/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, May 27, 2012

UPSESSB/ UPMSSCB/ TGT/PGT :टीजीटी-पीजीटी के तीन विषयों के रुके परिणाम घोषित


UPSESSB/ UPMSSCB/ TGT/PGT :टीजीटी-पीजीटी के तीन विषयों के रुके परिणाम घोषित


वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने शनिवार को प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) शारीरिक शिक्षा व प्रवक्ता (पीजीटी) के जीव विज्ञान व भूगोल का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की शनिवार को हुई बैठक में प्रधानाचार्यो के साक्षात्कार की तिथियां घोषित की दी गई हैं।

टीजीटी शारीरिक शिक्षा में 165 पद, पीजीटी भूगोल में 69 व जीव विज्ञान में 52 पद हैं। इन तीन विषयों के परीक्षा परिणाम हाईकोर्ट में मामला लंबित होने के कारण रुका हुआ था। इसके बाद प्रदेश में सपा की सरकार बनने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई थी।

अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में संस्था प्रधान पद के साक्षात्कार सबसे पहले फैजाबाद मंडल के होंगे। संस्थाप्रधान पदों के साक्षात्कार 25 जून से शुरू होकर 26 जुलाई के बीच होंगे। जिन मंडलों के विद्यालयों के संस्था प्रधान पदों के साक्षात्कार होने हैं उनमें चित्रकूट, बस्ती व मिर्जापुर मंडल शामिल हैं। बोर्ड ने एक पद पर सात अभ्यर्थियों को बुलाया है। साक्षात्कार के लिए चयन बोर्ड फिर से बुलावा पत्र भेजेगा।

पैनल भेजने का निर्णय

चयन बोर्ड की बैठक में टीजीटी-पीजीटी के पद पर चयनित अभ्यर्थियों के पैनल भेजने का निर्णय लिया गया। चयन बोर्ड सोमवार से संबंधित जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को पैनल सत्यापन के लिए भेजने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

न्यूज़ साभार - Jagran (26.5.12)