Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 72825 Teacher Recruitment, UP-TET 2011
सरकारी नौकरी शिक्षक भर्ती/नियुक्ति परिणाम / टीईटी Sarkari Naukri Recruitment/Appointment Result. Latest/Updated News - UPTET, CTET, BETET, RTET, APTET, TET (Teacher Eligibility Test) Merit/Counselling for Primary Teacher(PRT) of various state government including UP, Bihar
Sunday, May 18, 2014
Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : UP Govt. ne Bhrtee Ke Liye 3 Mahine Aur Samay Maanga, Iskee Sunvai Monday ko Hone Kee Sambhavna
Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 72825 Teacher Recruitment, UP-TET 2011
32 comments:
Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।
कल हमारे आग्रह पे हमारे भाई राज कुमार हापुड़ एक सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे अधिवक्ता के पास समय सीमा बढ़ाने के सन्दर्भ में पता करने गए थे, निम्न बातें उन्होंने
ReplyDeleteआर्डर पड़के उन्हें बताई :
१) सरकार ये गलत कदम उठा रही है
क्यूंकि काम कुछ नहीं किया है |
२) हो सकता ही उसपर जुरमाना भी लग जाये
अगर जज कन्विंस नहीं हुआ तो |
३) अगर समय सीमा बढ़ाई तो नैतिकता के
आधार पे १ महीने से ज्यादा नहीं बढ़ सकती है ऐसे केस में क्यूंकि साफ़ पता चल रहा है सरकार ने समय ही ख़राब किया है बच्चों का |
४) सोमवार को रजिस्ट्रार के ऑफिस से
पता लगेगा की डेट कबकी मिली है , संभवतः शुक्रवार को सुनवाई हो कोर्ट में |
५) अनिल बाघपत के पिताजी की तबियत खराब
है पर शारदा देवी जी खुद बेहेस के लिए खड़ी होंगी इस बार |
बाकी देखते हैं क्या होता है ?
धन्यवाद
Ye srkar apni har ka bdla hmse lena chahti hai.Time mangna sirf bahana hai vacancy ko aur latkane ka inka irada hai.Ek mnth ka time abhi inke pas hai chahe to isi me puri prakriya kr skte hain. andolan k lie taiyar ho jao mangne se haq nhi milne wala sb ek jut ho k apne haq k lie lado.Inse apna haq chhin k rhenge aur 3 sal bad inki halat bhi mayawati k jaisi ho jaegi.jnta ko stane wale na ghr k rhenge na ghat k.
ReplyDeleteआज का विचार
ReplyDelete________________________
लोग अकसरकहते है
जिंदा रहे तो फिर मिलेगे !
मगर एक सच्चेदोस्त ने
क्या खूब कहा है कि
मिलते रहोगे
तो जिंदारहेगे.................
जीवन में कुछ दोस्त
ReplyDelete दर्पण और परछाईजैसे रखो क्योंकि
'दर्पण' कभी झूठनही बोलता और 'परछाई' कभी साथनही छोड़ती......
साथियो ये सरकार की हताशा ही है कि वह तीन महीने का समय माँग रही है। लेकिन अब इस कुत्ते (मुलायम) और उसके पिल्ले (अखिलेश) को और समय देना हमारी सबसे बड़ी भूल साबित हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा इतना समय देने के बाद भी इन लोगों ने कुछ नहीं किया और अब तीन महीने और चाहिए। यदि यह मान भी लिया जाए कि चुनाव की वजह से कुछ दिन काम नहीं हो पाया तो भी तीन महीने का समय माँगा जाना कहाँ तक उचित है। साथियो यदि सरकार को समय ही चाहिए तो दस या पंद्रह दिन अथवा एक महीने का समय ठीक हो सकता है, लेकिन तीन महीने का समय देना किसी भी प्रकार से उचित नहीं है। साथियो मुझे ऐसा लगता है कि इस बार इस कुत्ते और उसके पिल्ले को एक बड़े आंदोलन के द्वारा अपनी ताकत का एहसास कराना होगा। तभी इन्हें बात समझ में आयेगी। इन मा.......... को ये बात समझ में क्यों नहीं आती कि लोकसभा चुनाव में इनका क्या हाल हुआ है और आने वाले विधानसभा चुनावों में इनका क्या हो सकता है। अगर इन्हें हमारी थोड़ी सी भी दया का पात्र बनना है तो भर्ती शीघ्र ही करनी चाहिए। अगर अब भी ये कुत्ता और उसका पिल्ला नहीं सुधरे तो इन्हें पागल करार देकर जहर खिलाकर मार देना चाहिए।
ReplyDeleteसोनी (अपनी दादी से) : कल से मैं कॉलेज नहीं जाऊंगी। मोहल्ले के लड़के मुझे छेड़ते हैं।
ReplyDeleteदादी (डांटते हुए) : बहाने मत बना। मैं भी तो उसी रास्ते से जाती हूं, मुझे तो कभी किसी ने नहीं छेड़ा।
विभिन्न लोगो के बीच फोन पर
ReplyDeleteबातचित की समय अवधी
----------------
एक लड़का दुसरे लड़के के साथ!!!
00:00:59
एक लड़का अपनी माँ के साथ!!!
00:00:50
एक लड़का अपने पिता के साथ!!!
00:00:30
एक लड़का लड़की के साथ!!!
01:23:59
एक लड़की दुसरी लड़की के साथ!!!
05:29:59
एक लड़की लड़के के साथ!!!
miss call
पत्नी पति के साथ!!!!
dissconnected
पति पत्नी के साथ!!!!
call waiting
आसमान पर उड़ते हुऐ परिंदे से किसी ने पूछा -:
ReplyDeleteतुम्हें जमीन पर गिरने का डर नहीं.??
.
.
परिंदे ने मुस्कुराकर जवाब दिया-:
मैं इंसान नही
जो जरा सी बुलंदी पर जा कर
अकड़ जाऊँ...
मैं चाहे कितनी ही बुलंदी पर
क्यों ना चला जाऊँ
मेरी # आंखेजमीन पर ही रहती हैं..!!
# इसलिए
प्रभु के सामने जो झुकता है
वह सबको अच्छा लगता है,
जो बड़ो के सामने झुकता है
वह प्रभु को अच्छा लगता है........
Inko saalo ab juto se tajposhi karni chaiye jo ab supreme court se khelne ki koshish kar rahe hai joining kar khatm kare , ab to bardasht ki himmat bi khatm ho ri hai
ReplyDeleteAandolan kro sathiyo ab hm bhi yani kumar saahab bhi aa rhe hai
ReplyDeleteमुझे एक बात आज तक नहीँ समझ मेँ आई कि जिस कानूनी प्रक्रिया की जानकारी नहीँ होती, उसपर बड़े-बड़े प्रवचन क्योँ दिये जाते हैँ ?
ReplyDeleteअभी तक तो कहा जा रहा था कि बिना भर्ती प्रक्रिया आरम्भ किए या कम से कम 60 % पूर्ण किए, तिथि बढ़ाने सम्बन्धित याचिका नहीँ लगायी जा सकती किन्तु आज सुनने को मिल रहा है कि याचिका कई दिन पहले पड़ चुकी है....
निश्चित रुप से यह सरकार कुटिल चाल चल रही है ।
और एक बात, सत्ता से बेदखल करने से कुछ नहीँ होगा क्योँकि ये लतखोर 5-10 सालोँ मेँ पुन: आ जाएंगे, और दूसरी बात इन्होने आगामी पीढ़ी के लिए इतना लूट लिया है कि सत्ता जाने के बाद ये मर नहीँ जाएँगे, पर उनका क्या होगा जो 72825 पर निर्भर हैँ ?
इस लिए हवा मे तीर चलाना बन्द करो और गम्भीरता से विचार करो ।
विचार हमें नहीं बल्कि न्यायमूर्ति बी एस चौहान को करना है क्योंकि time extension application माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिए समय में भर्ती पूरी करने में जताई govt की असमर्थता का है ना कि 30-11-11 के अभ्यर्थियों के अधिकारों का .... रही बात 60% भर्ती पूरी किये बिना तिथि extend करने की application ना डाल सकने के सम्बन्ध में लम्बी लम्बी फेंकने वालों की तो उन्हें माफ़ कर दो ,,, बेचारे अपने आपको सीनियर काउन्सिल समझने के चलते इस प्रकार की फेंकने की अपनी आदत से मजबूर हैं ,,, इससे हमारा कोई नुकसान भी तो नही हुआ ...
ReplyDeleteAandolan kro sathiyo ab hm bhi yani kumar saahab bhi aa rhe hai
ReplyDeleteक्या हुआ चच्चा
ReplyDeleteसमझ में कुछ आया की नहीं
एक बेरोजगार जब भूखे पेट बद्ददुआ देता है तो उसका असर जरुर होता हैं|
जब से आप बाप बेटा की सरकार आई हैं एक भी भर्ती नहीं हुयी| एक भी युवा रोजगार नहीं पा सका| अरे नौकरी देना तो दूर मिली नौकरी छिनने का असफल प्रयास किया|
खैर संतोष करो की आपके पास पाच सीट हैं| हा इस बात की गारंटी भी हैं की इसको चार होना है| इस्तीफा तो दो|
पुरे देश में एकमात्र राज्य है
ReplyDeleteपंजाब जहाँ आम आदमी पार्टी को
4 सींटे मील रही है
ये देख कर एक ही बात स्पष्ट होती
है...
आज तक सरदारजी पर ही क्यों
जोक्स बनते रहे है
गणेश दीक्षित भाई ;राकेश यादव; शिव कुमार पाठक विवेकानद आर्य ;नवीन श्रीवास्तव ;अनिल वर्मा आंबेडकर नगर ;अनिल चौधरी बागपत ;सुजीत भाई ;सदानंद भाई ;भाई अवनीश यादव ;बिजय तोमर ;पवन त्रिपाठी ;शलभ तिवारी एवं ;रितेश ओझा सभी टेट लायन से नम्र निवेदन है की लखनऊ में एक प्रदेश स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया जाये जिसमे सभी जिला स्तरीय टेट लायंस को आमंत्रित किया जाये तथा 25 मई के बाद लखनऊ में एक विशाल आंदोलन किया जा सके ;जहाँ तक सुप्रीम कोर्ट में टाइम एक्सटेंशन मुद्दे की बात है तो सामूहिक रूप से एक वकील खड़ा कर लिया जाये ओर २५ मार्च को जो वकील नहीं आये थे किन्तु उनके नाम पर जो पैसा आलरेडी पहले ही मिल गया था उसी पैसे को खर्च किया जाये मतलब लखनऊ मीटिंग का उद्देश्य केवल आंदोलन प्रधान होना चाहिए ;जो लोग आंदोलन में भाग ना ले उन्हें मोर्चे के गद्दार समझ कर माफ़ कर दिया जाए; सभी जिला इकाइयाँ इस सम्बन्ध में 25 मई को मीटिंग करके आंदोलन के लिए अलर्ट कर दे ;आखिर सुप्रीम कोर्ट से बड़ी ओर कौन सी कोर्ट है जहाँ से हम नही जीत पाये किन्तु नतीजा शुन्य है अतः केवल ओर केवल आंदोलन पर ही ध्यान अधिक दिया जाए यह आपकी नैतिक जिम्मेदारी है की आंदोलन की भूमिका जल्द से जल्द जारी की जाय ;हम फेसबुकिया नहीं है ;सभी टेटियन आंदोलन के लिए तैयार है ;
ReplyDeleteटेट साथियो जैसा कि आप सभी जानते है कि सरकार ने sc मे शिक्षक भर्ती के लिए 12 सप्ताह का अतिरिक्त समय माँगते समय अभी तक शिक्षक भर्ती के संबंध मे कछुआ चाल से हुई प्रगति का पूरा विवरण शपथ पत्र के माध्यम से दिया है फिर भी कुछ लोगों को भर्ती होने या न होने पर संदेह करना समझ से परे है । हम और आप चाहकर भी सरकार के रुख मे परिवर्तन नही ला सकते । जो कुछ हो रहा है या होगा sc के आदेश के अनुपसन मे होगा । कब और कैसे होगा यह तय करना sc का काम है और उसका अनुपालन सुनिश्चित करना सरकार का काम है । जब वह अपनी दुर्गति से सीख नही ले सकते तो अन्य उपाय नाकाफी होने की ज्यादा संभावना है । फिर भी आवश्यकता पड़ने पर सभी विकल्प खुले है और उन पर अमल करने के लिए हम सब कटिवद्ध है । आज अग्रिम पंक्ति के कई साथियों से हुई फ़ोन वार्ता मे संकेत मिले है कि अब हमारे मामले मे एक सप्ताह के अंदर हर हाल मे आवश्यक कार्यवाही सरकार द्वारा पूर्ण कर ली जाएगी । यह निर्णय वह स्वेच्छा से नही बल्कि sc के दबाव मे लेगी । उम्मीद है तब तक समय सीमा की माँग संबंधी याचिका का भी निस्तारण हो जाएगा । सरकार भर्ती शुरू कर प्रगति रिपोर्ट शपथ पत्र के माध्यम से sc मे दे चुकी है इसलिए बिना वजह अपना रक्तचाप न बढ़ाएँ । यह भर्ती sc के दिशा निर्देशन मे हो रही है और उसी के दिशा निर्देशन मे पूर्ण होगी । टेट मोर्चा सरकार की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है । टेट मोर्चा आवश्यकता पड़ने पर हर स्थिति से निपटने मे आप सभी के सहयोग से सक्षम है । इसलिए खुश रहे स्वस्थ रहे व्यस्त रहे अच्छे दिन आने की शुरुआत हो चुकी है तो साक्षात्कार भी होगा ऐसी परमपिता से अपेक्षा है । सत्यमेव जयते ।
ReplyDeletesahi h hum sabhi ko ek aandolan karna chahiye, is pagal sarkar ko neend se jagane ka yahi sahi tarika h
ReplyDeleteHar Har TET Morcha. Be Continue...........
ReplyDeleteBure din aa gaye
ReplyDelete!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!!!!! Sp, bsp , congress , aap party ke
Jai maa vindhyavasini, jai baba kashivishwanath ki sada sahay.
ReplyDeleteAbhi to suruaat hua hai. sp gov Aur bsp ki Inko to abhi Pradesh se bhi bahar bhagana hai. Apne abhiyan ko jari rakhana jab tak ye apni aukat na Jaan le. Jai hind jai bharat.
ReplyDeleteटेट साथियो जैसा कि आप सभी जानते है
ReplyDeleteकि सरकार ने sc मे शिक्षक भर्ती के लिए 12
सप्ताह का अतिरिक्त समय माँगते समय
अभी तक शिक्षक भर्ती के संबंध मे कछुआ चाल
से हुई प्रगति का पूरा विवरण शपथ पत्र के
माध्यम से दिया है फिर भी कुछ
लोगों को भर्ती होने या न होने पर संदेह
करना समझ से परे है । हम और आप चाहकर
भी सरकार के रुख मे परिवर्तन नही ला सकते ।
जो कुछ हो रहा है या होगा sc के आदेश के
अनुपालन मे होगा । कब और कैसे होगा यह तय
करना sc का काम है और उसका अनुपालन
सुनिश्चित करना सरकार का काम है । सरकार
को समय मिलेगा या नही ।
मिलेगा तो कितना मिलेगा यह निर्णय sc
उसकी प्रगति रिपोर्ट के आधार पर लेगी इसके
लिए हमे परेशान होने की आवश्यकता नही है ।
जब वह अपनी दुर्गति से सीख नही ले सकते
तो अन्य उपाय नाकाफी होने
की ज्यादा संभावना है । फिर
भी आवश्यकता पड़ने पर सभी विकल्प खुले है
और उन पर अमल करने के लिए हम सब कटिवद्ध
है । आज अग्रिम पंक्ति के कई साथियों से हुई
फ़ोन वार्ता मे संकेत मिले है कि अब हमारे मामले
मे एक सप्ताह के अंदर हर हाल मे आवश्यक
कार्यवाही सरकार द्वारा पूर्ण कर ली जाएगी ।
यह निर्णय वह स्वेच्छा से नही बल्कि sc के
दबाव मे लेगी । उम्मीद है तब तक समय
सीमा की माँग संबंधी याचिका का भी निस्तारण
हो जाएगा । सरकार भर्ती शुरू कर
प्रगति रिपोर्ट शपथ पत्र के माध्यम से sc मे
दे चुकी है इसलिए बिना वजह अपना रक्तचाप न
बढ़ाएँ । यह भर्ती sc के दिशा निर्देशन मे
हो रही है और उसी के दिशा निर्देशन मे पूर्ण
होगी । टेट मोर्चा सरकार की हर गतिविधि पर
नजर रखे हुए है । टेट मोर्चा आवश्यकता पड़ने
पर हर स्थिति से निपटने मे आप सभी के
सहयोग से सक्षम है । इसलिए खुश रहे स्वस्थ
रहे व्यस्त रहे अच्छे दिन आने की शुरुआत
हो चुकी है तो साक्षात्कार
भी होगा ऐसी परमपिता से अपेक्षा है ।
सत्यमेव जयते ।
!
ReplyDelete!
!
!
!
!
सु
!
नो
!
!
!
स
!
ज
!
नी
!
!
!
!
!
!
!
!
Usse Kah Do Ki Wo Kisi Aur Se
''Mohabbat''
Ki ab Na Soche !
Ek Main Hi qaafi Hun Usse Umar Bhar Chaahne Ke Liye.
जब केजरीवाल की बीवी ने पूछा - चाय लाऊ?, तो केजरीवाल पलट कर बोल पड़े, कितने पैसे दिए मोदी ने ये पूछने के ......
ReplyDelete1. ABHI LAST TIME NCTE NE JO SAMAY SEEMA BADHAI HE WO 1 JULY 2014 TAK KI HE.
ReplyDelete2. YADI SC TIME EXTEND KARTI HE TO EK BAR PUNAH NCTE SE BHI TIME BADHAWANA PADEGA.
3. SABHI SCHOOLS 1 JULY 2014 SE OPEN HO RAHE HE TO IS STHITI ME YADI SC NE TIME EXTEND KIYA TO BACCHO KI SIKHA PRABHAVIT HOGI, IS POINT KI TARAF SC KA DHYAN AKARSHIT KIYA JA SAKTA HE.
4- LAST TIME JAHAN SE 2011 ME STAY LAGA THA US SAMAY TAK 99 % FEEDING KARYA PURN HO CHUKA THA, IS SAMAY GOVT. KEWAL TIME KHEENCH RAHI HE.
5- SOFTWARE READY HE.
6- SCANNING KI KOI NEED NAHI HE KYOKI-
SCANNING KARNE SE KOI FAYDA ISLIYE NAHI HOGA KYOKI JAB CORRECTION KE LIYE SITE KHOLI JAYEGI TO JO BHI HUM LOG CHANGES KARENGE WO KIWAL DATA ME HI HOGA, NA KI SCANNED FILE ME. TO IS TARAH SCANNED FILE ME KOI CHANGES NA HO PANE KE KARAN, YE BEKAR SABIT HOGI.
6- YADI GOVT. CHAHE TO MATRA 7 DAYS ME ALL UP KI COUNSELLING KARA SAKTI HE. KYA AP YE SAMAJHATE HE KI UP ME TECHNICAL BRAIN KI KAMI HE? NAHI NA, TO KISI ACCHE SOFTWARE KI MADAD SE SAB KUCH SAMBHAV HE.
7. YADI KOI DIET YE KAHTI HE KI HAMARI FEEDING PURI NAHI HO PAYI HE TO USME KARYARAT KARMCHARIYON KO TURANT SC KO SUSPEND KAR DENA CHAHIYE KYOKI JAB MAYA GOVT. THI TO SAME DAY FORM PAHUNCHATE HI FEED HO JATE THE. TO AB PAHALE SE HI FEEDED FORM KI FEEDING SE KYA MATLAB & ITNA TIME KYO?
BUDHIJIVI VARG YADI UCHIT SAMJHE TO KUCH POINT SC ME BAHAS KE LIYE RAKH SAKTE HE.
.....................................................................jai tet
Ye bharti 100% hogi.
ReplyDeleteSri mulayam singh ke aadesh Ke bad.
Sathiyo accha advocate agr proper points put krega tet morche ki taraf se to sc tm limit bilkul ni extend kregi
ReplyDeleteThis government want to hang these vacancies again....so asking for time extension.
ReplyDeleteIt will be our falt if we will not object. ..
Sabhi bhaiyon ko bahut 2 dhanyabad specialy tet merit nhi to bharti bhi nhi bhai ko, please keep up latest updates some of us are waiting of recruitment as like birbal ki khichdi.
ReplyDeleteRight
ReplyDeleteRight
ReplyDelete