/* remove this */

Wednesday, December 19, 2012

UPTET : यूपी टीईटी केस - इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज की सुनवाई


UPTET : यूपी टीईटी केस - इलाहाबाद  हाई कोर्ट में आज की सुनवाई 

सुनने में आया है कि इलाहाबाद  हाई कोर्ट में आज सुनवाई हुई और यह कल भी जारी रहेगी 

कुछ लोगो ने इस विषय में फेस बुक में निम्न कमेंट्स दीये हैं - 

Aaj ka court case , Kal bhee hearing hogee -

From Facebook Wall of - Rajesh Pratap Singh : ->
Kal court ne jo bhi apattiyan hain unpar ek short notes banakar lane ko kaha hai,
ap log bhi batayen kya apttiyan hain?

प्रमाणिकता के लिये आप इलाहबाद हाई कोर्ट  या इस विषय से सम्बंधित लोगों से संपर्क कर सकते हैं 
Read more...

UPTET : टीईटी में फर्जीवाड़ा पकड़े गए जाली अंकपत्र

UPTET : टीईटी में फर्जीवाड़ा पकड़े गए जाली अंकपत्र

जालसाजों ने फर्जी वेबसाइट तैयार कर जारी कर दिए फर्जी अंकपत्र









न्यूज़ साभार -  अमर उजाला 
इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के परिणाम में नए सिरे से फर्जीवाड़े का खेल सामने आया है। जालसाजों ने यूपीटीईटी की फर्जी वेबसाइट बनाकर पूरा रिजल्ट मनमानी जारी कर दिया है। शिक्षक भर्ती का आवेदन कर रहे हजारों युवकों ने वेबसाइट से अंकपत्र डाउनलोड किए तो उनके होश उड़ गए। बड़ी संख्या में पास अभ्यर्थी फेल दिखाए गए जबकि हजारों फेल अभ्यर्थियों को पास दिखा दिया गयापास अभ्यर्थी नई मार्कशीट लेकर बोर्ड पहुंचे तो गड़बड़ी का खुलासा हुआ। यूपी बोर्ड का कहना है कि टीईटी की वेबसाइट लॉक है और कई महीनों से उस पर कुछ भी अपडेट नहीं किया गया। वेबसाइट फर्जी है। जांच के बाद अब बोर्ड एफआईआर कराने की तैयारी में है
जांच में सामने आया कि शिक्षक भर्ती विज्ञापन जारी होने के बाद जालसाजों ने यूपीटीईटी 2011 डाट कॉम नाम से फर्जी वेबसाइट तैयार कर जाली अंकपत्र डाउनलोड कर दिए। एक हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने शिकायत दर्ज कराई है कि पहले वह पास थे लेकिन वर्तमान में वेबसाइट पर फेल दिखा रहा है जबकि बड़ी संख्या में फेल अभ्यर्थी पास हो गए। बोर्ड के सचिव उपेंद्र कुमार ने साफ किया कि 2011 में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) का परीक्षाफल जो बोर्ड की वेबसाइट यूपी टीईटी 2011 डॉट कॉम पर उपलब्ध कराया गया था, यह वेबसाइट वर्तमान में बंद कर दी गई है। बोर्ड की ओर से इस समय टीईटी का अंकपत्र किसी भी वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी अन्य वेबसाइट से टीईटी का डाउनलोड किया परीक्षाफल पूर्णतया फर्जी है।
फर्जी वेबसाइट के जरिए डाउनलोड अंकपत्र लेने वाले परीक्षार्थी पर कोई कानूनी कार्रवाई होती है तो परीक्षार्थी इसके लिए स्वयं जिम्मेदार होगा। सचिव ने बताया कि वह फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ एफआईआर कराएंगे

टीईटी परीक्षा मानकों में संशोधन की वैधता को चुनौती

लखनऊ। हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) संबंधी मानकों में किए गए संशोधन के संबंध में राज्य सरकार से 4 सप्ताह में जवाब मांगा है। जस्टिस शबीहुल हसनैन ने यह आदेश टीईटी के मानकों में 4 दिसंबर को किए गए 16वें संशोधन की वैधता को चुनौती देने वाला रिट पर दिया। हालांकि राज्य सरकार ने इस याचिका का विरोध किया है। याची का कहना था कि टीईटी के मानकों में बुनियादी नियमों के अनुरूप संशोधन किए जाने चाहिए थे, जो नहीं किए गए। ऐसे में संशोधन खारिज किए जाने योग्य है। दरअसल टीईटी के लिए शैक्षिक योग्यता में संशोधन करते हुए सभी बोर्ड के लिए एक पैमाना बना दिया गया। इससे यूपी बोर्ड के छात्रों को काफी नुकसान होगा। जबकि अन्य बोर्डों की तुलना में यूपी बोर्ड के छात्र अधिक योग्य होने के बावजूद कम अंक पाते हैं। इससे सभी बोर्डों के अभ्यर्थियों के लिए एक शैक्षिक पैमाना रखने से कानून के समक्ष समानता का सिद्धांत प्रभावित होगा। इसी तरह उम्र सीमा में भी परिवर्तन आदि संबंधी किए गए संशोधनों पर भी सवाल याची ने उठाए हैं


न्यूज़ साभार -  अमर उजाला  (19.12.12)
*****************************************
News Analysis -
Many candidates also posted result correction on my facbook wall and group, And I told them that TET  Marks sheet was already distributed and in recent days I have not heard that result furthur amended 
after distributing mark sheets from DIET. (If I am not correct please inform me and share your correct details so that other UPTET candidates will get correct information.)

(Agar kahin mein galat hoon to mujhe Blog Comment ke Madhyam se batayen ya fir email karen. Thanks)


Some fake website shows old result (as UPTET result was revised) of UPTET or showing fake result.

Only contact concerned authority of UP Govt. / UP Edu. Dept./ UP  Helpline numbers (Given in Advt.) for any such problems.
Read more...

Tuesday, December 18, 2012

BETET-BIHAR TEACHER NIYOJAN 2012 MERIT LIST(PATNA)

Read more...

JTET : Students in silent rally for amendments in TET rules

JTET : Students in silent rally for amendments in TET rules







RANCHI: Members of Jharkhand Chhatra Sangh (JSC) on Monday organized a silent procession from Ranchi University to Raj Bhavan and submitted a letter to the governor demanding changes in the rules of Teachers' Eligibility Test (TET) and lack of teachers in the university for regional, tribal and Urdu languages.

JSC chairperson S Ali said: "New TET regulations are not in favour of candidates from Jharkhand. According to the rules, just clearing TET will not make one eligible to get recruited as a teacher and their educational merit will also be looked into during recruitment. This way, candidates from other states will have more chance of getting recruited as their marks scored in matriculation, intermediate and graduation will be higher than the locals because students of Jharkhand have never had very good educational background. We want educational merit removed as a criterion for recruitment of teachers."

JSC's other demands includes removal of SC/ST reservation for the 4,401 posts of Urdu teachers in the state. "Earlier, three examinations were held for recruitment of Urdu teachers in 2008, 20010 and 2011, but not a single application came in from the reserved category. This time, we are demanding that instead of SC/ST, reservation should be given to women and OBC," said Ali.

Making Urdu as a medium of writing examination in Jharkhand Public Service Commission Examination was also among one of the demands. Colleges of Ranchi University lack teachers for regional, tribal and Urdu language. Ali said: "Due to shortage of teachers in almost every college for these subjects, students are facing a lot of problems. We are demanding immediate recruitment of teachers of these subjects."

He added: "Many minority colleges and high schools do not offer courses in Urdu, tribal and regional languages. We want the courses started in all schools and colleges so that people can pursue studies in their mothertongue."


News Source : timesofindia.indiatimes.com ( 18.12.2012)
*************
In Jharkhand, Candidates are saying that Jharkhand candidates are getting less marks against other boards, therefore they oppose educational merit criterion.

Read more...