/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Saturday, October 8, 2011

UPTET L टीईटी - नौकरी की नहीं है गारंटी

टीईटी : नौकरी की नहीं है गारंटी
 (UP TET 2011 - Not Service Gurantee)

गोरखपुर। टीईटी के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को हर हाल में 60 प्रतिशत अंक लाना होगा। इससे कम नंबर आने पर शिक्षक की पात्रता नहीं मिल पाएगी। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति/जन जाति /विकलांग अभ्यर्थियों को 55 प्रतिशत नंबर मिलने पर ही पात्रता का प्रमाण मिल जाएगा। परीक्षा पास करने वाले लोगों की पात्रता पांच साल के लिए ही मान्य होगी।
यूपीटीईटी में सफल होेने के लिए सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में 90 नंबर पाना अनिवार्य होगा। इससे दूसरी तरफ अनुसूचित जाति, जन जाति एवं विकलांग अभ्यर्थियों को 82.5 नंबर हासिल करना होगा। टीईटी उत्तीर्ण होने के बाद अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए दावा नहीं कर सकता। यह केवल नियुक्त के लिए मांगी गई अर्हताओं में एक मात्र अर्हता होगी। शिक्षकों की नियुक्ति राज्य सरकार अध्यापक सेवा नियमावली के अनुसार करेगी। परीक्षा पास होने वाले प्रमाण पत्र की वैद्यता पांच साल तक होगी। प्रमाण पत्र पर अभ्यर्थी का फोटो स्कैन होगा। आवेदन करने वाले अधिकांश लोग शिक्षक बनने की पूरी उम्मीद पाले बैठे हैं, लेकिन शासनादेश में इस बारे में स्पष्ट उल्लेख कर दिया गया है कि पात्रता गारंटी नहंी है।

Source : http://compact.amarujala.com/city/4-1-13699.html
-----------------------------------------------------------------------------------------------