/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Friday, May 25, 2012

Download Admit Card from exam.rajpanchayat.gov.in for - Grade 3rd Teacher Recruitment Exam on 2nd June 2012


exam.rajpanchayat.gov.in Panchayati Raj Zila Parishad Admit Card/Hall Ticket Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment 2012 Level 1 and 2



Panchayati Raj Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment 2012 Admit Card | exam.rajpanchayat.gov.in Panchayati Raj Zila Parishad Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment 2012 Admit Card/Hall Ticket Level 1 and 2

Few months ago Panchayati Raj Rajasthan had revealed a recruitment notification for the post of 3rd Grade Teacher 2012. There is 2 level of this recruitment exam Level 1 and Level 2.
Its exam should be in this Month or Next Month.

Its Level 2 admit card is available online at its official site. You can download it easily by entering Application No., Date of Birth and Exam Name.

Follow this Url to Download Admit Card- http://exam.rajpanchayat.gov.in/admissionCard


Its Level 1 admit card will available from 25-5-2012 (Late Evening).

To Download Admit Card, Visit :  http://exam.rajpanchayat.gov.in/admissionCard


12 comments:


  1. Are nayee Blog Post Pado Tab pata Chalega kee Rajsthan HC ne B. Ed Holders par Phir - Primary Teacher ke Recruitment par ban lag gaya hai.

    HC kee Jodhpur Bench ne alag nirnay deeya hai aur Jaipur Bench ne alag.

    Ab July mein pata lagega kee B. Ed holder PRT job ke leey eligible hai kee nahin

    ReplyDelete
  2. Lo bhai zara es link ko dekh lo- www.amarujala.com/city/Lucknow/Lucknow-35178-124.html

    ReplyDelete
  3. See this link for verify the above news www.amarujala.com/city/Lucknow/Lucknow-35178-124.html

    ReplyDelete
  4. See this link for verify the above news www.amarujala.com/city/Lucknow/Lucknow-35178-124.html

    ReplyDelete
  5. See this link for verify the above news www.amarujala.com/city/Lucknow/Lucknow-35178-124.html

    ReplyDelete
  6. खबर यह है-
    सहायक समीक्षा अधिकारी ने ठगे साढ़े पंद्रह लाख
    Story Update : Saturday, May 26,2012 1:05 AM
    लखनऊ। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में अच्छे नंबर दिलाने का झांसा देकर आठ बेरोजगारों से 15.5 लाख रुपये ठगने के आरोपी सचिवालय के एक सहायक समीक्षा अधिकारी को बाजार खाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसने एक रिश्तेदार की मदद से विभिन्न जिलों के युवकों से छह महीने पहले रकमऐंठी थी।
    डीआईजी आशुतोष पांडेय ने बताया कि इंस्पेक्टर बाजार खाला जेपी सिंह ने बापू भवन में तैनात सहायक समीक्षा अधिकारी भगवती प्रसाद को टिकैत राय तालाब के पास स्थित सचिवालय कॉलोनी के पास से गिरफ्तार किया है। भगवती प्रसाद ने कन्नौज के गांव बैसपुर निवासी अपने रिश्तेदार शिवकुमार कठेरिया की मदद से कई बेरोजगारों को टीईटी में अच्छे नंबरों से पास कराने का झांसा देकर 15.5 लाख रुपये ठगे थे।शिवकुमार ने कन्नौज के ही गांधीनगर सौरिख निवासी रामसिंह से 3.5 लाख, नगरिया अरुहो निवासी प्रवीन कुमार सेएक लाख, नीरज सिंह से डेढ़ लाख, छिबरामऊ के मनोज से दो लाख, फर्रुखाबाद की दुर्गा कॉलोनी के चंद्रभान सिंह से डेढ़ लाख, औरैया के बट्टाह निवासी कृपाल सिंह से तीन लाख,फीरोजाबाद के शिकोहाबाद निवासी नरेंद्र कुमार से दो लाख और कानपुर केबिल्हौर निवासी रविंद्र कुमार से एक लाख रुपये लिए थे। इन युवकों ने पुलिसको बताया कि वे नवंबर 11 में आयोजित टीईटी में शामिल हुए थे। इस दौरान शिवकुमार ने उनसे संपर्क किया और अच्छे नंबर दिलाने का झांसा देकर अपने रिश्तेदार भगवती प्रसाद से मुलाकात कराई। भगवती ने आश्वासन देकरइन सभी से रकम ले ली।
    टीईटी का रिजल्ट आने पर जब इन बेरोजगारों ने उसमें अपने रोल नंबर नहीं देखे तो इन्हें ठगे जाने का अहसास हुआ। उन्होंने रकम का तगादा किया तो शिवकुमार टालमटोल करने लगा। दबाव बनाने पर उसने अपने परिवार वालों की मदद से बेरोजगारों को धमकाया और जालसाजी के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इस पर पीड़ितों नेगत 11 मई को बाजार खाला कोतवाली में शिकायत की। इसके बावजूद कोई कार्रवाईन होते देख उन्होंने डीआईजी से गुहार लगाई। इस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके भगवती प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी शिवकुमार कठेरिया की तलाश में दबिश दी जा रही है।

    ReplyDelete
  7. खबर यह है-
    सहायक समीक्षा अधिकारी ने ठगे साढ़े पंद्रह लाख
    Story Update : Saturday, May 26,2012 1:05 AM
    लखनऊ। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में अच्छे नंबर दिलाने का झांसा देकर आठ बेरोजगारों से 15.5 लाख रुपये ठगने के आरोपी सचिवालय के एक सहायक समीक्षा अधिकारी को बाजार खाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसने एक रिश्तेदार की मदद से विभिन्न जिलों के युवकों से छह महीने पहले रकमऐंठी थी।
    डीआईजी आशुतोष पांडेय ने बताया कि इंस्पेक्टर बाजार खाला जेपी सिंह ने बापू भवन में तैनात सहायक समीक्षा अधिकारी भगवती प्रसाद को टिकैत राय तालाब के पास स्थित सचिवालय कॉलोनी के पास से गिरफ्तार किया है। भगवती प्रसाद ने कन्नौज के गांव बैसपुर निवासी अपने रिश्तेदार शिवकुमार कठेरिया की मदद से कई बेरोजगारों को टीईटी में अच्छे नंबरों से पास कराने का झांसा देकर 15.5 लाख रुपये ठगे थे।शिवकुमार ने कन्नौज के ही गांधीनगर सौरिख निवासी रामसिंह से 3.5 लाख, नगरिया अरुहो निवासी प्रवीन कुमार सेएक लाख, नीरज सिंह से डेढ़ लाख, छिबरामऊ के मनोज से दो लाख, फर्रुखाबाद की दुर्गा कॉलोनी के चंद्रभान सिंह से डेढ़ लाख, औरैया के बट्टाह निवासी कृपाल सिंह से तीन लाख,फीरोजाबाद के शिकोहाबाद निवासी नरेंद्र कुमार से दो लाख और कानपुर केबिल्हौर निवासी रविंद्र कुमार से एक लाख रुपये लिए थे। इन युवकों ने पुलिसको बताया कि वे नवंबर 11 में आयोजित टीईटी में शामिल हुए थे। इस दौरान शिवकुमार ने उनसे संपर्क किया और अच्छे नंबर दिलाने का झांसा देकर अपने रिश्तेदार भगवती प्रसाद से मुलाकात कराई। भगवती ने आश्वासन देकरइन सभी से रकम ले ली।
    टीईटी का रिजल्ट आने पर जब इन बेरोजगारों ने उसमें अपने रोल नंबर नहीं देखे तो इन्हें ठगे जाने का अहसास हुआ। उन्होंने रकम का तगादा किया तो शिवकुमार टालमटोल करने लगा। दबाव बनाने पर उसने अपने परिवार वालों की मदद से बेरोजगारों को धमकाया और जालसाजी के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इस पर पीड़ितों नेगत 11 मई को बाजार खाला कोतवाली में शिकायत की। इसके बावजूद कोई कार्रवाईन होते देख उन्होंने डीआईजी से गुहार लगाई। इस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके भगवती प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी शिवकुमार कठेरिया की तलाश में दबिश दी जा रही है।

    ReplyDelete
  8. ab dekho dhandhli ka aarop lagane wale gadho, logo ne paise to liye lekin dhandhli nahi karwa paye. News pad lo.

    ReplyDelete
  9. जजों से भी होती हैं गलतियां : सुप्रीम कोर्ट
    नई दिल्ली, एजेंसी : सुप्रीम कोर्ट ने उच्च न्यायालयों द्वारा निचली अदालतों के जजों के खिलाफ लगातार की जा रही टिप्पणियों और फैसलों की आलोचना पर ऐतराज जताया है। शीर्ष अदालत का कहना है कि इससे न्यायिक अधिकारियों की छवि खराब होगी। न्यायमूर्ति बीएस चौहान और दीपक मिश्रा की पीठ ने कहा कि अभी तक ऐसा न्यायाधीश पैदा नहीं हुआ, जिसने कभी कोई गलती न की हो। यह बात निचली अदालतों से शीर्ष अदालत के जजों तक लागू होती है। सुप्रीम कोर्ट ने बुलंदशहर के सीजेएम अमर पाल सिंह की याचिका पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की। सीजेएम सिंह ने उनके एक फैसले की कड़ी निंदा करते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा उनके खिलाफ की गई टिप्पणियों को चुनौती दी थी। सीजेएम ने सुनील सोलंकी नामक व्यक्ति की वह याचिका खारिज कर दी थी जिसमें आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास की एफआइआर दर्ज करने का आदेश देने की मांग की गई थी। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा ने अपने फैसले में लिखा कि अगर निचली अदालतों के जजों की सार्वजनिक तौर पर असंयमित भाषा में आलोचना की जाएगी, तो उनका सम्मान किसी भी हालत में नहीं बढ़ेगा। अगर सार्वजनिक तौर पर किसी अधिकारी के खिलाफ फैसले दिए जाते हैं, तो वे अपने सहायकों और समाज की नजरों में हमेशा दोषी बन जाते हैं।

    ReplyDelete
  10. टीईटी में नंबर बढ़वाने का झांसा दे हड़पे 15 लाख
    लखनऊ : अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में हुई धांधली की कड़ी में कई अभ्यर्थियों को नंबर बढ़वाने व नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी का एक और मामला सामने आया है। इस प्रकरण में सचिवालय में कार्यरत सहायक समीक्षा अधिकारी को गिरफ्तार किया गया। कन्नौज के शिव कुमार कठेरिया ने रिश्तेदार सचिवालय प्रशासन में तैनात सहायक समीक्षा अधिकारी भगवती प्रसाद की मदद से कन्नौज, औरैया, कानपुर, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद व अन्य जिलों के कई अभ्यर्थियों से करीब साढ़े पंद्रह लाख रुपये ठगे हैं। नंबर न बढ़ने पर पीडि़त अभ्यर्थियों के घरवालों ने रकम वापस मांगी तो ठग उन्हें धमकाने लगे। मामला एसएसपी तक पहुंचा और बाजारखाला पुलिस ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी भगवती प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस शिव कुमार की तलाश कर रही है। गांधीनगर, सौरिख (कन्नौज) के सेवानिवृत्त अध्यापक रामसिंह के मुताबिक ग्राम बैसपुर कन्नौज के शिव कुमार कठेरिया ने नवंबर 2011 में उनसे टीईटी में नंबर बढ़वाने का दावा किया था। शिवकुमार ने बताया कि उनका रिश्तेदार टिकैतराय सचिवालय कालोनी निवासी भगवती प्रसाद पूर्व में मुख्यमंत्री के बंगले पर तैनात थे और बापू भवन में सहायक समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। भगवती प्रसाद अपनी पहुंच के जरिए अभ्यर्थियों को टीईटी परीक्षा में इतने अधिक नंबर दिलवा देंगे कि उनका चयन प्रदेश के किसी भी स्कूल में हो जाएगा। शिवकुमार के झांसे में आकर रामसिंह ने दो बेटियों के नंबर बढ़वाने के लिए उसे साढ़े तीन लाख रुपये दे दिए। इसी तरह कन्नौज निवासी प्रवीन कुमार ने एक लाख, नीरज सिंह ने डेढ़ लाख, मनोज ने दो लाख, औरैया निवासी कृपाल सिंह ने तीन लाख, फिरोजाबाद निवासी नरेंद्र ने दो लाख, बिल्हौर कानपुर निवासी रविंद्र कुमार ने एक लाख, फर्रुखाबाद निवासी चंद्रभान ने डेढ़ लाख रुपये दिए। आरोप है कि कई अन्य लोगों से भी शिवकुमार व भगवती प्रसाद ने रुपये वसूले, लेकिन बाद में नंबर न बढ़ने पर अपने वादे से मुकर गए। रामसिंह के मुताबिक पीडि़त लोगों ने शिवकुमार से कई बार रुपये वापस मांगे लेकिन वह उन्हें टरकाता रहा और उल्टा धमकी दी। राम सिंह व अन्य लोगों ने 23 मई को बापू भवन पहुंचकर भगवती प्रसाद से भी तकादा किया, लेकिन उन्होंने भी आनाकानी की। मामले की शिकायत एसएसपी आशुतोष पांडेय से की गई। इससे पूर्व भी 11 मई को पीडि़तों ने बाजारखाला कोतवाली में तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने उन्हें बैरंग लौटा दिया था। एसएसपी के मुताबिक भगवती प्रसाद सचिवालय प्रशासन, अधिष्ठान तीन में सहायक समीक्षा अधिकारी हैं, जबकि उनका रिश्तेदार शिवकुमार आठवीं पास है। पुलिस इसकी भी पड़ताल कर रही है कि गिरोह ने कितने अन्य लोगों से और कितने रुपये ठगे हैं।

    ReplyDelete
  11. @Arpan ji you are right sir.dhandhali kewal wahi bata rahe hai jinke tet me marks kam hai ya we fail hai.meri samajh me ek baat nahi aati hai ki agar dhandhali huyi hai to en tet kam no walo ko aur fail walo ko paper hal karne me kya problem aayi???sach kahu friends dhandhali to ek bahana hai ye karwana kuchh aur chahte hai.

    ReplyDelete
  12. @Arpan ji you are right sir.dhandhali kewal wahi bata rahe hai jinke tet me marks kam hai ya we fail hai.meri samajh me ek baat nahi aati hai ki agar dhandhali huyi hai to en tet kam no walo ko aur fail walo ko paper hal karne me kya problem aayi???sach kahu friends dhandhali to ek bahana hai ye karwana kuchh aur chahte hai.

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।