सरकारी नौकरी शिक्षक भर्ती/नियुक्ति परिणाम / टीईटी Sarkari Naukri Recruitment/Appointment Result. Latest/Updated News - UPTET, CTET, BETET, RTET, APTET, TET (Teacher Eligibility Test) Merit/Counselling for Primary Teacher(PRT) of various state government including UP, Bihar
MPTET : संविदा शिक्षकों ने की सहायक अध्यापक पद के आदेश की मांग
MPTET :संविदा शिक्षकों ने की सहायक अध्यापक पद के आदेश की मांग Posted:
2015-05-02 00:12:01 IST Updated: 2015-05-02 00:12:01 IST Contract
teachers, assistant teachers ministerial order sought पिछले आठ माह से
सहायक अध्यापक पद के आदेश का इंतजार कर रहे संविदा शिक्षक एवं गुरूजी
शुक्रवार को स्थानीय जनपद पंचायत कार्यालय परिसर
सेंधवा। पिछले आठ
माह से सहायक अध्यापक पद के आदेश का इंतजार कर रहे संविदा शिक्षक एवं
गुरूजी शुक्रवार को स्थानीय जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में पहुंचे। इस
मौके पर उन्होंने आदेश की मांग की, लेकिन आदेश उपलब्ध नहीं कराया जा सका।
हालांकि सीईओ की ओर से पांच मई को आदेश जारी करने का आश्वासन दिया गया।
इसके बाद बड़ी संख्या में उपस्थित संविदा शिक्षक व गुरूजी कार्यालय से लौट
गए। संविदा शिक्षकों को लंबे अर्से से संविलियन का इंतजार है।
इसके
अभाव में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पात्र होने के
बाद भी सहायक अध्यापक पद पर संविलियन के आदेश अभी तक जारी नहीं हो पाए हैं।
जबकि इसके लिए आठ माह पूर्व से ही प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। इससे
संविदा शिक्षकों को काफी आर्थिक समस्याओं से भी जूझना पड़ रहा है। संविलियन
को लेकर उन्होंने कई दफा धरना, प्रदर्शन भी किए। साथ ही कई दफा स्थानीय
जनपद पंचायत सीईओ कार्यालय के चक्कर भी काटे। लेकिन अभी तक उनके हाथ निराशा
ही लगी। इसके बाद शिक्षकों की ओर से संविलियन की मांग को तेज कर दिया गया।
सूची मिलते ही जारी होंगे आदेश
दोपहर
में बड़ी संख्या में संविदा शिक्षक एवं गुरूजी स्थानीय जनपद पंचायत
कार्यालय पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने संयुक्त आदेश जारी करने की मांग की।
इस पर सीईओ एमएल टांक ने आश्वासन दिया कि जिले से सूची प्राप्त होते ही
पांच मई तक आदेश जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद सभी शिक्षक जनपद पंचायत
कार्यालय से लौट गए।
परेशान थे शिक्षक
ब्लाक क्षेत्र के
शिक्षक लंबे अर्स से आदेश के लिए मांग कर रहे थे। लेकिन इसमें लगातार देरी
हो रही थी। इससे संविदा शिक्षकों के सामने कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न
होती जा रही थीं। खासकर आर्थिक समस्या के चलते उन्हें परिवार का खर्च चलाने
में भी काफी समस्याएं उठानी पड़ रही थी। ज्ञात हो कि इस समस्या को लेकर
संविदा शिक्षकों ने कई बार आवाज बुलंद की और आदेश जारी करने की मांग की थी।
आदेश से मिली राहत
आठ
माह से सहायक अध्यापक पद पर आने की राह देख रहे लगभग 150 से अधिक संविदा
शिक्षक एवं गुरूजी दोपहर 1 बजे आदेश लेने के लिए जनपद पंचायत कार्यालय के
समक्ष उपस्थित हुए। लेकिन सीईओ एमएल टांक के किसी आवश्यक कार्य से कार्यालय
में नहीं होने पर शिक्षकों में मायूसी छा गई। दोपहर में सीईओ कार्यालय
पहुंचे। इसके बाद शिक्षकों ने उनसे अपनी समस्याएं बताई और आदेश जारी करने
की मांग की। इसके बाद पांच मई तक आदेश जारी होने का आश्वासन दिया गया। इस
मौके पर संविदा शिक्षकों ने कहा कि आदेश मिलने के बाद उन्हें काफी राहत
मिलेगी। आदेश के अभाव में उन्हें कईप्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ रहा था