/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Wednesday, December 31, 2014

बेसिक स्कूलों में बजट का रोना खत्म


Basic Shiksha UP News : बेसिक स्कूलों में बजट का रोना खत्म

Publish Date:Tue, 30 Dec 2014 07:25 PM

बरेली :  समस्या के निदान के लिए केंद्र सरकार रकम देगी। सर्व शिक्षा अभियान के तहत हर स्कूल को 25 हजार रुपये मिलेंगे।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को पास करना अनिवार्य कर दिया गया। इसके बाद से स्कूलों में परीक्षा का महत्व ही खत्म हो गया। परीक्षा के लिए मिलने वाला बजट बंद कर दिया गया। तीन साल से बिना बजट के परीक्षाएं हो रही थी। ब्लैक बोर्ड में प्रश्नपत्र बनता था। साथ ही बच्चों की कॉपियों के पेज उखाड़कर उन्हें उत्तर देने के लिए कहा जाता था।

अब आदेश मिले हैं कि बच्चों के मूल्यांकन ठीक से लिए जाएं, ताकि उन्हें परीक्षा का महत्व पता चल सके। आगे जाकर वह परीक्षा की तैयारी कर पाएं। विभागीय सूत्रों के मुताबिक हर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल को 25 हजार रुपये मिलेंगे।

इन बच्चों के प्रश्नपत्र ब्लॉक स्तर पर तैयार किए जाएंगे। साथ ही उत्तर पुस्तिकाएं खरीदी जाएंगी। यह योजना इसी सत्र से लागू होगी। बेसिक शिक्षा विभाग कुल बच्चों की संख्या कक्षावार शासन को भेजेगा। बीएसए देवेंद्र स्वरूप सचान कहते हैं कि यह योजना अच्छी है। शासन से आदेश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

News Sabhaar :जागरण संवाददाता JAGRAN PAPER

2 comments:

  1. HAPPY NEW YEAR to all the tetians . I hope all of u be a teacher in 2015

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।