/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Friday, October 28, 2011

56 पदों के लिए 142 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग (LT Grade Teacher UP Merit List Counselling)

56 पदों के लिए 142 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग

(2nd - Second Counselling for LT Grade Female Teachers in GGIC, Diwali Gift to Candidates)

Merit list/ Counselling down to call second round counselling for Women Teacher GGIC Uttar Pradesh
See News-
बस्ती। शिक्षा विभाग दीपावली में एलटी का फार्म भरने वाली महिलाओं को तोहफा देने वाला है। मंडल के रिक्त 56 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। विभाग ने काउंसिलिंग के लिए 142 अभ्यर्थियों को काल लेटर भेजा था। शनिवार को जेडी कार्यालय पर अभ्यर्थियों की भीड़ लग गई। हर सब्जेक्ट के लिए अलग-अलग टीम गठित की गई थी। सात सब्जेक्ट के लिए संबंधित टीम ने अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों का मिलान किया। मंडल में कुल 104 पदों पर एलटी महिला शिक्षकों की भर्ती होनी है। इनमें से 37 पदों पर भर्ती पहले की जा चुकी है। इनमें 27 महिला शिक्षकों को बस्ती के छह राजकीय स्कूलों को तैनात किया गया है। जबकि 10 महिला शिक्षक सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर राजकीय विद्यालय में तैनात हैं। इसके बाद विभाग ने 56 पदों की भर्ती के लिए 22 अक्टूबर का का डेट निर्धारित किया। इसके लिए विभिन्न जिलों की 142 अभ्यर्थियों को काल लेटर भेजा था। काउंसिलिंग के बाद शिक्षकों को मंडल के तीनों जिले के राजकीय स्कूलों में तैनाती मिल जाएगी।
कला पद के लिए मेरिट जारी नहीं
बस्ती। कला पद का मेरिट नहीं जारी किया गया। इस कारण 104 में से 11 पदों की काउंसिलिंग नहीं हुई है। निदेशालय से कला सब्जेक्ट के 11 अभ्यर्थियों की मेरिट सूची न मिलने के कारण इनकी काउंसिलिंग नहीं हुई है।
News source : http://www2.amarujala.com/city/Basti/Basti-28997-65.html
----------------------------------------------------------------------------