/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Friday, August 30, 2013

Upper Primary Teacher Recruitment UP : Advertisement Published for 29334 Junior High Science / Math School Teacher Recruitment


29334 junior teacher vacancy in up latest news / UPTET : Advertisement Published for 29334 Junior High Science / Math School Teacher Recruitment




परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित/ विज्ञान विषय के सहायक अध्यापको की नियुक्ति (2013-14) का विज्ञापन उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग की  निम्न वेब साईट पर उपलब्ध है  -



Qualification mentioned in Advertisement is -

******************
Note above qualification is changed as per high court petition -
-----------------
See updated details on website - http://upbasiceduboard.gov.in/main_ups.aspx
And contact concerned authority, person of concerned department
----------------------


Date:02.10.2013

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD, LUCKNOW BENCH

?Court No. - 23

Case :- SERVICE SINGLE No. - 5348 of 2013

Petitioner :- Ved Vishal Chaudhary
Respondent :- State Of U.P.Prin.Secy.Basic Edu.Civil Sectt.Lucknow & Ors.
Counsel for Petitioner :- Rajeev Narain Pandey
Counsel for Respondent :- C.S.C.,Ajay Kumar

Hon'ble Sudhir Kumar Saxena,J.
Sri Sanjay Sinha, Secretary Basic Education Board, U.P. has appeared today alongwith his counsel Sri Mukund Asthana.
Sri Sinha informs that he has written to NIC to remove the guidelines which have been impugned in this petition and guidelines have been removed by the NIC. 
Since last date for submitting application has been expired, a proposal has been sent to State Government to extend last date. 
In view of this assurance given by Sri Sinha, this petition has been rendered infructuous. It is accordingly dismissed as such. 
Order Date :- 30.9.2013
kkv/

****************************************

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD, LUCKNOW BENCH

?Court No. - 23

Case :- SERVICE SINGLE No. - 5348 of 2013

Petitioner :- Ved Vishal Chaudhary
Respondent :- State Of U.P.Prin.Secy.Basic Edu.Civil Sectt.Lucknow & Ors.
Counsel for Petitioner :- Rajeev Narain Pandey
Counsel for Respondent :- C.S.C.,Ajay Kumar

Hon'ble Sudhir Kumar Saxena,J.
Sri M.M. Asthana, Advocate states that since Secretary, Basic Shiksha Parishad, U.P., Allahabad is required to appear in a case before the High Court at Allahabad, as such he could not come. He would appear before this Court on the next date.
Put up this petition on 30th September, 2013, on which date, Secretary, Basic Shiksha Parishad, U.P., Allahabad will appear before this Court.
Copy of the affidavit has been filed today, upon which petitioner may file reply within the aforesaid period.
Order Date :- 25.9.2013
kkv/



************************************************

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD, LUCKNOW BENCH

?Court No. - 23

Case :- SERVICE SINGLE No. - 5348 of 2013

Petitioner :- Ved Vishal Chaudhary
Respondent :- State Of U.P.Prin.Secy.Basic Edu.Civil Sectt.Lucknow & Ors.
Counsel for Petitioner :- Rajeev Narain Pandey
Counsel for Respondent :- C.S.C.,Ajay Kumar

Hon'ble Sudhir Kumar Saxena,J.
Heard learned counsel for petitoner, Sri Ajay Kumar for Basic Shiksha Parishad and Sri Prashant Jaiswal for State.
In pursuance of an advertisement dated 29.8.2013, petitioner has tried to apply for the post of Assistant Teacher in Upper Primary School for Science/Math Classes but due to illegal impugned guidelines (Annexure No.1), petitioner could not fill his form. Para 4 of the form is not in consonance with the Government Order dated 23.8.2013. Government Order does not make any specific mention of B.Sc. BAMS, BHMS and BUMS subjects and the impugned guidelines have introduced a new criteria. BCA has been included but there is no mention of BBA while both have Maths as one subject.

Contention is that Parishad has changed the criterion contrary to government order. It cannot add or subtract what is provided in Government Order. 
Sri Ajay Kumar could not justify the change of criterion. In these circumstances, authentic version must come.
Secretary, Basic Shiksha Parishad-IV, Allahabad will file personal affidavt and will also appear in this Court on 25.9.2013.
List on 25.9.2013 for further hearing.
Order Date :- 20.9.2013
VB/-


Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz2gXyOirOU



29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher


26 comments:

  1. B.ed junier tet and gradu. Scie. Stream wale elible hai

    ReplyDelete
  2. B.sc bio wale prime minister vacancy ke liye elible hai jaldi pahucho

    ReplyDelete


  3. Ritesh Ojha


    मेरे सभी मित्रों को शुभ रात्रि !

    मैं कल से देख रहा हूँ कि कुछ लोग इलाहाबाद
    साथियों पर बिना वजह उंगलियाँ उठा रहे हैं । अगर
    राकेश मनि भाई ने भूलवश या जल्दबाजी में अगर
    आपको कोई सूचना दी और उसमें कुछ गलत
    हो गया तो उसमें उल्टा सीधा लिखने
    की क्या आवश्यक्ता है । वह भी इंसान ही है ,,,कोर्ट
    के अन्दर इतनी भीड़ रहती है कि जज क्या बोल रहे
    हैं वह ठीक से सुनाई तक नहीं देता । खासकर जब
    शिक्षकों की भर्ती की सुनवाई
    का मामला हो .....मैनें स्वयं देखा है कि जैसे ही इस
    भर्ती की सुनवाई प्रारम्भ होती है पूरा कोर्ट
    वकीलों से खचाखच भर जाता है ....कोर्ट
    का दरवाजा भी वकीलों की उत्सुकता और
    धकका मुक्की से अपना दम निकाल देता है ।

    इसलिये घर बैठकर किसी को तुरंत कुछ कह
    देना आसान होता है लेकिन स्वयं वहाँ जाकर एक बार
    देखिये कि किस प्रकार सुजीत भाई, राकेश
    मनि भाई ,सदानन्द भाई और अपने अन्य साथी सुबह 8
    बजे से लेकर कोर्ट रूम में
    वकीलों की उपस्थिति तक किस प्रकार इधर
    उधर भागते रहते हैं । कल सुजीत भाई से जब मैनें दोपहर
    1 बजे बात कि तो उनकी आवाज में थकान और एक
    बार मौका फिर हाथ से निकलने की कसक साफ
    दिख रही थी ।क्योंकि परिणाम सब जानते हैं
    कि क्या होने वाला है लेकिन उसको पारित होने में
    अनावश्यक देरी मन में टीस उत्पन्न करती है ।

    खैर कोर्ट भी अपना कार्य उचित प्रकार से
    ही कर रहा है ...और वह करे भी क्या ??? सब
    तो हो चुका है ....उसको अब फैसला सुनाना ही शेष
    है ...और यह तभी सम्भव है जब सारे वकील....
    जिनकी भी रिट संलग्न हैं सब एक साथ हों ,,,,,साथ
    में सरकारी वकील का सामने होना भी परमावश्यक
    है ....जिससे कोई बाद में यह कहे कि साहब
    हमारी प्रार्थना बिना सुने ही आपने आदेश पारित
    कर दिया । और इस प्रकार का आदेश ज्यादा सार्थक
    नही होता । इसलिये चिंता न करें 5 सितम्बर
    भी कोई बहुत दूर नही है .......जहाँ इतना समय
    व्यतीत हो गया वहाँ 6 दिन और सही लेकिन आब
    हमको अपना उत्तरदायित्व निभाना है ।

    सरकार को अब यह अहसास दिलाना है कि
    हमको नजरंदाज करके वह लोकसभा चुनाव में पार
    नहीं पा सकती है ,,,इसलिये कोर्ट जो कर रहा है
    उसे करने दे ,,,वहाँ से हमारा अहित नहीं होने
    वाला ...पर जो हमारा अहित कर रहा है उसपर अब
    दबाव बनाना आवश्यक है कि वह अब सुधर जाये ।

    इसलिये मेरे सभी प्रिय मित्रों 1 सितम्बर को अखिल
    भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय लखनऊ में सुबह
    11:00 बजे तक अपने समस्त टेट 2011 समर्थकों के साथ
    अधिक से अधिक संख्या में आये जिससे सरकार
    की कैसे वाट लगायी जाये उसकी रूपरेखा तैयार
    की जा सके ।

    यह हमारे लिये अंतिम अवसर
    है ....अगर इसमें चूक गये तो ये भर्ती ऐसा नहीं है
    कि होगी नहीं लेकिन फिर 2017 में
    मायावती सरकार बनने तक
    हमको प्रतीक्षा करनी पड़ेगी इसलिये 3 साल और
    हमको झेलने से अच्छा है कि सरकार को 3 दिन
    ऐसा झेला दिया जाये कि खुद ब खुद अपनी औकात
    पर आ जायें और हमारे सामने हमारी शर्तें मानने
    को मजबूर हो जाये । बाकी इलाहाबाद
    का हमारा प्रत्येक साथी अपना कार्य
    पूरी निष्ठा से कर रहा है और उसपर
    उँगली उठाना या उसकी किसी भी गल्ती पर
    इतना आक्रामक हो जाना सर्वदा गलत है ।

    ReplyDelete


  4. Avanish Yadav ......


    Dosto-Ab baat aati hai sapolo ki. Bhai kabhi mai
    inhe TRUE TEACHER ki sangya diya karta tha.Bhai
    mehanat ki tet bhi good aur acd bhi good.Par ab
    pata chala ki aaj tak bharti na hone me in
    dumuhe sapo ka bada hath hai.Aaj bharti ki
    sarwadhik lalsa inhi me dikhti hai.Agar inhone
    swarthparta me akar tet merit ka sath na chhoda
    hota to ye bharti kab ki complete ho chuki hoti.Ye
    bhi apni nakami ka theekra tet fighters par fodte
    hai.DIET me documents jama karke aram se
    gharo me baithe hai aur job chahiye.

    Shame

    ReplyDelete
  5. Mohan agrwal hamare dada bhi hai overage unhe bhi teacher banwa do na pls

    ReplyDelete
  6. UPPER PRIMARY MIEN OVERAGE WALE SABHI LOG MONDAY KO SUBAH 10 AM KO GPO PARK MIEN EKATRIT HO KAR SHIKSHA MANTRI AUR C.M AKHILESH JI KO MILNE LUCKNOW PAHUCHE CONTACT: NIGAM JI :9455608743, SHAHI: 9919018111

    ReplyDelete


  7. Dosto kuchh log isi blog pr 10 din pahle tk ye kahte the ki 10 sep bahut dur hai aandolan ki date aur pahle rakhni chahiye thi.

    wo lagatar alochna krte the aur sab tet leaders ko bhala bura kahte the .

    unke comment padh ke hamare kuchh sathiyo ko lagta tha ki unse bada aandolankari koi dusra nahi hai.

    buddhiman sathi ye jante hai ki wo log tet fighters ko bhadkane ka kam kr rahe the unka aandolan se koi wasta nahi tha, ye aapke apne aandolan ko vifal karne ki sajish thi.

    10 september ke MAHA AANDOLAN ko to chhodiye wo sab 22 august ke allahabad aandolan se pahle hi blog chhodkr bhag gaye.

    aap ko yad hoga ki mai pahle bhi aise logo ke virurddh aap ko chetaata tha aur aaj bhi sahi galat ka bhed spasht kr raha hu.

    kyuki aapke virodhi ab bhi naye rup me sakriy hai,
    aap ko MAHA AANDOLAN me jane se rokne ki sajishe ab bhi ho rahi hai.

    baki,aap sab buddhiman hai,apna bhala bura swayam jante hai.

    10 sep MAHAA ANDOLAN ka dhyan rakhiye.

    ReplyDelete
  8. Ambuj Kumar Mishra
    मैडम मोरी मैं नहीं कोयला खायो !
    विपक्षी दल सब बैर पडे हैं, बरबस मुख लिपटायो !
    चिट्ठी-विट्ठी इन बैरिन ने लिखी, मोहे विदेस पठायो !
    मैं बालक बुद्धि को छोटो, मोहें सुबोध कांत फसायो !
    हम तो कुछ बोलत ही नाहीं, सदा मौन रह जायो !
    इसीलिए मन मोहन सिंह से मौन सिंह कहलायो !
    लूट विपक्षी बैंक भर दीने, कालिख हमरे माथे लगायो !
    हम तो कठपुतली हैं तुम्हरी, अंडर एचीवर कहलायो !
    मैडम भोली बातें सुन मुस्काई, मनमोहन खींच गले लगायो !

    ReplyDelete
  9. Ambuj Kumar Mishra
    मैडम मोरी मैं नहीं कोयला खायो !
    विपक्षी दल सब बैर पडे हैं, बरबस मुख लिपटायो !
    चिट्ठी-विट्ठी इन बैरिन ने लिखी, मोहे विदेस पठायो !
    मैं बालक बुद्धि को छोटो, मोहें सुबोध कांत फसायो !
    हम तो कुछ बोलत ही नाहीं, सदा मौन रह जायो !
    इसीलिए मन मोहन सिंह से मौन सिंह कहलायो !
    लूट विपक्षी बैंक भर दीने, कालिख हमरे माथे लगायो !
    हम तो कठपुतली हैं तुम्हरी, अंडर एचीवर कहलायो !
    मैडम भोली बातें सुन मुस्काई, मनमोहन खींच गले लगायो !

    ReplyDelete
  10. UPPER PRIMARY MIEN OVERAGE WALE SABHI LOG MONDAY KO SUBAH 10 AM KO GPO PARK MIEN EKATRIT HO KAR SHIKSHA MANTRI AUR C.M AKHILESH JI KO MILNE LUCKNOW PAHUCHE CONTACT: NIGAM JI :9455608743, SHAHI: 9919018111

    ReplyDelete
  11. junior vacancy ki every distt post kitni hai please post kare

    ReplyDelete
    Replies
    1. Dear Anurag, please post your e mail, i will send you the districtwise total vacancies.
      Regards,
      SALIM AHMAD

      Delete


  12. SATHIYO..

    Aaj mai aap ko ek satya katha sunata hu.

    20 august 2013 ko dopahar lagbhag 2 baje mere phone pr ek call aayi. maine call recieve ki.

    humare bichh ye baat huyi.....

    hello. ali khan ji bol rahe hai?

    me- ha bhai boliye.
    mai gorakhpur se manish bol raha hu.
    me- ha bhai bataiye?
    manish-aap log ye kya kr rahe hai.
    me- matlab?
    manish-kya ye bharti ho payegi?
    me- bhai ummid to hai.apne str se sabhi prayas kr rahe hai.aap bhi kariye.
    manish-mujhe to nahi lagta.
    me-kyu?
    manish-31 march 2014 aane me bahut kam time hai aur loksabha chunav ki adhisuchna bhi nov last tak lag sakti hai.
    me-bhai ye to sahi hai.
    manish- phir aap logo ne aandolan ki date 10 sep. kyu rakhi.
    me-bhai maine koi date nahi rakhi maine sirf suchna aap logo tak pahuchayi hai.
    manish- ye to bahut late hai.
    me-ha bhai mere hisab se bhi ye late hai ise 10-12 din pahle rakhna chahiye tha.but jo ho gaya hai uski aalochna krne se achha hai ki hum sab puri tarah se aandolan ko safal banane ki taiyyari me jut jaye.
    manish- date 25 august rakhni chahiye thi.
    me- bhai mere apke ya 25-30 logo ke chahne se kuchh nahi hoga. koi aandolan tabhi safal hota hi jab jyadatar logo aur sangtthan ke agrani logo ki sahmati se kam hota hai.hume aalochna chhodkr apne apne hisse ka kartavya pura karna chahiye.
    manish-isme tet netao ki chal hai.
    me- koi bat nahi, aap parso alahabad aandolan me aayenge na?
    manish-25 august tk date sahi thi.
    me-aap 22 ko ayenge ki nahi?
    manish-sab bekar hai.


    phone cut

    ReplyDelete
  13. @Suraj tu to pm k liye eligible hai jaldi pahuch nahi to namo teri ga................mar lega

    ReplyDelete
  14. Abe sale gdhe ki olad ek hi comment bar bar q kr raha h

    ReplyDelete
  15. jo log over age k mudde par lucknow meeting karne ja rahe hai ,wo log bharti me banne wali merit ka bhi gaur kare kyon ki agar 50 saal wale bhi form bharne ka mauka paa jaye to bhi kya fayeda ,merit to aaj ke hisab se low hi hogi isliye aap sab log lko jaaye aur waha par merit ka bhi virodh darj karay..........

    ReplyDelete

  16. Tapan Maurya


    TET Sangharsh morcha bhadohi


    टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक कल

    ज्ञानपुर। टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक एक
    सितंबर को तहसील भदोही परिसर में स्थित शिव
    मंदिर पर अपराह्न तीन बजे होगी। इसमें
    भदोही और आसपास के जिले के
    टीईटी अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें 10 सितंबर
    को लखनऊ में होने वाले धरने की रणनीति तय
    की जाएगी।

    ReplyDelete


  17. सरकारी विभागों के
    संविदा कर्मचारियों की बढ़ेगी पगार

    Updated on: Fri, 30 Aug 2013 10:02 PM (IST)


    जागरण ब्यूरो, लखनऊ : सरकारी विभागों में
    संविदा पर नियुक्त किये जाने वाले
    कर्मचारियों को विभाग के समकक्ष पद के लिए
    स्वीकृत वेतन व ग्रेड वेतन का न्यूनतम और उस पर
    समय-समय पर दिये जाने वाले महंगाई भत्ते के बराबर
    संविदा राशि मिलने का रास्ता साफ हो गया है।

    संविदा कर्मचारियों को साल में 20
    दिनों का आकस्मिक अवकाश मिलेगा।
    वहीं महिलाओं को राज्य कर्मचारियों की तरह
    प्रसूति अवकाश की सुविधा मिलेगी लेकिन
    उन्हें चाइल्ड केयर लीव नहीं मिलेगी।

    कैबिनेट की ओर से हरी झंडी दिखाये जाने के बाद
    वित्त विभाग ने शुक्रवार
    को सभी सरकारी विभागों को शासनादेश जारी कर
    दिया है। इसके लागू होने से
    हजारों संविदा कर्मचारियों की पगार में
    खासा इजाफा होना तय है। शासनादेश के मुताबिक
    संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए
    विज्ञापन प्रकाशित कराया जाएगा और
    पारदर्शी प्रक्रिया अपनायी जाएगी।

    संविदा पर रखे जाने वाले कर्मचारी की शैक्षिक
    योग्यता सरकारी विभाग के समकक्ष पद के लिए
    निर्धारित योग्यता के समान होनी चाहिए। कोई
    ऐसा पद जिसके समकक्ष पद सरकारी विभाग में है
    ही नहीं, उस पर संविदा के आधार पर नियुक्ति के
    लिए संबंधित विभाग को वित्त विभाग, मुख्य
    सचिव और मुख्यमंत्री की मंजूरी हासिल
    करनी होगी।

    अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधीन मदरसों के
    तहत संचालित मिनी आइटीआइ में संविदा पर रखे
    गए कर्मचारी की शैक्षिक
    योग्यता यदि व्यावसायिक शिक्षा विभाग के
    समकक्ष पद के समान है तो उन पर भी यह निर्णय
    लागू होगा। यदि नहीं है तो उनके वर्तमान मानदेय
    की दोगुनी संविदा राशि उन्हें दी जाएगी।
    नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा संविदा पर रखे
    जाने वाले कर्मचारियों पर यह शासनादेश लागू
    नहीं होगा।

    ReplyDelete


  18. त्रिस्तरीय आरक्षण समाप्त करने को कोर्ट में
    चुनौती


    पीसीएस 2011 का संशोधित परिणाम रद्द करने
    की मांग


    इलाहाबाद(ब्यूरो )। लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल
    सेवाओं में लागू किए गए आरक्षण के संशोधित फार्मूले
    को वापस लिए जाने के निर्णय को कोर्ट में
    चुनौती दी गई है। आरक्षण समर्थक छात्रों ने
    याचिका दाखिल कर आयोग के फैसले को अवैधानिक
    कहा है। याचिका में पीसीएस मुख्य परीक्षा 2011
    के संशोधित परिणाम को रद करने की मांग
    की गई है। याचिका पर हाईकोर्ट ने लोक सेवा आयोग
    और राज्य सरकार से जवाब मांगा है। अगली सुनवाई
    तीन सितंबर को होगी। मामले की सुनवाई
    न्यायमूर्ति राजेश कुमार और न्यायमूर्ति मनोज
    मिश्र की खंडपीठ कर रही है।

    पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी रघुवर प्रसाद और सात
    अन्य ने याचिका दाखिल कर कहा है कि वह
    त्रिस्तरीय आरक्षण फार्मूले के तहत घोषित मुख्य
    परीक्षा परिणाम में चयनित किए गए थे। आयोग ने
    संशोधित परिणाम घोषित किया जिससे वह चयन
    सूची से बाहर हो गए हैं। याचीगण के अधिवक्ता ने
    कहा कि आयोग ने चार जुलाई 2013 को याचीगण
    का चयन निरस्त कर दिया। पिछड़े वर्ग के
    लोगों को परीक्षा के हर चरण में आरक्षण देने के
    निर्णय में कोई वैधानिक त्रुटि नहीं थी।


    •आरोप, सरकार के दबाव में आयोग ने लिया फैसला, जवाब
    तलब

    ReplyDelete


  19. मुझे नही लगता इस तरह की नीतियो से बेसिक
    स्कूलो की दशा को सुधारा जा सकता है । बेसिक
    स्कूलो मे शिक्षको की भारी कमी लंबे अरसे से
    चली आ रही है । महीने बीत जाने के बाद भी मुफ्त
    दी जाने वाली किताबे बच्चों तक विभागीय
    लापरवाही के कारण नही पहुँच पाती है एक एक
    अध्यापक को चार चार स्कूलो का कार्यभार
    दिया जाना मजबूरी बन गया है ।

    शिक्षको का अधिकांश समय बच्चों के भोजन
    की व्यवस्था करने और विभिन्न सूचनाओ
    की सूची बनाने और उनको गंतव्य तक पहुँचाने मे
    निकल जाता है । जुलाई अगस्त
    छात्रव्रत्ति की सूची बनाने मे बीत जाता है ।

    छात्रव्रत्ति से कितने धनवान हो गए ?
    किसकी गरीबी दूर हो गई ? मध्यान्ह भोजन से
    कितने कुपोषित सुपोषित हो गए
    क्या नीति निर्माताओ को नही पता ? अध्ययन और
    अध्यापन ऐच्छिक क्रियाएँ है । इसके लिए उचित
    माहौल बनाना होता है । इस तरह
    की बाध्यकारी नीतियो से न पढ़ा जा सकता है और
    न पढ़वाया जा सकता है । अगर स्कूलो से मिड डे मील
    और जाति आधारित छात्रव्रत्ति योजनाओ
    को हटा लिया जाए और अधिकारी विद्यालय चेक
    करने के स्वार्थी हित छोड़ दे तो प्राथमिक
    विद्यालयो की छवि स्वतः सुधरने मे देर
    नही लगेगी । मगर अफसोस इस प्रकार
    की शिक्षा को चौपट करने वाली योजनाओ के बढ़ने
    की उम्मीद तो है मगर कम होने की कोई उम्मीद
    दूर दूर तक नजर नही आती ।

    ReplyDelete


  20. Avanish Yadav ....


    Dosto -sabaki bat ho jaye aur in 34412
    pado ki bat n ho to theek nahi.

    fb par din bhar jami rahati hai par
    andolan aur larai ka sara theka tet
    boys ko de rakha hai. are kuchh sikho
    Rama,Kshama v Anjali rai se.

    Aaj papa,husband v bachche ghar se
    niklne nhi dete kal bihad me job kaise hogi
    ya ghar baith kar hi vetan lena chahati ho.

    maddam teaching job paisa paida karne
    ka jaria nhi balki samaj seva hai.

    Ath fb chhodo aur 10 Sep. ko lucknow
    andolan me aao job pakki.

    ReplyDelete


  21. प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने
    शिक्षकों को स्कूल में प्रति दिन साढे सात घंटे रुकने
    के निर्देश जारी किए हैं।

    ReplyDelete


  22. एक सच ये भी .....


    पूरे मोहल्ले में यह
    चर्चा थी कि गुड़िया को एड्स
    की बीमारी है। दरअसल उसका पति एक
    सरकारी मुलाज़िम था जो कि सिर्फ 25
    वर्ष की आयु में ही अचानक
    किसी रहस्यमयी बीमारी का शिकार
    हो कर
    दुनिया छोड़ गया था।

    एड्स पर काम कर रही एक
    स्वयंसेवी संस्था के कार्यकर्ता बहुत
    समझा-बुझा कर गुडिया को एड्स की जाँच
    करवाने अपने साथ ले गए थे।
    गुड़िया को जो सरकारी पेंशन
    मिलती थी उसी से
    किसी तरह अपना जीवन यापन कर
    रही थी।

    जांच करने वाले डॉक्टर ने बड़ी हैरानी से
    पूछा कि रिपोर्ट में तो तुम्हें कोई
    बीमारी नहीं है,
    तुम तो बिलकुल स्वस्थ हो, फिर यह एड्स
    का अफवाह क्यों ? तुम लोगोंको मुँह तोड़
    जवाब क्यों नहीं देती ?

    हाथ जोड़ कर गुड़िया बोली-"डॉ०
    साहिब, आप से विनती है यह
    बात किसी से भी मत कहिएगा, एक जवान
    बेवा अपनी इज्जत खूंखार भेडियों से
    अभी तक
    इसी अफवाह के सहारे ही बचाती रही है,
    भगवान्
    के लिए मेरा यह कवच मुझ से मत छीनिए!"



    girls please 10 september ko lucknow aandolan me apna yogdan jarur dena.


    ReplyDelete
  23. art walo ka tet bekar hi jayega kya salon

    ReplyDelete
  24. i was checking validity of links but they are old

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।