KARTET : Wanted: English teachers
Karnataka TET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment /SARKARI
NAUKRI NEWS / SARKARI NAUKRI News
Karnataka TET, KTET,
**********
Only 1,939 candidates of the 23,900, who appeared for the Karnataka Teacher Eligibility Test (KarTET) in English medium, cleared the test held in June this year.
****************
The demand for an English-medium education is on the rise, with good English language skills being considered a crucial asset in the job market today. However, the number of teachers trained and qualified to teach English and in English-medium is not keeping pace with the demand.
Private schools have been frantically looking for such teachers and the situation is now all set to get worse. Only 1,939 candidates of the 23,900, who appeared for the Karnataka Teacher Eligibility Test (KarTET) in English medium, cleared the test held in June this year.
This is significant because all schools — government, private or aided — can henceforth recruit only teachers who have cleared this eligibility test. This is part of a nationwide effort to set national standards and benchmark teacher quality in recruitment. The number of those who took the exam in English medium was far lower than those who took it in Kannada: 23,900 against 3.44 lakh candidates. Only 5.93 per cent of the applicants cleared the test.
The Kannada-medium scene is not particularly rosy either. Only 22,899 of over 3.86 lakh candidates who appeared for the examination qualified.
As 9,511 government teacher posts are likely to be filled this year, private school managements fear they will not have enough teachers to teach English. D. Shashi Kumar, organising secretary of the Karnataka State Private Schools Managements’ Federation, said managements would be “forced to violate the State government policy” and recruit teachers who have not cleared KarTET.
“We would rather have teachers who can speak English but have not cleared KarTET, than the other way round,” argued Mr. Kumar. With the high attrition rate among private school teachers, school managements cannot skip recruitments even for a year.
In this scenario, it remains to be seen whether the quality test for teachers will indeed serve its purpose. Educationists have long been arguing that the syllabus of B.Ed. and D.Ed. courses need to be revamped keeping in tune with the present requirements. The results of the KarTET further underlines the need for an urgent revamp, they say.
President of the Karnataka State Primary School Teachers’ Association, Basavaraj Gurikar, however, said the association had constantly opposed the KarTET exam. “Clearing an exam does not mean that the teacher will be able to teach effectively,” he said. He felt there was a serious need for the government to restrict the mushrooming of B.Ed. and D.Ed. colleges in the State
News Source :thehindu.com (04.09.2014)
1-duari counsling aagami 10 din me aarambh karne ko kaha tatha paanch guna candidate ko bulaane k liye kaha hai.
ReplyDelete2- dusri counsling me deri ki wajah lagbhag 35 jilon k dadta me kuchh kamiyaan hona hai.
3-pahli counsling me chhute hue candidate jinke tet marks cutoff se jada the aur jinhone prtyawedan diye the unka naam dusri counsling me sambandhit jile me aa jaayega.
4- saathiyon pahli counsling.me aayi hui samasyaaon ( 40-45%,durasth siksha,pg base bed,profesnal aadi) ko dusri counsling se pahle dur kar liya jaayega.in samsyaaon ko dur karne k liye raajya istariya committee se aakhya maangi gai hai jo ki agke do teen din me scert directr ko mil jaayegi. jiske aadhaar par sabhi diets ko ispast nirdesh bhej diye jaayenge.
mitron pichhle teen saal se tet sangharsh morcha ka ek matra lakhshya 72825 ki bharti ko karaana chaah raha hai. aap sabne ek saath aakar tet merit virodhiyon ko karaara jabab diya hai. hamaare virodhi aaj bhi tarh tarh ki kutneetik chaale chal kar apni badniyati dikha rahe hai. laadayi k antim sopaan me hume vishesh sajag aur satark rahna hoga. virodhiyon dwara failaayi jaa rahi bhramak khabron, naakaratmak posts aur vichaaron se dur rahna hoga. kisi aur kaa lakshaya kuchh aur bhi ho sakta hai par tet sangharsh morcha kaa lakshya 72825 ki bhrti 2011 k add se pura karana hai.
sanghe sakti sarvda
jai hind jai tet
72 हजार 825 प्राथमिक
ReplyDeleteअध्यापकों की लंबे अरसे से
लटकी भर्ती प्रक्रिया मंद गति से
ही सही लेकिन ढर्रे पर आ गई है।
पहली काउंसिलिंग भी कुछ हो हल्ला के बाद
निपट गई। इसमें सात हजार अभ्यर्थियों ने
अपने डॉक्यूमेंट जमा करके अपनी सीट लॉक
करवा दी है। बाकी बची सीटों के लिए फिर से
मेरिट लिस्ट जरी की जाएगी। दूसरी काउंसिलिंग
की डेट मंगलवार तक घोषित हो जाने
की संभावना है। यह जानकारी एससीईआरटी के
निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम सिंह ने दी।
पिछले हफ्ते रविवार को पूरी हुई
पहली काउंसिलिंग प्रक्रिया में सिर्फ सात
हजार अभ्यर्थियों ने अपने डॉक्यूमेंट
जमा किए। बताते चलें कि मायावती सरकार ने
साल 2011 में प्राथमिक विद्यालयों में
शिक्षकों की कमी को ध्यान में रखते 72 हजार
825 प्रशिक्षु शिक्षक
की भर्ती की घोषणा की थी। इसके लिए
जिलावार सीटों की घोषणा करके
सभी अभ्यर्थियों से जिलेवार आवेदन मांगे गए
थे।
65 हजार सीटों के लिए होगी दूसरी लड़ाई
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण
परिषद के एक अधिकारी ने बताया की इस बार
लगभग 65 हज़ार बची सीटों के लिए
भर्ती प्रक्रिया होगी। दूसरी काउंसिलिंग के
बाद बची सीटों के लिए फिर अगली काउंसिलिंग
करवाई जाएगी। यह प्रक्रिया तब तक
चलेगी जबतक
सभी सीटों की भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो
जाती।
लग सकता है छह महीने का समय
नाम न छापने की शर्त पर सूबे के एक
जिम्मेदार अधिकारी ने बताया की इस भर्ती में
जिस तरह की प्रकिया अपनाई गयी है उस
तरीके से लगभग छः महीन का समय लग
सकता है। क्योंकि प्रत्येक अभ्यर्थी ने कम से
कम 40 से 50 जिलों से आवेदन किए हैं। इसके
अलावा जिन अभ्यर्थियों के टीईटी में
प्राप्तांक कम थे। उन्होंने 60-65 जगह से
आवेदन डाले हैं और कुछ ने तो हर शहर से
आवेदन डाले है। इस परिस्थिति में सबसे पहले
हाई मेरिट वाले अपनी सुविधा के अनुसार
अपनी सीट चुनना चाहते है। इसलिए वे
अभी अपनी सीटें ड्राप कर रहे हैं।
Bade bhai o 5370 seete 65 jilo se fil hui.aur ab 7000 poore-2 n ek km n ek jyafa vah re aakde
Deleteमित्रो, ,,,,,, आज की अधिकारियो से वार्ता मे कुछ खास बात नही बनी है ।
ReplyDeleteबताया गया है कि अगले 10-15 दिन के अन्दर द्वितीय काउन्सिलिंग प्रारम्भ कर दी जायेगी, तथा सभी नियम 2011 विज्ञापन के आधार पर ही होगे ।
रैंक जारी करने के सवाल को टाल गये कि कुछ तकनीकी कमियो की वजह से संभव नही हो पा रहा है ।
...इनकी 10 सित. की मीटिंग को देख ले, फिर मोर्चा अगले step पर काम करेगा ।
धन्यवाद
Bade bhai maf krna
DeletePr aap ki is bat se ek purani kahani yad aa gyi
Ek bs me kuchh log sfr kr rahe ek stop pe ek dbng (hlg) chadhta h.bhari seeto me se ek kmjor (tet pass hm aur aap) k pas jata h.aur kahta h ki uth ispe hm baithenge o kmjor dubk k aur baith jata h.aur kaht h hm pahle se baithe h.aap kahi aur ja k baitho.itne me dabng ko hussa aa jati h.aur o uske gal pr ek tmacha jad deta h.o jamjor bhi tesh me aa jata h.aur kahta h.abhi to mar diye pr ab maro to bataye.o dabng punh jor k ek aur jadta h.fir kya yahi sulsila kuchh door chalta h.aur gir dabng ka stop aa jata h.aur utr jata h.
Tb mod k jb kmjor dekhta h to uski seet pr koi virajman hota h.o bechara khade-2 poora sfr ty krta h.aur mar dhakke mukke jo khat h o alg.
TO YHI JAL HAMARA BHI H.
SO JO KRNA H TURNT FULL & FINLE HO JAY IS INTJAR-2 ME TO BAHOT SMYA GAVA DIYE.
JARA SOCHE KI JINHONE 39 BRS KI AVSTHA ME FORM DALA THA AAJ UNKI KYA AGE HOGI.AUR JB I JOIN KRENGE TI HMARE HISAB SE 44-45 K TO JO HI JAYENGE FIR O 15 SAL ME KYA .......
AAPKA ANUJ SINGHAM
स्कूल का वो बस्ता फिर से थमा दे ..
ReplyDeleteऐ माँ............................
ये जिन्दगी का सफर बड़ा मुश्किल सा लगता है ...
प्राइमरी भर्ती अपडेट ---
ReplyDeleteदूसरी काउंसलिंग 'WITH IN 10 DAYS " सुरु हो सकती है, पांच गुने कैंडिडेट्स बुलाये जाने की सम्भावना है .....
.
ReplyDelete.
.
51
.
.
+
.
49
.
.
=
.
.
.
.
.
.
H
U
N
D
R
E
D
.
.
.
.
.
Tum chain ho..qarar ho
mera ishq ho mera pyar ho...!
Barson kiya jiska maine..
wo intzar ho............!!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
Second....counsling...
वो पथ क्या, पथिक कुशलता क्या, जिस पथ में बिखरें शूल न हों
ReplyDeleteनाविक की धैर्य कुशलता क्या, जब तक धाराएँ प्रतिकूल न हों ।
Bade bhai-
DeleteBINY N MANT JALADHI JD.GYE TEEN DIN (SAL) BEET.BOLE RAM(TMNTBBN) SKOP TB.BHY BINU HOY N PREET..
TO YE KUTTE KI DUM H AISE NAHI MANEGE KABHI ANDMAN TI GOA KI SIR KREÑGE AUR HM U DR-2 BHATKENGE.
दोस्तों !!!!!!!!
ReplyDeleteक्या मा. उच्चतम न्यायालय का आदेश दे देना ही काफी है ?? क्या उस आदेश का पारदर्शी और सुचारू रूप से पालन होना गैरजरूरी है ??
क्या प्राइमरी भर्ती 2011 के वास्तविक और अंतिम पात्र अभ्यर्थी को उसका हक़ प्राप्त हो पायेगा ??
क्या सरकार की अब तक की कार्यशैली को देखकर ऐसा लगता है कि वो हमारे साथ घात नही करेगी ?
इस भर्ती में सबकुछ है कोर्ट-कचहरी, आन्दोलन, साजिश, जज, नेता, चन्दा, तनाव,ख़ुशी, और कुछ हो तो आप भी जोड़ सकते हैं ******** लेकिन सिर्फ एक चीज़ नही है वो है पारदर्शिता !!!!!!
उन्होंने कट ऑफ जारी कर दिया कि भैया इस अंक तक वाले आओ काउंसिलिंग करवाओ और काउंसिलिंग के बाद कह दिया कि भैया इतनी सीटें भर चुकी हैं और मजबूरी है कि हमको मानना पड़ेगा और चारा भी क्या है ।
ReplyDeleteइतनी लड़ाई के बाद अगर वास्तविक हकदार को उसका हक़ न मिले तो चूल्हे में जाए ऐसी भर्ती ।
मैं कहता हूँ मेरिट चाहे जितनी जाए लेकिन पारदर्शिता के साथ कोई समझौता नही होनी चाहिए ।
ये अधिकारी रैंक जारी करने के नाम से टाल-मटोल क्यूँ कर रहे हैं ? आखिर वो कौन सी तकनीकी खामी है जो रैंक जारी नही हो पा रही है ? क्या चल रहा है इन धूर्तों के मन में ? मैं बार-बार कह रहा हूँ ये आदेश सुप्रीम कोर्ट के सबसे सख्त न्यायाधीश एच एल दत्तू जी का है एक बार उनके संज्ञान में ये बात क्यूँ नही लायी जाती कि आप के आदेश का पालन किस तरह हो रहा है ।
ReplyDeleteकोर्ट से ही सबकुछ पाया है , कोर्ट से ही पाने की अपेक्षा भी है । रैंक जारी हो और मूल सी डी से सत्यापन हो और कुछ नही । वरना फर्जी लोग नौकरी करेंगे और वास्तविक लोग मेरिट-मेरिट खेलते रह जायेंगे ।
ReplyDeleteअवमानना की तारीख दूसरी काउंसिलिंग के पहले लगवाई जाए और रैंक आवश्यक रूप से जारी करवाई जाए ...
ReplyDeleteहवा-हवाई काउंसिलिंग में हम लोगो को कोई भरोसा नही ।।
दोस्तों सजग रहें वरना आप का हक़ ???
दत्तू सर ने अंतरिम आदेश इसिलिए
ReplyDeleteदिया कि क्योंकि वह राज्य सरकारों का खेल
अच्छी तरह जानते थे....
.
अब इस खेल को महिला को आगे खडा करके
खेला जा रहा है...साधना मिश्रा
यह पेटिशन भी अन्य की तरह ही वापस
ReplyDeleteसुप्रीम कोर्ट मे बंच हो जायेगी...क्योंकि
कोई भी हाईकोर्ट का जज सुप्रीम कोर्ट के
अंतरिम आदेश पर स्थगन नही दे सकता...
(वो भी दत्तू सर के आदेश का)
अवमानना याचिका पर ध्यान केन्द्रित
ReplyDeleteकरने का वक्त है क्योकि दवाब उसी से
बनेगा और सरकार को बहाना बनाने
का मौका ही नही मिलेगा..
ReplyDeletePrt ki 2nd counselling 15-20 Sep k beech......H.L. Gupta
_________Etv k soujanya se,
दूसरों की भूलों से सीखें l
ReplyDeleteआपके पास इतना वक़्त नहीं कि खुद इतनी भूलें कर सकें....
नवभारत टाइम्स के अनुसार 72825 भर्ती पर इलाहाबाद हाईकोर्ट फिर से सुनवाई करेगा ।
ReplyDeleteअब केवल इतना बताओ की इस पत्रकार को किसने न्यूज दिया होगा ?
1- कपिला एंड कंपनी
2- टी ई टी लीडर
3- हाईकोर्ट के जज
4- राज्य सरकार
यह न्यूज कपिला एंड कंपनी द्वारा फैलाई जा रही है।
कृपया अफवाहों पर ध्यान न दे।
I AM BAD in ENGLISH
ReplyDeleteBUT i can tell you that I LOVE YOU....
I am BAD in GEOGRAPHY
BUT
I can tell you that you LIVE in my HEART...
I am BAD in HISTORY
BUT
I can REMEMBER when I FIRST saw you..
I am BAD in CHEMISTRY
BUT I can tell WHATS the REACTION
when you SMILE..
I am BAD in PHYSICS
BUT
I can tell the INTENSITY of SPARK of my
EYES when they SEE you..
I am BAD in every SUBJECT
BUT
I can TELL ALL..
I will PASS all SUBJECTS if the TOPIC
is YOU ..
काम करो ऐसा कि .. पहचान बन जाये !
ReplyDeleteकदम चलो ऐसा कि.. निशान बन जाये !!
यहाँ जिंदगी तो सब काट ही लेते हैं !
ज़िन्दगी जियो ऐसी कि .. मिसाल बन जाये !!
"तुम बिना मैं स्वर्ग का भी सार लेकर क्या करूँ
ReplyDeleteशर्त का अनुशासनों का प्यार लेकर क्या करूँ
जब नहीं थे तुम तो जाने मैं कहाँ खोया हुआ था
स्वयं से अनजान, कैसी नींद में सोया हुआ था
नींद से मुझको जगाकर तुमने तब अपना बनाया
दो दिलों की धड़कनों ने एक सुर में गीत गाया
जो अमर उस राग की मधु-लहरियों में खो गई थी
फिर वही अविरल नयन जलधार लेकर क्या करूँ
शर्त का अनुशासनों का प्यार लेकर क्या करूँ
तुम बिना मैं स्वर्ग का भी सार लेकर क्या करूँ
शर्त का अनुशासनों का प्यार लेकर क्या करूँ
तुम बिना मैं स्वर्ग का भी सार लेकर क्या करूँ
शर्त का अनुशासनों का प्यार लेकर क्या करूँ
जब नहीं थे तुम तो जाने मैं कहाँ खोया हुआ था
स्वयं से अनजान, कैसी नींद में सोया हुआ था
नींद से मुझको जगाकर तुमने तब अपना बनाया
दो दिलों की धड़कनों ने एक सुर में गीत गाया
जो अमर उस राग की मधु-लहरियों में खो गई थी
फिर वही अविरल नयन जलधार लेकर क्या करूँ
शर्त का अनुशासनों का प्यार लेकर क्या करूँ
तुम बिना मैं स्वर्ग का भी सार लेकर क्या करूँ
शर्त का अनुशासनों का प्यार लेकर क्या करूँ...
Arranged Marriage -
ReplyDelete.
.
Rs.6,00,000 Shadi
Rs.4,00,000 jewellry
Rs.50,000 Shadi ki Rasme
Total- Rs.10,50,000
.
.
.
Love Marriage -
Rs.100 ka Stamp paper
Rs.20 Notary
Rs.50 ki Varmaala
Rs.20 ka Photo
Total- Rs.190
......
.
.
.
.
.
.
"Paisa Aapka
Pasand Aapki
Faisla Aapka"
.
Jaago grahak jago,
मोदी के भाषण कार्यक्रम से बची सात
ReplyDeleteसौ बच्चों की जान!
ग्वालियर(नई दुनिया)। शिक्षक
दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के
भाषण कार्यक्रम की वजह से ग्वालियर
के सबसे पुराने शासकीय उच्च
माध्यमिक स्कूल के सात
सौ बच्चों की जान बच गई। दरअसल
शुक्रवार सुबह 10 बजे स्कूल के समारोह
कक्ष की छत अचानक से ढह गई।
मोदी के कार्यक्रम की वजह से छात्र-
छात्राओं को 12 बजे तक स्कूल आना था।
अगर यह कार्यक्रम न होता तो विगत
वर्षो की तरह कक्ष में शिक्षक दिवस
के कार्यक्रम चल रहे होते और एक
बड़ा हादसा हो सकता था।
जिला प्रशासन घटना के
कारणों की जांच कर रहा है।
जनकगंज स्थित इस सरकारी स्कूल
का भवन 150 साल से अधिक पुराना है।
नौ महीने पहले नगर निगम की तरफ से
स्कूल के जर्जर भवन का पुनर्निर्माण
करवाया गया था। लेकिन
इतनी जल्दी कक्ष का छत गिर जाने से
सरकारी कामकाज की पोल खुल गई है।
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी का भाषण
कार्यक्रम दोपहर तीन बजे से 4.45 बजे
तक चलना था। इसके लिए बच्चों को 12
बजे और स्टाफ को 11 बजे स्कूल
बुलाया गया था। उनके स्कूल पहुंचने से पहले
ही हादसा हो चुका था। छत गिरने
की खबर फैलते ही बच्चों के परिजन
भी स्कूल पहुंच गए पर अपने
बच्चों को सुरक्षित देख सभी ने राहत
की सांस ली।
किसी को तकलीफ देना
ReplyDeleteमेरी आदत नही--
बिन बुलाया मेहमान बनना
मेरी आदत नही---
मैं अपने गम में रहता हूँ
नबाबों की तरह---
परायी ख़ुशी के पास जाना
मेरी आदत नही---
सबको हँसता ही
देखना चाहता हूँ मै----
किसी को धोखे से भी
रुलाना मेरी आदत नही---
बांटना चाहता हूँ तो बस
प्यार और मोहब्बत----
यूँ नफरत फैलाना
मेरी आदत नही----
ज़िदगी मिट जाये
किसी की खातिर गम नही----
कोई बद्दुआ दे मरने की
यूँ जीना मेरी आदत नही----
सबसे दोस्त की हैसियत से
बोल लेता हूँ-----
किसी का दिल दुखा दूँ
मेरी आदत नही----
दोस्ती होती है
दिलों के चाहने पर----
जबरदस्ती दोस्ती करना
मेरी आदत नही--
मेरी आदत नही--
मेरी आदत नही--
G
O
O
D
.
.
N
I
G
H
T
99999999999999999999999999999999
88888888888888888888888888888888
PG base b.ed TET pass mitro,
ReplyDeletejoin PG PASS TET group on facebook.
Thanks.
mera nivas praman patra mere papa ke ghar ka hai kya shdi ke bad ise sasural ke janpad se banvana padega tell me please?
ReplyDelete