की मांग उठानी शुरू कर दी है। इसी मांग को लेकर सोमवार को प्रशिक्षु शिक्षक संघ ने बीएसए को ज्ञापन दिया। उन्होंने मानदेय के भुगतान की भी मांग की है। यहां बता दें कि प्रदेश में 72 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। चयनित प्रशिक्षु शिक्षकों को छह माह का प्रशिक्षण दिलाया गया। बीते दिनों उनका रिजल्ट भी आ गया। प्रशिक्षु शिक्षक संघ ने आज बीएसए को दिए ज्ञापन में कहा है कि प्रशिक्षु शिक्षकों को जून से अब तक मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। परीक्षा परिणाम भी घोषित हो चुका है। शासन के निर्देशानुसार प्रशिक्षु शिक्षक आवंटित स्कूलों में शिक्षण कार्य में संलग्न हैं। प्रशिक्षण के दौरान सभी को 7300 सौ रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाना निर्धारित है, लेकिन अभी तक प्रशिक्षु शिक्षकों को मई माह तक का ही मानदेय का भुगतान किया गया है। शेष मानदेय का भुगतान नहीं होने के कारण उन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना पड़ रहा है। ज्ञापन में जल्द से जल्द मानदेयक भुगतान की मांग की गई है। साथ ही कहा है कि जिन प्रशिक्षु शिक्षकों का प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है उनका परीक्षा कार्यक्रम जल्द जारी कर उनकी परीक्षा कराई जाए। ताकि मौलिक नियुक्ति भी जल्द हो सके। इस मौके पर डॉ.अरुण यादव, शैलेंद्र मिश्रा, आशुतोष मौर्या, जीवन कश्यप, निखिल जैन, दीपक तिवारी, राजेश रायल, अरविंद यादव आदि थे। UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
आयोग ने कहा-15 दिसंबर तक हो जाएंगे प्रधानों के चुनाव
लखनऊ। ग्राम प्रधानों के चुनाव तारीखों को लेकर चल रही रस्साकसी के बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को यह साफ कर दिया कि 15 दिसंबर तक ग्राम प्रधानों के चुनाव करा लिए जाएंगे। इसकी अधिसूचना सात नवंबर तक जारी हो जाएगी। सरकार ने आरक्षण की पुरानी प्रक्रिया को निरस्त करते हुए नए सिरे से आरक्षण किया है। इस कारण इसमें विलंब हुआ। इसी बीच सरकार ने पंचायत चुनाव दो हिस्सों में कराने का निर्णय ले लिया। पहले चरण में क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव कराए जा रहे हैं। ऐसे में सभी की निगाहें अब ग्राम प्रधानों के चुनाव की तरफ लग गई थीं। इसी बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने सात नवंबर तक ग्राम प्रधानों की अधिसूचना जारी कर दिए जाने के संकेत दिए हैं। इसी के साथ चुनाव भी 15 दिसंबर तक कराने की बात हो रही है। दरअसल, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्यों की मतगणना एक नवंबर को होनी है। दो नवंबर तक सभी के परिणाम भी सामने आ जाएंगे। ऐसे में एक सप्ताह के भीतर ही ग्राम प्रधानों के चुनाव की अधिसूचना जारी करने की बात हो रही है। राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल का कहना है कि सात नवंबर तक ग्राम प्रधानों के चुनाव की अधिसूचना जारी करने की तैयारी है। हालांकि पहली अधिसूचना सरकार को जारी करनी है। आयोग नवंबर से चुनाव प्रक्रिया शुरू करके दिसंबर में समाप्त कराना चाहता है। सात नवंबर तक जारी हो जाएगी अधिसूचना UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
बीटीसी की सीटें भरना मुश्किल जागरण संवाददाता, लखनऊ : बीटीसी 2014 की प्रवेश काउंसिलिंग में सोमवार को भी अभ्यर्थियों की बेरूखी जारी रही। सोमवार को विज्ञान एवं कला वर्ग में पुरूष श्रेणी में क्रमश: 76 व 56 सीटें भर पाईं और विज्ञान व कला वर्ग में महिलाओं की श्रेणी में क्रमश: सात व 13 सीटें ही भर पाईं। इस तरह सोमवार को हुई काउंसिलिंग में 188 सीटें ही भर पाईं। फिलहाल बीटीसी की करीब एक हजार सीटें खाली रहने की उम्मीद जताई जा रही है। 1जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में हुई काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों की बेरूखी जारी रही। रविवार को जहां 246 अभ्यर्थियों ने दाखिला लिया था वहीं सोमवार को यह आंकड़ा और नीचे आ गया। इसमें केवल 188 अभ्यर्थियों ने ही प्रवेश लिया। सुबह से ही डायट में सन्नाटा पसरा रहा। काउंसिलिंग करवाने के लिए अभ्यर्थियों का रूझान कम होने से सीटें भरने का संकट खड़ा हो गया है। बीटीसी 2014 में डायट व 31 निजी बीटीसी कॉलेजों में करीब 1700 के आसपास सीटें हैं। फिलहाल डायट के अधिकारी अब खाली सीटों का ब्यौरा जुटा रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि करीब एक हजार के आसपास सीटें खाली होंगी।निशातगंज डायट में काउंसिलिंग कक्ष में फैला सन्नाटा UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
गोंडा-आगरा के डीएम ने शासन से स्थिति स्पष्ट करने को कहा क्या माना जाए शिक्षामित्रों को लखनऊ : शिक्षामित्रों के समायोजन को हाई कोर्ट की ओर से अवैध ठहराने के बाद अब उनकी स्थिति को लेकर सवाल उठने लगे हैं। गोंडा और आगरा के जिलाधिकारियों ने शासन से पूछा है कि 12 सितंबर के बाद शिक्षामित्रों की स्थिति क्या रह गई है? उन्हें शिक्षक माना जाए या पहले की तरह शिक्षामित्र? जिलाधिकारियों ने यह भी जानना चाहा है कि हाई कोर्ट के आदेश के परिप्रेक्ष्य में शिक्षक के तौर पर शिक्षामित्रों की पंचायत चुनाव में ड्यूटी लगायी जा सकती है या नहीं? बेसिक शिक्षा विभाग ने हाई कोर्ट के आदेश की रोशनी में शिक्षामित्रों की स्थिति स्पष्ट करने के लिए न्याय विभाग से राय मांगी है। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डॉ.डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में गठित हाई कोर्ट की पूर्ण पीठ ने 12 सितंबर को अपना आदेश सुनाते हुए शिक्षामित्रों के समायोजन को अवैध ठहराया था। तब से ही बेसिक शिक्षा विभाग के अंदर और बाहर शिक्षामित्रों की स्थिति को लेकर अटकलें लगायी जा रही हैं। अधिकारी मान रहे हैं कि हाई कोर्ट के आदेश का पालन न करने से अवमानना का खतरा होगा। खासतौर पर इस वजह से भी क्योंकि हाईकोर्ट को इस मामले का फैसला करने का निर्देश सुप्रीम कोर्ट ने ही दिया था। उधर हाई कोर्ट के आदेश से झटका खायी राज्य सरकार शिक्षामित्रों के बचाव में विकल्पों को टटोल रही है। इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने के लिए विशेष याचिका दायर करने के सिलसिले में भी बेसिक शिक्षा विभाग ने न्याय विभाग से सलाह मांगी है। बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाने के लिए उन्हें शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) से छूट देने का अनुरोध भी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से करेगा। UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
77 संस्कृत विद्यालयों को अनुदान सूची में शामिल करने का मामला माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने विद्यालयों से मांगे अभिलेख नहीं मिल रहे शिक्षकों के दस्तावेज राज्य ब्यूरो, लखनऊ : अनुदान सूची में शामिल किये गए 77 संस्कृत विद्यालयों के मामले में नया पेंच फंस गया है। सूची में शामिल किये गए विद्यालयों में से ज्यादातर के शिक्षकों की नियुक्तियों के दस्तावेज संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिनियमावली के मुताबिक उपलब्ध नहीं हैं। इसकी वजह से विद्यालयों को अनुदान जारी कर पाना संभव नहीं हो पा रहा है। अखिलेश सरकार ने हाल ही में 77 संस्कृत विद्यालयों को अनुदान सूची में शामिल करने का फैसला किया था। इन सभी विद्यालयों को वर्ष 2000 से पहले संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता दी गई थी। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय स्तर पर संस्कृत विद्यालयों के कागजातों की जांच-पड़ताल के बाद ही शासन से इन संस्कृत विद्यालयों को अनुदान सूची में शामिल करने की सिफारिश की गई थी। अब जबकि शासन ने 77 संस्कृत विद्यालयों को अनुदान देने का फैसला कर लिया तो उसके बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशालय स्तर पर हुई छानबीन में पता चला कि ज्यादातर विद्यालयों के शिक्षकों की नियुक्ति और नियुक्ति के अनुमोदन के अभिलेख संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की परिनियमावली के अनुरूप उपलब्ध नहीं हैं। इस बीच ‘दैनिक जागरण’ में 11 संस्कृत विद्यालयों की मान्यता फर्जी होने का मामला उजागर होने पर माध्यमिक शिक्षा विभाग और सतर्क हो गया। लिहाजा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने अनुदान सूची में शामिल सभी विद्यालयों से उनके शिक्षकों की नियुक्ति, नियुक्ति के अनुमोदन, शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेख, विद्यालय के मान्यता आदेश की प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराने को कहा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा ने बताया कि विद्यालयों से अभिलेख मांगे गए हैं। अभिलेखों का परीक्षण करने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। 77 विद्यालयों को अनुदान सूची में शामिल करने का मामला 16माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने विद्यालयों से मांगे अभिलेख UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
27 दिसंबर को होगा सीबीएसई नेट देहरादून (ब्यूरो)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) का आयोजन 27 दिसंबर को देशभर में किया जाएगा। बोर्ड इसका नोटिफिकेशन जल्द ही वेबसाइट पर जारी करने जा रहा है। प्री नोटिफिकेशन में बोर्ड ने परीक्षा की तिथि और आवेदन तिथि घोषित की है। यूजीसी की नेट परीक्षा हर साल सीबीएसई की ओर आयोजित कराई जाती है। साल में दो बार होने वाली इस परीक्षा को एक ही दिन देशभर में कराया जाता है। पहली परीक्षा जून में हो चुकी है। अब दूसरी परीक्षा 27 दिसंबर को आयोजित होगी। इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया एक अक्तूबर से शुरू होगी। अभ्यर्थी आगामी एक नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 2 नवंबर होगी। विस्तार से इसकी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर जल्द जारी होने वाले नोटिफिकेशन से ली जा सकती है। पात्रता परीक्षा के लिए एक से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया जल्द वेबसाइट पर आएगा नोटिफिकेशन यहां करें ऑनलाइन आवेदन : www.cbsenet.nic.in UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
व्यावसायिक अनुदेशकों की भर्तियां प्राइवेट एजेंसियों के हवाले
• प्रदेश के 100 राजकीय इंटर कॉलेजों में दी जाएगी व्यावसायिक शिक्षा
लखनऊ। प्रदेश के 100 राजकीय इंटर कॉलेजों में व्यावसायिक शिक्षा देने के लिए अनुदेशकों की नियुक्तियां विभागीय स्तर पर न करते हुए प्राइवेट एजेंसियों के माध्यम से कराई जाएंगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक चंद्र प्रकाश त्रिपाठी ने इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश भेज दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के कुछ जिलों में उद्यमिता विकास संस्थान व नई दिल्ली की विजन इंडिया स्टाफिंग प्राइवेट लिमिटेड को काम दिया गया है। केंद्र सरकार रिवाइज्ड व्यावसायिक शिक्षा योजना के अंतर्गत यूपी के 100 राजकीय इंटर कॉलेजों में चार नए ट्रेडों रिटेल मैनेजमेंट, आईटी, सिक्योरिटी व ऑटो मोबाइल में पढ़ाई शुरू कराने की अनुमति दी है। इन ट्रेडों में छात्रों को शिक्षा देने के लिए व्यावसायिक अनुदेशकों को रखा जाना है। पहले चरण में प्रत्येक राजकीय इंटर कॉलेजों में 25-25 छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा दी जाएगी। इसके आधार पर ही अनुदेशकों का चयन किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक छात्र संख्या के आधार पर संबंधित जिले के लिए नामित एजेंसी को व्यावसायिक अनुदेशक रखने का प्रस्ताव भेजेंगे। एजेंसी से उपलब्ध कराए गए व्यावसायिक अनुदेशकों के माध्यम से जल्द से जल्द शिक्षण कार्य शुरू कराया जाएगा।
बीएड एवं टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की जगह अयोग्य बनाए जा रहे शिक्षक शिक्षामित्रों के खिलाफ मंत्रियों से मिले युवा इलाहाबाद : न्यायालय में ही नहीं सरकार के दरबार में भी लामबंदी तेज हो गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त किए जाने के बाद यूपी सरकार की पहल से अभ्यर्थी चौकन्ने हैं। दरअसल प्रदेश सरकार जल्द ही केंद्र सरकार से अनुरोध करने जा रही है कि शिक्षामित्रों को टीईटी से छूट दे दी जाए। ऐसे में बीएड एवं टीईटी पास अभ्यर्थियों ने केंद्रीय मंत्रियों एवं खास सांसदों से मिलकर गुहार लगाई है कि प्रदेश सरकार की यह बेजा मांग न मानी जाए। यह अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट में शिक्षामित्रों के जाने के अंदेशे में पहले ही कैविएट दाखिल कर चुके हैं। शैक्षणिक मेरिट उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष अंशुल मिश्र, अशोक द्विवेदी, प्रभात, विवेक आदि ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री मनोहर पार्रिक्कर, राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा अमित शाह, सांसद जगदंबिका पाल आदि से मिलकर अनुरोध किया है कि प्रदेश सरकार बीएड एवं टीईटी योग्यताधारी अभ्यर्थियों को किनारे करके अयोग्य लोगों को सहायक शिक्षक बनाना चाहती है। ज्ञापन सौंपकर कहा कि केंद्र सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार का अनुरोध न मानें, नियमों में किसी तरह की छूट न दी जाए। अभ्यर्थियों ने यह भी कहा कि यूपी में जितने शिक्षकों के पद खाली हैं उतने ही योग्य अभ्यर्थी घूम रहे हैं उन्हें मौका दिया जाए। मंत्रियों ने ज्ञापन मानव संसाधन विकास मंत्रलय भिजवा दिया है, वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह ने आश्वस्त किया कि वह योग्य अभ्यर्थियों का अहित नहीं होने देंगे। बीएड एवं टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की जगह अयोग्य बनाए जा रहे शिक्षक UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग का मामला सचिव की नियुक्ति पर भी हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
इलाहाबाद। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के चेयरमैन की नियुक्ति हाईकोर्ट से रद होने के बाद अब आयोग के सचिव की नियुक्ति में भी पेच फंस गया है। आयोग के सचिव डॉ.संजय कुमार सिंह की नियुक्ति को चुनौती दी गई है। याचिका में आरोप है कि उन्होंने गलत तरीके से एसटी कोटे का लाभ लिया। सचिव की एमए और अन्य डिग्रियां भी फर्जी होने का आरोप है। डॉ.धीरेंद्र सिंह की याचिका पर सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति अरुण टंडन और न्यायमूर्ति अश्विनी कुमार मिश्र की खंडपीठ ने आयोग से मामले में जवाब दाखिल करने तथा नियुक्ति संबंधी दस्तावेज पेश करने को कहा है। याचिका पर 30 नवंबर को सुनवाई होगी। याची का कहना है कि सचिव ने 1997 में नागा जनजाति के तौर पर आरक्षण के लिए दावा किया था, मगर उत्तर प्रदेश में नागा जनजाति सूचीबद्ध नहीं होने के कारण आयोग ने उनको इसका लाभ नहीं दिया। यह मामला सुप्रीमकोर्ट तक गया और सुप्रीमकोर्ट ने भी कहा कि उनको उत्तर प्रदेश में इस जनजाति के तहत लाभ नहीं मिल सकता है। इसके बावजूद उन्होंने फर्जीवाड़ा कर अनुसूचित जनजाति कोटे के तहत नौकरी प्राप्त की। इतना ही नहीं डॉ.संजय कुमार की एमए की डिग्री फर्जी होने का आरोप है। हाईकोर्ट ने कानपुर विश्वविद्यालय से टेबुलेशन चार्ट और एमए की मार्कशीट से संबंधित दस्तावेज मांगे हैं। UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
UPTET SARKARI NAUKRI News - गल्र्स स्कूल में पुरुष शिक्षकों पर रोक का मामला सुप्रीम कोर्ट में -
राज्य सरकार और माशिसे. चयन बोर्ड को नोटिस
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : लड़कियों के माध्यमिक स्कूलों में पुरुष शिक्षकों और प्रधानाचार्यो की नियुक्ति पर प्रतिबंध का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के इस आदेश के खिलाफ याची शिक्षक ने विशेष अनुमति याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट ने इसे स्वीकार करते हुए राज्य सरकार व माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को नोटिस जारी की है। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने चयन बोर्ड नियमावली में रूल 9 बनाकर लड़कियों के माध्यमिक विद्यालयों में पुरुष प्रधानाचार्य की नियुक्ति पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसी आधार पर इलाहाबाद के डीपी गल्र्स कालेज के शिक्षक मनमोहन मिश्र को वरिष्ठ अध्यापकों के साक्षात्कार में शामिल होने से रोक दिया गया था। इससे क्षुब्ध होकर उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था जहां राहत न मिलने पर मनमोहन ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दाखिल की। मनमोहन मिश्र का तर्क है कि पदोन्नति मौलिक अधिकार है और 1921 और 1982 के अधिनियम में इस तरह का प्रतिबंध नहीं है। सुप्रीम कोर्ट में न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और न्यायमूर्ति एसए बोबडे की पीठ ने इसकी सुनवाई की और राज्य सरकार तथा माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है। UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,