Shiksha Mitra, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News, :पठन-पाठन की जगह धरना-प्रदर्शन में बीता साल
Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary
Teacher Samayojan News
, UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS
, UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS
पठन-पाठन की जगह धरना-प्रदर्शन में बीता साल
Publish Date:Tue, 30 Dec 2014 08:33 PM (IST)
फतेहपुर, जागरण संवाददाता : अलविदा हो रहे साल को लेकर शिक्षा जगत में खासी उथल पुथल रही। अमूल चूल परिवर्तन तो नहीं रहे। लेकिन कुछ काम ऐसे हुए जो खट्टे मीठे अनुभवों के साथ याद किए जाएंगे।
2 अगस्त को जिले की खासी कुर्सी बीएसए ओपी त्रिपाठी ने भरी। शिक्षामित्रों से शिक्षक बनने की प्रक्रिया में नियुक्ति पत्र न दिए जाने से कुपित शिक्षामित्रों ने बीएसए कार्यालय में तालाबंदी कर दी। बीएसए समेत कर्मचारी अधिकारी रात 11 बजे तक बंधक बने रहे। इसी तरह नवंबर माह में आयोजित मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता याद की जाती रहेगी। मुस्लिम इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में सरस्वती वंदना का गायन न होकर कुरान की आयतें कराई गई। मामले की जानकारी होते ही बवंडर मच गया। सारा दोष जिला विद्यालय निरीक्षक के मत्थे मढ़ गया। निशाना बनाकर कई दिनों तक घेराव चला। कमिश्नर समेत संयुक्त शिक्षा निदेशक का घेराव किया गया