/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, December 29, 2014

शिक्षा मित्रों के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम घोषित Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Result,

शिक्षा मित्रों के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम घोषित
Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Result,


लखनऊ (ब्यूरो)। दूसरे चरण में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षा मित्रों के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम रविवार को घोषित कर दिया गया है। इसमें 69,739 शिक्षा मित्रों ने परीक्षा पास की है। अब इन शिक्षा मित्रों के सहायक अध्यापक बनने का रास्ता साफ हो गया है। बेसिक शिक्षा परिषद जल्द ही इन्हें सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करने की प्रक्रिया शुरू कर देगा।
राज्य सरकार शिक्षा मित्रों को दूरस्थ शिक्षा से बीटीसी का प्रशिक्षण देकर सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करेगी। पहले चरण में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षा मित्रों को समायोजित किया जा चुका है। दूसरे चरण में 91,200 शिक्षा मित्र प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने रविवार को परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। इसमें से 69,739 पास हुए हैं और 19,766 का परिणाम अपूर्ण है। इसके अलावा 913 फेल, 26 नकल करते हुए पकड़े गए और 756 के फार्म निरस्त हो गए थे।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रांतीय मंत्री कौशल कुमार सिंह और आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने का स्वागत करते हुए दूसरे चरण में पास होने वाले शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करने संबंधी कार्यक्रम जल्द घोषित करने की मांग की है।