/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Saturday, March 29, 2014

UP News : भंडारण निगम के एमडी पर भर्ती घोटाले की गाज सेवाएं समाप्त, अपर निबंधक को अतिरिक्त चार्ज

UP News :  भंडारण निगम के एमडी पर भर्ती घोटाले की गाज
सेवाएं समाप्त, अपर निबंधक को अतिरिक्त चार्ज

 
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सोमवार को सख्त रुख अख्तियार करते हुए आदेश दिए थे कि गलत तरीके से नियुक्त किए गए 12 उपप्रबंधकों का वेतन सरकारी खजाने से न दिया जाए। उनका भुगतान प्रबंध निदेशक के वेतन से किया जाए


लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम में भर्ती घोटाले की गाज मंगलवार को प्रबंध निदेशक ओमकार यादव पर गिर गई। हाईकोर्ट के सख्त रुख को देखते हुए उनकी सेवाएं समाप्त करके अपर निबंधक (प्रशासन) आरके श्रीवास्तव को एमडी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है
ओमकार यादव को सेवानिवृत्त होने के बाद छह माह का सेवा विस्तार दिया गया था। उन पर 12 उपप्रबंधकों की अवैध तरीके से नियुक्तियां करने का आरोप है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सोमवार को सख्त रुख अख्तियार करते हुए आदेश दिए थे कि गलत तरीके से नियुक्त किए गए 12 उपप्रबंधकों का वेतन सरकारी खजाने से न दिया जाए। उनका भुगतान प्रबंध निदेशक के वेतन से किया जाए। कोर्ट ने प्रमुख सचिव सहकारिता से पूछा है कि प्रबंध निदेशक ओमकार यादव सेवानिवृत्ति के बाद भी पद पर कैसे बने हुए हैं? कोर्ट ने उनसे 21 मार्च तक हलफनामा मांगा है। हालांकि एमडी के खिलाफ शासन स्तर पर गंभीर शिकायतें की गई थीं लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं हुई। हाईकोर्ट के कड़े रुख के बाद सहकारिता विभाग के अफसर जागे और आनन-फानन में उनका सेवा विस्तार निरस्त कर सेवाएं समाप्त कर दी गईं।
हाईकोर्ट में दायर याचिका में यह भी आरोप लगाया गया है कि भंडारण निगम में यादव के निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की एक महिला प्रवक्ता और एक कैबिनेट मंत्री के पीआरओ को भी नियुक्ति दी गई है। उन पर वर्ष 2012-13 में गेहूं भंडारण में अवैध वसूली को लेकर भी आरोप लगे थे। इस पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्नाव के राज्य भंडारण गृह का आकस्मिक निरीक्षण किया था और अनियमितताएं मिलने पर उन्होंने एमडी समेत कई अधिकारियों के निलंबन के आदेश दिए थे। बहाल होने पर ओमकार यादव ने भंडारण निगम में उपप्रबंधक, प्राविधिक सहायक, कनिष्ठ कार्यालय सहायक, चौकीदार और चपरासी के पदों पर भर्तियों के लिए सेवामंडल के नाम से विज्ञापन जारी किया था। इसके वह स्वयं अध्यक्ष होते हैं


 News Source / Sabhaar : अमर उजाला(12.03.2014)

3 comments:

  1. kya baat h yadi aapke haath me h to kisi b aadhar par kara dijiye main taiyar hoon but for your kind information this gov.does not want to fill any vacancy in any conditions .they want money and they are getting it by different ways

    ReplyDelete
  2. अभी भी हमारे कुछ भाईयों को शंका है कि भर्ती पूरी नहीं होगी तो 25 जून तक इन्तजार करिये खुद पता चल जाएगा ।

    ReplyDelete
  3. amit bhai apki vichar padkar us lomadi ki yaad aa gayi jisne uchhal ucchalkar angoor khane ka bahut prayas kiya kintu jab haath nahin aaye to boli angoor khatte hain.

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।