/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Saturday, October 29, 2011

आवेदन पत्र वापस आने पर अभ्यर्थियों का हंगामा

आवेदन पत्र वापस आने पर अभ्यर्थियों का हंगामा
( Anger over TET Application form returning back to candidates)

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन पत्र वापस आने पर अभ्यर्थियों ने मंगलवार की सुबह 10 बजे चांदपुर सलोरी पोस्टऑफिस पर हंगामा काट दिया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस बुलानी पड़ी। अभ्यर्थियों का आरोप है कि पोस्टआफिस व फ्रेंचाइजी की लापरवाही से टीईटी के सैकड़ों आवेदन पत्र वापस आ गए हैं।

इससे हजारों अभ्यर्थियों का भविष्य दांव पर लग गया है।
    माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन पत्र भेजने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर निर्धारित की थी। अभ्यर्थियों ने समय रहते आवेदन पत्र फ्रेंचाइजी के माध्यम से भेज दिए थे, पर सैकड़ों आवेदन पत्र वापस आ गए। इससे खफा तीन दर्जन अभ्यर्थियों ने चांदपुर सलोरी पोस्ट ऑफिस को घेर लिया और नारेबाजी करने लगे। हंगामा बढ़ता देख पुलिस को जानकारी दी गई। जानकारी पाकर थोड़ी देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। किसी तरह मामला शांत कराया गया। अभ्यर्थियों का आरोप है कि पोस्ट ऑफिस और फ्रेंचाइजी की लापरवाही के कारण हजारों आवेदन पत्र वापस आ गए। अभ्यर्थियों का कहना है कि जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र 5 दिन पहले भेज दिए थे उनके आवेदन पत्र भी वापस आ गए हैं। आवेदन पत्र पांच दिन में पहुंचे नहीं पर वापस केवल तीन दिन में ही आ गए। अभ्यर्थियों ने टीईटी परीक्षा में शामिल कराने की मांग की।
    घबराएं नहीं, पहुंच गए हैं आवेदन
News source: http://wap.jagran.com/s/3578/600?itemUriVal=95a48aabb95222ef341e3241d459a05a%2F3430981012612013611136150144&languageSupport=
----------------------------------------------------

Comments

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
Login or signup now to comment.
There are no comments posted yet. Be the first one!

Comments by