Breaking Teacher News शिक्षक बनने के लिए देश में अब एक ही परीक्षा
12वीं / इंटर क्लास के शिक्षक बनने के लिए पी जी के साथ बी एड अनिवार्य
See News
एनसीटीई ने अगले सत्र से चार नए कोर्स को दी मंजूरी, खाका तैयार
इलाहाबाद : स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए शिक्षकों के प्रशिक्षण में अमूलचूल परिवर्तन की तैयारी है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने टीचर एजुकेशन के लिए चार नए पाठ्यक्रम लांच करने की तैयारी की है। इन पाठ्यक्रमों में दाखिला राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा। ये कोर्स पांचवीं, आठवीं, दसवीं और 12वीं कक्षा का शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य होंगे।
जस्टिस जेएस वर्मा आयोग की सिफारिशों के अनुरूप टीचर एजुकेशन की गुणवत्ता बढ़ाने की तरफ एनसीटीई ने कदम बढ़ा दिए हैं। एनसीटीई ने इसकी तैयारी कर ली है। देश में अब कक्षा 12वीं तक के लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण एक समान कर दिया जाएगा। इसके लिए एक ही समान प्रवेश परीक्षा होगी। इसके अलावा शिक्षकों के प्रशिक्षण के तरीके, अवधि और प्रणाली में भी व्यापक बदलाव होगा। पांचवीं तक का शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों को इंटर के बाद अब ‘डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन’ करना अनिवार्य होगा। यह डिप्लोमा दो वर्ष की अवधि का होगा। इसी तरह कक्षा आठ तक के लिए चार साल का डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन करना होगा। यह भी इंटरमीडिएट के बाद होगा, जोकि चार वर्ष का होगा। 10वीं कक्षा तक पढ़ाने के लिए इंटरमीडिएट के बाद बैचलर ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन का इंट्रीगेट्रेड कोर्स करना होगा। इसमें बीएड और स्नातक दोनों की उपाधि चार वर्ष में दी जाएगी।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग के कार्यक्रम में भाग लेने आए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. संतोष के पांडा ने बताया कि 12वीं में अब केवल पीजी करने वाले नहीं पढ़ा सकेंगे। अब पीजी के साथ बीएड करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि देश में इस समय लगभग 90 फीसद शिक्षक प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में पढ़ा रहे हैं। योग्य शिक्षकों की मांग के अनुरूप घोर कमी है। यूपी बिहार जैसे राज्यों में टीचर एजुकेशन इंस्टीट्यूट स्थापित करने और योग्य शिक्षक तैयार करने की क्षमता पैदा करने की नितांत आवश्यकता महसूस की जा रही है। देश के 300 टीचर प्रशिक्षण संस्थानों पर शोध करने के बाद जस्टिस जेएस वर्मा आयोग की रिपोर्ट में भी शिक्षकों के प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने और एक समान प्रशिक्षण कार्यक्रम लागू करने की सिफारिश की गई है। 1
यूपीआरटीओयू की बीएड डिग्री मान्य एनसीटीई1इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (यूपीआरटीओयू) से बीएड करने वाले हजारों विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के अध्यक्ष प्रो. संतोष के पांडा ने कहा कि यूपीआरटीओयू की बीएड की डिग्री मान्य है। इसमें कोई संदेह की गुंजाइश नहीं है। जो संस्था बीएड की डिग्री को मान्य न करे उससे पूछा जाय कि डिग्री क्यों मान्य नहीं है जब एनसीटीई ने मान्यता दी है।
News Source / Sabhaar : जागरण (09.03.2014)
इस पोस्ट की शेयरिंग रुकनी नही चाहिए मित्रो |
ReplyDeleteज़मीनी स्तर पर हमारा पहला कर्तव्य :- सभी को मानसिक गुलामी से मुक्ति दिलाना |
अंग्रेजी में गिटिर पिटिर करना बुद्धिमता का पैमाना नही है।
************************************
सभी राष्ट्रवादियों से मेरा अनुरोध है कि जन - जन तक ये जाग्रति फैलाये।
रस्ते में , चाय के टपरे पर ,सलून में , कैन्टीन में, शौपिंग माल में , बस में ,ट्रेन में कहीं पर भी कोई गरीब - अमीर , किसान, महंत, सामंत कोई भी व्यक्ति मिले जो अंग्रेजी न जानता हो या टूटी -फूटी अंग्रेजी बोलकर आप पर इम्प्रैशन ज़माने की कोशिश कर रहा हो ,
उन सभी को प्रेमपूर्वक ये एहसास दिलाये कि जो भाषा वो बोलते है , वो कितनी वैज्ञानिक है ।
उनका आत्म विश्वास इतना प्रबल कर दे कि वो अंग्रेजी बोलने वाले के सामने कभी भी खुद को छोटा न समझे |
उनका आत्म विश्वास इतना प्रबल कर दे कि आईंदा से वो अंग्रेजी में गिटिर -पिटिर करने वाले को लाड साहेब न समझे ।
______________________
क, ख, ग, घ, ङ- कंठव्य कहे गए, क्योंकि इनके उच्चारण के समय ध्वनि कंठ से निकलती है। एक बार बोल कर देखिये |
च, छ, ज, झ,ञ- तालव्य कहे गए, क्योंकि इनके उच्चारण के समय जीभ
तालू से लगती है।
एक बार बोल कर देखिये |
ट, ठ, ड, ढ , ण- मूर्धन्य कहे गए, क्योंकि इनका उच्चारण जीभ के मूर्धा से लगने पर ही सम्भव है। एक बार बोल कर देखिये |
त, थ, द, ध, न- दंतीय कहे गए, क्योंकि इनके उच्चारण के समय जीभ दांतों से लगती है। एक बार बोल कर देखिये |
प, फ, ब, भ, म,- ओष्ठ्य कहे गए, क्योंकि इनका उच्चारण ओठों के मिलने पर ही होता है। एक बार बोल कर देखिये ।
________________________
हम अपनी भाषा पर गर्व करते सही है परन्तु लोगो को इसका कारण भी बताईये |
इतनी वैज्ञानिक दुनिया की कोई भाषा नही है ।
एक मजेदार बात,
संस्कृत आधारित सभी भाषाए जैसे हिंदी, बंगला, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम इत्यादि सभी भाषाओ में व्यंजन \"क से ज्ञ \" और स्वर \"अ से अः \" ही होता है बस उनकी लिपि और बोली अलग होती है।
और पढाया भी उसी क्रम में जाता है जिस क्रम में हम हिंदी सीखते है ।
है न मजेदार |
मै हमेशा ये काम अपनी प्रमुख जिम्मेदारी समझ कर और मजे लेकर करता हूँ ।
आप भी करे , अच्छा लगेगा ।
इस पोस्ट की शेयरिंग रुकनी नही चाहिए मित्रो | ज़मीनी स्तर पर हमारा पहला कर्तव्य :- सभी को मानसिक गुलामी से मुक्ति दिलाना | अंग्रेजी में गिटिर पिटिर करना बुद्धिमता का पैमाना नही है। ************************************ सभी राष्ट्रवादियों से मेरा अनुरोध है कि जन - जन तक ये जाग्रति फैलाये। रस्ते में , चाय के टपरे पर ,सलून में , कैन्टीन में, शौपिंग माल में , बस में ,ट्रेन में कहीं पर भी कोई गरीब - अमीर , किसान, महंत, सामंत कोई भी व्यक्ति मिले जो अंग्रेजी न जानता हो या टूटी -फूटी अंग्रेजी बोलकर आप पर इम्प्रैशन ज़माने की कोशिश कर रहा हो , उन सभी को प्रेमपूर्वक ये एहसास दिलाये कि जो भाषा वो बोलते है , वो कितनी वैज्ञानिक है । उनका आत्म विश्वास इतना प्रबल कर दे कि वो अंग्रेजी बोलने वाले के सामने कभी भी खुद को छोटा न समझे | उनका आत्म विश्वास इतना प्रबल कर दे कि आईंदा से वो अंग्रेजी में गिटिर -पिटिर करने वाले को लाड साहेब न समझे । ______________________ क, ख, ग, घ, ङ- कंठव्य कहे गए, क्योंकि इनके उच्चारण के समय ध्वनि कंठ से निकलती है। एक बार बोल कर देखिये | च, छ, ज, झ,ञ- तालव्य कहे गए, क्योंकि इनके उच्चारण के समय जीभ तालू से लगती है। एक बार बोल कर देखिये | ट, ठ, ड, ढ , ण- मूर्धन्य कहे गए, क्योंकि इनका उच्चारण जीभ के मूर्धा से लगने पर ही सम्भव है। एक बार बोल कर देखिये | त, थ, द, ध, न- दंतीय कहे गए, क्योंकि इनके उच्चारण के समय जीभ दांतों से लगती है। एक बार बोल कर देखिये | प, फ, ब, भ, म,- ओष्ठ्य कहे गए, क्योंकि इनका उच्चारण ओठों के मिलने पर ही होता है। एक बार बोल कर देखिये । ________________________ हम अपनी भाषा पर गर्व करते सही है परन्तु लोगो को इसका कारण भी बताईये | इतनी वैज्ञानिक दुनिया की कोई भाषा नही है । एक मजेदार बात, संस्कृत आधारित सभी भाषाए जैसे हिंदी, बंगला, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम इत्यादि सभी भाषाओ में व्यंजन \"क से ज्ञ \" और स्वर \"अ से अः \" ही होता है बस उनकी लिपि और बोली अलग होती है। और पढाया भी उसी क्रम में जाता है जिस क्रम में हम हिंदी सीखते है । है न मजेदार | मै हमेशा ये काम अपनी प्रमुख जिम्मेदारी समझ कर और मजे लेकर करता हूँ । आप भी करे , अच्छा लगेगा ।
क्या-क्या रंग दिखाती है जिन्दगी,
ReplyDeleteअपने बिछ्डो की याद दिलाती है जिन्दगी!
रो- रो कर भी हँसना सिखाती हैं जिन्दगी,
फूलो में रहकर कांटो पर चलना सिखाती है जिन्दगी!
बेगानों को भी अपना बनाती है जिन्दगी,
दूर रहकर भी पास होने का एहसास कराती हैजिन्दगी!
एक पल में हजार रंग दिखाती है जिन्दगी,
कभी पतझड़ कभी गुलशन बन जाती है जिन्दगी!
क्योकि सब कुछ खोकर भी जीना सिखाती है जिन्दगी ।
झूठे वादे.. झूठी कसमें..
ReplyDeleteऔर तेरे फ़रेब...........
तुम सियासत में होते.. तो कमाल करते.......
.
ReplyDelete.
.
मे
.
.
.
.
री
.
.
.
.
वा
.
.
.
.
ली
.
.
.
.
.
शान से हम तेरे दिल में रहेंगे..
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे..
देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी...
इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे..
* पाक से सटा भारत के राज्य कौन-कौनसे हैँ ???
ReplyDelete➨ दुनिया TRICK की ➨
➨ "पंगुराज" ➨
पं - पंजाब
गु - गुजरात
रा - राजस्थान
ज - जम्मुकश्मीर
.
ReplyDelete.
मे
.
.
.
.
री
.
.
.
.
वा
.
.
.
.
ली
.
.
.
.
.
khwaesen kahti hain us dil ko is dil mein saja lun.
chahaten kahti hain jahan ki khusian unki jindgi mein faila dun.
bandisen kahti hain do dilon mein katon ki rah saja dun.
main kahta hoon jeete hue unko kaise bhula dun.
That'sgood
ReplyDeleteमाता पिता का पैगाम ********
ReplyDelete1. जिस दिन तुम हमे बूढ़ा देखो तब सब्र करना और हमे समझने की कोशिश करना
2. जब हम कोई बात भूल जाए तो हम पर गुस्सा ना करना और अपना बचपन याद करना.
3. जब हम बूढ़े होकर चल ना पाए तो हमारा सहारा बनना और अपना पहला कदम याद करना.
4. जब हम बीमार हो जाए तो वो दिन याद करके हम पर अपने पैसे खर्च करना
जब हम तुम्हारी ख्वाहिशे पूरी करने के लिए अपनी ख्वाहिशे कुर्बान करते थे.
लखनऊ के पावन धरती बरदारी पार्क मेँ आज अंतिम बार शेरो का आगमन।
ReplyDelete# मनुष्य
ReplyDelete•√. # प्रार्थना करते समय समझता है कि भगवान सब सुन
रहा है,
पर
# निंदा करते हुए ये भूल जाता है।
•√. # पुण्य करते समय यह समझता है कि भगवान देख
रहा है,
पर
# पाप करते समय ये भूल जाता है।
•√. # दान करते हुए यह समझता है कि भगवान सब में
बसता है,
पर
# चोरी करते हुए ये भूल जाता है।
•√. # प्रेम करते हुए यह समझता है कि पूरी दुनिया भगवान ने
बनाई है,
पर
# नफरत करते हुए ये भूल जाता है।.........
और
हम कहते हैं कि मनुष्य सबसे # बुद्धिमानप्राणी है...
नमस्कार दोस्तों,
ReplyDeleteलोकसभा2014 से अब में हर चुनाव में सपा का व्यापक स्तर पर विरोध करूंगा।
और आप.........???????????
एक लक्ष्य
"सपा मुक्त उत्तर प्रदेश/भारत"
पत्नी : नारी का मतलब क्या है ?
ReplyDelete.
.
पति : नारी का मतलब है शक्ति
.
.
पत्नी : पुरुष का मतलब क्या है?
.
.
.
.
पति : सहन शक्ति
Sapa sarkaar se prabhawit hua Mausam baar baar 'U' turn , bure ki sangat b buri hi hoti h,,,,
ReplyDelete.
ReplyDelete.
.
.
मे
.
.
.
.
री
.
.
.
.
वा
.
.
.
.
ली
.
.
.
.
.
Accept your past with no regrets,
handle you present with confidence,
and face your future with no fear..
MY DEER..,
.
ReplyDelete.
.
.
मे
.
.
.
.
री
.
.
.
.
वा
.
.
.
.
ली
.
.
.
.
.
Paani "Samandar" mein ho ya
"Aankhon"
mein,
Gehraai aur Raaz dono mein
hote hai....
Coins Always Make A Sound But The Currency Notes Are Always Silent, So When Ur Value Increases, Keep Yourself Calm And Silent !!
ReplyDeleteThe Tree Does Not Withdraw
ReplyDeleteIt's Shade From The Woodcutter.
So,
Forgive The One Who Hurts You.
They Will Realize Your Worth One Day.
.
ReplyDelete.
.
.
मे
.
.
.
.
री
.
.
.
.
वा
.
.
.
.
ली
.
.
.
.
.
Mat Pucho Humse Ki Tumhe Kitna Yaad Kiya Karte Hai,
Aapke Sms K Intezaar Mei Hi Jiya Karte Hai.............
Agar Na Aye Kabhi Msg Tumhare Toh,
Purana Hi Pad K Muskura Liya Karte Hai...........
साथी हाथ पकडना
ReplyDeleteआज 10 मार्च 14 टीईटी संर्घष र्मोचा अपने सक्रिँय संदस्यो तथा जिलाअध्यकक्षो के साथ 25/26 मार्च की सुनवाई के लिये अंतिम बैठक कर रहा हैँ।
बरदारी पार्क लखनऊ 11 बजेँ
याद रखना फिर ये दिन कभी नही आयेगा
" जो सफर की सरुवात हुई थी वो मंजिल तक पहुचने वाली हैँ 25/26 मेँ।
बस आखिरी बार चलने का हौसला तो रखिये टीईटी संर्घष र्मोचा के संदस्य।
अच्छा समय तो आप के आने का इंतजार कर रहा हैँ ।
1. एतमादूद्दौला का मकबरा किसने बनवाया।- नूरजहा
ReplyDeleteं
2. हैदराबाद में चार मीनार का निर्माण किसने करवाया।-
कुली कुतुबशाह
3. अकबर का मकबरा किसने बनवाया।- जहांगीर
4. पूर्ण स्वाधीनता का प्रस्ताव किस अधिवेशन में
दिया गया।-
कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन
5. कांग्रेस नरम व गरम दल में कब विभाजित हुई।- 1907
6. आज़ाद हिंद सरकार की स्थापना किसने की।- सुभाष चंद्र
बोस
7. वीमेन्स इंडिया एसोसिएशन की स्थापना किसने की।-
लेडी सदाशिव अय्यर
8. किस एक्ट को काला कानून कहा है।- रौलेक्ट एक्ट
9. मुगल काल में कृषक कितने वर्गो में विभाजित थे।- तीन
10. शिवाजी ने कौनसे कर लगाए थे।- चौथ व सरदेशमुखी
11. पालखेड़ा का युद्ध किसके मध्य हुआ।- पेशवा बाजीराव
प्रथम व
निजामुलमुल्क के मध्य
12. किस संधी के बाद पेशवा के हाथ में सारे अधिकार
सुरक्षित
हो गए।- संगोला की संधि
13. दिल्ली पर हमला करने वाला प्रथम पेशवा कौन था।-
बाजीराव प्रथम
14. रंगीला बादशाह किस शासक को कहा गया है - मुहम्मद शाह
15. फ्रांस के राष्ट्रपति कौन हैं।- फ्रांस्वा ओलांद
16. विश्व रक्तादान दिवस कब मनाया जाता है।- 15 जून
17. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।- 3 मई
18. पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है।-22 अप्रैल
19. विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।- 5 जून
20. राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है।- 12 जनवरी
* . मानव त्वचा का रंग बनता हैँ?
ReplyDelete=> मेनालिन के कारण |
*. कच्चे फलों को पकाने में काम आता हैँ?
=> एसिटिलीन |
* . चिट्टी , मधुमखी , बिच्छू इत्यादी के काटने से जलन व खुजली क्यों होती हैँ?
=> फार्मिक एसिड के कारण |
*. शरीर के लिए विटामिन डी का निर्माड करती हैँ?
=> हमारी त्वचा |
* . कृत्रिम वर्षा होती हैँ?
=> सिल्वर आयोडायड से |
*. साल्क टीका किस रोग में लगाया जाता हैँ?
=> पोलियो |
* . जल की बूद किस कारण गोलाकार होती हैँ?
=> पृष्ठ तनाव के कारण |
* . स्वतंत्र भारत के प्रथम
शिक्षा मंत्री कौन थे?
=> मौलाना अबुल कलाम आजाद |
* . राज्य विधान परिषद के सृजन का अधिकार किसे हैँ?
=> संसद |
* . सबसे सुंदर छिपकली युबलेफेरिस किस अभयारण मेँ देखने को मिलती हैँ?
=> आबू सिरोही |
* . हॉकी के किस खिलाड़ी ने
"गोल्डन हॅट्रिक" नामक किताब
लिखी?
=> मेजर ध्यानचंद |
* . महाराणा प्रताप के घोङे
की छतरी कहाँ पर हैँ?
=> बलीचा , उदयपुर |
* . कौनसी जनजाति मृत्यु के 12 वें दिन शव का अंतिम संस्कार करती हैँ?
=> गरासीया |
1. भारत से कितने देशों की सरहदें मिलती हैं?— सात
ReplyDelete2. जब चन्द्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच में आता है तब कौनसा ग्रहण लगता है?— सूर्यग्रहण
3. 180° देशांतर को कौनसी रेखा कहते हैं?— अन्तर्राष्ट्रीयतिथि रेखा
4. लीप वर्ष में कितने दिन होते है?— 366 दिन
5. उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन व सबसे छोटा दिन कब होता है?— क्रमश: 21 जून व 22 दिसम्बर
6. उत्तरी गोलार्द्ध व दक्षिणी गोलार्द्ध में दिन-रात कब बराबर होता है?— क्रमश: 21 मार्च तथा 22 सितम्बर
7. ध्रुवों पर कितने माह के दिन व रात होते हैं?— 6.6 माह के
8. जोजिला दर्रा किस राज्य में हैं?— जम्मू-कश्मीर
9. किस राज्य की समुद्री तटरेखा सबसे लम्बी हैं?— गुजरात
10. अल गेजीरा रेगिस्तान किस देश में स्थित हैं?— सूडान
11. साइलेंट वेली किस राज्य में हैं?— केरल
12. सौरमंडल में ग्रहों की संख्या कितनी हैं?— 8
13. भारत के खोजकर्ता कौन थे?— वास्को-डि-गामा
14. भार रेगिस्तान किस राज्य में है?— राजस्थान
15. भारत किस गोलार्द्ध में स्थित है?— उत्तरी गोलार्द्ध
16. लीप वर्ष में कितने दिन होते हैं?— 366 दिन
17. भारत में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का नाम क्या है?— दिल्ली
18. ग्लोब पर कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है?— 8
19. विश्व का सबसे विशाल मरुस्थल है-— सहारा ( अफ्रीका )
20. भारत का मानक समय ( Indian Standard Time) कहाँ से लिया गया है?— इलाहाबाद के पास नैनी से
Uma bhai koi acct no do taki jo bhi sahyog rashi di jaa sakey jaldi dain.
ReplyDeleteपाँच पाण्डव तथा सौ कौरवों के नाम ये थे :–
ReplyDeleteपाण्डव पाँच भाई थे जिनके नाम हैं -
1. युधिष्ठिर
2. भीम
3. अर्जुन
4. नकुल
5. सहदेव
( इन पांचों के अलावा , महाबली कर्ण
भी कुंती के ही पुत्र थे , परन्तु
उनकी गिनती पांडवों में नहीं की जाती है )
यहाँ ध्यान रखें कि… पाण्डु के उपरोक्त
पाँचों पुत्रों में से युधिष्ठिर, भीम और अर्जुन
की माता कुन्ती थीं ……तथा , नकुल और सहदेव
की माता माद्री थी ।
वहीँ …. धृतराष्ट्र और गांधारी के सौ पुत्र…..
कौरव कहलाए जिनके नाम हैं -
1. दुर्योधन
2. दुःशासन
3. दुःसह
4. दुःशल
5. जलसंघ
6. सम
7. सह
8. विंद
9. अनुविंद
10. दुर्धर्ष
11. सुबाहु
12. दुषप्रधर्षण
13. दुर्मर्षण
14. दुर्मुख
15. दुष्कर्ण
16. विकर्ण
17. शल
18. सत्वान
19. सुलोचन
20. चित्र
21. उपचित्र
22. चित्राक्ष
23. चारुचित्र
24. शरासन
25. दुर्मद
26. दुर्विगाह
27. विवित्सु
28. विकटानन्द
29. ऊर्णनाभ
30. सुनाभ
31. नन्द
32. उपनन्द
33. चित्रबाण
34. चित्रवर्मा
35. सुवर्मा
36. दुर्विमोचन
37. अयोबाहु
38. महाबाहु
39. चित्रांग
40. चित्रकुण्डल
41. भीमवेग
42. भीमबल
43. बालाकि
44. बलवर्धन
45. उग्रायुध
46. सुषेण
47. कुण्डधर
48. महोदर
49. चित्रायुध
50. निषंगी
51. पाशी
52. वृन्दारक
53. दृढ़वर्मा
54. दृढ़क्षत्र
55. सोमकीर्ति
56. अनूदर
57. दढ़संघ
58. जरासंघ
59. सत्यसंघ
60. सद्सुवाक
61. उग्रश्रवा
62. उग्रसेन
63. सेनानी
64. दुष्पराजय
65. अपराजित
66. कुण्डशायी
67. विशालाक्ष
68. दुराधर
69. दृढ़हस्त
70. सुहस्त
71. वातवेग
72. सुवर्च
73. आदित्यकेतु
74. बह्वाशी
75. नागदत्त
76. उग्रशायी
77. कवचि
78. क्रथन
79. कुण्डी
80. भीमविक्र
81. धनुर्धर
82. वीरबाहु
83. अलोलुप
84. अभय
85. दृढ़कर्मा
86. दृढ़रथाश्रय
87. अनाधृष्य
88. कुण्डभेदी
89. विरवि
90. चित्रकुण्डल
91. प्रधम
92. अमाप्रमाथि
93. दीर्घरोमा
94. सुवीर्यवान
95. दीर्घबाहु
96. सुजात
97. कनकध्वज
98. कुण्डाशी
99. विरज
100. युयुत्सु
( इन 100 भाइयों के अलावा कौरवों की एक बहन
भी थी… जिसका नाम""दुशाला""था,
जिसका विवाह"जयद्रथ"सेहुआ था )
"श्री मद्-भगवत गीता"
के बारे में-
किसको किसने सुनाई?
उ.- श्रीकृष्ण ने अर्जुन को सुनाई।
कब सुनाई?
उ.- आज से लगभग 7 हज़ार साल पहले सुनाई।
भगवान ने किस दिन गीता सुनाई?
उ.- रविवार के दिन।
कोनसी तिथि को?
उ.- एकादशी
कहा सुनाई?
उ.- कुरुक्षेत्र की रणभूमि में।
कितनी देर में सुनाई?
उ.- लगभग 45 मिनट में
क्यू सुनाई?
उ.- कर्त्तव्य से भटके हुए अर्जुन को कर्त्तव्य सिखाने के लिए और आने वाली पीढियों को धर्म-ज्ञान सिखाने के लिए।
कितने अध्याय है?
उ.- कुल 18 अध्याय
कितने श्लोक है?
उ.- 700 श्लोक
गीता में क्या-क्या बताया गया है?
उ.- ज्ञान-भक्ति-कर्म योग मार्गो की विस्तृत व्याख्या की गयी है, इन मार्गो पर चलने से व्यक्ति निश्चित ही परमपद का अधिकारी बन जाता है।
गीता को अर्जुन के अलावा
और किन किन लोगो ने सुना?
उ.- धृतराष्ट्र एवं संजय ने
अर्जुन से पहले गीता का पावन ज्ञान किन्हें मिला था?
उ.- भगवान सूर्यदेव को
गीता की गिनती किन धर्म-ग्रंथो में आती है?
उ.- उपनिषदों में
गीता किस महाग्रंथ का भाग है....?
उ.- गीता महाभारत के एक अध्याय शांति-पर्व का एक हिस्सा है।
गीता का दूसरा नाम क्या है?
उ.- गीतोपनिषद
गीता का सार क्या है?
उ.- प्रभु श्रीकृष्ण की शरण लेना
गीता में किसने कितने श्लोक कहे है?
उ.- श्रीकृष्ण ने- 574
अर्जुन ने- 85
धृतराष्ट्र ने- 1
संजय ने- 40.
अपनी युवा-पीढ़ी को गीता जी के बारे में जानकारी पहुचाने हेतु इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें
धन्यवाद
.
ReplyDelete.
.
.
मे
.
.
.
.
री
.
.
.
.
वा
.
.
.
.
ली
.
.
.
.
.
I miss the feelings you used to give me.
प्रमुख पुराकालीन सभ्यता की उत्खनन / बर्ष
ReplyDeletetrick- बेकार आवाज
22
52
52
54
79
बे - बैराठ - 1922
का- कालीबंगा - 1952
र - रंगमहल - 1952
आ- आहड - 1954
वा - बालाथल - 1979
बड़ा महत्व हे:---
ReplyDelete.
ससुराल में साली का
बाग़ में माली का
होंठो में लाली का
पुलिस में गाली का
मकान में नाली का
कान में बाली का
पूजा में थाली का
खुशी में ताली का
बड़ा महत्व है,
.
फलों में आम का
भगवान में राम का
मयखाने में जाम का
फैक्ट्री में काम का
सुर्ख़ियों में नाम का
बाज़ार में दाम का
मोहब्ब्त में राधे श्याम का
बड़ा महत्व है,
.
व्यापार में घाटा का
लड़ाई में चांटा का
रईसों में टाटा का
जूतों में बाटा का
रसोई में आटा का
बड़ा महत्व है,
.
फ़िल्म में गाने का
झगड़े में थाने का
प्यार में पाने का
अंधों में काने का
परिंदों में दाने का
बड़ा महत्व है,
.
ज़िंदगी में मोहब्ब्त का
परिवार में इज़ज़त का
तरक्की में किसमत का
दीवानो में हसरत का
बड़ा महत्व है,
.
पंछियों में बसेरे का
दुनिया में सवेरे का
डगर में उजेरे का
शादी में फेरे का
बड़ा महत्व है,
.
खेलों में क्रिकेट का
विमानों में जेट का
शारीर में पेट का
दूरसंचार में नेट का
बड़ा महत्व है,
.
मौजो में किनारो का
गुर्वतों में सहारों का
दुनिया में नज़ारों का
प्यार में इशारों का
बड़ा महत्व है,
.
खेत में फसल का
तालाब में कमल का
उधार में असल का
परीक्षा में नकल का
बड़ा महत्व है,
.
ससुराल में जमाई का
परदेश में कमाई का
जाड़े में रज़ाई का
दूध में मलाई का
बड़ा महत्व है,
.
बंदूक में गोली का
पूजा में रोली का
समाज में बोली का
त्योहारों में होली का
श्रृंगार में चोली का
बड़ा महत्व है,
.
बरात में दूल्हे का
हड्डियों में कूल्हे का
रसोई में चूल्हे का
बड़ा महत्व है,
.
सब्जियों में आलू का
मशाले में बालू का
जंगल में भालू का
बोलने में तालू का
बड़ा महत्व है,
.
मौसम में सावन का
घर में आँगन का
दुआ में दामन का
लंका में रावन का
बड़ा महत्व है,
.
चमन में बहार का
डोली में कहार का
खाने में अचार का
मकान में दीवार का
बड़ा महत्व है,
.
सलाद में मूली का
फूलों में जूली का
सज़ा में सूली का
स्टेशन में कूली का
बड़ा महत्व है,
.
पकवानों में पूरी का
रिश्तों में दूरी का
आँखों में भूरी का
रसोई में छूरी का
बड़ा महत्वहैं।
.
सफर में बाइक का
पोस्ट में लाइक का
बोलने में माइक का
बड़ा महत्व हैं।
.
ReplyDelete.
.
.
मे
.
.
.
.
री
.
.
.
.
वा
.
.
.
.
ली
.
.
.
.
.
भुला दो वो पल दूरियों वाले ।
अब हर शाम सुहानी होगी
मेरे इस प्यार के शीश महल मे ॥
तु ही दिल की रानी होगी......
****मीराजी बोली कि:-***
ReplyDeleteजिस पानी में मछली पैदा होती है उसी पानी में मेढ़क भी पैदा होता है. कछुआ भी पैदा होता है. लेकिन जो प्रेम मछली जानती है वो प्रेम मेढ़क और कछुए नहीं जानते. मछली पानी के बिना मर जायेगी. मैं भी गिरधारी के बिना मर जाऊँगी.
मेढ़क तो सूखे में सालों बेहोश, कोमा में पड़े रहते हैं, पर मरते नहीं, पर मछली मर जाती है. वैसे ही मैं हूँ, मैं गिरधारी बिना नहीं जी सकती.
हम लोग तो कछुआ और मेढ़क हैं, जिनको प्रभु से प्रेम नहीं. भक्त्त तो प्रभु-प्रेम के बिना नहीं जी सकता .
"जिन खोजा नित पाईया, गहरे पानी बैठ,
मै वोरी ढूंढ्न गई, रही किनारे बैठ.।"
जिस ने दूंढा उसे मिल गया, 'हे नाथ मै डरपोक किनारे बैठा रहा मुझे कुछ नहीं मिला, मीरा ने खोजा मिल गये'.
"जब तक ह्रदय में प्रभु को पाने कि लालसा इस हद तक ना पैदा हो जाए कि उसके बिना जीना मुहाल हो, तब तक उसे या उसके प्रेम का पाने का निरन्तर प्रयास करते रहना है, और उसके लिए सच्चे भक्तों का संग उनका सत्संग निहायत जरूरी है.।"
. . . . . एक प्यारी सी कविता . . . . .
ReplyDelete" वक़्त नहीं "
हर ख़ुशी है लोंगों के दामन में,
पर एक हंसी के लिये वक़्त नहीं.
दिन रात दौड़ती दुनिया में,
ज़िन्दगी के लिये ही वक़्त नहीं.
सारे रिश्तों को तो हम मार चुके,
अब उन्हें दफ़नाने का भी वक़्त नहीं ..
सारे नाम मोबाइल में हैं ,
पर दोस्ती के लिये वक़्त नहीं .
गैरों की क्या बात करें ,
जब अपनों के लिये ही वक़्त नहीं.
आखों में है नींद भरी ,
पर सोने का वक़्त नहीं .
दिल है ग़मो से भरा हुआ ,
पर रोने का भी वक़्त नहीं .
पैसों की दौड़ में ऐसे दौड़े, की
थकने का भी वक़्त नहीं .
पराये एहसानों की क्या कद्र करें ,
जब अपने सपनों के लिये ही वक़्त नहीं
तू ही बता ऐ ज़िन्दगी ,
इस ज़िन्दगी का क्या होगा,
की हर पल मरने वालों को ,
जीने के लिये भी वक़्त नहीं ...
एक दोस्त ने नया मोबाइल खरीदा..!!
ReplyDeleteराहुल : देख, राकेश मैने नया मोबाइल खरीदा..!! राकेश : वाह.. क्या बात है, बंदा तेजी मेँ है..
आज पार्टी तो देनी पडेगी तुझे..!
अगर पार्टी देगा तो मैँ भी तुझे एक Gift दुँगा..! राहुल : OK चल ठीक है आज रात को Hotel मेँ पार्टी मेरी तरफ से..
(रात को दोनो Hotel मेँ मिलते है)
राकेश : अरे यार तु इतना गरीब है, एक-एक रुपया इकठ्ठा करके मोबाइल खरीदा और अब पार्टी का इंतजाम कैसे किया..?
राहुल : पार्टी के लिए मोबाइल बेच दिया.. तेरे लिए तो जान भी दे दु तु कहे तो...!
राकेश : मुझे पता था तु साला ऐसा ही कुछ करेगा... इसलिए तुने जिस दुकान पर मोबाइल बेचा मैने वही से वापस खरीद कर लाया हु...ले यह मेरी तरफ से "GIFT"
मोरल : "जिँदगी मेँ दोस्त नही बल्कि दोस्त मेँ जिँदगी होनी चाहिए" - dedicated to my all friends.
पति : फोन आया था । कल सुबह मां आ
ReplyDeleteरही है।
उनकी ट्रेन सुबह 4 बजे पहुंच
जाएगी ।
पत्नी : अभी 4 माह पहले
ही तो तुम्हारी मां यहां से गई
हैं।
फिर अचानक कैसे आ रही हैं ? कल
रविवार है, मैंने सोचा था, कल
थोड़ा आराम से उठूंगी, लेकिन
तुम्हारी मां को रविवार
को ही आना है और वह भी सुबह 4
बजे। इतनी सुबह taxi कहां से ..... ?
.
..
...
....
पति : मेरी... नहीं तुम्हारी मां आ
रही है।
पत्नी : अरे वाह... मम्मी ......? .....
2 माह हो गये उनसे
मिले हुए। सुनो ना मेरे पास taxi
वाले का नंबर भी है उसे फोन कर
लेते हैं कल सुबह ठीक टाईम पर आ
जाएगा। चलो अच्छा है कल सण्डे है
बच्चों का स्कूल भी नहीं है वे
भी नानी को लेने स्टेशन
जा सकेंगे...!
एक लड़के के आपात आपरेशन के लिए एक फोन के बाद डाक्टर
ReplyDeleteजल्दी जल्दी अस्पताल में प्रवेश करते हैं....उन्होंनेतुरंत
अपने कपडे बदल कर सर्जिकल गाउन पहना, ऑपरेशन के लिए
खुद को तैयार किया और ऑपरेशन थियेटर की तरफ चल
पड़े...हॉल में प्रवेश करते ही उनकी नज़र लड़के की माँ पर
जाती है...जो उनका इंतज़ार करती जान पड़ती थी और
बहुत व्याकुल भी लग रही थी....
डॉक्टर को देखते ही लड़के की माँ एकदम गुस्से से बोली :
आपने आने इतनी देर क्यों कर दी..? आपको पता नहीं है
कि मेरे बेटे की हालत बहुत गंभीर है..?
आपको अपनी जिम्मेदारी का अहसास है की नहीं..??
डॉक्टर मंद मंद मुस्कुराते हुए कहता है : मैं अपनी गलती के
लिए आपसे माफ़ी मांगता हूँ...फोन आया तब मैं अस्पताल में
नहीं था,जैसे ही खबर मिली मैं तुरंत अस्पताल के लिए
निकल पड़ा..रास्ते में ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से
थोड़ी देर हो गयी. अब आप निश्चिन्त रहो मैं आ गया हूँ भगवान की मर्ज़ी से सब ठीक हो जाएगा..
अब आप विलाप करना छोड़ दो..''
इस पर लड़के की माँ और ज्यादा गुस्से से : विलाप
करना छोड़ दूं मतलब..? आपके कहने का मतलब क्या है..? मेरे
बच्चे को कुछ हो गया होता तो.? इसकी जगह
आपका बच्चा होता तो आप क्या करते..?? डॉक्टर फिर मंद
मंद मुस्कुराते हुए : शांत हो जाओ बहन, जीवन और मरण
वो तो भगवान के हाथ में है, मैं तो बस एक मनुष्य हूँ, फिर
भी मैं मेरे से जितना अच्चा प्रयास हो सकेगा वो मैं
करूँगा..बाकी आपकी दुआ और भगवान की मर्ज़ी..! क्या अब
आप मुझे ऑपरेशन थियेटर में जाने देंगीं.?? डॉक्टर ने फिर
नर्स को कुछ सलाह दी और ऑपरेशन रूम में चले गए..
कुछ घंटे बाद डॉक्टर प्रफुल्लित मुस्कान लिए ऑपरेशन रूम
से बाहर आकर लड़के की माँ से कहते हैं : भगवान का लाख
लाख शुक्र है की आपका लड़का सही सलामत है, अब
वो जल्दी से ठीक हो जाएगा और
आपको ज्यादा जानकारी मेरा साथी डॉक्टर दे
देगा..ऐसा कह कर डॉक्टर तुरंत वहां से चल पड़ते हैं..
लड़के की माँ ने तुरंत नर्स से पुछा : ये डॉक्टर साहब
को इतनी जल्दी भी क्या थी.? मेरा लड़का होश में आ
जाता तब तक तो रूक जाते तो क्या बिगड़ जाता उनका..?
डॉक्टर तो बहुत घमंडी लगते हैं''
ये सुनकर नर्स की आँखों में आंसू आ गए और कहा : ''मैडम ! ये
वही डॉक्टर हैं जिनका इकलौता लड़का आपके लड़के
की अंधाधुंध ड्राइविंग की चपेट में आकर
मारा गया है..उनको पता था की आपके लड़के के कारण
ही उनके इकलौते लड़के की जान गयी है फिर भी उन्होंने
तुम्हारे लड़के की जान बचाई है...और जल्दी वो इसलिए चले
गए क्योंकि वे अपने लड़के की अंतिम क्रिया अधूरी छोड़ कर
आ गए थे...
मोरल : ''कर्तव्य मेरा सर्वोपरि' है।
जीवन/मरन; हार/जीत सब ऊपर वाले की कॄपा से होती है।
उस पार्टी के दिमाग का स्तर क्या होगा जिसमें महिलाएँ भी वो टोपी लगाती हैं जिसमें लिखा होता है :
ReplyDelete.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
" मैं आम आदमी हूँ।"
.
ReplyDelete.
.
.
मे
.
.
.
.
री
.
.
.
.
वा
.
.
.
.
ली
.
.
.
.
.
छोटी छोटी बातों पर रिश्ते ना तोडा करो,
कश्ती किसी की कभी भँवर में ना छोड़ा करो,
'बात' अगर बिगड़ी है तो संवर भी जायेगी,
किसी अपने से बेबात मुंह ना मोड़ा करो |
.
ReplyDelete.
.
.
मे
.
.
.
.
री
.
.
.
.
वा
.
.
.
.
ली
.
.
.
.
.
Kadam badhaye hai agar raste par to hosla to rakho raste lambe ho sakte hai par manjil milegi जरूर ॥
mere pyare tet saathiyon abhi tak hamari ladai ek aise kuhaase ke bich ho rahi thi jisme dushman to dikhai deta hai magar ranbhumi ki seema nahi dikhai de rahi thi , magar ab hum ek nirnayak mod par aa gaye hain.
ReplyDeleteisliye ab hum sabko bade hi dhairya ke saath sangthan ke yoddhaon ki tarah se lagna padega, jis me sabse bada hathiyaar hai money kyon ki sc me judge ne OVERNIGHT HEARING lagai hai jiska matlab hai ki ab 25 mar ko hone wali hearing tab tak chalti rahegi jab tak nirnay nahi ho jata ,chahe uske liye 26,27, mar ko bhi hearing karni pade.
ReplyDeleteatah aap sabhi yoddhaon se vinamra niwedan hai ki kanjusi chhor kar sangthan ko aarthik roop se majboot karen, kyon ki yadi hum paison se kamjor pad gaye to vakeelon ke abhaav me case ka rukh badal sakta hai,
ReplyDeletehum sabhi etihaas achchi tarah se padhe hain, jisme jab kabhi bhi kisi bhi samaz main jab sabut ya safaai maangi gayee hai to sada hi "KASAUTI KE KATGHARE MAIN SATYA AUR SACCHE LOGO KO HI KHARA KIYA GAYA HAI"
JAAGO DOSTON ABHI NAHI TO KABHI NAHI
JAI TET MERIT
G
ReplyDeleteO
O
D
.
.
N
I
G
H
T
.
.
मे
.
.
.
.
री
.
.
.
.
वा
.
.
.
.
ली
.
.
8
9
2
3
0
0
3
8
0
3
Good Morning Friends....
ReplyDeleteSay Thank you to God For Today's Lovely Day..
सच है,विपत्ति जब आती है, कायर को ही दहलाती है,
ReplyDeleteसूरमा नही विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते,
विघ्नों को गले लगाते हैं,
काँटों में राह बनाते हैं |
मुँह से न कभी उफ़ कहते हैं, संकट का चरण न गहते हैं,
जो आ पड़ता सब सहते हैं, उद्योग-निरत नित रहते हैं,
शुलो को मूल नसाने को,
बढ़ खुद विपत्ति पर छाने को |
है कौन विघ्न ऐसा जग में, टिक सके वीर नर के मग में?
खम ठोक ठेलता है जब नर, पर्वत के जाते पाँव उखड़,
मानव जब ज़ोर लगाता है,
पत्थर पानी बन जाता है। jay tet merit
कल एक मजेदार घटना हुई।
ReplyDeleteकल शाम को मेरे घर
लोकसभा क्षेत्र के सपा प्रत्यासी के कुछ चमचे
आये थे। सपा सरकार की उपलब्धियों का बखान
करती एक बुकलेट उन्होंने दी और हमारा वोट माँगा।
इस पर मैंने कहा की मैं आप को वोट क्यों दूँ,
जबकि आप की सरकार ने मेरी जॉब छीनने की भरपूर
कोशिश की। आप लोगो ने टेट धारको की नौकरी न
देने का कोई प्रयास नहीं छोड़ा। कम से कम मैं और
मेरा परिवार तो आप को वोट नहीं देगा। तभी मेरे
पिताजी, जो बड़ी देर से गुस्से से भरे ये सारी बाते
सुन रहे थे अचानक फट पड़े, और बोले की भाग जाओ
मेरे घर से, तुम लोगो ने बेरोजगारों के साथ
इतना अन्याय किया और आये हो इन्ही से वोट
मांगने। इतना भी बेशरम कोई होगा। यह सरकार
बेरोजगारों की दुश्मन है। कितनो की जमीन और गहने
तुम लोगो ने गिरवी रखवा दिए। भर्तियाँ निकालते
हो पैसे बटोरने के लिए। एक
भी तुम्हारी भर्ती पूरी हुई? बेरोजगारों का खून चूसते
हो। भाग जाओ यहाँ से। फिर कभी दिखे तो जूते से
बात करूंगा। इतना सुनते ही उन लोगो के मुह पर
हवाइयाँ उड़ने लगी और धीरे से अपनी गाडियों में बैठे
और निकल लिए।
ब्रेकिंग न्यूज़
ReplyDeleteबिहार में रेणु कुशवाहा ने नितीश सरकार से दिया इस्तीफा विकेट लगातार गिर रहे हैं पुरे देश में !!
नमो नमो
.
ReplyDelete.
.
.
मे
.
.
.
.
री
.
.
.
.
वा
.
.
.
.
ली
.
.
.
.
.
My silence doesn't mean, I forget you.
My disappearance doesn't mean, I don't care about you. Because I do and you are always in my heart...
.
ReplyDelete.
.
.
मे
.
.
.
.
री
.
.
.
.
वा
.
.
.
.
ली
.
.
.
.
.
The harder the life, the stronger you'll become. The stronger you become, the easier the life will be.
मैं जब भी केजरीवाल के किसी अंधभक्त को देखता हूँ न जाने क्यों मुझे काटजू साहब की कही वो बात याद आ जाती है कि -
ReplyDelete" 90% भारतीय मूर्ख होते हैँ "
.
ReplyDelete.
.
.
मे
.
.
.
.
री
.
.
.
.
वा
.
.
.
.
ली
.
.
.
.
.
Stay strong and make them wonder how you're still smiling.
.
ReplyDelete.
.
.
मे
.
.
.
.
री
.
.
.
.
वा
.
.
.
.
ली
.
.
.
.
.
Don't let life change your goals,
because achieving your goals can change your life.
** भूकंप **
ReplyDelete---------------
1. भूकंप क्या है ?
►-धरती के अंदर होने वाली कंपन या लहर
2. सिस्मोलॉजी क्या है ?
►-भू-गर्भ शास्त्र की वो शाखा जिसमें भूकंपों का अध्ययन किया जाता है।
3. भूकंप की तीव्रता किस पैमाने पर मापी जाती है ?
►-रिक्टर
4. रिक्टर स्केल का विकास किसने किया ?
►-सन् 1935 में अमेरीकी वैज्ञानिक चार्ल्स रिक्टर ने ।
5. भूकंप में कितने तरह के कंपन होते हैं ?
►-तीन तरह के । 1. प्राथमिक तरंग 2. द्वितीय तरंग और 3. एल तरंग
6. प्राथमिक तरंग क्या है ?
►-वह तरंग जो कि 8 किलोमीटर प्रति सेकेंड की औसत वेग से पृथ्वी के अंदर
प्रत्येक माध्यम से होकर गुजरती है ।
7. द्वितीय तरंग क्या है ?
►-अनुप्रस्थ तरंगे कहलाने वाली यह तरंग चार किलोमीटर प्रति सेकेंड के औसत वेग से केवल ठोस माध्यम से होकर गुजरती हैं ।
8. एल तरंगें किसे कहते हैं ?
►-धरातलीय एवं लंबी तरंगों के नाम से पुकारे जाने वाली मुख्य रूप से धरातल तक ही सीमित रहती हैं । यह ठोस, तरल तथा गैस तीनों माध्यमों से होकर गुजर सकती है ।
9. भूकंपीय तंरगों को किस यंत्र से रेखांकित किया जाता है ?
►-सिस्मोग्राफ
10. कौन-सी तरंगे द्रव्य पदार्थ में से नहीं गुजर सकती ?
►-गौण तरंगें
11. कौन-सी तरंगे केवल धरातल के पास ही चलती हैं ?
►-एल तरंगें
12. भूकंप के उदभव स्थान को क्या कहते हैं ?
►-केंद्र
13. भूकंप के केंद्र के निकट कौन-सी तरंगें पहुंचती हैं ?
►-प्राथमिक, द्वितीय तथा एल तरगें ।
14. भूकंप केंद्र से धरातल तक 11 हजार किलोमीटर की दूरी तक कौन-सी तरंगें पहुंचती हैं ?
►-प्राथमिक और द्वितीय तरंगें
15. केंद्रीय भाग पर पहुंचने पर कौन-सी तरंगें गायब हो जाती है ?
►-द्वितीय तरंगे
16. केंद्रीय भाग पर पहुंचने पर कौन-सी तरंगें अपवर्तित हो जाती है ?
►-प्राथमिक तरंगे
17. भूकंप के केंद्र से 11 हजार किलोमीटर के बाद लगभग 5 हजार किलोमीटर तक कोई भी तरंग नहीं पहुंचती है, इस क्षेत्र को क्या कहते हैं ?
►-छाया क्षेत्र
18. भूकंप के केंद्र के ठीक ऊपर पृथ्वी की सतह पर स्थित बिंदु को क्या कहते हैं ?
►-भूकंप का अधिकेंद्र
19. समुद्र में भूकंप की वजह से उठने वाली लहरों को जापान में क्या कहते हैं ?
►-सुनामी
20. सुनामी की दृष्टि से कौन सा महासागर सबसे खरतनाक स्थिति में है ?
►-प्रशांत महासागर
21. विश्व सबसे लंबी रिफ्ट घाटी कौन-सी है ?
►-जॉर्डन नदी की घाटी
22. विश्व का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन-सा है ?
►-एंजेल । यह जलप्रपात वेनेजुएला में है ।
23. एंजेल जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ?
►-रियो कैरोनी
फैसला आपका ?
ReplyDeleteसिर्फ 60 दिन......उसके बाद अंधेरा छंटने वाला है क्योंकि मोदी आने वाला है !
जय हिन्द !
ब्रेकिंग न्यूज़
ReplyDeleteबिहार में रेणु कुशवाहा ने नितीश सरकार से दिया इस्तीफा विकेट लगातार गिर रहे हैं पुरे देश में !!
नमो नमो
आज कल देख रहा हूँ आप पार्टी खूब चर्चा में है
ReplyDeleteइस बात को देखकर मुझे गुरु पिक्चर का डायलाग याद आ गया कि जब आपकी चर्चा बढ जाये समझ लो आप तरक्की मे हो|
ek hum hain jisne sabko mila ke rakha hai,
ReplyDeleteek hum hain jisne sabko hila ke rakha hai,
wo aur honge jo jindagi se haare hain,
humne maut se bhi haath mila rakha hai.
guzar gaye toofano se khauf khaane wale,
humne to sarkaar_e_ palatuaa ko hila rakha hai.
.
ReplyDelete.
.
.
मे
.
.
.
.
री
.
.
.
.
वा
.
.
.
.
ली
.
.
.
.
.
People always say time changes things,
but you actually have to change them yourself.
The harder the life, the stronger you'll become. The stronger you become, the easier the life will be.
ReplyDeleteEk din ek ladke ki girlfriend ka
ReplyDeleteBIRTHDAY tha,
..
Boy was not in that city,
So he ordered 20 RED ROSE for
his girlfriend.
..
He called her up,
Dear maine tumhare liye utne ROSE bheje hain
jitni saal ki tum
ho gyi ho,
..
While delivering florist thought,
Ye aaj ka mera sabse acha
customer hai,
Chalo ise 10 ROSE FREE me de deta hu,
So he gave 30 instead of20,
.
.
Aur aaj tak ladka nahi
samajh paya ki uska BREAK-UP
kyu hua
आपको सर्वप्रथम ये बात पता होनी चाहिए कि पुरे देश में RTE. लागू है ,और NCTE. के अनुसार बिना टेट पास कोई भी नियुक्त नहीं किया जा सकता बेसिक स्कूलों में ,॥
ReplyDeleteनान - टेट को SC. या NCTE. तभी अलाउ कर सकती है जब उस प्रदेश में रिक्त पदों के सापेक्ष पर्याप्त टेट पास अभ्यर्थी ना मिले ॥
और यहाँ यूपी में तो जितनी रिक्तियां खाली हैं बेसिक स्कूलों में उससे कहीं अधिक "टेट पास"" अभ्यर्थी मौजूद हैं फिर ऐसे NCTE. के रूल के मुताबिक SC. नॉन-टेट के पक्ष में कैसे फैसला देगी भाई ?? कभी नहीं देगी ये नॉन - टेट का मामला ख़ारिज हो जायेगा ॥
ReplyDeleteरही बात चंदे की तो भाई जब इंसान कोई सामूहिक लड़ाई लड़ता है तो उसे उस लड़ाई में हो रहे खर्च का भुगतान करने के लिए एक दूसरे से सहयोग की आवश्यकता पड़ती ही है वो अकेला अपने घर से इस खर्च को वहन नहीं कर पायेगा
ReplyDeleteकृपया ये गलत भावना आप अपने मन से निकाल ही दें कि कोई चंदा लूट रहा है ,, भाई आपलोग तो पढ़े लिखे हो फिर भी ऐसी बातें ॥
ReplyDeleteजीत टेट मेरिट की ही होगी इसमें कोई शक की गुंजाईश ही नहीं है ॥
जय टेट मेरिट ॥
जमकर चंदे दें और इस बेहूदे समाजवाद का मुंह सदा - सदा के लिए बंद कर दें ॥
ReplyDelete.
ReplyDelete.
.
.
मे
.
.
.
.
री
.
.
.
.
वा
.
.
.
.
ली
.
.
.
.
.
Do what makes you happy, be with who makes you smile, laugh as much as you breathe, and love as long as you live.
सुप्रभात मित्रों
ReplyDeleteयहाँ सब कुछ बिकता है दोस्तो ...
रहना ज़रा संभल के ..
बेचने वाले हवा भी बेच देते हैं गुब्बारों में डाल के ....
सच बिकता है, झूठ बिकता है, बिकती है हर कहानी ....
तीनों लोक में फैला है फिर भी बिकता है पानी बोतल में ...
कभी फूलों कि तरह मत जीना ..
जिस दिन खिलोगे टूटकर बिखर जाओगे ..
जीना है तो पत्थर की तरह जिओ ..
जिस दिन तराशे गए "खुदा" बन जाओगे
.
ReplyDelete.
.
.
मे
.
.
.
.
री
.
.
.
.
वा
.
.
.
.
ली
.
.
.
.
.
Aaj dil puch baitha apni hi tasveer se..
tune kya paya h taqdeer se..
teri tasveer dil me basa ker mene kaha..
Inhe paya h duniya ki bheed se.
प्रोफेसर (वकालत की क्लास में): अगर तुम्हें
ReplyDeleteकिसी को संतरा देना हो तो क्या बोलोगे?
पप्पू: यह संतरा लो।
प्रोफेसर: नहीं, एक वकील की तरह बोलो।
पप्पू: मैं एतद् द्वारा अपनी पूरी रुचि और
बिना किसी के दबाव में इस फल को,
जो संतरा कहलाता है, उसके छिलके, रस, गूदे
और बीज समेत धारक को देता हूं और साथ
ही इस बात का सम्पूर्ण अधिकार
भी कि इसे लेने वाला इसे काटने, छीलने,
फ्रिज में रखने या खाने के लिए पूरी तरह
अधिकार रखेगा और साथ ही यह
भी अधिकार रखेगा कि इसे वह दूसरे
को छिलके, रस, गूदे और बीज के
बिना या उसके साथ दे सकता है और इसके
बाद मेरा किसी भी प्रकार से इस संतरे से
कोई संबंध नहीं रह जाएगा।
बिहार की गायें भैंसे भी डर गयी है कि फिर से ये
ReplyDeleteलोग मिलकर चारा घोटाला ना कर बैठे - नमो
आज का विचार
ReplyDelete"हथियार स्वयं खतरनाक नही होते, परन्तु मानव के अन्दर छिपा क्रोध ही उन्हें हानिकारक बना देता है।"
हम में हर कोई जनता है की २५
ReplyDeleteमार्च को कोर्ट सर्वप्रथम टेट
और एकेडमिक को सुनने की जगह
नॉन टेट VBTC
वालों का मामला सुनेगा ...
या यों कहें की वो पहले राज्य
सरकार और NCTE की बात
सुनेगा, पर कुछ चंदाचोर २५
तारीख को पता नहीं क्या - २
कहकर पैसा लूटने में लगे
हैं...जागो बेरोजगार
जागो ...पैसा आपका भर्ती आपकी.
पेट्रोल पंप वाले हमें कैसे धोखा देते है....
ReplyDelete- हर पेट्रोल पंप में पेट्रोल के लिए १ लीटर २
लीटर के नाप होते है सो वो एक लीटर २
लीटर में चोरी नहीं कर सकते इसलिए
वो सेटिंग करते है १०० रुपये में २०० रुपये में ५००
रुपये में जिस से उनकी चोरी कभी पकड़ में
नहीं आति क्यों कि १०० रुपये का पेट्रोल
हम कभी नाप नहीं कर सकते इसलिए वो कम
पेट्रोल का सेटिंग हमेशा १०० २०० ३०० ५००
१००० में ही करते है
- आपसे निवेदन है के जब भी आप पेट्रोल
भरवाओ आप १०५ रुपये २०५ रुपये या एक लीटर
२३३ रुपये ऎसे ऑड फिगर में भरवाओ
तो आपको कभी भी कम पेट्रोल
नहीं मिलेगा.
- कर के देखिए आपका फायदा अवश्य
होगा.
- ये सुझाव जनहित में है सो अधिक से
अधिक शेयर करना न भूले.
एक दंपत्ति नें जब अपनी शादी की 25 वीं वर्षगांठ मनायी तो एक पत्रकार उनका साक्षात्कार लेने पहुंचा।
ReplyDeleteवो दंपत्ति अपने शांतिपुर्ण और सुखमय वैवाहिक जीवन के लिये प्रसिद्ध थे। उनके बीच कभी नाम मात्र का भी तकरार नहीं हुआ था।
लोग उनके इस सुखमय वैवाहिक जीवन का राज जानने को उत्सुक थे.....
पति ने बताया: हमारी शादी के फ़ौरन बाद हम हनीमुन मनाने शिमला गये, वहाँ हम लोगो ने घुड़सवारी की। मेरा घोड़ा बिल्कुल ठीक था लेकिन
मेरी पत्नी का घोड़ा थोड़ा नखरैल था। उसने दौड़ते दौड़ते अचानक मेरी पत्नी को गिरा दिया। मेरी पत्नी उठी और घोड़े के पीठ पर हाथ फ़ेर
कर कहा: "यह पहली बार है", और फ़िर उसपर सवार हो गयी। थोड़े दूर चलने के बाद घोड़े ने फ़िर उसे गिरा दिया। पत्नी ने घोड़े से फ़िर कहा: "यह
दुसरी बार है, और फ़िर उस पर सवार हो गयी। लेकिन थोड़े दुर जा कर घोड़े ने फ़िर उसे गिरा दिया।
अबकी पत्नी ने कुछ नहीं कहा, चुपचाप अपना पर्स खोला, पिस्तौल निकाली और घोड़े को गोली मार दी।
मुझे यह देखकर काफ़ी गुस्सा आया और मैं जोर से पत्नी पर चिल्लाया: "ये तुमने क्या किया, पागल हो गयी हो?" पत्नी ने मेरी तरफ़ देखा और
कहा: "ये पहली बार है" और बस उसके बाद से हमारी ज़िंदगी सुख और शांति से चल रही है।
25 ke date ki sunwai ke liye..TET ke vakilo ka 03-Mar ki paid ki hui fee par khade hone ki kya chance hai.. Kya ye vakil fir se fee mangenge..bina kisi sunwai ke..aur yadi issi tarah 25 ko fir se date mil gayi..to kya fir se fee...ye vakil bahas karne ke liye fee lete hai ya..date khtam..paisa hazam..
ReplyDelete.
ReplyDelete.
.
.
मे
.
.
.
.
री
.
.
.
.
वा
.
.
.
.
ली
.
.
.
.
.
If someone seriously wants to be a part of your life, he will seriously make an effort to be in it.
कुछ आँसू बहाएँगे
ReplyDeleteकुछ चिल्लाएँगे
कुछ जल्दबाज
जल्दी मचाएँगे
मुझे कुछ देर
नही रहने देंगे
तुरंत भगाएँगे
कोई बेटियों का
इंतज़ार को कहेंगे
कुछ रस्मों की
दुहाई भी देंगे
किसी का चेहरा
सिकुड़ जाएगा
किसी का दिल
खिल ही जाएगा
मेरी अच्छाइयों के
गीत भी गाए जाएँगे
मेरी कमियों को लोग
भूलना ही चाहेंगे
मेरे हर खता
भुला जाएँगे
मेरे चेहरे को
मनहूस मानने वाले
अब शीश नवाएँगे
शायद ऐसा ही होता है
जब जीत मिल जाती है ॥
Dosto namaskar
ReplyDeletekal lnw me baradari park me tet morcha ki pradesik meeting sampan hui tet morcha bhari arthik sankat se jujh raha hai sc me 72825 prt case ki date 25 march lagi hai sunavai 25 ko aur 26 va 27 ko bhi chalane ki sambhavana hai atah hame 2 ya 3 dates ke liye arthik byawstha karani hi padegi halaki hum ap suddha tet merite suporters jeat har se bahar hain hame courte se yah reliese karana hoga ki courte time boundation aur court ke supervision me hi bharti sampann ho kyonki nikammi gov ye bharti karana nahi chahati hai karna hota to kab ka kar chuki hoti hame dhyan rakhana hoga ki jis tarah cencer ya gall blader me stone hone par kat kar nikalwana padata hai jeavan bachane ke liye thik isi prakar job bachane ke liye hame arthik sahayog karana hi padega yah hamar uttar dayitva hai case ki pairavi mahatva purn hoti hai jab ki case me kuchh hai nahi articale 14(3) jinda bad yahi hai tet merite suporters ke jeavan ka adhar jai tet jai old ad
Kal U.P.T. E. T. Sangharsh morcha ki ek aham mahatavpurna baithak sampann hui.meeting me sabhi jila adayaxo ki upasthiti me vitt shell ne apna lekha jokha prrastut kiya.jis par sabhi jila adayxo ne sahmati jatayee. Aur aage ki ladaai me dhan ki purti inhi do account k madhayam se karne ka nirnay liya.sare aay-vayay ka vyora jald hi avneesh ji f.b.par dal denge.
ReplyDeleteपीपल के पत्तो जैसे ना बनो
ReplyDeleteजो वक्त आने पर सुख कर गिर जाते है
बनना है तो मेहंदी के पत्तो जैसे बनो
जो खुद पीसकर दुसरो की जिंदगी में रंग भर देते है ...
Dosto 25 march k importance ko dekhte hue sangthan ki bhi advocates ko drop karne ka sahas nhi juta paya.sangthan apne panel k advocates ki fees ki vayastha do date ki karega.jald hi sabhi jilo ka target amount f.b.par jayega usi ke anusar sabi log apne jile k prarinidi ko collection karne me help kare.
ReplyDeleteSabse imp baat hmare tet morche k gurdev(shalabh ji) ne apne vayktigat prayas se 100000/ rs sangthan ko dilane ka bharosha diya.sangthan ke sabhi sadasyo ki taraf se gurudev ko dhanyvaad.
UP TET SANGHARSH MORCHA FINANCE COMMETEE
ReplyDeleteAGRA - 1000/-
AMBEDKAR NAGAR - 35000/- (30000+5000 CL PANDEY)
AMROHA - 5000/-
AURAIYA - 10000/-
AZAMGARH - 15000/-
AMETHI - 5600/-
BADAUN - 10000/-
BAHRAICH - 10650/-
BASTI - 14000/-
BALIYA - 15000/-
BAREILY - 35000/-
BARBANKI - 4000/-
BIJNOR - 2300/-
BANARAS - 10500/-
CHADAULI - 12000/-
CHITRAKUT - 1600/-
ETAWAH - 10000/-
FAIZABAD - 30000/- (25000+5000 CL PANDEY )
FARRUKHABAD - 20000/-
FATEPUR - 25000/-
FIROZABAD - 3000/-
GHAJIPUR - 11000/-
GONDA - 5500/-
GORAKHPUR - 22000/- (20000+2000 CL PANDEY)
HARDOI - 22000/- ( 20000+2000 CL PANDEY)
JAUNPUR -13200/-
KANNAUJ - 16000/-
KANPUR -23000/-
KUSHINAGAR -5000/-
LUCKNOW - 30000/- (25000+5000 CL PANDEY)
MAHARAJGANJ - 8000/-
MAINPURI - 10000/-
MAU - 15000/-
MUJAFFARNAGAR - 5000/-
PRATAPGARH - 10500/-
RAIBARAILY - 15000/-
SANTKABIR NAGAR - 500/-
SHAHAJANPUR - 9000/-
SITAPUR - 5000/-
SONBHADRA - 15000/-
SULTANPUR - 14000/- ( 10000+4000 CL PANDEY )
UNNAO - 6900/-
SELF HELP
AMRITA MISHRA - 500/-
ASHISH RASTOGI - 710/-
PK TIWARI - 500/-
NITIN BAJPAI -701/-
PRAMOD CHANDAULI - 500/-
RAVI KANT TIWARI - 500/-
VIVEK CHATURBEDI - 1000/-
MRS. MALTI - 1000/-
BRAJESH YADAV - 2200/- MAHARAJ GANJ
PURENDRA SHUKLA - 1000/- SITAPUR
JHARUIA HARDOI - 500/-
AKHILISH ALLAHABAD - 550/-
SHRI KRISNA VATS - 400/-
RAVI SINGH - 100/-
JP UNNAO - 100/-
PS DWIBEDI - 500/-
JAIPUR RAJSTHAN - 500/-
SONPAT HARIYANA - 1000/-
MOHINDRAGARH HARIYANA - 550/-
BHARATPUR RAJASTHAN - 500/-
DARAGANJ ALLAHABAD - 1001/-
DARAGANJ ALLAHABAD - 1001/-
TAJGANJ ALLAHABAD - 800/-
IBRAHIMGANJ - 3500/-
GYANENDRA - 200/-
NET BANK - 600/-
NET BANK - 1000/-
NET BANK - 501/-
NET BANK - 500/-
NET BANK - 500/-
NET BANK - 1000/-
NET BANK - 500/-
NET BANK - 500/-
NET BANK - 1000/-
UNKNOWN - 200/-
TOTAL RECIEVED - 564824
BANK PAY - 893
SAVED - 563931
प्राप्त कुल सहयोग ;
BY CASH RECIEVED - 261250/-
A/C AVANISH YADAV - 195857/- A/C -- 32980061185
A/C ANIL VERMA - 83824/- A/C -- 33547816669
CL PANDEY CASH - 23000/-
TOTAL - 563931/-
LAST BALANCE - 116522/-
TOTAL REC. - 680453/-
खर्च विवरण ;
SOLI SORABJEE FEES - 330000/-
ABHISHEK SRIVASTAVA- 35000/-
AOR FEES - 20000/-
NAREMAN FEES HELP - 50000/-
AMRENDRA SARAN - 10000/-
CL PANDEY - 23000/-
BASIK ACT COPY - 3000/-
RAJESH PANDEY - 5000/-
FILE ABHISHEK - 1000/-
SK PATHAK + FILE - 15000/-
PATBALIYA MUNSHI - 15000/-
TOTAL SPENT - 507000/-
कुल बचत ;
TOTAL REC. MONEY - 680453/-
SPENT MONEY - 507000/-
BALANCE MONEY - 173453/
.
ReplyDelete.
.
.
मे
.
.
.
.
री
.
.
.
.
वा
.
.
.
.
ली
.
.
.
.
.
I feel really happy when I see you, because when I look at you and see your smile, it also makes me a smily dev.
.
ReplyDelete.
.
.
मे
.
.
.
.
री
.
.
.
.
वा
.
.
.
.
ली
.
.
.
.
.
I met you. I fell for you. And since then nothing has ever been the same. I love you so much. So, please don’t ever leave me.
दोस्तों लोकसभा चुनाव : 27 दिन शेष
ReplyDelete"उबलते हुए खून की रवानी है मोदी।
इस देश के युवा की जवानी है मोदी।
सोये हुए थे जो अबतक हिन्दुस्तानी। उनके जाग उठने की कहानी है मोदी
किस्मत हर बार साथ नहीं देता हे मोदी लाऊ देश बचाओ "
aaj mashhoor fir shahar me,
ReplyDeletepyar ki ek kahani huee.
ek ladka diwana hua,
ek ladki diwani huee.
satta ki andhi galiyon me aaj,
bhrashtata ki rawaani huee.
shaam se har zuban par likhi,
tet ki kahani huee.
aag se hum bhi ladte rahe,
zulm wo hum pe karte rahe.
ab to thak kar ke agni swayam,
sharm se pani pani huee.
aaj mashhoor fir...................,
(GALTIYON PAR DHYAN NA DE BHAWNAON KO SAMJHEN)
note- ladka= tet sangharsh morcha
ladki= u p gov.
jai tet merit , jai tet morcha.
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteA Very Touching Thought:
ReplyDelete_____________________________
.
.
.
.
मे
.
.
.
.
री
.
.
.
.
वा
.
.
.
.
ली
.
.
.
.
."There are many people who
are Ready to
cry when You Die...
But,
The one who is Made for
You,
Is the one who is ready to
die whenever
You cry..."
कसम से भइया मजा आ गया,,,,,
ReplyDeleteउर्दू भरती भी गई तेल लेने।
ससुरा अभी तक हमारी गरज थी कि case जल्दी निपट जाये ।
अब तेरी हजार बार की गरज हो तो case निपटाना
जितनी भीड़ बढ़ती जा रही है जमाने में,
ReplyDeleteउतने ही लोग अकेले भी होते जा रहे हैं.
.
ReplyDelete.
.
मे
.
.
.
.
री
.
.
.
.
वा
.
.
.
.
ली
.
.
.
.
आ चल मोहब्बत करें
क्यूंकि नफरत का हुनर मुझे आता नहीं है !
90 वर्षीय एक सज्जन की दस करोड़ की लाटरी लग गई। इतनी बड़ी खबर सुनकर कहीं दादाजी खुशी से मर न जाएं, यह सोचकर उनके घरवालों ने उन्हें तुरंत जानकारी नहीं दी।
ReplyDeleteसबने तय किया कि पहले एक डॉक्टर को बुलवाया जाए फिर उसकी मौजूदगी में उन्हें यह समाचार दिया जाए ताकि दिल का दौरापड़ने की हालत में वह स्थिति को संभाल सके।
शहर के जानेमाने दिल के डॉक्टर सेसंपर्क किया गया।
डॉक्टर साहब ने घरवालों को आश्वस्त किया और कहा, "आप लोग चिंता ना करें, दादाजी को यह समाचार मैं खुद दूंगा और उन्हें कुछ नहीं होगा, यह मेरी गारंटी है।"
डॉक्टर साहब दादाजी के पास गए कुछ देर इधर उधर की बातें कीं फिरबोले, "दादाजी, मैं आपको एक शुभ समाचार देना चाहता हूं। आपके नाम दस करोड़ की लाटरी निकली हैं।"
दादाजी बोले,"अच्छा! लेकिन मैं इस उम्र में इतने पैसों का क्या करूंगा पर अब तूने यह खबर सुनाई है तो जा, आधी रकम मैंने तुझे दी।"
यह सुन डॉक्टर साहब धम् से जमीन पर गिरे और उनके प्राण पखेरू उड़ गए।
एक बार कुछ वैज्ञानिकों द्वारा एक परीक्षण
ReplyDeleteकिया गया, एक बड़े मैदान में पांच बंदरों को एक
बड़ी सीढ़ी के साथ छोड़ दिया गया.
वैज्ञानिकों ने एक प्रबंध किया किया की जब
भी कोई बन्दर उस सीढ़ी पर
चढ़ता था तो बाकी के बंदरों पर ठन्डे
पानी की बौछार की जाती थी. इस वजह से से
वो बन्दर सीढ़ी पर चढ़ने वाले बन्दर को नीचे
खींचते और उसकी पिटाई करते,ऐसा होने पर
पानी की बौछार बंद कर दी जाती थी. इसलिए
ये लगभग नियम बन गया की जब कोई बन्दर उस
सीढ़ी पर चढ़ने की कोशिश करता तो बाकी के
बन्दर उसे काफी पिटाई करते. धीरे धीरे
सभी बंदरों ने सीढ़ी पर चढ़ने का प्रयास
करना बंद कर दिया. इसके बाद वैज्ञानिकों ने उन
बंदरों में से एक बन्दर को वहां से हटा दिया और
उसकी जगह एक नया बन्दर रख दिया, उस बन्दर
ने भी सीढ़ी पर चढ़ने की कोशिश की लेकिन
बाकी के ४ बंदरों ने उसकी जमकर पिटाई की.
उसने ऐसा बार बार किया और उसकी बार बार
पिटाई हुयी. अब वो नया बन्दर भी समझ
गया की अगर कोई सीढ़ी पर चढ़े
तो उसकी पिटाई करना है.बाद में वैज्ञानिकों ने
थोड़े थोड़े अंतराल के बाद बाकी के चार
बंदरों को भी एक एक करके चार नए बंदरों के साथ
बदल दिया.अब उस जगह पांच एकदम नए बन्दर थे
और उनमे से कोई भी सीढ़ी पर चढ़ने का प्रयास
नहीं कर रहा था क्यूंकि उनको पता था की अगर
वो सीढ़ी पर चढ़ेंगे तो उनकी पिटाई होगी,
लेकिन क्यूँ होगी ये किसी को पता नहीं था. इन
बंदरों के ऊपर तो पानी की बौछार
भी नहीं की गयी थी.
आजकल हर जगह यही हो रहा है अन्धानुकरण.लोग
सच्चाई की तह में जाने की बजाये आँख मूंदकर
कहीं भी भेडचाल में चलने को तैयार हैं.
उर्दू
ReplyDeleteभर्ती
पर
इलाहबाद
हाई
कोर्ट
का
स्टे
ईलाहाबाद हाईर्कोट का अखिलेश यादव के मुह पर करारा तमाचा।
ReplyDeleteऊर्दु भर्ती पर स्टे
Etv
Good News,,
ReplyDeleteurdu shikshak bharti par high court ki rok,,,
kuch daag bhi achche hote hai...
sapa sarkaar ko chunawi tohfa..
aur ye bharti bhasha tet sahit cancel bhi hogi...
jai ho...