Teachers Recruitment made confusion to politicians, District wise allocation of posts with great imbalance)
लंबे समय बाद निकली इन भर्तियों में पदों के जिलेवार आवंटन में जबर्दस्त असंतुलन है। सर्वाधिक 3144 रिक्तियां नागौर में है वहीं, झुंझुनूं में सामान्य वर्ग के लिए एक भी पद नहीं आया है, सिर्फ 20 पद एसबीसी के लिए रखे गए हैं। जयपुर में महज 586 पद रिक्त बताए गए हैं।
लंबे समय से शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं को अधिक रिक्तियों वाले जिलों से आवेदन करना होगा। इसे लेकर जनप्रतिनिधियों में चिंता बढ़ गई है। इन जनप्रतिनिधियों का कहना है कि वे इस मामले को सरकार के समक्ष उठाएंगे।
क्यों हुआ असंतुलन
सरकार ने प्रतिबंधित जिलों में लंबे समय से कार्यरत शिक्षकों को उनके गृह जिलों में लाने के लिए आवेदन मांगे हैं।9 जिलों में इनकी संख्या करीब 16,000 है। इन शिक्षकों को हटाने के कारण खाली पदों की संख्या बढ़ी है।
संभावित असर
इन जिलों में पदों की संख्या अधिक होने के कारण अन्य जिलों के अभ्यर्थी आवेदन करेंगे। अगर प्रतिबंधित जिलों से बाहर के अभ्यर्थी चुने जाते हैं तो उनको भी लंबे समय तक वहीं रहना पड़ सकता है।
भर्ती प्रक्रिया -
शिक्षकों की भर्ती संबंधित जिला परिषद की जिला स्थापना समिति द्वारा की जाएगी। इसके लिए लिखित परीक्षा जिला और तहसील मुख्यालय पर एक ही निर्धारित तिथि और समय पर होगी। परीक्षा संभवत: मई में हो सकती है। इसमें पहली पारी में प्रथम स्तर (कक्षा १ से ५ं) और दूसरी पारी में द्वितीय स्तर (कक्षा ६ से ८) के लिए परीक्षा होगी।
इसके लिए 27 फरवरी तक विज्ञापन जारी हो जाएंगे और 2 मार्च से फार्म भरे जा सकेंगे? अंतिम तिथि2 अप्रैल होगी। एक अभ्यर्थी दोनों स्तर के लिए अलग अलग शुल्क देकर आवेदन कर सकेगा।
योग्यता
नियमानुसार शैक्षणिक योग्यता और 35 साल से कम उम्र के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। इस दौरान भर्ती नहीं निकलने के कारण वंचित रहने वाले अभ्यर्थियों को तीन साल तक की छूट मिलेगी।
ऐसा होगा आरक्षण
एससी, एसटी, ओबीसी, एसओबीसी, निशक्तजन, भूतपूर्व सैनिकों, विधवा और परित्यक्ताओं सहित महिलाओं, टीएसपी एरिया के एसटी एसटी और सहरिया जनजाति के लिए नियमानुसार आरक्षण होगा। इसमें 12 प्रतिशत भूतपूर्व सैनिकों और 2 प्रतिशत उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए आरक्षित रहेंगे।
देरी का कारण : भर्ती संबंधी सियासी दिक्कतों से बचने की भी कवायद हुई। इसमें जिला परिषदों के स्थान पर राज्य सरकार के स्तर पर केंद्रीकृत परीक्षा कराने पर सलाह ली गई,लेकिन सहमति नहीं बन पाई। इस कारण मामला अटका रहा।
आरटेट जरूरी : भर्ती में विधवा और परित्यक्ताओं को शामिल होने के लिए आरटेट पास कर प्रमाण पत्र हासिल कर लिया हो।
February 25, Saturday , 2012
ReplyDeleteइलाहाबाद : उप्र टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को भीख मांग कर अपना विरोध जताया। शांति मार्च निकालते हुए अभ्यर्थी जेडी कार्यालय पहंुचे और जेडी अमरनाथ वर्मा को ज्ञापन सौंपा। अमरनाथ वर्मा ने अभ्यर्थियों को न्यायालय से प्राप्त आदेशों का पालन करने का आश्र्वासन दिया। मार्च में मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद, सुरेशमणि त्रिपाठी, अभिषेक सिंह, सुल्तान अहमद, डा. आरसी तिवारी, रामपूजन तिवारी, संजय यादव आदि लोग शामिल थे