/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Tuesday, March 1, 2016

HP TET: 40 हजार देंगे गुरुजी बनने के लिए परीक्षा Himachal Pradesh TET Examination / HPTET News : - http://hptet.blogspot.com/

HP TET: 40 हजार देंगे गुरुजी बनने के लिए परीक्षा
Himachal Pradesh TET Examination / HPTET News : - http://hptet.blogspot.com/


शुक्रवार, 26 फरवरी 2016

धर्मशाला
Updated @ 9:19 PM IST
himachal pradesh teacher eligibility test

प्रदेश के चालीस हजार अभ्यर्थी गुरुजी बनने के लिए परीक्षा देंगे। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड टेट परीक्षा रविवार को लेगा। इसमें टीजीटी मेडिकल और टीजीटी आर्ट्स के अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस साल विभिन्न विषयों की आयोजित टेट परीक्षा के कुल अभ्यर्थियों में से 50 फीसदी से अधिक अभ्यर्थी रविवार को परीक्षा देंगे।

जेबीटी, शास्त्री, टीजीटी नान मेडिकल, टीजीटी मेडिकल, टीजीटी आर्ट्स और भाषा अध्यापकों की टेट परीक्षा को प्रदेश भर से 84132 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से साढ़े नौ हजार के करीब अभ्यर्थियों के आवेदन आधे-अधूरे होने के कारण रद्द हो गए, जबकि 74 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को बोर्ड ने रोल नंबर जारी किए थे।

इनमें से करीब 35 हजार से अधिक परीक्षार्थी 13 और 14 फरवरी को हुई जेबीटी टेट, शास्त्री, टीजीटी नोन मेडिकल और भाषा अध्यापक की टेट परीक्षा दे चुके हैं, जबकि रविवार को होने वाली टीजीटी मेडिकल और टीजीटी आर्ट्स की परीक्षा में 40 हजार के करीब अभ्यर्थी भाग लेंगे। परीक्षा को लेकर बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

परीक्षा को लेकर जहां बोर्ड की गठित टीमें परीक्षा केंद्रों को रवाना हो गई हैं। वहीं अन्य स्टाफ भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों में तैनात कर दिया गया है। उधर, स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव विनय धीमान ने बताया कि रविवार को होने वाली टीजीटी मेडिकल और टीजीटी आर्ट्स की टेट परीक्षा को सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।


Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News