टीईटी का बुखार (Fever of UP-TET Exam is high)
मुरादाबाद। दिवाली बीत गई है। अभ्यर्थियों का ध्यान अब पूरी तरह परीक्षा पर फोकस हो गया है। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की तैयारी के लिए किसी ने कोचिंग इंस्टीट्यूट की शरण ले ली है तो किसी ने दिन भर का टाइम टेबिल सेट कर लिया है। वहीं, सरकारी मशीनरी ने भी अपना होमवर्क तेज कर दिया है।
टीईटी की तारीख तेरह नवम्बर निर्धारित की गई है। मंडल के छत्तीस हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए अपना आवेदन किया है। कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने प्राथमिक और जूनियर शिक्षक दोनों के लिए आवेदन भरा है। कुल छप्पन हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं। परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय और आसपास के विद्यालय बनाए जाएंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की सूची यूपी बोर्ड को भेज दी गई है। परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं। प्रश्नों के प्रारूप की जानकारी अभ्यर्थियों को उपलब्ध करा दी गई है। जिसके मद्देनजर उन्होंने परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जोरशोर से तैयारी शुरू कर दी है। टीईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन आने के बाद से कोचिंग संस्थानों में गहमागहमी बढ़ गई है। परीक्षा को भुनाने के मकसद से तमाम कोचिंग इंस्टीट्यूट अभ्यर्थियों को बढ़िया तैयारी कराने का दावा कर रहे हैं। बाजार में बुक शॉप पर इसकी गाइडों का तांता लग गया है। जिन्हें खरीदने के लिए रोज बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं।
News source : http://www.amarujala.com/city/Moradabad/Moradabad-9696-46.htmlटीईटी की तारीख तेरह नवम्बर निर्धारित की गई है। मंडल के छत्तीस हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए अपना आवेदन किया है। कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने प्राथमिक और जूनियर शिक्षक दोनों के लिए आवेदन भरा है। कुल छप्पन हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं। परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय और आसपास के विद्यालय बनाए जाएंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की सूची यूपी बोर्ड को भेज दी गई है। परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं। प्रश्नों के प्रारूप की जानकारी अभ्यर्थियों को उपलब्ध करा दी गई है। जिसके मद्देनजर उन्होंने परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जोरशोर से तैयारी शुरू कर दी है। टीईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन आने के बाद से कोचिंग संस्थानों में गहमागहमी बढ़ गई है। परीक्षा को भुनाने के मकसद से तमाम कोचिंग इंस्टीट्यूट अभ्यर्थियों को बढ़िया तैयारी कराने का दावा कर रहे हैं। बाजार में बुक शॉप पर इसकी गाइडों का तांता लग गया है। जिन्हें खरीदने के लिए रोज बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं।
-----------------------------------------------------------