/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Wednesday, October 19, 2011

आईटीबीपी की भर्ती होगी बिना इंटरव्यू के

आईटीबीपी की भर्ती होगी बिना इंटरव्यू के ( ITBP Selection will be through without Interview to make transparency )


पिथौरागढ़ ,जागरण संवाददाता : भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में भर्ती अब बिना इंटरव्यू दिए ही होगी। यानि भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए ही इंटरव्यू व्यवस्था को खत्म किया गया है।
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में अभी तक पुराने तौर तरीकों से ही भर्ती होती रही है। भर्ती के बाद कई बार विवाद भी होते रहे है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने भर्ती के बाद उठने वाली शिकायतों को देखते हुए प्रकिया पूरी तरह बदल दी है। अभी तक आईटीबीपी की भर्ती प्रक्रिया में फिजिकल टेस्ट व लिखित परीक्षा के अंकों को मिलाकर मैरिट बनाई जाती थी।
पर गृह मंत्रालय के नये निर्देशों के मुताबिक अब मैरिट लिखित परीक्षा के आधार पर ही बनाई जायेगी। फिजिकल के अंक इसमें नहीं जुड़ेगे। फिजिकल टेस्ट केवल क्वालीफाइंग के लिए होगा। भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अब अपनी उत्तर पुस्तिका की कार्बन कापी घर ले जा सकेंगे। आईटीबीपी की 7वीं वाहिनी के कमांडेट एपीएस निम्बाडिया ने बताया कि गृह मंत्रालय द्वारा भर्ती प्रक्रिया के लिए बनाए गए नए नियम प्राप्त हो गए है। दिसंबर माह में पूरे देश से 2450 जवान भर्ती किए जाएंगे।
News Source :  http://in.jagran.yahoo.com
-------------------------------------------------------------