/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Wednesday, October 19, 2011

टीईटी से पहले ही छात्रों के छूटे पसीेने

टीईटी से पहले ही छात्रों के छूटे पसीेने (Candidates having fear before giving TET Exam.)

-बीएडधारक नही देना चाहते है टीईटी की परीक्षा

-बेसिक शिक्षा के विशेष सचिव को खत भेजा
कार्यालय संवाददाता, हाथरस : बेसिक शिक्षा के परिषदीय स्कूलों में शिक्षक बनने के लिये शासन ने शिक्षक पात्रता परीक्षा को अनिवार्य रुप से लागू कर दिया है जिसकी परीक्षा अगले माह होनी। छात्र इस परीक्षा से खुद को मुक्त रखने की रणनीति तैयार करने में जुटे है। मंगलवार को तमाम बीएडधारकों ने इस मसले पर बैठक की उन्होंने बेसिक शिक्षा के विशेष सचिव को पत्र भेजा।
इस परीक्षा को मंडल स्तर पर कराया जाना है जिसके लिये शहर के पंजाब नेशनल बैक में आवेदन फार्म मिल रहे है। लेकिन तमाम बीएड धारक यह परीक्षा नही देना चाहते। बीएडधारकों का कहना है कि प्रदेश स्तर पर बीएड की परीक्षा देने के बाद कोई औचित्य नही होता कि फिर कोई परीक्षा दी जाये। मंगलवार को बीएड डिग्रीधारी शिक्षक बेरोजगार संघ के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राना ने वर्ष 2006-07 के बीएडधारकों के साथ बैठक की। बीएडधारकों ने बेसिक शिक्षा की विशेष सचिव अनीता मिश्रा को भेजे पत्र में कहा है कि उन्हें परीक्षा से मुक्त रखा जाये अगर ऐसा नही किया गया तो धरना प्रदर्शन किया जायेगा और कोर्ट की शरण ली जायेगी।कैठक में योगेश कुमार, मोहनलाल, नेत्रपाल, नीलिमा, अनीता, रमेश चंद्र, कैलाश बाबू आदि थे।

News Source : Denik Jagran E Paper - http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_8371103.html
------------------------------------------------------------------------------

1 comment:

  1. 2006,2007,2008 b.ed. walae jinka result delay hua tha unko tet se mukati milani hi chahiye...

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।