/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Friday, October 28, 2011

मेरिट से ऊपर, फिर भी लिस्ट से बाहर

मेरिट से ऊपर, फिर भी लिस्ट से बाहर


देहरादून। शिक्षा विभाग का भी अजब हाल है। एलटी नियुक्ति परीक्षा में कई ऐसे अभ्यर्थियों को मेरिट में जगह नहीं दी गई, जिन्होंने कट आफ लिस्ट से अधिक अंक हासिल किए थे। हैरत की बात यह है कि इन अभ्यर्थियों ने शिक्षा निदेशालय समेत प्राविधिक शिक्षा विभाग और शिक्षा मंत्री के समक्ष भी मसला रखा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में अब उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने का निर्णय लिया है।

प्रदेश में काफी इंतजार के बाद एलटी प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई। समय से रिजल्ट का प्रकाशन किया गया। इस बीच कुछ विवादों के बाद अधिकांश सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति भी दे दी गई है। लेकिन अब भी कई अभ्यर्थी प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं। मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी दूर करने के लिए इन्होंने शिक्षा विभाग में प्रतिवेदन किया था, लेकिन लिस्ट ठीक नहीं की गई। अब वे न्यायालय में याचिका दायर करने वाले हैं।

मनोज कुमार जोशी (मेरिट लिस्ट से बाहर)
अनुक्रमांक- 7020806002, विषय- सामान्य
कुल प्राप्तांक- गुणांक + लिखित- 90.99+ 75.25= 166.24
कट ऑफ मेरिट लिस्ट- 161.83

सुमिता उनियाल (मेरिट लिस्ट से बाहर)
अनुक्रमांक- 7120403146, विषय- संस्कृत
कुल प्राप्तांक- गुणांक + लिखित- 98.39 + 72.50 = 170.89
कट ऑफ मेरिट लिस्ट- 166.88

कुलदीप सिंह चौहान (मेरिट लिस्ट से बाहर)
श्रेणी- ओबीसी
अनुक्रमांक- 7190101201, विषय- हिंदी
कुल प्राप्तांक- गुणांक + लिखित- 93.23 + 54.75 = 147.98
कट ऑफ मेरिट लिस्ट- 143.37

मनवीर (मेरिट लिस्ट में बाहर)
श्रेणी- एससी
अनुक्रमांक- 7111404114
विषय- गणित
कुल प्राप्तांक- गुणांक + लिखित- 84.96 + 38.25 = 123.21
कट ऑफ मेरिट लिस्ट- 123.16

News source : http://www.amarujala.com/city/Dehardun/Dehardun-26849-11.html