प्रेषक: Saif Lari <mohd.saif.lari@gmail.com>
दिनांक: 12 मई 2012 10:30 am
विषय: यू.पी. के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कैबिनेट के हास्यास्पद फैसले ।
प्रति: Muskan Bharat <muskan24by7@gmail.com>
विषय: यू.पी. के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कैबिनेट के हास्यास्पद फैसले
मैं मुहम्मद सैफ लारी 'उपाध्यक्ष' टी.ई.टी उत्तीर्ण बेरोजगार संघ इकाई पडरौना,जनपद कुशीनगर आपके ब्लॉग के माध्यम से जनता को यह अवगत कराना चाहता हूँ की यू.पी. के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुनाव से पहले युवाओं से किये वादों से मुकर गए है ।
यूपी कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि समाजवादी पार्टी की सरकार सभी बेरोजगारों को भत्ता नहीं देगी । कैबिनेट के फैसले के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 30 से 40 साल की उम्र के लोगों को ही बेरोजगारी भत्ता मिलेगा और इसके लिए कम से कम हाई स्कूल पास होना जरूरी होगा तथा बेरोजगारी भत्ता देने के लिए तैयार की गई गाइड लाइन में 15 मार्च तक पंजीकृत होना चाहिए, यही नहीं भत्ता पाने वाले बेरोजगारों की पत्नी सहित वार्षिक आय 36 हजार सालाना निर्धारित की गई है तथा सभी पात्र बेरोजगारों को मनरेगा या ऎसी ही किसी भी योजना से लाभ न लेने का शपथ पत्र भी देना होगा। बेरोजगारी भत्ता पाने वालों से उनकी योग्यता के अनुसार काम भी लिया जाएगा, जोकि हास्यास्पद है !
विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है की हाईस्कूल एवं इंटर पास विद्यार्थियों को टैबलेट एवं लैपटाप देने के लिए कैबिनेट में चर्चा हुई कि 75 % से अधिक नम्बर प्राप्त करने वालों एवं सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे वालो कोको ही टैबलेट एवं लैपटाप दिया जाये, जोकि हास्यास्पद है फ़िलहाल इसपर पर कैबिनेट कि मुहर अभी नही लग सकी है !
अतः मैं आपके ब्लॉग के माध्यम से उ.प्र. सरकार से यह मांग करना चाहता हूँ की युवाओं से किये वादों को पूरा करें,
राजनितिक विद्वेष की भावना से काम न करे और युवाओं को धोखा न दें क्योंकि सपा कि सरकार बनाने में हर वर्ग के युवाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है !
यदि अखिलेश यादव युवाओं के सच्चे हितैषी है तो हमें नौकरी दे भत्ता नहीं, शिक्षा दे लैपटाप नहीं !
सादर ।
निवेदक-
मुहम्मद सैफ लारी
' उपाध्यक्ष '
टी.ई.टी उत्तीर्ण बेरोजगार संघ
पडरौना,जनपद कुशीनगर
मो. 7398501035
sarkar hai bhai sarkar...
ReplyDeleteBareilly me tet candidates par lathicharge.sarkar ki arthi nikal kar le ja rahe the
ReplyDeletesahi kaha bhai hame naukri chahiye bhatta nahi.
ReplyDeletenaukri hmara haq hai, aur sarkar ka farz hai hme hmara haq de, shayad sarkar ko ye nhi pta h ki hm hi hain jinki badolat unhe kursi mili hai, unki kursi todna bhi hm jaante hain. Ghayal sher jyada khatarnak hota h
ReplyDeletePRIMARY RESULT OF UPTET-2011
ReplyDeletePersonal Details
Roll No 13051487
Barcode 1058835
Name YADAV KAPIL DEV LAL BAHADUR
Date of Birth 16/03/1985
Father's name LAL BAHADUR YADAV
Category OBC
Result Details
Marks 91
Percentage 60.67
Result PASS
ye hai YADAV KAPILDEV LAL BAHADUR ki aukat.
Sarkar apne hi jal me pharkar naukri bi degi aur 2014 ka elec.bi haregi ye tetians ki baddva hai.
ReplyDeleteDoosto bareilly me hue lathicharge ki hum sab logo ko ninda karni chahiye
ReplyDeletesahi kaha Anwar bhai..
ReplyDeleteagar laathi charj hua h to hm sab tetian sarkar ki ninda aur bhartsna krte h aur sarkar se keval ye poochhte h ki hmaari galti keval itni hi to h ki hum logo ne tet ko nikalne k lie TAN MAN DHHAN SAMAY SAB BARBAAD KRK JITOD MEHNAT KI ACHHE NO. SE PASS HO GAYE
ReplyDeleteaur aap keval nakalchion ka hi saath dete rahe
wah re tera samajbaad
Ab yar warning dena band karo, baithak baji band karo, bhashan dena band karo,
ReplyDeleteaage badhkar bus roko, train roko chakka jam karo sarkar ke liye musibat khadi karo tab to unhe hosh aayega wanrna may se june june se july 2012 se 13, 13 se 14 dheere dheere kabhi nahi.....
Samajh
ReplyDeleteGaye
Yaron...
Ki
Nahi......
aap sab tetians ka facebookke up tet uttirna sangharsh morcha
ReplyDeleteper swagat hai.https://www.facebook.com/UpTetUttirnaSangharshMorcha
Ye bharti nahi hogi. Kyu ki mayawati hi chor hai
ReplyDeleteTet cand.pr lathicharg karke apne jhuthe khokhle yua ka nara dene wali gov. ninda ki patr he.
ReplyDeleteथोड़ी थोड़ी धूप निकलती थोड़ी बदली छाई है
ReplyDeleteबहुत दिनों पर आज अचानक अम्मा छत पर आई है!
शॉल सरक कर कांधों से उजले पाँवों तक आया है
यादों के आकाश का टुकड़ा फटी दरी पर छाया है
पहले उसको फ़ुर्सत कब थी छत के ऊपर आने की
उसकी पहली चिंता थी घर को जोड़ बनाने की
बहुत दिनों पर धूप का दर्पण देख रही परछाई है!
बहुत दिनों पर आज अचानक अम्मा छत पर आई है!
सिकुड़ी सिमटी उस लड़की को दुनिया की काली कथा मिली
पापा के हिस्से का कर्ज़ मिला सबके हिस्से की व्यथा मिली
बिखरे घर को जोड़ रही थी काल चक्र को मोड़ रही थी
लालटेन-सी जलती-बुझती गहन अंधेरे तोड़ रही थी
सन्नाटे में गूँज रही वह धीमी-सी शहनाई है!
बहुत दिनों पर आज अचानक अम्मा छत पर आई है!
दूर गाँव से आई थी वह दादा कहते बच्ची है
चाचा कहते भाभी मेरी फूलों से भी अच्छी है
दादी को वह हँसती-गाती अनगढ़-सी गुड़िया लगती थी
छोटा मैं था- मुझको तो वह आमों की बगिया लगती थी
जीवन की इस कड़ी धूप में अब भी वह अमराई है!
बहुत दिनों पर आज अचानक अम्मा छत पर आई है!
नींद नहीं थी लेकिन थोड़े छोटे-छोटे सपने थे
हरे किनारे वाली साड़ी गोटे-गोटे सपने थे
रात रात भर चिड़िया जगती पत्ता-पत्ता सेती थी
कभी-कभी आँचल का कोना आँखों पर धर लेती थी
धुंध और कोहरे में डूबी अम्मा एक तराई है!
बहुत दिनों पर आज अचानक अम्मा छत पर आई है!
हँसती थी तो घर में घी के दीए जलते थे
फूल साथ में दामन उसका थामे चलते थे
धीरे धीरे घने बाल वे जाते हुए लगे
दोनों आँखों के नीचे दो काले चाँद उगे
आज चलन से बाहर जैसे अम्मा आना पाई है!
पापा को दरवाज़े तक वह छोड़ लौटती थी
आँखों में कुछ काले बादल जोड़ लौटती थी
गहराती उन रातों में वह जलती रहती थी
पूरे घर में किरन सरीखी चलती रहती थी
जीवन में जो नहीं मिला उन सबकी माँ भरपाई है!
बहुत दिनों पर आज अचानक अम्मा छत पर आई है!
बड़े भागते तीखे दिन वह धीमी शांत बहा करती थी
शायद उसके भीतर दुनिया कोई और रहा करती थी
खूब जतन से सींचा उसने फ़सल फ़सल को खेत खेत को
उसकी आँखें पढ़ लेती थीं नदी नदी को रेत रेत को
अम्मा कोई नाव डूबती बार बार उतराई है!
बहुत दिनों पर आज अचानक अम्मा छत पर आई है!
Akhilesh murdabad
ReplyDeleteakhilesh chor hai
बरेली में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे टी.ई.टी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कराना सपा सरकार कि छात्र विरोधी मानसिकता का प्रतीक है!
ReplyDeleteजिसकी जितनी भी निंदा कि जाये कम है!
उ.प्र.सरकार कि स्थिति 'खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे' वाली हो गयी है!
आपका-
मुहम्मद सैफ लारी
उपाध्यक्ष
टी.ई.टी संघर्ष मोर्चा
इकाई पडरौना,
जनपद कुशीनगर
mera pura blog hata diya ......aur do line rehne di... this is not fair .... koi baat nahi ...jis koi nahi sunta us ki sirf baghwan sunta hai........ab dekhna ye bharti to gayee.....ab to tet bhi gaya....aur ab TET aur bharti dubara hi hogi .....rok sako to rok lo.............ye blog mat hatana.. .. ...
ReplyDeletemobile par Free SMS dwara UPTET news pane k liye apne mobile se (ON UPTET2012news) send to <9870807070> Bilkul free..plz support us...
ReplyDeleteYaro kya se kya ho gaya
ReplyDeleteYaro kya se kya ho gaya
ReplyDelete