/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Wednesday, March 5, 2014

UP Recruitment News : लोअर 2008 के साक्षात्कार एक अप्रैल से

UP Recruitment News : लोअर 2008 के साक्षात्कार एक अप्रैल से







Ye News Un Logo Ke Liye Hai Jo Sochte Hain Ki Chunav Achaa Sanhitaa Lagne Ke Baad, Saaree Bhrtee Ruk Jayngee.
Chaltee Huee Prakriyaon Par Chuna Achaar Sanhitaa Ka Koee Prabhav Nahin Padtaa Hai



 इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (2008) लोअर सबऑर्डिनेट के साक्षात्कार का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। 1142 पदों के लिए आयोग फिर से एक अप्रैल से साक्षात्कार शुरू करेगा। आयोग ने अपनी वेबसाइट www.ह्वश्चश्चह्यष्.ह्वश्च.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर विस्तृत कार्यक्रम अपलोड कर दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने आयोग की लोअर सबऑर्डिनेट भर्तियों के संबंध में हाईकोर्ट की डबल बेंच के आदेश पर रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट ने अभ्यर्थियों को उम्र मामले में छूट दी थी, जिसके खिलाफ आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। डबल बेंच के आदेश में 25 अक्टूबर 2013 को एकल न्यायपीठ द्वारा दिए गए उस आदेश पर रोक लगाई गई थी, जिसमें कोर्ट ने लोअर सबऑर्डिनेट 2008 और 2013 की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए ओवरएज हो चुके अभ्यर्थियों के मामले में दो माह में निर्णय लेने का आदेश दिया था।

यूपीपीएससी द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार एक अप्रैल से शुरू साक्षात्कार 30 अप्रैल तक व दो मई से नौ मई तक चलेगा
News Sabhaare / Source : जागरण , Jagran  (Wed, 05 Mar 2014 09:01 PM (IST))