/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Saturday, October 29, 2011

शिक्षक पात्रता परीक्षा(टीईटी) फार्म के लिए सड़क तक पहुंची कतारें -Chattishgarh Raipur

शिक्षक पात्रता परीक्षा(टीईटी) फार्म के लिए सड़क तक पहुंची कतारें - Chattishgarh Raipur

रायपुर। शिक्षक पात्रता परीक्षा(टीईटी)के फार्म के लिए मंगलवार को भी मुख्य डाकघर उम्मीदवारों की बड़ी भीड़ देखने को मिल रही है। फार्म खरीदने के लिए आधी रात से डाकघर के बाहर लाइन लगाकर खड़े उम्मीदवारों की संख्या की वजह से कतारे सड़क तक पहुंच गई। डाकघर में धक्का-मुक्की जैसी स्थिति आज भी बनी हुई है।

गौरतलब है कि पहले चरण में डाकघर में 75 हजार फार्म उपलब्ध कराए गए थे। तीन दिन में पूरे फार्म खत्म हो गए। सोमवार से दूसरे चरण में फिर से फार्म बांटा जा रहा है। सोमवार को ही बड़ी संख्या में छात्र डाकघर पहुंच रहे हैं। डाक विभाग के अधिकारियों को यह समझ नहीं आ रहा है कि इस भीड़ को नियंत्रित कैसे करें? मौके पर पुलिस बल भीड़ को नियंत्रित कर रही है।
News Source: http://www.bhaskar.com/article/c-16-16994-2524124.html
--------------------------------------------------------------------