बीएड के छात्रों का डाकघर पर प्रदर्शन - Oh UP-TET Exam
बागपत। टीईटी के फार्म समय से न भेजने पर गुस्साए बीएड छात्रों ने बागपत डाकघर पर प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि डाकघर कर्मचारियों की लापरवाही से उनकी मेहनत बेकार हो गई है। समय से फार्म न भेजने पर उनके फार्म रिसीव नहीं किए गए और वापस उनके पास आ गए हैं।
बागपत के विभिन्न कालेजों में बनारस, बलिया, जोनपुर, गाजीपुर, मऊ, गोरखपुर आदि जनपदों के छात्र बीएड कर रहे हैं।
छात्रों ने टीईटी के फार्म बागपत डाकघर पर 13 अक्टूबर को जमा कर दिए थे। छात्रों का आरोप है कि मंडल में फार्म पहुंचने की आखिरी तारिख 18 अक्टूबर थी। बागपत डाकघर के कर्मचारी उनके फार्म दबाए बैठे रहे, जिस कारण उनके फार्म समय पर उनके क्षेत्रीय मंडल कार्यालय नहीं पहुंच सके और फार्म रिसीव नहीं किए गए। छात्रों के फार्म वापस उनके पास आ गए हैं। जब इसकी जानकारी बागपत डाकघर के अधिकारी व कर्मचारियों से की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। रजिस्ट्री करने के बाद भी फार्म समय से नहीं पहुंचे। इससे गुस्साए छात्रों ने डाकघर पर जमकर प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना था कि इस समस्या का समाधान शीघ्र कराया जाए। डाकघर की लापरवाही से उनकी मेहनत बेकार हो गई है। छात्र काफी परेशान है। इस दौरान श्रीप्रकाश, सुनील, सुभाष, ललित, अखिलेश, राजेश समेत दर्जनों छात्र थे।
News source : http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_8404730.htmlबागपत के विभिन्न कालेजों में बनारस, बलिया, जोनपुर, गाजीपुर, मऊ, गोरखपुर आदि जनपदों के छात्र बीएड कर रहे हैं।
छात्रों ने टीईटी के फार्म बागपत डाकघर पर 13 अक्टूबर को जमा कर दिए थे। छात्रों का आरोप है कि मंडल में फार्म पहुंचने की आखिरी तारिख 18 अक्टूबर थी। बागपत डाकघर के कर्मचारी उनके फार्म दबाए बैठे रहे, जिस कारण उनके फार्म समय पर उनके क्षेत्रीय मंडल कार्यालय नहीं पहुंच सके और फार्म रिसीव नहीं किए गए। छात्रों के फार्म वापस उनके पास आ गए हैं। जब इसकी जानकारी बागपत डाकघर के अधिकारी व कर्मचारियों से की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। रजिस्ट्री करने के बाद भी फार्म समय से नहीं पहुंचे। इससे गुस्साए छात्रों ने डाकघर पर जमकर प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना था कि इस समस्या का समाधान शीघ्र कराया जाए। डाकघर की लापरवाही से उनकी मेहनत बेकार हो गई है। छात्र काफी परेशान है। इस दौरान श्रीप्रकाश, सुनील, सुभाष, ललित, अखिलेश, राजेश समेत दर्जनों छात्र थे।
-----------------------------------------------------------------