/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Saturday, October 8, 2011

Graduate candidates can apply for BTC Exam

बीटीसी के लिए अब सभी स्नातक कर सकेंगे आवेदन
(Graduate candidates can apply for BTC Exam)
 
लखनऊ, जागरण ब्यूरो : बीटीसी में चयन के लिए अब बीए, बीएससी व बीकॉम के अलावा स्नातक स्तर पर मान्यताप्राप्त अन्य पाठ्यक्रम न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण करने वाले भी आवेदन कर सकेंगे। शासन ने शुक्रवार को इसका आदेश जारी कर दिया है। चूंकि बीटीसी चयन प्रक्रिया 2011 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बीत चुकी है, इसलिए अब अंतिम तिथि को भी बढ़ाया जाएगा ताकि नये अभ्यर्थी भी इसमें शामिल हो सकें। बीटीसी चयन प्रक्रिया के सिलसिले में पहली सितंबर को शासनादेश जारी किया गया था। शासनादेश में कहा गया था कि बीटीसी चयन के लिए ऐसे अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए पात्र होंगे जिन्होंने आवेदन पत्र भरने से पहले विधि द्वारा स्थापित एवं यूजीसी से मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या महाविद्यालय से बीए/बीएससी/बीकॉम परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। बीटीसी के लिए यह शैक्षिक योग्यता राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की 10 जून 2011 को जारी अधिसूचना पर आधारित थी। बाद में एनसीटीई ने 29 जुलाई 2011 को संशोधित अधिसूचना जारी कर दी। संशोधित अधिसूचना में प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता में स्नातक तथा प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में दो वर्षीय डिप्लोमा को भी शामिल कर लिया गया। इसी आधार पर बीटीसी चयन प्रक्रिया के लिए विगत एक सितंबर को जारी शासनादेश में संशोधन किया गया है। संशोधित शासनादेश के मुताबिक बीटीसी चयन प्रक्रिया में वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने विधि द्वारा स्थापित एवं यूजीसी से मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय से स्नातक परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। बीटीसी चयन प्रक्रिया 2011 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर तय की गई थी जो बीत चुकी है।
News Published in Jagran epaper dated 08 October 2011