/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Thursday, May 15, 2014

News : BJP में सिर फुटौव्वल, सुषमा मंत्री बनने को तैयार नहीं !

News : BJP में सिर फुटौव्वल, सुषमा मंत्री बनने को तैयार नहीं !
सुषमा को मनाने का दौर जारी!


भले ही अभी मतगणना शुरू नहीं हुई हो, चुनावी नतीजों का ऐलान नहीं हुआ हो, केंद्र में बीजेपी की सरकार नहीं बनी हो, लेकिन बीजेपी में सिर फुटौव्वल जरूर शुरू हो गई है। सूत्रों की मानें तो लालकृष्ण आडवणी खेमे की सुषमा स्वराज नाराज हो गई हैं।

पार्टी अब सुषमा स्वराज को मनाने में जुटी है। सूत्रों के मुताबिक सुषमा स्वराज मंत्री पद नहीं चाहती हैं। सुषमा ने पार्टी को अभी तक कोई आश्वासन नही दिया है। सुषमा आडवाणी की करीबी मानी जाती हैं। उधर, आडवाणी की भूमिका पर भी सस्पेंस बरकरार है। आज राजनाथ ने आडवाणी से मुलाकात भी की।

कल से ही मीडिया में खबरें उड़ीं थीं कि सुषमा पार्टी से नाराज हैं। खबरों की मानें तो उनकी शिकायत थी कि पार्टी के भविष्य का फैसला चार लोग नहीं ले सकते हैं। उनका इशारा नरेंद्र मोदी, नितिन गडकरी, अरुण जेटली और राजनाथ सिंह की तरफ था।

हालांकि सुषमा ने पत्रकारों से बात में कहा था कि उनकी नाराजगी की खबरें गलत हैं और पार्टी नेताओं ने उनसे औपचारिक मुलाकात की थी। इन नेताओं से मुलाकात के बाद सुषमा भोपाल रवाना हो गई थीं। जबकि बाकी नेता मोद से मीटिंग करने गांधीनगर पहुंचे थे।

News Source / Sabhaar : http://khabar.ibnlive.in.com/news/120666/12
************************

बीजेपी में आडवाणी, जोशी की भूमिका पर संशय


आम चुनावों में वोटिंग खत्म होने के बाद देश के सभी एग्जिट पोल बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने का संकेत दे रहे हैं। बीजेपी एक ओर इन एग्जिट पोल्स के सच होने का इंतजार कर रही है, दूसरी ओर विचार कर रही है कि नई सरकार बनी तो लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे दिग्गजों की क्या भूमिका तय की जाए। इधर आरएसएस का भी स्पष्ट संदेश है कि पार्टी के उम्रदराज नेता नए लोगों के लिए जगह खाली करें।

बीजेपी के लिए यह मामला इसलिए भी पेचीदा है, क्योंकि पार्टी सहित एनडीए की सत्ता नरेंद्र मोदी के हाथ में जानी है। आडवाणी और जोशी दोनों ने ही चुनाव पूर्व मोदी की पीएम उम्मीदवारी की घोषणा पर विरोध जता चुके हैं। ऐसे में बीजेपी को इस बात की आशंका है कि ये दोनों दिग्गज मोदी कैबिनेट में काम करने के इच्छुक होंगे। ऐसा इसलिए भी क्योंकि पार्टी में मोदी की तुलना में आडवाणी-जोशी की सीनियारिटी में जमीन-आसमान का फर्क है।

हालांकि पार्टी यह मान रही है कि आडवाणी एनडीए के चेयरमैन के रूप में काम कर सकते हैं। लेकिन इस स्थिति में भी आडवाणी को वाजपेयी सरकार की अपनी वो पुरानी नंबर दो की हैसियत और ताकत मोदी सरकार में भी मिलेगी, इस पर आशंका जताई जा रही है।

वाजपेयी युग में वाजपेयी-आडवाणी-मुरली मनोहर जोशी की तिकड़ी बीजेपी का चेहरा ही नहीं बल्कि पार्टी की ताकत भी मानी जाती थी। 1990 के दशक के बाद से ही पार्टी का नेतृत्व इस तिकड़ी के हाथ में रहा। यहां तक की 2004 के बाद भी जब वाजपेयी सक्रिय राजनीति से दूर हुए सत्ता का केंद्र आडवाणी-जोशी के चारों ओर घूमता रहा।

यह वह दौर था, जब मोदी भी इन दोनों दिग्गजों की सरपरस्ती में थे। लेकिन आज सत्ता के समीकरण बदल चुके हैं। चुनाव पूर्व मोदी की पीएम उम्मीदवारी की घोषणा और अब एग्जिट पोल्स के अनुसार देश में मोदी सरकार की संभावना के बाद मोदी जहां सबसे ताकतवर हो चुके हैं, वहीं ये दोनों दिग्गज खुद में सिमट चुके हैं

नितिन गडकरी ने मंगलवार को आडवाणी और जोशी से अलग-अलग मुलाकात की है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि गडकरी ने दोनों दिग्गजों से नई सरकार में उनकी भूमिका को लेकर बात की है। गडकरी, राजनाथ सिंह और अरुण जेटली भी मोदी से मुलाकात करने वाले हैं, जिसमें इन दोनों दिग्गजों की भूमिका पर चर्चा हो सकती है।

पार्टी का एक धड़ा यह भी मान रहा है कि यह मामला आरएसएस को हैंडल करने देना चाहिए। खबर यह भी है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अपने चार विश्वस्त सहयोगियों, सुरेश भैयाजी जोशी, सुरेश सोनी, डॉ कृष्ण गोपाल और दत्तात्रेय होसबोले के साथ इस दिल्ली में इस मसले पर चर्चा करेंगे। ये सभी लोग गुरुवार से दिल्ली में ही मौजूद रहेंगे

हालांकि आरएसएस इन दोनों दिग्गजों की कोई सशक्त भूमिका तय करेगा, इसपर भी आशंका है। क्योंकि आरएसएस की वर्तमान लीडरशिप का स्पष्ट मानना है कि बीजेपी के उम्रदराज नेताओं (75 वर्ष से अधिक) को नए लोगों के लिए रास्ता खाली करना चाहिए। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि अब आडवाणी और जोशी का क्या होगा?

News Source / Sabhaar : http://navbharattimes.indiatimes.com/lok-sabha-2014/bjp-in-quandary-over-role-for-advani-murli-manohar-joshi/articleshow/35097726.cms
*******************
Peoples  views on internet are :

Ashok Joshi :
यदि बाप यह सोंचे की बेटा ज्यादा होशियार है तो उसे ओर अधिक विकास करने मे दिक्कत नही आती . अडवानी मुरलीमनोहर जोशी तहा अन्या नेताओ को इस बात पर जनता की राह मे रोड़े नही बनाना चाहिये बल्कि आशीर्वाद देकर खुश होना चाहिये

**********
आडवाणीजी और जोशिजीने अपनी जिद छोड देना चाहिये,अहई तो आरएसएस को हस्तक्षेप करना पड़ेगा और वो उनको माननाही पड़ेगा
**********
इनके अब आराम करने के दिन है

60 comments:

  1. शिक्षक भर्ती मामले में सरकार टाइम बढ़वाने हमारे विरुद्ध नहीं जाना चाहती है बल्कि हमारे पक्ष में हुए आदेश के अनुपालन में कोई तकलीफ न हो इसलिए जायेगी ।
    वस्तुतः इस मामले पर लोगों के विचार से मै आश्चर्य में हूँ ।
    सरकार डॉक्यूमेंट जाँच के बाद नियुक्ति देना चाहती है परन्तु यदि समय न मिला तो नियुक्ति के बाद ही वेरिफिकेशन संभव है ऐसे में फर्जी लोगों के बाहर होने का लाभ नहीं मिल सकेगा।
    अतः बुद्धिमत्ता का परिचय देना जरुरी है।

    ReplyDelete
  2. "लड़की जब पाँव छूने झुकती हें तो
    उसके क्या दिखते हें ???
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    उसके "संस्कार" दिखते हें!!!
    और आप ने जो सोचा उससे आप के संस्कार दिखते है ।
    सोच बदलो देश बदलेगा अकेला मोदी
    क्या क्या करेगा ।।।

    ReplyDelete
  3. पंजाब रोडवेज की बस जा रही थी…!!!
    कंडक्टर -: कहाँ जाना है…??
    .
    केजरीवाल -: अमृतसर जाना है…!!
    .
    साथ में बैठे मोदी जी ने केजरीवाल को जोर से थप्पड़ मारा “तू श्री अमृतसर साहिब नही बोल सकता क्या….???
    और क्या तू जिस काम से बनारस गया था तेरा वो काम हो गया”
    .
    .
    कंडक्टर (सोनिया से) -: तुम्हें कहाँ जाना है…..???
    .
    सोनिया (डर के मारे) -: “श्री चण्डीगढ़ साहिब जाना है….!!!”
    .
    कंडक्टर (डांट कर) -:
    “क्या वहाँ तेरे पिताजी की शहीदी हुई थी जो साहिब लगा रही हो……????”
    .
    .
    कंडक्टर (राहुल गाँधी से) -: तुम्हें
    कहाँ जाना है…????”
    .
    राहुल गाँधी -: ये लो पैसे और मोदी से पूछ लो……!!!!!
    .
    कंडक्टर (थप्पड़ मार कर) बोला -:
    मोदी के साथ "PM" और ‘जी’ क्या तेरा बाप लगाएगा….

    ReplyDelete
  4. !
    !
    !
    !
    बे
    !
    बी
    !
    !
    !
    सु
    !
    !
    नो
    !
    !
    !
    !
    तो
    !
    !
    !
    !

    !
    !
    !
    रा
    !
    !
    Aye Neend...Ab Le Chal Mujhe Khawabo Ki Wadiyo'n Me
    ,,K kab Se Baitha Hu Main Tayyar Deedaar-E-Yaar Ke Liye.

    ReplyDelete
  5. सुबह के इंतजार में रात यूं ही गुजर जायेगी,
    मोदीराज आने वाला है अब नींद कहां आयेगी..
    सुबह की किरन बड़ा सुखद संदेश लायेगी,
    राष्ट्रवादी मुस्कुरायेंगे तो विरोधियों को रुलायेगी..
    मैं तो सोच रहा हूं कीबोर्ड क्रांतिकारियों का,
    किसकी कह के लेंगे जब सोनिया इटली चली जायेगी
    कल केजरीवाल को मिले वोट गिन लेना,
    बनारस में छुपे भूतियों की भी पहचान हो जायेगी..

    ReplyDelete
  6. सपा का सफाया
    मुलायम सिंह कहते हैं कि
    "यदि मोदी बनारस से जीतता है तो उत्तरप्रदेश
    सरकार उसे विजय जुलूस निकालने की इजाजत
    नहीं देगी"
    नेताजी, पहली बात है कि आप ये 'तू तड़ाक'
    की भाषा बंद करो।
    माना कि आप को तहजीब नहीं पर देश के
    प्रधानमंत्री के लिए ये भाषा एकदम अनुचित है।
    दूसरी बात है कि हिरन की इजाज़त लेकर शेर
    उसका शिकार नहीं करता।
    आप हमारे बुजुर्ग हैं और इसलिए आपको मुफ्त
    में हिदायत देता हूँ कि धोती ऊंची करके रखो,
    जल्दी ही भागमभागी मचने वाली है आपके खेमे
    में।
    इजाजत देने की बात छोडो और अपनी सरकार
    बचाने की सोचो,
    वरना कही ऐसा न हो कि सुबह
    पाखाना भी जाना हो तो प्रशासन की इजाजत
    लेकर जाना पड़े आपको (समझदार के लिए
    इशारा काफ़ी है)..
    यह तय है कि देश के अच्छे दिन आने वाले हैं
    और उससे भी ज्यादा पक्का है कि आपके बहुत
    बुरे दिन आने वाले हैं।
    जो आज आपको नेताजी नेताजी कहकर
    आपकी लंगोट साध रहे हैं कल
    वही आपको गरियाएंगे, देख लेना...

    ReplyDelete
  7. ऐ वक्त तू जल्दी गुजर जा, कल का हमे हैं इन्तजार..
    बस जल्दी से दिखा दे तू, देश में नमो की सरकार..

    ReplyDelete
  8. राहुल बाबा का कहना हैं की चुनावो की संभावित हार के लिए चैनल वाले जिम्मेदार हैं|

    ReplyDelete
  9. सुप्रभात मित्रों ,
    हर सुबह सूर्य की पहली किरण का रंग भगवा होता है ..
    लेकिन आज की सुबह पूरे भारत को अगले 5 साल
    या उससे अधिक समय के लिए भगवा रंग मे रंग देगी

    ReplyDelete
  10. भई उठ जाओ आज 16 मई है......!

    ReplyDelete
  11. दोस्तो भगवान से यही प्रार्थना है कि सपा की करारी हार हो और मोदी जी भारत देश के भावी प्रधानमंत्री बने!

    ReplyDelete
  12. मुझे तो लगता है बिहार की तर्ज पर हीँ यूपी मेँ भी शिक्षकोँ की भर्ती होगी ।
    अत: जैसे दो वर्ष, वैसे दो माह और प्रतीक्षा कीजिए...
    भर्ती तो अखिलेश का बाप करेगा वो भी चुनाव परिणाम देखकर ।

    ReplyDelete
  13. ठीक 9 बजे से रुझान आने शुरु हो जाएंगे ।

    ReplyDelete
  14. अगर तुम किसी का मकान कब्ज़ा करके उसमे बसे लोगों को भगाकर तुडवाकर नया बनवा दो और उसका advance किराया दूसरे किरायदारों से वसूल लो , और court 2 साल बाद आदेश दे कि नए मकान को गिराकर फिर से पहले वाला मकान बनाकर उन लोगों को बसाओ जिनका पहले वाला किराया जमा है तथा उनका रुपया वापस करो जिनसे नए अवैध मकान में बसाने के नाम पर ठगा था तो तुम्हारी हालत क्या होगी ? और अगर अवैध रूप से बनाया मकान दो मंजिला हो तो क्या हालत होगी .....

    ReplyDelete
  15. बनारस में कल रात 10 बजे से कई बार बिजली की कटौती हो रही है, अभी सुबह 6 बजे से नही है।
    रात भर बिजली कटती रही।

    ReplyDelete
  16. इलेक्शन का रिज़ल्ट आया नहीँ और नयी सरकार के मंत्रालय तय हो रहे हैं

    ReplyDelete
  17. शेर के पर्यायवाची शब्द
    *
    *
    *
    *
    *
    *
    *
    *
    *
    *
    सिंह
    *
    *
    *
    *
    *
    *
    *
    *
    *
    *
    केसरी
    *
    *
    *
    *
    *
    *
    *
    *
    *
    *
    वनराज
    *
    *
    *
    *
    *
    *
    *
    *
    *
    *
    अब अगला आप बताऐंगे ।

    ReplyDelete
  18. TRICK:-
    एक बार कुछ देश के लोग बैठकर आपस मे बाते
    कर रहे थे और भारत के "भीम राव अम्बेदकर "
    चुप चाप सुन रहे थे। बाते कुछ इस प्रकार
    हो रही थी
    *ब्रिटेन :~ पुरे देश पे मेरा कब्जा था इस लिये
    `संसद का निर्माण अकेले करेँगे
    (संसदिये , बिधी निर्माण , एकल)
    *अमेरीका :~ नही, मेरे पास संयुक्त राष्ट्र संघ
    है। इसलीये लोगो को न्याय और
    स्वतंत्रता दिलाना मेरा कर्तव्य है
    (न्यायीक , स्वतंत्रता का अधीकार और मौलीक
    कर्तव्य)
    *जर्मनी :- तुमलोग बहुत हमे विश्व युद्ध हराये
    है इसलीये अब मै आपातकाल घोषित करुंगा
    (आपातकाल)
    *फ्रांस :- मै तो पहले से हि गंतन्त्रता बाला देश
    हु ये जानते हि हो सब
    (गंतत्रतात्मक शासन)
    *कनाडा: तुम लोग को जो करनी हो करो। मै ऐक
    शक्तीशाली देश हु शक्ति के बटबाँरा कर
    अपनी सुरक्षा कर लुंगा
    (राज्यो मे शक्ती का विभाजन)
    *आयरलैँड ;~ अरे यार। तुम लोग कि निती निर्देस
    हमे कुछ समझ नही आ रही
    (निती निर्देशक तत्व)
    *अंस्ट्रेलीया:-मै विश्व कप क्रिकेट मे हमेस
    सुची नं 1 पर रहता हु।
    (समवर्ती सुची)
    *दक्षिण अफ्रिका : पर मै ईतना अच्छा खेलने के
    बात भी आजतक सेमी फायनल तक भी नही पहचे
    सायद अपने खेल मे कुछ संसोधन करना पङेगा
    (संवीधान संसोधन कि प्रक्रिया)
    *रुष : भारत मेरा दोस्त है और उसकि मदद
    करना हमारा मुल कर्तव्य है
    (मुल कर्तव्य)
    सभी देशो ने कहा अम्बेदकर तुम यहाँ बेकार क्यु
    बैठे हो तुमहारी औकात हि क्या है
    अम्बेदकर: मै indian हु और indian
    कही बेकार नही बैठता। ये लो दुनीया कि सबसे
    बङी संविधान

    ReplyDelete
  19. पति: तुम्हारे शादी से पहले कितने
    बॉयफ्रेंड थे? .
    .
    पत्नी चुप...
    .
    .
    पति: इस खामोशी को मैं क्या समझूं? .
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    पत्नी: हाय रब्बा, गिन तो रही हूं!
    गिनने भी नही दोगे क्या
    चिल्ला क्यों रहे हो?"

    ReplyDelete
  20. शाहरुख खान का बयान याद है ना
    अगर मोदी प्रधानमंत्री बन गया तो में हिंदूस्तान छोड़ दुंगा॥
    बस कुछ हि घंटे बाकी है॥

    ReplyDelete
  21. मैँ कल तक अपने कलेजे पे पत्थर रखकर कमेँट लिखता रहा पर मेरे सीने की आग आज ठंडी होगी ।।

    ReplyDelete
  22. SCERT ne sabhi diet ko jo format of merit bheja hai , wo iss prakar hai . . . . . 1-seriel no. 2-control no. 3-name of aplicant 4-father's/husband's name 5-date of birth 6-address (local & permanent) 7-mobile no. 8-gender (male/female) 9-cast (gen/obc/sc/ st) 10-category (science/art) 11- special category (ph/ex.serviceman/ s.m.) 12-highschool marks 13- intermediate marks 14-graduation marks 15-B. Ed. marks 16-TET marks 17-fees status with d.d.no

    ReplyDelete
  23. टेट साथियो अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार ने आज sc मे समय बढ़ाने के लिए कोई प्रार्थना पत्र नही दिया है । यह काम वह कल करेगी या परसोँ या एक सप्ताह बाद हमारे सोचने का विषय नही है जब भी करेगी टेट मोर्चा उसका जवाब देने मे सक्षम है । अधिकांश लोग जानते है कि सरकार यह कदम अपने बचाव के लिए उठा रही है ताकि समय कम पड़ने पर कोर्ट की अवमानना का शिकार न होना पड़े । उसे समय मिलेगा या नही कितना मिलेगा यह सब कोर्ट के संतुष्ट और असंतुष्ट होने पर निर्भर है इसलिए हम सभी को इसके लिए बिलकुल परेशान नही होना है । भर्ती प्रक्रिया तेजी से चल रही है और चुनाव आचार संहिता खत्म होने पर इसमे अप्रत्याशित तेजी आने की उम्मीद है । लोक सभा चुनाव मे सोशल मीडिया प्रिंट मीडिया और टी वी चैनल के अनुमानित आकलन भले ही पूर्ण रूप से सही सिद्ध न हो मगर इनसे वर्तमान सरकार के माथे पर पसीना अवश्य आ गया है । कल सच की औपचारिकता भी पूर्ण हो जाएगी । चुनावी नतीजे सरकार को अपने कार्यकाल का आकलन करने के लिए बाध्य कर सुधरने का संकेत अवश्य देंगे । खुश रहे मस्त रहे अब हमारे भी अच्छे दिन आने वाले है ।

    ReplyDelete
  24. Aaj mai saidpur ghazipur diet pe gaya tha aur lagbhag 1 ghante raha kaie logo se 72825 k smband me jankari li jo is prakar hai 1. Abhi tak keval form ki chhatai puri ho pai hai 2. Is samay btc k ladake jile wise d.d. Ko chhat kar alag alag krne me lage hai 3. Abhi form feeding aur scaning ka pura kam baki hai jo abhi tak start nahi kiya gaya hai keval 2011 me kuch data ki feeding hui thi 4. Feeding aur scanig ka kam kab shuru kiya jayega sabhi btane se inkar kar diye 5. Diet pracharya kal se duty pe aayenge iske pehle chunav duty pe the 6. Logo ne bataya sayad diet pracgarya duty pe aane k bad iske samband me koi nirnay lenge..jai tet

    ReplyDelete
  25. Male-Female
    72,825÷2
    =36,412.5
    Art-Science
    36,412.5÷2
    =18,206.25
    Gen.Obc.Sc.St.
    18,206.25÷3
    =6,068.75

    ReplyDelete
  26. अभी अच्छे दिन आने में कोई दिन शेष नही है और भाजपा सहयोगी राष्ट्रवादी संघठन द्वारा देश के सुपरस्टार शाहरुख़ खान को देश छोड़ने का नोटिस जारी कर दिया गया है । देखते जाइये किस किस के अच्छे दिन आने अभी शेष है ............

    ReplyDelete
  27. खुद को किंग मानने वाला शाहरुख़ को अपनी गलती का एहसास हो...
    क्या किंग खान में है दम?
    शाहरुख जी आपको याद हो के आपने एक बार कहा था के
    “अगर मोदी पी एम बने तो मैं ये देश छोड़ दुंगा”
    अब या तो आप देश छोड़ो या फिर हमारे भावी प्रधान मँत्री मोदी जी से सार्वजनिक तौर पर माफी माँगे..

    ReplyDelete
  28. टीइटी मोरचे को -आन्दोलन की डेट रखो क्योकि ज्यादा दिन नही रह गए है।अगले माह को 17 तक 84 दिन पुरे होते है।कब तक झुठी आस मेँ रहे के फला तक काम पुरा हो जाएगा फला दिन तक देखते है। लगभग अस्सी फीसदी टीईटी केन्डीडैट यही मानगए है के लखनउ जाना जरुरी है।ओर एक ओर खास बात मँजिल करीब आने पर गलती न करना यदि सरकार टाइम बढाने की कोशिश करे तो वकील जरुर खडा करना है कम से कम वो इनकी मक्कारी को बताकर इनका विरोध तो करेगा ।चन्दा हम दे ही रहे है ज्यॅ त्यो कर करक।अब बेकार जज्जे मेँ नही रहना चाहिए क्योकि डायट का काम निपटना तो बीरबल की खिचडि हो गया सुना है खिरी एव एटा आदि मे तो कुछ हो ही नही रहा।

    ReplyDelete
  29. सभी भाइयों को अकिंचन निरहुआ का प्रणाम।
    साथियों,
    याद कीजिये इस न्याय-युद्ध के उस प्रारब्ध को जब हमने सरकार के खिलाफ लामबंद होने की ठानी थी और स्वयं को साक्षी मानकर यह प्रण लिया था कि विषम परिस्थितियों के बावजूद हम मैदान नहीं छोड़ेंगे एवं इस कदर अपना जौहर दिखलायेंगे की दुश्मन के तिरपन काँप उठें,,,,याद कीजिये उन दिनों को जब सरकार और अकेडमिक रूपी दानवों का सामूहिक अट्टाहस हमारे धैर्य की परीक्षा लिया करता था किन्तु अत्यंत ही विषम परिस्थितियों के बावजूद हमारे टेट भाइयों ने हौसला नहीं खोया और अपने सीने में एक जुनून लिए इस सर्वशक्तिमान समझी जाने वाली सरकार को मुँह तोड़ जवाब देते रहे। हमारे टेटवीरों ने आधे पेट भोजन किया, अपनी दैनिक आवश्यकताओं को दरकिनार किया, लाख सितम सहे किन्तु हमें आर्थिक एवं मानसिक रूप से कभी कमजोर नहीं पड़ने दिया,,जब भी उनसे मिलता था तब ही उनकी आँखों में एक अजीब सी दृढ़ता और अपनत्व पाया,,और साथ में पाया ये आश्वासन भी कि 'बन्धु ! तुम तनिक भी विचलित हुए बगैर संघर्ष करो और बिलकुल भी मत घबराओ क्योंकि आपके साथ हम जैसे हजारों भाई कंधे से कन्धा मिलाकर खड़े हैं' ,,, आज भी जब उन वीरों का स्मरण करता हूँ तो हृदय श्रद्धा से भर जाता है और आँखें सजल हो उठती हैं जिनके दुर्लभ धैर्य और साहस के दम पर आज हम विजेता कहलाते हैं।
    मैं आज उन्हीं बहादुरों को खोजता फिर रहा हूँ,,,ना जाने विजयवरण के पश्चात वे कहाँ चले गए हैं ? वे जियाले तो इतने साहसी और पराक्रमी थे की सरकार के भीषण वारों को भी मुस्कुरा के झेलते थे और जख्मी होने के बावजूद दुश्मन को चुनौती देते नहीं थकते थे। आज हालात बदल चुके हैं,,हम विजेता हैं किन्तु विजय के मायने बदल गए हैं,,,पराक्रमी योद्धाओं की जगह कुछ भग्न हृदय टेट बन्धु आ विराजे हैं जो सरकार को चुनौती देने की बजाय सदैव इस बात से आशंकित रहते हैं की कहीं कुछ गलत ना हो जाए। यदि झूठ-मूठ ही कोई अफवाह फैला दी जाय तो उनका जीना हराम हो जाता है और वे त्राहि माम-त्राहि माम चिल्लानेललगते हैं। निरहुआ व्यथित हृदय से पुनः उन्हीं रणबाँकुरे टेटवीरों का आह्वान करता है जिनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने में कभी निरहुआ को फख्र महसूस हुआ करता था। उन्ही चंद जाँबाज टेट भाइयों के इंतजार में .......
    निरहुआ क्रांतिकारी 'विद्रोही

    ReplyDelete

  30. !
    !
    बे
    !
    बी
    !
    !

    !
    रा
    !
    !

    !

    !

    !
    !
    !
    भी
    !
    !
    !
    !
    सु
    !
    नो
    !
    !
    Muskurane Ki Wajah Tum Ho
    Gungunane Ki Wajah Tum Ho
    O Re Lamhe Tu Kahin Mat Jaa
    Ho Sake Toh Umr Bhar Tham Jaa
    Dhoop Aaye To Chhaanv Tum Laana
    Khwahishon Ki Baarishon Mein
    Bheeg Sang Jaana
    Jo Mile Usmein
    Kaat Lenge Hum
    Thodi Khushiyaan
    Thode Aansu
    Baant Lenge Hum
    Muskurane Ki Wajah Tum Ho
    Gungunane Ki Wajah Tum Ho

    ReplyDelete
  31. लाइट आते ही टीवी खोला सामने लिखा था आजमगढ़ से मुलायम सिंह यादव पीछे।

    ReplyDelete
  32. उत्तर प्रदेश से पहला परिणाम -
    बागपत से अजीत सिंह हार गये।
    भाजपा के सत्यपाल सिंह की जीत।

    ReplyDelete
  33. !
    !
    !
    !
    सु
    !
    नो
    !
    !
    !
    बे
    !
    !
    बी
    !
    !
    !

    !
    !
    रा
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    Always Remember..........
    An idiot
    Who makes u
    Laugh in his presence,
    Will definitely make u
    cry in his Absence....!!
    Because
    Those are both idiots your Real frnds..!!
    If both are the same person then he is your true love.

    ReplyDelete
  34. उत्तर प्रदेश मे मोदी 19/34 पर आगे 50 के पार जाने की उम्मीद
    39 minutes ago

    ReplyDelete
  35. इलेक्शन लाइव:
    भाजपा+ : आगे - 182
    कांग्रेस+ : आगे - 59
    अन्य : आगे - 39
    इलेक्शन के लाइव कवरेज के लिए जुड़े रहें

    ReplyDelete
  36. मोदी लहर गलत है ये तो प्रलय है

    ReplyDelete
  37. मुलायम आजमगढ़ मेँ तीसरे स्थान पर
    यादव जी कुछ तो बोलो

    ReplyDelete
  38. U.p me bjp 56 Cong.3 S.P 11 Bsp 3
    56 इंच के सीने
    से टकराने वाला
    स्वघोषित पहलवान
    आजमगढ मे अपना
    लगोढ छोडकर भागने
    वाले है......
    ....क्योँकि अब अच्छे दिन आने वाले है....!

    ReplyDelete
  39. अमेरिका को खुजली हो रही कि अब क्या नाटक करे की वीजा भी दे दिया जाये और बदनामी भी ना हो .....

    ReplyDelete
  40. ईश्वर पर विश्वास
    उस बच्चे की तरह होना चाहिए
    जो अपने पिता द्वारा
    स्वयं को ऊपर उछाले जाने पर
    डरता नही बल्कि हंसता है...
    क्योंकि उसे गिरने का
    एहसास ही नही है....
    ऐसा ही विश्वास ‪# ईश्वर‬पर हो
    तो वह आपको आपके
    ‪# लक्ष्य‬से भटकने नही देगा और
    ‪# कर्मपथ‬पर कभी गिरने नही देगा.....!!
    ¤¤¤¤¤¤
    डर विश्वास के ‪# विपरीत‬है
    जब हम डरते है
    तो हम ‪# भगवान‬को
    यह ‪# संदेश‬देते है कि
    हम उस पर ‪# विश्वास‬नही करते...............

    ReplyDelete
  41. अब कोई भी पार्टी नही गीनेगी कि जाटव , यादव, कुर्मी , ब्र्ह्मन , ठाकुर कित्ने हैं, जाति आधारित वोटिन्ग खतम होने की ओर अग्रसर !

    ReplyDelete
  42. Bjp aage hai-Mathura,sultanpur,kanpur,unnao,merutt, deoria, bhadohi,bareilly, hathras,jhansi,basti, pratapgarh, jaunpur,machhlishahar, fatehpur,khiri,muzzafernagar, bagpat , gonda,ghosi,banda,khusinagar , mirjapur,faizabad,
    gautambudhnagar, phoolpur,

    ReplyDelete
  43. इलेक्शन लाइव:
    भाजपा+ : आगे - 290
    कांग्रेस+ : आगे - 76
    आप : आगे - 3
    अन्य : आगे - 106
    इलेक्शन के लाइव कवरेज के लिए जुड़े रहें

    ReplyDelete
  44. Current Update
    Last Updated at 12:12 PM On 16/5/2014
    View vote share
    ALL INDIA Result Status
    Status Known For 533 out of 543 Constituencies
    Party Won Leading Total
    Bahujan Samaj Party 0 1 1
    Bharatiya Janata Party 0 274 274
    Communist Party of India 0 1 1
    Communist Party of India (Marxist) 0 6 6
    Indian National Congress 0 52 52
    Nationalist Congress Party 0 5 5
    Aam Aadmi Party 0 4 4
    All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam 0 35 35
    All India Trinamool Congress 0 33 33
    All India United Democratic Front 0 3 3
    Biju Janata Dal 0 16 16
    Haryana Janhit Congress (BL) 0 1 1
    Indian National Lok Dal 0 1 1
    Indian Union Muslim League 0 2 2
    Jammu & Kashmir Peoples Democratic Party 0 3 3
    Janata Dal (Secular) 0 2 2
    Janata Dal (United) 0 3 3
    Jharkhand Mukti Morcha 0 1 1
    Kerala Congress (M) 0 1 1
    Lok Jan Shakti Party 0 5 5
    Naga Peoples Front 0 2 2
    National Peoples Party 0 1 1
    Pattali Makkal Katchi 0 1 1
    Rashtriya Janata Dal 0 5 5
    Revolutionary Socialist Party 0 1 1
    Samajwadi Party 0 7 7
    Shiromani Akali Dal 0 4 4
    Shivsena 0 18 18
    Sikkim Democratic Front 0 1 1
    Telangana Rashtra Samithi 0 10 10
    Telugu Desam 0 14 14
    Apna Dal 0 2 2
    Rashtriya Lok Samta Party 0 3 3
    Rashtriya Samaj Paksha 0 1 1
    Swabhimani Paksha 0 2 2
    Yuvajana Sramika Rythu Congress Party 0 8 8
    Independent 0 4 4
    Total 0 533 533
    29 minutes ago·

    ReplyDelete
  45. इस साल इलेक्शन कुवांरो की पार्टी का है।
    नरेन्द्र मोदी
    राहुल गाँधी
    ममता बनर्जी
    जयललिता
    अन्ना हजारे
    मायावती
    देश का भविष्य सिर्फ कुंवारा व्यक्ति ही बदल
    सकता है क्योंकि. . . . . .
    शादीशुदा तो टी वी का चैनल तक भी अपनी मर्जी से नहीं बदल
    सकता...
    आपकी क्या राय है?

    ReplyDelete
  46. 16 मई 2014 को दोपहर दिल्ली रेल्वे स्टेशन से पाकिस्तान के लिये स्पेशल ट्रेन रवाना होगी शाहरूख खान, लालू यादव, सैम पित्रोदा सहीत जिन भी महानूभावो ने मोदी के P.M. बनने पर देश छोडने की घोषणा की थी वह सभी समय पर स्टेशन पहुंच जाये..
    1) 5 साल से बडे बच्चो का पूरा टिकट लगेगा (राहूल गाँधी का भी)
    2) जेब कतरो से सावधान (ट्रेन मे चितमबरम भी होगे)
    3) नवविवाहित जोडो के लिये S-1 मे सीट रहेगी (दिग्गी राजा)

    ReplyDelete
  47. Khoya-Paya
    ..
    Rahul jahan bhi ho Ghar aa jao, mata aur bahen dono paresan hai. Koi kuchh nahi kahega, sari jimmedari Manmohan uncle ne li hai. Jaldi ghar aa jao bas, koi kuch nahi kahega.
    ...
    Congress I

    ReplyDelete
  48. सब्से बडा सवाल ये है कि आजम साब आज क्या सोच रहे होन्गे ?

    ReplyDelete
  49. उत्तर प्रदेश में भाजपा 72 सीट पर आगे।
    घमण्ड तो रावण का टुट गया ये तो मुलायम है <224>
    दहाई के लिए तरस रही सपा
    टेट वालो की हाय ले डुबी

    ReplyDelete
  50. लङको से हमेशा गलतिया नही होती नेता जी sssssss ‪# Results2014‬

    ReplyDelete
  51. Main safal raha apni baat cm tek pahuchaane main ki sapa q haari modi ki lahar nahi balki tet+bed +shikshamitra+pratiyogi stduents ke aakrosh se haari sapa

    ReplyDelete
  52. ...*Braking news*......
    Varanshi se kejriwal aage chal rahe hai.................... ....................ghar jane ke liye

    ReplyDelete
  53. ‪dekhoETVUP ‬80/80-कांग्रेस+3, बीजेपी +71, सपा 6, बीएसपी 0

    ReplyDelete
  54. माया + मुलायम मिलकर भी 10 को तरस रहे हैं
    जातिगत राजनीति का अन्त
    विकासवाद का जन्म

    ReplyDelete
  55. उत्तर प्रदेश में जीतनी सीटे बीजेपी को मिल रहे हैं कांग्रेस को पुरे देश में उससे कम मिल रही हैं|

    ReplyDelete
  56. Bjp ki jeet se jyada khushi sp k haar aur patan se hai.
    Jai tet

    ReplyDelete
  57. बड़ी खबर मित्रो ये है कि , मोदी जी 5 लाख
    सतर हजार वोटो से चुनाव जीत गये

    ReplyDelete
  58. युवा को सताना सपा को मंहगा पड़ा
    महज़ 7 सीट पर सिमटती दिख रही है सपा
    युवा की वायु मे उड़ गयी सपा और बसपा

    ReplyDelete
  59. समाजवादी पार्टी को टेट मोर्चा का दहाई का अंक न छू पाने के श्राप ने अपना रंग दिखाया । आधा दर्जन सीटें मिलने की उम्मीद । केवल परिवार के उम्मीदवार येन केन प्रकारेण बढ़त बना पाए है । मोदी जी को अभूतपूर्व बहुमत देने के लिए हार्दिक धन्यवाद और बधाई ।

    ReplyDelete
  60. सपा अब सिर्फ 6 सीट पर आगे
    फिरोज़ाबाद भी गयी
    सपा को 6 तक सीमित करने के पीछे
    टेट मेरिट से 72825 भर्ती ना करना मुख्या कारण था
    सपा की सफाई ;टेट ने कराई
    हमे 28 महीने से बरबाद किया जाता रहा
    हमने सपा को बरबाद कर दिया

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।