/* remove this */

Tuesday, January 24, 2012

Some Candidates demanded to Cancel UPPSC -Public Service Commission Exam

एक बार फिर आयोग के मॉडरेशन पर उठे सवाल

( Some Candidates demanded to Cancel  UPPSC -Public Service Commission Exam)

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की शुचिता एक बार फिर से सवालों के घेरे में आई है। 21 जनवरी को लोवर सबार्डिनेट मुख्य परीक्षा में आयोग की गलती से छात्रों का विश्वास कम हुआ है। भूगोल के प्रश्नपत्र में विश्व मानचित्र से जुड़ा प्रश्न पूछे जाने पर भी परीक्षार्थियों को मानचित्र उपलब्ध नहीं कराया गया। इससे पहले भी आयोग ने कई परीक्षाओं में लापरवाही सामने आई है। प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि प्रश्नपत्र के मॉडरेशन के दौरान हुई लापरवाही के कारण यह समस्या खड़ी हुई है।
लोक सेवा आयोग की ओर से पूर्व में हुई परीक्षाओं में प्रश्नपत्र को लेकर छात्रों ने आरोप लगाया था। प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि अब भूगोल के प्रश्नपत्र में मानचित्र उपलब्ध नहीं कराया जाना आयोग की परीक्षा के प्रति उदासीनता प्रकट करता है। लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में इससे पहले भी गलत मॉडरेशन के कारण प्रारंभिक परीक्षा में भी ऐसे प्रश्न पूछे गए जिनका कोई उत्तर ही नहीं था। ऐसे में छात्रों की ओर से आपत्ति दाखिल करने के बाद इन प्रश्नों के उत्तर बदले गए।
Read more...

UPTET : Consumer forum imposes 25000 rupees fine on Postal deparment due to delay in Speedpost

अब देर से नहीं पहुंचेगी स्पीड पोस्ट

(UPTET : Consumer forum imposes 25000 rupees fine on Postal deparment due to delay in Speedpost)

सीतापुर, अड़तालिस घंटे में पहुंचने वाली स्पीड पोस्ट सेवा एक सप्ताह में पहुंच रही थी। जिसके कारण प्रतियोगी फार्म समय से न पहुंच पाने से कई प्रतियोगी परीक्षा से वंचित रह जाते थे। स्पीड पोस्ट में देरी के कारण एक प्रतियोगी परीक्षा से वंचित रह गया था। प्रतियोगी ने उपभोक्ता फोरम में याचिका दाखिल करके हर्जाने की मांग की थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए उपभोक्ता फोरम ने डाक विभाग पर पच्चीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। क्योंकि स्पीड पोस्ट सेवा लखीमपुर में खुल जाने से अड़तालिस घंटे के अंदर ही स्पीड पोस्ट पहुंच जाएगी।
Read more...

UPTET Varanasi : TET Marksheet/Certficate distribution from 21st Feb

टीईटी अंकपत्र का वितरण 21 फरवरी से

(UPTET Varanasi : TET Marksheet/Certficate distribution from 21st Feb )

वाराणसी। शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के अंकपत्रों का वितरण संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय से 21 फरवरी से किया जाएगा। अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र के लिए प्रवेश पत्र की मूल प्रति एवं फोटो पहचान पत्र भी लाना अनिवार्य होगा। यह जानकारी संयुक्त शिक्षा निदेशक अखिलेश पांडेय ने दी।
News : http://www.amarujala.com/city/Varanasi/Varanasi-51548-140.html

News is surprising, One month late TET Certificate distribution, while other DIETs are distributing TET Marksheets
Read more...

UPTET : Tears rolling down to fulfills dream to become PRIMARY TEACHER

शिक्षक बनने का अरमान बह रहा आंसुओं में

(UPTET : Tears rolling down to fulfills dream to become PRIMARY TEACHER )

सोनभद्र : ..'इस सावन में शरारत भी सरेआम हुई, इनके घर को छोड़कर सारे शहर में बरसात हुई' वैसे देशज कहावत भी है। 'छोड़अ सिआर भाई आशा, यह लटकत है बरह मासा' हम बात कर रहे हैं उन बीएड बेरोजगारों के हालत की जिन्हें सपना दिखाया गया लेकिन बीच में ही अचानक आईने की तरह टूट भी गया। इनके शिक्षक बनने का अरमान अब आंसुओं में ढल रहा है। विधानसभा सामान्य निर्वाचन में न जाने कैसी सरकार आए और न जाने कैसा निर्णय ले। फिलहाल सोनांचल के तकरीबन 10 हजार प्रशिक्षित स्नातक कभी नर्सरी स्कूलों में पांच सौ रुपए पर तो कभी किसी वित्तविहीन विद्यालयों में प्रबंधक के हाथ की कठपुतली बनते आ रहे हैं। शिक्षा का अधिकार अधिनियम आया तो प्रदेश सरकार ने 72 हजार से अधिक सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के लिए हरी झंडी दिखा दी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के दबाव में टीईटी अर्थात 'शिक्षक पात्रता परीक्षा' आयोजित की गई। जनपद के ढाई हजार प्रशिक्षित स्नातक प्रतियोगी परीक्षा में शामिल इनमें 40 प्रतिशत टीईटी उत्तीर्ण हो गए। एक सौ से लेकर 135 तक अंक लाने वाले तकरीबन एक हजार अभ्यर्थी हैं। परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक बनने का सपना ज्यादा दूर नहीं लग रहा था। 25 दिसंबर 2011 तक सहायक शिक्षक पद पर नियुक्त हो जाना था। लेकिन बेरोजगारों के सपने टूट गए हैं। समस्या की शुरूआत आंसर सीट के प्रकाशित होते ही हो गई थी। उत्तरों को लेकर सवाल उठाए गए। कोर्ट कचहरी तक मामला गया। नियुक्ति की प्रक्रिया थम गई। प्रक्रिया के रथ का पहिया ऐसे कानूनी लकड़पेंच के कीचड़ में फंसा है कि निकाले से निकल ही नहीं रहा है। अब समस्या यह है कि जिस निष्पक्षता के कारण आम मेधावी नौकरी पाने की उम्मीद लगाए बैठे थे अब निराश हैं। अब यदि मेरिट पर नियुक्ति हुई तो नकल के लिए बदनाम जनपदों एवं अधिक नंबर देने वाले एक विश्व विद्यालय के वहीं अभ्यर्थी फिर नौकरी पा जाएंगे जो अब तक अपने मेरिट के आधार पर पाते आये हैं। टूटे सपने को संजोने की कोशिश में लगे युवा इस बार चुनाव में ऐसे उम्मीदवार के पक्ष में ईवीएम की बटन दबाएंगे जो इस बात का आश्वासन देगा कि शिक्षकों की नियुक्ति पारदर्शिता के आधार पर ही होगी
Read more...

UPTET : Bareli - First Day 660 Candidates taken their TET Certificate/Marksheet

पहले दिन 660 अभ्यर्थियों ने लिया टीईटी का प्रमाणपत्र

(UPTET : Bareli - First Day 660 Candidates taken their TET Certificate/Marksheet)

बरेली। राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का प्रमाणपत्र लेने वालों की दिनभर भीड़ लगी रही। बरेली मंडल में प्रमाणपत्र बांटने के लिए जीआईसी को एक मात्र सेंटर बनाया गया है जिससे बरेली के अलावा पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर और मुरादाबाद के अभ्यर्थियों को यहां आना पड़ रहा है।
शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को सोमवार से प्रमाणपत्र मिलने शुरू हो गए। जीआईसी के प्रिंसिपल सहित आठ शिक्षक प्रमाणपत्र बांटने के लिए लगाए गए। देर शाम तक अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही। उप प्रधानाचार्य जेडए खान ने बताया कि सिर्फ अभ्यर्थी को ही प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी दिखाने पर प्रमाणपत्र दिये जा रहे हैं। पहले दिन 660 प्रमाणपत्र बांटे गए जब कि मंडल के लगभग 24 हजार अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र दिया जाना है।
News : Amar Ujala ( 24.1.12)
Read more...

UPTET :Aligarh - TET Certificate/Marksheet Distribution disorganized and creates furore

प्रमाण-पत्र वितरण में अव्यवस्था पर हंगामा

(UPTET :Aligarh - TET Certificate/Marksheet Distribution disorganized and creates furore)

कार्यालय संवाददाता, अलीगढ़ : टीचर्स एलिजिबिल्टी टेस्ट (टीईटी) के प्रमाण-पत्र वितरण के लिए बुलाए गए आवेदकों ने सोमवार को नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में जमकर हंगामा किया। प्रिंसिपल को पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने पहुंचकर शांति पूर्ण तरीके से प्रमाण पत्रों का वितरण कराया।
प्रमाणपत्र वितरण के लिए नौ काउंटर बनाए गए थे। इनमें से काउंटर नंबर एक व दो प्रधानाचार्य के कार्यालय के पीछे बनाया गया था। दोपहर करीब दो बजे करीब काउंटर नंबर दो पर लोगों ने हंगामा कर दिया। लोगों का कहना था कि काउंटर नंबर दो पर काम धीरे हो रहा है। यहां स्टाफ अधिक लगाया जाना चाहिए। हंगामा हुआ तो प्रधानाचार्य ने पुलिस को बुला लिया और खुद भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद प्रमाण पत्र शांतिपूर्वक वितरित हो सके।
News : Jagran ( 24.1.12)
Read more...

UPTET : Kanpur- Hundreds of PRT Applications returned back to TET Candidates

लौट आये सैकड़ों अभ्यर्थियों के आवेदनपत्र

(UPTET : Kanpur- Hundreds of PRT Applications returned back to TET Candidates  )

कानपुर, शिक्षा संवाददाता: इसे डाक विभाग की कछुआ चाल कहें कि या जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) की लापरवाही कि यहां से पंजीकृत डाक से प्राथमिक शिक्षक पदों के लिए भेजे सैकड़ों अभ्यर्थियों के आवेदनपत्र पांच से सात दिनों में भी एक जिले से दूसरे जिले की यात्रा नहीं कर पाये। आवेदन पत्रों के लौटने से अभ्यर्थी सकते में हैं। उनके हाथों से नौकरी का मौका छिन रहा है।
टीईटी क्वालीफाइड अभ्यर्थियों को कितने ही जिलों में आवेदन करने की छूट मिली तो एक-एक अभ्यर्थी ने कई कई जिलों में आवेदन भेजे। आवेदनपत्र भेजने की अंतिम तिथि नौ जनवरी थी परंतु यहां से 31 दिसंबर व 3 जनवरी के बीच भेजे आवेदनपत्र भी डायट से लौट आये। कुछ अभ्यर्थियों के तो वे आवेदनपत्र लौट आये हैं जिनमें बैंकड्राफ्ट की मूल कापी लगी है। वे आशंकाग्रस्त हैं कि कहीं उनके शेष आवेदनपत्र भी न लौट आयें?
अभ्यर्थी पंकज दीक्षित परेशान हैं कि उन्होंने 31 दिसंबर को जो आवेदनपत्र पत्र आजमगढ़ (पंजीकृत डाक संख्या - ईयू.473024471आईइन) भेजा था, शनिवार को लौट कर आ गया। बृजेश प्रजापति ने बिजनौर, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, हाथरस, आगरा डायट को 3 जनवरी को आवेदनपत्र भेजे थे सभी लौट आये। शैलेश बाजपेई के 3 जनवरी को मुरादाबाद व एटा 4 जनवरी को भेजे कांशीराम नगर व बिजनौर भेजे आवेदनपत्र लौट आये। इसी प्रकार अन्य अभ्यर्थियों के कई जिलों से आवेदनपत्र लौटे हैं। आवेदन पत्रों का लौटना जारी है। तमाम छात्रों ने डाकखाने की रसीद दिखाते हुए आरोप लगाया कि डाक विभाग की लापरवाही से आवेदनपत्र समय से नहीं पहुंच पाये। उन्हें आवेदनपत्र जमा करने का दोबारा अवसर दिया जाये।
-----------------------
आवेदन स्वीकार करने की प्रक्रिया
पंजीकृत डाक अथवा यूपीसी से भेजे आवेदनपत्रों की अंतिम तिथि की सूचना संबंधित विभाग डाकखाने को देता है और संबंधित विभाग उस तिथि को देर शाम तक आये आवेदनपत्र स्वीकार करना है। अंतिम आवेदनपत्र को स्वीकार करने के बाद संबंधित विभाग डाकखाने से लिखित लेता है कि आज की तिथि में उनके पास कोई आवेदनपत्र नहीं है। देरी से पहुंचे आवेदन डाकखाने से ही वापस हो जाते है। कानपुर डायट ने यही प्रक्रिया अपनाई थी।
--------------------------
Read more...

Monday, January 23, 2012

Charm for Government Job is Decreasing

सरकारी नौकरियों से हो रहा मोहभंग
(Charm for Government Job is Decreasing)
News of Amar Ujala -
रेलवे ः आखिरी कदम पर आधे से ज्यादा हटे पीछे
रेलवे के विभिन्न पदों की हुई मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति काफी कम -
इलाहाबाद। युवाओं में रेलवे में नौकरी के प्रति मोहभंग हो रहा है, तभी तो रविवार को विभिन्न पदों के लिए हुई मुख्य परीक्षा में आधे से ज्यादा अभ्यर्थी गायब रहे। 81 पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा में मात्र 325 अभ्यर्थी शामिल हुए जबकि परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद सीधे नियुक्ति पत्र मिलना है
रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद की ओर से आयोजित ट्रैफिक अपरेंटिस, कामर्शियल अपरेंटिस, सीनियर क्लर्क एवं जूनियर एकाउंट क्लर्क के कुल 81 पदों के लिए 800 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए बुलाया गया था। एमवी कॉन्वेंट स्कूल में सुबह 11 बजे से 12.30 बजे के बीच आयोजित परीक्षा के लिए रेलवे ने खास तैयारी की। हालांकि परीक्षार्थियों की कम उपस्थिति से रेलवे अफसरों भी हैरानी रही। इसके पहले इन पदों की भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा अगस्त 2011 मेें हुई थी। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से निपट जाने से रेलवे अफसरों ने भी राहत की सांस ली। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) इलाहाबाद के चेयरमैन एस माथुर के मुताबिक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का पहले सत्यापन कराया जाएगा। उसके बाद नियुक्ति पत्र भेजने की कार्रवाई होगी।
70 फीसदी अभ्यर्थियों ने छोड़ दी एसएससी की परीक्षा -
Read more...

UPTET News : Distribution of TET Marksheet/Certificates for Varanasi, Jaunpur, Chandoli , Gajipur


बिना नाम के ही पहुंचा टीईटी का अंकपत्र

(UPTET News : Distribution of TET Marksheet/Certificates for Varanasi, Jaunpur, Chandoli , Gajipur )

अंकित है सिर्फ अनुक्रमांक, अगले सप्ताह से अभ्यर्थियों को मिलने की उम्मीद
अमर उजाला ब्यूरो
वाराणसी। बेसिक स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए कराई गई शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम आने के बाद अंकपत्र भी संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर पहुंच गए हैं। पहली खेप में 54 हजार अभ्यर्थियों के अंकपत्र बोर्ड ने भेजे हैं। शिक्षा विभाग के सूत्रों का कहना है कि जो अंकपत्र आए हैं वह बिना नाम के ही भेजे गए हैं। अंकपत्र पर सिर्फ उनके अनुक्रमांक ही अंकित हैं। ऐसे में परीक्षार्थियों को अंकपत्र देना आसान नहीं होगा। दिक्कत यह होगी कि एक ही अनुक्रमांक जिन दो अभ्यर्थियों को आवंटित हो गया था, उनकी पहचान करनी मुश्किल होगी।
इसमें बनारस के अलावा चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर के भी अभ्यर्थी शामिल हैं। उम्मीद है कि अगले सप्ताह से अंकपत्रों का वितरण किया जा सकता है।
Read more...

UPTET : PRT Selection should be TET Merit Based


मेरिट के आधार पर हो टीईटी की नियुक्ति

(UPTET : PRT Selection should be TET Merit Based)

आलीपुरखेड़ा (मैनपुरी): कस्बा मे टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्तियां एक साथ मेरिट बनाकर कराये जाने की मांग की गयी है।
क्षेत्र के उत्तीर्ण टीईटी अभ्यर्थियों में रोष व्याप्त है क्योंकि प्रदेश सरकार द्वारा जनपद स्तर पर मेरिट के अनुसार नियुक्ति कराने का फैसला लिया है। जबकि क्षेत्र के अभ्यर्थियों ने प्रदेश स्तर पर मेरिट लागू कर नियुक्तियां कराये जाने की मांग की है। ग्राम शिवपालपुर निवासी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी अजंट सिंह राजपूत ने बताया कि यदि जनपद स्तर पर मेरिट लागू करके नियुक्तियां की गई तो यह चयन प्रक्रिया लॉटरी पद्धति पर आधारित होगी क्योंकि जनपद स्तर पर किसी चयन प्रक्रिया में किसी जनपद में 90, 92 अंक लाने वाला अभ्यर्थी चयनित हो सकता वहीं दूसरे अन्य जनपदों में 102, 105 अंक लाने वाला चयन से वंचित रह सकता है। वहीं दूसरे अभ्यर्थी उमेश चन्द्र सैनी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में चयन प्रक्रिया के उपरांत उच्च प्राथमिक की चयन प्रक्रिया शुरू होने पर अनेक अभ्यर्थी जो प्राथमिक में चयनित हो चुक है। वह पुन: उच्च प्राथमिक हो जायेंगे। जिससे अन्य नये अभ्यर्थी को चयन से वंचित रहना पड़ेगा। साथ ही प्राथमिक के पुन: पद रिक्त हो जायेंगे।
Read more...

UPTET : PRT Selection should be based on TET Merit, Otherwise Agitation/ Andolan

चयन मेरिट के आधार पर, नहीं तो आंदोलन

(UPTET : PRT Selection should be based on TET Merit, Otherwise Agitation/ Andolan)

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में सफल अभ्यर्थियों ने रविवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क में एक बैठक आयोजित की। बैठक में अभ्यर्थियों ने सहायक अध्यापकों का चयन टीईटी की मेरिट के ही आधार पर ही किए जाने की मांग की। अभ्यर्थियों ने चयन का आधार टीईटी की मेरिट को न बनाए जाने की दशा में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है इन्हीं बिंदुओं पर विचार-विमर्श के लिए अभ्यर्थियों ने अगली बैठक 30 जनवरी को रखी है।
Read more...

UPTET : Lucknow - TET Marksheet / Certificate distribution shall be after 26th Jan


26 के बाद मिलेगा टीईटी का अंकपत्र
 
UPTET : Lucknow - TET Marksheet / Certificate distribution shall be after 26th Jan
 
लखनऊ, 21 जनवरी (संवाद सूत्र): टीईटी की परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों को अंकपत्र और प्रमाणपत्रों का वितरण 26 जनवरी के बाद किया जाएगा। इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जुबिली इंटर कॉलेज में इसके लिए दस काउंटर बनाए जाएंगे। अनुक्रमांक और नाम के आधार पर तैयार लिस्ट जुबिली कॉलेज में चस्पा की जाएगी। अंकपत्र लेने के लिए अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र के साथ स्वयं उपस्थित होना होगा। प्राइमरी के तीस हजार और जूनियर वर्ग के 28 हजार सफल अभ्यर्थियों के अंकपत्र वितरित होने हैं।
शनिवार को उच्च अधिकारियों ने जुबिली इंटर कॉलेज का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। संयुक्त निदेशक विकास श्रीवास्तव ने बताया कि अंकपत्रों के वितरण की तैयारियां पूरी हो गई हैं।
News : Jagran (22.1.12)
Read more...

UPTET : BTC now only Training Course, due to TET exam

टीईटी की टेंशन में बीटीसी की बेबसी
(UPTET : BTC now only Training Course, due to TET exam)

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वाले 60 हजार से अधिक आवेदक तो टीईटी की टेंशन से तो जूझ ही रहे हैं। साथ ही इन्हीं आवेदकों में सैकड़ों युवा ऐसे भी हैं, जो बीटीसी की बेबसी में फंसे हैं। बीटीसी 2011 के तहत डायट की सीटों के लिए तो बीटीसी की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने के बाद किसी तरह काउंसिलिंग पूरी करा भी ली गई, लेकिन निजी कालेजों की सीटों पर बीटीसी के बारे में अब तक स्थिति स्पष्ट न होने से आवेदक परेशान हैं।
बीटीसी 2011 के लिए जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान पटनी को अलग-अलग वर्गों से कुल 12 हजार से अधिक आवेदन तो जरूर आए, लेकिन डायट स्तर की 200 सीटों पर ही काउंसिलिंग में आने वालों की हालत ऐसी रही कि इनमें से 187 चयनितों का प्रवेश हो पाया। इसकी 13 सीटें खाली रह गईं। सूत्रों की मानें तो ज्यादातर आवेदक निजी कॉलेजों की सीटों से काउंसिलिंग कराने की कोशिश में थे, लेकिन इन कालेजों में सीटों के लिए नवीन मान्यता और फीस संबंधी तकनीकी दिक्कतों के कारण यह प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई।
निजी कालेजों से बीटीसी की उम्मीद लगाए कुछ आवेदकों मनीष कुमार, दीपक और अतुल का कहना है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा के फार्मूले ने तो पहले ही बीटीसी का क्रेज कम कर दिया है, क्योंकि बीटीसी अब एक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम रह गया है। इसके बावजूद जो कोर्स के रूप में इसे करना भी चाहते हैं, उनकी प्रक्रिया अधर में लटकी पड़ी है।

 डायट की 200 सीटों के अलावा लगभग 150 सीटों के लिए बीटीसी आवेदकों की काउंसिलिंग की जानी है। इस हालात में डायट प्राचार्य संजय उपाध्याय का कहना था कि अभी तो टीईटी की टेंशन ही दूर नहीं हो पाई है। बीटीसी के मामले में अभी और इंतजार करना होगा
Read more...

UPTET : Good News to All TET Pass Candidates, 80000 new vacancies shall be filled under RTE Act in UP

नए सत्र में विशेष भर्ती से जुडे़ंगे 80 हजार पद

(UPTET : Good News  to All TET Pass Candidates, 80000 new vacancies shall be filled under RTE Act in UP)

इलाहाबाद। सहायक अध्यापक चयन प्रक्रिया पर ब्रेक से निराश, परेशान शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी! नए सत्र में शिक्षकों की विशेष भर्ती प्रक्रिया से 80 हजार और पद जुड़ जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग में रिक्त पड़े पदों को जल्द से जल्द भरने के सर्व शिक्षा अभियान की पहल के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इसकी संस्तुति कर दी है तय किया गया है कि आचार संहिता खत्म होने के बाद सर्व शिक्षा अभियान की तरफ से प्रस्ताव एनसीटीई को भेजा जाएगा। नई चयन प्रक्रिया को विशेष भर्ती अभियान के तौर पर ही प्रस्तुत किया जाएगा लेकिन ये पद पहले से घोषित पदों से अलग होंगे। यह भी साफ है कि चयन का आधार टीईटी को ही बनाया जाएगा। प्रारूप बनाने वाले अधिकारियों का कहना है कि टीईटी के बाद बीएड या बीटीसी कोई मुद्दा नहीं रहा। एनसीटीई को सभी अधिनियमों की जानकारी देकर यही समझाया जाएगा ताकि चयन में आगे कोई विवाद न खड़ा हो। अधिकारियों की मानें तो वर्तमान में चल रही चयन प्रक्रिया भी एनसीटीई की समय सीमा के दायरे से मुक्त होगी। प्रस्ताव में यदि कोई बड़ा बदलाव न किया गया तो यह भी तय है कि नए पदों पर चयन टीईटी मेरिट से नहीं होगा। टीईटी को केवल आवेदन के लिए पात्र माना जाएगा। चयन के लिए या तो परीक्षा होगी या फिर पूर्व की डिग्रियों को आधार बनाया जाएगा।
प्रारूप तैयार करने वाली कमेटी के सदस्य, सर्व शिक्षा अभियान के सह समन्वयक और उप शिक्षा निदेशक नवनीत भदौरिया ने बताया कि आचार संहिता के मद्देनजर प्रारूप तैयार होने के बाद आगे की प्रक्रिया रोक दी गई है लेकिन नए सत्र में इन पदों पर चयन लगभग तय है।
News : Amar Ujala (23.1.12)
Read more...

Sunday, January 22, 2012

UPTET : Postal Department snatches Jobs from Many TET Unemployed Candidates

डाक विभाग ने छीना बेरोजगारों से मौका

(UPTET : Postal Department snatches Jobs from Many TET Unemployed Candidates)

फीरोजाबाद, निज प्रतिनिधि : इससे तो अच्छा है एक दिन की छुंट्टी ले लेते तथा मैनपुरी जाकर फार्म वहां के डाकघर में डाल आते। अब तो नौकरी का मौका भी हाथ से गया। कुछ यही अलफाज निकल रहे हैं फीरोजाबाद के तमाम युवाओं के मुख से। डाक विभाग की स्पीड पोस्ट पांच दिन में मैनपुरी एवं इटावा भी नहीं पहुंच सकी है। एक के बाद में दूसरा फार्म वापस लौट रहा है।
डाक विभाग के प्रति टीईटी आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। एक के बाद दूसरे आवेदक पर फार्मो के बंडल पहुंच रहे हैं। वहीं चौंकाने वाली बात यह है प्रदेश में 5 दिनों में डाक विभाग रजिस्ट्री एवं स्पीड पोस्ट डिलीवरी नहीं कर पाया है। ऐसे में आवेदकों ने कोर्ट में जाने की तैयारी की है। अगर आवेदकों ने कोर्ट में अपील की तो डाक विभाग के लिए भी दुश्वारियां खड़ी होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
गौरतलब रहे, जब प्रदेश में सिटीजन चार्टर लागू है। उस दौर में डाक विभाग धन लेकर भी सेवा समय सीमा में नहीं दे रहा है। डाक विभाग आज भी पुराने ढर्रे पर नतीजा सामने है। प्राइवेट कॉलेजों में पढ़ाते हुए जैसे-तैसे परिवार चलाने वाले शिक्षकों ने सैकड़ों रुपए खर्च कर टीईटी के फार्म भरे, लेकिन यह फार्म वापस लौट आए हैं। डाक विभाग की इस गलती ने नौकरी का मौका भी इन आवेदकों से छीन लिया है। अब आवेदक इधर-उधर दौड़ रहे हैं। किशन नगर निवासी विवेक उपाध्याय को ही देखें। विवेक ने भारतीय डाक सेवा की स्पीड पोस्ट सेवा से पांच जनवरी को 15 फार्म अलग- अलग जिलों में भेजे थे। विवेक उपाध्याय के पास अब तक 15 फार्म वापस लौट आए हैं। विवेक का कहना है कि नौकरी का मौका मिला। डाक विभाग ने मौके को छीन लिया। कुछ ऐसा ही हाल मुंशी महाराज इंटर कालेज के शिक्षक उपेंद्र कुमार उपाध्याय का है। इन्होने भी 5 जनवरी को स्पीड पोस्ट से 13 जिलों में आवेदन किए थे। अब तक उपेंद्र के नौ फार्म वापस आ गए हैं। चौंकाने वाली बात है फीरोजाबाद के पड़ोसी जिले इटावा एवं मैनपुरी तक के फार्म भी वापस आए हैं।
सूचना अधिकार में भी नहीं देते जवाब
Read more...

UPTET : Blog Editorial - Selection of Primary Teacher (PRT) in UP through TET (Teacher Eligibility Exam) in various DIETs

UPTET : Blog Editorial
About - Selection of Primary Teacher (PRT) in UP through TET (Teacher Eligibility Exam) in various DIETs

ब्लॉग सम्पादकीय ,
पाठकों आप सभी लोगों ने काफी सारे कमेन्ट के माध्यम से अपने सुझाव , समस्याएँ रखी, साथ ही इस ब्लॉग में नित नयी न्यूज़ / सूचनाओं का संकलन होता रहा |
अभी काफी सारे शिक्षक उम्मीदवारों में एक घबराहट / अनिश्चितता का माहोल है की हाईकोर्ट का क्या निर्णय आएगा |
हाईकोर्ट एक फरवरी को निर्णय देगा वो एकेडमिक वर्सस टीईटी नहीं है, वो विज्ञापन के निकालने के अधिकार को लेकर है (क्या बोर्ड विज्ञापन जारी करेगा या जिले का डायट)
टीईटी  परीक्षा के बारे में हाईकोर्ट  का क्या कहना है -
So far as making of qualifying examination basis of selection is concerned, it is always permissible to the rules framing authority to determine the criteria for selection which may base on the merits of the candidate possessed in various academic qualifications or qualifying test or any other criteria which may otherwise be valid and once it is so determined
कोई भी परीक्षा 100 प्रतिशत शुद्धता से परिपूर्ण नहीं कही जा सकती ( शून्य व् एब्स्लुट 100 की परिभाषा करना अत्यंत जटिल है ) किसी एक्साम में किसी छात्र को 2 मिनट एक्स्ट्रा मिल जाते हैं और किसी को 2 मिनट कम |
बहुत सारी परीक्षाओं में विसंगतियां होती हैं इसका ये अर्थ नहीं होना चाहिए की समूर्ण प्रक्रिया को ही समाप्त कर दें ( अगर किसी की गर्दन में दर्द हो रहा हो तो उसका इलाज करने की जगह
उसका गला काटना क्या सही है )
अगर कहीं कोई खामियां है, कुछ  गलत किया है तो उसको सुधारना चाहिए |
इस परीक्षा में लाखों छात्रों ने परिश्रम, समय , परीक्षा शुल्क आदि दिया है और सरकार का भी इस प्रक्रिया में समय , धन व्यय हुआ है |
साथ ही सरकार की जिम्मदारी भी है   जल्द से जल्द से शिक्षा के अधिकार को लागु करे व् लाखों लोगों का भविष्य उज्जवल हो सके |
आदर्श परीक्षा वह है जो एक समानता का अवसर दे सके, काफी समय से ख़बरें रही के यु पी  में नोकरी आदि के अवसरों (यदि मेरिट एकेडमिक  मार्क्स के आधार पर बनाई जाती है)   में यु पी बोर्ड पिछड  रहा  है
Read more...

UPTET : Approx. 38500 forms received against 200 PRT/Vishist BTC Seats in Gajrola DIET

सीटे दो सौ, फार्म साढ़े अड़तीस हजार

(UPTET : Approx. 38500 forms received against 200 PRT/Vishist BTC Seats in Gajrola DIET)

गजरौला (ज्योतिबाफुलेनगर)। विशिष्ट बीटीसी के तहत जिले को मिली दो सौ सीटें दावेदारों की भीड़ के सामने ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहीं हैं। डायट को निर्धारित तिथि तक साढ़े अड़तीस हजार फार्म प्राप्त हुए हैं। इनकी एंट्री व फीडिंग का काम चल रहा है।
नए शासनादेश के बाद नौ जनवरी तक विशिष्ट बीटीसी के आवेदन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में जमा हुए। डायट बुढ़नपुर में भी इसी तिथि तक आवेदन लिए गए। हालांकि इस नियुक्ति प्रक्रिया के मामले में सुनवाई करते हुए न्यायालय ने फिलहाल रोक लगा रखी है, मगर भविष्य को देखते हुए विभागीय तैयारिया चल रही हैं जिससे न्यायालय के निर्णय के बाद परेशानी न पैदा हो।
डायट में दो सौ सीटों के सापेक्ष 38 हजार 4 सौ 16 आवेदन पहुंचे हैं। इनमें करीब तीस हजार आवेदनों की एंट्री का काम पूरा हो गया है। विभाग ने हजारों आवेदनों को देखते हुए एक एजेंसी को इसका ठेका दिया है। उसने करीब बीस हजार आवेदन फीड कर दिए हैं।
प्राचार्य डायट डा. प्रवेश यादव का कहना है कि न्यायालय की रोक लगने के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगा
News : Jagran (21.1.12)
Read more...

UPTET / BTC News : CBCID search University to investigate the matter of forged marksheet for Selection in BTC

विवि में छापा मारेगी सीबीसीआइडी टीम!

(UPTET / BTC News : CBCID search University to investigate the matter of forged marksheet for Selection in BTC)

आगरा, जागरण संवाददाता: फर्जी मार्कशीट के खुलते मामलों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर विवि में हलचल मचा दी है। घबराहट इस हद तक है कि मेरठ से जांच को आए सीबीसीआइडी के अधिकारी को भी छात्र-छात्राओं की तरह टहला दिया गया। विवि के इस रुख पर सख्त सीबीसीआइडी की टीम कभी भी विवि में छापा मार सकती है।
पंचशील नगर गाजियाबाद में ऐसे 49 मामले दर्ज हैं, जिसमें अभ्यर्थियों ने फर्जी मार्कशीट के जरिए बीटीसी में नौकरी हथिया ली। फर्जीवाड़ा खुलता जा रहा है। ऐसा ही एक मामला निर्भय सिंह पुत्र रामलाल का पकड़ा गया है। निर्भय ने हाईस्कूल या इंटरमीडिएट नहीं किया। अंबेडकर विवि ने उसे सीधे बीए फाइनल की मार्कशीट दे दी। विवि में परीक्षा विभाग के चार्ट में बकायदा नंबर चढ़े हुए हैं। बीए फाइनल की प्राइवेट परीक्षा आरबीएस कॉलेज से बताई गई है। जब शनिवार को जांच अधिकारी कॉलेज पहुंचे तो यहां कोई रिकॉर्ड नहीं मिला।
Read more...

UPTET : Primary Teacher Recruitment CONFUSION continues

शिक्षक भर्ती पर संशय के बादल!

(UPTET : Primary Teacher Recruitment CONFUSION continues)

Another chance can be possible for TET Candidates, whom PRT Application reaches late to DIET

See News :-
बड़ौत (बागपत)। प्राथमिक विद्यालयों में होने वाली शिक्षकों की भर्ती को लेकर असमंजस बरकरार है। हाईकोर्ट ने जहां इसके विज्ञापन को अवैध ठहराते हुए सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है, वहीं भर्ती के लिए अनिवार्य की गई अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के परिणाम की शुचिता भी संदेह के घेरे में है। फिलहाल, सभी की नजरें इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक फरवरी को होने वाली सुनवाई पर हैं, जो शिक्षकों की भर्ती का भविष्य तय करेगी

प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में होने वाली 72,825 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया के आवेदनों की छंटनी, डाटा फीडिंग और मेरिट सूची बनाने का कार्य सभी डायटों पर द्रुत गति से जारी है। आवेदनों की अंतिम तिथि नौ जनवरी तक बड़ौत डायट पर कुल 29,852 फार्म पहुंचे। इतनी बड़ी संख्या में फार्मो का समायोजन अतिरिक्त स्टाफ की मदद से किया जा रहा है। कमोबेस यही स्थिति अन्य जनपदों की भी है। इस संबंध में शिक्षा निदेशक के मौखिक निर्देश हैं कि आवेदनों से संबंधित सभी औपचारिकताएं अगले आदेशों तक पूर्ण करनी सुनिश्चित की जाएं।
अभ्यर्थियों और शिक्षा विभाग के लिए जी का जंजाल बनी इस भर्ती के परवान चढ़ने पर भी संशय के बादल मंडरा रहे हैं। एक ओर जहां विभिन्न आपत्तियों के बीच टीईटी का परीक्षा परिणाम आठ बार संशोधित हो चुका है, वहीं टीईटी में उच्च अंक दिलाने के नाम पर प्रकाश में आई शिक्षा मफियाओं की संलिप्तता पूरी परीक्षा की शुचिता को कठघरे में खड़ा कर रही है। लोगों का मानना है कि अगर प्रक्रिया में अब तक उजागर हुई अनियमितताओं को कोर्ट संज्ञान में लेता है तो इसे निरस्त भी किया जा सकता है।
आवेदन के लिए मिल सकता है एक ओर मौका
Read more...

UPTET : TET Marksheet/Certificate from 24 Jan 2012 for Merrut Mandal

24 से बंटेंगे 52 हजार टीईटी के सर्टिफिकेट

(UPTET : TET Marksheet/Certificate from 24 Jan 2012 for Merrut Mandal)

मेरठ : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के सर्टिफिकेट राजकीय इंटर कालेज मेरठ में पहुंच गए हैं। मेरठ से मंडल व बाहरी जिलों के परीक्षा देने वाले करीब 52 हजार उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मंगलवार (24 जनवरी) से कालेज के काउंटर से यह बटेंगे।

राजकीय इंटर कालेज से टीईटी के सर्टिफिकेट सुबह 10 बजे से तीन बजे तक वितरित होंगे। सर्टिफिकेट संबंधित अभ्यर्थी को ही मिलेगा। जो उनके प्रवेश पत्र से मिलान करने के बाद दिया जाएगा। सर्टिफिकेट केवल वर्किंग डे पर बांटे जाएंगे। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने की वजह से कालेज में करीब चौदह काउंटर बनाए जा रहे हैं। किस काउंटर से किस रोल नंबर तक का सर्टिफिकेट दिया जाएगा, यह सोमवार को पता चलेगा। राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य वीके सिंह ने बताया कि पहले प्राइमरी स्तर के टीईटी सर्टिफिकेट बांटे जाएंगे, बाद में अपर प्राइमरी के सर्टिफिकेट वितरित होंगे।
असमंजस में अभ्यर्थी
Read more...

CGTET - Chattisgarh TET : TET Model Answer Releases by VYAPAM, Complaint can be registered up to 30th January 2012

टीईटी के मॉडल आंसर जारी, 30 जनवरी तक होगी आपत्ति दर्ज

(CGTET - Chattisgarh TET : TET Model Answer Releases by VYAPAM, Complaint can be registered up to 30th January 2012)

रायपुर. व्यापमं ने शनिवार को अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा टीइटी के मॉडल आंसर अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिए। मॉडल आंसर पर परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार 30 जनवरी को शाम 5 बजे तक दावा-आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी तरह की दावा-आपत्ति दर्ज नहीं की जाएगी


व्यापमं के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रदीप चौबे ने बताया कि दावा-आपत्ति करने वाले उम्मीदवारों को लिखित में आपत्ति दर्ज करानी होगी। इसके लिए उन्हें स्वयं मंडल कार्यालय में उपस्थित होना होगा। गौरतलब है कि व्यापमं की ओर से परीक्षा के नतीजे 15 फरवरी के पहले घोषित करने की तैयारी की जा रही है

Read more...

Saturday, January 21, 2012

UPTET : TET Candidates in UP Agitated against Careless Working of Postal Department

Best Indian Recipe site - http://recipe-home.blogspot.com/

डाकघर की लापरवाही से युवाओं में आक्रोश

(UPTET : TET Candidates in UP Agitated against Careless Working of Postal Department)

जसराना। डाकघर की लापरवाही से दर्जनों युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया। टीईटी पास अभ्यर्थियों द्वारा शिकोहाबाद, फीरोजाबाद एवं आगरा से स्पीड पोस्ट द्वारा भेजे फार्म वापिस आने सेे युवाओं में आक्रोश है। डाकघर के खिलाफ युवा अदालत जाने का मन बना रहे हैं। जसराना में स्पीड पोस्ट की सुविधा न होने के कारण अभ्यर्थियों को अन्य शहरों की दौड़ लगानी पड़ती है। सुनील कुमार यादव, नीलम यादव, योगेश कुमार यादव, कृष्णकांत सिंह, हुकुम सिंह यादव, संदीप सिंह चौहान, विवेक कुमार, हरकेश, ललित कुमार, अनिल कुमार, रजनी यादव, शैलेष, मनीष, चंद्रेश कुमार, अनिल कुमार, योगेंद्र कुमार, सुनील कुमार, रघुराज सिंह, सत्यपाल सिंह आदि ने कहा कि उन्होंने शिकोहाबाद, फीरोजाबाद एवं आगरा के डाकघरों से टीईटी के आवेदन फार्म डायटों पर 3 जनवरी से छह जवनरी के मध्य भेजे थे लेकिन उनके आवेदन फार्म वापस लौट आए हैं। फार्म वापस आने से टीईटी पास अभ्यर्थियों में खलबली मच गई है। रोज फार्माें के वापस आने का क्रम जारी है।
Read more...

UPTET : Another SHOCK to TET Candidates

टीईटी अभ्यर्थियों को एक और झटका

(UPTET : Another SHOCK to TET Candidates)

Candidates planing to move in court against Postal Department -
See news-
वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों की मुश्किलें उनका पीछा नहीं छोड़ रही हैं। पहले टीईटी आवेदन के लिए रतजगा करना पड़ा। फिर शुरू हुआ संशोधनों का सिलसिला, जोकि परीक्षा परिणाम तक जारी रहा। अब बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापकों के पदों पर भेजे गए आवेदन पत्र डाक विभाग से वापस आ रहे हैं। अभी तक हजारों की संख्या में आवेदन पत्र वापस आ चुके हैं। विडंबना यह है कि 26 दिसंबर को भेजे गए आवेदन पत्र भी थोक के भाव वापस आ जा रहे हैं। इससे छात्रों के अध्यापक बनने के अरमानों पर पानी फिरता दिख रहा है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया था। 25 नवंबर को परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। पहले विज्ञप्ति में संशोधन और इसके बाद परीक्षा परिणाम में संशोधनों का सिलसिला। इतने संशोधनों के बाद भी जब अभ्यर्थियों को राहत नहीं मिली तो हाईकोर्ट चले गए। हाईकोर्ट ने सभी अभ्यर्थियों की आपत्तियां लेने और उनके निस्तारण का आदेश दिया। टीईटी परीक्षा में शामिल होने और सफल होने में अभ्यर्थियों को चकरघिन्नी हो जाना पड़ा। कदम-कदम दुश्वारियों ने रास्ता रोका।
Read more...

G.K. Questions [solved] – Kendriya Vidyalaya Sangathan (PGT) held on 11-Feb-2011

G.K. Questions [solved] – Kendriya Vidyalaya Sangathan (PGT) held on 11-Feb-2011
1. The headquarters of World Trade Organisation is located in :
a) Geneva
b) Paris
c) Washington
d) New York

 2. The number of High Courts in India is :
a) 31
b) 21
c) 25
d) 24

3. Under which section of the Hindu marriage Act, 1955 the provision relating to registration of  Marriage is given?.
a) 8
b) 7
c) 6
d) 5

4. A radar which detects the presence of an enemy aircraft uses :
a) sound waves
b) radio waves
c) electric waves
d) ultrasound waves

Read more...

Central Teacher Eligibility Test 2011 (CTET) Solved Paper of Science Group

Central Teacher Eligibility Test 2011 (CTET)
Solved Paper of Science Group

1. The green house effect which is causing an increase in the atmospheric temperature is mainly due to
a) Carbon dioxide
b) Sulphur
c) Oxygen
d) Nitrogen

2. Hormone Adrenaline
a) Helps control height
b) Helps control balance of electrolytes in the body
c) Helps control level of sugar in the blood
d) Helps the body to adjust stress level when one is very angery or worried

3. If the pressure over a liquid increases, its boiling point
a) Does not change
b) First decreases and then increases
c) Decreases
d) Increases 

4. The inner surfaces of food cans are coated with tin and not with zinc because
a) Zinc has a higher melting point than tin
b) Zinc is less reactive than tin
c) Zinc is costlier than tin
d) Zinc is more reactive than tin

5. Non-metallic oxides
a) Are Amphoteric in nature
b) Turn red litmus paper blue
c) Are acidic in nature
d) Are basic in nature 
6. Green plants appear to release oxygen instead of carbon dioxide into the atmosphere during the day time because
a) Green plants respire during the day time but are involved in photosynthesis during the night time
b) The rate of photosynthesis is higher than the rate of respiration during the day time
c) Green plants do not resire during the night time
d) Green plants respire only during the night time 

7. A feather weighing 5gm and a nail weighing 10gm have the same kinetic energy. Which of the following statements is true about the momentum of the two bodies?
a) Both will have equal momentum
b) It is not possible to compare the momentum of two objects
c) The lighter body will have higher momentum
d) The heavier body will have higher momentum.

8. A doctor prescribes a medicine to treat hyperacidity. The main ingredient of the medicine is
a) CaCo3
b) Na2CO3
c) Al(OH)3
d) MgCl2 

9. The thumb of humans moves more freely than other fingers due to the presence of
a) Hinge joint
b) Saddle joint
c) Pivotal joint
d) Gliding joint 

10. Four applicants for a post of TGT (Science) were asked to plan a lesson on “Consequences of Deforestation”. Which one of the following lesson plans reflects the scientific approach?
a) Includes activities that children can perform in groups and draw conclusions through a Power Point Presentation
b) Mentions about the use of ICT to help students understand the concepts
c) Explains in details the consequences of deforestation
d) Provides a variety of examples to explain the concept 

11. The main aim of conducting Mathematics and Science Olympiads is to
a) Help students score high marks in professional examinations
b) Grade schools based on the performance of their students
c) Promote excellence in the subject by nurturing creativity and experimentation
d) Grade students according to their capabilities 

12. Root cap is absent in
a) Mesophytes
b) Halophytes
c) Xerophytes
d) Hydrophytes 

13. Adding salt and sugar to food substances helps in preserving them for a longer duration. It is because excess salt and sugar
a) cause change in the shape of microbial cells
b) remove water from food
c) Plasmolysis the microbial cells
d) cause rupturing of microbial cells 

14. Most Boards of Education have banned the dissection of animals because
a) There is a need to sensitise students to prevention of cruelty to animals
b) They may spread new diseases
c) Animals are no longer available for dissection
d) Procuring animals has become an expensive proposition 

15. A common characteristic feature of plant sieve-tube cells and mammalian erythrocytes is
a) Absence of cell wall
b) Presence of hemoglobin
c) Absence of nucleus
d) Absence of chloroplast 

16. While diluting sulphuric acid, it is recommended that the acid should be added to water because
a) Dilution of acid is highly exothermic
b) Dilution of acid is highly endothermic
c) Acid has strong affinity for water
d) Acid may break the glass container 

17. While selecting a performance task to help students develop research oriented skills in a Science class, a teacher may pick up a topic
a) Which she thinks is important for the students
b) Related to a problem faced by students in their day-to-day functioning and which is a part of the concepts to be covered for this class
c) From the content given in the syllabus which must be completed in time
d) Which majority of the students in a class find interesting 

18. A Science teacher plans group activities to teach “Properties of Air” to her students of Class-VI. Which one set of attributes would she like to have in the students she selects as group leaders?
a) Giving more roles to brighter students to ensure the group finishes first
b) Assigning roles as per capability, motivating and coordinating among the group members
c) Freedom to choose roles, work at their own pace and understanding
d) Ordering students to take roles and deliver in consonance with their understanding 

19. An air bubble inside water behaves like a
a) Plane-convex lens
b) Concave mirror
c) Concave lens
d) Convex lens 

20. Bakelite is used in making electrical appliances because it is a
a) Good conductor of electricity
b) Good insulator of electricity
c) Thermoplastic
d) Good conductor of heat 

21. LED and CFL are very commonly used as sources of light in homes. Which of the following statements is true?
a) Both are equally good
b) Neither of them is good because both contain toxic materials
c) CFL is better because LED contains toxic materials
d) LED is better because CFL contains toxic materials 

22. In which of the following cases of motion, are the distance moved and the magnitude of displacement equal?
a) A pendulum oscillating to and fro
b) The Earth revolving around Sun
c) A car moving on a straight road
d) A car moving in a circular path 

23. While investigating ‘how water affects the germination of seeds’, a teacher asked the students to soak bean seeds on a bed of cotton wool for a few days and observe the changes. What is the guideline that she forgot to mention?
a) Many seeds on dry cotton
b) A few seeds on dry cotton
c) Many seeds on wet cotton
d) A few seeds on wet cotton 

24. While teaching the concept, ‘force can change the shape of an object” to students, a teacher plans the following activities
a) Explain concepts using commonly observed examples.
b) Provide a dough on a plate and ask the students to press it down with the hand.
c) Show an audio-visual film explaining the concept with some examples
The teacher is using different approaches to learning because
1) She wants to prepare students for a test
2) There are different kind of learners in the class and she wants to address multiple intelligence
3) She wants to prove her knowledge
4) She knows she must follow her lesson plan 

25. Ms. Patel, Principle of a School XYZ, is keen about integrated approach to teaching of Science rather than teaching different disciplines separately. The basis of this is
a) Difficulty of students to adjust to different teachers
b) All the disciplines are interlinked and a teacher can draw on cross-curricular linkages.
c) Non-availability of qualified teachers in her school to teach separate disciplines
d) Difficulty to adjust the teachers in the time table 

26. A teacher plans to teach “Components of Food” in Class-VI. Which of the following can be used as an essential question?
a) Does your mother prepare a definite set of food items for lunch every day?
b) Do you eat all the items served in your lunch every day?
c) List the food items your mother serves you in lunch
d) Why does your mother serve you a meal with a variety of food items? 

27. A man goes door to door posing as a goldsmith. He promises to bring back the glitter on dull gold ornaments. An unsuspecting woman gives a set of gold bangles to him which he dips in a particular solution. The bangles sparkle but their weight has considerably reduced. The solution used by the impostor probably is
a) A mixture of conc. HCL and conc. HNO3
b) Conc. HNO3
c) Dil. HCL
d) Conc. HCL

28. When iron nail is dipped in copper sulphate solution, the colour of copper sulphate solution fades and a brownish layer is deposited over the iron nail. This is an example of
a) Double displacement reaction
b) Displacement and redox reaction
c) Combination reaction
d) Decomposition reaction 

29. Bleeding is stopped by the application of alum to a wound because
a) Alum reduces the temperature near the wound
b) Alum is an antiseptic
c) The wound is plugged by the alum chunk
d) Alum coagulates the blood and forms a clot 

30. Which of the following can be assessed when Geeta is using only MCQ as a tool to assess “Nutrition in Humans”?
a) Learners’s ability to apply knowledge and prepare a role play to present in the morning assembly
b) Learner’s ability to comprehend the importance of components of food and write a long essay
c) Analytical ability to classify to food items and make a poster
d) Misconception related to food habits
Read more...

Revised Advertisement for TGT/PGT in UPSESSB /UPMSSCB Last Date : 06-Feb-2012

टीजीटी-पीजीटी आवेदन  का संसोधित विज्ञापन

(UPSESSB /UPMSSCB : Last Extended to apply for TGT/PGT/  advt. Revised)

Last Date Now : 06-Feb-2012
वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न विषयों के प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) व प्रवक्ता (प्रवक्ता) के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब छह फरवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी थी।
Read more...

UPTET : Candidates shown anger for Not Distributing TET Marksheet/Certificate

टीईटी सर्टिफिकेट न बंटने पर हंगामा

(UPTET : Candidates shown anger for Not Distributing TET Marksheet/Certificate)

Distribution start from 24th Jan 2012
वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को सर्टिफिकेट न बांटे जाने पर संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय (जेडी) पर खूब हंगामा किया। नाराज अभ्यर्थियों ने जेडी कार्यालय के सामने जाम लगाने की भी कोशिश की। अभ्यर्थियों ने संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी की। अभ्यर्थी इस बात से आक्रोशित थे कि जेडी ने शुक्रवार को टीईटी सर्टिफिकेट बांटने की घोषणा तो कर दी पर वितरण नहीं करवाया। इससे दूर-दराज से आए अभ्यर्थियों को नाहक परेशान होना पड़ा।
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में सफल अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट का वितरण जेडी के निर्देशन में राजकीय इंटर कॉलेज से शुक्रवार से किया जाना था। इस आशय की जानकारी संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. अमरनाथ वर्मा ने गुरुवार को दी थी। इस आशय का समाचार अखबारों में प्रकाशित होने के बाद जेडी कार्यालय पर सुबह से ही दूर-दराज के अभ्यर्थियों की भीड़ जमा होने लगी। सर्टिफिकेट का वितरण सुबह 12 बजे तक भी न शुरू होने से नाराज अभ्यर्थियों ने नारेबाजी शुरू कर दी। नाराज अभ्यर्थियों ने जेडी कार्यालय के समाने सड़क भी जाम करने की कोशिश की। हंगामा देर तक चलता रहा। बाद में अभ्यर्थियों को जल्द ही सर्टिफिकेट बांटे जाने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद अभ्यर्थी कहीं जाकर शांत हुए।
ज्ञातव्य है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव ने टीईटी में सफल अभ्यर्थियों को संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालयों से ही सर्टिफिकेट वितरित करने का प्रदेशभर में जिम्मा दिया है। इलाहाबाद मंडल में प्राथमिक स्तर में करीब 34 हजार अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल हुए हैं। उच्च प्राथमिक स्तर में भी 36 हजार के लगभग अभ्यर्थी सफल हुए हैं। दोनों स्तरों को मिलाकर कुल 70 हजार अभ्यर्थियों को टीईटी सर्टिफिकेट बांटा जाना है।
-------
अब 24 से बंटेगा टीईटी सर्टिफिकेट
शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट का वितरण अब 24 जनवरी से किया जाएगा। इस आशय की जानकारी राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संदीप चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि सर्टिफिकेट बांटने का तरीका न तय हो पाने से कारण शुक्रवार से वितरण नहीं कराया जा सका। अब मंगलवार से सुबह 11 बजे से सायं 5 बजे तक सर्टिफिकेट का बांटा जाएगा। सर्टिफिकेट अनुक्रमांक के आधार पर बढ़ते हुए क्रम में बांटे जाएंगे। अभ्यर्थियों को अपने साथ स्नातक के अंकपत्र अथवा प्रमाण पत्र की मूल कॉपी व टीईटी का प्रवेश पत्र लाना होगा
News  साभार : Jagran (21.1.12)
Read more...