/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Saturday, January 31, 2015

RAILWAY : भर्ती परीक्षाओं की साक्षात्कार कमेटी में महिला सदस्य जरूरी

RAILWAY : भर्ती परीक्षाओं की साक्षात्कार कमेटी में महिला सदस्य जरूरी

इलाहाबाद (ब्यूरो)। रेलवे की भर्ती परीक्षाओं की साक्षात्कार और वायवा कमेटियों में अब महिला सदस्य भी शामिल होंगी। इससे महिला अभ्यर्थी सवालों के बेझिझक जवाब दे सकेंगी। साथ ही महिला अभ्यर्थी साक्षात्कार कमेटियों में पुरुष वर्चस्व की शिकायतें भी नहीं कर सकेंगी। हालांकि शर्त है कि महिला सदस्य उन्हीं परीक्षा कमेटियों में शामिल की जाएंगी, जिनमें रिक्त पदों की संख्या 10 या उससे ज्यादा रहेगी। यह व्यवस्था ग्रुप सी की सभी श्रेणी की रिक्तियों और ग्रेप-पे 1800 रुपये वाले पदों पर लागू होगी।
कार्मिक मंत्रालय लोक सेवा आयोग समेत अन्य भर्ती परीक्षा बोर्ड के लिए आदेश जारी कर चुका है लेकिन रेलवे में यह लागू नहीं हुआ।

डीओपीटी के बाद रेलवे ने भी जारी किया आदेश
एससी/एसटी अभ्यर्थियों को परीक्षा में मुफ्त रेलयात्रा
इलाहाबाद (ब्यूरो)। रेलवे भर्ती बोर्ड और रेलवे भर्ती सेल की परीक्षाओं में शामिल होने वाले एससी/एसटी के सभी अभ्यर्थी अब मुफ्त रेल यात्रा कर सकेंगे। एससी/एसटी अभ्यर्थियों के साथ रेलवे भर्ती सेल ने भी रेलवे बोर्ड को पत्र भेजकर इसके लिए अनुमति मांगी। बोर्ड के डाइरेक्टर ट्रैफिक कामर्शियल डॉ एके अहिरवार ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया है।