/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, September 14, 2014

LT Grade Teacher Recruitment UP : एलटी ग्रेड में सर्वाधिक भर्तियां गणित-विज्ञान शिक्षकों की

LT Grade Teacher Recruitment UP : एलटी ग्रेड में सर्वाधिक भर्तियां गणित-विज्ञान शिक्षकों की 
महिलाओं को सामान्य विषय में सबसे ज्यादा मौके 
संगीत विषय के ज्यादातर पद महिला शाखा के
कृषि विषय के शिक्षकों के सभी पद पुरुषों के लिए

LT Grade Teacher Uttar Pradesh, LT Grade Teacher Recruitment UP, LT Grade,







 लखनऊ : राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षकों के 6645 रिक्त पदों पर होने वाली भर्ती में सबसे ज्यादा नियुक्तियां गणित औरविज्ञान विषय के अध्यापकों की होंगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के लिए रिक्त पदों का जो ब्योरा तैयार किया है, उनमें सर्वाधिक 1069 पद गणित और विज्ञान विषय के हैं। दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा अवसर सामान्य विषय और सामाजिक विज्ञान में है जिसमें शिक्षकों के 1066 पद खाली हैं। नौकरी की संभावना के लिहाज से तीसरा स्थान हिंदी का है जिसे पढ़ाने वालों के 942 खाली पदों पर भर्तियां होंगी।
एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जो शासनादेश जारी किया है, उसके साथ मंडलवार रिक्तियों का ब्योरा भी संलग्न है। इस विवरण के मुताबिक चौथे पायदान पर अंग्रेजी विषय है जिसके शिक्षकों के 916 पद खाली हैं जबकि पांचवें स्थान पर जीव विज्ञान है जिसे पढ़ाने वालों के 605 पद खाली हैं। पदों की संख्या के लिहाज से संस्कृत छठवें नंबर पर है जिसके 601 शिक्षकों की भर्ती होनी है। कला विषय के शिक्षकों के 490 पदों और गृह विज्ञान के 404 पदों पर भर्ती होगी। शारीरिक शिक्षा के 215 और उर्दू के 166 शिक्षक नियुक्त किये जाएंगे। 1वाणिज्य विषय के 70 जबकि संगीत के 39 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। यह बात और है कि संगीत शिक्षकों के 37 पद महिला शाखा के हैं जबकि वाणिज्य विषय के अध्यापकों के 54 पद पुरुष शाखा के हैं। कृषि शिक्षकों के 24 पदों पर भर्तियां होनी है और यह सभी पुरुष शाखा के पद हैं।
हालांकि महिला अभ्यर्थियों के लिए सबसे ज्यादा मौके सामान्य विषय और सामाजिक विज्ञान विषय में हैं। महिला शाखा में सामान्य विषय और सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों के 644 रिक्त पदों पर भर्ती होगी। वहीं पुरुष अभ्यर्थियों के लिए सर्वाधिक अवसर गणित और विज्ञान विषय सुलभ कराएगा। पुरुष शाखा में गणित और विज्ञान विषय के 459 पदों पर भर्तियां होंगी

News Sabhaar : Jagran (14.09.2014)

90 comments:

  1. यदि किसी व्यक्ति को ऐसा लगता है कि अभी भी,किसी भी तरीके से ,किसी भी जज द्वारा दिए किसी भी आदेश से 30-11-11 के विज्ञापन से सम्बद्ध 72825 प्राथमिक शिक्षकों के पदों को टेट मेरिट से होने से रोकना संभव है तो मेरे ख्याल से उसे कुछ दिनों के लिए पागलखाने भेज दिया जाना चाहिए ......
    यदि एकेडमिक या टेट मेरिट के किसी पैरवीकार को धन प्राप्ति की बहुत तमन्ना हो उसे किसी और बहाने की तलाश करनी चाहिए ,,,,
    25 मार्च के अपने आदेश पर किसी प्रकार के संशोधन के लिए दत्तू साहब पुनर्विचार करने को तैयार नहीं हैं जिसका प्रमाण कपिल और सधाना मिश्रा की हाई कोर्ट का रास्ता दिखा दी गयी फाइलें हैं ,,,
    सरकार उस आदेश पर पहले से दस गुना तेजी से अमल कर रही है और हाई कोर्ट का कोई जज सुप्रीम कोर्ट आफ इण्डिया के भावी मुख्य न्यायाधीश के आदेशानुसार हो रही इस भर्ती में अडंगा डालने डालने वाला किसी प्रकार का आदेश देकर अपना कैरियर दागदार नहीं करेगा

    ReplyDelete
  2. .
    .
    .
    .
    .
    D
    E
    V
    .
    .
    P
    R
    I
    Y
    A
    .
    .
    .
    9
    8
    .
    .
    तुमको देखा तो फिर "उसको" न देखा हमने ।
    चाँद कहता ही रहा...............
    मै चाँद हूँ ........
    मै चाँद हूँ ........
    मै चाँद हूँ ........

    ReplyDelete
  3. अल्सर [ Ulcer ]
    --------------------
    आजकल की व्यस्त जीवनशैली में खान-पान में गड़बड़ी होना स्वाभाविक -सी बात है | लेकिन इस कारण से अल्सर जैसे रोग पाँव पसारते जा रहे हैं | इसमें पेट में जख़्म बन जाते हैं जिसे अल्सर कहते हैं | चाय , कॉफी ,शराब , अधिक खट्टे ,मसालेदार तथा गर्म वस्तुओं के सेवन से अल्सर होने की सम्भावना अधिक होती है | अल्सर रोग में अक्सर पेट में जलन होती है , खट्टी डकारें आती हैं , सर चकराता है , उलटी होती , दस्त के साथ खून आता है , शरीर में कमजोरी तथा मन बैचैन रहता है |

    विभिन्न औषधियोँ द्वारा अल्सर का उपचार ----
    १- चार मुनक्के तथा दो छोटी हरड़ पीसकर सुबह खाने से पेट की जलन तथा उल्टी समाप्त होती है |
    २- पान के हरे पत्तों का १/२ [आधा ] चम्मच रस प्रतिदिन पीने से पेट के घाव व दर्द में लाभ होता है |
    ३- एक चम्मच आँवले के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर प्रतिदिन पीने से अल्सर ठीक होता है |
    ४- अल्सर के रोगी को अनार के रस तथा आँवला मुरब्बा सेवन से लाभ होता है |
    ५- अल्सर में दूध , पका केला , चीकू , शरीफ़ा तथा सेब का सेवन करना चाहिए |

    ReplyDelete
    Replies
    1. आचार्य बालकृष्ण जी ने फेसबुक पर बताया है। सन्दर्भ तो बता दें

      Delete
  4. एक बार माता सीता स्नान करके आई और
    श्रृंगार
    करने लगी तो हनुमान जी रोज
    की भांति मैया को प्रणाम करने आये उस
    वक़्त
    मैया अपनी मांग में सिन्दूर
    लगा रही थी तब
    हनुमानजी ने पूछा माता आप सिन्दूर
    क्यों लगाती हैं
    तो सीता जी ने कहा सभी विवाहित
    स्त्रियाँ लगाती हैं फिर हनुमान जी ने
    अपना पश्न
    दोहराया की लगाती क्यों हैं और आप
    भी क्यों लगाती हो , तब सीता जी ने
    बताया की इसलिए लगाती हूँ की प्रभु
    श्री राम
    की उम्र लम्बी हो |
    तब हनुमान जी न कहा जब चुटकी भर सिन्दूर
    लगाने
    से प्रभु की उम्र लम्बी होती है तो मै अपने
    सारे
    शरीर पर सिन्दूर लगाऊंगा जिस से प्रभु
    की उम्र
    खूब लम्बी हो और हनुमान जी ने अपने पुरे
    शरीर पर
    सिन्दूर लगाया | तब से हनुमान
    जी को सिन्दूर
    चढाने की परंपरा शुरू हुई | जो भी भक्त
    हनुमान
    जी को सिन्दूर चढ़ाता है
    उसकी मनोकामना प्रभु
    जल्दी ही पूर्ण करते हैं|
    जय हनुमान
    जय सियाराम

    ReplyDelete
  5. .
    .
    .
    .
    .
    D
    E
    V
    .
    .
    P
    R
    I
    Y
    A
    .
    .
    .
    9
    8
    .
    .
    Kisi Ko Keh Kar Apna Nahi Banaya Jata...!

    Hony Walay Tu Khud Apney Ho Jatey Hain...!!

    ReplyDelete
  6. एक नगर में एक मशहूर चित्रकार रहता था । चित्रकार ने एक बहुत सुन्दर तस्वीर बनाई और उसे नगर के चौराहे मे लगा दिया और नीचे लिख दिया कि जिस किसी को , जहाँ भी इस में कमी नजर आये वह वहाँ निशान लगा दे । जब उसने शाम को तस्वीर देखी उसकी पूरी तस्वीर पर निशानों से ख़राब हो चुकी थी । यह देख वह बहुत दुखी हुआ । उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि अब क्या करे वह दुःखी बैठा हुआ था । तभी उसका एक मित्र वहाँ से गुजरा उसने उस के दुःखी होने का कारण पूछा तो उसने उसे पूरी घटना बताई । उसने कहा एक काम करो कल दूसरी तस्वीर बनाना और उस मे लिखना कि जिस किसी को इस तस्वीर मे जहाँ कहीं भी कोई कमी नजर आये उसे सही कर दे । उसने अगले दिन यही किया । शाम को जब उसने अपनी तस्वीर देखी तो उसने देखा की तस्वीर पर किसी ने कुछ नहीं किया । वह संसार की रीति समझ गया ।
    MORAL::
    "कमी निकालना , निंदा करना , बुराई करना आसान , लेकिन उन कमियों को दूर करना अत्यंत कठिन होता है
    " This is life........

    ReplyDelete
  7. "जिंदगी आईसक्रीम की तरह है, टेस्ट करो तो भी पिघलती है;.,,,
    वेस्ट करो तो भी पिघलती है,,,,,,
    इसलिए जिंदगी को टेस्ट करना सीखो,
    वेस्ट तो हो ही रही है.,,

    "Life is very beautiful".

    ReplyDelete
  8. हिंदी दिवस संदेश

    __________________________________

    मैँ एक बार पटना घूमने गया था । पता नहीँ क्यूँ मुझे भी अचानक इंग्लिश बोलने का शौक चढ़ गया ।
    मैँ होटल से निकला और ऑटो वाले से पूछा - Hey auto, How much money I need to expend for visiting Patna city ?

    ऑटो वाला - अरे साहेब,
    ऑटो से काहे बतिया रहे हैँ,
    हमसे पूछिए का पूछना है ।

    मैँने बोला - You stupid, i said how much money i need to spend for visiting Patna city ?

    ऑटो वाला - अरे साहेब, इतना पढ़े लिखे होते तो ऑटो थोड़ी न चला रहे होते । तनिक हिँदी मेँ बोलिए ।

    मैँने कहा - what rubbish, i can't say in hindi.

    ऑटो वाला - इ ससुरे अंग्रेज तो चले गए, पर अंग्रेजी यहीँ छोड़ गए ।

    अच्छा इ बताओ कहाँ चलना है ?

    मैँने कहा - I wanna go circuit house.

    ऑटो वाला - हमको पहले ही लगा था, इ ससुरा बहुते बड़ा सर्किट है । पहले काहे नहीँ बताया कि पागलखाने
    जाना है ? अरे साहब उ तो इहाँ से बहुत दूर, राँची मेँ है ।

    मैँने कहा - Oh my God, oh my god, can u plz drop me at circuit house ?

    ऑटो वाला - बताए तो साहेब, पागलखाना इहाँ नहीँ राँची मेँ है, कहो तो छोड़ देँ ।

    - मुझे लगता है इतना ही काफी है, ये समझाने के लिए कि हिँदी हमारे 'हिँदुस्तान' की पहचान है और यही हमारी राष्ट्रभाषा है ।
    आप चाहे कितने भी बड़े अंग्रेज क्यूँ न बन जाएँ, हिँदी के बिना आप चार कदम भी आगे नहीँ बढ़ सकते ।

    और हाँ मेरा अंग्रेजी ज्ञान इतना अच्छा नहीँ है, अगर कहीँ पर गलती हुई हो तो उसे मेरी ओर से सप्रेम भेँट समझ लेना ।
    जितनी दुर्गति अंग्रेजोँ ने हमारी हिँदी की करी है, उस हिसाब से थोड़ा हक तो अपना भी बनता है ।.

    ReplyDelete
  9. परास्नातक से बीएड करने वालो के लिए....

    बेसिक शिक्षा नियमावली में btc के बाद टेट करने वालो को प्राइमरी टीचर बनाने का नियम हैं न की बीएड करने + टेट को,, ये भर्ती ncte द्वारा प्राप्त छुट के कारन बीएड वालो को लेकर की जा रही हैं

    अब अगर अपने pg बेस पर बीएड किया हैं तो वो प्राइमरी भर्ती में योग्यता का मानक नहीं हैं क्युकी प्राइमरी भर्ती का go अलग हैं

    बीएड के नियम tgt को ध्यान में रख कर बनाये जाते हैं....क्युकी ncte पुरे देश में बीएड के नियम एक सामान रखता हैं बीएड वाले जब प्राइमरी में aply करते हैं तो ये जानना बहुत जरुरी होता हैं की बीएड प्राइमरी की योग्यता नहीं हैं ये जूनियर क्लास की योग्यता हैं
    ncte से छुट पा कर जब बीएड वालो को प्राइमरी में भर्ती किया जाता हैं तब वहां पर भर्ती के नियम लागु होते हैं......बीएड करने भर से ही आप प्राइमरी टीचर बनने के योग्य नहीं हो जाते.....आपको भर्ती के go की शर्तो को भी पूरा करना होता ।हैं

    बीएड के नियम सिर्फ बीएड करने के लिए होते हैं......
    जॉब के नियम जॉब के लिए होते हैं यही कोर्ट भी कहता हैं..
    और यही वो आगे भी कहेगा !

    ReplyDelete
  10. "मैं कभी हारता नहीं............



    या तो जीतता हूँ,,



    या फिर सीखता हूँ"..

    ReplyDelete
  11. इन्सान के शरीर में सवा लाख से ऊपर नसे होती हैं| सिर्फ बीबी ही जानती हैं
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    कब कौन सी दबानी हैं|

    ReplyDelete
  12. अब जब की कश्मीरियोँ को उनके उन तथाकथित अपनोँ की जरूरत है तो वो अलगाववादी चुप है ।न उनकी मदद पाकिस्तान कर रहा है और न उनकी कौम के ठेकेदार ही आगे आ कर उनकी मदद कर रहे है । अब तो कश्मीरियोँ को बस भारत और भारत की सेना का ही सहारा दिखाई पङ रहा होगा । मुसीबत मेँ ही पता चलता है कि कौन अपना है और कौन पराया । ये बात अब तो समझ जाये ये कश्मीरी ।

    ReplyDelete
  13. दूसरों को उतनी जल्दी माफ़ कर दिया करो
    जितनी जल्दी आप उपरवाले से अपने लिए
    माफ़ी की उम्मीद रखते हो।

    ReplyDelete
  14. हर आहट पे जान निकल जाती है
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    ये पब्लिक टॉयलेट में दरवाजे
    की कुण्डी क्यों नही होती है!!!!

    ReplyDelete
  15. चेतावनी ....

    गाडी चलाते वक़्त
    शराब पीना
    हानिकारक हो सकता है !

    कल एक मित्र
    जो बियर पीते हुए
    गाडी चला रहा था..
    जब right turn लेने के लिए
    जैसे ही हाथ बाहर निकाला..

    किसी ने बियर छीन ली..
    और भाग गया !
    हरामखोर साला

    ReplyDelete
  16. Husband : mujhe
    neend nahi aa rahi hai

    Wife : jao jaakar
    bartan saaf kar do

    Husband : neend me
    bol raha hun pagli..

    ReplyDelete
  17. वैसे तो हमें खुद परहेज़ है, ... हर नशीली चीज़ से,
    नशा क्यों हो जाता हैं फिर, उनकी आँखें देख कर ।

    ReplyDelete
  18. मोहब्बत भी उस मोड़ पे पहुँच चुकी है,
    कि अब उसको प्यार से भी मेसेज करो,
    तो वो पूछती है
    .

    .
    .
    .
    .
    .
    .

    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    कितनी पी है ?

    ReplyDelete
  19. उलझन का अर्थ है कि तुमने एक रास्ता चुना पर दूसरे रास्ते पर अधिक आनंद दीखता है| तुम कोई भी चुनो, लगता है दूसरा अधिक आनंदमय होगा|
    _____________________________श्री श्री रविशंकर

    ReplyDelete
  20. एक सत्य घटना जो आप को सोचने
    को विवश कर
    देगी
    एक खेल का मैदान, आठ लडकियाँ कतार
    में दौड़ (race)
    लगाने के लिए खड़ी हैं ।
    ready, steady, धायँ, और पिस्तौल
    की आवाज़
    के साथ ही आठों लडकियां दौड़
    पड़ती हैं ।
    ब-मुश्किल वो सभी 4 या 5
    मीटर आगे
    गयी होंगी कि एक
    लड़की फिसल कर गिर
    जाती है और उसे चोट लग
    जाती है । दर्द के मारे वह
    लड़की रोने लगती है ।
    बाकि की सातों लड़कियों को उसके
    रोने
    की आवाज़ सुनाई पड़ती है
    और ये क्या ?
    अचानक वो सातों लडकियाँ रुक
    जाती हैं,
    एक पल के लिए वो सभी एक दुसरे
    को देखती हैं,
    और सातों वापस उस घायल
    लड़की की तरफ
    दौड़ पड़ती हैं । मैदान में
    सन्नाटा छा गया,
    आयोजक परेशान, अधिकारी हैरान ।
    तभी एक अप्रत्याशित
    घटना घटती है ।
    वो सातों लडकियाँ अपनी घायल
    प्रतिभागी को उठा लेती हैं
    और फिर चल
    पड़ती हैं उस तरफ
    जहाँ जीत
    की रेखा खींची गयी है।
    एक साथ आठों लडकियाँ उस जीत
    की रेखा पर पहुँच जाती है
    और लोगों की आँखों में आँसू आ जाते हैँ
    ।।
    मित्रों ये race "NATIONAL
    INSTITUTE OF
    MENTAL HEALTH" द्वारा आयोजित
    थी और
    वो आठों लडकियां मानसिक रूप से
    बीमार
    थी । लेकिन जो इंसानियत,
    जो मानवता,
    जो प्यार, जो sportsman ship,
    जो team work,
    जो समानता का भाव उन आठों ने
    दिखाया वो शायद हम जैसे मानसिक
    रूप से
    विकसित और पूर्ण रूप से ठीक
    नही दिखा पाते ।
    क्योंकि हमारे पास ब्रेन है, उनके पास
    नही था।
    हमारे पास ईगो है, उनके पास नही था।
    हमारे पास attitude है, उनके पास
    नही था।

    ReplyDelete
  21. बदकिस्मत कौन ?

    एक बार यात्रियों से भरी एक बस
    कहीं जा रही थी।
    अचानक मौसम बदला धुलभरी आंधी के बाद
    बारिश की बूंदे गिरने लगी बारिश तेज होकर
    तूफान मे बदल चुकी थी
    घनघोर अंधेरा छा गया भयंकर बिजली चमकने
    लगी बिजली कडककर बस की तरफ आती और
    वापस चली जाती
    ऐसा कई बार हुआ सब की सांसे ऊपर की ऊपर
    और नीचे की नीचे।
    ड्राईवर ने आखिरकार बस को एक बडे से पेड से
    करीब पचास कदम की दूरी पर रोक दी और
    यात्रियों से कहा कि इस बस मे कोई
    ऐसा यात्री बैठा है जिसकी मौत आज
    निश्चित है
    उसके साथ साथ कहीं हमे
    भी अपनी जिन्दगी से हाथ न धोना पडे
    इसलिए सभी यात्री एक एक कर जाओ और उस
    पेड के हाथ लगाकर आओ जो भी बदकिस्मत
    होगा उस पर बिजली गिर जाएगी और
    बाकी सब बच जाएंगे।
    सबसे पहले जिसकी बारी थी उसको दो तीन
    यात्रियों ने जबरदस्ती धक्का देकर बस से नीचे
    उतारा वह धीरे धीरे पेड तक गया डरते डरते पेड
    के हाथ लगाया और भाग कर आकर बस मे बैठ
    गया।
    ऐसे ही एक एक कर सब जाते और भागकर आकर बस
    मे बैठ चैन की सांस लेते।
    अंत मे केवल एक आदमी बच गया उसने
    सोचा तेरी मौत तो आज निश्चित है सब उसे
    किसी अपराधी की तरह देख रहे थे जो आज
    उन्हे अपने साथ ले मरता
    उसे भी जबरदस्ती बस से नीचे उतारा गया वह
    भारी मन से पेड के पास पहुँचा और जैसे ही पेड के
    हाथ लगाया तेज आवाज से
    बिजली कडकी और बिजली बस पर गिर गयी
    बस धूं धूं कर जल उठी सब यात्री मारे गये सिर्फ
    उस एक को छोडकर जिसे सब बदकिस्मत मान रहे
    थे वो नही जानते थे कि उसकी वजह से
    ही सबकी जान बची हुई थी।
    MORAL:::
    "दोस्तो हम सब अपनी सफलता का श्रेय खुद
    लेना चाहते है जबकि क्या पता हमारे साथ
    रहने वाले की वजह से हमे यह हासिल
    हो पाया हो।.....

    ReplyDelete
  22. ये वो कोमी कुत्ते है जो किसी का मुड़ने का इंतज़ार करते है और मुड़ते ही पीछे से वार कर हमला करते है। आखिर सरकार को ऐसे कुत्तो को हेलिकॉप्टर से उठा कर ऐसे स्थान पर छोड़कर आना चाइये था जहाँ इन्हें कुछ खाने की भी न मिले और भूके तड़प कर मर जाये।
    मैं उन हस्तियों से भी पूछना चाहता हूँ जो राहत कार्यो के लिए पाकिस्तान का सहयोग करते है लेकिन आज कश्मीर के हाल पर शांत बैठे है। कहाँ है शाहरुख़ खान, आमिर खान, अमिताभ बच्चन, सचिन, सहवाग, गांगुली आदि सभी किस किस को गिनाऊ यहाँ।

    ReplyDelete
  23. पुलिस और पत्नी में समानताएं:-
    1. ना इनकी दोस्ती अच्छी और
    ना ही दुश्मनी
    2. इनसे बनाकर रखना मज़बूरी है
    3. इनका पता नहीं कब बिगड़ जाये
    4. अगर वे प्यार से बात करें तो अलर्ट
    हो जाएँ
    5. दोनों ही खतरनाक धमकी देते हैं
    6. इनसे बहस में जीतना मुश्किल
    ही नहीं नामुमकिन है
    7. ये पिछला हिसाब याद रखते हैं
    8. अपने राज़ कभी नहीं खोलते
    9. इनको जबरदस्ती तारीफ चाहिए
    10. इनसे पंगा लेना खतरनाक साबित
    हो सकता है
    11. विरोध मौका देख कर करते हैं
    12. सुन भले ही आपकी लें पर करेंगे अपने मन
    की ही
    13. ये दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक
    साबित होते हैं
    14. प्यार में लेकर भी वार करते हैं
    15. दोनों ही रोब से काम लेते हैं
    16. अपना राज़ इन्हें बताना खतरनाक
    हो सकता हैं
    17. इनकी नज़र जेब पे रहती हैं
    सो भाइयो.. ज़रा बचके इन
    दोनों बलाओं से ।
    "जनहित में जारी"

    ReplyDelete
  24. 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा ने निर्णय लिया कि हिंदी भारत की राजभाषा होगी, तभी से प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. हिंदी भारत में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है. लेकिन आज के अंग्रेजी के दौर में हिंदी अपना अस्तित्व खोती जा रही है. आइए हम सब ये प्रण लें कि हम हिंदी बोलने में संकोच नहीं करेंगे और गर्व से हिंदी भाषा का उपयोग करेंगे...

    ReplyDelete
  25. 100 के आस पास वाले सब बेफिक्र रहो सबका होगा भगवान् हमारे साथ है

    ReplyDelete
  26. Mere saare TET Frndz ko HINDI Diwas ki shubhkaamnae
    **********************************************************************
    Simran :- Raaj ! ............ JRT ki chauthi Counselling bhi hone waali hai aur PRT ki doosri ........ Ab humara safar khatm hone wala hai .... Tum apne raaste ... Mai apne raaste ...... Pata nahi phir kabhi mulaqat hogi ya nahi .... Achchha JOB lagne ke baad Meri Shaadi hai ... Tum zaroor aana ...
    Ab chalo .... Nahi to ye gaadi bhi chhoot Jaaegi ....
    .
    Raaj :- Hmmmm ....... Senorita ! .. Khat to Likha karogi ya wo bhi nahi ?
    .
    Simran :- Haan ..... Zaroor Likhungi .....
    .
    Raaj :- To aaj hi ek Likh dena ...
    .
    Simran :- Aaj hi ........ Okk

    (Simran ye sab kah kar chal deti hai aur Raaj use peechhe se dekhta rahta hai)
    .
    Raaj :- Beta Raaj ......
    .
    Agar ye tujhse PYAR karti hai to Aaj Khat zaroor Likhegi .... Magar
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    Hindi me ......................



    Kyu ki aaj HINDI Diwas hai

    ReplyDelete
  27. Mantri Ji :- Aaj mai ghoshna karta hoon ke U.P. Sarkaar Jald se Jald LT grade Shikshako ki bharti poori kar Legi ... Aur humaare naujawaano Jaldi hi Shikshak ban jaaenge
    .
    Nana Paatekar :- Waah ....... Waaaaah ........
    .
    Ek Aur Bharti ka Vigyaapan ........ Waah ....... Abki baar GIC me LT Grade .
    .
    Arre Band kijiye apna ye bhaashan .... 3 Saalo se dekh raha hoon .....Karna karaana kuchh nahi .. aur baate itni badi badi .......
    .
    Ye karnaaaaaa haiiiiiiii ...... Ye honaaaaa chahiyeeee .....
    Arre aaj tak ek bhi bharti Niyam se aur sahi dhang se nahi hone di ...
    .
    Har bharti me Jaanboojh kar aise G.O. nikaale jaate hain jisme kuchh na kuchh kami pahle se hi rakh di jaati hai ......
    .
    Arre mantri ji bhi jaante hain ke Baad me to Ye berozgaar aapas me Ladenge hi .... Aur bharti Latkegi
    .
    Achchha hai ......... .............................. Achchha hai ...
    .

    2011 me bharwaae the TGT ke form ...
    Exam ka kuchh pata nahi ..... Aur khazaane me 10 Crore .. 15 Crore .....
    Kiske ?????.................. in Naujawaano ke ....... Berozgaaro ke
    .
    Pahla TGT kara nahi paae ... Doosre ka Vigyapan bhi nikaal diya ....
    Phir wahi khel ..... DD ...... avedan Shulk ....
    .
    Exam ka kuchh pata nahi ....... Mila kya ???? Court kachahri ka chakkar
    .
    Achchha hai .......

    JRT me 2-2 Stay laga rakhe hain .... PRT 3 saal se Latka ke rakhi thi ...
    .
    Kabhi Professional ke naam se ..... Kabhi TET wtg ke naam se ....
    Kabhi TET me 82 waale ...... Aur wo KAPIL .....
    .
    Waah ............ Waaaaaaaaaaah ............
    Arre ye badlenge humaari taqdeer ????
    .
    .
    .
    Taqdeer nahi ....Sirf Sarkaar badlegi ....... aur hum sab yu hi Piste rahenge
    .
    Vishwaas uth chuka hai mera is system se ......
    .
    Aaj hi mai apna isteefa de raha hoon .......
    Aur jab ye bhartiyan poori ho jaaengi ....Tabhi Dobara JOIN karoonga .... Mai chala ............... JAI HIND

    ReplyDelete
  28. I’ll Always Be With U,

    Whether

    U R Close Or Far
    Away
    Because
    Our Relation
    Is From Heart To Heart
    Soul To Soul..

    ‪#‎Gaurav‬

    ReplyDelete
  29. फेसबुक पर लड़की की फ्रेँड रिक्वेस्ट
    आने पर
    .
    .
    आम आदमी अपने 4-5 दोस्तों को याद करके
    सोचता है ---
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    कि इनमेँ से किस हरामखोर की फेक
    आइडी हो सकती है ये ???

    ReplyDelete
  30. ह्रदय एवं उच्च रक्तचाप के रोगियों को २० तुलसी के पत्तों का रस और १ निम्बू का रस; अगर डायबिटीज़ न हो तो थोड़ी मिश्री मिलाकर रोज़ खाली पेट लेना चाहिए। अद्भुत लाभ होता है।

    बायपास सर्जरी कभी नहीं करानी चाहिए। २५ तुलसी के पत्ते और १ काली मिर्च रगड़कर, डायबिटीज़ न हो थोड़ा शहद मिलाकर चटा दो अपने आप हार्ट अटैक में आराम हो जायेगा।

    ब्लॉकेज है तो १०-१२ ग्राम गौझरण मुँह में घुमा के कुछ दिन पीने से अपने आप ब्लॉकेज खुल जाता है।

    ReplyDelete
  31. विपरीत परिस्थितियों में अपना आत्मविश्वास न छोड़ें।
    .
    .
    स्नातक में 45% से कम अंक पाने वाले अनारक्षित व 40% से कम अंक वाले आरक्षित वर्ग के बी.एड. वाले अभ्यर्थियों को पी.जी. योग्यता के बावज़ूद भी काउंसलिंग में शामिल नहीं किया जाएगा।
    .
    2010 तक 45% अंक पाने वाले स्नातक व परास्तानक बी.एड. डिग्री धारक अनारक्षित में व आरक्षित में 40% अंक वाले काउंसलिंग में शामिल होंगे लेकिन 2010 के बाद बी.एड. करने के मानक बदल गये थे. ऐसे में उसके बाद वाले उक्त प्रतिशत वाले अभ्यर्थियों को शामिल नही किया जाएगा।

    ReplyDelete
  32. आइये जाने--
    भारतीय संस्कृति की इस अमुल्य धरोहरतथा चार धामों में से एक पुरी के जगन्नाथ मंदिर के 8 अजूबे इस प्रकार है---

    1.मन्दिर के ऊपर झंडा हमेशा हवा के विपरीत दिशा में लहराते हुए।

    2.पुरी में किसी भी जगह से आप मन्दिर के ऊपर लगे सुदर्शन चक्र को देखेगे तो वह आपको सामने ही लगा दिखेगा।

    3.सामान्य दिन के समय हवा समुद्र से जमीन की तरफ आती है, और शाम के दौरान इसके विपरीत, लेकिन पूरी में इसका उल्टा होता है.
    4.पक्षी या विमानों मंदिर के ऊपर उड़ते हुए नहीं पायेगें।

    5.मुख्य गुंबद की छाया दिन के किसी भी समय अदृश्य है.

    6.मंदिर के अंदर पकाने के लिए भोजन की मात्रा पूरे वर्ष के लिए रहती है। प्रसाद की एक भी मात्रा कभी भी यह व्यर्थ नहीं जाएगी, चाहे कुछ हजार लोगों से 20 लाख लोगों को खिला सकते हैं.

    7. मंदिर में रसोई (प्रसाद)पकाने के लिए 7 बर्तन एक दूसरे पर रखा जाता है और लकड़ी पर पकाया जाता है. इस प्रक्रिया में शीर्ष बर्तन में सामग्री पहले पकती है फिर क्रमश: नीचे की तरफ एक के बाद एक पकते जाती है।

    8.मन्दिर के सिंहद्वार में पहला कदम प्रवेश करने पर (मंदिर के अंदर से) आप सागर द्वारा निर्मित किसी भी ध्वनि नहीं सुन सकते. आप (मंदिर के बाहर से) एक ही कदम को पार करें जब आप इसे सुन सकते हैं. इसे शाम को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।

    साथ में यह भी जाने:-
    मन्दिर का रसोई घर दुनिया का सबसे बड़ा रसोइ घर है।

    प्रति दिन सांयकाल मन्दिर के ऊपर लगी ध्वजा को मानव द्वारा उल्टा चढ़ कर बदला जाता है।

    मन्दिर का क्षेत्रफल चार लाख वर्ग फिट में है।
    मन्दिर की ऊंचाई 214 फिट है।

    विशाल रसोई घर में भगवान जगन्नाथ को चढ़ाने वाले महाप्रसाद को बनाने 500 रसोईये एवं 300 उनके सहयोगी काम करते है।
    " जय जगन्नाथ
    जय जय जगन्नाथ "

    ReplyDelete
  33. संस्कृत मां,
    हिंदी गृहिणी और
    अंग्रेजी नौकरानी है।
    हिंदी दिवस की सुभकामनाए मित्रो
    जय हिंदी हिन्दू हिंदुस्तान

    ReplyDelete
  34. ।।हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाए।।।
    ।।आज ही के दिन सन १९४९ को हिंदी को राजभाषा का दर्ज़ा दिया गया था ।।

    ReplyDelete
  35. कौन है पुरुष (who is a male)
    ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
    ¤ भगवान की ऐसी रचना जो बचपन से
    ही त्याग और समझौता करना सीखता है ।
    ¤ वह अपने चॉकलेटस का त्याग करता है
    बहन के लिये ।
    ¤ वह अपने सपनो का त्याग कर माता-
    पिता की खुशी के लिये उनके अनुसार कैरियर
    चुनता है।
    ¤ वह अपनी पुरी पॉकेट मनी गर्ल फ़्रेंड के
    लिये गिफ़्ट खरीदने में लगाता है ।
    ¤ वह अपनी पुरी जवानी बीवी-बच्चों के
    लिये कमाने में लगाता है ।
    ¤ वह अपना भविष्य बनाने के लिये लोन
    लेता है और बाकी की ज़िंदगी उस लोन
    को चुकाने में लगाता है ।
    ¤ इन सबके बावजुद वह पुरी ज़िंदगी पत्नी,
    माँ और बॉस से डांट सुनने में लगाता है ।
    ¤ पुरी ज़िंदगी पत्नी, माँ, बॉस और सास उस
    पर कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं ।
    ¤ उसकी पुरी ज़िंदगी दुसरो के लिये
    ही बीतती है ।
    और बेचारा पुरुष
    ~~~~~~~~~~
    ¤ बिवी पर हाथ उठाये तो "बेशर्म" ।
    ¤ बिवी से मार खाये तो "बुजदिल" ।
    ¤ बिवी को किसी और के साथ देख कर कुछ
    कहे तो "शक्की" ।
    ¤ चुप रहे तो "डरपोक" ।
    ¤ घर से बाहर रहे तो "आवारा" ।
    ¤ घर में रहे तो "नाकारा" ।
    ¤ बच्चों को डांटे तो "ज़ालिम" ।
    ¤ ना डांटे तो "लापरवाह" ।
    ¤ बिवी को नौकरी करने से रोके तो "शक्की"

    ¤ बिवी को नौकरी करने दे
    तो बिवी की "कमाई खाने वाला" ।
    ¤ माँ की माने तो "चम्मचा" ।
    ¤ बिवी की माने तो "जोरु का गुलाम" ।
    पुरी ज़िंदगी समझौता, त्याग और संघर्ष में
    बिताने के बावजुद वह अपने लिये कुछ
    नहीं चाहता ।
    ~~~~~~~~~~~~~~~
    ~~~~~~~~~~~~~
    इसलिये एक पुरुष की हमेशा इज़्ज़त करें ।
    एक पुरुष बेटा, भाई, बॉय फ़्रैंड, पति, दामाद,
    पिता हो सकता है, जिसका जीवन
    हमेशा मुश्किलों से भरा हुआ है ।
    ~~~~~~~~~~~~~~~
    ~~~~~~~~~~~~~
    Always Respect A Male.
    ~~~x~~~~~~~~~~~
    ~~~~~~~~~~~~~~
    Purush mukti morcha

    ReplyDelete
  36. GEETA BHADAURIA ...............G


    aapki categari kya hai?????

    ReplyDelete
  37. सुखी जीवन के 10 सूत्र:-

    1) जानवरों से प्यार करो, वो स्वादिष्ट भी होते हैं।

    2) पानी बचाओ दारू पियो।

    3) फल और सलाद बहुत स्वास्थ्य प्रद होते हैं, उन्हें बीमारों के लिए रहने दो।

    4) किताबें पवित्र होती हैं, उन्हें मत छुओ।

    5) कक्षा में हंगामा नहीं करना चाहिए, जो सो रहे हैं वो जाग सकते हैं।

    6) पड़ोसियों से प्यार करो, लेकिन पकडे मत जाओ।

    6) ज़िंदगी से कोई चीज़ ऐसे मांगो जैसे तुम्हारे बाप की हो। अगर नहीं मिले तो दुखी मत हो, कौनसी तुम्हारे बाप की थी।

    8) शराब पीने से ज़िंदगी की मुश्किलें हल नहीं होती जूस पीने से भी नहीं होती। इसलिए पियो और पीने दो।

    9) अगर कोई हमे अच्छा लगता है तो अच्छा वो नहीं हम हैं और अगर कोई बुरा लगता है तो बुरे हम नहीं वो है, क्योंकि हम तो अच्छे हैं।

    10) अगर आप अपनी उँगलियाँ को इस्तेमाल अपनी गलतियां गिनने में करेंगे तो दूसरों को ऊँगली करने का वक़्त ही नहीं मिलेगा।

    ReplyDelete
  38. एक बार मोदी, राहुल और केजरीवाल शिप में बैठ के जा रहे थे, अचानक एक जिन्न आया और बोला तुम लोग एक एक चीज समुद्र में फेंको अगर मैंने ढूढ़ लिया तो तुमको मार दूँगा नहीं तो तुमहारा गुलाम बन जाऊँगा ।
    राहुल बाबा ने सुई फेंकी जिन्न ने 2 मिनट में ढूढ़ लिया और पप्पू को खलास कर दिया ।
    केजरीवाल ने अपना एक बाल तोडकर फेंका जिन्न ने उसे भी ढूढ़ लिया और केजरीवाल भी ख़तम ।
    मोदी ने भी कुछ फेंका जिन्न ने 30 मिनट ढूढा बहुत ढूढा पर कुछ न मिला ।।
    जिन्न ने कहा मेरे बाप मैं आपका गुलाम, फेका क्या था ।
    मोदी बोले - बेटे मैं तेरा बाप हूँ
    "डिस्प्रिन " की गोली फेंकी थी , तेरे जैसे 10 भी मिलकर नहीं ढूढ़ पायेंगे अब चल दिल्ली बहुत काम करना है देश का ।।

    ReplyDelete
  39. शेरों के यहाँ शादी थी...
    .
    तगड़ा वाला डांस चल रहा था.
    .
    डांस में एक कुत्ता भी मस्त होकर नाच
    रहा था.
    .
    अचानक एक शेर की निगाह उस पर पड़ी
    .
    तो उसने पूछा, 'कि तू शेरों की शादी में
    कैसे '...
    .
    कुत्ता नाचते हुए बोला... भाई,
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    शादी से पहले हम भी शेर हुआ करते थे...

    ReplyDelete
  40. .
    .
    .
    .
    .
    D
    E
    V
    .
    .
    P
    R
    I
    Y
    A
    .
    .
    .
    9
    8
    .
    .
    Saza Na Do Mujh Ko Be-Qasoor Hoon Mein;

    Tham Lo Mujko Ghamon Se Choor Hoon Mein;

    Tere Pyar Ne Kar Diya Pagal Sa Mujhe;

    Aur Logon Ka Kehna Hai K Maghror Hoon Mein!

    ReplyDelete
  41. tmnbbn ji 113 gen male sci kis coun ...me ho sakta hai

    ReplyDelete
  42. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  43. tmnbbn ji 113 gen male sci kis coun ...me ho sakta hai

    ReplyDelete
  44. एक लड़की ने एक लड़के को फोन किया।
    लड़की : हेल्लो डार्लिंग, मिस यू !
    लड़का: ओह्ह जानू कैसी हो ?
    लड़की: कहाँ हो यार सुबह से ? आज फेसबुक पर भी ऑफलाइन थे ?
    लड़का: अरे , डार्लिंग , हम तो खोये हुए हैं बस आपकी यादों में !
    लड़की: अभी क्या कर रहे हो ?
    लड़का: तुम्हारी प्रोफाइल देख रहा हूँ कहीं और दिल ही नहीं लग रहा आज कल !
    लड़की: पर मैंने तो अपनी फेसबुक प्रोफाइल में बंदरिया की फोटो अपलोड की है ?
    लड़का: अरे मेरे दिल में छपी है बरसों से और बंदरिया और तुममे कोई ज्यादा फर्क भी तो नहीं !
    लड़की: क्या बकवास कर रहे हो , हम तो परसों ही मिले हैं ?
    लड़का: तुम्हारे बिना हर एक पल बरसों की तरह है पिंकी !
    लड़की: पिंकी ? ये पिंकी कौन है मैं तो निशा हूँ।
    लड़का: तुमसे बात करके मैं सब भूल जाता हूँ।
    लड़की: तुम अजय बोल रहे हो ना ?
    लड़का: घर वाले समीर बुलाते हैं लेकिन वो गलत हो सकते हैं तुम बिलकुल नहीं।
    लड़की: यह 9622XXXXXX है ना ?
    लड़का: अब तक नहीं था पर अब से यही है । हा हा हा !

    ReplyDelete
  45. भाई सरकार ने कभी jrt की बची सीटो की सख्या क्यों नहीं बतायी| क्या इनको बची सीटो की सख्या मालुम नही | सभी जिलो का डाटा क्यो नही देती | ये सरकार सीटो को बेच रही है |

    ReplyDelete
  46. Btc ki 15000 vacancy kab niklengi pl. Bataiye

    ReplyDelete
  47. 2002 ke bad se bed karne ka adhar gra or pg may 45%marks hota tha jes prakar se is barte ka adahar bed+tet hai bed kase kea gaya ya adar nahi hai prt may jes prkar ba bsc wale bag le rahi hai bcom jeske ake be subject primare may nahi ata aur way arts grup may ata hai

    ReplyDelete
  48. Science obc 65.5 kis Distick ma aa sakta ha plz tell me someone

    ReplyDelete
  49. TMNTBBN bhai, mere 103 Gen male art hu, kripya ye bataye ki kitne % chance hai mere selection k...please koi bhi reply kare

    ReplyDelete
  50. us jinn ka naam amit shah hai

    ReplyDelete
  51. कोई यह बताने का कष्ट करें कि सामान्य महिला विज्ञान में 104 अंको पर जनपद सीतापुर व हरदोई में क्या उम्मीद है।

    ReplyDelete
  52. jisko pyar ka matlb nhi pata..
    ....

    vo pyar kya jane krna..
    !!!!!
    jaruri nhi jo pyar kre wahi.

    sacha hmsafer ho..

    kabhi kabhi.. ak asa hmsafer mil jata h.. jo pyar he nhi..
    hmare har khushi or gum ko apna bna leta hai...

    #From :: Ashish

    ReplyDelete
  53. सीतापुर मेँ कुल 6400 सीटेँ है जिसमे 10% मतलब 640 सीटे शिक्षामित्र की हटाने पर कुल सीटे बचती है 5760 , जिसमे Gen. की 50% मतलब 2880
    सीटे है जिसमे 1st काउंसलिँग मे भरी लगभग 480 सीटे हटाने पर बचती है 2400 , अब 2400 का 10 गुना होता है 24000 , अर्थात सीतापुर मे लगभग 24-25 हजार gen. ranke तक वाले सामान्य छात्र का ही 2nd काउंसलिँग मे बुलावा/काउंसलिँग/चयन हो पायेगा

    ReplyDelete
  54. Waise ek baat to hai,
    .
    .
    1 guna bulaane se bharti me samay to bahut adhik lagta lekin genral seats adhik se adhik gen candidates se hi bhar jaati.
    .
    Ab 10 guna bulaane se gen seats gen candidates se jitni bhar jaayen, utna hi achchha nhi to resuffling k kaaran 1st aur 2nd counselling ki adhiktar seats high merit waale reservation waale candidates se bhar jaayengi.
    .
    .
    Aise me iss 1 q ka zwaab nhi mil rha hai,
    .
    .
    1st counselling me chunki sbhi candidates high merit waale the to kya 1st counselling me 4505 bhar chuki seats gen me hi count hongi aur reservation waali saari ki saari seats khaali??????

    ReplyDelete
  55. खुशियां तो तकदीरो में होनी चाहिए

    तस्वीरो में तो हर कोई मुस्कुराता है !!

    ReplyDelete
  56. tmnbbn sir ji 113gen male sci ka bulawa aane ki sambhavna hai ki nahi...pls bata dejia mai aap ka bahut bada fan hoon...

    ReplyDelete
  57. tmnbbn sir ji 113gen male sci ka bulawa aane ki sambhavna hai ki nahi...pls bata dejia mai aap ka bahut bada fan hoon...

    ReplyDelete
  58. दीवाली पूर्व सूचना:
    ****************************************
    कृपया आपके गर्लफ्रेंड/ब्यॉयफ्रैंड के द्वारा दिए गए और
    आपके द्वारा छुपाये गए 'फोटो, प्रेमपत्र, उपहार' या अन्य
    कोई 'चीज' याद से निकाल लें, अन्यथा घर
    की साफ सफाई करते समय यह आपके 'माता-
    पिता या पत्नी' को मिल सकता है और इस
    अवस्था में आपके घर में दिवाली से पहले
    ही 'पटाखे' फूट सकते हैँ।

    सूचना जनहित मेँ जारी।
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  59. विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय:
    1. गैट (GATT) - जेनेवा
    2. एमनेस्टी इंटरनेशनल - लंदन
    3. एशियाई विकास बैंक (ADB) - मनीला
    4. दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संघ (ASEAN) -
    जकार्ता
    5. नाटो (NATO) - ब्रुसेल्स
    6. अफ़्रीकी एकता संगठन (OAU) - आदिस-अबाबा
    7. रेडक्रॉस - जेनेवा
    8. सार्क (SAARC) - काठमाण्डु
    9. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) - नैरोबी
    10. इंटरपोल (INTERPOL) - पेरिस(लेओंस)

    ReplyDelete
  60. God wants you to take a step, and then he’ll show you the next step. Take that step of faith. It may not seem logical, but you do what God says because God’s way is always best. The Bible says in Philippians 4:19, “My God will meet all your needs according to the riches of his glory in Christ Jesus.” God is all you need and and His promises hinge on your obedience.

    ReplyDelete
  61. Mujhe inka anuman sahi lagta
    hai lekin mai isko thoda aur
    tight karna chahta hu....
    Total filled seats after 1st
    counclng =4508
    Vacent seats after 1st
    counclng=72825-4508=68317
    Now 2nd counclng me 10 guna
    call=68317*10=683170
    Minmum avedan above 120=15
    Minimum avedan below 120=40
    Total=55
    So ek candidate ka form
    ausat=about 23
    Then total applicant called for
    2nd counclng=683170÷23
    About 29704
    It means 10 guna bulane par
    filled seats = 29704
    After 2nd counclng total filled
    seats = 29704+4508 = 34212
    Vacent seats after 2nd
    counclng = 72825-34212 =
    38613
    So,according to my point of
    view cut for 2nd counclng may
    be 113 to 115 for gen
    Atah eeshwar par aastha
    banaye rakhein........
    thanx.

    ReplyDelete
  62. दोस्ती फूल से करोगे तो महक जाओगे
    मदिरा से करोगे बहक जाओगे
    सावन से करोगे तो भीग जाओगे
    हमसे करोगे तो बिगड़ जाओगे
    और नहीं करोगे तो किधर जाओगे"
    ‪#‎From ::AVI

    ReplyDelete
  63. एक बात आज तक समझ मे नहीं आई! माना जूता छुपाई वह रस्म है, जो सालियाँ शादी के वक्त अदा करती हैं। मगर .
    .
    .
    .
    .
    .
    मगर मंदिर के बाहर यह रस्म कौन से सा__ अदा कर जाते हैं?

    ReplyDelete
  64. When God is in your
    heart, it is the most
    fulfilling life you can
    you can live..walk in
    His ways and you will
    truly appreciete all the
    days He gives you!


    Amen

    ReplyDelete
  65. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  66. पहले बात जूनियर पर
    जूनियर पर शासन की मंशा बिल्कुल साफ हो चुकी है। सरकार प्रोफेशनल वाले मामले पर अब जबाब तभी दाखिल करेगी जब जूनियर के सम्पूर्ण पद भर जायेंगे और हर जिले की प्रमोशन प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी ।

    ReplyDelete
  67. ऐसा होने में कम से कम चार माह लाजिमी हैं कि लग जायेंगे । इसलिए जूनियर का कोई भी आवेदक इस मैटर पर कम से कम इतने समय के लिये स्वयं को धैर्य बंधा ले । हो सकता है। यह समय अवधि और भी लम्बी हो जाये क्योंकि जिसे देखो वो तर्क देता चला आता है कि जूनियर सरकार की भर्ती है और इसमें कोई खतरा नही है।

    ReplyDelete
  68. पर यह भी सोचिये सरकार अगर इसे इतना ही चाहती होती तो अगस्त 2013 में फार्म लिये थे और वर्तमान समय में अगस्त 2014 पार हो गयी और नियुक्ति का अता पता नही है और उपर से स्टे ब्याज में लगा है । स्टे लगना कोई मामूली बाता नही होती । यह स्थिति और भी विकट हो जायेगी जब सरकार का प्रमोशन मैटर पर जबाब जज साहब को कहीं अगर संतुष्ट न कर पाया तो ।

    ReplyDelete
  69. फिलहाल जो भी हो , जिसने यह ख्वाब पाल रखा है कि 21 दिन,की ट्रेनिंग और फिर वेतन । तो देखता जाये कि 2015 के कितने महीने अभी इसमें लगना बाकी है ,

    क्योंकि सब जूनियर आवेदक इस भरोसे मौज काट रहे हैं कि सरकार जबाब लगा देगी और सब सही हो जायेगा , लेकिन सरकार की अभी तक की हुई भर्तियों पर नियत , मंशा और जबाबदेही तो वो देख ही चुके होंगे कि कितनी अच्छी है ।

    ReplyDelete
  70. अब और क्या कहना कहाँ कहाँ यह भर्ती जबाब मांगेगी और कहाँ कहाँ सरकार जबाब लगायेगी , अभी तो समानता अधिकार वाला ही मुद्दा पर सरकार का जबाब नही लग पाया । भविष्य में रदद हुये संशोधन पर जबाब देना है ।फिर टेट भारांक पर भी जबाब देना है, प्रोफेशनल पर भी जबाब देना है। और यही सब जबाब सुप्रीम कोर्ट में भी एक दिन सरकार को लगाने होंगे क्योंकि मुझे नही लगता कि यह भर्ती अब सिर्फ हाईकोर्ट तक सीमित रह जायेगी ।
    यह भी एक दिन दिल्ली का पानी पियेगी ।

    ReplyDelete
  71. और खुदा न करे अगर एक भी मुददा हैवी हो गया तो जूनियर आवेदक हजारों गालियों की लिस्ट याद कर लो । इससे ज्यादा और कुछ कर भी नही पाओगे ।

    ReplyDelete
  72. ऐसे आवेदक जो प्राइमरी टीईटी में भी अच्छे नंबर पाये हैं और जूनियर में भी काउसिंलिंग करा चुके हैं । खासकर के सामान्य वर्ग , उनसे यही कहना चाहूंगा कि द्वितीय काउसिंलिंग के बाद यह ख्बाब मत देखना कि सामान्य वर्ग की सीटें बचने की संभावना है । चाहे विज्ञान वर्ग चाहे कला वर्ग ।

    ReplyDelete
  73. यदि बची भीं तो उनकी संख्या इतनी कम होगी कि तृतीय काउसिंलिंग में वो सर पटकेगे कि अब क्या करें क्योंकि उनके आवेदित जिले भर चुके होंगे या वहाँ गिनती की कुछ ही सीटे बचेगी ।

    ReplyDelete
  74. प्राइमरी काउसिंलिंग में 10 गुना आवेदक बुलाये जा रहे हैं अर्थात् पहली काउसिंलिंग के बाद बची हुई सीटों में 10 का गुणा कर लीजिए उतने ही आवेदकों का संबधित डाईट पर आने का अनुमान लगा लीजिए ।

    ReplyDelete
  75. मुझे नही लगता कि इस बार कोई द्वितीय काउसिंलिंग में मौका चूकेगा । काउसिंलिंग में अपने सेलेक्शन को यदि परेशान हों तो 10 गुना में से यदि आप 5 गुना या इसके अन्दर के दायरे में आते हैं तो ही उस डाईट पर अपने चयन की ठोस उम्मीद करने का सोचे , वरना सब भाग्य पर तो छूटा है ही , 5 गुने से उपर दूर दराज के इलाके ही बेहतर रहेंगे जहाँ अभ्यर्थियों की भारी भीड एक बारगी न आने की उम्मीद आप एक बार कर भी सकते हैं ।

    ReplyDelete
  76. द्वितीय काउसिंलिंग में सामान्य वर्ग की सीटें अधिकांश जनपदों में लगभग खत्म ही मानिये और ओबीसी भी 65% भर जाने की पूर्ण उम्मीद करिये ।

    ReplyDelete
  77. पहली काउसिंलिंग में इतने अभ्यर्थी नही हो पाये थे कि ट्रेनिंग का बैच बन सके पर द्वितीय काउसिंलिंग के बाद जब कुल मिलाकर संख्या 40000 तक पंहुचने की पूरी उम्मीद है। तो ट्रेनिंग के बैच बनने की प्रक्रिया भी प्रारम्भ हो जायेगी ।

    ReplyDelete
  78. अन्तिम बात
    कोर्ट कचहरी कोई अब कितना भी कर ले , 72825 तो होकर ही रहेगी ।
    हाँ वेतन की चाह अगस्त 2015 की तरफ ही पूरी हो पायेगी । और पूर्ण शिक्षक आप जुलाई 2015 में ही बन पायेंगे ।

    ReplyDelete
  79. " बन्दा खुद की नज़र में सही होना चाहिए, दुनिया तो भगवान से भी दुखी है"
    G
    O
    O
    D
    .
    .
    N
    I
    G
    H
    T
    9999999999999999999999999999999
    8888888888888888888888888888888
    &&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
    uuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuu
    ppppppppppppppppppppppppppppppp

    ReplyDelete
  80. bhai tmntbbn ji plz give me ur answer i got 122 marks female obc science cat. my hone district is saharanpur. first coun. me merit 125 thi sre me but i got chance in hardou, shahjahanpur, and behraich, sitaur. but i want to choose my home district first. so plz suggest me ki 2 couns. me may sre me safe zone me hu ya fir other district me hi jana pdega. moradabad me form dala tha

    ReplyDelete
  81. at Ghazipur my rank is 23890 total seat is 2500 can i get call in 2nd councelling..Gen Fem Arts 113

    ReplyDelete
  82. Tmntbbn sir aap ek bat galat bol gye ki

    Aapne kha ki dusri counselling me lagbhag 40000 site bharengi chalo ye maine mana

    But isme obc ki lagbhag 65% bhar jayegi ye aap galat bol rhe h

    Aapko pata hona chahiye reshufling se first 36000 site sirf general me bhari jayengi

    Uske bad start hogi categories by

    ReplyDelete
  83. दोस्तों जी.ई.सी. यू.पी. एल.टी.टीचर के लिए टेट होना ही चाहिए।

    ReplyDelete
  84. Good morning everyone mujhe ye jana hai ki LT grade ki bharti hogi ya nhi ya fir ye bhi prt or jrt ki taraha latak jayagi plz tell me

    ReplyDelete
  85. LT grade ki भर्ती में क्या योग्यता मांगी जाती है...??? कृपया बताएं | उम्र सीमा क्या रहती है ?.. संस्कृत से TET उत्तीर्ण हूँ,| क्या चांस है ...???
    धन्यवाद !!

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।