रविवार की शाम इलाइट चौराहा पर कैंडल जुलूस निकालते टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी
झांसी। बुंदेलखंड टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) मोर्चा के अभ्यर्थियों की रविवार को रानी लक्ष्मीबाई पार्क में शोक सभा हुई। तदुपरांत, इलाइट चौराहे पर मोमबत्तियां जलाकर टीईटी उत्तीर्ण करने के बाद भी नियुक्ति न होने की परेशानी की वजह से अपने प्राण गंवाने वाले पांच अभ्यर्थियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान अभ्यर्थियों ने सरकार से तत्काल नियुक्ति दिए जाने की मांग की।
इस मौके पर मनोज साहू, पंकज जैन, सौरभ शर्मा, सचिन मिश्रा, अनिल वर्मा, सलीम खान, भरत यादव, सहनीला, लोकेश गुप्ता, पुनीता सिंह, भानू, सुशील, विनय साहू, वरुण अग्रवाल, अनिल वर्मा, सीता, अश्फाक, महेंद्र सविता, बंटी वर्मा, प्रताप सिंह कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
****************
UPTET : टीईटी छात्रों ने किया अर्ध नग्न प्रदर्शन
सरकार की उदासीनता पर जमकर बरसे
ललितपुर। टीईटी संघर्ष मोर्चा ने सरकार की उदासीनता के खिलाफ अर्ध नग्न प्रदर्शन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जुलाई माह से नया शिक्षा सत्र शुरू होना है, लेकिन शिक्षकों की भर्ती के संबंध में कोई कारगर निर्णय नहीं लिया जा सका है। इस स्थिति में नया शिक्षा सत्र सरकार की उदासीनता के भेंट चढ़ने की स्थिति में नजर आ रहा है।
कंपनी बाग में अनुराग शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि टीईटी उत्तीर्ण छात्रों के भविष्य पर निर्णय लेने से सरकार कतरा रही है। इस कारण शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही है। राहुल तिवारी ने कहा कि देश में समान शिक्षा के साथ एक जैसी नियुक्ति प्रक्रिया होनी चाहिए। सरकारें ऐसा न करके राजनैतिक रोटियां सेंक रही हैं। उन्होंने टीईटी छात्रों को तत्काल नौकरी देने की मांग की।
बैठक में राहुल तिवारी, आलोक श्रीवास्तव, महेश बबेले, नीलेश पुरोहित, अंतिम जैन, देशबंधु नरवरिया, अमित जैन, दीपक गुप्ता, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, विजय रावत, जितेंद्र श्रीवास्तव, संजय तिवारी, बाबी राजा, सुशील जैन, ग्यासीराम कुशवाहा, अजय रैकवार, मु.एजाज खान, सफीक खान, दीपक सिंह, अजय रैकवार, मनीष रैकवार, अमित कुमार जैन, अशोक बबेले आदि उपस्थित रहे। इसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।
न्यूज़ साभार - Amar Ujala (21.5.12) / अमर उजाला ब्यूरो
24 MAY KO SARKAR KA FESLA AANE KI SMBABHNA HAI
ReplyDeleteमेरे सोचने के हीसाब से 25 को कोर्ट का फैसला आएगा और उसे 31 तक सुरक्षित रखा जाएगा
ReplyDeleteThanks to all
ReplyDeleteI am new on this blog please donot remove my comments.... vikas
ReplyDeleteMujaffer nagar me aaj calactrate par lagbhaj 500 TET pass abharthiyo ki meeting hui.Jisme sarkar ki gandi rajniti par charcha ki gayi or aage ki planning k baare me vichar vimarsh hua.
ReplyDeleteRakesh Tiket Ji (Rastriye Adhyaksh of BHARTIYA KISSAN UNION)and Naresh Tiket ji(Rastriye Pravakta BHARTIYA KISSAN UNION) ne meeting ko fully support kiya or visvaas dilaya ki ham TET pass abhyartiyo ke saath hai or ham Lucknow me bhe aapke saath dharna pradarshan me baithange or har sambhav priyas karenge. ham aap ka neyay dilwakar rhenge.
tiket ji ne kaha hai to wo z
ReplyDeleteurur hamare saath denge
tiket ji ne kaha hai to wo z
ReplyDeleteurur hamare saath denge
mere hisab se selection ki process june me chalu ho jayegi lekin joining july
ReplyDelete1st week me milega.
information received by a source.
माननीय मुख्यमंत्री जी अभी हॉल मैं आपके द्वारा किये गए विकास कार्य एंड जातीबाद से उपर उठ कर सर्वजाति के कल्याण के लिए आपके प्रआस काफी आच्छे है परन्तु टी इ टी के मामले मैं पता नही आपकी सरकार कोई आच्छा परिणाम क्यों नही निकाल रही है
ReplyDeleteसर आपको अबगत करना चाहता हू की अगर टी इ टी स्टुडेंट की नियुक्ति टी इ टी मेरिट पर नही की गई तो प्रदेश सहित पूरा देश मानेगा की u p की सरकार सिर्फ निकम्मे तथा नकल वाले लोगो के हाथ पूरा तन्त्र सौपना च हती है
साथ ही साथ अगर टी इ टी अभ्यार्थीयो की नियुक्ति टी इ टी मेरिट के आधार पर नही की गई तो चूँकि समस्त टी इ टी अभ्यर्थी इस परीक्षा मैं इस शर्त के साथ शामिल हुए थे की टी इ टी की मेरिट के आधार पर ही उनकी नियुक्ति की जायगी और इस लिए उन्होंने 500 रुपए का ड्राफ्ट प्रत्येक परीक्षा के लिए अलग अलग दिया था और पेमेंट करते ही वे सभी कस्टमर की लिस्ट मैं शामिल हो जाते हैं और इस कारन वे सभी चाहे तो उपभोक्ता अदालत का सहारा भी ले सकते हैं और छतिपूर्ति के लिया बाद दायर कर सटते हैं किसी भी संस्था को यह अधिकार नही होता है की वे प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद प्रक्रिया के नियमों मे परिवर्तन कर सके क्योंकि किसी भी खेल के नियम खेल शुरू होने के पहले तय होते हैं ना कि बाद में
साथ ही साथ वे सभी अभ्यार्थी जो इस प्रक्रिया में सफल हुए हैं वे इस आधार पर भी अदालत जा सकते हैं कि उन्होंने यह परीक्षा जिस नियमावली के तहत पास की हैं उस नियमावली के तहत जब तक यह सभी अभ्यार्थी नियुक्त नही हो जाते तब तक नियमावली मैं संशोधन नही किया जा सकता और अगर संशोधन किया भी जाता हैं तो यह हम पर लागु नही होगा इस तत्थ की पुष्टि हेतु देश की समस्त हाई कोर्ट के निर्णय को नजीर बनाया जा सकता हैं
साथ ही साथ अगर फिर भी समस्त अभ्यार्थी कुछ नही पाए तो सभी अभ्यार्थी मिलकर सुप्रीम कोर्ट मैं जाकर इस पुरे मामले पर स्टे ले लेंगे और फिर 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 80 सीटों पर पिछली सरकार को जीता देंगे और फिर पिछली सरकार केंद्र सरकार पर दबाब बनाकर इस प्रक्रिया को पुनः टेट मेरिट के आधार पर कर देगी
महोदय इस प्रक्रिया में लगभग 3 लाख अभ्यार्थी हैं और प्रत्येक अभ्यार्थी के साथ लगभग 8 लोगो का परिवार होता साथ ही साथ प्रदेश की लगभग 75 प्रतिशत युवा परीक्षा के आधार पर नियुक्ति से सहमत हैं वह सभी भी इस लीये हमारा साथ देगा
अत: महोदय आपसे हाथ जोड़कर निवेदन है की यदि हमारी किसी भी बात से आपको ठेस लगी हो तो क्षमा कीजिये परन्तु यह प्रशन हमारे जीवन और मरण का हैं इस लिए हम सभी पुनः आपसे निवेदन करते हैं की हर हाल मैं जून 2012 के अंदर हम सभी टी इ टी अभ्यार्थीयो को नियुक्ति प्रदान कर दीजिये हम सब आजीवन आपके आभारी रहेगे
निवेदक समस्त टी इ टी तथा शिक्षा को आधार मानने वाले छात्र नोट सभी टी इ टी तथा शिक्षा को आधार मानने वाले छात्रो से निवेदन है की यह पत्र लिखकर मुख्यमंती 5 कालिदास मार्ग लखनऊ पर भेजे