/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Friday, October 14, 2011

3-4 दिसंबर को टीईटी परीक्षा बिहार (Bihar TET Exam)

3-4 दिसंबर को टीईटी परीक्षा  - बिहार
( Bihar TET - Teachet Eligibility Test to be conducted on 3-4 December, for approximate posts of One Lakh Teacher)

पटना | प्राथमिक शिक्षकों के तकरीबन एक लाख पदों पर नियत वेतनमान में नियोजन के लिए अभ्यर्थियों की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीइटी) आगामी 3 तथा 4 दिसंबर को आयोजित की जायेगी। एससीइआरटी व बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संयुक्त रूप से जिला मुख्यालयों व अनुमंडल स्थित केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में लगभग 26 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों में लगभग 6.5 प्रतिशत (3.95 लाख) के आवेदन अस्वीकृत किये गये हैं। एससीइआरटी, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति व विभाग के अधिकारियों की शुक्रवार को यहां मानव संसाधन विकास मंत्री पीके शाही की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए शाही ने कहा कि दोनों दिन परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी। प्राथमिक शिक्षक पद के लिए 3 दिसंबर को दोनों पाली व 4 दिसंबर को पहली पाली में परीक्षा ली जायेगी जबकि दूसरी पाली में वही अभ्यर्थी परीक्षा देंगे जो मध्य विद्यालयों में शिक्षक बनने की निर्धारित योग्यता रखते हैं। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के चलते दो शिफ्टों में परीक्षा लेने पर सहमति बनी। जिनके आवेदन सही पाये गये हैं उन्हें 21 से 25 नवंबर के बीच एडमिट कार्ड उन्हीं केंद्रों पर उपलब्ध होंगे जहां से उन्होंने फार्म लिया और जमा किया था
News Source : http://www.pressnote.in/Bihar-News_141079.html
---------------------------------------------------------------------------------