/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Saturday, December 27, 2014

RTET SARKARI NAUKRI News सरकार ने कहा, बीएसटीसी प्रथम वर्ष वाले अपात्र

सरकार ने कहा, बीएसटीसी प्रथम वर्ष वाले अपात्र

Rajasthan govt filed reply in Rajasthan High Court

- See more at: http://www.patrika.com/news/rajasthan-govt-filed-reply-in-rajasthan-high-court/1064077#sthash.kCafCHLj.dpuf
RTET  SARKARI NAUKRI News सरकार ने कहा, बीएसटीसी प्रथम वर्ष वाले अपात्र
Rajasthan govt filed reply in Rajasthan High Court



http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/

BSTC (in UP it is BTC) 1st Year Candidate are not Eligible for TET ( Teacher Eligibility Test) Exam.


जयपुर। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2012 और राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा-2011 में बीएसटीसी प्रथम वर्ष में अध्ययनरत अभ्यर्थियों की पात्रता पर नया मोड़ आ गया है, राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में जवाब दिया है कि बीएसटीसी प्रथम वर्ष वाले शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए पात्र नहीं हैइसके विपरीत हाईकोर्ट शिक्षक भर्ती के लिए बीएसटीसी प्रथम वर्ष के दौरान आरटेट उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थियों को सशर्त नियुक्ति की अनुमति दे चुका है और इन नियुक्तियों को याचिका के निर्णय के अधीन रखा है। हाईकोर्ट में इस मामले में नरेश नामा की याचिका लम्बित है, जिस पर न्यायाधीश वी एस सिराधना ने अगली सुनवाई के लिए 12 जनवरी की तारीख दी है


News Sabhaar : Patrika.com

19 comments:

  1. नमस्कार दोस्तोँ
    कल देर रात महत्वपूर्ण सूत्रोँ के हवाले से खबर आई है कि सरकार सभी 65/70% तक के आवेदकों को नियुक्ति पत्र देने पर विचार कर रही है। सरकार अब यथाशीघ्र मामले का पटाक्षेप करना चाहती है। खबर की पुष्टि के लिए सरकार के अगले स्टैंड का इंतज़ार करें।
    आप सभी का दिन शुभ रहे!!

    ReplyDelete
  2. यही दिन थे सर्दियो के जब स्कूल में डीएम के आदेश् पे ठंडी की 20 दिनों की छुट्टियाँ हो जाती थी, और हम लौंडे सुबह-सुबह 7 बजे बल्ला लेके, स्टंप गाड़ के सुरु हो जाते थे दोपहर में एक घंटे का ब्रेक और फिर शाम तक खेलना।
    और शाम को शरीफ बनके पिताजी के सामने स्टेशन रोड से खरीदी डोगा और नागराज की कॉमिक्स विज्ञान की किताब के बीच डालके पढ़ना।
    वही असली जिंदगी थी बाकी नौकरी , पैसा, स्टेटस सब दुनियादारी है ।

    ReplyDelete
  3. बोलते समय अटल जी की जीतनी जुबान चलती है उतना ही सर और हाथ भी| गजब का
    सामंजस्य होता है उनके जुबान, हाथ और सर तीनो में !

    ReplyDelete
  4. मुझसे कल एक BSA महोदय ने कहा कि मात्र तीसरी या फिर चौथी काउंसिलिंग तक चयनित लोगों को ही नियुक्ति पत्र मिलने की सम्भावना है।
    जब मैंने DIET को भेजे गये रिप्लेस लैटर की चर्चा की तो उनके पास कोई जवाब नहीं था।
    अभी तक इस सरकार ने यह भी जवाब नहीं दिया है कि जनरल महिला की मेरिट ओबीसी पुरुष से कम क्यों गयी ??
    यदि नियुक्ति पाये किसी आवेदक से उसकी केटेगरी में उससे अधिक नंबर पाने वाला उक्त जिले का आवेदक नियुक्ति पत्र से वंचित रह गया तो फिर आप और आपकी पूरी चयन समिति तिहाड़ में बैठकर नियुक्ति पत्र छापेगी।
    उन्होंने कहा कि अभी जीओ आने दो प्लीज फिर कुछ समझ पाऊंगा।
    मैंने कहा कि मुझे भी उसी का इंतजार है कि उक्त आदेश माननीय शिखर
    अदालत के आदेश के अनुकरण में है या फिर अवमानना में है ।
    यदि अवमानना में रहा तो सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश माननीय न्यायालय की चौखट पर जिलों की चयन समिति और आदेश जारीकर्ता को जेल में भेजने की गुहार लगाता दिखेगा।
    मुझे इस बात का बेसब्री से इंतजार है।

    ReplyDelete
  5. यह आदेश वर्तमान में
    अंतरिम परिस्थिति में यह वक़्त अभी सभी सामान्य वर्ग 70 फीसदी एवं आरक्षित 65 फीसदी के लिए है।
    इसके बाद फंडामेंटल राइट्स के लिए न्यायमूर्ति क्या करेंगे आप CA 631/2004 पढ़ें।
    इसके अतिरिक्त आप यह भी जान लें कि CA 4347-4375/2014
    का अंतरिम आदेश ही सभी कनेक्टेड SLPs पर है ।
    वक़्त के साथ सबको सच का ज्ञान हो जाता है ।
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  6. कोर्ट के किसी आर्डर से उपजे प्रश्नों के उत्तर खोजने का मेरा अपना विशिष्ट तरीका है और आजतक वो असफल नहीं हुआ है ,भले ही इस काम में थोड़ा समय लग जाए ...
    17 दिसंबर को जारी रहस्यात्मक आदेश में न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा हमसे कहना चाहते हैं कि " आप लोग इस आदेश को समझने के चक्कर में फिजूल की टेंशन मत लेना क्योंकि 25 फरवरी को compliance report सरकार को दाखिल करनी है ना कि आपको ,,, हमारे दिमाग और शक्ति पर इतना भरोसा आपको करना ही होगा कि आपकी सरकार मुझे बेवकूफ नहीं बना सकती ,,यदि उसने ऐसा करने की जुर्रत की तो हम उसकी SLP डिसमिस कर देंगे जिसके परिणामस्वरूप 15th संशोधन से हुयी सभी नियुक्तियाँ रद्द हो जायेंगी ,,,, फिलहाल हम 105 gen और 97 रिजर्व कैटेगरी तक के लोगों को जॉब की गारंटी दे रहे हैं जिसे next date पर और विस्तार दिया जाएगा ,,,, महिला -पुरुष ,विज्ञान -कला वर्गीकरण के चक्कर में ना पड़कर आप लोग सरकार पर सभी टेट पास लोगों को जॉब देने का दबाव बनाओ जिससे हमें RTE के मानकों के अनुसार शिक्षकों की भर्ती हेतु थोड़ी कम मशक्कत करनी पड़े .... साथ ही उन्होंने हमसे अपेक्षा भी की है कि जिनका चयन 1st round में हो रहा हो वो अपने उन साथियों का साथ ना छोड़ें जिनके साथ अब तक कंधे से कंधा मिलाकर सत्य और न्याय के लिए संघर्ष किया है तथा जिनका 1st round में नहीं हो रहा वो अपने हाई टेट मेरिट वाले साथियों से ईर्ष्या करने के स्थान पर यह सोचें कि 3 साल से एक ही स्थान पर रुकी टेट मेरिट भर्ती एक्सप्रेस अब स्टार्ट हो गयी है और एक दिन अपने गंतव्य तक अवश्य पहुँच जायेगी "

    ReplyDelete
  7. एक बात सोचने वाली है की जब 4th काउंसिलिंग में जनरल मेल , obc मेल , और कुछ sc मेल condidate को बुलाया जायेगा तो, काउंसिलिंग में केवल 2 दिन लगना चाहिए , पर 2 से 12 तक में आखिर कौन सी काउंसिलिंग होगी., जब की लोग कह रहे है की sc/art का वर्गीकरण भी नही ...........

    ReplyDelete
    Replies
    1. balrampur 3rd conc. me gen.fe.art ki kya merit hai yadi kisi ko malum ho to please btai

      Delete
  8. Blogger Acharya Ravi Shukla said...
    HASANA MANA H....HHHH
    AWKAS ME BACHHO KI PADHAI BADHIT NA HO ISLIYE HC KA ORDER...
    BHARTI TET MARIT PR HO ........KHUD DEKHIYE ....COMMENT OF THE DAY
    नमस्कार बंधुओ-
    सुप्रीमकोर्ट के 17 दिसम्बर के
    अंतरिम आदेश के बाद हमारे
    अकेडमिक साथियों के मन में सिर्फ 1
    सवाल उत्पन्न हो रहा है की अब
    अकेडमिक का क्या होगा तो उनके
    इस सवाल का जबाब ये है
    की अभी अंतिम फैसला आना बाकी है
    और ये अंतरिम फैसला सिर्फ इस लिए
    आया है क्योकि कोर्ट बंद होने
    वाली थी और जज साहब के व्यू ये
    था की अवकाश में बच्चो की पढाई
    ख़राब ना हो| अंतिम फैसले में
    अकेडमिक मेरिट की जीत निश्चित है
    क्योकि 16 दिसम्बर और 17 दिसम्बर
    की सुनवाई और जज साहब के
    विचारो से निश्चित है की अंतिम
    फैसला अकेडमिक
    की खुशिया बरक़रार रखेगा| कुछ
    बंधुओ का कहना है की सोलीसिटर
    जनरल ने 100% टेट के अंको को जोड़े
    जाने को कहा है| सोलीसिटर जनरल
    के द्वारा ऐसा कुछ
    भी नहीं कहा गया है उनके द्वारा 16
    दिसम्बर
    को तो यही कहा गया था की टेट
    न्यूनतम योग्यता है ऐसे में 15 वे
    संसोधन में वर्णित क्वालटी पॉइंट में
    टेट का 10% तक वेटेज दे दिया जाये
    जिस पर जज साहब ने कहा इस पर
    आप कल एन-सी-टी-ई के
    किसी अधिकारी से बात करके आना|
    17 दिसम्बर को जब जज साहब ने
    सोलीसिटर जनरल से सबसे
    पहला प्रश्न व्हाट वेटेज का अर्थ
    पूछा तब जनरल साहब ने
    कहा की जहा तक हमार व्यू है
    की वेटेज 51-49 का फार्मूला वेटेज है
    जिस पर जज दीपक मिश्र कुछ समज
    नहीं सके तब जनरल साहब ने
    कहा की 11 फरबरी की एन-सी-टी-ई-
    की गाइडलाइन सिर्फ गाइडलाइन है
    और कोई भी राज्य सरकार इससे
    बांड नहीं है जिसको जनरल साहब ने
    3 से 4 बार कोर्ट को ये बात दोहराई
    जिसके बाद जज साहब ने
    कहा की सरकार वेटेज देने के लिए
    बाध्य नहीं है जनरल साहब ने यस
    कहके अपनी सहमति जताई लेकिन
    जज साहब ने कहा इस गाइडलाइन में
    वेटेज का अर्थ क्या है उन्होंने
    कहा की 1नंबर से 51 नंबर तक अन्य
    क्राईटेरिया 52 से 100 तक वेटेज
    हो सकता है| उसके बाद जज साहब
    ने सर्वप्रथम 15 हजार पदों को भरने
    का अंतरिम आदेश दिया लेकिन
    अधिवक्ताओ के आग्रह करने पर
    उन्होंने कहा की कितनी पोस्ट रिक्त
    है जिस पर राकेश द्विवेदी जी और
    टेट के अधिवक्ताओ ने कहा 3 लाख
    पोस्ट रिक्त है जिस पर जज साहब ने
    सबसे पहले टेट में जनरल
    अभ्यर्थी ने 75% और अन्य ने 70%
    अंक पाए हो उनका चयन करने
    का आदेश दिया लेकिन तभी हमारी ऐ-
    ओ-आर प्रीतिका द्विवेदी जी ने अपने
    मुंशी को हमारे पास भेजकर ये
    पूछा की 75% और 70% तक कितने
    अभ्यर्थी होंगे हमने एक स्लिप में
    प्रीतिका द्विवेदी जी को लिखकर
    भेजा की 75 और 70 तक पदों के
    बराबर ही अभ्यर्थी है इसलिए
    इसको 70 और 65% तक करवा दो|
    हमको किसी भी तरह से
    भर्ती को फ़ाइनल आदेश तक
    रोकना था इसलिए हमने 70 और 65
    करवाया क्योकि हमको पूर्ण रूप से
    पता था की सरकार किसी भी कीमत
    पर 72825 से अधिक
    पदों को नहीं भरेगी और जब आदेश
    इससे अधिक पदों को भरने
    का होगा तब सरकार पर कंटेम्प
    फाइल होगा ऐसे में सरकार या तो 3
    लाख पदों को भरने का कार्य
    करेगी या फिर कोर्ट में कहेगी की जब
    तक फ़ाइनल आदेश ना हो जाये तब
    तक वो भर्ती को पूर्ण करने में
    असमर्थ है| सरकार यदि 3 लाख
    पदों के भरेगी तो सबसे पहले हमारे
    अधिवक्ता ही 60 और 55 करवाने
    का कार्य करेगे| यदि हमारे
    अधिवक्ता 75 और 70 से 70 और 65
    करवा सकते है तो 60 और 55
    भी करवा सकते है इसीलिए
    हमारी टीम अब तक सरकार
    की गतिविधि के अनुशार कार्य
    करना चाह रही थी अअब जल्द
    ही हमरे अधिवक्ताओ के
    द्वारा आगामी राद्नीति पर कार्य
    किया जायेगा| हमारी टीम अकेडमिक
    मेरिट समर्थको को उनका हक दिलाने
    के लिए प्रतिबद्ध है
    जिसको वो किसी भी कीमत पर
    पूरा करेगी| हमारा सभी अकेडमिक
    समर्थको से अनुरोध है की टीम के
    कार्यो पर विश्वास बनाये रखे टीम
    आपके हितो की रक्षा के लिए आप
    सभी से बचनबद्ध है| जल्द ही टीम
    की आगामी रडनीति की विस्तृत
    चर्चा के लिए प्रदेश स्तरीय बैठक
    की जाएगी| जिसका समय और स्थान
    सोसल मीडिया और मोबाइल सन्देश
    के माध्यम से आप सभी को अवगत
    करा दिया जायेगा|

    Saturday, December 27, 2014 9:21:00 AM

    ReplyDelete
  9. Jaha tak meri jankari h jo women ki seat hoti h usme women candidate hi patra hoti h.n.ki male btw ap gen women seat ke liye hi blog me kyu preshani uthate ho.

    ReplyDelete
  10. काश वुमन का दिमाग सर में होता :):)

    ReplyDelete
  11. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  12. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  13. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  14. balrampur 3rd conc. me gen.fe.art ki kya merit hai yadi kisi ko malum ho to please btai

    ReplyDelete
  15. Sara kam kr k padh k dikhana bolti khud b khud band ho jayegi .

    ReplyDelete
  16. ऐ खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क डालI होता
    अब कैसे पता करूँ कि कौनसी वाली याद कर रही है

    ReplyDelete
  17. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।