/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, October 31, 2011

टीईटी में मिलेगी ओएमआर की कार्बन कॉपी

टीईटी में मिलेगी ओएमआर की कार्बन कॉपी  ( UP TET EXAMINATION, CANDIDATES WILL GET OMR COPIES, DECISION TO MAKE TRANSPARENCY)

Online Admit card can be downloaded from 2nd November 2011 from website

-परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने को शासन ने लिया निर्णय
    -एक कक्ष में प्रश्नपत्रों के होंगे चार सेट
    वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : लोक सेवा आयोग व कर्मचारी चयन आयोग की तर्ज पर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने भी अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) में ओएमआर शीट की कॉर्बन कॉपी देने का फैसला किया है। परिषद ने यह फैसला परीक्षा में पारदर्शिता के लिहाज से किया है। यही नहीं, परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल पर अंकुश लगाने के लिए परिषद ने प्रश्नपत्रों के चार सेट बनाने का निर्णय लिया है। प्रत्येक सेट में प्रश्नों की संख्या बराबर होगी, पर उनके क्रम अलग-अलग होंगे।
    माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रदेश में पहली बार आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए कई अहम फैसले किए गए हैं। परीक्षा में पारदर्शिता के लिए शासन ने ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी अभ्यर्थी को देने का फैसला किया है। ओएमआर की दो अन्य प्रतियां होंगीं। एक प्रति सरकार के पास, दूसरी प्रति परीक्षा करा रही संस्था के पास होगी। इससे ओएमआर में किसी तरह की छेड़छाड़ की संभावना नहीं रह जाएगी।
    दो नवंबर से प्रवेशपत्र होंगे ऑनलाइन

News source : http://m.jagran.com/s/3578/600?itemUriVal=95a48aabb95222ef341e3241d459a05a%2F53610116110015159633151117&languageSupport=
----------------------------------------